Chakradharpur.com

Chakradharpur.com Chakradharpur is a city with a municipality in West Singhbhum district in the state of Jharkhand, In

Tell your story of Durga Puja
05/10/2023

Tell your story of Durga Puja

पोड़ाहाट ताइक्वांडो क्लब में बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा आयोजित। उत्तीर्ण खिलाड़ियों को दिया गया प्रमाण पत्र चक्रधरपुर के पोड...
30/06/2022

पोड़ाहाट ताइक्वांडो क्लब में बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा आयोजित। उत्तीर्ण खिलाड़ियों को दिया गया प्रमाण पत्र

चक्रधरपुर के पोड़ाहाट ताइक्वांडो क्लब में बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा आयोजित कर उत्तीर्ण हुए खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इस परीक्षा कुल 10 खिलाड़ियों ने बेल्ट की परीक्षा दी जिसमें सभी उत्तीर्ण हुए । परीक्षा में
🟡येलो बेल्ट
रोशन रामसाय चाकी
रितिक रामसाय चाकी
बालेश्वर हेस्सा
महेंद्र सिंह जामूदा
मनोज बांद्रा
अंजली केतई
🟢ग्रीन बेल्ट
रोशन कुमार
पलक कुमारी
🔵ब्लू बेल्ट
याना सोए
अर्ची विश्वकर्मा
ने प्राप्त किया ।

यह परीक्षा पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव श्री अनुराग शर्मा के दिशा निर्देश में हुआ
मौके पर पोड़ाहाट ताइक्वांडो क्लब के कोच शांतनु महतो भी मौजूद थे ।
प्रमाण पत्र प्राप्त करने पर खिलाड़ियों में काफी उत्साह का माहौल था ।

पुरानी बस्ती सोनुआ रोड़ के समीप एक महीने से चल रहे NEWGEN CLASSES नामक कॉचिंग संस्था में वर्ग 9वीं  से 12वीं तक के विद्या...
17/05/2022

पुरानी बस्ती सोनुआ रोड़ के समीप एक महीने से चल रहे NEWGEN CLASSES नामक कॉचिंग संस्था में वर्ग 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को 15 दिन का फ्री क्लास दिया जाएगा जिसके बाद वे अपने ईच्छा अनुसर एडमिशन ले सकते हैं ।
ईच्छुक अपना नाम और क्लास दिए गए व्हाट्सअप नंबर पर भेज दें ।

ये भी जान लें कि यहां कक्षा 1 से 10 तक के विद्यार्थियों के लीए सभी विसयों पर पढ़ाया जाता है और कक्षा 11 , 12 के लिए सिर्फ MATH और COMPUTER SCIENCE .

CONTACT : 7992416325 , 9297825014

11/04/2022

रामनवमी के पर्व पर चक्रधरपुर में उमड़ा राम भक्तों का
जनसैलाब ।
जय श्री राम के नारों से गूंज उठा पूरा सहर

02/04/2022

#चक्रधरपुर_पुराना_बस्ती_युवा_संगठन के अध्यक्ष विष्णु महाराणा शहर वासियों को विक्रम संवत 2079 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा भारतीय नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए।

आज दिनांक 29/03/2022 , दिन  मंगलवार, संध्या7 : 00 बजे श्री श्री शीतला मंदिर के प्रांगण चक्रधरपुर में एक विशेष बैठक आयोजि...
29/03/2022

आज दिनांक 29/03/2022 , दिन मंगलवार, संध्या
7 : 00 बजे श्री श्री शीतला मंदिर के प्रांगण चक्रधरपुर में एक विशेष बैठक आयोजित किया गया है । जिसमें अगामी 2 अप्रैल को भगवा यात्रा के लिए विचार विमर्श किया जायेगा। सभी हिन्दू भाइयों से मेरा निवेदन है कि बैठक में जरूर से जरूर पहुचें.

निवेदक :
समाजसेवी , सुरेश साव, शीतला मंदिर, चक्रधरपुर

@आवश्यक सूचना@👇👇👇👇श्री श्री रामनवमी पूजा केंद्रीय अखाड़ा समिति चक्रधरपुर
26/03/2022

@आवश्यक सूचना@👇👇👇👇
श्री श्री रामनवमी पूजा केंद्रीय अखाड़ा समिति चक्रधरपुर

*हिंदू नव वर्ष पर शोभा यात्रा निकालने को लेकर सम्पूर्ण हिन्दू समाज की बैठक संपन्न*चक्रधरपुर : सोमवार 21 मार्च, सम्पूर्ण ...
21/03/2022

*हिंदू नव वर्ष पर शोभा यात्रा निकालने को लेकर सम्पूर्ण हिन्दू समाज की बैठक संपन्न*

चक्रधरपुर : सोमवार 21 मार्च, सम्पूर्ण हिन्दू समाज चक्रधरपुर के बेनर तले हिंदू नव वर्ष के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकालने को लेकर एक वार्ड नं-1 से वार्ड नं-5 तक कि एक बैठक आदि दुर्गा पूजा समिति पुराना बस्ती के प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अशोक षारंगी ने की, इस बैठक में तय हुआ की आगामी चैत शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नव वर्ष (2 अप्रैल) दिन शनिवार को चक्रधरपुर के पोटका शिव मंदिर से बस स्टैंड हनुमान मंदिर तक एक भव्य शोभा यात्रा एवं हनुमान मंदिर मे भव्य महाआरती की रूप रेखा तय की गई।

इस अवसर पर अशोक सारंगी ने कहा की हमारा प्रयास समाज को जोड़ना है न कि तोड़ना। हम उस धर्म से आते है जो कि सनातन है सबसे पौराणिक है। हमारी परंपराओं का अनुशरण आज पूरा विशव कर रहा है और हम अभी भी पाश्चात्य परम्पराओं को पालन कर रहे। हमे अपने आप को जागरूक होना होगा और अपने परम्परा को मानना होगा। हिंदू नव वर्ष को बहुत धूम धाम से मनाना है। आज लोग हिंदू नव वर्ष के शोभा यात्रा मे चक्रधरपुर के हर गाँव, हर वार्ड से लोग को पहुंचना है।

वही गिरिराज सेना प्रमुख कमल देव गिरि ने कहा हम सभी हिन्दू समाज के लोगो को एकजुट होकर इस शोभा यात्रा को सफल बनाना है। इसके साथ ही इस शोभा यात्रा को प्रत्येक वर्ष निकालना है एवं इसी एक परंपरा बना लेना है।

आज की बैठक मे वार्ड नं-1 से लेकर वार्ड नं-5 को लोगो के साथ श्री श्री राम नवमी अखाड़ा समिति, श्री श्री दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के साथ दया पांडी, अश्वनी दास, देवेन मंडल, निक्कू सिंह, छोटू ठाकुर, रामप्रकाश दास, कुमार विवेक, कबीर पाण्डेय, अर्जित वर्मा, गौतम रवानी, पवन विशवकर्मा, पुलक त्रिपाठी, राहुल पाण्डेय, भावेश विश्वास, विष्णु, वेदप्रकाश, शम्भू के साथ काफी संख्या में हिन्दू समाज के लोग उपस्थित हुए।

10/03/2022

4 राज्यों में भाजपा के प्रचंड जीत के जश्न मनाते चक्रधरपुर पवन चौक में भाजपा,बजरंगदल ओर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता

*मुख्य पर्यटन स्थल बनने के सभी संभावनाओं में खरा उतरता है हमारा केरा*केरा को पश्चिमी सिंहभूम का मुख्य पर्यटन स्थल होने क...
13/02/2022

*मुख्य पर्यटन स्थल बनने के सभी संभावनाओं में खरा उतरता है हमारा केरा*

केरा को पश्चिमी सिंहभूम का मुख्य पर्यटन स्थल होने की अपार संभावऐं है। इसका 800 से अधिक वर्षों का समृद्ध इतिहास। तीनों तरफ से पहाड़ों से घिरा यह स्थान। जिसमे ब्रम्हानी पर्वत श्रृंखला से निकलती ब्राह्मणी नदी के जल का कलकल करता मधुर जल, झारखंड के प्रकृति परिदृश्य को बयां करता है। केरा में संस्कृति और परंपराओं का समृद्ध इतिहास है। एक ओर जहाँ 250 साल पुराना "माँ भगवती का मंदिर" है जिसे श्रद्धालु "माँ केरा मंदिर" के नाम से जानते है। इस मंदिर का निर्माण केरा के तत्कालीन राजा ठाकुर लोखनाथ सिंहदेव के द्वारा कराया गया था। वहीं दूसरी ओर "200 वर्षों से भी पुराना राजप्रासाद, जो नए दौर में केरा पैलेस के रूप में जाना जाता है। ये सभी बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करतें है। एक अकड़े के अनुसार प्रत्येक वर्ष 1-2 लाख भक्तों की संख्या माँ केरा के दर्शन के लिए केरा पहुंचती है।

विशेष तौर पर चैत्र संक्रांति के दिन मंदिर में भव्य रूप से माँ केरा पूजा की जाती है। इसके साथ ही वार्षिक मेले का भी आयोजन किया जाता है जिसमे भक्तों की भारी भीड़ रहती है।

केरा मेला में एक विशेष अनुष्ठान किया जाता है। जिसे देखने के लिए लोगो का तांता लगा रहता है। मन मे मनोकामना लिए भोक्ता 3 दिनों का कठिन उपवास करते है तथा अंतिम दिन अग्नि सेज और कांटे के सेज में चलते है। यह भक्तो के कठिन समर्पण एवं माता भगवती के प्रति उनका प्रेम को प्रदर्शित करता है।

*केरा और उसके आसपास घूमने के लिए कुछ आकर्षक स्थान*

1) 250 साल पुराना भगवती मंदिर - लगभग 2 एकड़के फैला हुआ मंदिर परिसर
2) 200 साल पुराना केरा पैलेस और विवाह मंडप - 4 एकड़ में और उसके आसपास का परिसर
3) 200 साल पुरानी तोप
4) 200 साल पुराना जगन्नाथ मंदिर।
5) केरा राजा तालाब - लगभग 22 एकड़ में फैला - नौका विहार के लिए उपयुक्त।
6) ब्रम्हानी पर्वत श्रृंखला (केरा रिजर्व वन)

*पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त के द्वारा चाईबासा एवं चक्रधरपुर के आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र में खेल विभाग द्वारा अध...
10/02/2022

*पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त के द्वारा चाईबासा एवं चक्रधरपुर के आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र में खेल विभाग द्वारा अधिष्ठापित जिम का किया गया अवलोकन*

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11वीं सदी के भक्ति शाखा के संत श्री रामानुजाचार्य की स्मृति में आज हैदराबाद में 'स्टैच्यू ऑफ इ...
05/02/2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11वीं सदी के भक्ति शाखा के संत श्री रामानुजाचार्य की स्मृति में आज हैदराबाद में 'स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी' प्रतिमा का अनावरण कर इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, मोदी 216 फुट ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी’ प्रतिमा का अनावरण करेंगे. यह प्रतिमा 11वीं सदी के भक्ति शाखा के संत श्री रामानुजाचार्य की याद में बनाई गई है. यह प्रतिमा 'पंचधातु' से बनी है, जिसमें सोना, चांदी, तांबा, पीतल और जस्ता का एक संयोजन है और यह दुनिया में बैठी अवस्था में सबसे ऊंची धातु की प्रतिमाओं में से एक है.

abplive.com

Happy Republic Day
26/01/2022

Happy Republic Day

चक्रधरपुर ताइक्वांडो एकेडमी में आयोजित किया गया काउंसलिंग कैंप।उत्कल्मनी उड़िया हाई स्कूल कुसुमकुंज में सोमवार शाम एक का...
14/12/2021

चक्रधरपुर ताइक्वांडो एकेडमी में आयोजित किया गया काउंसलिंग कैंप।

उत्कल्मनी उड़िया हाई स्कूल कुसुमकुंज में सोमवार शाम एक काउंसलिंग कैंप आयोजित किया गया।
कैंप में मुख्य अतिथि रहे दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर डिवीजन के सीनियर डिविजनल फाइनेंस मैनेजर (भ.रे.ले.से) देवब्रत नंदी ।
मुख्य अतिथि के आगमन पर खिलाडिय़ों ने ताइक्वांडो खेल का डिमॉन्सट्रेशन प्रस्तुत किया ,
मुख्य अतिथि ने खिलाडिय़ों से बातें की और उनके साथ अपने अनुभव बांटे । उन्होंने कहा खेल शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए बेहद आवश्यक है । साथ ही इतने छोटे शहर में खेल कर इतने बड़े मुकाम तक पहेंचना काबिल ए तारीफ़ है ।
आप जिस भी विद्या में हो आपको उसका आनंद लेना चाहिए और उसे पूरे दिल से करना चाहिए । आपको दूसरों की गलती न देख कर खुद की कमियों को देखना चाहिए ,और उसमे सुधार करना चाहिए ।
साथ ही उन्होंने कहा जब आप आगे बढ़ेंगे उस वक्त आपको पीछे खींचने के लिए बहुत से लोग मौजूद रहेंगे मगर आपको केवल अपने मेहनत पर ध्यान देना है ये आपको और भी ऊंचाईयों पर ले जायेगा, साथ ही उन्होंने भागवत गीता के श्लोक " तद्विद्धि प्रणिपातेन परिप्रश्नेन सेवया | उपदेक्ष्यन्ति ते ज्ञानं ज्ञानिनस्तत्त्वदर्शिन:" अर्थात गुरु के पास जाकर सत्य को जानें। उससे श्रद्धा से पूछो और उसकी सेवा करें ।
उन्होंने सक्सेस मंत्र के तौर पर कहा अगर आपको जीवन में सफलता चाहिए तो आपनी सीमा से परे जाएं , और आप हमेशा सफल होंगे।
मौके पर पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव अनुराग शर्मा और जाने माने रंग मंच कलाकार दिनकर शर्मा भी उपस्थित रहे । साथ ही खिलाड़ियों में सीनियर एवं जूनियर वर्ग के खिलाड़ी मौजूद थे ।

*सूबे के मुख्यमंत्री का प्रस्तावित दौरा कोल्हान प्रमंडल में 15 दिसंबर को**प्रमंडल स्तरीय पर आयोजित "आपके अधिकार-आपकी सरक...
04/12/2021

*सूबे के मुख्यमंत्री का प्रस्तावित दौरा कोल्हान प्रमंडल में 15 दिसंबर को*

*प्रमंडल स्तरीय पर आयोजित "आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के मेगा परिसंपत्ति वितरण कैंप में करेंगे शिरकत*

*कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त श्री मनोज कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन*

प्रमंडल स्तर पर 'आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत मेगा परिसंपति वितरण कैंप का आयोजन 15 दिसंबर को कोल्हान प्रमंडल में प्रस्तावित हैं आयोजन को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न लोक-कल्याणकारी कार्यक्रमों के लाभार्थियों के बीच परिसंपतियों का वितरण किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त श्री मनोज कुमार ने आज आयुक्त कार्यालय चाईबासा में बैठक की उन्होंने मेगा परिसंपति वितरण कैंप का सफल आयोजन हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया। उन्होंने प्रमंडल अन्तर्गत तीनों जिले पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां,से संबंधित विभिन्न जन कल्याणकारी कार्यक्रमों/योजनाओं के परिसंपतियों की वितरण हेतु आवश्यक तैयारी करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि 'आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का उद्देश्य आमजनमानस को सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देना एवं योजनाओं को लेकर उन्हें जागरूक करना है, ताकि वे योजनाओं का लाभ ले सके। उन्होंने कहा कि योग्य/जरूरतमंद व्यक्तियों को योजना का लाभ अवश्य रूप से पहुंचाया जाए।

बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त पश्चिम सिंहभूम श्री अनन्य मित्तल, उपायुक्त सरायकेला खरसावां श्री अरवा राजकमल, उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम श्री सूरज कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम श्री एम० तमिल वाणन, पुलिस अधीक्षक पश्चिम सिंहभूम श्री अजय लिंडा, पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावां श्री आनंद प्रकाश सहित अन्य उपस्थित रहे।

पोटर खोली ताइक्वांडो क्लब में बेल्ट ग्रेडिंग सर्टिफिकेट और स्टेट चैंपियनशिप सर्टिफिकेट का वितरण किया गया अथितियों द्वारा...
04/12/2021

पोटर खोली ताइक्वांडो क्लब में बेल्ट ग्रेडिंग सर्टिफिकेट और स्टेट चैंपियनशिप सर्टिफिकेट का वितरण किया गया
अथितियों द्वारा बच्चों को सर्टिफिकेट दिया गया
मुख्य अथिति वार्ड परिषद निकू सिंह ने बच्चों को सेरिटिफिक्ट देकर उनका उत्साह वर्धन किया उन्होंने कहा की खेल से बच्चों में शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास होता है । खेल के माध्यम से बच्चे भविष्य में अपने और अपने देश का नाम रोशन कर सकते हैं । साथ ही उन्होंने ये भी कहा की इस उम्र में हम सभी शहर से बाहर भी नहीं जाते थे और इतने छोटे छोटे बच्चे दूसरे जिले में जाकर चक्रधरपुर का नाम रोशन कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुनैना देवी , मकूल देव शर्मा , सागर प्रसाद मौजूद रहे और सभी ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया । मालूम रहे की पॉटरखोली ताइक्वांडो क्लब पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव अनुराग शर्मा की देख में कोच भानु प्रताप शर्मा द्वारा संचालित किया जाता है यह कुल 30 बच्चे ट्रेनिंग करते हैं । कुल 25 बच्चों को सर्टिफिकेट और मेडल दिया गया साथ ही मौके पर बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे ।

उड़ीसा मयूरभंज जिला के बिंझुआ में मोदक समाज ने बढ़चढ़ कर अपने इष्ट देवता का भव्य सिद्धिविनायक गणेश मंदिर का निर्माण कराए...
22/11/2021

उड़ीसा मयूरभंज जिला के बिंझुआ में मोदक समाज ने बढ़चढ़ कर अपने इष्ट देवता का भव्य सिद्धिविनायक गणेश मंदिर का निर्माण कराए।

पश्चिम सिंहभूम जिला से सटे मयूरभंज जिला के बिंझूआ में मोदक समाज ने बढ़चढ़ कर गांव में भव्य भगवान सिद्धिविनायक गणेश मंदिर का निर्माण कराए।
मंदिर में लगे भगवान गणेश की मूर्ति राजस्थान से ला कर मंदिर में पूरा विधि विधान से पूजा अर्चना कर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित की गई ।
इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में आसपास के गांव एवं श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किए।

 #आदि_दुर्गा_पूजा_के_प्रति_लोगों_में_बढ़ा_आस्था_मेढपर_किये_जा_रहे_हैं_पूजाशहर के पुरानीबस्ती गुंडिचा मंदिर  में वर्ष 1912...
23/10/2021

#आदि_दुर्गा_पूजा_के_प्रति_लोगों_में_बढ़ा_आस्था_मेढपर_किये_जा_रहे_हैं_पूजा

शहर के पुरानीबस्ती गुंडिचा मंदिर में वर्ष 1912 से श्रीश्री आदि पूजा समिति की ओर से मां दुर्गा की पूजा अर्चना किया जाता आ रहा है। जहां की पूजा पाठ और देवी विसर्जन आकर्षक है। इन दिनों श्रद्धालुओं में मां के प्रति आस्था बढ़ा है। मंदिर में रखे मेढ (मूर्ति निर्मित होने वाले लकड़ी) पर पूजा पाठ किया जा रहा है। मेढ को आकर्षक सज्जा किया गया है। जहां पर मां दुर्गा की प्रतिमा लगाए गये है। उसी के समीप भक्तों द्वारा दीप धूप दिखाए जा रहे है। भक्तों का कहना है कि आदि माता पर काफी शक्ति है। जो भी मन से मन्नत किए जाते हैं, वह पूर्ण होते है। उसी कारण लोगों का मां के प्रति आस्था बढ़ते जा रहा है। वहीं कुछ अनहोनी होने पर मां उसे संकेत भी दे देते हैं। बता दें कि यह पूजा राजा राजवाड़े के समय से होते आ रहा है। करीबन आठ सौ सालों से मां दुर्गा की पूजा हो रही है। लेकिन आम जनता इसे वर्ष 1912 से करते आ रहे हैं और राजवाड़े के समय की परंपरा को निर्वाह कर रहे हैं। उसी के कारण मां दुर्गा के प्रति भक्तों की आस्था दिन ब दिन ओर बढ़ते जा रहा है।

दिनांक  20 को चक्रधरपुर राष्ट्रीय_स्वयंसेवक_संघ_ चक्रधरपुर द्वारा श्री शिशु मंदिर तुलसी भवन में  संत, पवित्र महाकाव्य रा...
21/10/2021

दिनांक 20 को चक्रधरपुर राष्ट्रीय_स्वयंसेवक_संघ_ चक्रधरपुर द्वारा श्री शिशु मंदिर तुलसी भवन में संत, पवित्र महाकाव्य रामायण के रचनाकार श्री महर्षि वाल्मीकि की जयंती एवं शरद पूर्णिमा मनाई गई,साथ ही प्रसाद पूरी,खीर , सब्जी का वितरण किया गया।कार्यक्रम में चक्रधरपुर के............................ #विश्व_हिंदू_परिषद, #बजरंग_दल, #राष्ट्रीय_स्वयंसेवक_संघ_ #हिंदू_सेना एवं अन्य सनातनी संगठन विशेष रूप से उपस्थित थे।

बुधवार 20 अकटुबर चक्रधरपुर के विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में मंदिर में हुई तोड़फोड़ और ...
20/10/2021

बुधवार 20 अकटुबर चक्रधरपुर के विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में मंदिर में हुई तोड़फोड़ और हिंसक घटनाओं के विरोध में चक्रधरपुर के पवन चौक में इस्लामिक कट्टरपंथी, इस्लामिक ज़ेहाद का पुतला दहन किया। साथ ही बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। इसके साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर बांग्लादेश अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आएगा तो विश्व हिंदू परिषद बांग्लादेश कूच करने को बाध्य होगी।

बाउरीसाई में एक साल के अंदर भव्य काली मंदिर का होगा निर्माण - नरेन्द्र महतोबंदगांव- कराईकेला पंचायत के बाउरीसाईं गांव मे...
19/10/2021

बाउरीसाई में एक साल के अंदर भव्य काली मंदिर का होगा निर्माण - नरेन्द्र महतो

बंदगांव- कराईकेला पंचायत के बाउरीसाईं गांव में मंगलवार को काली मंदिर निर्माण का निरीक्षण कुड़मी समाज के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी नरेंद्र प्रसाद महतो ,सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद होता ने किया. एवं ग्राम मुंडा परमेश्वर महतो से श्री होता ने विस्तृत जानकारी लिये .इस मौके पर समाजसेवी नरेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि यहां का काली पूजा पूरे पश्चिम सिंहभूम जिला में प्रसिद्ध है. यहां पर वर्ष 1850 ईस्वी से मां काली की पूजा हो रही है. उन्होंने कहा यहां प्रतिवर्ष भक्त लोग आग में चलकर एवं बांह में लोहे का कील आर पार कर अपनी भक्ति का प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने कहा ऐसा माना जाता है यहां जो भी मन्नत मांगी जाती है वह पूरी होती. इसलिए गांव वाले के इच्छा से यहां पर एक भव्य काली मंदिर का निर्माण किया जाएगा. जिसमें बाउरी साई गांव के अलावे अन्य लोग भी सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा यहां पर लोगों में भक्ति तथा आस्था बहुत है. यहां पर मंदिर बनाना लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी. जो कि अब शुरू किया गया है. उन्हेंने कहा 2022 में यह मंदिर पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगा .उन्होंने कहा सभी लोग मंदिर बनाने में खुले दिल से सहयोग कर रहे हैं .जो कि समाज के लिए एवं धर्म के लिए एक अच्छी बात है .उन्होंने कहा यह मंदिर 15 सौ स्क्वायर फीट में बनेगा.इस मंदिर को भव्य तरीके से बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा इस वर्ष माँ काली की पूजा 4 नवम्बर दिन रविवार को होगा.6 नवंबर को गोवर्धन पूजा, 7 नवंबर को बूढ़ी बंदना एवं 8 नवंबर को मां काली की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा . उन्होंने कहा झारखंड सरकार के दिए गए गाइडलाइन के अनुसार ही पूजा एवं अन्य कार्यक्रम संपादित किए जाएंगे . मौके पर सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद होता ने कहा कि इस काली मंदिर निर्माण के लिए हर संभव मदद किया जाएगा .उन्होंने कहा यह मंदिर भव्य तरीके से बनाने का प्रयास की जाएगी. उन्होंने कहा इस काली मंदिर में लोगों की काफी आस्था है. इसलिए यह मंदिर काफी अच्छी तरह से बननी चाहिए. इस अवसर पर मुख्य रूप से दीपक महतो,जीतेन्द्र महतो , अनिल महतो , बींजय महतो , सांतानु महतो , श्री निवास महतो ,विनय महतो, छोटेलाल महतो एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे

शरद पूर्णिमा का ये मंगल त्योहार आपके जीवन में नई उमंग, आशा और सुख समृद्धि लेकर आए, मां लक्ष्‍मी आप सभी की मनोकामनाओं की ...
19/10/2021

शरद पूर्णिमा का ये मंगल त्योहार आपके जीवन में नई उमंग, आशा और सुख समृद्धि लेकर आए, मां लक्ष्‍मी आप सभी की मनोकामनाओं की पूर्ति करें। शरद पूर्णिमा Chakradharpur.com की ओर से आप चक्रधरपुर एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं!

18/10/2021

या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मीरूपेण संस्थिता । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

🚩🚩🚩🚩🚩जय माँ केरा  कल विजयदशमी के शुभ दिन  मे  विश्व हिंदू परिषद के अंतराष्ट्रीय कार्येकारी अध्यक्ष  माननीय  आलोक कुमार ज...
17/10/2021

🚩🚩🚩🚩🚩

जय माँ केरा
कल विजयदशमी के शुभ दिन मे विश्व हिंदू परिषद के अंतराष्ट्रीय कार्येकारी अध्यक्ष माननीय आलोक कुमार जी का अपनी पत्नी के साथ आगमन अपने केरा माता के प्रांगण मे हुआ. माँ केरा के मंदिर के दर्शन कर माननीय आलोक कुमार जी ने यहाँ के इतिहास को सुना,
वहां शस्त्र पूजन का कार्येकर्म हुआ उपस्थित कार्येकर्ताओ को उन्होंने कहाँ की यहाँ आके उनको बहुत अच्छा लगा

16/10/2021

चक्रधरपुर पुराना बस्ती मां दुर्गा पूजा विसर्जन में झूम उठा पूरा सहर । विसर्जन का भव्य एवं अद्भुत नजारा का दर्शन आप भी करे।।।
Vediographer vishal sahu Co-founder of Fashinoco.com
Editer by hemsager pradhan

एथिहासिक केरा मंदिर - दुर्गा पूजा सूचना 2021Chakradharpur.com200 साल से अधिक चली आ रही दुर्गा पूजा , इस साल भी मनाया जा ...
08/10/2021

एथिहासिक केरा मंदिर - दुर्गा पूजा सूचना 2021
Chakradharpur.com
200 साल से अधिक चली आ रही दुर्गा पूजा , इस साल भी मनाया जा रहा है। आप सभी को आमंत्रित किया जाता है, आए और इस ऐथिहासिक पूजा का भाग बने। मुख्य दर्शन- माहा असटमी पूजा (जो कि केरा राजपरिवार की और से किया जाता है). कृपा मास्क पहन के हे मंदिर आए वरना मंदिर के अंदर आना वंचित है
भोग वितरण - सप्तमी, असटमी, नवमी और दशमी को किया जाएगा।
कोई भी जानकारी के लिए नीचे गए नम्बर मैं कांटैक्ट करे।
राजीव सिंहदेव - 9939153598 सिद्धारत सिंहदेव - 95342 09814

धार्मिक आस्था के साथ पर्यटन स्थलके रूप में उभर रहा है बंदगांव प्रखंडके नकटी में अवस्थित मां पोंगरु कामंदिर।................
06/10/2021

धार्मिक आस्था के साथ पर्यटन स्थल
के रूप में उभर रहा है बंदगांव प्रखंड
के नकटी में अवस्थित मां पोंगरु का
मंदिर।..............

बंदगांव प्रखंड के नाकटी से एक किलोमिटर एवं चक्रधरपुर से 15 KM दूर बिंजय नदी किनारे अवस्थित कोल्हान के प्रसिद्ध मां पोंगरा मंदिर जहा भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है।

Address

Chakradharpur
833102

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chakradharpur.com posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chakradharpur.com:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Chakradharpur

Show All

You may also like