Nainikhad Hulchal

Nainikhad Hulchal नैनीखड़ की खबरें कार्यक्रम व महत्वपू?

04/11/2023

सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि उपमंडल भटियात के चुवाडी, सिहुन्ता, टुंडी, समोट, धुलारा, हटली, ककीरा, व नैनीखड बाज़ार भीड़ भाड़ वाले इलाके है तथा दीपावली के त्योहार के दोरान उपरोक्त बाजारों में पटाखों व अन्य जवलनशील पदार्थो की बिक्री से आगजनी की घटनाओ की सम्भावना रहती है, के मध्य नजर उप मंडल भटियात के इन बाजारों में दीपावली के त्योहार के दोरान निचे लिखित स्थानों को छोड़ कर पटाखों की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंद रहेगा
1- चुवाडी : चुवाडी चोगान नजदीक pwd रेस्ट हाउस चोवाडी
2- सिहुन्ता : नौंन चौक सिहुन्ता
3- टुंडी : छिंज मेला ग्राउंड टुंडी
4- धुलारा : खुला मैदान धुलारा
5- समोट : मेला ग्राउंड समोट
6- हटली : मेला ग्राउंड द्रमन
7- ककीरा : टेक्सी स्टैंड नजदीक रेस्ट हाउस ककीरा
8- नैनीखड : नैनीखड ग्राउंड
उपरोक्त बाजारों के अलावा दुकानदार अपनी दुकान के बाहर केवल खुले स्थान पर ही पटाखों की बिक्री कर सकते है |
इसके अतिरिकित यह भी सूचित किया जाता है कि दुकानदारो को पटाखों की बिक्री के लिये दिनाक 09-11-2023 से पहले उपमंडल अधिकारी नागरिक भटियात से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा | चिहिन्त स्थानों के सम्बंध में उपमंडल अधिकारी (ना) भटियात द्वारा धारा 144 Cr.P.C के तहत आदेश जारी कर दिये गये है |

26/10/2023
इंतकाल दिवस पर 30 और 31 अक्तूबर को होंगे भूमि के इंतकाल - अपूर्व देवगनलंबित 1052 इंतकाल सत्यापन के मामलों का किया जाएगा ...
22/10/2023

इंतकाल दिवस पर 30 और 31 अक्तूबर को होंगे भूमि के इंतकाल - अपूर्व देवगन

लंबित 1052 इंतकाल सत्यापन के मामलों का किया जाएगा निपटारा

चंबा 20 अक्तूबर-
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में सरकार द्वारा निर्धारित 30 अक्टूबर व 31 अक्टूबर को इंतकाल (म्यूटेशन) दिवस का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इंतकाल दिवस पर सभी तहसील व उप तहसील स्तर पर चिन्हित स्थानों पर विशेष शिविर आयोजित कर जिला में लंबित 1052 इंतकाल सत्यापन के मामलों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि तहसील व उप तहसील पर कार्यरत सहायक समाहर्ता प्रथम और द्वितीय श्रेणी निपटाए गए मामलों को सरकार को भेजना सुनिश्चित करेंगे ।
उन्होंने लंबित इंतकालों के संबंध हितधारकों से आह्वान किया है कि निर्धारित स्थान और समय पर पैरवी हेतू अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने चिन्हित स्थानों की जानकारी देते हुए बताया कि तहसील चंबा के तहत 30 अक्टूबर को कानूगो भवन गुदयाल स्थित बरौर व पटवार भवन साच स्थित ओबड़ी और 31 अक्टूबर को पटवार भवन चंबा -1 व पटवार भवन हरिपुर में इंतकाल किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि तहसील भरमौर के 30 अक्टूबर को पटवार भवन औराफाटी व पटवार भवन भरमौर जबकि 21 अक्टूबर को पटवार भवन खणी व होली में इंतकाल होंगे।
इसी तरह तहसील भटियात के तहत 30 अक्टूबर को पटवार भवन केलन व चुवाड़ी और 31 अक्टूबर को पटवार भवन परछोड व होबार में इंतकाल किए जाएंगे। तहसील सिहुंता के अंतर्गत 30 अक्टूबर को पटवार भवन टुन्डी व सिहुंता और 31 अक्टूबर को पटवार भवन कथेड व धुलारा में इंतकाल किए जाएंगे।
अपूर्व देवगन ने बताया कि तहसील चुराह के अंतर्गत 30 अक्टूबर को कानूगो भवन तीसा स्थित भंजराडू और 31 अक्टूबर को कानूगो भवन थल्ली में इंतकाल होंगे।
इसी तरह तहसील सलूणी के अंतर्गत 30 अक्टूबर को तहसील कार्यालय सलूणी व पटवार भवन किहार तथा 31 अक्टूबर को पटवार भवन डियूर व तहसील कार्यालय सलूणी में इंतकाल किए जाएंगे। तहसील डलहौजी के अंतर्गत 30 अक्टूबर को पटवार भवन भटोली और 31 अक्टूबर को पटवार भवन वनीखेत में इंतकाल किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि तहसील पांगी के तहत 30 अक्टूबर को कानूगो भवन किलाड़ जबकि 31 अक्टूबर को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह साच में इंतकाल किए जाएंगे।
उन्होंने यह बात भी बताया कि उप तहसील स्तर पर पुखरी उप तहसील के अंतर्गत 30 अक्टूबर को उप तहसील कार्यालय पुखरी और 31 अक्टूबर को पटवार भवन राजनगर जबकि उप तहसील धरवाला में 30 अक्टूबर को पटवार भवन बकाण और 31 अक्टूबर को उप तहसील कार्यालय धरवाला में इंतकाल किए जाएंगे।
इसी तरह उप तहसील ककीरा के अंतर्गत 30 अक्टूबर को पटवार भवन घटासनी और 31 अक्टूबर को पटवार भवन ककीरा जबकि उप तहसील भलेई के तहत 30 व 31 अक्टूबर को उप तहसील कार्यालय भलेई में इंतकाल होंगे।
इसके अतिरिक्त उप तहसील तेलका के अंतर्गत 30 व 31 अक्टूबर को उप तहसील कार्यालय तेलका में इंतकाल किए जाएंगे।

सर्व सादारण को सूचित किया जाता कि हर वर्ष कि तरह इस वर्ष वि श्री ऐनण माता मन्दिर युवा मंडली द्वारा 23-10-2023 सोमवार नवम...
22/10/2023

सर्व सादारण को सूचित किया जाता कि हर वर्ष कि तरह इस वर्ष वि श्री ऐनण माता मन्दिर युवा मंडली द्वारा 23-10-2023 सोमवार नवमी के शुभ अवसर पर श्री ऐनण माता मंदिर परिसर में भार्षिक विशाल भंण्डारे का आयोजन किया जा रहा है।
हमारी समस्त इलाका वासियों से सविन्य निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मन्दिर में पहुँच कर प्रसाद ग्रहण करें। ओर मां का आशीर्वाद प्राप्त करें।
धन्यवाद सहित।
श्री ऐनण माता मन्दिर युवा मंडली।
जय माता दी 🙏🏾

पांगी में बस दुर्घटनाग्रस्त,एक की मौत,एक घायलSir jai hindUpdated information  of HRTC Bus HP 69-1415 accident at pangi(K...
09/10/2023

पांगी में बस दुर्घटनाग्रस्त,एक की मौत,एक घायल
Sir jai hind
Updated information of HRTC Bus HP 69-1415 accident at pangi(Kanwas).
01. One person Dead Namely Som Raj (Bus mechanic)S/O Bachan singh, vill. Sour,Teh pangi distt. chamba. age 31 yrs.
02. One person Injured Namely Bus Driver Om Prakash S/O Munshi Ram V.P.O Dhundal, Teh. Darlaghat distt. Solan. age53 yrs

सभी भाइयों को एक बार फिर से मेरा निवेदन है कि एक बच्चा जोकि ग्राम पंचायत तुनूहटट्टी के गांव रौनी का रहने वाला है और वो स...
08/10/2023

सभी भाइयों को एक बार फिर से मेरा निवेदन है कि एक बच्चा जोकि ग्राम पंचायत तुनूहटट्टी के गांव रौनी का रहने वाला है और वो स्कूल डगोह से कल जब अपने घर के लिए वापस आ रहा था तो अचानक इस बच्चे का पांव एक सीमेंट लोड बुग्गी के नीचे आ गया पर मौके की हालात को न देखते हुए अब उस बच्चे को पठानकोट के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है लेकिन बच्चा भले किसी का भी हो बचना चाहिए बच्चे के इलाज का खर्चा डॉक्टरों ने लगभग अभी चार लाख बताया है लेकिन दिहाड़ीदार बच्चे का पिता यह सोच रहा है कि इतनी भरकम राशि कैसे उपलब्ध होगी । इसलिए मेरा सभी ग्रुप से जुड़े भाइयों से निवेदन है कि अपनी कमाई पूंजी में से कुछ इस भाई के लिए योगदान हो सके तो जरूर बताना ।

NAME-KARTAR SINGH
BANK ACO-18810101528
IFSC-HPSC0000188
BANK NAME - HP COPERATIVE BANK NANI KHUD

FRAUD USING PHISHING LINKSNEVER PROVIDE YOUR PERSONAL INFORMATION IN RESPONSE TO AN UNSOLICITED REQUESTREPORT THE INCIDE...
05/10/2023

FRAUD USING PHISHING LINKS

NEVER PROVIDE YOUR PERSONAL INFORMATION IN RESPONSE TO AN UNSOLICITED REQUEST

REPORT THE INCIDENT TO AT www.cybercrime.gov.in
CALL 1930 OR CONTACT NEAREST POLICE STATION.


CMO Himachal Himachal Pradesh State CID Himachal Pradesh Police

🔊 Notification: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग की अधिसूचना हुई जारी 👇👇
30/09/2023

🔊 Notification: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग की अधिसूचना हुई जारी 👇👇

चरस सहित दो धरेजिला के प्रवेश द्वार तुनुहट्टी पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस से चरस बरामद।
28/09/2023

चरस सहित दो धरे

जिला के प्रवेश द्वार तुनुहट्टी पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस से चरस बरामद।

19/09/2023

भारी बारिश के चलते श्री मणिमहेश यात्रा कर रहे यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत अस्थाई तौर पर हडसर से आगे यात्रा करने के लिए रोका गया है। श्रद्धालु अभी जिस स्थान पर सुरक्षित है वे उसी स्थान पर रुके रहें व आगे यात्रा करने से परहेज करें

शिव स्थल  डल झील में गंदगी फैलाकर पाप का भागीदार न बने । स्नान करने के पश्चात अपने अधो वस्त्र  अपने साथ ले जाएं या प्रशा...
16/09/2023

शिव स्थल डल झील में गंदगी फैलाकर पाप का भागीदार न बने । स्नान करने के पश्चात अपने अधो वस्त्र अपने साथ ले जाएं या प्रशासन द्वारा रखे कूड़ेदान में ही डालें ।
कचरे की उचित निस्तारण के लिए प्रशासन व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर स्वच्छता का विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है |
श्रद्धालुओं से पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए भी प्रशासन के साथ सहयोग के लिए अपील रहेगी

जिला प्रशासन एवं श्री मणिमहेश ट्रस्ट भरमौर

02/09/2023
02/09/2023

हिमाचल प्रदेश में किसी भी तरह के भवन निर्माण पर सरकार ने रोक लगा दी है। प्रदेश में आई भयंकर आपदा के बाद 16 सितंबर तक सरकार ने पूरी तरह से प्रतिबंध को लागू किया है। सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार पहाड़ों की जहां भी किसी कार्य को करने के लिए कटिंग होनी है वहाँ पर मकान नहीं बना सकेंगे। सिर्फ आपदा प्रभावित इमारतों व टूटी सडक़ों पर ही काम हो सकेगा।
मुख्य सचिव एवं राज्य कार्यकारी समिति के अध्यक्ष प्रबोध सक्सेना ने शनिवार को राज्य आपदा प्रबन्धन अधिनियम.2005 की धारा 24.1 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य में निर्माण गतिविधियों के संबंध में आदेश जारी किए हैं।
इन आदशों के अनुसार आपदा प्रभावित इमारतों और सडक़ों के पुनर्निर्माण कार्यों को छोडक़र किसी भी प्रकार के निजी विकास और निर्माण गतिविधि के लिए पहाडिय़ों के कटान पर पूरे राज्य में 16 सितंबर तक प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अतिरिक्त शिमला, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, सोलन और चंबा जिलों में वाणिज्यिक, पर्यटन इकाइयों के निर्माण के संबंध में 16 सितम्बर, 2023 तक नई योजना अनुमति एवं भवन अनुमति पर प्रतिबंध रहेगा।

All educational institutions under the jurisdiction of Sub Division Bhattiyat of Chamba District shall remain closed for...
23/08/2023

All educational institutions under the jurisdiction of Sub Division Bhattiyat of Chamba District shall remain closed for 24th August 2023.

 : चंद्रयान-3 की चांद पर सफल लैंडिंग
23/08/2023

: चंद्रयान-3 की चांद पर सफल लैंडिंग

"प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान के दृष्टिगत राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश को ‘प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र’ किया घो...
18/08/2023

"प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान के दृष्टिगत राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश को ‘प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र’ किया घोषित "



17/08/2023

चक्की वाया दुनेरा- चम्बा उच्च मार्ग हल्के वाहनों के परिचालन के लिए शुरू - उपायुक्त अपूर्व देवगन

आज शाम तक भारी वाहनों के परिचालन को शुरू करने के प्रयास जारी

चम्बा, 17 अगस्त
चक्की वाया दुनेरा- चंबा राष्ट्रीय उच्च मार्ग को आज हल्के वाहनों के परिचालन के लिए बहाल कर दिया गया है ।
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब राज्य के दुनेरा क्षेत्र की सीमा में क्षतिग्रस्त उच्च मार्ग को आज हल्के वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है।
साथ में उन्होंने यह भी बताया कि आज शाम तक इस मार्ग को भारी वाहनों के परिचालन को शुरू करने के प्रयास भी जारी हैं ।
उपायुक्त ने बताया कि चक्की वाया दुनेरा- चंबा राष्ट्रीय उच्च मार्ग के दुनेरा क्षेत्र के पास क्षतिग्रस्त हिस्से की बहाली को लेकर पिछले कुछ दिनों से पठानकोट ज़िला प्रशासन से लगातार संवाद कर उचित व्यवस्था सुनिश्चित बनाई जा रही थी ।
उपायुक्त ने यह भी बताया कि पंजाब राज्य की सीमा के साथ के क्षेत्र कटोरी बांग्ला से आगे चक्की वाया दुनेरा- तुनूहट्टी चंबा उच्च मार्ग भारी वाहनों के परिचालन के लिए खुला है ।

Address

Nainikhad
Chamba

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nainikhad Hulchal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nainikhad Hulchal:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Chamba

Show All

You may also like