न डरेंगे,न झुकेंगे। जो दिखेगा,वही लिखे
Address
Bhopal
462046
Telephone
Website
Alerts
Be the first to know and let us send you an email when Dainik Ghatak Reporter posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.
Contact The Business
Send a message to Dainik Ghatak Reporter:
Shortcuts
Category
घातक रिपोर्टर समूह का 3 वर्ष 11 माह की काँटों से भरी उतराव चढ़ाव की यात्रा ।
सभी मित्र व घातक रिपोर्टर के शुभ चिंतकों को घातक रिपोर्टर परिवार की तरफ से हाथ जोड़कर जय माता दी, माता रानी आशीर्वाद मैं सभी का कल्याण करें। आप सभी को जानकार हर्ष होगा 9 दिसंबर 2016 से साप्ताहिक समाचार पत्र घातक रिपोर्टर के रूप मैं प्रारम्भ हुई इस यात्रा मैं घातक रिपोर्टर समाचार पत्र अपने 4 वर्ष पूर्ण करने जा रहा हैं घातक रिपोर्टर की लगभग इस 4 वर्ष की यात्रा मैं कई उतराव व चढ़ाव आए घातक रिपोर्टर को इस 4 वर्ष की यात्रा मैं वह सब कुछ झेलना पड़ा जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते इसमें सबसे दुर्भाग्य पूर्ण ये रहा की ये सबकुछ किसी और ने नहीं बल्कि कथित ब्लेकमेलर पत्रकारों ने ही किया हद तो तब हुई उस कथित पत्रकार के समूह ने जो केवल शोषल मीडिया पर या गूगल पर प्रतिष्टित समाचार पत्रों या टी वी चैनलों के नाम से या थोड़ी बहुत अंग्रेजी अक्षरों मैं हेर फेर कर अपने आप को एक बड़े ब्रॉडकास्ट चेनल का मालिक बताकर अपने नाम के सामने CMD, MD ( जो आसानी से कई बार तो पढ़े लिखे आदमी से लेकर आम आदमी की समझ मे न आ सकें और हाई प्रोफाइल लगे ) शब्दो का प्रयोग कर कार्य करने वालों ने झूठे प्रकरण दर्ज कराने से लेकर ब्लैकमेलिंग कर 3 लाख तक कि मांग घातक रिपोर्टर संपादक से रख दी गयी जब घातक रिपोर्टर संपादक को ब्लेकमेल करने मैं सफल नही हुए तो कुछ पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर महिला छेडखानी तक मैं फ़्साने तक का प्रयास किया गया आखिर इसमें मैं भी नाकामी मिलने के बाद इन्होंने अब अपना रुख नगर के व्यापारियों की तरफ कर रखा है अब नगर मैं पिछले दिनों एक व्यापारी को ब्लैकमेल करने की चर्चा नगर में जोरों पर है जिसमे 10 लाख की मांग से प्रारंभ होकर 2.5 लाख पर टूटने की चर्चा है खेर छोड़िए इन सब बातों को इनका मुकाबला करने मे मेरे सुभचिंतक मित्रों घातक रिपोर्टर परिवार का सहयोग रहा और इनका मुकाबला करने में घातक रिपोर्टर परिवार के उन सदस्यों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिहोने इन 4 वर्षों मैं परोक्ष या अपरोक्ष रूप से घातक रिपोर्टर का साथ दिया है । साथ ही घातक रिपोर्टर परिवार उन अशुभ चिंतकों को भी किसी भी अवेम्न्स्यता के साथ ह्रदय से धन्यबयाद देता है जिन लोगों ने साथ रहकर पीठ पीछे से वार किए मुझे या मेरे प्रतिश्ठान को सम्मपूर्ण रूप से बर्बाद करने मैं कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और आज भी अपने अपने स्तर पर किसी न किसी रूप मैं यही कार्य कर रहे हैं वैसे वैसे घातक रिपोर्टर की सबसे बड़ी उपलब्धि के रूप मे यह रही कि एक शोशल मीडिया की पोस्ट एक उन्ही सज्जन को इतनी चुभी की अब वो अपना खुद का शोशल मीडिया के माध्यम से ही सही अपना खुद का नाम बनाने मे लगे है मगर यहां भी दुर्भाग्य यह है कि वो आज कल उनके बारे मे हनीट्रैप करने की चर्चाएं बाजर मैं गर्म है हालांकि अपने बचाव के लिए अभी भी पटेल साहब की नोकरी करते हुए हनी ट्रेप के मामलों मैं संलगंन होने लगे है। घातक रिपोर्टर अपने लक्ष्यों की तरफ बखूबी बढ़ रहा है घातक रिपोर्टर अब आपके समक्ष 2 फरबरी 2019 से निरंतर दैनिक समाचार पत्र के रूप मे अपनी लोकतांत्रिक जिम्दारियों को बखूबी निभा रहा है घातक रिपोर्टर अब गूगल के प्लेटफॉर्म प्ले स्टोर पर एप्लिकेशन से लेकर www.ghatakreporter.com पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है घातक रिपोर्टर आने वाले समय मैं एक प्राइवेट लिमिटेड संस्था के रूप मे एक ब्रॉडकास्ट चेनल पर भी दिखेगा घातक रिपोर्टर पत्रकारिता के माध्यम से हमेशा आम जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता से प्रशाशन व सरकार के सामने उठता रहेगा घातक रिपोर्टर की इस यात्रा मैं परोक्ष या अपरोक्ष रूप से संबल देकर सहयोग करने वालों का ह्रदय के साथ नमन करता है।
घन्यबाद
संपादक घातक रिपोर्टर संपादक
अरविंद सिंह जादौन