sirf khabar ckp

sirf khabar ckp Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from sirf khabar ckp, News & Media Website, Chakradharpur.

07/04/2024

चक्रधरपुर हरिजन बस्ती में नकली विदेशी शराब निर्माण का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने किया खुलासा, पांच सेल्स मेन गिरफ्तार

04/04/2024

गुड़ासाई गांव में अबकारी विभाग ने किया बड़ी कार्रवाई, 10 हजार किलोग्राम जावा महुआ एवं शराब किया बरामद

04/04/2024

ईद को लेकर चक्रधरपुर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित, विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने पर हुआ चर्चा

04/04/2024

रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच-75 (ई) भालियाकुदर के पास ट्रैक्टर हुआ अनियंत्रित, दुकान में मारी टक्कर

03/04/2024

चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में उपायुक्त व डीआरएम ने मतदाता जागरुकता के तहत वोटर अवेयरनेस कार्यक्रम किया आयोजित

03/04/2024

सुख, शांति व समृद्धि के लिए चक्रधरपुर में श्रद्धालुओं ने मां मंगला की किया उपासना, पूजा अर्चना करते हुए मां से किया आराधना

01/04/2024

चक्रधरपुर में ईसाइयों ने मनाया ईस्टर संडे, प्रभु यीशु ने लिया पुनर्जन्म, मसीह समाज में छाया उल्लास, अपने पूर्वजों को किया नमन

01/04/2024

पेल्लो टुंगरी बनमालीपुर में
उरांव सरना समिति की बैठक आयोजित, संचालन समिति का हुआ गठन, सन्नी उरांव बने अध्यक्ष

01/04/2024

चक्रधरपुर के पुरानी रांची रोड में भाजपा का चक्रधरपुर विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित, संगठन मजबूती पर दिया गया जोर

01/04/2024

सिंहभूम लोकसभा कॉर्डिनेटर सौरभ अग्रवाल ने युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन बीवी से मिले, कहा- रिकॉर्ड तोड़ो मत से जीतेंगे लोकसभा

29/03/2024

सोनुवा रोड पुरानीबस्ती कब्रिस्तान के पास बीच सड़क में जानवर के आने से दुर्घटना में बच्ची और दो महिला हुए घायल

29/03/2024

चक्रधरपुर में गुड फ्राइडे पर ईसाइयों ने रोमन कैथोलिक चर्च में प्रभु यीशु मसीह के क्रूस के 14 पड़ावों की निकाली गई झांकी

28/03/2024

चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल का प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक ने किया निरीक्षण, कैंटीन और डिजिटल एक्सरे का किया उद्घाटन

28/03/2024

बुरूगुलीकेरा में आपसी विवाद में डबल मर्डर, पहले हत्यारे ने महिला को मारा फिर गुस्साए महिला के बेटे ने हत्यारे युवक को भी मार डाला

25/03/2024

सोमवार को चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत बाईपी पंचायत के हिजिया गांव में माघे पर्व धूमधाम व पारंपारिक रिति-रिवाज के साथ मनाया गया। इस दौरान देहुरी व समाज के लोगों ने देशाउली जाहिरा स्थल में पूजा-पाठ की. इसके बाद ग्रामीण मुंडा और दिऊरी के नेतृत्व में सांस्कृतिक नृत्य का आयोजन किया गया।

25/03/2024

चक्रधरपुर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया गया होली का त्यौहार, पुलिस करती रही गश्ती

24/03/2024

चक्रधरपुर के श्री श्री राधा गोविंद मंदिर पांचमोड में रविवार श्री श्री गौर पूर्णिमा (होली) महोत्सव के अवसर पर दही हांडी लीला का आयोजन किया गया। होली के अवसर पर चक्रधरपुर राधा गोविंद मंदर में दही हांडी लीला में काफी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे। जहां श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकमनाएं दी। दही हांडी लीला के अवसर पर मंदिर में हरिनाम संकीर्तन के साथ फुल व गुलाल की होली खेली गई।

24/03/2024

रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग खरसावां मोड़ के पास प्रेमी जोड़े को ट्रेक ने कुचला, प्रेमी जोड़े की मौत, एक अन्य की हालत गंभीर

23/03/2024

श्री श्री राधा गोविंद मंदिर पांच मोड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली महोत्सव, खेली गई फूलों की होली

23/03/2024

भगत सिंह चौक में शाहिद-ऐ-आजम सरदार भगत सिंह का मनाया गया शहादत दिवस, भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि

23/03/2024

चक्रधरपुर प्रखंड के सुरबुडा गांव में घर का छप्पर गिरा, छप्पर के नीचे दबकर 6 लोग घायल, दो की स्थिति गंभीर...

22/03/2024

आदिवासी मित्र मंडल पोटका में धूमधाम से मनाया गया बा: पोरोब, हो समाज के लोग मांदर व नगाड़े की थाप पर झूमे...

22/03/2024

23 व 24 मार्च को श्री श्री राधा गोविंद मंदिर पांच मोड में मनाया जाएगा होली महोत्सव, फूल व विद्युत झालरों से सजा मंदिर

22/03/2024

चक्रधरपुर प्रखंड के देवगांव शिव मंदिर तालाब से सिंचाई विभाग टेबुल लाईन तक पक्की सड़क निर्माण की मांग को लेकर देवगांव में सोमवार को ग्रामीणों की बैठक समाजसेवी सरोज प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि
देवगांव में भव्य शिव मंदिर होने के कारण प्रत्येक दिन दर्शन के लिए सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। लेकिन देवगांव शिव मंदिर तालाब से सिंचाई विभाग टेबुल लाईन डेढ़ किलोमीटर सड़क पिछले 10 वर्षों से जर्जर हो चुका है। जर्जर सड़क होने के कारण आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

22/03/2024

गुरुवार देर रात को चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत रोबगा गांव शादी समारोह में शामिल होने के बाद लोगों ने मुड़ी- गुगनी का नाश्ता किया। इसके बाद गुडासाई के सात लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। आनन-फानन में सात लोगों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया। अस्पताल में भर्ती सभी लोग महिला है।

22/03/2024

चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में ओरल हेल्थ डे पर एक सप्ताह तक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसी कड़ी में शुक्रवार को भी अनुमंडल अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस संबंध में अनुमंडल अस्पताल के दंत चिकित्सक दीक्षा सिंघल ने बताया कि आज कल दांतों दर्द तथा मसूड़ों में बदबू आदि की आम समस्या हो गई हैं। इसलिए दांतों की नियमित साफ-सफाई के साथ उसकी जांच आवश्यक हैं। बहुत सारे लोग दांतों में कीड़े लगने पर झाड़ फूंक करवाने लगते हैं। लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए।

22/03/2024

प्रसिद्ध केरा मेला को लेकर केरा राजा मैदान में मेला संचालन समिति की बैठक आयोजित, श्रद्धालुओं को मिलेगा सुविधा...

22/03/2024

शादी समारोह में शामिल होने जा रही मैक्स पिकअप वाहन टेबो घाटी में पलटी, तीन दर्जन से अधिक लोग घायल, एक की मौत...

17/03/2024

रविवार को चक्रधरपुर शहर के पवन चौक समीप भाजपा की बैठक विधानसभा प्रभारी भूषण पाट पिंगुवा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, मालती गिलुवा, विजय मेलगांडी बैठक में मुख्य रूप से शामिल हुए. बैठक के दौरान झामुमो तथा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा में शामिल हुए। जहां संयोजक सुरेश साव, पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, विजय मेलगांडी, मालती गिलुवा ने सभी को फुलमाला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।।।

17/03/2024

शुक्रवार को चक्रधरपुर शहर के पुरानी रांची रोड स्थित दिलीप साव स्मृति भवन में भाजपा नगर कोर कमेटी की बैठक नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक षांडगी, संयोजक सुरेश साव, प्रदेश महिला मोर्चा कार्य समिति सदस्य मालती गिलुवा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश महामंत्री विजय मेलगांडी आदि मौजूद थे।

Address

Chakradharpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when sirf khabar ckp posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Chakradharpur media companies

Show All