Uday Himachal TV

  • Home
  • Uday Himachal TV

Uday Himachal TV यह एक समाचार चैनल है, जो हिमाचल प्रदेश के लोगों की वर्तमान घटनाओं के साथ-साथ उनकी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं की पूरी जानकारी भी प्रदान करता है।
(1)

16/09/2025
आपदा के घावों पर ललित ठाकुर ने लगाया संवेदना का मरहम जब आपदा इंसान की नींव हिला देती है, तब समाज के सच्चे सेवक ही आशा की...
16/09/2025

आपदा के घावों पर ललित ठाकुर ने लगाया संवेदना का मरहम

जब आपदा इंसान की नींव हिला देती है, तब समाज के सच्चे सेवक ही आशा की नई किरण बनते हैं। चंबा जिला एपीएमसी अध्यक्ष ललित ठाकुर ने ऐसा ही प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में 3 लाख रुपये का चेक भेंट कर यह साबित कर दिया कि सच्ची ताकत केवल पद या साधनों में नहीं, बल्कि संवेदनाओं और सेवा-भाव में होती है।
ललित ठाकुर का यह पुनीत योगदान सिर्फ़ आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि उस संदेश का प्रतीक है कि जब हम सब मिलकर एक-दूसरे के साथ खड़े हों, तो कोई भी आपदा हमें तोड़ नहीं सकती। उनका यह कदम आने वाली पीढ़ियों को यह सिखाता है कि समाज के लिए दिया गया हर छोटा-बड़ा योगदान किसी की जिंदगी का सहारा बन सकता है।

हनुमान मंदिर भटालबां मे पहाडी धसने से चंबा जोत चुवाडी ओर खजियार रोड हुआ बन्द
16/09/2025

हनुमान मंदिर भटालबां मे पहाडी धसने से चंबा जोत चुवाडी ओर खजियार रोड हुआ बन्द

16/09/2025

वायरल हुआ डॉ जनक राज का वीडियो
मैहला के पास गाड़ी में बिगड़ी तबीयत… डॉक्टर जनक राज का मानवीय चेहरा

चंबा-भरमौर राष्ट्रीय मार्ग पर मैहला के पास अचानक एक गाड़ी में बैठे व्यक्ति की तबीयत बिगड़ गई और उसे दौरा पड़ गया। अफरा-तफरी के बीच जब सब हड़बड़ा गए, तभी सामने आए विधायक डॉ. जनक राज। उन्होंने बिना देर किए गाड़ी में ही प्राथमिक उपचार दिया और फिर मरीज को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। इंसानियत से भरे इस क्षण का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे देखकर कह रहे हैं नेता नहीं, जनता का सच्चा सेवक हैं डॉ. जनक।

जरूरी सूचना कल बुधवार को चंबा शहर में बंद रहेगी बिजली
16/09/2025

जरूरी सूचना कल बुधवार को चंबा शहर में बंद रहेगी बिजली

यह है चंबा का चौगान… जहां सदियों से मेले, मेल-मिलाप और संस्कृति की गूंज सुनाई देती रही है। चारों ओर बसा ऐतिहासिक शहर, मं...
16/09/2025

यह है चंबा का चौगान…
जहां सदियों से मेले, मेल-मिलाप और संस्कृति की गूंज सुनाई देती रही है। चारों ओर बसा ऐतिहासिक शहर, मंदिरों की धुन और पहाड़ों की गोद में बसा यह चौगान सिर्फ़ मैदान नहीं, बल्कि चंबा की आत्मा है। यहां हर कदम इतिहास बोलता है और हर सांस परंपरा की खुशबू से महकती है।

80 साल बाद भी इंजीनियरिंग का अद्भुत नमूनाडलहौज़ी के भटोली गांव के पास पहाड़ों को थामे खड़ा 250 फुट लंबा डंग्गा आज भी इंज...
16/09/2025

80 साल बाद भी इंजीनियरिंग का अद्भुत नमूना
डलहौज़ी के भटोली गांव के पास पहाड़ों को थामे खड़ा 250 फुट लंबा डंग्गा आज भी इंजीनियरिंग की मिसाल पेश कर रहा है। 1945 में अंग्रेजों ने सड़क को भूस्खलन से बचाने के लिए जिस तकनीक से यह संरचना बनाई थी, वही आज 2025 में भी पूरी तरह कारगर साबित हो रही है। 12 दरवाजों जैसे नक्शे वाली यह बारहदरी चुने और पत्थर से इस तरह बनाई गई कि वक्त, मौसम और भूस्खलन भी इसे हिला नहीं सके। भारी वर्षा में जब आसपास की पहाड़ियां टूट पड़ीं, तब भी यह दीवार अडिग खड़ी रही। यह सिर्फ एक दीवार नहीं, बल्कि यह संदेश है कि अगर आज भी सड़क निर्माण इसी सोच और तकनीक से हो, तो यात्रियों और सड़कों की सुरक्षा पीढ़ियों तक सुनिश्चित की जा सकती है।

प्राइवेट स्कूल के बच्चों का होमवर्क 😊
16/09/2025

प्राइवेट स्कूल के बच्चों का होमवर्क 😊

दुखद खबर ये प्रलय से कम नहीं है 15 सितंबर की काली रात ने धर्मपुर को जो जख्म दिए हैं सुबह के उजाले में उन्हें देखना लोगों...
16/09/2025

दुखद खबर

ये प्रलय से कम नहीं है 15 सितंबर की काली रात ने धर्मपुर को जो जख्म दिए हैं सुबह के उजाले में उन्हें देखना लोगों के लिए एक बुरे सपने जैसा था।
भयानक तबाही

जय बजरंगबली हे पवनपुत्र, संकटमोचन, अपनी असीम कृपा हम सब पर बनाए रखना। आपकी शक्ति ही हमारी ढाल है और आपका आशीर्वाद ही हमा...
16/09/2025

जय बजरंगबली
हे पवनपुत्र, संकटमोचन, अपनी असीम कृपा हम सब पर बनाए रखना। आपकी शक्ति ही हमारी ढाल है और आपका आशीर्वाद ही हमारी सबसे बड़ी पूँजी।
जहाँ आपकी कृपा हो, वहाँ कोई बाधा टिक नहीं सकती।
जय श्री राम

16/09/2025

दो बहनों की जुगलबंदी
मीना राठौर और मनोहरमा राठौर के सुरों में बसी है चंबा की आत्मा। चम्बे रैया बट बाह्मणू आ गाते हुए ये दोनों बहनें सिर्फ़ लोकगीत नहीं सुना रहीं,
बल्कि एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक संस्कृति की मशाल सौंप रही हैं।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uday Himachal TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Uday Himachal TV:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share