Qasba Times

Qasba Times Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Qasba Times, Media/News Company, .

06/10/2021
http://www.peoplesmandate.in/15-6/
15/06/2021

http://www.peoplesmandate.in/15-6/

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विशेष टीकाकरण अभियान की तैयारियों को लेकर हुई समीक्षात्मक बैठक- युवाओं के कोविड-19 टीक...

ईद मुबारक
13/05/2021

ईद मुबारक

आप सभी को ( क़स्बा टाईम्स)  की तरफ से ईद कि बधाई,
13/05/2021

आप सभी को ( क़स्बा टाईम्स)
की तरफ से ईद कि बधाई,

08/02/2021

*MSP था, MSP है और MSP रहेगा... खत्म कीजिए आंदोलन: PM मोदी*

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन की तपिश के बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने विपक्ष को जमकर घेरा, लेकिन साथ ही आंदोलनकारी किसानों से एक खास अपील भी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि MSP था, MSP है और MSP रहेगा, किसानों को आंदोलन खत्म करना चाहिए.

‘MSP था, है और रहेगा...’
कृषि कानूनों के मसले पर पीएम मोदी ने कहा कि सदन में सिर्फ आंदोलन की बात हुई है, सुधारों को लेकर चर्चा नहीं की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब लाल बहादुर शास्त्री जी को जब कृषि सुधारों को करना पड़ा, तब भी उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. लेकिन वो पीछे नहीं हटे थे. तब लेफ्ट वाले कांग्रेस को अमेरिका का एजेंट बताते थे, आज मुझे ही वो गाली दे रहे हैं. पीएम ने कहा कि कोई भी कानून आया हो, कुछ वक्त के बाद सुधार होते ही हैं.

पीएम मोदी ने अपील करते हुए कहा कि आंदोलनकारियों को समझाते हुए हमें आगे बढ़ना होगा, गालियों को मेरे खाते में जाने दो लेकिन सुधारों को होने दो. पीएम मोदी ने कहा कि बुजुर्ग आंदोलन में बैठे हैं, उन्हें घर जाना चाहिए. आंदोलन खत्म करें और चर्चा आगे चलती रहे. किसानों के साथ लगातार बात की जा रही है. पीएम मोदी ने किसानों को भरोसा दिलाया कि MSP है, था और रहेगा. मंडियों को मजबूत किया जा रहा है. जिन 80 करोड़ लोगों को सस्तों में राशन दिया जाता है, वो भी जारी रहेगा.

कृषि कानूनों पर विपक्ष को घेरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार समेत कई कांग्रेस के नेताओं ने भी कृषि सुधारों की बात की है. शरद पवार ने अभी भी सुधारों का विरोध नहीं किया, हमें जो अच्छा लगा वो किया आगे भी सुधार करते रहेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि आज विपक्ष यू-टर्न कर रहा है, क्योंकि राजनीति हावी है.

पीएम मोदी ने पढ़ा मनमोहन का बयान
पीएम मोदी ने सदन में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का कथन पढ़ा, ‘हमारी सोच है कि बड़ी मार्केट को लाने में जो अड़चने हैं, हमारी कोशिश है कि किसान को उपज बेचने की इजाजत हो’. पीएम मोदी ने कहा कि जो मनमोहन सिंह ने कहा वो मोदी को करना पड़ रहा है, आप गर्व कीजिए. पीएम मोदी ने कहा कि दूध का काम करने वाले, पशुपालन वाले, सफल का काम करने वालों के पास खुली छूट है. लेकिन किसानों को ये छूट नहीं है.

आपको बता दें कि किसानों के आंदोलन को विपक्ष की ओर से लगातार हंगामा किया गया. हालांकि, राष्ट्रपति के अभिभाषण में ही समय को बढ़ाकर किसानों के मसले पर चर्चा की गई. सरकार की ओर से पहले भी कई बार किसानों से बात की जा चुकी है, हालांकि अभी बातचीत रुकी है. लेकिन अब पीएम मोदी के बयान के बाद एक बार फिर से उम्मीद जगी है.

07/01/2021

रांची// भैरव सिंह ने सिविल कोर्ट में समर्पण किया। सीएम के काफिले पर हमले का पुलिस ने उसे मुख्य गुनहगार माना था। सरेंडर के समय कोर्ट में कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे। कोर्ट परिसर में एक पुलिस अधिकारी और वकीलों में झड़प भी हुई। सीएम काफिला हमला मामले में अबतक कुल 72 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है। वहीं, 28 लोगों को भेजा जा चुका है जेल।

*इंसाफ की आवाज लेकर उतरा था सड़क पर*
सरेंडर करने के तुंरत बाद भैरव सिंह ने बताया कि वह इंसाफ की आवाज लेकर सड़क पर उतरा था। उसे पता भी नहीं था कि उस वक्त सीएम का कफिला उधर से गुजरने वाला है और ना ही काफिले पर हमला करने का उसका इरादा था।

05/01/2021

रांची// सुखदेव नगर थाना में छात्रों का प्रदर्शन। कल की घटना में किसी टीचर को पुलिस गिरफ्तार की है उसके विरोध में।

05/01/2021
19/12/2020
24/07/2020

पटना संवाददाता /पीएम न्यूज़ नेटवर्क: बिहार के महागठबंधन में शामिल छोटे दलों के सुर बदलने लगे हैं. अब उपेंद्र कुशवाह.....

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Qasba Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share