Himachal halchal news

Himachal halchal news हिमाचल हलचल न्यूज

10/06/2024

बिग ब्रेकिंग न्यूज मोदी कैबिनेट में विभाग का बंटवारा जगत प्रकाश नड्डा को स्वास्थ्य मंत्रालय मिला राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय अमित शाह को गृह मंत्रालय निर्मला सीतारमण को वित मंत्रालय

09/06/2024

बिग ब्रेकिंग भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे टी 20 विश्व कप में भारत टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 पर आल आउट

04/06/2024

बिग ब्रेकिंग न्यूज NDA 310 INDIA 212 other21

04/06/2024

हिमाचल विधानसभा उपचुनाव की 6 सीटों में बीजेपी 3 कांग्रेस 2 अन्य 1 पर बढ़त बनाए हुए हैं

हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के शुरूआती रूझान
04/06/2024

हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के शुरूआती रूझान

04/06/2024

बिग ब्रेकिंग न्यूज हिमाचल प्रदेश की 4 सीटों पर बीजेपी आगे

04/06/2024

हिमाचल प्रदेश में 3 सीटों के शुरूआती रूझानों में 3 बीजेपी आगे पर

04/06/2024

शुरूआती रूझानों में NDA 230 सीटों पर बढ़त बना ली है India गठबंधन 120 सीटों पर बढ़त अन्य 10

04/06/2024

बिग ब्रेकिंग न्यूज मण्डी से कागना रनौत आगे चल रही है

चुनाव प्रचार की अवधि खत्म होते ही धर्मशाला में सुरक्षा कर्मियों ने किया फ्लैग मार्च    निष्पक्ष, भयमुक्त तथा स्वतंत्र नि...
30/05/2024

चुनाव प्रचार की अवधि खत्म होते ही धर्मशाला में सुरक्षा कर्मियों ने किया फ्लैग मार्च

निष्पक्ष, भयमुक्त तथा स्वतंत्र निर्वाचन के लिए सभी तैयारियां पूरीं: डीसी
निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम: एसपी

धर्मशाला, 30 मई। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार वीरवार सांय छह बजे प्रचार अभियान की अवधि समाप्त होने पर सुरक्षा कर्मियों ने धर्मशाला में फ्लैग मार्च कर शांतिपूर्वक तथा पारदर्शी तरीके से निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न करवाने का संदेश दिया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी हेमराज बैरवा तथा पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री भी उपस्थित रहीं।

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं इसके साथ ही मतदाताओं में किसी भी तरह का भय नहीं हो इस के लिए फ्लैग मार्च के माध्यम से मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुदृढ़ लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी है तथा वोट ही मतदाताओं की ताकत है सभी मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि मतदान तथा मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा डयूटी पर तैनात कर्मचारियों को भी निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया है तथा पोलिंग पार्टियों को भी गंतव्य स्थल के लिए रवाना कर दिया है। मतदान के दौरान भी निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के मुताबिक आवश्यक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है इसके साथ ही क्रिटिकल पोलिंग बूथ पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी स्तर पर निर्वाचन प्रक्रिया प्रभावित नहीं हो सके।

हिमाचल प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते विभिन्न जिलों में 31मई    तक स्कूलो में अवकाश घोषित
29/05/2024

हिमाचल प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते विभिन्न जिलों में 31मई तक स्कूलो में अवकाश घोषित

हिमाचल प्रदेश ज्वालामुखी  के जाने-माने एवं पूर्वजों के समय के वैद्य कूड़ा राम जी पिछले 53 वर्षों से हर प्रकार की आयुर्वे...
28/05/2024

हिमाचल प्रदेश ज्वालामुखी के जाने-माने एवं पूर्वजों के समय के वैद्य कूड़ा राम जी पिछले 53 वर्षों से हर प्रकार की आयुर्वेदिक हर प्रकार की जड़ी बूटियों द्वारा अपने हाथों से दवाइयां तैयार करते आ रहे हैं। हर प्रकार की दवाइयां कितनी भी पुरानी बीमारी क्यों ना हो, सभी बीमारियों का इलाज शत प्रतिशत करते आ रहे हैं। बीमारियों में जैसे गुर्दे की पथरी, पीते की पथरी, काला पीलिया, पीलिया,खूनी बवासीर, बवासीर , बलगम आना, बुखार, उल्टी दस्त, पेट दर्द, मिर्गी के दौरे, पैरालाइज्ड ,शराब छुड़ाना, पेशाब में प्रोस्टेट की समस्या ,औलाद ना होना, महिलाओं के गुप्त रोग, बांझपन, रसौली, पुरुषों के सभी प्रकार के गुप्त रोग, पुरुष में शुक्राणुओं की कमी, कानों की समस्या, टॉन्सिल, शरीर में गिल्टीयो की समस्या, मर्दाना गुप्त रोग, सिर में बाल उगाना, बालों का झड़ना,वजन बढ़ाना, हिचकी आना, शुगर, अधरंग , हाई ब्लड प्रेशर, लो ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल, कैंसर किसी भी स्टेज का हो, किमो नहीं लगा हुआ होना चाहिए। इन सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जाता है। यहां दूर-दूर से लोग दवाइयों के लिए आर्डर करते हैं। हमारी सभी प्रकार की दवाइयां मरीजों के घर द्वार पर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से ही भेजी जाती है। जो भी मरीज इन बीमारियों से परेशान है, वह हमारे मोबाइल नंबर 9317083047 पर भी संपर्क कर सकते हैं, और इसी नंबर पर अपनी अस्पताल की रिपोर्ट भी भेज सकते हैं। आज तक पूरे प्रदेश और बाहरी राज्य के लोग बिल्कुल ठीक हो चुके हैं। सिर्फ मरीजों को दवाई उनकी रिपोर्ट देखने के आधार पर डाकघर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से ही भेजी जाती है। आज ही दवाई मंगवाने के लिए मरीज हमारे नंबर 9317083047 पर संपर्क कर सकते हैं। पूरे हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, लुधियाना, अंबाला, मोहाली, अमृतसर ,चंडीगढ़ दिल्ली, के मरीजों को दवाइयां प्रत्येक महीने भेजी जाती है। मरीजों को 2 से 3 महीने तक दवाइयां खानी पड़ती है।

IPL 2024 का विजेता बना कोलकाता नाइट राइडर्स। फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया।अब तक कोलकाता नाइट...
26/05/2024

IPL 2024 का विजेता बना कोलकाता नाइट राइडर्स। फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया।अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स का यह तीसरा खिताब जीता है 2012,2014,2024

23/05/2024

हिमाचल प्रदेश जिला चम्बा के राजकीय उच्च विद्यालय मनकोट में वोट के अधिकार के प्रति जागरूपता रैली का आयोजन किया गया। जिसमे मनकोट के विद्यार्थीओं व अधयापको ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। रैली में वोट अधिकार पर TGT राज भाबरी ने स्वयं कविता को लिखा और स्वरबद्ध किया है।

29-05-2024 को रखे गए ड्राइविंग टेस्ट व पासिंग लोकसभा चुनाव के कारण निरस्त कर दिए गए हैं। जल्द लोकसभा चुनाव के वाद नई डेट...
21/05/2024

29-05-2024 को रखे गए ड्राइविंग टेस्ट व पासिंग लोकसभा चुनाव के कारण निरस्त कर दिए गए हैं। जल्द लोकसभा चुनाव के वाद नई डेट की जारी की जाएगी

21/05/2024

22 व 23 मई को बिजली बाधित

मंडी, 21 मई। सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल साईगलू हुक्म चंद ने बताया कि 22 व 23 मई को 22 केवी कोटली व तल्याहड़ फीडर मरम्मत के कारण आंशिक रूप से बंद रखे जायेगे ।
उन्होंने बताया कि मरम्मत के कारण 22 व 23 मई को साईगलू विद्युत उपमंडल के तहत आने वाले क्षेत्र कसाण, कोटली, सुराड़ी, ढंडाल, सैण, चोपड़ा, धरवालड़ी, भरगांव, कड़कोह, ढलवानी तथा खलाणू, 22 मई को थनोट, बतौर, रोपडू तथा सुक्काकून जबकि 23 मई को सदयाणा, मोहटली, धडयाना, लरवाहन तथा साथ लगते क्षेत्र में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

मौसम विभाग ने हिमाचल में भी लूं के चलते जारी की एडवाइजरी
20/05/2024

मौसम विभाग ने हिमाचल में भी लूं के चलते जारी की एडवाइजरी

20/05/2024

ईरानी राष्ट्रपति राईसी व विदेश मंत्री की हैलीकॉप्टर क्रैश में मौत

19/05/2024

ईरान के राष्ट्रपति के हैलीकॉप्टर हादसे की खबर तेहरान टाइम के हवाले से। ईरानी राष्ट्रपति का अब तक कोई सम्पर्क नहीं । ईरानी सेना का सर्च आप्रेशन जारी

नामांकन पत्रों की छानबीन के दिन 10 के नामांकन पत्र सही पाए गए    2 कवरिंग उम्मीदवारों सहित चार के नामांकन रद्दमंडी, 15 म...
15/05/2024

नामांकन पत्रों की छानबीन के दिन 10 के नामांकन पत्र सही पाए गए

2 कवरिंग उम्मीदवारों सहित चार के नामांकन रद्द

मंडी, 15 मई। 2-मंडी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनावों के लिए बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई, जिसमें से चार उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द किए गए। रिटर्निंग आफिसर, मंडी संसदीय क्षेत्र, अपर्वू देवगन ने बताया कि कुल 14 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे, जिनमें से सुन्दर सिंह ठाकुर, इंडियन नेशनल कांग्रेस तथा गोविंद ठाकुर, भारतीय जनता पाटी के कवरिंग प्रत्याशी होने के कारण नामांकन पत्र रद्द किए गए जबकि निर्दलीय उम्मीदवार लायक राम नेगी तथा सुख राम के नामांकन पत्र जरूरी दस्तावेज पूरे न होने के कारण रद्द किए गए।
उन्होंने बताया कि मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार कंगना रनौेत, इंडियन नेशनल कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह, बहुजन समाज पार्टी के प्रकाश चंद भारद्वाज, राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के नरेन्द्र कुमार, भारतीय परिवार पार्टी के विनय कुमार, हिमाचल जनता पार्टी के महेश सैणी और निर्दलीय उम्मीदवार आशुतोष महंत दिनेश कुमार भाटी, राखी गुप्ता तथा सुभाष स्नेही सहित कुल 10 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 17 मई सायं 3 बजे तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को एक और झटका चौपाल के पूर्व विधायक श्री सुभाष चंद मंगलेट ने मोदी सरकार की नीतियों से प्रभावि...
14/05/2024

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को एक और झटका चौपाल के पूर्व विधायक श्री सुभाष चंद मंगलेट ने मोदी सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा और राज्यसभा सांसद श्री हर्ष महाजन की उपस्थिति में आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

07/05/2024

बिग ब्रेकिंग HPBOSE 10th Result Out : सरकारी स्कूल की छात्रा रिद्धिमा शर्मा ने हिमाचल में किया टॉप,HPBOSE की वेबसाइट हांफी

05/05/2024

हिमाचली लोकगायक श्री प्रदीप दीपी का नया भटालवां माँ भजन हुआ रिलीज। इस गाने को प्रदीप दीपी ने स्वयं लिखा है और म्यूजिक दिया है पॉल स्टुडिओ पठानकोट। जिला चम्बा के मेहला के रहने बाले प्रदीप दीपी का ये दूसरा भजन है। आप भी जरूर इस गाने को अपना प्यार दे। निचे दिए लिंक पर पूरा भजन सुन सकते है
https://youtu.be/eZwnHS0UJiM?si=c8Usz0O0Av4jxONh

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने निकाला  JOA IT 817 पोस्ट कोड का रिजल्ट। जल्द होगी 15 अंक की documentation varification
05/05/2024

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने निकाला JOA IT 817 पोस्ट कोड का रिजल्ट। जल्द होगी 15 अंक की documentation varification

03/05/2024

हिमाचली लोकगायिका श्रीमती भावना जरयाल का नया गाना सूमो गजरेटी हुआ रिलीज । जिसे यू ट्यूब पर 1 दिन मैं 26 हजार लोगो द्वारा देखा जा चूका है। गाने के बोल लिखे है भाग सिंह ने और म्यूजिक दिया है अजय बिमल ने । इस गाने को पूरा सुनने के लिए आप भावना जरयाल ऑफिसियल यू ट्यूब पे देख सकते है लिंक निचे दिया है

https://youtu.be/VimeNvv4l04?si=5JAsaFI8INy6P-ZL

01/05/2024

बिग ब्रेकिंग न्यूज दिल्ली के स्कूलों को बम‌ से उड़ानें की धमकी। सभी स्कूलों को खाली कराया गया।अभी तक पुलिस की छानबीन में कुछ भी नहीं मिला

विधानसभा उपचुनावों के लिए कांग्रेस ने तीन उम्मीदवारों की घोषणा की,
26/04/2024

विधानसभा उपचुनावों के लिए कांग्रेस ने तीन उम्मीदवारों की घोषणा की,

होली-चम्बा सड़क पर खड़ामुख नामक स्थान के पास फिर दरका  पहाड़ । यातायात पुरी तरह टफ ।सड़क के ऊपरी भाग की वन सम्पदा भी भूस...
23/04/2024

होली-चम्बा सड़क पर खड़ामुख नामक स्थान के पास फिर दरका पहाड़ । यातायात पुरी तरह टफ ।सड़क के ऊपरी भाग की वन सम्पदा भी भूस्खलन के खतरे में आ गई है। होली चम्बा सड़क पिछले पांच दिनों अवरुद्ध है। जो भी पहाड़ धंसा है उसका प्रमुख कारण स्थानीय लोग होली प्रोजेक्ट की हैबी ब्लास्टिंग को मान रहे है । स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है जल्दी से जल्दी सड़क को बहाल किया जाए। अन्यथा लोगों को आन्दोलन के लिए उतारना पड़ेगा

Address

Chamba

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal halchal news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Himachal halchal news:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Chamba

Show All

You may also like