TV MEDIA

TV MEDIA JHARKHAND KA AAINA
(3)

15/01/2025
15/01/2025

मकर संक्रांति एवं टुसू परब के अवसर पर खेलकूद का आयोजन चक्रधरपुर के धातकिडीह गांव से लाइव

15/01/2025

पीपीपी ट्रॉफी क्रिकेट को लेकर बैठक

15/01/2025

अरुवां यादवडीह और गलुसाई मागे पर्व में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई।

हतनातोडांग में धुमधाम से मागे पर्व आयोजित, मांदर एवं नगाड़ा पर झूमे आदिवासी समाज*****************************************...
15/01/2025

हतनातोडांग में धुमधाम से मागे पर्व आयोजित, मांदर एवं नगाड़ा पर झूमे आदिवासी समाज
******************************************
चक्रधरपुर-चक्रधरपुर प्रखंड के हतनातोडांग पंचायत के रोलाडीह गांव में आदिवासी समाज के द्वारा धूमधाम से मागे पर्व मनाया गया. पुजारी देउरी द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना किया. देउरी द्वारा मुर्गे की बलि और हंड़िया - रासि अपने आराध्य देव सिंहबोंगा को अर्पित की गई. जयरा स्थल पर लोग मांदर और नगाड़े की थाप पर नृत्य करते हुए काफी खुशी मनाई. इस अवसर पर बच्चे हो या बूढ़ा - बूढ़ी सभी खुशी पूर्वक मागे पर्व मना रहे थे. नृत्य करने के उपरांत लोग अपने घरों में जाकर लेटो मांडी खाकर स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाया.इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई ने लोगों को मागे परब की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए अपने संदेश संबोधन में लोगों से पर्व को खुशी पूर्वक पर्व मनाने की अपील किए. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के परंपरा व रीति रिवाज की आगे बढ़ाना हम सब का कर्तव्य हैं, इस लिए समाज के लोगों को आगे आना है. तभी हम अपने समाज और आने वाली युवा पीढ़ी को आगे बढ़ा सकेंगे. इस अवसर पर मुख्य रूप से गांव के दियुरी वैगो सामाड,ग्रामीण मुंडा पोंडे सामाड, अनिल सामाड, हेमंत सामाड, रामसिंह सामाड, तुराम सामाड, गोपाल सामाड, कुंडिया सामाड रामराई सामाड, वीरसिंह हासदा, मरकुश गागराई, संतोष सिंहदेव,कुशाल गागराई, अमरेश महतो के साथ साथ काफी संख्या में गांव के ग्रामीण मौजूद थे.

14/01/2025

गरीब असहाय लोगों के साथ खुशियाँ बांटकर मधुसुदन स्कूल ने मनाया मकर संक्रांति का त्यौहार

छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने पत्रकार स्व मुकेश चंद्राकर जी के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का किया ऐलान।*...
14/01/2025

छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने पत्रकार स्व मुकेश चंद्राकर जी के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का किया ऐलान।
****************************************
उनके नाम पर पत्रकार भवन भी बनवाने की मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने की घोषणा।

6वां पैरा सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता-2025 के  पश्चिमी सिंहभूम के विजेता खिलाड़ियों का चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन ...
14/01/2025

6वां पैरा सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता-2025 के पश्चिमी सिंहभूम के विजेता खिलाड़ियों का चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर गर्मजोशी और हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया।

10 से 13 जनवरी 2025 तक जयपुर, राजस्थान में आयोजित 6वें पैरा सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम के खिलाड़ियों ने झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। झारखंड ने प्रतियोगिता में कुल 8 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए।

तुलसी करोवा का शानदार प्रदर्शन
चाईबासा की उदीयमान तीरंदाज तुलसी करोवा ने व्यक्तिगत और टीम इवेंट्स में कुल 5 पदक जीते। उन्होंने 50 मीटर इंडियन राउंड, 30 मीटर इंडियन राउंड, और व्यक्तिगत ओलंपिक राउंड में सिल्वर मेडल हासिल किए। टीम इवेंट्स में 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल भी जीता। तुलसी 2016 से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, तांतनगर में महर्षि महेंद्र सिंकू से तीरंदाजी का प्रशिक्षण ले रही थी और वर्तमान में तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र, सिकुरसाई में अभ्यास कर रही हैं। वह टाटा कॉलेज, चाईबासा में प्रथम सेमेस्टर की छात्रा हैं।

गोरवारी केराई का योगदान
नोवामुंडी की गोरवारी केराई ने पहली बार झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। वह कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, नोवामुंडी की सातवीं कक्षा की छात्रा हैं।

विजय सुंडी की उपलब्धि
विजय सुंडी ने रिकर्व राउंड में डबल 70 मीटर दूरी पर सिल्वर और मिक्स टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने प्रतियोगिता में ओवरऑल इंडिया में दूसरा स्थान प्राप्त किया। विजय वर्ष 2017 से राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत रहे हैं और उनका प्रदर्शन लगातार उत्कृष्ट रहा है।
टीम प्रबंधन
झारखण्ड टीम के प्रशिक्षक महर्षि महेंद्र सिंकू एवं मैनेजर जानो पुरती सिंकू थे।

स्वागत समारोह
विजयी खिलाड़ियों के चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। युवा समाजसेवी डोनेट ब्लड के संस्थापक रबिन्द्र गिलुवा ने गर्मजोशी और हर्षोल्लास के साथ खिलाड़ियों का स्वागत किया। मौके पर आदिवासी मित्र मण्डल के पूर्व दिउरी सुरेश चंद्र हेस्सा, शुरू पुरती, नविन उराँव, विशाल महाली, विवेक केरकेट्टा इत्यादि लोग थे। इन्होंने विजेता तीरंदाजों से मिल कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

13/01/2025

चक्रधरपुर रेल मंडल के काउंटर पर हावी हैं रेल टिकट दलाल
NCC&HWO के बसंत महतो ने स्टिंग ऑपरेशन कर किया बड़ा खुलासा
सबकी मिलीभगत से चल रहा है टिकटों की कालाबाजारी, आम यात्री परेशान

13/01/2025

चक्रधरपुर: कॉन्सेप्ट पब्लिक स्कूल के चेयरमैन जितेंद्र सारंगी प्रेस को संबोधित करते हुए

13/01/2025

​चक्रधरपुर रेल मंडल में हावी हैं रेल टिकट दलाल, आम यात्रियों को नहीं मिलती टिकट - LIVE 3

रिजर्वेशन क्लर्क के मिलीभगत से टिकट दलाल कर रहे लाखों का अविअध कारोबार
राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण जनकल्याण संगठन के राज्य निदेशक युवा सेल बसन्त महतो ने स्टिंग ऑपरेशन कर किया बड़ा खुलासा

13/01/2025

​चक्रधरपुर रेल मंडल में हावी हैं रेल टिकट दलाल, आम यात्रियों को नहीं मिलती टिकट - LIVE 2

रिजर्वेशन क्लर्क के मिलीभगत से टिकट दलाल कर रहे लाखों का अविअध कारोबार
राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण जनकल्याण संगठन के राज्य निदेशक युवा सेल बसन्त महतो ने स्टिंग ऑपरेशन कर किया बड़ा खुलासा

13/01/2025

​चक्रधरपुर रेल मंडल में हावी हैं रेल टिकट दलाल, आम यात्रियों को नहीं मिलती टिकट - LIVE 1

रिजर्वेशन क्लर्क के मिलीभगत से टिकट दलाल कर रहे लाखों का अविअध कारोबार
राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण जनकल्याण संगठन के राज्य निदेशक युवा सेल बसन्त महतो ने स्टिंग ऑपरेशन कर किया बड़ा खुलासा

13/01/2025

आज मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में मधुसूदन मेमोरियल एजुकेशनल सोसायटी एवं सरस्वती देवी मेमोरियल एजुकेशनल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में जरूरतमंदों के बीच नये वस्त्र का वितरण

दिनांक 12 जनवरी 2025 को स्वामी विवेकानंद ki 106 वा जन्मदिन तथा "राष्ट्रीय युवा दिवस " के उपलक्ष्य में NATIONAL INSTITUTE...
13/01/2025

दिनांक 12 जनवरी 2025 को स्वामी विवेकानंद ki 106 वा जन्मदिन तथा "राष्ट्रीय युवा दिवस " के उपलक्ष्य में NATIONAL INSTITUTE for ADVANCE MANUFACTURING TECHNOLOGY ( NIFFT) हटिया, रांची द्वारा एक स्वेच्छा रक्तदान शिविर लगवाया गया था। इस शिविर में वहां के निर्देशक डॉ पार्थ प्रतिम चट्टोपाध्याय, रजिस्टर डॉ सुमित राज, डॉ दानिश डॉ डी रॉय तथा बहुत सारे प्रोफेसर व छात्रा तथा छात्रों ने बड़चढ कर हिस्सा लिया व रक्तदान भी किया। छात्रों में से मुकुंद राई, उत्कर्ष कुमार, राजेश गोप, अनिल कुमार तथा पुनीत तिवारी आदि ने समन्वय कर के इस शिविर को सफल बनवाया।
इस शिविर में कुल मिलाकर 32 इकाई रक्त का संग्रह हुआ।
ये शिविर रिम्स रक्त कोष तथा "रक्तदान एक पहचान ग्रुप " रांची द्वारा लगवाया गया। डॉ चन्द्रभूषण तथा उनका रिम्स का टीम तथा बिजय गांगुली व शक्तिपद राऊत "रक्तदान एक पहचान ग्रुप " की तरफ से मौजूद थे।
निर्देशक महोदय तथा रजिस्ट्रार सर ने बच्चों की मनोबल बढ़ाने के लिए रक्तदान भी किया। निर्देशक महोदय बोले ये शिविर साल मे 2-3 मर्तबा लगवाना चाहिए तथा जागरूकता के तौर पे राज्य और पूरे देश के पैमाने में सोशल साइट पर एक APP भी चालू हो।

13/01/2025

बिसरा में जंगली हाथियों का तांडव
घर तोड़ने के साथ सब्जियों को किया बर्बाद, किसानों को भारी नुकसान
वन विभाग भी नहीं करती मदद, वनकर्मी करते हैं सहयोग के नाम पर खानापूर्ति

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when TV MEDIA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to TV MEDIA:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share