04/11/2023
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि उपमंडल भटियात के चुवाडी, सिहुन्ता, टुंडी, समोट, धुलारा, हटली, ककीरा, व नैनीखड बाज़ार भीड़ भाड़ वाले इलाके है तथा दीपावली के त्योहार के दोरान उपरोक्त बाजारों में पटाखों व अन्य जवलनशील पदार्थो की बिक्री से आगजनी की घटनाओ की सम्भावना रहती है, के मध्य नजर उप मंडल भटियात के इन बाजारों में दीपावली के त्योहार के दोरान निचे लिखित स्थानों को छोड़ कर पटाखों की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंद रहेगा
1- चुवाडी : चुवाडी चोगान नजदीक pwd रेस्ट हाउस चोवाडी
2- सिहुन्ता : नौंन चौक सिहुन्ता
3- टुंडी : छिंज मेला ग्राउंड टुंडी
4- धुलारा : खुला मैदान धुलारा
5- समोट : मेला ग्राउंड समोट
6- हटली : मेला ग्राउंड द्रमन
7- ककीरा : टेक्सी स्टैंड नजदीक रेस्ट हाउस ककीरा
8- नैनीखड : नैनीखड ग्राउंड
उपरोक्त बाजारों के अलावा दुकानदार अपनी दुकान के बाहर केवल खुले स्थान पर ही पटाखों की बिक्री कर सकते है |
इसके अतिरिकित यह भी सूचित किया जाता है कि दुकानदारो को पटाखों की बिक्री के लिये दिनाक 09-11-2023 से पहले उपमंडल अधिकारी नागरिक भटियात से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा | चिहिन्त स्थानों के सम्बंध में उपमंडल अधिकारी (ना) भटियात द्वारा धारा 144 Cr.P.C के तहत आदेश जारी कर दिये गये है |