Prabhat Samachar

Prabhat Samachar चक्रधरपुर,प.सिंहभूम,झारखंडoRइंडिया,दे? 100000000

 #प्रभात_समाचार_चक्रधरपुर;*झारखंड में सक्रिय नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए झारखंड पुलिस मुख्यलय द्वारा नये सिरे से इनाम ...
17/03/2023

#प्रभात_समाचार_चक्रधरपुर;*झारखंड में सक्रिय नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए झारखंड पुलिस मुख्यलय द्वारा नये सिरे से इनाम की रकम गृह मंत्रालय भेजी गई थी. जिसे गृह मंत्रायल द्वारा मंजूरी दे दी गई है. बता दें कि झारखंड सुरक्षा बलों द्वारा लंबे समय से इन खूंखार नक्सलियों की तलाश की जा रही थी. जानकारी के अनुसार कई इलाकों से नक्सलियों को खदेड़ कर उन्हें सीमित क्षेत्र में रखा गया है. अब गृह मंत्रायल ने नक्सलियों को पकड़ने की रणनीति और तेज कर दी है. झारखंड के प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी, टीपीसी, जेजेएमपी के फरार 76 उग्रवादियों के खिलाफ सरकार ने नये सिरे से ईनाम का ऐलान कर दिया है. इन उग्रवादियों को पकड़ने के लिए गृह मंत्रायल द्वारा ईनाम की राशी एक करोड़ से एक लाख के बीच रखी गई है.*

एक करोड़ के ईनामी नक्सली

गृह मंत्रायल ने नए सिरे से भाकपा के तीन माओवादियों पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा उर्फ भास्कर, सेंट्रल कमिटी मेंबर असीम मंडल उर्फ तिमिर व पतिराम मांझी उर्फ अनल दा पर एक करोड़ का इनाम रखा है. इनामी उग्रवादियों की सूची में पीएलएफआई के जोनल कमांडर तिलकेश्वर गोप का भी नाम शामिल है.

25 लाख ईनामी नक्सली

पीएलएफआई सुप्रीमो समेत छह सैक कमांडरों पर 25 लाख का इनाम घोषित किया गया है. पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप पर अब 25 लाख का इनाम है. माओवादियों के सैक कमांडर करमचंद हांसदा उर्फ चमन, लालचंद्र हेंब्रम उर्फ अनमोल दा, रघुनाथ हेंब्रम उर्फ निर्भय जी, अजीत उरांव उर्फ चार्लिस उरांव, अजय महतो उर्फ टाइगर पर 25 लाख का इनाम है.

15 लाख ईनामी नक्सली

15 लाख ईनामी नक्सलियों में माओवादी कुंबा मुर्मू उर्फ मोछू, संजय महतो उर्फ वासुदेव, सर्वजीत यादव उर्फ नवीन, छोटू खेरवार, पीएलएफआई के मार्टिन केरकेट्टा, टीपीसी के आक्रमण गंझू, भाकपा माओवादी कृष्णा हांसदा, रामप्रसाद मार्डी, नितेश यादव, रवींद्र गंझू, अमित मुंडा, बेला सरकार, गणेश भारती पर 15 लाख का इनाम घोषित किया गया है.

10 लाख ईनामी नक्सलियों के नाम

तिलकेश्वर गोप पर 10 लाख का इनाम है साथ ही टीपीसी के शशिकांत उर्फ आरिफ जी, माओवादी जोनल कमेटी सदस्य रामदयाल महतो, मृत्युंजय जी, मुनेश्वर गंझू, अरविंद भुइयां उर्फ मुखिया जी, जेजेएमपी के पप्पू लोहरा, माओवादी मनोहर गंझू, नीरज सिंह खेरवार, साहिबराम मांझी, विवेक यादव, सीताराम रजवार उर्फ रमन जी, चंदन सिंह खेरवार, गोदराय यादव गृह विभाग ने तिलकेश्वर पर 10 लाख का इनाम घोषित कर दिया है. इसी साल जनवरी में उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है. वर्तमान में वह जेल में बंद है.

5 लाख के ईनामी नक्सलियों के नाम

भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांउर रंथू उरांव, अघनू गंझू, गुलशन सिंह मुंडा, प्रदीप सिंह खेरवार, सहदेव महतो, संतोष भुइयां, सहदेव यादव, ननकुरिया उर्फ नंदकिशोर यादव, दशरथ उरांव, बीरबल उरांव, रवींद्र यादव, शीतल मोची, चंद्रभान पाहन, लवलेश गंझू, अजय यादव, जयंति उर्फ रेखा, खुदी मुंडा, प्रभात मुंडा, प्रभात गंझू, गोविंद बिजरिया, अभिजीत यादव पर पांच लाख का इनाम घोषित किया गया है.

2 लाख के ईनामी नक्सलियों के नाम

माओवादी एरिया कमांडर लाजीम अंसारी, पंकज कोरवा, कुंवर मांझी, बिरेन सिंह, पीएलएफआई के बलराम लोहरा, सागेन अंगरिया, टीपीसी के करीम जी पर दो लाख का इनाम घोषित है.

1 लाख के ईनामी नक्सलियों के नाम

जेजेएमपी के फिरोज अंसारी, ललिंद्र महतो, टीपीसी के विरेंद्र गंझू, संतोष गंझू, सहेंद्र यादव, पीएलएफआई के सुखराम गुडिया, सामुएल बुढ़, माओवादी कैडर मेरिना सिरका, पांचा उरांव, मीता उर्प नयनतारा, लक्ष्मण राय पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया है.

07/03/2023

*𝐇𝐀𝐏𝐏𝐘 𝐇𝐎𝐋𝐈*

आपको और आपके परिवार को होली के पावन अवसर पर मेरे और मेरे परिवार की तरफ से, हार्दिक शुभकामनाये!
होली के रंगो की तरह आपकी जिंदगी भी, खुशियों के रंगो से भरी हो, हमारी यही कामना है....

꧁𝒬☞︎︎︎ *🙏🙏🙏 🙏* ☜︎︎︎𝒬꧂

लोगों ने सराहा:पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, अज्ञात महिला के शव का रीति-रिवाज के साथ किया अंतिम संस्कारचक्रधरपुरशनिवा...
06/03/2023

लोगों ने सराहा:पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, अज्ञात महिला के शव का रीति-रिवाज के साथ किया अंतिम संस्कार

चक्रधरपुर

शनिवार को चक्रधरपुर पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए अज्ञात महिला के शव का पूरे रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया। पुलिस के इस काम के प्रकाश में आने के बाद हर कोई प्रशंसा कर रहा है।

मंगलवार की शाम पोड़ाहाट एसडीओ आवास की पोल संख्या 310-17/19 अप लाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक अज्ञात महिला की मौत हो गई थी। इसके बाद चक्रधरपुर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक लक्ष्मण तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे और महिला के शव को रेलवे ट्रैक से उठाकर अनुमंडल अस्पताल भेजवाया।

बुधवार को पुलिस महिला का पोस्टमार्टम करवाकर शव को 72 घंटे के लिए रेलवे अस्पताल के शीतगृह में रखवा दिया, ताकि उसकी पहचान हो सके। पुलिस ने सोशल मीडिया के साथ उस मृत महिला की पहचान पहचान कराने में लगी रही। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। चक्रधरपुर थाना के सहायक अवर निरीक्षक लक्ष्मण तिवारी ने 72 घंटे बाद शनिवार को शव को पूरे रीति-रिवाज के साथ चक्रधरपुर भालियाकुदर स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करवा दिया।

इस दौरान मृत महिला को अंतिम समय में पुलिस द्वारा कफन और दफन सभी का इंतजाम किया गया था। पुलिस के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर ऐसा किया गया। चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर प्रसाद ने पुलिस की मानवीय छवि का परिचय देते हुए उस महिला के शव के अंतिम संस्कार के लिए व्यवस्था कराई। चक्रधरपुर में थाना पुलिस के इस कार्य की खूब प्रशंसा की जा रही है। पूरे शहर में पुलिस की भूमिका का गुणगान हो रहा है। लोगों का कहना है कि ऐसे काम सराहना योग्य है।

शब-ए-बारात व होली त्योहार के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस अधीक्षक संग बैठक आयोजित कर ब्रेथ एनालाइजर के माध्य...
04/03/2023

शब-ए-बारात व होली त्योहार के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस अधीक्षक संग बैठक आयोजित कर ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से वाहन जांच अभियान तथा अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
#पश्चिमी_सिंहभूम
Prabhat Samachar

 #प्रभात_समाचार_चक्रधरपुर: खंडित शिवलिंग की इस मंदिर में 150 सालों से जा रही है पूजा, जानें क्या है  #इसका_रहस्यखंडित शि...
25/07/2022

#प्रभात_समाचार_चक्रधरपुर: खंडित शिवलिंग की इस मंदिर में 150 सालों से जा रही है पूजा, जानें क्या है #इसका_रहस्य

खंडित शिवलिंग की इस मंदिर में 150 सालों से जा रही है पूजा, जानें क्या है इसका रहस्य
शास्त्रों और पुराणों में माना जाता है कि किसी भी देवता की खंडित मूर्ति की पूजा नहीं करनी चाहिए, खंडित मूर्ति की पूजा करना वर्जित माना जाता हैं। लेकिन एक ऐसे मंदिर है जहां पर खंडित शिवलिंग की पूजा कई सालों से की जा रही। आज हम इस लेख में खंडित शिवलिंग के पीछे की रोचक कहानी के बारे में इस लेख में बता रहें है।

खंडित मूर्ति की पूजा जहां होती है वह झारखंड का महादेवशाल धाम है। किन झारखंड के गोइलकेरा के बड़ैला गांव में महादेवशाल धाम नाम से एक शिव जी का मंदिर है। इस मंदिर की विशेषता यह है कि यहां पर खंडित शिवलिंग की पूजा की जाती है। इस मंदिर में शिवलिंग का आधा हिस्‍सा कटा हुआ है, लेकिन इसके बाद भी लोग इस मंदिर में दूर दूर से दर्शन करने आते हैं व मंदिर में पूजा करते हैं।

इस मंदिर के लिए माना जाता है कि 19वी शताब्दी के मध्य में गोइलेकेरा के बड़ैला गाँव के पास बंगाल-नागपुर रेलवे द्वारा कलकत्ता से मुंबई के बीच रेलवे लाइन बिछाने का काम चल रहा था। उस समय मजदूरों को खुदाई में शिवलिंग दिखा इसके बाद मजदूरों ने खुदाई रोक दी और आगे काम करने से मना कर दिया।

इसके बाद उस समय वहां पर मौजूद ब्रिटिश इंजीनियर रॉबर्ट हेनरी ने इन सब बातों पर विश्वास न करते हुए फावड़ा उठाया शिवलिंग पर प्रहार कर दिया जिससे शिवलिंग दो टुकड़ो में बंट गया इसके बाद शाम को काम से लौटते समय इंजीनियर की रास्ते में ही मृत्यु हो गई।

इंजीनियर की वहां पर रेलवे लाइन की खुदाई का जोरदार विरोध हुआ जिसके बाद अंग्रेज अधिकारियों ने रेलवे लाइन के लिए शिवलिंग से दूर खुदाई करवायी जिस कारण से रेल लाइन की दिशा बदलनी पड़ी और दो सुरंगो का निर्माण करना पड़ा। खुदाई में जहां शिवलिंग निकलावर्तमान में वहां देवशाल मंदिर है इस मंदिर में खंडित शिवलिंग को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया गया है। जबकि शिवलिंग का दूसरा टुकड़ा दो किलोमीटर दूर रतनबुर पहाड़ी पर ग्राम देवी ‘माँ पाउडी’ के साथ स्थापित है ऐसा माना जाता है कि पहले शिवलिंग की पूजा के बाद माँ पाउडी की पूजा होती है।

 #झींकपानी के जिप सदस्य जॉन मिरन मुंडा पर युवती ने लगाया दुष्कर्म का  #आरोपजीप सदस्य  मुण्डा ने कहा  आरोप गलत ,विधायक दी...
22/06/2022

#झींकपानी के जिप सदस्य जॉन मिरन मुंडा पर युवती ने लगाया दुष्कर्म का #आरोप

जीप सदस्य मुण्डा ने कहा आरोप गलत ,विधायक दीपक बिरुवा का है साज़िश

चक्रधरपुर : मनोहरपुर थाना में जगन्नाथपुर की एक युवती ने झींकपानी के जिप सदस्य जॉन मिरन मुंडा पर उसके संग दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है.

वहीं शिकायतकर्त्ता युवती ने जिप सदस्य श्री मुंडा पर प्रज्ञा केंद्र खोलवाने एवं राजनीति में प्रतिष्ठित पद देने का झांसा देकर पहली बार 12 फरवरी को उनके साथ दुष्कर्म किया था.साथ ही पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है,कि श्री मुंडा ने उन्हें झाँसा देकर कई महीनों तक गांव गांव घुमाता रह और उनके साथ दुष्कर्म करता रहा.

 #प्रभात_समाचार_चक्रधरपुर:त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन- 2022*=======================*मीडिया-सह-स्वीप कोषांग, पश्चिमी ...
01/05/2022

#प्रभात_समाचार_चक्रधरपुर:त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन- 2022*
=======================
*मीडिया-सह-स्वीप कोषांग, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा*
*प्रेस विज्ञप्ति संख्या:-२९३९*
*रविवार , 01 अप्रैल 2022*
===========================
त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के निमित आम जनमानस के द्वारा किसी भी प्रकार की सहायता/ जानकारी या शिकायत हेतु जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 06582356569 पर (24×7) संपर्क किया जा सकता है। जिसमें शिकायत कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों के द्वारा प्राप्त शिकायत का त्वरित निष्पादन किया जाएगा।

आज जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में कुल 01 कॉल प्राप्त किए गए | जिसमें से 01 कॉल का प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा त्वरित समाधान किया गया अब तक जिला कंट्रोल रूम में कुल-15 कॉल प्राप्त किए गए जिसमें कुल 12 कॉल का निष्पादन भी किया जा चुका है.
शेष 03 शिकायत पर अग्रिम प्रक्रिया जारी है।
===========================
*★ पंचायत चुनाव-22 शिकायत कोषांग(कॉल सेंटर)- 06582356569*
=======================
*Prabhatsamacharofficial*
===========================

 #प्रभात_समाचार_चक्रधरपुर:त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव - 2022 बारी पंचायत के मुखिया पद के कर्मठ, बुद्धिजीवि , विकासशील, शि...
01/05/2022

#प्रभात_समाचार_चक्रधरपुर:त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव - 2022 बारी पंचायत के मुखिया पद के कर्मठ, बुद्धिजीवि , विकासशील, शिक्षित ,समझदार, ईमानदार, निष्ठावान ,उम्मीदवार।

#प्रत्याशी_मोनिका_सावैया ( मुखिया प्रत्याशी )
क्रम संख्या - 2 में गुब्बारा छाप पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनवाएं।

#घोषणा__पत्र: प्रधानमंत्री आवास निर्माण । वृद्धा एवं विधवा पेंशन निर्माण । राशन कार्ड निर्माण ।पीने का पानी की सुविधा । शिक्षा के प्रति जागरूक । स्वास्थ्य केंद्र पंचायत में सुविधा । किसानों को सिंचाई की सुविधा । बिजली की सुविधा । आने जाने की रास्ते की सुविधा । हर गरीब परिवार को मनरेगा में जोड़ना । अनाथ बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा में जोड़ना । किसानों को बीज उपलब्ध कराना |
#हमारी_प्राथमिकताए: सड़क शिक्षा, स्वास्थ्य , बिजली, पानी, बीपीएल कार्ड ,राशन कार्ड , वृद्धा पेंशन, इत्यादि का समुचित व्यवस्था करवाना एवं सभी प्रकार के सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों एवं गरीब तक पहुंचाना ।

==================================Follow this link - prabhatsamacharofficial

 #प्रभात_समाचार_चक्रधरपुर:पाउड़ी मंदिर में मेला देखने गई युवती लापता चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के टोकलो रोड वार्ड नम्बर आठ न...
14/04/2022

#प्रभात_समाचार_चक्रधरपुर:पाउड़ी मंदिर में मेला देखने गई युवती लापता
चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के टोकलो रोड वार्ड नम्बर आठ निवासी रमेश दास की 15 वर्षीय पुत्री रागिनी कुमारी गुरुवार की दोपहर से लापता हैं। बताया जा रहा हैं कि युवती अपने परिजनों के साथ पाउड़ी मंदिर मेला देखने गई थी। तभी वह भटक गई। जिसके बाद से उसके परिजन उसकी खोजबीन कर रहे हैं। लेकिन देर रात तक युवती की कोई सूचना नहीं मिल पाया हैं। युवती के पिता रमेश दास ने लोगों से अपील किया हैं कि उनकी बेटी कहीं दिखे तो मोबाइल नम्बर 9122956313, 6299617377 पर सूचना देने का कष्ट करें।

 #स्व_लक्ष्मण_गिलुआ_क्रिकेट_में_चाईबासा_की_टीम_बनी_विजेता #प्रभात_समाचार_चक्रधरपूर : स्वर्गीय लक्ष्मण गिलुवा मेमोरियल क्...
09/01/2022

#स्व_लक्ष्मण_गिलुआ_क्रिकेट_में_चाईबासा_की_टीम_बनी_विजेता

#प्रभात_समाचार_चक्रधरपूर : स्वर्गीय लक्ष्मण गिलुवा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ड्रीम इलेवन चैनपुर के द्वारा किया गया, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि स्वर्गीय लक्ष्मण गिलुवा के पुत्र अमित गिलुवा उपस्थित रहे। तीन दिवसीय इस क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम दिन कुल बारह टीमो ने भाग लिया, जिनमे पाताहातु चाईबासा की टीम ने फाइनल मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया, वही दूसरे स्थान पर चक्रधरपुर के जमीद की टीम रही। बाराबंबो की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि अमित गिलुवा के द्वारा विजयी टीम पाताहातु चाईबासा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट के दौरान मुख्य रुप से भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अशोक सारंगी, पूर्व विधायक श्री शशि भूषण सामड,जिला उपाध्यक्ष श्री ललित मोहन गिलुआ, चाईबासा नगर प्रभारी श्री शेष नारायण लाल, संजय पासवान, नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, शिवलाल रवानी, विरेंदर राय, गणेश तांती, अभिषेक गुप्ता, स्वर्गीय लक्ष्मण गिलुवा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के संरक्षक शोशोधर् गढ़मंझी, अध्यक्ष संजीत मंडल, तांती, आदित्य महंती, शंभू नायक, राजकपूर कुंभकार, अनिल प्रधान सहित काफी संख्या मे खेल प्रेमी उपस्थित थे। टूर्नामेंट मे कुल चौबीस टीमो ने भाग लिया।

 #प्रभात_समाचार_चक्रधरपुर :पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा आज दिनांक 9/01/2022  दिन रविवार को चक्रधरपुर प्रखंड ग्राम-...
09/01/2022

#प्रभात_समाचार_चक्रधरपुर :पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा आज दिनांक 9/01/2022 दिन रविवार को चक्रधरपुर प्रखंड ग्राम- पठानमारा ( चंद्रजारकी), केरा पंचायत में संस्था की तरफ से जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। संस्था के अध्यक्ष खिरोद चंद्र महतो, सचिव डॉ विजय सिंह गागराई,अवनी महतो, प्रेम सिंह बोदरा, राजेश मुर्मू, प्रदीप महतो, उत्तम प्रधान, दयानिधि महतो, सरोज महतो, सत्यनारायण मुंडाआदि सदस्य उपस्थित थे।

 #प्रभात_समाचार_चक्रधरपुर:पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री अजय ...
05/01/2022

#प्रभात_समाचार_चक्रधरपुर:पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री अजय लिंडा के द्वारा अपने-अपने कार्यालय प्रकोष्ठ से वर्चुअल माध्यम से जिले के उप विकास आयुक्त श्री संदीप बक्शी, अपर उपायुक्त श्री संतोष कुमार सिन्हा सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, प्रखंड/अंचल स्तरीय पदाधिकारियों के संग बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से आपदा प्रबंधन के तहत राज्य सरकार द्वारा आगामी 15 जनवरी 2022 तक प्रभावी निर्देशों का जिला अंर्तगत अक्षरशः अनुपालन सहित 15 से 18 आयु वर्ग व पूर्व निर्धारित वर्ग के लाभुकों का शत-प्रतिशत टीकाकरण एवं कोरोनावायरस संक्रमण के प्रभाव को नियंत्रित करने हेतु गठित आपदा प्रबंधन कोषांग को क्रियाशील करने से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिशा-निर्देश जारी किया गया।

बैठक में उपायुक्त के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा आगामी 15 जनवरी 2022 तक जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि नई गाइडलाइन के अनुरूप जिले में सभी पार्क, स्विमिंग पूल, चिड़ियाघर, पर्यटन स्थल, खेल स्टेडियम निर्धारित तिथि तक पूर्णता बंद रहेंगे। इसके अलावा स्कूल, कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट भी बंद रहेंगे, परंतु इन संस्थानों में 50% क्षमता के साथ प्रशासनिक कार्य होंगे। इसके अलावा आगामी 15 जनवरी 2022 तक सभी सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट, वार एवं शॉपिंग मॉल 50% क्षमता के साथ खुलेंगे और रेस्टोरेंट्स, वार एवं दवा दुकानें अपने नियमित समय पर बंद होंगे, बाकी सभी दुकाने रात्रि 8:00 बजे तक ही खुली रहेंगी। उपायुक्त के द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि यदि पूर्व गाइडलाइन के अनुरूप उनके द्वारा किसी भी सामूहिक आयोजन हेतु स्वीकृति दी गई है तो उसे रद्द करते हुए आउटडोर आयोजन में अधिकतम एक सौ लोग तथा इंडोर आयोजन में कुल क्षमता का 50% या 100 दोनों में से जो कम हो के साथ आयोजन करवाया जाए ताकि जारी गाइडलाइन का अधिकतम अनुपालन सुनिश्चित हो सके।

बैठक में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से निर्देशित किया गया कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगने वाले हाट बाजार दिवस के पूर्व स्थानीय स्तर पर क्षेत्र के मुखिया, मानकी-मुंडा एवं स्थानीय लोगों से समन्वय स्थापित करते हुए उन्हें नए गाइडलाइन से अवगत करवाएंगे तथा माइकिंग के माध्यम से लोगों को शारीरिक दूरी बनाए रखने तथा नियमित रूप से मास्क लगाने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही हाट बाजार स्थल पर भी चौकसी बरतते हुए लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करवाएंगे। बैठक में निर्देशित किया गया कि वैसे सब्जी बाजार या हाट बाजार जहां सीमित क्षेत्र रहने के कारण ज्यादा भीड़-भाड़ होने की संभावना रहती है वैसे बाजारों को आसपास के बड़े मैदानों में स्थानांतरित करने का कार्य भी किया जाए। इसके अलावा क्षेत्र में प्रमुख चौक चौराहों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर नियमित रूप से मास्क चेकिंग अभियान का संचालन करते हुए आमजनों को कोविड-19 अनुरूप व्यवहार का पालन करने के लिए प्रेरित करें।

बैठक में उपायुक्त के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण हेतु विद्यालय स्तर पर नियमित तौर पर वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी अपने स्तर से समन्वय स्थापित करते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि आगामी 1 सप्ताह के अंदर विद्यालयों में अध्ययनरत निर्धारित आयु वर्ग के सभी बच्चों को कोविड-19 टीका से आच्छादित किया जाए।
=======================
*★जिला नियंत्रण कक्ष-18003456462*

*★स्टेट हेल्पलाइन- 104*
=======================
**

 #स्कूल_बंद_से_टीकाकरण_केंद्राें_पर_दिखा_असर:3234 बच्चों ने लिया टीका, लक्ष्य से 46% कम, रांची व जमशेदपुर से पीछे, टीके ...
05/01/2022

#स्कूल_बंद_से_टीकाकरण_केंद्राें_पर_दिखा_असर:3234 बच्चों ने लिया टीका, लक्ष्य से 46% कम, रांची व जमशेदपुर से पीछे, टीके के लिए उपस्थित कराने का निर्देश
बलियापुर सीएचसी और मिल्लत स्कूल में किसी काे नहीं लगा टीका -
बलियापुर सीएचसी और मिल्लत स्कूल में किसी काे नहीं लगा टीका
आज 37 केंद्राें पर 8050 के टीकाकरण का लक्ष्य

15 से 18 साल के किशाेर-किशाेरियाें के टीकाकरण के दूसरे दिन धनबाद के 30 केंद्राें पर काेवैक्सीन का पहला डाेज दिया गया। पहले दिन के मुकाबले मंगलवार काे कुछ ज्यादा टीन-एजर्स ने टीके लिए। लक्ष्य 6000 काे टीका देने का था। शाम 4:45 बजे तक 3,234 यानी 53.9% किशोरों ने वैक्सीन ली। यह संख्या लक्ष्य से 46% पीछे रह गई।

वहीं, जमशेदपुर में मंगलवार को 12146 और रांची में 8061 किशोरों ने टीके लिए। धनबाद उनसे काफी पीछे रहा। यहां पहले दिन 2101 को टीके लगे थे। यानी दाे दिनाें में कुल 5,335 किशाेर-किशाेरियाें काे टीका लगाया गया है। काेराेना टीकाकरण के नाेडल अधिकारी डाॅ विकास राणा ने बताया कि अखबार, इलेक्ट्राॅनिक मीडिया आदि के जरिए प्रचार-प्रसार किया गया था।

केंद्र पर बच्चे पहुंचे भी, लेकिन सर्दी, खांसी और बुखार के कारण कई बच्चाें काे टीका नहीं लगाया जा सका। सरकार की ओर से स्कूलाें काे बंद करने की घाेषणा की वजह से भी स्टूडेंट नहीं पहुंचे। बुधवार काे इस आयु वर्ग के लिए 37 केंद्राें पर 8050 किशोरों के टीकाकरण का लक्ष्य है।

बलियापुर सीएचसी और मिल्लत स्कूल में किसी काे नहीं लगा टीका

बलियापुर सीएचसी और वासेपुर के मिल्लत हाई स्कूल समेत कई केंद्राें पर इक्के-दुक्के किशाेर ही पहुंचे। उनकी संख्या इतनी कम थी कि वैक्सीन की एक वाॅइल भी नहीं खाेली जा सकी। वहीं, कुछ केंद्राें पर महज 1 या दाे वाॅइलें ही खुलीं और उनसे काफी कम बच्चाें का टीकाकरण हाे सका। 3 केंद्राें पर एक भी टीका नहीं दिया गया।

स्कूलाें काे मिला टीके के लिए बच्चाें काे उपस्थित कराने का टास्क

काेविड-19 के बढ़ते प्रकाेप के मद्देनजर सभी शिक्षण संस्थान बच्चाें के लिए 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। इधर, 3 जनवरी से देश भर में 15-18 आयु वर्ग के बच्चाें का टीकाकरण शुरू हुआ है। ऐसे में बच्चाें के स्कूल नहीं पहुंचने से टीकाकरण प्रभावित न हाे, इसलिए आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने डीईओ प्रबला खेस, डीएसई इंद्रभूषण सिंह, सभी निजी स्कूल, काॅलेज को निर्देश जारी किए हैं।

प्राधिकार के अध्यक्ष डीसी संदीप सिंह ने कहा है कि स्कूल/ संस्थान के अंतर्गत 15-18 वर्ष के बच्चाें की सूची तैयार की जाए। उसकी एक प्रति टीकाकरण के नाेडल अधिकारी डाॅ विकास राणा काे भेजी जाए। इसके साथ ही अपने-अपने शिक्षण संस्थानाें में बच्चाें की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाए।

टीका ले चुके किशोर बोले-आप भी लें टीका

जब किशाेर वर्ग के लिए टीकाकरण की घाेषणा की गई थी, तभी टीका लेना तय कर लिया था। पहले दिन ही वैक्सीन ले ली। एकदम फिट हूं, काेई दिक्कत नहीं है। दाेस्ताें काे भी वैक्सीन लेने के लिए कह रहा हूं।’’ - विजय कार्तिक, डीएवी काेयलानगर

मैंने पहले दिन ही टीका ले लिया। काेई साइड इफेक्ट नहीं है। कुछ दाेस्त टीके के नुक्सान की एक फेज न्यूज पर चर्चा कर रहे थे, अब वे मुझे देखकर वैक्सीन लेने काे तैयार हैं।’’ - साक्षी आनंद, राजकमल स्कूल

 #प्रभात_समाचार_चक्रधरपुर :जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरे लहर के मध्यनजर जिले के विभिन्न...
04/01/2022

#प्रभात_समाचार_चक्रधरपुर :जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरे लहर के मध्यनजर जिले के विभिन्न स्थानों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, तथा माइकिंग के मध्यम से आम जनमानस को कोरोना के गाइडलाइन से अवगत किया जा रहा है तथा कोरोनावायरस से बचाव के लिए अपनाए जा रहे विभिन्न तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। बिना मास्क घूम रहे लोगों को सख्त हिदायत दी गई कि कोविड के नियमों का पालन करे ताकि कोविड-19 के प्रसार को रोका जा सके। साथ ही साथ सभी को जानकारी दी गई कि बार- बार साबुन से हाथ धोए या अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर का प्रयोग करें, मास्क पहने और समाजिक दूरी का पालन करें

 #प्रभात_समाचार_चक्रधरपुर :ग्रिप्तारी दिवस पर संकरा में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का होगा  अनावरण:सुखराम उरांव संकरा ...
04/01/2022

#प्रभात_समाचार_चक्रधरपुर :ग्रिप्तारी दिवस पर संकरा में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का होगा अनावरण:सुखराम उरांव संकरा के ग्रामीणों के संग विधायक सुखराम ने की बैठक
चक्रधरपूर।
भगवान बिरसा मुंडा की गिरफ्तारी दिवस के अवसर पर बंद गांव के संकरा गांव में भगवान बिरसा मुंडा गिरफ्तारी दिवस मनाया जाएगा साथी उसी दिन भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण भी विधायक सुखराम उरांव व स्थानीय मुंडा मानकी की मौजूदगी में
की जाएगी ।
2 फरवरी को भगवान बिरसा मुंडा की ग्रिप्तारी दिवस है इसको लेकर आज संकरा गांव के मुंडा सुखराम मुंडा के नेतृत्व में आसपास के मुंडा व ग्रामीण विधायक सुखराम उरांव से मिले एवं कार्यक्रम को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने ग्रामीणों और मुंडा को भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित करने की जिम्मेदारी सौंपी।
मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष राहुल आदित्य ,संकरा गांव के मुंडा सुखराम मुंडा ,कोटागड़ा गांव केस मुंडा सुखराम मुंडा के अलावे लकड़ा पूर्ति ।मोटाई सोय लछो बोदरा सोमा पूर्ति जितेंद्र पूर्ति देवेन पूर्ति आदि मौजूद थे।

मुंडा व ग्रामीणों को गरम वस्त्र देकर विधायक सुखराम ने किया सम्मानित
विधायक सुखराम उरांव ने कोटागड़ा के मुंडा सुखराम मुंडा संकरा के मुंडा सुखराम मुंडा समेत ग्रामीणों को गरम वस्त्र देकर सम्मानित किया मुंडा साथ ही विधायक ने मुंडा व ग्रामीणों संग भोजन भी किये

 ंगाल_के_बाद_अब_झारखंड_में_भी_मिनी_लॉकडाउन_की_तैयारी ! #प्रभात_समाचार_चक्रधरपूर : स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को होने वाली...
03/01/2022

ंगाल_के_बाद_अब_झारखंड_में_भी_मिनी_लॉकडाउन_की_तैयारी !

#प्रभात_समाचार_चक्रधरपूर : स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को होने वाली बैठक से पहले हेमंत सोरेन की सरकार को 15 बिंदुओं पर सुझाव भेजा है. झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन पर फैसला राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में होना है.

रांची. झारखंड में फिर एक बार तेजी से पांव पसारते कोरोना के संक्रमण (Corona Infection) ने सबकी चिंता बढ़ा दी है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि तीसरी लहर ने झारखंड में दस्तक दे दी है. रविवार को राज्य में कुल 1 हजार 57 नये कोरोना संक्रमित मिले. रांची में सबसे ज्यादा 413 संक्रमित मिले तो वहीं पूर्वी सिंहभूम में 179 और धनबाद में 110 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. संक्रमित होने वालों में रिम्स के 5 डॉक्टर और 52 छात्र भी शामिल हैं. कोरोना से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 1 हजार के पार चला गया है, ऐसे में अब राज्य की हेमंत सोरेन सरकार भी बड़ा फैसला ले सकती है.

कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच झारखंड सरकार ने आज यानी सोमवार को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक बुलाई है. इस बैठक से पहले ही स्वास्थ्य विभाग ने 16 बिंदुओं पर राज्य सरकार को सलाह दी है जिसमें नाइट कर्फ्यू से लेकर स्कूल-कॉलेजों को बंद करने जैसे सलाह शामिल हैं. पहले चरण में 15 जनवरी तक सख्ती बरतने की सलाह दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने राज्य सरकार को 15 बिंदुओं पर आवश्यक सुझाव भेजा है. इस सुझाव में नाईट कर्फ्यू से लेकर धार्मिक और शैक्षणिक संस्थान को बंद करने का सुझाव दिया गया है. हालांकि इस सुझाव पर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में लिया जाएगा.

1. सभी सार्वजनिक पार्क और स्टेडियम जैसे खेल परिसर 15 जनवरी तक बंद रखने की जरूरत.

2. सभी स्विमिंग पूल, जिम और इनडोर स्टेडियम को 15 जनवरी तक बंद रखने की जरूरत है.

3. सभी धार्मिक स्थल बंद होने चाहिए, किसी भी श्रद्धालु को अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

4. मेलों की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए और हाट बाजारों को केवल सख्त सामाजिक दूरी के साथ अनुमति दी जा सकती है और उनकी निगरानी की जानी चाहिए.

5. विवाह समारोह, मृत्यु अनुष्ठान, किसी भी सामाजिक समारोहों की अनुमति केवल 50 से अधिक लोगों के साथ नहीं होनी चाहिए और प्रत्येक की दो खुराक होनी चाहिएवैक्सीन का.

6. गैर-जरूरी दुकानें सप्ताह के प्रत्येक वैकल्पिक दिन पर ही खोली जानी चाहिए और शाम को 5:00 बजे तक बंद कर दी जानी चाहिए.

7. स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान/ट्यूशन बंद होने चाहिए और अगली सूचना तक ऑनलाइन आधार पर काम करना चाहिए.

8. रेस्टोरेंट को बंद किया जाए। उन्हें अगली सूचना तक होम डिलीवरी के आधार पर काम करना चाहिए.

9. कार्यालय 50% क्षमता के साथ चलेंगे। कार्यालयों में कोई एसी या हीटर का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए और क्रॉस वेंटिलेशन बनाए रखा जाना चाहिए.

10. बायोमीट्रिक अटेंडेंस पर अगली सूचना तक रोक लगाई जाए.

11. हम सलाह देते हैं कि मॉल बंद रहें लेकिन अगर इसे खोलने की अनुमति है तो आगंतुकों को केवल टीकाकरण की दोहरी खुराक के साथ अनुमति दी जानी चाहिए और क्षमता के अनुसार केवल 25% आगंतुकों को अनुमति दी जानी चाहिए.

12. किसी भी माध्यम से यात्रा करने वाले अन्य राज्य या देश के आगंतुकों को आरटी-पीसीआर नकारात्मक परिणाम प्रस्तुत करना चाहिए जो कि रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और पुलिस जांच बिंदुओं के सभी चेक पॉइंट पर 72 घंटे से कम होना चाहिए. 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का परीक्षण नहीं किया जाना चाहिए.

13. शाम 6 बजे के बाद सुबह 6 बजे से 15 जनवरी तक रात्रि कर्फ्यू लगाया जा सकता है। आवश्यक दुकानों के लिए छूट

14. रविवार को सभी गैर-जरूरी दुकानों के लिए बंद.

15. 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को छोड़कर सभी नागरिकों के लिए मास्क अनिवार्य किया जाना चाहिए अपने घरों से बाहर यात्रा करते समय.

16. झारखंड या अन्य राज्य के लोगों को आंदोलन के लिए पास के रूप में दो खुराक टीकाकरण प्रमाण पत्र (सॉफ्ट या हार्ड कॉपी) ले जाने की सलाह दी जा सकती है.

 #पिकनिक_स्पॉट_में_पुलिस_की_रही_निगरानी #प्रभात_समाचार_चक्रधरपूर : पुलिस इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद के नेत...
01/01/2022

#पिकनिक_स्पॉट_में_पुलिस_की_रही_निगरानी

#प्रभात_समाचार_चक्रधरपूर : पुलिस इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद के नेतृत्व में शहर में लगातार दो पहिया वाहनों की चेकिंग के साथ साथ मास्क पहनने की अपील लोगों से कर रहे है । जागरूकता अभियान लगातार कई दिनों से चलाया जा रहा है।
पुलिस इंस्पेक्टर श्री प्रसाद ने लोगों से जांच के क्रम में अपील करते हुए कहा कि लोग मास्क पहनकर ही घर से निकले वर्तमान कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है दो पहिया वाहन चालक भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन के सभी कागजात के साथ चलें ताकि जांच के क्रम में किसी तरह की परेशानी नहीं हो ।

 #प्रभात_समाचार_चक्रधरपुर:जेएलएन कॉलेज में नामांकन से वंचित विद्यार्थियों के नामांकन हेतु मंत्री बादल पत्रलेख के नेतृत्व...
31/12/2021

#प्रभात_समाचार_चक्रधरपुर:जेएलएन कॉलेज में नामांकन से वंचित विद्यार्थियों के नामांकन हेतु मंत्री बादल पत्रलेख के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो से मुलाकात की।
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के कृषि मंत्री सह पश्चिम सिंहभूम के प्रभारी मंत्री बादल पत्रलेख के नेतृत्व में राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो से मुलाकात की । जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर में इंटर(कला) में नामांकन से वंचित विद्यार्थियों के मुद्दे पर मंत्री जगन्नाथ महतो व मंत्री बादल पत्रलेख व अधिकारियों के साथ दो दौर में बैठक हुई। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ मंत्री महोदय ने वार्ता की।पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के साथ मंत्री जगन्नाथ महतो की प्रथम दौर की वार्ता में स्थिति की गंभीरता और तत्काल समाधान की आवश्यकता से पूर्व मुख्यमंत्री ने शिक्षा मंत्री को अवगत कराया था।
विगत दिनों सिंहभूम दौरे पर आए प्रभारी मंत्री बादल पत्रलेख को वास्तुस्थिति से अवगत कराया गया था।मंत्री बादल पत्रलेख के नेतृत्व में कांग्रेस प्रखंड अध्य्क्ष विजय सिंह सामड ,युवा काँग्रेस अध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने समस्या के समाधान पर चर्चा की ।मंत्री महोदय ने कहा कि सबको नामांकन और सुविधा जरूर मिलेगी। जैक अधिकारियों के साथ तीसरे दौर की वार्ता 24 घंटे के अंदर शिक्षा मंत्री ने की।जिसमें प्रभारी मंत्री बादल पत्रलेख भी शामिल हुए।आपेक्षित प्रक्रिया पूरी कर नामांकन का आदेश उन्होंने विभागीय पदाधिकारियों को दिया है।उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के साथ न्याय होगा।सरकार उनके साथ है।गौरतलब है कि जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर में अब भी लगभग 12 सौ विद्यार्थियों का नामांकन नहीं हो पाया है। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विजय सामड, युवा कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, मूंगालाल सरदार और विवेक कुमार शामिल थे।

 #प्रभात_समाचार_चक्रधरपूर:राशन कार्डधारी को 26 जनवरी से पेट्रोल में 25 रुपये प्रति लीटर की छूट* सीएम हेमंत सोरेन ने राज्...
29/12/2021

#प्रभात_समाचार_चक्रधरपूर:राशन कार्डधारी को 26 जनवरी से पेट्रोल में 25 रुपये प्रति लीटर की छूट*

सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार के दो साल पुरे होने के मौके पर ऐलान किया है कि अब राज्य के गरीबों को पेट्रोल में 25 रुपये प्रति लीटर की छूट मिलेगी। गरीबों को यह लाभ आगामी 26 जनवरी, 2022 से मिलेगा।सीएम ने कहा कि वर्तमान सरकार गरीबों को आर्थिक रूप से सशक्त करने को लेकर प्रयासरत है। सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने ऐलान किया है।नये साल से गरीबों को पेट्रोल पर 25 रुपये प्रति लीटर की छूट मिलेगी।

वैसे गरीब लोगों को लाभ मिलेगा, जो राशन कार्डधारी हैं।वैसे राशन कार्डधारी जिनके पास बाइक या स्कूटी है,लेकिन पेट्रोल नहीं भरा पा रहे हैं, उन्हें 25 रुपये प्रति लीटर की छूट मिलेगी।एक गरीब परिवार को हर महीने 10 लीटर पेट्रोल लेने में छूट मिलेगी।इस तरह से 250 रुपये प्रति माह प्रति गरीब परिवार के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर की जायेगी।

 #रेलकर्मियों का प्रमोशन में हो रही देरी पर मेंस कांग्रेस गंभीर :  #शशि मिश्रा #प्रभात_समाचार_चक्रधरपूर: मेंस कांग्रेस च...
24/12/2021

#रेलकर्मियों का प्रमोशन में हो रही देरी पर मेंस कांग्रेस गंभीर : #शशि मिश्रा

#प्रभात_समाचार_चक्रधरपूर: मेंस कांग्रेस चक्रधरपुर मंडल का प्रतिनधिमंडल मंडल संयोजक शशि मिश्रा के नेतृत्व में आज मंडल रेल प्रबधक विजय कुमार साहू से मुलाकात की मेंस कांग्रेस ने साकेत, कार्मिक और चिित्सा विभाग के फार्मासिस्ट के प्रमोशन को बेबजह रोके रखने पर कड़ा विरोध करते हुए मंडल रेल प्रबधक से अनुरोध किए की उक्त तीनों प्रमोशन को किसी भी सूरत में इस माह में अनुमोदन किया जाए अन्यथा सैकड़ों रेलकर्मी को एक वेतन वृद्धि का नुक़सान होना तय है!मेंस कॉग्रेस ने कहा कि 43,600/- से ऊपर वेतनमान में कार्यरत सभी कर्मचारी बिना रात्रि भत्ता लिए नेचर के विपरित निर्बाध रात्रि ड्यूटी कर रहे और कारोना काल में 18 माह का महगाई भत्ता का परित्याग कर मंडल के हर टारगेट को पार कर रहा और दूसरी तरफ प्रशासन का भी ये दायित्व है कि मंडल स्तर पर मिलने वाले जायज मागो को तय समय सीमा में पूरा हो! मेंस कांग्रेस ने मंडल रेल प्रबधक से मांग की कि ओन रिक्वेस्ट ट्रांसफर का लंबित मामलों को वरीयता के आधार पर रिलीज़ किया जाए! मंडल रेल प्रबंधक ने सभी समस्याओं पर तरित कारवाही का आश्वासन

 #प्रभात_समाचार_चक्रधरपूर  #शहिद_पत्रकार_पवन_शर्मा_का_32वां_शहादत_दिवस_मनाया_गया*चक्रधरपुर। सोमवार 20 दिसंबर, शहिद पत्रक...
20/12/2021

#प्रभात_समाचार_चक्रधरपूर #शहिद_पत्रकार_पवन_शर्मा_का_32वां_शहादत_दिवस_मनाया_गया*

चक्रधरपुर। सोमवार 20 दिसंबर, शहिद पत्रकार स्व पवन शर्मा जी के शहादत दिवस पर चक्रधरपुर के पवन चौक में शहर के सभी पत्रकारों के द्वारा श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया।

श्रधांजलि सभा में पत्रकारों के साथ-साथ राजनेता, समाजसेवी एवं गणमान्य लोग शामिल हुए।

श्रधांजलि सभा मे शहिद पत्रकार स्व पवन शर्मा जी के पिताजी तंशुक शर्मा जी के द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित करवा कर श्रधांजलि सभा की सुरवात करवाई गई, तत्पश्चात उपस्थित सभी लोगो ने पारी-पारी शहीद पत्रकार स्व पवन शर्मा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दिया।

श्रधांजलि सभा मे अशोक सारंगी, पूर्व विधायक शशिभूषण समाड, वरिष्ट पत्रकार प्रताप प्रामाणिक, जितेंद्र जोशी, रामगोपाल जेना, रमेश सिंह, अनिल कुमार, रुपेश प्रधान, बबलू मंडल, हरि शर्मा, हीरा पंडित, जरार अहमद, साजिद हुसैन, आशीष कुमार वर्मा, सदानंद होता, जेपी शेखर, अधिवक्ता पवन शर्मा, शेष नारायण लाल, पप्पू सारंगी, राजेन्द्र कुमार, राजेश गुप्ता, संजय पासवान, राजेश शर्मा, प्रशांत शर्मा, प्रशांत शर्मा, केशव सिंह, के साथ कई लोग मौजूद थे।

 #चक्रधरपुर को जिला बनाने के लिए पूरी कोशिश करूंगा : #सुखराम #झामुमो जिला अध्यक्ष व विधायक सुखराम की प्रेस  #कांफ्रेंस #...
19/12/2021

#चक्रधरपुर को जिला बनाने के लिए पूरी कोशिश करूंगा : #सुखराम
#झामुमो जिला अध्यक्ष व विधायक सुखराम की प्रेस #कांफ्रेंस
#प्रभात_समाचार_चक्रधरपूर: चक्रधरपुर को जिला बनाने के लिए विधायक सुखराम उरांव ने सार्थक पहल और गंभीर प्रयास प्रारंभ कर दिया है और इसी संदर्भ में उन्होंने आज आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनके कार्यकाल में ही चक्रधरपुर अवश्य जिला बनेगा। चक्रधरपुर के झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सुखराम उरांव 1982 में बनने वाले चक्रधरपुर अनुमंडल की जिला बनाने की मांग को जनाकांक्षा के अनुरूप बताया। विधायक श्री उरांव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर उनका ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि चक्रधरपुर अनुमंडल के मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के पांच चक्रधरपुर विधानसभा के दो प्रखंडों के अलावे चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र समाहित है और जनसंख्या के अनुरूप चक्रधरपुर को जिला घोषित करने की मांग को गंभीरता पूर्वक उठाया है जिसके फलस्वरूप मुख्यमंत्री ने विधायक श्री उरांव को आश्वस्त किया है कि उनकी इस गंभीर मांग को जनहित के मद्देनजर राज्य सरकार इसका ख्याल रखते इसे अवश्य पूरा किया जाएगा
कराईकेला व टोकलो अलग प्रखण्ड के लिए भी हो रहा है प्रयास ।श्री उरांव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के जीतने के पश्चात राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण विकास कार्य काफी प्रभावित रहा किंतु विगत 6 माह से विकास कार्यों में काफी तेजी आई है और राज्य का विकास भी काफी दूर्त तक गति से हो रहा है जो राज्य के लिए शुभ संकेत है ।ऐसे में चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के जनाकांक्षा के अनुरूप उन्होंने चक्रधरपुर को जिला बनाने की दिशा में गंभीर प्रयास प्रारंभ कर दिया है और मेरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों से यही कहना है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव के समय जो वायदा किया था उसे अवश्य पूरा किया जाएगा और उनके कार्यकाल में ही चक्रधरपुर जिला अवश्य बनेगा। पूर्व की बहुप्रतीक्षित मांग चक्रधरपुर को जिला अवश्य घोषित किया जाएगा इसके लिए जो अहर्ता पूरी की जानी है उसके लिए चक्रधरपुर पूर्ण मापदंड रखता है और इसके लिए जो सुविधाएं होनी चाहिए उस दिशा में भी चक्रधरपुर निरंतर सुविधाओं से जुड़ा है और इसमें निरंतर विस्तार भी हो रहा है विधायक के इस घोषणा और आश्वासन के बाद चक्रधरपुर वासियों में हर्ष देखा जा रहा है क्योंकि चक्रधरपुर को जिला बनाने की घोषणा के साथ-साथ श्री उरांव के इस सार्थक प्रयास के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल वासियों ने विधायक के इस कार्य के सफलता के लिए कामना भी की है।

Address

Danda Sai Ward No. 5 Chakradharpur
Chakradharpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prabhat Samachar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Prabhat Samachar:

Share


Other News & Media Websites in Chakradharpur

Show All

You may also like