Ambala Deep

Ambala Deep Professional Media Organization. A Complete Print & Digital Platform for News of Ambala and Haryana.

रेस्लर खली ने पूर्व मंत्री अनिल विज से मुलाकात कीवहीं, आज पूर्व मंत्री अनिल विज से उनके आवास पर रेसलर ग्रेट खली ने मुलाक़...
02/04/2024

रेस्लर खली ने पूर्व मंत्री अनिल विज से मुलाकात की

वहीं, आज पूर्व मंत्री अनिल विज से उनके आवास पर रेसलर ग्रेट खली ने मुलाक़ात की और उन्हें करनाल आने का न्यौता दिया। पत्रकारों से बात करते हुए ग्रेट खली ने बताया कि अनिल विज से उनके पारिवारिक रिश्ते है इसलिए उनसे मिलने आया हूं। साथ ही शनिवार को वे एक शो करवाते है उसमे भी पूर्व मंत्री अनिल विज को आने का न्यौता दिया है।

पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने इस मुलाक़ात को पारिवारिक सम्बन्ध बताया और कहा कि खली जब भी अंबाला से निकलते है तो उनके पास आकर अपने अनुभव शेयर करते है। खली द्वारा रेस्लिंग मुकाबले अम्बाला में करवाने के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि खली ने पहले भी मुकाबले करवाए है और इससे युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती है।

02/04/2024

लोकसभा चुनाव प्रचार मे उतरे मंत्री असीम गोयल:- विपक्षी पार्टी पर साधा निशाना कहा- पहले टिकट के लिए मारा-मारी होती थी, अब ना लड़ने के बहाने ढूंढे जा रहे है

01/04/2024

नवदीप सिंह जलबेड़ा कोर्ट मे पेश, एडवोकेट रोहित जैन ने दी जानकारी

जय श्री राम का नारा लगाने के साथ साथ उनके बताए मार्ग पर चलने से ही स्थापित होगा राम राज्य:-ओंकार सिंहमर्यादा पुरषोत्तम भ...
01/04/2024

जय श्री राम का नारा लगाने के साथ साथ उनके बताए मार्ग पर चलने से ही स्थापित होगा राम राज्य:-ओंकार सिंह

मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्री राम जी की कथा मे राजेश निर्मोही जी ने समय बाँधा।

मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्री राम जी की आनंदमयी कथा का आयोजन इनेलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह के निवास पर हुआ जिसमे विख्यात कथवाचक श्री राजेश निर्मोही जी महाराज ( निर्मोही ) जी व उनकी टीम ने भगवान श्री राम जी के जीवन के विभिन्न प्रसंगो का वर्णन करके समय को बाँध दिया। उन्होंने बताया की भगवान श्री राम का नाम जहाँ भी लिया जाता है वो जगह वैसे ही पवित्र हो जाती है। भगवान श्री राम जी की रावण पर विजय अधर्म पर धर्म की विजय थी और यह विश्व का स्थापित तथ्य है कि जहाँ कहीं भी अधर्म होता है वहां धर्म की विजय तय हो जाती है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद ओंकार नाथ प्रुथी ने कहाकि सभी राम भक्त अनुयायीओ का धन्यवाद किया और प्रभु से प्रार्थना की कि सभी देशवासियों का जीवन सुखमय हो। इस अवसर पर ओंकार सिंह ने कथावाचक श्री राजेश निर्मोही जी व उनकी टीम का ज्ञान का प्रचार करने के लिए धन्यवाद करते हुए कहाकि अम्बाला छावनी की जनता आपकी द्वारा श्री राम जी की कथा सुनाने के लिए हमेशा आभारी रहेगी और निवेदन किया कि आगे भी आप हम सबको ऐसे हि कथा सुना कर कृतार्थ करते रहना। उन्होंने कहाकि जय श्री राम का नारा लगाने के साथ साथ उनके बताए मार्ग पर चलने से ही भारत मे राम राज्य स्थापित होगा और भारत विश्वगुरु बनने की तरफ अग्रसर होगा।

31/03/2024

क्या किसान आंदोलन मे आरही है विदेश से फंडिंग?:- नवदीप जलबेडा कोर्ट मे पेश, 1 दिन का रिमांड हुआ मंजूर

31/03/2024

अम्बाला शहर के कपड़ा मार्किट में चलाया घर घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान:- दिल्ली की ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ में हरियाणा से लाखो लोग करेंगे शिरकत- निर्मल सिंह

31/03/2024

*आज होगी किसान नेता नवदीप सिंह जलबेड़ा की कोर्ट में पेशी*

*आज रविवार को भी लगेगी अदालत*

29/03/2024

*BIG BREAKING NEWS*

कल नहीं होगी पेट्रोल पंपों की हड़ताल, 30 और 31 मार्च को खुले रहेंगे पेट्रोल पंप।

29/03/2024

वॉटर कैनन बॉय नवदीप गिरफ्तार:- मोहाली एयरपोर्ट से किया काबू, मामले की एडवोकेट रोहित जैन ने दी जानकारी

29/03/2024

वाटर कैनन बॉय नवदीप जलबेड़ा गिरफ्तार, मेडिकल करवा कोर्ट मे किया पेश

28/03/2024

अनिल विज से मुलाकात करने पहुंचे भाजपा लोकसभा प्रतियाशी बंतो कटारिया:- लोकसभा चुनाव लेकर हुई चर्चा, भाजपा की चुनावों मे 10 की 10 सीटें जीत का किया दावा

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के घर बेटी ने लिया जन्म, सांसद राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
28/03/2024

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के घर बेटी ने लिया जन्म, सांसद राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

28/03/2024

करनाल विधानसभा उपचुनाव मे भाजपा से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे उम्मीदवार

28/03/2024

IMT के मुद्दे पर कांग्रेस नेता हिम्मत सिंह का कई नेताओं पर निशाना:- हिम्मत सिंह बोले- हम IMT के समर्थन मे पहले भी थे, अब भी है

एक दशक से अधिक समय का इंतजार करने के बाद अंबाला शहर के हिस्से में मंत्रिपद आया है। जिसे लेकर हर शहरवासी उत्साहित नजर आ र...
27/03/2024

एक दशक से अधिक समय का इंतजार करने के बाद अंबाला शहर के हिस्से में मंत्रिपद आया है। जिसे लेकर हर शहरवासी उत्साहित नजर आ रहा है। गौरतलब है कि अंबाला शहर विधानसभा सीट से MLA चुने गए असीम गोयल को नायब सरकार के मंत्रिमंडल में परिवहन के साथ साथ महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है। ऐसे में रोज़ाना सैंकड़ों की संख्या में लोग राज्यमंत्री असीम गोयल के अंबाला शहर स्थित आवास पर उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में आज सैंकड़ों लोगों के साथ साथ अंबाला के अलग अलग लगभग 40 स्कूलों के प्रिंसिपल, संचालक व प्रतिनिधि भी हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कॉन्फ्रेंस के बैनर तले मंत्री असीम गोयल से मिलने व उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंचे। जहां असीम गोयल ने अपने निवास पर सभी शिक्षाविदों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया वहीं आए स्कूल संचालकों, प्रिंसिपल व स्कूल प्रतिनिधियों ने भी पुष्पगुच्छ देकर मंत्री असीम गोयल से मुलाकात की। इस दौरान मंत्री असीम गोयल ने सभी के साथ बैठकर स्कूलों के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की और अपने मंत्रालय महिला एवं बाल विकास के मद्देनजर शिक्षाविदों से गहन विचार विमर्श भी किया साथ ही अम्बाला शहर के अर्चक मंडल के सभी ब्रह्मण पंडित भी राज्यमंत्री असीम गोयल को शुभकामनाएं देने पहुंचे व मंत्रोचरण से असीम गोयल को अपना आशीर्वाद दिया साथ ही हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन हरियाणा के पदाधिकारी एवं साथ ही शहर की कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के लोगों ने भी राज्यमंत्री असीम गोयल से मिल उन्हें राज्यमंत्री बनने पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

27/03/2024

पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का कांग्रेस पर तंज:- कहा कांग्रेस नेता चुनाव से पहले कहते थे मैं लडूंगा, अब कह रहे तू लड़

27/03/2024

अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा

26/03/2024

अम्बाला मे आम आदमी पार्टी का भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन:- कार्यकर्ताओं ने "मैं भी केजरीवाल" की तख्तीयां लेकर किया प्रदर्शन

हरियाणा राजभवन, चंडीगढ़, होली मिलन समारोह:- हरियाणा महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री ...
25/03/2024

हरियाणा राजभवन, चंडीगढ़, होली मिलन समारोह:- हरियाणा महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज एक दूसरे को तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी

25/03/2024

सिरसा: अपने समर्थकों के साथ होली के रंग मे रंगे डॉ. अशोक तँवर, समर्थकों के साथ नाचे तँवर

25/03/2024

मंत्री असीम गोयल की मंत्री बनने के बाद पहली होली, समर्थकों के साथ मनाई होली....

25/03/2024
मानव सहयोग समिति तथा सिक्ख सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने  मिलकर भगत सिंह जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष में शहीदी दिहाड़ा मनाया। ...
24/03/2024

मानव सहयोग समिति तथा सिक्ख सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने मिलकर भगत सिंह जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष में शहीदी दिहाड़ा मनाया। विद्यालय के प्रांगण में बहुत से महान विचारों वाले महान व्यक्तियों के सहयोग से एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर मानव सहयोग समिति के प्रधान गुलशन खरबंदा जी ने आए हुए मुख्य अतिथि डा सुदर्शन गासो जी को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया । इस मौके पर पहुंचे डा यू. वी सिंह ने अपने भाषण में भगत सिंह के जीवन इतिहास के अनछुए पहलुओं के बारे में बताया। डा सुदर्शन गास्सो जी की लिखत किताब भगत सिंह जी के बीते हुए इतिहास व उनकी शहादत को अपनी एक पुस्तक में लिखा और सिक्ख सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में इस पुस्तक का विमोचन किया जिसका नाम है *कित्थे नहीं भगत सिंह?* । इन आई हुई महान विभूतियों ने 1928 में घटित हुई इतिहास को दोहराया ।जब भगत सिंह सुखदेव राजगुरु ने एक ब्रिटिश पुलिस अधिकारी जॉन सांडर्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी इस जुर्म में 23 मार्च 1931 को शहीद ए आज़म भगत सिंह को उनके दो साथियों के साथ फांसी के तख्ते पर लटकाया गया था । यही वजह है कि हर साल 23 मार्च का दिन इनकी शहादत के रूप में मनाया जाता है।
इस शहादत से देश भर में राष्ट्रवाद को मानो ज्वार आ गया था आजादी की लड़ाई के बाद इन तीनों की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जब इन्हें फांसी पर लटकाया गया तब इंकलाब जिंदाबाद और हिंदुस्तान आजाद हो के नारों से पूरा हिंदुस्तान गूंज उठा था इन्हीं की मेहनत का यह नतीजा हुआ जब 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश हुकूमत को हमेशा के लिए भारत छोड़कर जाना पड़ा इनकी शहादत आज भी युवाओं को प्रेरणा देती है।
इस सम्मेलन के बीच में आए हुए मानव सहयोग समिति के लीगल एडवाइजर कृष्ण अवतार सूरी, सीनियर मेंबर आर .सी मनचंदा जी, मेवा सिंह जी तथा अध्यक्ष हरपाल सिंह पाली जी ने पुराने इतिहास को दोहराते हुए इन शहीदों को नमन किया। चरणजीत सिंह टक्कर, सुरेंद्र सिंह सिद्धर एवं मेवा सिंह जी सतपाल ढुल जी एच एल चावरिया ने इन वतन के प्यारों को अपने मुख अरविंदो से बहुत बार इन्हें नमन किया।
सम्मेलन में आए हुए इतिहासकारों ने भी इस शहादत के इतिहास को दोहराते हुए इनकी शहादत को याद किया। इन इतिहासकारो में डॉक्टर रत्न सिंह ढिल्लों जी ,डॉक्टर यू. वी सिंह, प्रोफेसर गुरदेव सिंह , प्रिंसिपल गुरचरण सिंह जोगी ,डॉक्टर सुदर्शन गासो जी तथा प्रोफेसर दर्शन सिंह जी एवं सतपाल ढल मौजूद रहे अंत में डॉ रतन सिंह जी ने इस सेमिनार के विषय का निष्कर्ष निकाला कि आज की युवा पीढ़ी को इस शहादत से कुछ ना कुछ अवश्य सीखना चाहिए और भगत सिंह जी को दिल से नमन किया ।आर.सी मनचंदा जी ने भी भगत सिंह के इतिहास को बखूबी बताया।
इस महान शहादत के उपलक्ष में डा सुदर्शन गासों जी ने अपनी पुस्तक जिसका नाम है, *कित्थे नहीं भगत सिंह?* में भगत सिंह की शहीदी का इतिहास दोहराया तथा सभी ने इस पुस्तक की दिल से सराहना की।
सेमिनार के अंत में मानव सहयोग समिति के जनरल सेक्रेटरी जगमीत सिंह जोश जी ने आए हुए मुख्य अतिथि डा सुदर्शन गास्सो, डा यू .वी सिंह जी एवं आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया तथा डॉक्टर सुदर्शन सिंह गासो जी को पुस्तक विमोचन पर बधाई दी तथा साथ ही साथ सरकार से यह गुजारिश की कि भगत सिंह जी को शहीद का दर्जा दिया जाए ।

24/03/2024

होली रंगों का त्यौहार:- बाज़ारों में लौटी रौनक, दुकानदारों के खिले चेहरे

सिद्धुमूसेवाला के पिता से मिले किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी, पूरी तरह से साथ देने का दिया आश्वाशन
23/03/2024

सिद्धुमूसेवाला के पिता से मिले किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी, पूरी तरह से साथ देने का दिया आश्वाशन

23/03/2024

शहीदों का बलिदान और अटूट समर्पण पीढ़ियों तक करता रहेगा प्रेरित, जैन बोले मौजूदा केंद्र सरकार शहीदों के देश की जनता के खिलाफ बना रही है

23/03/2024

परिवहन मंत्री असीम गोयल ने संभाला मंत्रालय का कार्य:- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बिठाया कुर्सी पर, रोडवेज बस से गए थे मंत्री चंडीगढ़

23/03/2024

होली पर अम्बाला पुलिस एक्टिव:- हु+ड़+दं+ग+बा+जी करने वाले हो जाए सा+व+धा+न

23/03/2024

परिवहन मंत्री बनने के बाद कैबिनेट की बैठक के लिए रोडवेज की बस मे रवाना हुए मंत्री असीम गोयल, लोगों से बात कर जानी समस्या

Address

1098/8, Housing Board Colony, Sector-8, Ambala City
Ambala
134003

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ambala Deep posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ambala Deep:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Ambala

Show All

You may also like