रक्तदान महादान का कार्यक्रम का
लाइफ लाइन हॉस्पिटल सुंदरपुर वाराणसी में रखा गया जिसमे जिला वाराणसी के समाज सेवी
जयप्रकाश कनौजिया जी के जन्मदिन के उपलक्ष में
रक्तदान महादान का कार्यक्रम रखा गया इस कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों रक्त वीर भाइयों ने रक्तदान करने के लिए हिस्सा लिया
जिनमें शामिल हुए भाइयों में से संदीप कनोजिया जयप्रकाश कनौजिया प्रदीप तिवारी कुलदीप कनौजिया आदि लोग सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया
जिसमें विशेष अतिथि के रूप में
श्रीमती सोनी हिंदू
नारी शक्ति जिला वाराणसी अध्यक्षा रुद्र शक्ति सेना
सम्मिलित हुई
जनपद संत कबीर नगर के महुली थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाला ग्राम पंचायत देवकली कला में जमीनी विवाद को लेकर के हुई हत्या यह हत्या यादव बिरादरी के दो पाटीदारों में हुई है बहुत दिनों से जमीनी विवाद चला आ रहा था इस मामले को लेकर के कचहरी से आने तक दौड़ लगाते लगाते परिवारी जन थक गए थे परंतु ने न्याय नहीं मिला लास्ट में स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें जमीन पर कब्जा को लेकर के दोनों व्यक्तियों में कहासुनी होने लगी उसी दौरान हावड़े को हाथ में लिए हुए से बृज लाल यादव न्यू खोद रहे थे और नंदू यादव बैठे हुए अपने नाखून काट रहे थे उसी दौरान कहा सुनी हुई बृजलाल यादव ने फावड़े से ही वार कर दिया जिससे तत्काल नंदू यादव की मौत हो गई पूरी घटना को अनावरण करने के लिए महुली थाना तत्परता से लगा हुआ है इस घटना को जानकारी में आते ही जनपद संत कबीर नगर के एसपी डॉक्टर कौस्तुभ मौके पर पहुंचक
लोकेशन-संतकबीरनगर
एंकर- राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी माने जाते है- राम मिलन यादव
5 साल के कार्यकाल में क्षेत्र का होगा चौमुखी विकास- राम मिलन यादव
गरीब जनता की मदद करना मेरी पहली प्राथमिकता- राम मिलन यादव
गरीबों के मसीहा हैं राम मिलन यादव- खान
दाढ़ी के नाम से प्रसिद्ध हैं भाजपा नेता राम मिलन यादव
मृदुभाषी व सरल स्वभाव के रूप में जाने जाते है राम मिलन यादव
राम मिलन यादव के समर्थन में क्षेत्र पंचायत सदस्य का झुकाव हुआ तेज
पौली ब्लॉक के भावी ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी है राम मिलन यादव
पूर्व में सत्ता के खिलाफ भी चुनाव लड़कर ब्लॉक प्रमुख बन चुके हैं राम मिलन यादव
राम मिलन यादव के प्रबल दावेदार की बातों पर गौर करें तो वह इसके पहले भी पौली ब्लॉक का पांच साल नेतृत्व कर चुके है। और राजनीति के अनुभवी खिलाड़ी होने के बावजूद वह एक मिलनसार मृदुभाषी वाणी व सरल स्वभाव के र
*चोपना पुलिस ने की डूल्हारा में कोयले की अबैध खदानों पर छापेमार कार्रवाई,,*
*सतीस कुमार के कोरोना से जंग जीतकर लौटते ही माफियाओं पर नकेल कसना शुरू*
*चोपना / डॉ जाकिर शेख* जिले के घोड़ा डोंगरी विकासखंड के पुनर्वास क्षेत्र में इन दिनों पुनर्वास क्षेत्र की पुलिस इस महामारी से जंग जीत कर शिकंजा कसने की शुरुआत कर दी... प्राप्त जानकारी के अनुसार चोपना थाना अंतर्गत डूल्हारा गांव में कोयले की अवैध खदान पर चोपना पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की है... पुलिस को मौके पर मिले कोयले की खदान के सुरंग जिसे भरने के लिए राजस्व विभागों को सूचना दे दी गई... हालांकि पुलिस को मौके से कोयले का भंडार नहीं मिला... आगे आपको बताते चलें की चोपना थाना प्रभारी परिवार सहित कोरोना पॉजिटिव आने पर क्वॉरेंटाइन होने के बाद वापसी करते ही चोपना थाना प्रभारी श्री सतीश अंधवान ने डूल्हारा गांव में दोबारा कोयले
मध्यप्रदेश सरकार ने मीडियाकर्मी एवं उनके परिवार का नि:शुल्क इलाज की घोषणा की जिसमे अधिमान्य एवं गैर अधिमान्य पत्रकार के परिजनों को नि:शुल्क इलाज शिवराज सरकार कराएगी
केंद्रीय चिकित्सालय बड़कुही के द्वारा पेंच क्षेत्र में मनाया गया नर्सेस डे
मानवीय सेवा को समर्पित नोबल नर्सिंग सेवा की शुरूआत करने वाली 'फ्लोरेंस नाइटइंगेल' के जन्म दिवस पर हर साल दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है।
वेकोलि पेंच एरिया में अंतरराष्ट्रीय नर्सेस डे के उपलक्ष्य में आज केंद्रीय चिकित्सालय, बड़कुही में नर्सिंग स्टाफ के द्वारा नर्सेस डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर रखने में नर्सों का बड़ा योगदान होता है। नर्सों को प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि वे मरीजों को मनोवैज्ञानिक, सामाजिक और चिकित्सीय तौर पर फिट होने में मदद करें। इस दिन नर्सों के योगदान को रेखांकित किया जाता है। इससे दुनिया नर्सों के महत्व से अवगत होती है। नर्सों को समाज में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है।
जनसुनवाई में किया पुलिस अधीक्षक ने 70 प्रकरणों का निराकरण पुनर्वास क्षेत्र चोपना में हमेशा ही वाद-विवाद की स्थिति बनी रहती है अतिक्रमण के ऊपर अतिक्रमण कारी एक दूसरे पर दबाव बनाते हुए आए दिन देखे जा सकते हैं पुनर्वास क्षेत्र चोपना में असामाजिक तत्वों के दबंगई के चलते क्षेत्रवासी परेशान पट्टे दिए गए पांच एकड़ कब्जा किया गया 50--50 एकड़ पर ऐसा है पुनर्वास क्षेत्र चोपना का माहौल जिसकी लाठी उसकी भैंस चोपना नर्मदा की पुकार जिले के घोड़ाडोगरी विकासखंड पुनर्वास क्षेत्र चोपना में जनता शिकायत जनसुनवाई चोपना में पुलिस अधीक्षक सुश्री शिमाला प्रसाद अनुभागीय पुलिस अधिकारी अभयराम चौधरी, नायव तहसीलदार घोड़ाडोंगरी विनय उइके, तथा थाना प्रभारी चोपना सतीस कुमार अंधवन, ग्राम सरपंच मीरा नवरे के तत्वावधान में जनता शिकायत जनसुनवाई का आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 70 शिकायतो का त
जिला छिंदवाड़ा
संत रविदास जीके 644 वे प्रकाश पर्व पर सामाजिक बंधुओं के द्वारा न्यूटन चिखली कला के मंदिर में कार्यक्रमों का आयोजन किया संत रविदास जी के प्रकाश पर्व का आयोजन करके उनके द्वारा समाज में किए गए देश हित के कार्यों को याद किया गया संत रविदास महाराज जी का देश के लोगों का शिक्षित होना और देश के लोगों का एक होना बहुत ही आवश्यक है आज उनके द्वारा बताए गए 7 मार्गों पर चलते हुए सामाजिक बंधुओं के द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें अरदास अमृतवाणी का वाचन कर कार्यक्रम मैं दीप प्रज्वलित करके प्रकाश पर्व मनाया गया रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस कोविड-19 के कारण सुना रहा त्यौहार कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए इस कार्यक्रम को संपन्न किया गया किसी भी प्रकार के जुलूस जो प्रतिवर्ष निकाले जाते थे बड़े भंडारे का आयोजन किया जाता था नहीं किया गया दौरा
*ग्राम रंगारी तालाब में स्थित है वर्षों पुराना मंदिर*
*काले पत्थर और चूने की जुड़ाई से बना है मंदिर*
*प्रति वर्ष शिवरात्रि में किया जाता है मेले का आयोजन*
डॉ जाकिर शेख की रिपोर्ट
*छिंदवाड़ा :-* छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ अंतर्गत आने वाले ग्राम रंगारी तालाब मैं एक ऐसा मंदिर है जिस का इतिहास और स्थापना की जानकारी ग्रामीणों को नहीं है... यह मंदिर छिंदवाड़ा के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कुकड़ीखापा जलप्रभात के समीप है... ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर बरसो पुराना है... क्षेत्र के ग्रामीणों के दादा परदादा मंदिर में अपनी सेवाएं देते आए हैं... ग्राम में निवास करने वाले ग्रामीणों को जानकारी नहीं है पुरातन काल के मंदिर की... जहां मंदिर में बजरंगबली की अद्भुत मूर्ति है... साथ ही वर्षों पुराना शिवलिंग मंदिर में स्थापित है... गणेश भगवान की आकर्षक और मनमोहक मूर्ति मन को मोह लेती है... ग्रा
भूत पूर्व विधायक माननीय श्री शिवशंकर चौहान ने रेवती से लखनऊ के लिए बोल्बो बस और साधारण बस का हरीझण्डी दिखाकर किया रवाना।
ब्यूरो रिपोर्ट आनंद पांडेय बलिया उत्तर प्रदेश
रेवती, बलिया, उत्तर प्रदेश
क्षेत्रीय जनता की रेवती, बांसडीह बलिया लखनऊ सीधी बल्बों बस व साधारण बस सेवा उपरोक्त मार्गों पर चलाने हेतु वर्षों से मांग की जा रही थी क्योंकि जनप्रतिनिधि, व्यापारी, समाजसेवी, रोगी को लखनऊ सुबह पहुंचकर दिन भर लखनऊ अपने कार्यों को सम्पन्न कराकर शाम को लखनऊ से सुबह बांसडीह रेवती पहुंचने के लिए ऐसी सुविधा नहीं थी |
समस्याओं से परिचित जमीनी 362 विधान सभा बांसडीह के पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान ने लिया तथा उनके अथक प्रयास के बाद दिनांक 12.02.2021 को रेवती बस स्टैण्ड से उक्त बसों को पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | उक्त शुभारंभ कार्यक्रम में नगर पंचायत र