Himachal halchal news

Himachal halchal news हिमाचल हलचल न्यूज

07/05/2024

बिग ब्रेकिंग HPBOSE 10th Result Out : सरकारी स्कूल की छात्रा रिद्धिमा शर्मा ने हिमाचल में किया टॉप,HPBOSE की वेबसाइट हांफी

05/05/2024

हिमाचली लोकगायक श्री प्रदीप दीपी का नया भटालवां माँ भजन हुआ रिलीज। इस गाने को प्रदीप दीपी ने स्वयं लिखा है और म्यूजिक दिया है पॉल स्टुडिओ पठानकोट। जिला चम्बा के मेहला के रहने बाले प्रदीप दीपी का ये दूसरा भजन है। आप भी जरूर इस गाने को अपना प्यार दे। निचे दिए लिंक पर पूरा भजन सुन सकते है
https://youtu.be/eZwnHS0UJiM?si=c8Usz0O0Av4jxONh

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने निकाला  JOA IT 817 पोस्ट कोड का रिजल्ट। जल्द होगी 15 अंक की documentation varification
05/05/2024

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने निकाला JOA IT 817 पोस्ट कोड का रिजल्ट। जल्द होगी 15 अंक की documentation varification

03/05/2024

हिमाचली लोकगायिका श्रीमती भावना जरयाल का नया गाना सूमो गजरेटी हुआ रिलीज । जिसे यू ट्यूब पर 1 दिन मैं 26 हजार लोगो द्वारा देखा जा चूका है। गाने के बोल लिखे है भाग सिंह ने और म्यूजिक दिया है अजय बिमल ने । इस गाने को पूरा सुनने के लिए आप भावना जरयाल ऑफिसियल यू ट्यूब पे देख सकते है लिंक निचे दिया है

https://youtu.be/VimeNvv4l04?si=5JAsaFI8INy6P-ZL

01/05/2024

बिग ब्रेकिंग न्यूज दिल्ली के स्कूलों को बम‌ से उड़ानें की धमकी। सभी स्कूलों को खाली कराया गया।अभी तक पुलिस की छानबीन में कुछ भी नहीं मिला

विधानसभा उपचुनावों के लिए कांग्रेस ने तीन उम्मीदवारों की घोषणा की,
26/04/2024

विधानसभा उपचुनावों के लिए कांग्रेस ने तीन उम्मीदवारों की घोषणा की,

होली-चम्बा सड़क पर खड़ामुख नामक स्थान के पास फिर दरका  पहाड़ । यातायात पुरी तरह टफ ।सड़क के ऊपरी भाग की वन सम्पदा भी भूस...
23/04/2024

होली-चम्बा सड़क पर खड़ामुख नामक स्थान के पास फिर दरका पहाड़ । यातायात पुरी तरह टफ ।सड़क के ऊपरी भाग की वन सम्पदा भी भूस्खलन के खतरे में आ गई है। होली चम्बा सड़क पिछले पांच दिनों अवरुद्ध है। जो भी पहाड़ धंसा है उसका प्रमुख कारण स्थानीय लोग होली प्रोजेक्ट की हैबी ब्लास्टिंग को मान रहे है । स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है जल्दी से जल्दी सड़क को बहाल किया जाए। अन्यथा लोगों को आन्दोलन के लिए उतारना पड़ेगा

21/04/2024

हिमाचली लोक गायक निखिल राणावत का भजन मैया मेरी ने घर आना यू ट्यूब पर रिलीज हुआ था। जिसे मात्र 11 दिनों मैं 16 हजार से जयादा लोग देख चुके है। जिसे यू ट्यूब परलोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है

मंडी लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती कांगना रानावत अपने प्रचार अभियान में भरमौर पहुंचने पर गद्दी वेशभूषा लुआंचड़ी-डोरा पहन  कर ...
17/04/2024

मंडी लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती कांगना रानावत अपने प्रचार अभियान में भरमौर पहुंचने पर गद्दी वेशभूषा लुआंचड़ी-डोरा पहन कर कंगना ने किए चौरासी मंदिर के दर्शन. कांगना रानावत पुरे गद्दी क्लचर में रंगी नज़र आई। भरमौर का गद्दी क्लचर पुरे भारत वर्ष में अपनी छाप छोड़ रहा है। भरमौर का गद्दी क्लचर एक समृद्ध क्लचर है। भरमौर के लोगो ने अपनी संस्कृति और क्लचर को अभी संजोए रखा है

16/04/2024

आज मण्डी लोकसभा क्षेत्र बीजेपी की प्रत्याशी सुश्री कंगना रानावत जी का भरमौर विधानसभा क्षेत्र आगमन पर भरमौर विधानसभा के प्रवेश द्वार मैहला पुल में बीजेपी कार्यकरतो ने जोरदार स्वागत किया . साथ मैहला में नुक्कड़ सभा व भरमौर में विभिन्न स्थानों पर लोगों के साथ मिलना हुआ। भरमौर विधानसभा मैं कंगना रानावत का जोरदार स्वागत वह लोगो की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। जायदातर लोगो मैं सल्फी खिचवाने की होड़ लगी रही। भरमौर विधानसभा मैं लोगो की भीड़ ने कांग्रेस की नीद उड़ा दी है। अब देखना है कांग्रेस आपने उम्मीदवार के लिए कितनी भीड़ जुटा पाते है

15/04/2024

बिग ब्रेकिंग IPL का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 287/3 सन राइजर हैदराबाद ने RCB के खिलाफ बनाया

15/04/2024

सभी प्रदेश वासियों को हिमाचल दिवस की बहुत बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं

14/04/2024

भरमौर के बिधायक डॉक्टर जनक राज ने अपनी विधानसभा में एक गुज्जर समुदाय के शादी समारोह में सिरकत की
एक अनोखी परम्परा को देखने को मिली
लकड़ी के इस टुकड़े को रड़ कहते हैं
शादी में दूल्हे पक्ष की ओर से ताकतवर आदमी को इसको उठाना होता है
नहीं उठा पाने के स्तिथि में दूल्हा पक्ष को उपहास झेलना पड़ता है जब
जानकारी डॉक्टर जनक राज को मिली तो डॉक्टर जनक राज ने खुद लकड़ी के टुकड़े( रड़ )को उठाने का फैसला किया और सफल हुए

08/04/2024

हिमाचल के लोक गायक इशांत भारदूआज की प्रसुतति राज्यस्तरीय ग्रीष्मोत्सव मेला घुमारवीं, तृतीय सांस्कृतिक संध्या

08/04/2024

काकू राम की प्रसुतति राज्यस्तरीय ग्रीष्मोत्सव मेला घुमारवीं, तृतीय सांस्कृतिक संध्या

राज्यस्तरीय ग्रीष्मोत्सव घुमारवीं मेला :आज की  सांस्कृतिक संध्याएं, 8 अप्रेल 2024 को काकू राम व इशांत भारद्वाज मुख्य स्ट...
08/04/2024

राज्यस्तरीय ग्रीष्मोत्सव घुमारवीं मेला :आज की सांस्कृतिक संध्याएं, 8 अप्रेल 2024 को काकू राम व इशांत भारद्वाज मुख्य स्टार अपनी प्रस्तुति देंगे।आप भी घर बैठे live देख सकते हैं हमारे फेसबुक पेज पर

07/04/2024

अनुज शर्मा की प्रस्तुति राज्यस्तरीय ग्रीष्मोत्सव मेला घुमारवीं दूसरी सांस्कृतिक संध्या

07/04/2024

राज्यस्तरीय ग्रीष्मोत्सव मेला घुमारवीं, द्वितीय सांस्कृतिक संध्या : मुख्य आकर्षण (अनुज शर्मा, ममता भरद्वाज, रीना ठाकुर )

07/04/2024

राज्यस्तरीय ग्रीष्मोत्सव मेला घुमारवीं, द्वितीय सांस्कृतिक संध्या : मुख्य आकर्षण (अनुज शर्मा, ममता भरद्वाज, रीना ठाकुर )

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 6 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। राजस्थान रॉयल...
07/04/2024

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 6 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। राजस्थान रॉयल्स टीम के सभी खिलाड़ी हाल ही में जयपुर के पास सांभर कस्बे के एक गांव में पहुंचे। जहां टीम ने महिला सशक्तीकरण के लिए आयोजित एक्टिविटी मे हिस्सा लिया। तश्वीरों में संजू सेमसन, ध्रुव जुरेल, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, सिमरन हेतमायर और ट्रेंट बोल्ट नज़र आए।

राज्यस्तरीय ग्रीष्मोत्सव घुमारवीं मेला :आज की  सांस्कृतिक संध्याएं, 7 अप्रेल 2024 को अनुज शर्मा व ममता भारद्वाज मुख्य स्...
07/04/2024

राज्यस्तरीय ग्रीष्मोत्सव घुमारवीं मेला :आज की सांस्कृतिक संध्याएं, 7 अप्रेल 2024 को अनुज शर्मा व ममता भारद्वाज मुख्य स्टार अपनी प्रस्तुति देंगे।आप भी घर बैठे live देख सकते हैं हमारे फेसबुक पेज पर

आज भरमौर विधानसभा के भाजपा मण्डल द्वारा भाजपा का 45वाँ स्थापना दिवस होली में मनाया गया और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के...
06/04/2024

आज भरमौर विधानसभा के भाजपा मण्डल द्वारा भाजपा का 45वाँ स्थापना दिवस होली में मनाया गया और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा बाइक रैली आयोजित की गई।

जिसमें भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डा० जनक राज जी, अनुसूचित जनजाति प्रदेश अध्यक्ष अनिल ढकोग जी, मण्डल के अध्यक्ष विनोद जी, एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिज मैदान पर मनाया जाएगा राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह, राज्यपाल होंगे मुख्यातिथिहिमाचल दिवस का राज्य स्तरीय समारोह 15...
06/04/2024

रिज मैदान पर मनाया जाएगा राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह, राज्यपाल होंगे मुख्यातिथि

हिमाचल दिवस का राज्य स्तरीय समारोह 15 अप्रैल, 2024 को ऐतिहासिक रिज मैदान पर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, जिसमें मुख्यातिथि राज्यपाल हिमाचल प्रदेश शिव प्रताप शुक्ल होंगे। यह जानकारी उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज यहां समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करने हुए दी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में आकर्षक परेड का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शिमला पुलिस, यातायात पुलिस, होमगार्ड, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड, एसडीआरएफ, भारतीय पुलिस रिज़र्व वाहिनी आदि शामिल रहेंगे, जिनका पूर्वाभ्यास 10 अप्रैल, 2024 से आरम्भ होगा। इसी प्रकार, समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें हमीरपुर, सिरमौर, मण्डी और कांगड़ा जिला के उत्कृष्ट सांस्कृतिक दल अपनी प्रस्तुति देगे। बैठक में बताया गया कि समारोह में हिमाचल प्रदेश पुलिस और हिमाचल होमगार्ड बैंड आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।
उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी निमंत्रण पत्र समय रहते भिजवा दिए जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों के लिए बेहतर प्रबंध करने के निर्देश दिए।
अनुपम कश्यप ने समारोह स्थल पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने तथा बेहतर सजावट सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करते हुए सभी तैयारियां तय समय सीमा तक पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।
बैठक का संचालन सहायक आयुक्त गोपाल चंद शर्मा ने किया।
बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजीत भारद्वाज, उपमण्डलाधिकारी (शिमला ग्रामीण) कविता ठाकुर, उपमण्डलाधिकारी (शिमला शहरी) भानु गुप्ता, जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

सब्जी मण्डी कागनी, मण्डी में सब्जियों व फलों के न्यूनतम व अत्यधिक थोक मूल्य प्रति किलोग्राम06 अप्रैल 2024
06/04/2024

सब्जी मण्डी कागनी, मण्डी में सब्जियों व फलों के न्यूनतम व अत्यधिक थोक मूल्य प्रति किलोग्राम
06 अप्रैल 2024

*चुनाव के पर्व में सभी नागरिकों की सहभागिता जरूरी: डीसी*          *वोटर लिस्ट में नाम अवश्य दर्ज करवाएं छूटे हुए मतदाता*...
05/04/2024

*चुनाव के पर्व में सभी नागरिकों की सहभागिता जरूरी: डीसी*
*वोटर लिस्ट में नाम अवश्य दर्ज करवाएं छूटे हुए मतदाता*
धर्मशाला, 05 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिले में विधानसभा चुनावों में प्रत्येक क्षेत्र और व्यक्ति की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। जिला में महाविद्यालयों, ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप अभियान भी आरंभ किया गया है ताकि कोई मतदाता वोट से अधिकार से वंचित नहीं रहे। शुक्रवार को शाहपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत मतदाता जागरूकता विषय पर शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया तथा निर्वाचन विभाग द्वारा बनाये गए सेल्फी पॉइंट में एसडीएम शाहपुर के साथ सेल्फी भी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिला में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है तथा जिन पात्र मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड नहीं बने हैं उनके वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए भी विशेष अभियान आरंभ किया गया है तथा इस के लिए बूथ लेवल के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से वोटर आईडी कार्ड से संबंधित आवश्यक जानकारियां हासिल की जा सकती हैं। उन्होने कहा कि टोल फ्री 1950 पर भी वोटर जानकारियां हासिल कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में बूथ स्तर तक चुनावों की दृष्टि से हर व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह चुनाव के दिन भारी संख्या में घरों से निकल कर अपने मताधिकार का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के संचालन हेतु लोग प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी प्रकार की विसंगति को चुनाव आयोग के समक्ष लाएं। उन्होंने कहा कि लोग बिना किसी लालच और दबाव में आए अपना वोट डालें तथा आदर्श आचार संहिता संबंधित किसी भी शिकायत को तुरंत अपने चुनाव अधिकारी के ध्यान में लाएं।

पेंटिंग में मोनिका व सृष्टि तथा रंगोली में गर्ल्स स्कूल व जय दुर्गा नर्सिंग कॉजेल विजयीराज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला क...
02/04/2024

पेंटिंग में मोनिका व सृष्टि तथा रंगोली में गर्ल्स स्कूल व जय दुर्गा नर्सिंग कॉजेल विजयी

राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला के दौरान आयोजित हुई स्कूलों व कॉलेजों की रंगोली व पेंटिंग प्रतियोगिता

जोगिन्दर नगर, 01 अप्रैल- राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर के अवसर पर मतदान व मतदाता जागरूकता पर आधारित स्कूल व कॉलेज विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता के स्कूल वर्ग में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर की सृष्टि पहले, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गलू की रिशीता दूसरे तथा डीएवी स्कूल जोगिन्दर नगर के अभिनव शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के कॉलेज वर्ग में राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दर नगर की मोनिका पहले, जोगिन्दर नगर कॉलेज की ही दीक्षा दूसरे तथा आईटीआई जोगिन्दर नगर की शब्बू तीसरे स्थान पर रहीं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के संयोजक डॉ. सुनील ठाकुर ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता के स्कूल वर्ग में राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर पहले, मांउट मौर्य स्कूल दूसरे तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गलू तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि मेला समिति की ओर से पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वालों को नकद पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा।
-000-

01/04/2024

अंतिम सांस्कृतिक संध्या राज्य स्तरीय छिंज मेला सल्याणा (पंचरुखी) Palampur

01/04/2024

अंतिम सांस्कृतिक संध्या (01-04-2024) | राज्य स्तरीय छिंज मेला सल्याणा (पंचरुखी) - 2024 |

चम्बा में मौसम विभाग ने 29 व 30 मार्च को येलो अलर्ट जारी।
28/03/2024

चम्बा में मौसम विभाग ने 29 व 30 मार्च को येलो अलर्ट जारी।

Address

Chamba

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal halchal news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Himachal halchal news:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Chamba

Show All