Millat Time

Millat Time हमारे भारत की हर एक खबर आप तक Digital media
(news), West Singhbhum, Jharkhand, India �

वक्फ संशोधन बिल के लिए बनाई जाने वाली संयुक्त संसदीय समिति (JPC) में AIMIM अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी को भी शामिल ...
09/08/2024

वक्फ संशोधन बिल के लिए बनाई जाने वाली संयुक्त संसदीय समिति (JPC) में AIMIM अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी को भी शामिल किया गया है।

Waqf Amendment Bill ke liye banaai jaane waali Joint Parliamentary Committee (JPC) mein AIMIM President Barrister Asaduddin Owaisi ko bhi shaamil kiya gaya hai.

06/07/2024

भाजपा में कोई भी मोदी को पसंद नहीं करता है, लेकिन भाजपा और आरएसएस के नेता में दम नहीं हैं और उनमें मोदी के सामने यह कहने की हिम्मत नहीं है। - नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 😂🔥 Rahul Gandhi

02/07/2024

Asaduddin Owaisi कहा थे कहा आ गए.

02/07/2024

देश संविधान से चलेगा सर दलित, अल्पसंख्यक, मुस्लिम पिछड़ों पर जुल्म करना बंद करे इनके के गुंडे और नेता जय हिंद शेर ए हिंद 🦁🇮🇳☝️👍✨ भाई जिन्दाबाद ☝️ सहाब जिन्दाबाद

02/07/2024

(भारत से) इज़राइल को 27 टन हथियार जा रहा है, 9 मिलियन भारत के लोग गल्फ (अरब देशों) में काम करते हैं, क्या असर पड़ेगा? - बैरिस्टर Asaduddin Owaisi

01/07/2024

आप हिंदू नहीं हो '
' खुद को हिंदू कहने वाले 24 घंटे हिंसा और नफरत की बात नहीं करते '
राहुल का मोदी और उनकी पार्टी पर ऐसा प्रहार

आखिर पांच महीने बाद जमानत पर बाहर आए हेमंत सोरेन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले के मामले में हाई...
28/06/2024

आखिर पांच महीने बाद जमानत पर बाहर आए हेमंत सोरेन

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले के मामले में हाई कोर्ट से 5 महीने बाद जमानत मिल गई है। 31 जनवरी को ED ने उन्हें गिरफ्तार किया था। जमानत पर बाहर आने पर पत्नी और मां ने आरती उतारकर स्वागत किया।

28/06/2024

झारखंड हाई कोर्ट ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को जमानत दे दी है बहुत बधाई और शुभकामनाएँ ✨🇮🇳

27/06/2024

असदुद्दीन ओवैसी साहब के बंगले पर सिहाई फेंक कर पत्थर बाजी की है।

27/06/2024

राहुल गांधी बनेंगे शेडो प्रधानमंत्री? मोदी जी जैसी शक्ती मिलेगी!

कितना पॉवरफुल है नेता प्रतिपक्ष का पद?

26/06/2024

BIG BREAKING 🚨

जिस संसद में साहब मणिपुर का नाम लेने पर कैमरे बंद करवा देते थे और सांसद बर्खास्त कर देते थे, आज वो मणिपुर के नारों से गूंज रहा है।

संविधानमेव जयते !

25/06/2024

बिहार में पूर्णिया सांसद श्री Rajesh Ranjan उर्फ Pappu Yadav ने सदन मे क्या कहा सुनें आप सब ।

25/06/2024

आज संसद भवन में (कैराना) 18 वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।
चौधरी चरण सिंह अमर रहें
मुलायम सिंह यादव अमर रहें
अखिलेश यादव जिंदाबा
#मुनव्वर हसन मुनव्वर हसन अमर रहे
#नाहिदहसन
#तबस्सुम हसन तबस्सुम हसन

25/06/2024

श्री Rahul Gandhi ने शापथ लिया लोकसभा में।

25/06/2024

Barrister Asaduddin Owaisi takes oath as a member of the 18th Lok Sabha, pledging to serve the nation with dedication and integrity.

بیرسٹر اسدالدین اویسی نے 18ویں لوک سبھا کے رکن کی حیثیت سے حلف لیا۔
ایمانداری اور دیانتداری کے ساتھ ملک و ملّت کی خدمت کرنے کا عہد کیا۔

Barrister Asaduddin Owaisi ne 18th Lok Sabha ke rukn ki haisiyat se half liya. imaan-daari aur diyaanat-daarii ke sath mulk wa millat ki khidmat karne ka ahed kiya

बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ लिया। ईमानदारी और दियानतदारी के साथ मुल्क व मिल्लत की ख़िदमत करने का संकल्प लिया।

24/06/2024

सिंहभूम की सांसद के रूप में शपथ ग्रहण किया श्रीमती Joba Majhi जी ने

कहा आज संसद भवन में लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की।
सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे सेवा करने का जो अवसर प्रदान किया है उसे मैं पूरी निष्ठा से निभाउंगी। आप सभी को जोहार
Champai Soren Hemant Soren Kal Apna - Kalpana Soren

24/06/2024

आज लोकसभा में शापथ लेते सांसद जनाब बैरिस्टर Asaduddin Owaisi सहाब

झारखंड में अब 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली, सीएम चम्पाई सोरेन का बड़ा ऐलानबंदगांव- मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन रविवार को गृह जिला...
17/06/2024

झारखंड में अब 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली, सीएम चम्पाई सोरेन का बड़ा ऐलान
बंदगांव- मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन रविवार को गृह जिला सरायकेला अंतर्गत राजनगर प्रखंड के शहीद ग्राम मतकमबेडा पहुंचकर विभिन्न विभाग से संबंधित 202 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यवासियों को अब 200 यूनिट बिजली मुफ्त में मिलेगी, साथ ही बिजली से संबंधित सभी प्रकार के मामलों का निष्पादन भी त्वरित गति से किया जाएगा.मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के लोगों का सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए 25 लाख लोगों को नए राशन कार्ड से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य सरकार लोगों को सरकारी अस्पतालों में और बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करने जा रही है. उन्होंने मौके पर मरीज का स्वास्थ्य जांच के लिए ‘डीजी एप’ का लांचिंग करते हुए कहा कि इस ऐप के जरिए मरीजों के विभिन्न प्रकार की जांच रिपोर्ट उनके मोबाइल में मिल पाएगा, उन्हें अस्पतालों का चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं रहेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलाई महीना से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का पुनः शुभारंभ किया जा रहा है. इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को उनके दरवाजे पर पहुंचकर विभिन्न योजनाओं का लाभ देने का उद्देश्य रखा गया है. अधिक से अधिक मामले ऑन द स्पॉट निपटाए जाएंगे, ताकि लोगों को सरकारी सभी सुविधाओं का लाभ तुरंत मिल सके.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रखंड स्तर पर संचालित योजनाओं को और बेहतर बनाया जा रहा है. साथ ही अधिक से अधिक लाभुकों को जोड़ने के लिए प्रखंड संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर संचालित योजनाओं में बिचौलिए हावी होते हैं, परंतु अगर ऐसी स्थिति रहेगी तो संबंधित विभाग के पदाधिकारी पर तुरंत कार्रवाई किया जाएगा. किसी भी परिस्थिति में योजनाओं में बिचौलियों को हावी नहीं होने दिया जाए. सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभुकों तक पहुंचाई जाए. उन्होंने कहा कि राजनगर के शाहिद ग्राम मतकम बेड़ा को आदर्श गांव के रूप में डेवलप किया जा रहा है. जिसमें सरकार द्वारा सभी प्रकार के आधारभूत संरचनाओं को डेवलप करते हुए अधिक से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएगी. कार्यक्रम में मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि 30 जून तक राज्य में क्षेत्रीय भाषाओं के विकास के लिए घंटी आधारित शिक्षकों की बहाली भी प्रारंभ होने वाली है. 30 जून के बाद आवेदन लिए जाएंगे. मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि झारखंड में श्रम विभाग द्वारा 20 हजार नई वैकेंसी निकली जा रही है, जिसमें अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ते हुए रोजगार प्रदान किया जाएगा. मौके पर कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहें.

Address

Chakradharpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Millat Time posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Chakradharpur

Show All