Uday himachal

Uday himachal This is a news channel and We provides the Current News and about culture and traditions of people of Himachal Pradesh.

काली माता मंदिर  बारगाह चंबा
02/05/2023

काली माता मंदिर
बारगाह चंबा

02/05/2023

जय हो मां बैरेवाली, आपकी कृपा सदा बनी रहे
बहन चामुंडा माता से मिलने के बाद चम्बा से वापिस लौट रही हैं मां बैरेवाली

सुक्खू मंत्रिमंडल में क्या-क्या मंजूरी दी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित हिमाचल ...
01/03/2023

सुक्खू मंत्रिमंडल में क्या-क्या मंजूरी दी


मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग, शिमला को हिमाचल प्रदेश, विश्वविद्यालय, बोर्ड या अन्य निर्दिष्ट परीक्षाओं में कदाचार की रोकथाम अधिनियम, 1984 (हिमाचल प्रदेश प्रिवेंशन ऑफ मालप्रैक्टिसिज एट यूनिवर्सिटी, बोर्ड ऑर अदर स्पेसिफाइड एग्जामिनेशन्ज एक्ट, 1984) के तहत लाने का निर्णय लिया गया ताकि किसी भी प्रकार के कदाचार पर रोक तथा उम्मीदवारों के चयन में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।
मंत्रिमंडल ने विरासत संबंधी मामलों के निष्पादन के लिए हिमाचल प्रदेश सद्भावना विरासत मामले समाधान योजना, 2023 को आरंभिक तौर पर तीन माह की अवधि के लिए लागू करने का निर्णय लिया। योजना का उद्देश्य जीएसटी पूर्व काल में विभिन्न कानूनों के अंतर्गत आकलन के लिए लंबित लगभग 50 हजार मामलों का निस्तारण करना है। इस योजना से लघु एवं सीमांत व्यापारियों और अन्य करदाताओं को लाभ मिलेगा।
मंत्रिमंडल ने 90,362 मनरेगा श्रमिकों, एकल नारी और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग व्यक्तियों, पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर्ज और अनाथालयों में रहने वाले बच्चों को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लाने का निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के 9 पद नियमित आधार पर भरने को भी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने राज्य के सभी 11 नागरिक एवं सत्र मंडलों तथा नालागढ़, सरकाघाट, सुंदरनगर और घुमारवीं उपमंडलों में अतिसंवेदनशील गवाह बयान केंद्रों (वल्नरेबल विटनेस डेपोजिशन सेंटर) में विभिन्न श्रेणियों के 45 पद सृजित करने को भी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, हमीरपुर में रोगियों की सुविधा के दृष्टिगत जनरल मेडिसिन, पैथोलॉजी और रेडियोथेरेपी विभागों में सहायक प्रोफेसर के तीन पद भरने के लिए स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने सीधी भर्ती के माध्यम से सिविल जज के 10 पद भरने को स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने आयुष विभाग में अनुबंध आधार पर आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारियों के 15 पदों की बैचवाइज़ आधार पर भर्ती करने का निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने प्रदेश के नगर निगमों की सीमा के भीतर गिरे हुए पेड़ांे को हटाने तथा छंटाई/कटाई सम्बन्धी मामलों के निस्तारण के लिए एक मंत्रिमंडलीय उप-समिति गठित करने का निर्णय लिया जिसमें उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह तथा लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह शामिल होंगे।
बैठक में हिमाचल प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड को हिमाचल प्रदेश स्वच्छ ऊर्जा संचरण निवेश कार्यक्रम के तहत प्रदान की जाने वाली वित्तीय सहायता की पुनर्संरचना का निर्णय लिया गया। इससे हिमाचल प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा तथा राज्य में चल रही परियोजनाओं के सुगम परिचालन तथा भावी परियोजनाओं को घरेलू वित्तीय संस्थानों से सहायता प्रदान करने में मदद मिलेगी।
बैठक में हिमाचल प्रदेश कृषि उद्योग निगम सीमित (हिमाचल प्रदेश एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड) को हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पादन तथा विपणन निगम (एचपीएमसी) में समाहित करने को मंजूरी प्रदान की गई।
मंत्रिमंडल ने बच्चों की सहज जिज्ञासा की पूर्ति एवं उनकी सृजनात्मकता को दिशा देने के लिए शिमला के शोघी स्थित भोग, आनंदपुर(शोघी) गांव में डेडिकेटिड सेंटर फॉर साइंस, लर्निंग एण्ड क्रिएटिविटी को स्वीकृति प्रदान की गई। इस निर्णय से विज्ञान की शिक्षा के जन प्रसार तथा अध्ययन में नवाचार लाने में सहायक सिद्ध होगा।
बैठक में पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का नाम बदलकर पर्यावरण प्रौद्योगिकी तथा जलवायु परिवर्तन विभाग रखने की स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमंडल ने जिला कांगड़ा में श्रीचामुण्डा नंदीकेश्वर धाम विशेष क्षेत्र के लिए प्रारूप विकास योजना को स्वीकृति प्रदान करने का निर्णय लिया।
बैठक में जिला मण्डी में माता श्यामाकाली मंदिर प्रबंधन समिति गलमा के पक्ष में 55,276 रुपये प्रतिवर्ष की दर से 40 वर्ष की अवधि के लिए भूमि पट्टे को नवीनीकृत करने की मंजूरी प्रदान की गई।
मंत्रिमंडल ने केन्द्रीय तथा राज्य के क्रमशः 90ः10 अनुपात के आधार पर नई केन्द्र प्रायोजित योजना पीएम एस.एच.आर.आई. (प्रधानमंत्री स्कूल्ज़ फॉर राइजिंग इंडिया) के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर करने के लिए स्वीकृति प्रदान की।

सरोथा मार्ग पूर्ण रूप से बंद....कृपया इस मार्ग से वाहन लेकर न जायें.....
28/02/2023

सरोथा मार्ग पूर्ण रूप से बंद....कृपया इस मार्ग से वाहन लेकर न जायें.....

पंचायतों में ई टेंडरिंग के साथ  ई पेमेंट पर जोरप्रदेश में होने विकास कार्य ईटेंडरिंग के माध्यम से करने के साथ ई पेमेंट प...
24/02/2023

पंचायतों में ई टेंडरिंग के साथ ई पेमेंट पर जोर

प्रदेश में होने विकास कार्य ईटेंडरिंग के माध्यम से करने के साथ ई पेमेंट पर जोर दिया जाएगा। यह बात ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने शिमला में ई स्वराज राज को लेकर आज को लेकर आयोजित कार्यशाला के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इससे पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों को लेकर अनियमितताओं पर रोक लगेगी और पूरी तरह से पारदर्शिता आएगी।

सचिवालय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ की कमान टेकराम कोहिमाचल प्रदेश सचिवालय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ का  23 फरवरी को चुन...
23/02/2023

सचिवालय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ की कमान टेकराम को

हिमाचल प्रदेश सचिवालय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ का 23 फरवरी को चुनाव हुआ और टेक राम को प्रधान व
साहिल वर्मा, को महासचिव के पद के लिए चुना गया है। मदनलाल को वरिष्ट उप प्रधान, उप प्रधान जोगिंदर कुमार को बनाया गया है।

23/02/2023
सिस्टर निवेदिता नर्सिंग कॉलेज की पहली नर्सिंग प्रवक्ता डॉ. सरिता ठाकुर विदेश में लेंगी प्रशिक्षण हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य...
23/02/2023

सिस्टर निवेदिता नर्सिंग कॉलेज की पहली नर्सिंग प्रवक्ता डॉ. सरिता ठाकुर विदेश में लेंगी प्रशिक्षण

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के तहत हिमाचल प्रदेश के सिस्टर निवेदिता नर्सिंग कॉलेज आईजीएमसी शिमला की नर्सिंग प्रवक्ता डॉ. सरिता ठाकुर विदेश में मल्टी मिडवाइफ्री इनिशिएटिव के अंतर्गत महिलाओं के गर्भधारण से लेकर प्रसूति और उसके उपरांत उनकी देखरेख व इस दौरान आने वाली समस्या के बचाव हेतु नवीन तकनीक का प्रशिक्षण ग्रहण करेगी | स्वीडन में आयोजित किये जाने वाले इस प्रशिक्षण कोर्स में देश-विदेश से आये प्रशिक्षु विशेष प्रशिक्षण ग्रहण कर रहें हैं | डॉ. सरिता ठाकुर हिमाचल प्रदेश से पहली नर्सिंग प्रवक्ता है जो विदेश में इस प्रकार का उच्च प्रशिक्षण ग्रहण कर रही है | आगामी समय में उक्त तकनीक का प्रशिक्षण प्रशिक्षित नर्सिंग प्रवक्ता द्वारा अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ को दिया जायेगा, जिससे अस्पताल में आने वाली सभी गर्भवती, प्रसूता एवं धात्री महिलाओं को इसका लाभ होगा, परिणामास्वरुप प्रदेश में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सकेगा |

पांगी  जिंदगी एक सफ़र है सुहाना।
23/02/2023

पांगी
जिंदगी एक सफ़र है सुहाना।

कर्मचारी चाय आयोग में लगाया तालाकर्मचारियों का क्या हुआहिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के कार्यालय में बुधवार सु...
22/02/2023

कर्मचारी चाय आयोग में लगाया तालाकर्मचारियों का क्या हुआ

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के कार्यालय में बुधवार सुबह ताला लगा दिया। आयोग के सभी कर्मचारी कार्यालय पहुंचे लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने दिशा निर्देश के चलते उन्हें कार्यालय में जाने नहीं दिया। उन्हें हाजिरी लगाने के लिए भी मना किया। आयोग के 64 कर्मचारियों को अपने भविष्य को लेकर चिंता सता रही है कि अब उनका क्या होगा। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मदनलाल व अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि उनके भविष्य सरकार को सुरक्षित करने चहियर।

एबीवीपी के कर्मचारी चयन आयोग को लेकर क्यों दी कड़े आंदोलन की चेतावनीअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  उन सभी अभ्यर्थियों के स...
22/02/2023

एबीवीपी के कर्मचारी चयन आयोग को लेकर क्यों दी कड़े आंदोलन की चेतावनी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उन सभी अभ्यर्थियों के साथ है ओर‌ उनके लिए विद्यार्थी परिषद लड़ाई लडती रहेगी। सरकार से मांग की है कि इन अभ्यर्थियों की परीक्षाएं जल्द से जल्द ली जाएं। अन्यथा विद्यार्थी परिषद कड़ा आंदोलन करेगी।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार ने पहले तो सत्ता में आते ही सैकड़ों शिक्षण संस्थानों को बंद करने का काम किया है। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर में भर्ती में व्यापक धांधलियां पाए जाने के बाद इसे हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बंद तो कर दिया है। लेकिन हिमाचल प्रदेश के हजारों अभ्यर्थी इस असमंजस में है कि जिन्होंने इस कर्मचारी चयन आयोग में नौकरियों के लिए आवेदन किया है वो‌ भविष्य में कहा जाएंगे आगे उनको परीक्षाएं कहां देनी है। हजारों बेरोजगार युवाओं ने इस कर्मचारी चयन आयोग के अंतर्गत निकली भर्तियों में आवेदन किए हैं न तो अभी तक उनके लिए पेपर देने के लिए कोई तारीख निकाली गई है ना कौन सा आयोग इस कर्मचारी चयन आयोग के बदले परीक्षाएं लेगा ।इसका कोई भी प्रावधान अभी तक नहीं किया गया है।
हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने इस कर्मचारी चयन आयोग में धांधलियां पाए जाने पर इस आयोग को 3 महीने होल्ड पर रखा । सरकार कह रही कि हम आवेदनकर्ताओं की परीक्षाएं लोक सेवा आयोग से करवाएंगे यह तो सीधा अपना पल्ला झाड़ने वाली बात है। हम देखें तो उस लोक सेवा आयोग पर पहले ही इतना दबाव है तो‌ वो कैसे करवा पाएगा इतनी परीक्षाएं। सरकार को चाहिए था कि जब कर्मचारी चयन आयोग को होल्ड पर रखा था तो उसके लिए कोई नई एजेंसी का प्रावधान करते। हिमाचल प्रदेश के हजारों आवेदनकर्ता मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कांग्रेस सरकार को सुझाव भी देती है कि कोरोना की वैश्विक महामारी के कारण पहले ही कर्मचारी चयन आयोग 2 साल परीक्षाएं नहीं ले पाया। अब इस आयोग को बंद कर देना इसका समाधान नहीं है इसके बदले में नई व अच्छी एजेंसी का प्रावधान किया जाए ताकि हिमाचल प्रदेश के हजारों अभ्यर्थी को जल्द से जल्द लाभ मिल सके।

विनोद गुट ने  लोक सेवा आयोग को लेकर क्या कहा और क्यूं घेरी पूर्व की जयराम सरकारअराजपत्रित कर्मचारी महासंघ विनोद गुट के अ...
22/02/2023

विनोद गुट ने लोक सेवा आयोग को लेकर क्या कहा और क्यूं घेरी पूर्व की जयराम सरकार

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ विनोद गुट के अध्यक्ष विनोद कुमार ने पूर्व की जयराम सरकार को घेरने के साथ लोकसेवा आयोग को लेकर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने अधीनस्थ सेवाएं चयन आयोग को भ्रष्ट एवं अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर भंग किए जाने के फैसले का समर्थन करते हुए कहा है कि पूर्व जय राम सरकार के समय यह चयन आयोग एक भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया था। मैरिट और योग्यताओं को दरकिनार कर विचौलियों के जरिए नौकरियां बेची जा रही थी। ईसकी नैतिक जिम्मेदारी पूर्व मुख्यमंत्री जयराम को स्वीकार करनी चाहिए। सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने व्यवस्था परिवर्तन के संकल्प के बीच एक सीमा निर्धारित कर भ्रष्टाचार में संलिप्त संस्था पर सीधी कार्रवाई कर व्यवस्था परिवर्तन का स्पष्ट संदेश दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ने हर संस्था को भ्रष्टाचार के दलदल में धकेला है, अनेकों विभागों और निगमों में खुलेआम भ्रष्टाचार होता गया लेकिन किसी भी मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री ने संज्ञान नहीं लिया, उल्टे भ्रष्ट मंत्रियों और अफसरों को महत्वपूर्ण पदों पर बिठाया गया। भ्रष्टाचार तो लोकसेवा आयोग में भी हुआ है जहां व्यक्तिगत इच्छाओं के चलते राजनितिक नियुक्तियां हुई है, इसलिए ऐसी नियुक्तियां हासिल किए हुए उन सभी को स्वयं ही आयोग से त्यागपत्र दे देना चाहिए।

सुक्खू सरकार ने एक दिन में ही पलट दिए अपने आदेशसुक्खू सरकार ने एक दिन में ही अपने आदेशों को पलट दिया है। आईएफएस राजेश शर...
22/02/2023

सुक्खू सरकार ने एक दिन में ही पलट दिए अपने आदेश

सुक्खू सरकार ने एक दिन में ही अपने आदेशों को पलट दिया है। आईएफएस राजेश शर्मा के प्रबंध निदेशक मिल्कफेड के पद पर तैनाती कर इस पद से भूपेंद्र कुमार को सर्व शिक्षा अभियान में परियोजन निदेशक लगाया। अब उन आदेशों को बदल भूपेंद्र कुमार को मिल्कफेड का प्रबंध निदेशक लगाया है और राजेश शर्मा को सर्व शिक्षा अभियान का परियोजना निदेशक लगाया है।

प्रदेश सरकार ने बदल दिए 18 बीडीओ
22/02/2023

प्रदेश सरकार ने बदल दिए 18 बीडीओ

22/02/2023

जब दारू सेहत के लिए हानिकारक है तो खुलेआम बिकती क्यों है?

जय रखालू माताजय माता रानी जय माता दी जय माता दी
22/02/2023

जय रखालू माता
जय माता रानी
जय माता दी
जय माता दी

क्या इस आदेश को निजी स्कूल मानते है? अपनी राय जरूर दे
22/02/2023

क्या इस आदेश को निजी स्कूल मानते है? अपनी राय जरूर दे

21/02/2023

कांगड़ा-चंबा के बीच बनेगी डबललेन टनल; NH विंग ने तैयार किया प्रस्ताव,अब कांगड़ा दूर नहीं, कांगड़ा से मंडी और मंडी से सुंदरनगर, और सुंदरनगर में... 😞

पालमपुर, हिमाचल प्रदेश❤❤
21/02/2023

पालमपुर, हिमाचल प्रदेश❤❤

आइजीएमसी व सहयोगी अस्पताल कर्मचारियों ने विधायक से क्या की मांगआईजीएमसी अस्पताल एवं  सहयोगी अस्पताल दंत चिकित्सक महाविद्...
21/02/2023

आइजीएमसी व सहयोगी अस्पताल कर्मचारियों ने विधायक से क्या की मांग

आईजीएमसी अस्पताल एवं सहयोगी अस्पताल दंत चिकित्सक महाविद्यालय अस्पताल कर्मचारी संघ के प्रधान हरिन्द्र सिंह मैहता की अध्यक्षता में विधायक सदन मैटरोपोल मैं शिमला शहर के लोकप्रिय विधायक हरीश जनारथा और रामपुर के विधयक नंद लाल से शिष्टाचार मुलाकात की और आइजीएमसी के अहम मुधौ और भिन्न भिन्न विषय पर गहनता से विचार विमर्श किया तथा इस पर आइजीएमसी के प्रधान हरिन्द्र सिंह मैहता जी विधायक को आइजीएमसी आने का न्योता और आइजीएमसी प्रशासन के साथ जल्द से जल्द बैठक करने का आग्रह किया। इस दौरान कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को भी रखा। इस पर विधायक ने भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस उपलक्ष पर आइजीएमसी के प्रधान के साथ उनकी समस्त कार्यकारिणी जिसमें कोषाध्यक्ष अरविन्द पाल, प्रेस सचिव सन्नी चौहान, पवन चौहान, राजेश भारद्वाज, राजेश कश्यप, नरेश कुमार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के प्रधान मोहन लाल कश्यप उपस्थित रहे।

कर्नल शेरजंग नेशनल पार्क सिंबलवाड़ा में पहली बार  कैमरे में कैद हुआ टाइगर   सिरमौर के पांवटा साहिब के कर्नल शेरजंग नेशनल ...
21/02/2023

कर्नल शेरजंग नेशनल पार्क सिंबलवाड़ा में पहली बार कैमरे में कैद हुआ टाइगर



सिरमौर के पांवटा साहिब के कर्नल शेरजंग नेशनल पार्क में पहली बार टाइगर कैमरे में कैद हुआ है। नेशनल पार्क से तकरीबन आधा किलोमीटर बाहर कुछ दिन पूर्व टाइगर के पैरों के निशान मिले थे।

चपरासी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहाँ करें आवेदनDistrict Court Peon Vacancy 2023 :दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट 417 ग्रुप...
21/02/2023

चपरासी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहाँ करें आवेदन

District Court Peon Vacancy 2023 :
दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट 417 ग्रुप पोस्ट जारी करने जा रहा है। वे 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण और दिल्ली जिला न्यायालय ग्रुप सी भर्ती 2023 में रुचि रखने वाले उम्मीदवार हैं। आप ग्रुप सी रिक्ति 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना शुरू कर सकते हैं। उम्मीदवार चपरासी / अर्दली / डाक चपरासी \ चौकीदार \ स्वीपर \ सफारी कर्मचारी के लिए आवेदन करना चाहते हैं। \ प्रक्रिया सर्वर नौकरियां। आप नीचे दी गई वेबसाइट से ग्रुप सी पात्रता मानदंड की जांच कर सकते हैं।
डीडीसी ग्रुप सी भर्ती 2023 :
दिल्ली जिला न्यायालय आपके लिए फरवरी 2023 में 417 ग्रुप सी पोस्ट ला रहा है। वे उम्मीदवार दिल्ली जिला न्यायालय समूह सी भर्ती 2023 में रुचि रखते हैं। आप दिल्ली जिला न्यायालय समूह सी आवेदन 2022 से भर सकते हैं। दिल्ली जिला न्यायालय ने आवेदन पत्र से पहले ग्रुप सी अधिसूचना जारी की है। डीडीसी ग्रुप सी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने से पहले, आपको डीडीसी चपरासी / अर्दली / डाक चपरासी \ चौकीदार \ स्वीपर \ सफारी कर्मचारी \ प्रक्रिया सर्वर पात्रता मानदंड की जांच करनी चाहिए।
District Court Peon Vacancy 2023 :
संगठन का नाम – दिल्ली जिला न्यायालय (DDC)

पोस्ट नाम – चपरासी / अर्दली / डाक चपरासी \ चौकीदार \ स्वीपर \ सफारी

कर्मचारी \ प्रोसेस सर्वर (ग्रुप सी)

कुल पद – 417

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा \ ड्राइविंग टेस्ट टेस्ट \ साक्षात्कार

परीक्षा तिथि – जल्द ही अपडेट करें

आवेदन पत्र प्रारंभ तिथि – जल्द ही अपडेट करें

आवेदन पत्र की अंतिम तिथि – जल्द ही अपडेट करें

District Court Peon Vacancy : पात्रता मापदंड
अधिकतम आयु – उम्मीदवार की आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

न्यूनतम आयु – उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

आप आधिकारिक अधिसूचना से श्रेणी की आयु में छूट की जांच कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता: Source Score11.in उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।
आवेदक को कंप्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान होना चाहिए।

District Court Peon Vacancy 2023 : वेतनमान –
आप आधिकारिक अधिसूचना से ग्रुप सी वेतन की जांच कर सकते हैं।

District Court Peon Vacancy 2023 : चयन प्रक्रिया –
लिखित परीक्षा

चालन परीक्षा

साक्षात्कार

District Court Peon Vacancy 2023 : आवेदन कैसे करें?
दिल्ली जिला न्यायालय में ग्रुप सी पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के चरण।

दिल्ली डीसी https://delhicourts.nic.in/ का पेज खोलें।

होम पेज सेक्शन में जाएं और न्यू एडवरटाइजिंग को चेक करें।

विज्ञापन लिंक पर क्लिक करें और पूरी तरह से और सावधानीपूर्वक सामग्री पढ़ें

ऑनलाइन पेज लागू करें और निर्देश लिंक पर क्लिक करें।

सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।

आवेदन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।

बॉक्स में आवश्यकता के अनुसार विवरण चरण-वार दर्ज करें।

अंतिम में आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और दस्तावेज़ अपलोड करें।

सबमिट बटन पर हिट करें।

आवेदन जमा करने के बाद, आगे उपयोग के लिए आवेदन पत्र की प्रति का प्रिंटआउट लें।

जिला चम्बा पुलिस द्वारा नशे के प्रति चलाये गये विशेष जगरुकता अभियान के तहत मंगलबार को चम्बा पुलिस द्वारा जिला में विभिन्...
21/02/2023

जिला चम्बा पुलिस द्वारा नशे के प्रति चलाये गये विशेष जगरुकता अभियान के तहत मंगलबार को चम्बा पुलिस द्वारा जिला में विभिन्न स्कूलों के छात्रों को साइबर अपराधों, यातायात नियमों व नशे से होने बाले दुषप्रभावों व इसके दुष्परिणामों के प्रति अवगत करवाया व इससे दूरी बनाये रखने बारे अपील करी गई ।

सेना के जवानों ने बर्फ से बनाया शिवलिंग !!हर हर महादेव 🙏🚩
21/02/2023

सेना के जवानों ने बर्फ से बनाया शिवलिंग !!
हर हर महादेव 🙏🚩

21/02/2023

कर्मचारी आयोग हमीरपुर भंग !
नई एजेन्सी बनने तक भर्तियां, परीक्षाएं और साक्षात्कार अब राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से

कार्तिक स्वामी जी ने हमें जो भी आशीर्वाद दिया है उसके लिए धन्यवाद.. 🙏जय केलंग बजीर ❤️जय माँ मराली ❤️
21/02/2023

कार्तिक स्वामी जी ने हमें जो भी आशीर्वाद दिया है उसके लिए धन्यवाद.. 🙏
जय केलंग बजीर ❤️
जय माँ मराली ❤️

 #विरासत             हल खींचते समय यदि कोई बैल गोबर या मूत्र करने की स्थिति में होता था तो किसान कुछ देर के लिए हल चलाना...
20/02/2023

#विरासत
हल खींचते समय यदि कोई बैल गोबर या मूत्र करने की स्थिति में होता था तो किसान कुछ देर के लिए हल चलाना बन्द करके बैल के मल-मूत्र त्यागने तक खड़ा रहता था ताकि बैल आराम से यह नित्यकर्म कर सके, यह आम चलन था।
जीवों के प्रति यह गहरी संवेदना उन महान पुरखों में जन्मजात होती थी जिन्हें आजकल हम अशिक्षित कहते हैं, यह सब अभी 25-30 वर्ष पूर्व तक होता रहा ।
उस जमाने का देशी घी यदि आजकल के हिसाब से मूल्य लगाएं तो इतना शुद्ध होता था कि 2 हजार रुपये किलो तक बिक सकता है।
और उस देसी घी को किसान विशेष कार्य के दिनों में हर दो दिन बाद आधा-आधा किलो घी अपने बैलों को पिलाता था ।
टटीरी नामक पक्षी अपने अंडे खुले खेत की मिट्टी पर देती है और उनको सेती है।
हल चलाते समय यदि सामने कहीं कोई टटीरी चिल्लाती मिलती थी तो किसान इशारा समझ जाता था और उस अंडे वाली जगह को बिना हल जोते खाली छोड़ देता था । उस जमाने में आधुनिक शिक्षा नहीं थी ।
सब आस्तिक थे। दोपहर को किसान जब आराम करने का समय होता तो सबसे पहले बैलों को पानी पिलाकर चारा डालता और फिर खुद भोजन करता था । यह एक सामान्य नियम था ।
बैल जब बूढ़ा हो जाता था तो उसे कसाइयों को बेचना शर्मनाक सामाजिक अपराध की श्रेणी में आता था।
बूढा बैल कई सालों तक खाली बैठा चारा खाता रहता था, मरने तक उसकी सेवा होती थी।
उस जमाने के तथाकथित अशिक्षित किसान का मानवीय तर्क था कि इतने सालों तक इसकी माँ का दूध पिया और इसकी कमाई खाई है,अब बुढापे में इसे कैसे छोड़ दें,कैसे कसाइयों को दे दें काट खाने के लिए ??
जब बैल मर जाता तो किसान फफक-फफक कर रोता था और उन भरी दुपहरियों को याद करता था जब उसका यह वफादार मित्र हर कष्ट में उसके साथ होता था।
माता-पिता को रोता देख किसान के बच्चे भी अपने बुड्ढे बैल की मौत पर रोने लगते थे।
पूरा जीवन काल तक बैल अपने स्वामी किसान की मूक भाषा को समझता था कि वह क्या कहना चाह रहा है ।
वह पुराना भारत इतना शिक्षित और धनाढ्य था कि अपने जीवन व्यवहार में ही जीवन रस खोज लेता था,वह करोड़ों वर्ष पुरानी संस्कृति वाला वैभवशाली भारत था..!
वह सचमुच अतुल्य भारत था।।

Address

Chamba
176310

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uday himachal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Uday himachal:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Chamba

Show All

You may also like