Apna chakradharpur

Apna chakradharpur News. blogs. Sports. Politics etc

17/03/2024

Jpsc

29/09/2022

*Jharkhand news : शराब दुकानो में शराब का MRP से ज्यादा वसूला पैसा तो इस टोल फ्री नंबर पर करे कॉल, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने जारी किया नंबर*
*=========================*

*Jharkhand news :* झारखंड में कुछ दिनों से शराब में MRP से ज्यादा पैसा वशूला जा रहा था लेकिन इसको लेकर उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, झारखंड ने पहल की है.इसके बाद विभाग द्वारा एक टोल फ्री नंबर और दो व्हाट्सएप नम्बर भी जारी किया है ।

इसके जरिए ग्रहको से अपील की गई है कि अगर शराब दुकानों में एमआरपी से ज्यादा पैसा वशूला तो टोल फ्री नंबर पर कॉल कर के शिकायत दर्ज करें ।

उत्पाद नियंत्रण के लिए जो नम्बर है,उसमे जन सहभागिता बढ़ाने को इस नंबर का उपयोग जरूर करें प्रत्येक वर्किंग डे सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक 18003457024 नम्बर पर कॉल कर के शिकायत दर्ज कर सकते है इसके अलावा दो व्हाट्सएप नंबर 6200482331 और 6200459412 पर 24 घंटा सातों दिन एक्टिव है सहायता के लिए .शिकायत दर्ज कर के अवैध शराब का कारोबार एवम अधिक रेट की वशूली पर रोक लगाया जा सकता है।

शराब दुकानों पर भी टोल फ्री नंबर प्रकाशित करना है

उत्पाद आयुक्त, झारखंड के मुताबिक राज्य में झारखंड राज्य बिवरेज कारपोरेशन लिमिटेड संचालित खुदरा शराब दुकानों से संबंधित शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर और वाट्सएप नंबरों का उपयोग किया जा सकता है. ग्राहकों से एमआरपी से अधिक रेट लिए जाने और अन्य शिकायतों का निराकरण इन नंबरों के आधार पर होगा. ये तीनों नंबर हर खुदरा शराब दुकानों में डिस्प्ले बोर्ड पर भी प्रदर्शित करना है. किसी तरह की सूचना देने वाले का नाम, पहचान शिकायतकर्ता के आग्रह पर गुप्त रखा जाएगा। तथा विभागीय कार्रवाई के तहत उस शराब की दुकानों का लाइसेंस रद्द कर दी जाएगी ।

Apna chakradharpurब्राउन सुगर तशकरी करने के आरोप मे चाईबासा पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल ब्राउन सुगर की तश...
28/09/2022

Apna chakradharpur

ब्राउन सुगर तशकरी करने के आरोप मे चाईबासा पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

ब्राउन सुगर की तशकरी के विरुद्ध जिला पुलिस ने अपनी कार्रवाई करते हुए चाईबासा के दो युवकों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया, दरसल चाईबासा के पुलिस अधीक्षक को आज जमशेदपुर से राजनगर होते हुए एक काले रंग की बाइक मे सवार होकर दो युवकों द्वारा ब्राउन सुगर तशकरी करने की गुप्त सुचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद जिले के पुलिस अधीक्षक ने छापेमारी दल का गठन करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया, एवं जिसके आलोक मे चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व मे कार्रवाई के दौरान आज चाईबासा बस स्टेण्ड के पास दो युवक पकडे गए, जिनके पास 23 पुड़िया ब्राउन सुगर बरामद हुआ, पुलिस अधीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार पकडे गये युवकों का नाम मनीष कुमार खीरवाल एवं संजीव कुमार सिन्हा है, प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले चाईबासा के सदर थाने मे आज दिनांक-27 सितंबर 2022 को कांड-100/2022 दर्ज करते हुए दोनों युवकों NDPS एक्ट तहत चाईबासा मंडल कारा भेज दिया गया!

धोनी आज करेंगे बड़ा धमाका!, 2 बजे आएंगे लाइवआज भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी 2 बजे सभी फै...
25/09/2022

धोनी आज करेंगे बड़ा धमाका!, 2 बजे आएंगे लाइव
आज भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी 2 बजे सभी फैंस के सामने लाइव आ रहे हैं. अभी देखना दिलचस्प होगा कि महेंद्र सिंह धोनी लाइव में आकर क्या बात करते हैं. इसकी जानकारी महेंद्र सिंह धोनी ने करीब 17 घंटे पहले अपनी फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के जरिए दी है कि 'मैं 25 सितंबर यानी आज 2 बजे करीब लाइफ आऊंगा'. तभी से महेंद्र सिंह धोनी के सभी फैंस के बीच में एक अलग सी जिज्ञासा देखी जा रही है. सभी के मन में यह है कि महेंद्र सिंह धोनी कुछ स्पेशल बात बताएंगे या फिर एक बड़ा झटका देंगे.
आपको याद होगा 15 अगस्त साल 2020 में महेंद्र सिंह धोनी ने अचानक से क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी और उसके बाद जब चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ने की बात आई तो महेंद्र सिंह धोनी ने सिर्फ एक पोस्ट के जरिए बताया कि अब से वह सीएसके के कप्तान नहीं बल्कि रविंद्र जडेजा रहेंगे. धोनी हमेशा इन झटकों के लिए जाने जाते हैं. फैंस समझते कुछ और हैं लेकिन धोनी कर कुछ और ही जाते हैं. अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो उनका सफर भी ऐसा ही कुछ रहा. पहले टेस्ट की कप्तानी उसके बाद वनडे और टी-20 कप्तानी धोनी ने अचानक ही छोड़ दी. इसलिए सभी फैंस यही सोच रहे हैं कि क्या धोनी कुछ आईपीएल 2023 या फिर साउथ अफ्रीका लीग के लिए कुछ बड़ा ऐलान करने वाले हैं.

अमूमन भारतीय पूर्व कप्तान को देखा जाता है कि सोशल मीडिया से दूर ही रहते हैं. उनको ज्यादा पसंद नहीं है पोस्ट करना अपनी वीडियो डालना. निजी जिंदगी में वह अपने मस्त रहते हैं. इसलिए लाइव अगर वह आ रहे तो कुछ ना कुछ बड़ी बात जरूर होगी. अब ये तो 2 बजे पता चल ही जाएगा कि महेंद्र सिंह धोनी लाइव में आकर क्या बात करते

14/09/2022

1932 खतियान का विरोध करने का हिम्मत तो किसी पार्टी में नहीं होगा।
क्योंकि जिस पार्टी ने भी विरोध किया, 2024 में जनता उस पार्टी का विरोध करेगी।
#1932खतियान_झारखण्डी_की_पहचान

राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट की सड़क का नाम बदला गया, राजपथ अब कहलाएगा कर्तव्य पथ राजपथ अब से अपने नए नाम कर्तव्यपथ से ज...
09/09/2022

राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट की सड़क का नाम बदला गया, राजपथ अब कहलाएगा कर्तव्य पथ
राजपथ अब से अपने नए नाम कर्तव्यपथ से जाना जाएगा. NDMC ने अपनी बैठक में इसे मंजरी दे दी है. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने इसे ऐतिहासिक फैसला बताते हुए सभी देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा, राजपथ का नाम बदलने का फैसला मातृभूमि की सेवा करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है.

झारखंड में नक्सलियों की अब खैर नहीं,नक्सली चाहे जंगल में छिपे हों या पहाड़ों में छिपकर पुलिस निगाह रख रही है।झारखंड पुलि...
08/09/2022

झारखंड में नक्सलियों की अब खैर नहीं,नक्सली चाहे जंगल में छिपे हों या पहाड़ों में छिपकर पुलिस निगाह रख रही है।झारखंड पुलिस नक्सलियो को उन्हीं की भाषा में जवाब दे रही है।जंगलों और पहाड़ों में भी नक्सलियों को पनाह नहीं मिल पा रहा है।नक्सलियों पर आसमान से भी निगाह रखी जा रही है और नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके अड्डों को ध्वस्त किया जा रहा है। CHAKRADHARPUR

08/09/2022

बाहरी हैं तो.. भाई बनकर रहिए, कमाइये ,खाइये ..कोई दिक्कत नहीं ..!लेकिन अगर हक पर दावा कीजियेगा ..तो वो बर्दाश्त नहीं करेंगे : जगन्नाथ महतो

*मुथूट फाइनेंस में लूटने पहुंचे लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, एक की मौत, दो गिरफ्तार, फायरिंग जारी*Ckp Newsधनबाद बैंक मोड...
06/09/2022

*मुथूट फाइनेंस में लूटने पहुंचे लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, एक की मौत, दो गिरफ्तार, फायरिंग जारी*
Ckp News
धनबाद बैंक मोड़ स्थित मुथूट फाइनांस के कार्यालय में लूट की मंशा से घुसे लुटेरों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. एक लुटेरे को पुलिस की गोली लगी है, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो पकड़े गए हैं. मौके पर अफरातफरी की स्थिति बनी हुई हैं. दोनों ओर से फायरिंग जारी है. बताया जा रहा है कि दस की संख्या में लुटेरे थे. इस संबंध में एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में एक अपराधी मारा गया है. दो को पकड़े गये और दो अपराधी आसपास कहीं छिपे हुए हैं, जिसकी तलाश की जा रही है. जाहिर है यदि दस की संख्या में लुटेरे थे तो पांच फरार होने में सफल रहे हैं.
थाना से महज डेढ़ सौ मीटर दूर है मुथूट फाइनेंस का कार्यालय
धनबाद के बैंकमोड़ गुरूद्वारा के निकट स्थित मुथूट फाइनेंस कार्यालय बैंकमोड़ थाना से महज डेढ़ सौ मीटर पर स्थित है. मंगलवार को कार्यालय के खुलते ही डकैत अंदर घुसे. मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही अपराधी भागने के फिराक में थे. इस दौरान पुलिस एक अपराधी को गोली मार दी. गोली लगते ही वह वहां गिर पड़ा. फायरिंग की आवाज सुन भारी संख्या में आसपास के लोग जमा हो गये. एक अपराधी के गिरने के साथ ही लुटेरों में अफरातफरी मच गई और तीन पकड़े गए.

31/08/2022
15/08/2022
Happy independence day
15/08/2022

Happy independence day

15Aug1947pic
12/08/2022

15Aug1947pic

75 साल में कहां से कहां पहुंचे? रेलवे का विद्युतीकरण1951 में 388 किलोमीटर2022 में 52,247 किलोमीटर1951-2014: 21,413 किलोम...
12/08/2022

75 साल में कहां से कहां पहुंचे?

रेलवे का विद्युतीकरण

1951 में 388 किलोमीटर

2022 में 52,247 किलोमीटर

1951-2014: 21,413 किलोमीटर

2014-2022: 30,585 किलोमीटर

(31 जुलाई 2022 तक के आंकड़ें)

कॉमनवेल्थ गेम्स में ट्रिपल जंप में एल्दोस पौल ने भारत को दिलाया गोल्ड
08/08/2022

कॉमनवेल्थ गेम्स में ट्रिपल जंप में एल्दोस पौल ने भारत को दिलाया गोल्ड

07/08/2022

भरतीय महिला क्रिकेट टीम ने देश को दिलाया कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट का पहला मेडल.. गोल्ड मेडल मैच में ऑस्ट्रेलिया से 9 Runसे हारी टीम, मिला सिल्वर मेडल

क्रिकेट टीम को पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया गया है. पहली बार में ही मेडल जीत लिया है

CHAKRADHARPUR railway station 15aug 1947
05/08/2022

CHAKRADHARPUR railway station 15aug 1947

03/08/2022

उपराष्ट्रपति चुनाव में यूपीए उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को समर्थन देगा झामुमो apna chakradharpur

रांची : झारखंड के हाइस्कूलों में वर्ष 2016 के विज्ञापन के आधार पर हुई परीक्षा में से आठ हजार से अधिक शिक्षक नियुक्त हो स...
03/08/2022

रांची : झारखंड के हाइस्कूलों में वर्ष 2016 के विज्ञापन के आधार पर हुई परीक्षा में से आठ हजार से अधिक शिक्षक नियुक्त हो सकते हैं. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा राज्य के हाइस्कूल में 17572 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. राज्य में अब तक नौ हजार शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. आठ हजार से अधिक पद रिक्त हैं. नियुक्ति में अनुसूचित व गैर अनुसूचित जिला की बाध्यता समाप्त हो जायेगी.

अनुसूचित जिलों में कुल 8423 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन लिये गये थे. इनमें से 3684 शिक्षकों की नियुक्ति की गयी थी. ये शिक्षक वर्तमान में विद्यालयों में पदस्थापित हैं. वहीं, गैर अनुसूचित जिलों में 9149 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन लिया गया था. रिजल्ट प्रकाशन के बाद दोनों कोटि के जिलों को मिलाकर 8371 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा आयोग द्वारा की गयी थी, जिसमें वर्तमान में इसमें से आठ हजार शिक्षक कार्यरत हैं.

स्थानीयता या जन्म स्थान पर 100% आरक्षण नहीं दे सकते

आपको बता दें कि इससे पूर्व झारखंड हाइकोर्ट ने ही राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2016 में लागू की गयी नियोजन नीति को अवैध व असंवैधानिक बताते हुए निरस्त कर दिया था. 13 अनुसूचित जिलों के हाइस्कूलों में हुई 3800 शिक्षकों की नियुक्तियों को भी निरस्त कर दिया था. इन जिलों में नये सिरे से विज्ञापन निकाल कर बहाली करने का आदेश दिया था.

वहीं गैर अनुसूचित 11 जिलों में हुई शिक्षकों की नियुक्तियों को सुरक्षित रखते हुए नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया था. हाइकोर्ट की लॉर्जर बेंच ने एकमत से उक्त फैसला सुनाया था. लॉर्जर बेंच ने कहा था कि केवल स्थानीयता या जन्मस्थान के आधार पर 100 % सीटें किसी भी नियोजन में आरक्षित नहीं की जा सकती हैं. किसी भी परिस्थिति में आरक्षण 50% से अधिक नहीं होना चाहिए. बेंच ने कहा था कि शिड्यूल पांच के तहत शत-प्रतिशत सीट आरक्षित करने का अधिकार न तो राज्यपाल के पास है और न ही राज्य सरकार के पास. वह अधिकार सिर्फ संसद को है.

नियोजन नीति मामले में कब-कब क्या हुआ

14.7.2016- राज्य सरकार ने नियोजन नीति 5938/14.7.2016 लागू की.

28.12.2016- संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता4.02.2017 - संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा विज्ञापन 21/2016 (संशोधित).

News prabhat

Who will be the Champion of Asia
02/08/2022

Who will be the Champion of Asia

02/08/2022

टाटा से रांची जाना हुआ और महंगा, चांडिल टोल शुरु होने से बढ़ेगा किराया
इस टोल प्लाजा में चार पहिया वाहनों को एक तरफ के सफर के लिए 25 रुपए टोल टैक्स लिए जाएंगे। अगर आप उसी दिन वापस हो रहे हैं, तो फिर दोनों तरफ का टैक्स सिर्फ 40 रुपए ही देना होगा। चार पहिया वाहनों का मासिक शुल्क 835 रु. है। उसी तरह मिनी बस के लिए टैक्स 35 रुपए हैं। उसी दिन वापसी पर 55 रुपए और मासिक शुल्क 1165 रु. रखा गया है। बस ट्रक के लिए एकल यात्रा पर 75 रु. है। उसी दिन वापसी पर 115 रु. और मासिक पास 2500 रु. का है। थ्री एक्सल मालवाहक वाहन का एकल यात्रा पर 85 रु., उसी दिन वापसी पर 130 तथा मासिक पास 2835 है। चार से छह एक्सल मालवाहक वाहन का एकल यात्रा पर 120, उसी दिन वापसी पर 180 रु. वसूले जाएंगे। वहीं मासिक शुल्क 4000 रु. है। ओवरसाइज माल वाहक का सिंगल यात्रा शुल्क 145, उसी दिन वापसी पर 220 तथा मासिक पास 4835 रखा गया है।
स्थानीय युवाओं को दिया जाएगा रोजगार, आपको बता दें कि पाटा के अलावा बुंडू टोल प्लाजा पर 110 रु. का टोल टैक्स लिया जा रहा है। एनएचएआई ने टोल वसूलने का ठेका मुंबई की इंदरदीप कंपनी को दिया है। इसके अलावा पहले से बुंडू टोल प्लाजा पर 110 रुपए का टोल लिया जा रहा है। चांडिल के पाटा में शुरू होने वाले टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में स्थित 106 गांव के वाशिंदों को मासिक पास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मासिक पास के आधार पर जितनी मर्तबा हो स्थानीय वाहन वहां से गुजर सकते हैं। साथ ही टोल टैक्स की वसूली के काम में स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। कृषि कार्य में उपयोग आने वाले ट्रैक्टर को भी टोल टैक्स के भुगतान से मुक्त रखा गया है। टाटा से रांची गए तो दो स्थानों पर देना होगा टैक्स अभी जमशेदपुर से रांची पर बुंडू में टोल टैक्स देना पड़ रहा है। चांडिल के समीप पाटा में टोल प्लाजा शुरू हो जाने पर दो स्थानों पर टोल का भुगतान करना होगा। बुंडू टोल प्लाजा 8 दिसंबर 2021 से शुरू हुआ था। बुंडू में कार से एक साइड के लिए 110 रुपए टोल टैक्स की वसूली की जा रही है, जबकि अप-डाउन के लिए 165 रुपए लिए जाते हैं apna chakradharpur

31/07/2022
भारत को कॉमन वेल्थ गेम्स में चौथा पदक बिंदियारानी देवी ने 55 kg के वेट लिफ्टिंग केटेगरी में जीता सिल्वर मेडल
31/07/2022

भारत को कॉमन वेल्थ गेम्स में चौथा पदक

बिंदियारानी देवी ने 55 kg के वेट लिफ्टिंग केटेगरी में जीता सिल्वर मेडल

भारत को कॉमन वेल्थ गेम्स में तीसरा पदक गुरुराजा पुजारा ने 61 kg के वेट लिफ्टिंग केटेगरी में जीता कांस्य पदक
31/07/2022

भारत को कॉमन वेल्थ गेम्स में तीसरा पदक

गुरुराजा पुजारा ने 61 kg के वेट लिफ्टिंग केटेगरी में जीता कांस्य पदक

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिला पहला गोल्ड भारत की महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए...
31/07/2022

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिला पहला गोल्ड

भारत की महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने कुल 201 किलोग्राम का भार उठाकर यह पदक जीता.

31/07/2022

Breaking
रांची के अरगोड़ा थाना में इरफान, कच्छप और कोंगाडी तीनों विधायक के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज कराया केस, अब होंगे सस्पेंड

Address

Chakradharpur
833102

Telephone

+917903625502

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna chakradharpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Apna chakradharpur:

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Chakradharpur

Show All