Jagat ka Saath

Jagat ka Saath Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Jagat ka Saath, News & Media Website, old anaj mandi, Ambala.

जबरन पारित किए गए तीन नए आपराधिक कानूनों को तुरंत रोका जाए: कुमारी सैलजासंसद में इन कानूनों पर फिर से चर्चा हो, उसके बाद...
01/07/2024

जबरन पारित किए गए तीन नए आपराधिक कानूनों को तुरंत रोका जाए: कुमारी सैलजा

संसद में इन कानूनों पर फिर से चर्चा हो, उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाए

कहा- ये कानून किसी न किसी समय बड़ी संख्या में नागरिकों को प्रभावित करेंगे

#न्यूज़ # जगत का साथ #कुमारीशेलजा #अम्बाला #कांग्रेस :

चंडीगढ़, 01 जुलाई।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, उत्तराखंड की प्रभारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य एवं सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस (इंडिया गठबंधन) की नवनिर्वाचित सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि चुनाव में राजनीतिक व नैतिक झटके के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा वाले संविधान का आदर करने का खूब दिखावा कर रहें हैं, पर सच तो ये है कि आज से जो आपराधिक न्याय प्रणाली के तीन कानून लागू हो रहे हैं, वो 146 सांसदों को सस्पेंड कर जबरन पारित किए गए। अब ये बुलडोजर न्याय संसदीय प्रणाली पर नहीं चलने देगा। उन्होंने कहा कि इस बिल को फिर से संसद में पेश कर उस पर बहस करवाकर पारित करवाया जाए।

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि आज पूरे देश में तीन नए आपराधिक कानून लागू हो रहे हैं। आज से देश में आईपीसी सीआरपीसी और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह तीन नये कानून भारतीय न्याय संहिता भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू हो रहे हैं। उन्होंने कहा है कि तुरंत ही इन तीनों कानूनों को रोका जाए। उन्होंने कहा कि इन कानूनों के जरिए पुलिसिया स्टेट की नींव डाली जा रही है। नए क्रिमिनल कानून भारत को वेलफेयर स्टेट से पुलिस स्टेट बनाने की नींव रखेंगे। उन्होंने कहा कि संसद में इन कानूनों पर फिर से चर्चा हो उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कानून लागू करने वाली एजेंसियों, न्यायिक अधिकारियों और कानूनी पेशेवरों के लिए आगे बड़ी चुनौतियां हैं। ऐसा कहा जाता है कि ये कानून किसी न किसी समय बड़ी संख्या में नागरिकों को प्रभावित करेंगे। जिस तरह से सरकार ने इन कानूनों को संसद में लाने के लिए जल्दबाजी की और जिस तरह से इसे लागू किया, वह लोकतंत्र में वांछनीय नहीं है। इन कानूनों पर न तो संसद समिति में पर्याप्त रूप से चर्चा की गई और न ही सदन में व्यापक रूप से चर्चा हुई, यहां तक कि हितधारकों के साथ कोई परामर्श भी नहीं किया गया।

बॉक्स

सरकार जनता की जान माल की सुरक्षा करने में पूरी तरह से फैल

कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की जान माल की सुरक्षा करने में पूरी तरह से फैल सिद्ध हुई है जबकि गृह मंत्रालय मुख्यमंत्री के पास है। हरियाणा का गृहमंत्री होने के नाते भी मुख्यमंत्री को इस समस्या का समाधान करना चाहिए। प्रदेश में कानून नहीं जंगलराज है। जगह-जगह गोलीकांड, फिरौती व रंगदारी लेने के मामले बढ़ रहे हैं। सरकार अपराधियों को पकड़ने की बजाएं झूठी घोषणाएं व वायदे करने में व्यस्त है। जिस राज्य में अपराध बढ़ जाता है वह राज्य कभी भी तरक्की नहीं कर सकता है। अपराध बढ़ने से हरियाणा से व्यापारी व उद्योगपति लगातार पलायन कर रहे हैं। जिसके कारण पहले से ज्यादा बेरोजगारी बढ़ रही है। बेरोजगारी बढ़ाने के कारण ही हरियाणा अपराध के मामले में अव्वल स्थान पर है। उन्होंने कहा कि हिसार में फायरिंग करके करोड़ों रुपए फिरौती मांगने की एक के बाद कई वारदातें हुई पर पुलिस के पास आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं है। व्यापारी सुरक्षा को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। एक भी वारदात में शामिल कोई अपराधी नहीं पकड़ा गया जो सरकार की विफलता का जीता जागता सबूत है।

बॉक्स

10 पीठासीन अधिकारियों में सैलजा भी शामिल
लोकसभा संचालन नियम की धारा 9 के अंतर्गत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को लोकसभा के संचालन में मदद के लिए 10 पीठासीन अधिकारियों की घोषणा की है इसमें सिरसा की सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा को शामिल किया गया जो भविष्य में लोकसभा स्पीकर की अनुपस्थिति में लोकसभा का संचालन करते दिखाई देंगे

 #न्यूज़ # जगत का साथ # प्रधान संपादक # अर्जुन कुमार-------------------++++++++रोटरी क्लब ने नये  रोटरी साल में, गौ शाला...
01/07/2024

#न्यूज़ # जगत का साथ # प्रधान संपादक # अर्जुन कुमार
-------------------++++++++
रोटरी क्लब ने नये रोटरी साल में, गौ शाला में पूजा की, गायों को घास खिलाई और पौधे लगाए।

क्लब ने इस दिन चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, डॉक्टर्स दिवस की धरोहर बनाने के लिए भी डॉक्टरों, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और आर्किटेक्चर को मोमेंटो ओर उपहार प्रदान किये।

गौ शाला मार्ग पर एचपी गैस गोदाम में भंडारा भी आयोजित किया गया।

क्लब की नई टीम भी आज से कार्यान्वित करना शुरू कर दी है।

प्रेसिडेंट दिलीप कुमार, सचिव अनीता कपूर, कोषाध्यक्ष चंद चावला और अन्य सदस्यों ने पूजा की।

पूर्व प्रेसिडेंट राज कुमार शर्मा, मधुशील अरोड़ा, ओम बनमाली, विरिन्दर दुरेजा, मधु जुल्का, कैलाश मल्होत्रा, धरमपाल गुलाटी, मन्नू त्यागी, जोगिंदर सिंह, डॉली चोपड़ा, नीतू थापर, शशी गुलाटी, प्रिंका त्यागी, बबली अरोड़ा भी इस मौके पर मौजूद थे।

क्लब के प्रेसिडेंट ने समाज के लिए उनके योगदान के लिए सभी रोटेरियन का धन्यवाद दिया।

भाविप के निशुल्क चिकित्सा शिविर में 42 ने उठाया लाभसिलाई केंद्र में छात्राओं हेतु लगवाया एयर कूलर व राहगीरों हेतु वाटर क...
01/07/2024

भाविप के निशुल्क चिकित्सा शिविर में 42 ने उठाया लाभ

सिलाई केंद्र में छात्राओं हेतु लगवाया एयर कूलर व राहगीरों हेतु वाटर कूलर किया स्थापित

#न्यूज़ #जगत का साथ # प्रधान संपादक # अर्जुन कुमार

अम्बाला 1 जुलाई:- भारत विकास परिषद् महर्षि दयानंद शाखा द्वारा 14 दिवसीय सेवा पखवाड़े के तहत अम्बाला शहर में घेल रोड पर स्थित अपने स्थाई सेवा केंद्र में अध्यक्ष अजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जिसमें दंत चिकित्सा, फिजियोथेरेपी, ओपीडी व नेत्र जांच की गई। नेत्र जांच के दौरान जरूरतमंद रोगियों को चश्में व दवाईयां भी दी गई। इसके अतिरिक्त 1 मरीज का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए रैफर किया गया।
सेवा पखवाड़े के तहत परिषद् द्वारा संचालित डॉ पुनीत राज सेवा सदन में सिलाई प्रशिक्षण ले रही छात्राओं को गर्मी से राहत पहुंचाने हेतु एक जंबो एयर कूलर लगवाया । इसी प्रकार गर्मी में सेवा सदन में राहगीरों व चैरिटेबल अस्पताल में आगंतुकों की प्यास बुझाने के लिए ठंडा पानी उपलब्ध कराने हेतु एक वाटर कूलर स्थापित किया गया । शाखा के प्रैस सचिव श्रीकृष्ण सैनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर उनके साथ शाखा के सह संरक्षक दीपक राय आनंद, शाखा सचिव राकेश मक्कड़, मुकेश एबट, किरण छिब्बर, कृष्ण गुलाटी, यशस्वी गुप्ता, सुभाष बत्तरा, राजीव अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।

 #न्यूज़ # जगत का साथ # प्रधान संपादक # अर्जुन कुमारदेश में आज से लागू नया क्रिमिनल लॉ...IPC की बजाय आज से देश में भारती...
01/07/2024

#न्यूज़ # जगत का साथ # प्रधान संपादक # अर्जुन कुमार

देश में आज से लागू नया क्रिमिनल लॉ...IPC की बजाय आज से देश में भारतीय न्याय संहिता के तहत आपराधिक मामलों में दर्ज होगी FIR.

जैन कालेज चौक के पास प्राचीन शिव मंदिर में शुरू होगा महिला सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र #न्यूज़ # जगत का साथ # प्रधान संपादक ...
01/07/2024

जैन कालेज चौक के पास प्राचीन शिव मंदिर में शुरू होगा महिला सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र

#न्यूज़ # जगत का साथ # प्रधान संपादक # अर्जुन कुमार

अम्बाला शहर ---आज सेवा समिति सराफा बाजार अम्बाला शहर की मासिक बैठक प्रधान हरि कृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में उनके निवास स्थान इन्द्र पूरी में सम्पन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से पारित किया गया कि कमल विहार स्थित सैंटर की परीक्षाएं सम्पन्न हो चुकी हैं अतः पुनः नया महिला सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र जैन कालेज चौक के पास ही स्थित श्री विष्वाजीत प्राचीन शिव मंदिर जो कि पंडित श्याम लाल के नाम से प्रसिद्ध है उसी में नया सैंटर प्रारम्भ कर दिया जाए। प्रधान हरि कृष्ण शर्मा ने बताया कि पंडित पंकज शर्मा जी से अनुमति ले ली गईं है अतः यह सैंटर अगस्त के पहले रविवार को कीर्तन करके शुरू कर दिया जाए।
दूसरा सर्वसम्मति से पारित किया गया कि जल्दी ही पौधारोपण कार्यक्रम किया जाए जिसकी जिम्मेवारी श्री कमलेश शर्मा व राम लाल जी को सौंपी गई।
श्री प्रवीण गुप्ता जी को समिति का नया आडिटर तथा श्री कृष्ण लाल वशिष्ट जी को नया उपप्रधान सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया।
श्रीमती वीणा राय जी को नये सैंटर का केंद्र अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
सर्वसम्मति से पारित किया गया कि घेल कलां में संचालित महिला सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र की छात्राओं को जिनकी परीक्षाएं मार्च 2024 में ली जा चुकी हैं उनको अगस्त मास में प्रमाण पत्र दे दिये जाएं।
बैठक का आरम्भ व समापन श्री राम धुन के साथ हुआ जिसका गायन श्री आनन्द प्रकाश जी द्वारा किया गया।इस बैठक में कृष्ण लाल वशिष्ट उपप्रधान राज कुमार अग्रवाल कोषाध्यक्ष राम लाल महामंत्री कमलेश शर्मा सहमंत्री प्रवीण गुप्ता आडिटर मदन मोहन दत्ता राजेश पत्रकार वीना राय प्रधान महिला मंडल शशी अग्रवाल उपप्रधान मंत्री आशा गर्ग व कोमल रानी आदि बहुत से कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे तथा सभी ने सेवा समिति के द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की।

*सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भाविप  गीता गोपाल शाखा ने किया पौधारोपण #न्यूज़ # जगत का साथ # प्रधान संपादक # अर्जुन कुमार    ...
01/07/2024

*सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भाविप गीता गोपाल शाखा ने किया पौधारोपण

#न्यूज़ # जगत का साथ # प्रधान संपादक # अर्जुन कुमार

भारत विकास परिषद के द्वारा श्री सूरज प्रकाश जी जयंती से चलाए गए सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज दिनांक 30 जून 2024, दिन रविवार को भारत विकास परिषद गीता गोपाल शाखा अंबाला शहर ने पर्यावरण के महत्व को समझते हुए आसा सिंह गार्डन के पार्क में पौधारोपण किया। इसमें विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। इस प्रकल्प के प्रकल्प प्रमुख दीपांशु अग्रवाल रहे।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष सतीश चावला ने कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। पेड़-पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं। फल- -फूलों की प्राप्ति भी हमें पेड़-पौधों से ही होती है। पेड़-पौधों से हमें ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है, जो हमें जीवित रखने के लिए बहुत आवश्यक है।
शाखा पालक अरविंद कौशिक ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ पौधों की बहुत आवश्यकता है आज हमारे भारत देश में प्रति व्यक्ति को 28 वृक्ष लगाने की आवश्यकता है अगर हम आने वाले समय में प्राकृतिक आपदाओं से बचाना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमें यह पृथ्वी अपने पूर्वजों से विरासत में नहीं मिली है, हमने इसे अपने बच्चों से उधार लिया है। इसलिए पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी है। इस अवसर पर शाखा के सचिव अतुल मित्तल, वित्त सचिव अरविंद धीमान, उपाध्यक्ष सुशील बग्गा, मनीष वर्मा तथा शाखा के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस पौधारोपण कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित शाखा सदस्य की बिटिया काशवी ने विशेष योगदान दिया। जिसकी सभी ने प्रशंसा की।इस कार्यक्रम की जानकारी शाखा सचिव अतुल मित्तल ने दी।

30/06/2024

थाना अम्बाला छावनी में दर्ज चोरी के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
सीआईए-2 अम्बाला के पुलिस दल ने की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा चोरी/लूट/स्नैचिंग की वारदातों पर अकंुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना अम्बाला शहर में दर्ज चोरी के मामले में 28 जून 2024 को सीआईए-2 अम्बाला के पुलिस दल ने कार्यवाही करते हुए आरोपी अमन निवासी डेहा कालोनी अम्बाला छावनी जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री राजू उर्फ भगत निवासी ग्वाल मण्डी राम बाग रोड अम्बाला छावनी ने 03 अगस्त 2022 को थाना अम्बाला छावनी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 02 अगस्त 2022 को नमस्ते चैक पर स्थित उसकी दुकान की छत उखाड़कर उसके गल्ले से किसी अज्ञात ने एक बड़ी रकम चोरी कर ली है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सीआईए-2 अम्बाला के पुलिस दल को सौंप दी थी।

29 जून 2024 अम्बालालेन ड्राईविंग (बाँई लेन) के नियमों की उल्लघंना करने परयातायात पुलिस अम्बाला ने किए 21 भारी वाहनों के ...
30/06/2024

29 जून 2024 अम्बाला
लेन ड्राईविंग (बाँई लेन) के नियमों की उल्लघंना करने परयातायात पुलिस अम्बाला ने किए 21 भारी वाहनों के चालान
पुलिस अधीक्षक, अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतू अब तक लगभग 33,526 भारी वाहनों के किए जा चुके चालान ।


पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा द्वारा 25 अप्रैल 2022 को सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने, वाहनों के सुचारू-रूप से आवागमन हेतू भारी वाहन व गति प्रतिबन्धित (निर्धारित गति सीमा) वाहन के लिए लेन ड्राईविग (बाँई लेन) निर्धारित करने व बाँई लेन में चलने हेतू वाहन चालकों को जागरूक कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतू पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की गोष्ठी बुलाई गई थी। गोष्ठी में उपस्थित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिए थे कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात के नियमों की पालना दृढ़ता से करवाई जाए। मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा व बाँई लेन में ना चलकर नियमों की उल्लघंना करने पर आज 29 जून 2024 को 21 भारी वाहनों के चालान किए और अब तक बीते 720 दिनों में 33,526 भारी वाहनों के चालान किए जा चुके हंै।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने उप-पुलिस अधीक्षक, यातायात अम्बाला व प्रबन्धक थाना यातायात को निर्देश दिए थे कि आप मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 अन्तर्गत सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक भारी वाहन व गति प्रतिबन्धित वाहन अपनी निर्धारित गति सीमा में बाँई लेन में चले जिससे सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और ओवरटेक करते समय किसी भी वाहन चालक को कठिनाई का सामना ना करना पड़े व सड़क हादसों से बचा जा सके। यदि कोई भी वाहन चालक मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा व बाँई लेन में ना चलकर नियम की उल्लघंना करता है तो उसका चालान किया जाए। पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशों की पालना एवम सड़क सुरक्षा सुनिश्चिित करने के लिए आज दिनांक 29 जून 2024 को यातायात पुलिस अम्बाला ने मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा व बाँई लेन में ना चलकर नियमों की उल्लघंना करने पर 21 भारी वाहनों के चालान किए। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व वाहनों के सुचारू-रूप से आवागमन हेतू यह अनिवार्य है कि हम मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा व बाँई लेन में चले जिससे सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।

30/06/2024

थाना मुलाना में दर्ज मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने केे मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा सम्बन्धित अपराधिक मामलों में वाछिंत आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना मुलाना में दर्ज मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में 28 जून 2024 को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी रूपिन्द्र सिहँ, मलकीत सिहँ, कुलबीर सिहँ, जसबीर सिहँ उर्फ जसविन्द्र निवासी गाँव गोला थाना मुलाना जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत भेजा।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री बब्बर सिहँ निवासी गाँव गोला थाना मुलाना जिला अम्बाला ने 26 जून 2024 को थाना मुलाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 24 जून 2024 को रूपिन्द्र सिहँ, मलकीत सिहँ, कुलबीर सिहँ, जसबीर सिहँ उर्फ जसविन्द्र निवासी गाँव गोला थाना मुलाना जिला अम्बाला व अन्य ने उससे तथा उसके परिवार के सदस्यों से मारपीट कर चोट पहुँचाते हुए जान से मारने की धमकी दी है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।

30/06/2024

पुलिस अधीक्षक, अम्बाला के निर्देशानुसार जुआ/सट्टा खेलने वालों के खिलाफ विशेष अभियान के दौरान आरोपी काबू 6230/-रूपये बरामद
पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार जुआरियों/सट्टा खेलने वालों के खिलाफ जुआ अधिनियम 1967 के अन्र्तगत चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना अम्बाला छावनी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर सट्टा/जुआ खेलने के मामले में 28 जून 2024 को अम्बाला पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी अमित निवासी रेलवे कालोनी थाना पड़ाव जिला अम्बाला को काबू कर 6230/-रूपये बरामद करके थाना अम्बाला छावनी में मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रियानुसार कार्यवाही की।

भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित l #न्यूज़  #जगत का साथ # प्रधान संपादक # अर्जुन कुमा...
30/06/2024

भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित l

#न्यूज़ #जगत का साथ # प्रधान संपादक # अर्जुन कुमार

अम्बाला 30 जून: भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर कैथ माजरी में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर समाजसेवी पारुल नागपाल के द्वारा लगाया गया। इस कैंप में आदेश हॉस्पिटल के डॉक्टरों के द्वारा रोगियों की जांच की गई और उन्हें फ्री दवाइयां दी गई। इस पुनीत कार्य में विश्वकर्मा मंदिर सभा ने भी अपना भरपूर सहयोग दिया और भविष्य में भी ऐसा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मंदिर सभा की ओर से सर्व श्री रामपाल प्रधान, बचना राम धीमान, मोहन लाल, रचना राम धीमान, अवतार चंद सर्वधर्म समाज कल्याण सोसायटी अंबाला शहर के प्रधान कृष्ण गोपाल धीमान आदि मौजूद थे।

 #न्यूज़ # जगत का साथ # प्रधान संपादक # अर्जुन कुमारभगवान परशुराम मंदिर में हवन यज्ञ के उपरान्त हुई अम्बाला जिला ब्राह्म...
30/06/2024

#न्यूज़ # जगत का साथ # प्रधान संपादक # अर्जुन कुमार

भगवान परशुराम मंदिर में हवन यज्ञ के उपरान्त हुई अम्बाला जिला ब्राह्मण सभा की मासिक बैठक
अम्बाला शहर 30 जून: भगवान परशुराम मंदिर, पीपली बाजार अम्बाला शहर में महीने के अंतिम रविवार को हवन यज्ञ किया गया एवं चाय प्रसाद वितरित किया।

तत्पश्चात अम्बाला जिला ब्राह्मण सभा की मासिक बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता दविन्द्र शर्मा, चेयरमैन द्वारा की गई। बैठक में सभा की आगामी गतिविधियों, नए सदस्यों को सभा से जोड़ने तथा आने वाले त्योहारों एवं कार्यक्रमों को मनाने की तैयारियों बारे चर्चा हुई। इस अवसर पर महेश दत्त वशिष्ठ, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, अविनाश चन्द्रपुरी, सोमनाथ शर्मा, पंकज डिमरी, जुगल किशोर शर्मा आदि समेत अनेेक गणमान्य मौजूद रहे।

सनातन मंच सेवा सभा द्वारा 500 पौधारोपण अभियान के तहत लगाए गए पौधे #न्यूज़  #जगत का साथ # प्रधान संपादक  #अर्जुन कुमारअम्...
30/06/2024

सनातन मंच सेवा सभा द्वारा 500 पौधारोपण अभियान के तहत लगाए गए पौधे

#न्यूज़ #जगत का साथ # प्रधान संपादक #अर्जुन कुमार

अम्बाला 30 जून- 2024 सनातन मंच सेवा सभा (रजि) अम्बाला द्वारा 500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी कड़ी में आज भारतीय योग संस्थान गीता नगरी, शाखा अंबाला शहर के कृष्ण कुमार के सहयोग 20 पौधों को पानी दिया तथा 10 नये पौधे लगाए गए। पौधरोपण कार्यक्रम में मंच के प्रधान देविंदर शर्मा, सचिव महेश दत्त वशिष्ट, बंसी लाल कपूर, प्रमोद शर्मा, डॉ एस.एन जायसवाल, संत वर्मा, रजिंदर कुमार, विजय शर्मा, सतीश भारद्वाज, एस.सी. मित्तल, कृष्ण नंद यादव, श्री सतिंदर भार्गव ने पौधारोपण किया।

-28 से 30 जून, 2024 तक अम्बाला में नाबार्ड द्वारा तीन दिवसीय तरंग मेला आयोजित।-नाबार्ड की मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती निवेद...
30/06/2024

-28 से 30 जून, 2024 तक अम्बाला में नाबार्ड द्वारा तीन दिवसीय तरंग मेला आयोजित।
-नाबार्ड की मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती निवेदिता तिवारी द्वारा किया गया तरंग मेले का उदघाटन।

अम्बाला, 29 जून- नाबार्ड द्वारा 28 से 30 जून, 2024 तक तीन दिवसीय तरंग मेले का आयोजन पंचायत भवन अम्बाला शहर में किया जा रहा है। इस मेले का उदघाटन नाबार्ड की मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती निवेदिता तिवारी द्वारा किया गया। इस समारोह में नाबार्ड महाप्रबंधक श्रीमती माया देवी भी उपस्थित रही। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर नाबार्ड की मुख्य महाप्रबंधक निवेदिता तिवारी ने कहा कि तरंग मेले का उद्देश्य किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) एवं उनके द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों को बढ़ावा देते हुए उन्हें सशक्त एवं समृद्धि की ओर ले कर जाना है। इस मेले में 6 प्रदेशों के 40 स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें हिमाचल प्रदेश के शिमला व चंबा के दूर दराज क्षेत्र पांगी के हेज़लनट और मेवे, जम्मू कश्मीर के पश्मीना स्टाल, पहोवा का शुद्ध देसी घी और गुड, मिलेट के बिस्कुट जैसे विभिन्न उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। मेले में ज्यादा खरीद करने वाले ग्राहक को लक्की ड्रा में उपहार दिए जायेंगे। इससे पूर्व तरंग मेला में नाबार्ड की मुख्य महाप्रबंधक, श्रीमती निवेदिता तिवारी ने एफपीओ द्वारा अपने उत्पादों के लगाए गये स्टॉल का अवलोकन किया और सदस्यों से बातचीत की।

उन्होंने कहा कि नाबार्ड की यह पहल, एफपीओ के सदस्यों को संभावित खरीदारों और भागीदारों के साथ जुडऩे का अवसर प्रदान करेगी। विचारों का आदान-प्रदान करने और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए उद्योग विशेषज्ञों, संभावित निवेशकों और साथी प्रतिभागियों के साथ बातचीत करने के लिए एफपीओ और एसएचजी के लिए एक मंच प्रदान किया गया है। किसानों के लिए ग्राहकों के रूझान, कृषि की नवीनतम तकनीकों को जानने, समझने का मौका मिलेगा। उन्होंने किसानों को अपने उत्पादों को ओएनडीसी जैसे प्लेटफॉम्र्स पर रजिस्टर करवाकर ऑनलाईन मार्किटिंग और सेल का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होने सभी प्रतिभागियों को भारत सरकार, राज्य सरकार और नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं की जानकारी और लाभ उठाने के लिए कहा।

नाबार्ड की महाप्रबंधक माया देवी ने किसानों को एफपीओ योजना का लाभ लेने और अधिक से अधिक किसानों को इस योजना से जुडऩे के लिए प्रेरित किया। नाबार्ड के डीडीएम पुष्पेन्द्र कुमार व रितु वर्मा ने कहा कि इस मेले का किसानों को लाभ मिलेगा तथा वे किसानों को बडे ग्राहकों से जोडने का प्रयास करेंगे।

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के रिजनल मैनेजर निलेश ने कहा कि ग्रामीण बैंक किसानों की मदद के लिए सदैव तैयार हैं। किसान सरकार एवं बैंक की स्कीमों का लाभ उठाएं और अपनी आय में वृद्धि करें। इस अवसर पर एलडीएम पुनीत कुमार ने कहा कि 35 बैंको की 315 शाखाएं हैं, जिनके द्वारा किसानों को कृषि कार्ड, कृषि उपकरण खरीदने, मत्स्य पालन, डेयरी फार्मिंग के लिए लोन उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रोजैक्ट बनाएं जिनके लिए बैंक लोन स्वीकृत कर सकें। उन्होंने कहा कि फाईनैंसियल लिटरेसी कैंप में किसान जानकारी प्राप्त कर खेती के साथ जुडे हुए अन्य व्यवसाय करने में रूचि दिखाए जिससे कि उनकी आय बढ़ सके।

इस मौके पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग से आए अधिकारी राजेश ने हरियाणा सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती, सॉयल हैल्थ कार्ड, मेरा पानी मेरी विरासत, धान की सीधी बिजाई सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम में नाबार्ड महाप्रबंधक, केएस माया देवी, डीजीएम मानवप्रीत सिंह, एलडीएम अम्बाला, पंचकुला, यमुनानगर एवं कुरुक्षेत्र के विभिन्न विभागों एवं बैंकों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। यह मेला नाबार्ड द्वारा ओएनडीसी एवं एसएफएसी के सहयोग से करवाया जा रहा है।

बॉक्स:- मीडिया से बातचीत में नाबार्ड की मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती निवेदिता तिवारी ने कहा कि नाबार्ड द्वारा सीमांत एवं छोटे किसानों की आमदनी बढ़ाने और उन्हें जागरूक करने के लिए एफपीओ की स्थापना की जा रही है। इसी उद्देश्य को ध्यान मे रखते हुए अम्बाला में तरंग मेले का आयोजन किया गया है जिससे कि एक ही प्लेटफार्म पर किसानों से जुड़े एफपीओ द्वारा तैयार उत्पाद को देखने एवं बिक्री करने का अवसर मिल सके तथा लोग भी यहां आकर उनके उत्पाद खरीद सकें। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 124 एफपीओ हैं जिनसे लगभग 48 हजार किसान जुडे हुए हैं। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में लोगों का रूझान प्राकृतिक एवं ओर्गेनिक खेती की ओर बढ रहा है और इससे तैयार उत्पादों को खरीदने में बहुत से लोग रूचि भी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि तरंग मेले के द्वारा एफपीओ से जुडे किसानों को यह भी पता लगेगा कि बाजार में क्या डिमांड है और उन्हे अनुभव भी प्राप्त होगा।

-नाबार्ड द्वारा आयोजित तरंग मेले में एफपीओ से जुडे किसान पहुंचे अपने उत्पाद लेकर।-एफपीओ से जुडे किसानों ने अपने उत्पाद क...
30/06/2024

-नाबार्ड द्वारा आयोजित तरंग मेले में एफपीओ से जुडे किसान पहुंचे अपने उत्पाद लेकर।
-एफपीओ से जुडे किसानों ने अपने उत्पाद को लेकर किए अनुभव सांझा।

अम्बाला, 29 जून-
नाबार्ड द्वारा पंचायत भवन अम्बाला शहर में आयोजित तीन दिवसीय तरंग मेले में अपने उत्पाद लेकर पहुंचे एफपीओ से जुड़े किसानों ने अपने अनुभव सांझा करते हुए अपने उत्पाद की जानकारी दी और कहा कि तरंग मेले में आकर उन्हे लाभ मिला है। उन्होंने इसके लिए नाबार्ड का धन्यवाद भी किया।

जिला यमुनानगर के रणजीतपुर/राणीपुर से तरंग मेले में पहुंचे बिलासपुर कौशल डेयरी फार्म प्रोडयूसर कंपनी लिमिटड यमुनानगर के अमरपाल आर्य ने बताया कि उनके एफपीओ से लगभग 200 किसान जुडे हुए हैं तथा 10 डायरैक्टर हैं। उन्होंने बताया कि उनके एफपीओ को नाबार्ड से आर्थिक मदद मिलने के साथ-साथ ट्रेनिंग भी दिलवाई गई है। वे ओर्गेनिक तरीके से गुड, शक्कर, देशी गाय का देशी घी जैसे उत्पाद तैयार कर लोगों को उचित दाम पर उपलब्ध करवा रहे हैं। उनके उत्पाद को देखने और खरीदने में लोग भी रूचि ले रहे हैं।

राजस्थान से आए पुष्कर किसान समृद्धि प्रोडयूसर कंपनी लिमिटड से जुडे किसान प्रदीप कुमार ने बताया कि उनके एफपीओ के साथ लगभग 500 किसान जुडे हुए हैं और वे लोग गुलकंद, आंवला कैंडी, शरबत, मेथी, पुदिना जैसे उत्पाद तैयार कर बिक्री कर रहे हैं। उन्होने बताया कि लगभग तीन साल से उनका एफपीओ काम कर रहा है। आंवला की चटपटी कैंडी जोकि प्रोसैस करके बनाई जाती है उसकी सबसे अधिक डिमांड है।

नाबार्ड द्वारा प्रमोटिड सतनाली एग्रो किसान उत्पादक संघ से जुडे संजय ने बताया कि उनके एफपीओ से लगभग 500 किसान जुडे हैं जोकि ओर्गेनिक तरीके से दालें, हल्दी, जीरा, धनिया जैसे उत्पाद तैयार करते हैं। लोगों में भी उनकी डिमांड है।

सतुदर बीकीपर्स प्रोडयूसर कंपनी लिमिटड फतेहगढ साहिब के डायरैक्टर भगवंत सिंह ने बताया कि उनके एफपीओ से 300 किसान जुडे हैं और यह लगभग डेढ साल से काम कर रहा है। उन्होने बताया कि नाबार्ड द्वारा उन्हें ग्रांट देने के साथ-साथ ट्रेनिंग भी दी गई है। उनके एफपीओ के साथ जुडे किसान हल्दी, मुंग तथा शहद और नैचुरल तरीके से बीपूलन मधुमक्कखी के माध्यम तैयार होता है, उसकी बेहद डिमांड है। उन्होंने कहा कि बीपूलन स्वास्थ्यवर्धक होने के साथ-साथ शुगर और कलस्ट्रोल कम करने, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में काफी कारगर है। उन्होने बताया कि बी-पूलन की 100 ग्राम की कीमत 200 रूपये रखी गई है।

श्री श्याम स्वयं सहायता समूह सीकर राजस्थान से जुडी महिलाएं भी मोटे अनाज जैसे बाजरा, जौं, रागी से तैयार उत्पाद को लेकर तंगर मेले में पहुंची है। इस समूह से जुडी महिला रिंकू ने बताया कि बाजरे की नमकीन, बाजरे के बिस्कुट, कुकीज, लडडू, जौं की कुकीज, बिस्कुट, रागी की कुकीज जैसे स्वादिष्ट व्यंजन उनकी समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए जाते है। उन्होने बताया कि बाजरे की नमकीन की कीमत 120 रूपये की 250 ग्राम है। एफपीओ से जुड़े किसानों तथा स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने तरंग मेला आयोजित करने के लिए नाबार्ड का धन्यवाद किया है।

-28 से 30 जून, 2024 तक अम्बाला में नाबार्ड द्वारा तीन दिवसीय तरंग मेला आयोजित।-नाबार्ड की मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती निवेद...
30/06/2024

-28 से 30 जून, 2024 तक अम्बाला में नाबार्ड द्वारा तीन दिवसीय तरंग मेला आयोजित।
-नाबार्ड की मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती निवेदिता तिवारी द्वारा किया गया तरंग मेले का उदघाटन।

#न्यूज़ # जगत का साथ # प्रधान संपादक # अर्जुन कुमार

अम्बाला, 29 जून- नाबार्ड द्वारा 28 से 30 जून, 2024 तक तीन दिवसीय तरंग मेले का आयोजन पंचायत भवन अम्बाला शहर में किया जा रहा है। इस मेले का उदघाटन नाबार्ड की मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती निवेदिता तिवारी द्वारा किया गया। इस समारोह में नाबार्ड महाप्रबंधक श्रीमती माया देवी भी उपस्थित रही। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर नाबार्ड की मुख्य महाप्रबंधक निवेदिता तिवारी ने कहा कि तरंग मेले का उद्देश्य किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) एवं उनके द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों को बढ़ावा देते हुए उन्हें सशक्त एवं समृद्धि की ओर ले कर जाना है। इस मेले में 6 प्रदेशों के 40 स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें हिमाचल प्रदेश के शिमला व चंबा के दूर दराज क्षेत्र पांगी के हेज़लनट और मेवे, जम्मू कश्मीर के पश्मीना स्टाल, पहोवा का शुद्ध देसी घी और गुड, मिलेट के बिस्कुट जैसे विभिन्न उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। मेले में ज्यादा खरीद करने वाले ग्राहक को लक्की ड्रा में उपहार दिए जायेंगे। इससे पूर्व तरंग मेला में नाबार्ड की मुख्य महाप्रबंधक, श्रीमती निवेदिता तिवारी ने एफपीओ द्वारा अपने उत्पादों के लगाए गये स्टॉल का अवलोकन किया और सदस्यों से बातचीत की।

उन्होंने कहा कि नाबार्ड की यह पहल, एफपीओ के सदस्यों को संभावित खरीदारों और भागीदारों के साथ जुडऩे का अवसर प्रदान करेगी। विचारों का आदान-प्रदान करने और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए उद्योग विशेषज्ञों, संभावित निवेशकों और साथी प्रतिभागियों के साथ बातचीत करने के लिए एफपीओ और एसएचजी के लिए एक मंच प्रदान किया गया है। किसानों के लिए ग्राहकों के रूझान, कृषि की नवीनतम तकनीकों को जानने, समझने का मौका मिलेगा। उन्होंने किसानों को अपने उत्पादों को ओएनडीसी जैसे प्लेटफॉम्र्स पर रजिस्टर करवाकर ऑनलाईन मार्किटिंग और सेल का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होने सभी प्रतिभागियों को भारत सरकार, राज्य सरकार और नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं की जानकारी और लाभ उठाने के लिए कहा।

नाबार्ड की महाप्रबंधक माया देवी ने किसानों को एफपीओ योजना का लाभ लेने और अधिक से अधिक किसानों को इस योजना से जुडऩे के लिए प्रेरित किया। नाबार्ड के डीडीएम पुष्पेन्द्र कुमार व रितु वर्मा ने कहा कि इस मेले का किसानों को लाभ मिलेगा तथा वे किसानों को बडे ग्राहकों से जोडने का प्रयास करेंगे।

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के रिजनल मैनेजर निलेश ने कहा कि ग्रामीण बैंक किसानों की मदद के लिए सदैव तैयार हैं। किसान सरकार एवं बैंक की स्कीमों का लाभ उठाएं और अपनी आय में वृद्धि करें। इस अवसर पर एलडीएम पुनीत कुमार ने कहा कि 35 बैंको की 315 शाखाएं हैं, जिनके द्वारा किसानों को कृषि कार्ड, कृषि उपकरण खरीदने, मत्स्य पालन, डेयरी फार्मिंग के लिए लोन उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रोजैक्ट बनाएं जिनके लिए बैंक लोन स्वीकृत कर सकें। उन्होंने कहा कि फाईनैंसियल लिटरेसी कैंप में किसान जानकारी प्राप्त कर खेती के साथ जुडे हुए अन्य व्यवसाय करने में रूचि दिखाए जिससे कि उनकी आय बढ़ सके।

इस मौके पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग से आए अधिकारी राजेश ने हरियाणा सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती, सॉयल हैल्थ कार्ड, मेरा पानी मेरी विरासत, धान की सीधी बिजाई सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम में नाबार्ड महाप्रबंधक, केएस माया देवी, डीजीएम मानवप्रीत सिंह, एलडीएम अम्बाला, पंचकुला, यमुनानगर एवं कुरुक्षेत्र के विभिन्न विभागों एवं बैंकों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। यह मेला नाबार्ड द्वारा ओएनडीसी एवं एसएफएसी के सहयोग से करवाया जा रहा है।

बॉक्स:- मीडिया से बातचीत में नाबार्ड की मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती निवेदिता तिवारी ने कहा कि नाबार्ड द्वारा सीमांत एवं छोटे किसानों की आमदनी बढ़ाने और उन्हें जागरूक करने के लिए एफपीओ की स्थापना की जा रही है। इसी उद्देश्य को ध्यान मे रखते हुए अम्बाला में तरंग मेले का आयोजन किया गया है जिससे कि एक ही प्लेटफार्म पर किसानों से जुड़े एफपीओ द्वारा तैयार उत्पाद को देखने एवं बिक्री करने का अवसर मिल सके तथा लोग भी यहां आकर उनके उत्पाद खरीद सकें। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 124 एफपीओ हैं जिनसे लगभग 48 हजार किसान जुडे हुए हैं। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में लोगों का रूझान प्राकृतिक एवं ओर्गेनिक खेती की ओर बढ रहा है और इससे तैयार उत्पादों को खरीदने में बहुत से लोग रूचि भी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि तरंग मेले के द्वारा एफपीओ से जुडे किसानों को यह भी पता लगेगा कि बाजार में क्या डिमांड है और उन्हे अनुभव भी प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत लाभार्थी को दी जाती है 41 से 71 हजार रूपये की शगुन राशि:-डीसी डॉ. शालीन।-विवाह पंजीक...
30/06/2024

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत लाभार्थी को दी जाती है 41 से 71 हजार रूपये की शगुन राशि:-डीसी डॉ. शालीन।

-विवाह पंजीकरण उपरांत ही मिलेगा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ।

#न्यूज़ #जगत का साथ #प्रधान #संपादक # अर्जुन कुमार

अम्बाला, 29 जून 2024
हरियाणा सरकार की ओर से मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है, ताकि जरुरतमंद व बेसहारा परिवारों के सिर से बेटी की शादी पर होने वाले आर्थिक बोझ को कम किया जा सके। मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को विवाह पंजीकरण करवाने के उपरांत ही दिया जाएगा, जिसके लिए विवाहित जोड़े की शादी का ई-दिशा पोर्टल पर पंजीकरण होना आवश्यक है।

अम्बाला के डीसी डॉ. शालीन ने जानकारी देते हुए बताया कि जो पात्र परिवार मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वे अपनी बेटी की शादी के 6 महीने पूरे होने से पहले shaadi.edisha.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण अवश्य करवाएं। पंजीकरण होने के पश्चात ही विवाहित कन्या के माता-पिता को मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत अनुदान दिया जाएगा।

अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति एवं टपरीवास जाति, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रूपये से कम है उसको मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के अंतर्गत 71 हजार रुपए का लाभ मिलेगा। सामान्य या पिछड़े वर्ग, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रूपये से कम है उस परिवार को 41 हजार रुपए का अनुदान मिलेगा।इसी प्रकार सभी वर्गों की महिला खिलाडी को उनकी स्वयं की शादी हेतु (जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रूपये से कम) 41 हजार रूपये का अनुदान दिया जायेगा।

इसी प्रकार सभी वर्गों की विधवा महिलाएं, बेसहारा महिला, अनाथ बच्चे, तलाकशुदा व अनाथ लडकियां, उनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपए से कम है तो उनको इस योजना में 51 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इसी तरह यदि जोडे में से दोनों (पति-पत्नी) दिव्यांग हो तो, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रूपये से कम है को, 51 हजार रुपए तथा यदि जोड़े में से कोई एक (पति-पत्नी) दिव्यांग हो तो, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रूपये से कम है को 41 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

 #न्यूज़  #जगत का साथ # प्रधान संपादक  #अर्जुन कुमारअम्बाला/नारायणगढ़ 29, जून-2024जिला परिषद चेयरमैन राजेश लाडी ने कहा क...
30/06/2024

#न्यूज़ #जगत का साथ # प्रधान संपादक #अर्जुन कुमार

अम्बाला/नारायणगढ़ 29, जून-2024
जिला परिषद चेयरमैन राजेश लाडी ने कहा कि जिन बिजली उपभोक्ताओं की मासिक घरेलू खपत 100 यूनिट या उससे कम है एवं 2 किलोवाट तक या उससे कम का बिजली कनैक्शन है तो उनका मासिक न्यूनतम शुल्क का प्रावधान खत्म कर दिया गया है। इन उपभोक्ताओं को केवल खपत के आधार पर उर्जा शुल्क का भुगतान करना होगा। लगभग 9.50 लाख बिजली उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा, 274.37 करोड़ की सबसिडी प्रति वर्ष राज्य सरकार द्वारा वहन की जायेगी। इस योजना को शुरू करने पर चेयरमैन राजेश लाडी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में सरकार लगातार जनहित में ऐसे निर्णय और योजनाएं लागू कर रही है जिससे कि प्रत्येक वर्ग के पात्र व्यक्ति को उनका लाभ मिले।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत आवेदक के पास 2 किलोवाट या उससे कम का घरेलु कनैक्शन होना चाहिए। आवेदक की सालाना आमदनी 1.80 लाख रूपये तक है तो वह पहली कैटेगरी में आयेगा तथा 1.80 लाख से 3 लाख तक है तो वह दूसरी कैटेगरी में आयेगा। उपभोक्ता की औसत मासिक खपत 200 यूनिट या उससे कम होनी चाहिए, 30 हजार रूपये प्रति किलोवाट सबसीडी भारत सरकार द्वारा दी जायेगी जोकि 2 किलोवाट के उपभोक्ता के लिए 60 हजार रूपये होगी।

प्रथम कैटेगरी में जहां सालाना आमदनी 1.80 लाख तक है, राज्य सरकार द्वारा 25 हजार रूपये प्रति किलोवाट के हिसाब से 2 किलोवाट के उपभोक्ता के लिए अधिकतम 50 हजार रूपये की सबसीडी दी जायेगी।

द्वितीय कैटेगरी में जहां सालाना आमदनी 1.80 लाख से 3 लाख है, राज्य सरकार द्वारा 10 हजार रूपये प्रति किलोवाट के हिसाब से 2 किलोवाट तक के उपभोक्ता के लिए अधिकतम 20 हजार रूपये की सबसीडी दी जायेगी।
फाईल फोटो - जिला परिषद चेयरमैन राजेश लाडी।
------

- मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार कर रही है लगातार जनहित के कार्य - राजेश लाडी।- जिला परिषद चेयरमैन रा...
30/06/2024

- मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार कर रही है लगातार जनहित के कार्य - राजेश लाडी।
- जिला परिषद चेयरमैन राजेश लाडी बोले - जिन बिजली उपभोक्ताओं का मासिक घरेलू खपत 100 यूनिट या उससे कम है एवं 2 किलोवाट तक या उससे कम का बिजली कनैक्शन है तो उनका मासिक न्यूनतम शुल्क का प्रावधान खत्म कर दिया गया है।

#न्यूज़ #जगत का साथ #प्रधान संपादक #अर्जुन कुमार

अम्बाला/नारायणगढ़ 29, जून-
जिला परिषद चेयरमैन राजेश लाडी ने कहा कि जिन बिजली उपभोक्ताओं की मासिक घरेलू खपत 100 यूनिट या उससे कम है एवं 2 किलोवाट तक या उससे कम का बिजली कनैक्शन है तो उनका मासिक न्यूनतम शुल्क का प्रावधान खत्म कर दिया गया है। इन उपभोक्ताओं को केवल खपत के आधार पर उर्जा शुल्क का भुगतान करना होगा। लगभग 9.50 लाख बिजली उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा, 274.37 करोड़ की सबसिडी प्रति वर्ष राज्य सरकार द्वारा वहन की जायेगी। इस योजना को शुरू करने पर चेयरमैन राजेश लाडी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में सरकार लगातार जनहित में ऐसे निर्णय और योजनाएं लागू कर रही है जिससे कि प्रत्येक वर्ग के पात्र व्यक्ति को उनका लाभ मिले।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत आवेदक के पास 2 किलोवाट या उससे कम का घरेलु कनैक्शन होना चाहिए। आवेदक की सालाना आमदनी 1.80 लाख रूपये तक है तो वह पहली कैटेगरी में आयेगा तथा 1.80 लाख से 3 लाख तक है तो वह दूसरी कैटेगरी में आयेगा। उपभोक्ता की औसत मासिक खपत 200 यूनिट या उससे कम होनी चाहिए, 30 हजार रूपये प्रति किलोवाट सबसीडी भारत सरकार द्वारा दी जायेगी जोकि 2 किलोवाट के उपभोक्ता के लिए 60 हजार रूपये होगी।

प्रथम कैटेगरी में जहां सालाना आमदनी 1.80 लाख तक है, राज्य सरकार द्वारा 25 हजार रूपये प्रति किलोवाट के हिसाब से 2 किलोवाट के उपभोक्ता के लिए अधिकतम 50 हजार रूपये की सबसीडी दी जायेगी।

द्वितीय कैटेगरी में जहां सालाना आमदनी 1.80 लाख से 3 लाख है, राज्य सरकार द्वारा 10 हजार रूपये प्रति किलोवाट के हिसाब से 2 किलोवाट तक के उपभोक्ता के लिए अधिकतम 20 हजार रूपये की सबसीडी दी जायेगी।

Address

Old Anaj Mandi
Ambala
134001

Telephone

+917206480999

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jagat ka Saath posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other News & Media Websites in Ambala

Show All