➡️ बतौर एग्रेसिव ओपनिंग बल्लेबाज और IPL कप्तान #GautamGambhir का क्रिकेट कैरियर शानदार रहा है
➡️दोनो वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबलों में गंभीर ने हाई स्कोर कर टीम को विश्व विजेता बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी
➡️ परंतु एक राजनेता के तौर पर भारत नेपाल मैच में देश के प्रसिद्ध खिलाड़ी विराट कोहली का नाम सुन इस प्रकार की द्वेष भावना पूर्ण प्रतिक्रिया देना अशोभनीय और निंदनीय हैं. #IndvsNep #asiacup23
➡️ #AsiaCup2023 #indvspak मैच में हारिस रऊफ की क्रिया पर प्रतिक्रिया के लिए #indians फैंस को करना पड़ेगा अभी और इंतजार.
➡️ क्या बारिश ने पाकिस्तानियों के टीवी बचा लिए आज❓
#asiacup2023live
➡️ "शशि" के बाद "आदित्य" पर हम.
➡️#AdityaL1Mission की सफल लॉन्चिंग,
#ISRO के वैज्ञानिकों ने रचा इतिहास.
➡️ "जुग सहस्र जोजन पर भानू
लील्यो ताहि मधुर फल जानू"
#AdityaL1 #AdityaL1MissionLaunch
➡️मध्य प्रदेश के सागर जिला (बस स्टैंड क्षेत्र) में एक मासूम नवजात बच्चे के दूध के पैसों को लेकर मानसिक रूप से विछिप्त माँ के साथ बेरहमी से लाठी डंडे से मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं.
➡️ भीड़ में एक कायर घिनौना इंसान अपनी ताकत दिखाते हुए महिला के मुंह में लात मरता हैं.
➡️अभी #Rakshabandhan पर इन्ही बहनों की सुरक्षा का वादा किया था.
➡️ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला गया.
➡️ अजब गजब एमपी के जंगल में मिला अजब गजब तेंदुआ न काटता हैं, ना हमला करता है, फुर्ती तो छोड़िए ठीक से चल भी नहीं पा रहा.
➡️ जंगली जानवर तेंदुए की पीठ पर सवार हुए ग्रामीण, सेल्फी ली, वीडियो बनाए... वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू.
➡️ मध्य प्रदेश के देवास के एक गांव में दिखा तेंदुआ, मौके पर पहुंचे लोग तेंदुआ के साथ पालतू जानवर की तरह खेलने लगे.
गौरवमयी क्षण भारत🇮🇳 और सभी भारतवासियों के लिए जीत लिया गोल्ड, रच दिया इतिहास, फेंक दिया भला, लहरा दिया परचम देश का,स्टार जैवलिन थ्रोअर #NeerajChopra ने #WorldAthleticsChampionships में भारत के लिए प्रथम स्वर्ण🥇 पदक हासिल करके इतिहास रचा है।
आपकी उपलब्धि पर देश गौरवान्वित है.
गोल्ड मेडल जीतने पर DIGITA KHABAR MP की और से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
#BreakingNews MP CM शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व कांग्रेस मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा की में बड़ी घोषणा पांढुर्ना, सौंसर और नांदनवाड़ी तहसीलों को मिलाकर नया जिला बनाने का किया एलान,बता दे सरकार यहां हनुमान लोक भी बनाने जा रही हैं.
इससे पहले सीएम उज्जैन जिले के नागदा और शिवपुरी के पिछोर को जिला बनाने की भी घोषणा कर चुके हैं.
#CMShivrajsinghChauhan
#KamalNath #छिंदवाड़ा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का ऐलान शिवपुरी जिले के पिछोर को जिला बनाकर दिया जायेगा सम्मान.
भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी के समर्थन में सीएम ने पिछोर की जनता से कहा "एक वादा तुम करो एक वादा मैं करता हूं प्रीतम लोधी को विधायक तुम बनाओ पिछोर को जिला में बनाएगा"
#ShivrajSinghChouhan #सीएममध्यप्रदेश #BJP4MP #MPElection2023
आप नेता दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने जोड़ा एमपी की जनता से नया रिश्ता.
"कोई "मामा" बनता हैं
कोई "चाचा" बनता हैं"
भोजपुरी लोक गायिका "नेहा सिंह राठौर" लेकर आयी "एमपी में का – बा"..... का PART 2
बता दे इससे पहले इनका "UP में का बा" काफी वायरल हुआ था.
अपनी लोक गायकी के द्वारा सरकार पर व्यंग और टिप्पणी करने पर UP, और हाल ही में मध्यप्रदेश में विवादित ट्विटर पोस्ट को लेकर FIR दर्ज की गई थी.
FOLK SINGER पर अपनी कला का इस्तमाल कर बीजेपी सरकार विरोधी होने के तथाकथित आरोप लगते रहे हैं.
"नेहा का कहना है – मेरे गीत को कांग्रेस या विपक्ष का गीत न समझे एक लोकगायिका के तौर पर सत्ता से सवाल पूछना मेरा धर्म है और मैं अपने धर्म का पालन कर रही हूं."
मेरे गीत और उनमें मौजूद सवाल मध्य प्रदेश की आम जनता के सवाल हैं.
वैसे देखना होगा "एमपी में का बा" के बाद "राजस्थान में का बा" "छत्तीसगढ़ में का बा" "बंगाल में का बा" कब सुनने को मिलेगा.
🏆🏆🏆🏆 BIG BOSS के इतिहास में पहली बार WILD CARD कंटेस्टेंट ने जीता खिताब
#elvish यादव
HARYANA KE CHORE NE #systumm HANG KAR DIYA. #bigbossott
#WildCard ENTRY #elvish YADAV NE JEETA BIG BOSS OTT 2 KA MUKABLA.