सलूणी मेरी जान

  • Home
  • सलूणी मेरी जान

सलूणी मेरी जान अपनी सलूणी स्वर्ग से कम नहीं
(4)

महिला मोर्चा हिमाचल प्रदेश की मिडिया सहप्रभारी बनने पर सलूणी की भाजपा नेत्री सत्य मेव जयते जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकाम...
18/10/2025

महिला मोर्चा हिमाचल प्रदेश की मिडिया सहप्रभारी बनने पर सलूणी की भाजपा नेत्री सत्य मेव जयते जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।

चुराह उपमंडल के नकरोड़-चांजू मुख्य मार्ग पर डोडनी के पास एक पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में ...
17/10/2025

चुराह उपमंडल के नकरोड़-चांजू मुख्य मार्ग पर डोडनी के पास एक पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार, गाड़ी पठानकोट से पराली लेकर चांजू की तरफ जा रही थी, जब डोडनी की चढ़ाई पर झोल मारने के दौरान गाड़ी नियंत्रण से बाहर होकर खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की खराब स्थिति और चढ़ाई की अधिकता के कारण यह दुर्घटना हुई है।

17/10/2025

दो दिन पहले एक चिकित्सक सुर्खियों में था
ओर आज एक शिक्षक सुर्खियों में है
दोनों का समाज में क्या दर्जा है और ये क्या क्या कांड कर रहे हैं ।

16/10/2025

उपमंडल सलूणी में जो भी दुकानदार दीवाली पर पटाखे बेचना चाहता है तो कल SDM कार्यालय सलूणी से अनुमति ले ले
कल के बाद अनुमति नहीं मिलेगी ।
चंद्रवीर सिंह SDM सलूणी

बबली देवी ने नागरिक अस्पताल तीसा के चिकित्सक के  खिलाफ तीसा पुलिस द्वारा FIR दर्ज न करने के लगाए आरोप ।बबली देवी की मांग...
16/10/2025

बबली देवी ने नागरिक अस्पताल तीसा के चिकित्सक के खिलाफ तीसा पुलिस द्वारा FIR दर्ज न करने के लगाए आरोप ।
बबली देवी की मांग है कि उस दिन की कॉल रिकार्डिंग को निकाला जाए जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा ।

आज समाज सेवी व मानव कल्याण समिति डीयूर के कोषाध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह उर्फ लछो राम गांव धुता पंचायत डियूर जिन्होंने मान...
16/10/2025

आज समाज सेवी व मानव कल्याण समिति डीयूर के कोषाध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह उर्फ लछो राम गांव धुता पंचायत डियूर जिन्होंने मानव कल्याण समिति का सर्व प्रथम इन्हीं के विचार से इस समिति का नाम संस्करण हुआ था समाज के कल्याण निःस्वार्थ भाव से जहां भी जरुरत पड़ी कभी भी इन्कार नहीं किया बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और आज अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके हम सभी से विदा हो गए। परमात्मा के श्री चरणों में उन्हें अच्छा स्थान मिले
ओम शांति ओम शांति ।

सलूणी चौक पर ये चाबी मिली है जिसकी हो मुझ से सम्पर्क करें ।
16/10/2025

सलूणी चौक पर ये चाबी मिली है जिसकी हो मुझ से सम्पर्क करें ।

खड़जोता, कंधवारा व भड़ेला में आज 140 रुपये चल रहे मटर के थोक दाम ।किसान काफी गदगद ।
16/10/2025

खड़जोता, कंधवारा व भड़ेला में आज 140 रुपये चल रहे मटर के थोक दाम ।
किसान काफी गदगद ।

15/10/2025

एक मां को झूठा साबित करने में अस्पतालों के सारे भगवान लग गए
पर ये भूल गए कि माँ से बड़ा कोई भगवान नहीं ।

सलूणी चौक के नज़ारेकिस-किस को लगते हैं प्यारे
15/10/2025

सलूणी चौक के नज़ारे
किस-किस को लगते हैं प्यारे

झूठ बोलने से लगे पापसच बोलने से लगे आग
15/10/2025

झूठ बोलने से लगे पाप
सच बोलने से लगे आग

Address

Village Kuntedi Po Salooni

Telephone

+919817440462

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सलूणी मेरी जान posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सलूणी मेरी जान:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share