Haryana News Live

Haryana News Live Haryana Assembly elections 2019
(2)

पानीपत अमित जैन 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलाया जाएगा विशेष अभियान। डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने जिला के सभी नागरिकों स...
29/01/2024

पानीपत अमित जैन

30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलाया जाएगा विशेष अभियान।

डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने जिला के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे जिला को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने में कोई भी कसर न छोड़े। जिले में उपलब्ध सभी संभावित संसाधनों का उपयोग कर एक दूसरे को सम्मान दें और कुष्ठ रोगियों के साथ बिल्कुल भी भेदभाव न करें व दूसरों को भी न करने दे।


उन्होंने अपील की कि कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव ना करें। व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों के विरुद्ध खुलकर भेदभाव को समाप्त करने के लिए काम करें।

इसके लिए 30 जनवरी से 13 फरवरी तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। हम सबको इसके लिए विशेष तौर पर काम करना होगा ताकि कुष्ठ रोगियों को मुख्य धारा में लाया जाए।

इसकी दवाई सभी स्वास्थ्य केंद्रों में निशुल्क मिलती है। और इसका इलाज निशुल्क किया जाता है।

पानीपत :अमित जैन टैगोर समिति और Alumni  संगठन ने मिलकर की नई पहल।सोमवार को आई.बी.पीजी.कॉलेज में अंग्रेजी विभाग के टैगोर ...
29/01/2024

पानीपत :अमित जैन

टैगोर समिति और Alumni संगठन ने मिलकर की नई पहल।

सोमवार को आई.बी.पीजी.कॉलेज में अंग्रेजी विभाग के टैगोर समिति और Alumni संगठन द्वारा गौशाला समिति जी.टी रोड पानीपत में जरूरतमंद परिवारों के लिए भोजन, वस्त्र और अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।

कॉलेज प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि दान देने से संस्कारों में वृद्धि होती है। हमारे शास्त्रों के अनुसार भी दान का अपना एक महत्व होता है बच्चों में अच्छे संस्कार उत्पन्न होते हैं।

विभागाध्यक्षा डॉ. नीलम ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों में हमेशा आगे रहना चाहिए एवं इससे परोपकार की भावना जागृत होती है। दान देने से कभी कुछ कमी नहीं होती है जरूरतमंदों की सहायता करने से मन को एक अलग ही खुशी मिलती है।

इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग से डॉ. नीलम,डॉ. निधि मल्होत्रा, डॉ. स्वाती पुनिया , डॉ. नेहा पुनिया, डॉ. मधु शर्मा, डॉ. विनय वाधवा, प्रो. सोनल , प्रो. रेखा शर्मा , प्रो. प्रिया, प्रो. मंजली , प्रो. मंजू मलिक , प्रो. मंजू चंद, प्रो. मीना और टैगोर सोसाइटी और Alumni संगठन के विद्यार्थी उपस्थित रहे|

28/01/2024

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया इलेक्ट्रिक सिटी बस सर्विस का पानीपत से शुभारंभ

पानीपत अमित जैनहम 1–1 लाख रुपए ईनाम देंगे दोनो मुख्यमंत्रियों को: नवीन जयहिंदवीरवार को जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद ने...
25/01/2024

पानीपत अमित जैन

हम 1–1 लाख रुपए ईनाम देंगे दोनो मुख्यमंत्रियों को: नवीन जयहिंद

वीरवार को जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद ने SYL के पानी के लिए पानीपत में एक पत्रकार वार्ता की जयहिंद ने SYL के मुद्दे पर केजरीवाल सरकार की दोगली राजनीति पर सवाल खड़े करते हुए कहा केजरीवाल व भगवंत मान जींद में 28 जनवरी को आएंगे तो SYL मामले पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें। कि दोनों मुख्यमंत्री सिर्फ एक बयान दें कि SYL नहर का निर्माण करवाएंगे–हरियाणा की प्यास बुझाएंगे व सुप्रीम कोर्ट का निर्णय मानेंगे। तो हम दोनों मुख्यमंत्रियों को 1–1 लाख रुपए ईनाम देंगे।

हरियाणा के लोग गद्दार नही बल्कि खुद्दार है। वैसे भी पंजाब की जनता हरियाणा को पानी देना चाहती है लेकिन राजनीतिक दल इस पर सिर्फ राजनीति कर रहे है | हरियाणा के किसान दूध या दारू नही पानी मांग रहे है SYL का पानी हरियाणा का हक़ है कोई भीख नही। ये कुछ राजनीतिक लोग लोकतंत्र को लठतंत्र बना रहे है और SYL के मुद्दे को वोटतंत्र बना रहे है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के 22 में से 17 जिलों में पानी की कमी है। सभी जिलों में लोग जहरीला पानी पी रहे है जिससे उनको अनेको बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है गाँवों में भूमिगत जलस्तर एक हजार फ़ीट निचे जा चुका है।जिसके कारण सभी किसानों को खेती व आम जनता को पानी की समस्या हो रही है जो बड़ी ही चिंता का विषय है।

पानीपत( अमित जैन)मैक्स के इलाज के लिए अब शहर वासियों को नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली।रोबोटिक ऑन्कोलॉजिकल सर्जरी के इलाज और उस...
23/11/2023

पानीपत( अमित जैन)

मैक्स के इलाज के लिए अब शहर वासियों को नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली।

रोबोटिक ऑन्कोलॉजिकल सर्जरी के इलाज और उसकी प्रगति को लेकर पानीपत के क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने के लिए मैक्स अस्पताल, शालीमार बाग ने जन जागरूकता सत्र का आयोजन किया।

इस अवसर पर डॉ सुरेंद्र कुमार डबास ने जानकारी देते हुए बताया की अस्पताल की ओर से अब पानीपत में ओपीडी सेवाएं शुरू कर दी गई है जिसके चलते अब उन्हें दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। लोगों को कैंसर जैसी बीमारी के प्रति जागरुक करते हुए विभिन्न प्रकार के कैंसरों पर प्रकाश डाला और उनकी शुरुआती लक्षण और उनके बचाव के बारे में अवगत कराया साथ ही उन्होंने अत्याधुनिक रोबोटिक ऑन्कोलॉजिकल सर्जरी के फायदे के बारे में बताया।

डबास ने कहा की रोबोटिक सर्जरी के आने से कैंसर के इलाज में परिवर्तनकारी बदलाव देखा गया है।कैंसर के इलाज में रोबोटिक सर्जरी एक उल्लेखनीय प्रगति के रूप में स्थापित हुई है जो सटीक, नियंत्रण और उन्नत परिणाम देती है।इस सर्जरी से गुजरने वाले मरीजों को अस्पताल में कम समय तक रहना पड़ता है, उनकी रिकवरी तेजी से होती है।

इस नए मेड सेंटर के लॉन्च होने से अब कैंसर वाले मरीजों को अब अपने शहर में विशेषज्ञों से परामर्श करने का लाभ मिलेगा। ओपीडी प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

06/09/2023
पानीपत अमित जैनसीके बिरला हॉस्पिटल ने लॉन्च किया दा विंची सर्जिकल रोबोट किया लॉन्च।दुनिया में बढ़ती टेक्नोलॉजी को बिरला ...
02/09/2023

पानीपत अमित जैन

सीके बिरला हॉस्पिटल ने लॉन्च किया दा विंची सर्जिकल रोबोट किया लॉन्च।

दुनिया में बढ़ती टेक्नोलॉजी को बिरला अस्पताल तेजी से स्वीकार कर रहा है. इस दिशा में अस्पताल ने बड़ा कदम उठाया है और अत्याधुनिक दा विंची सर्जिकल रोबोट लॉन्च करने के लिए 'इंटुएटिव इंडिया' के साथ सहयोग किया है.

सीके बिरला हॉस्पिटल के चीफ बिजनेस ऑफिसर विपुल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस एमओयू के साथ सीके बिरला अस्पताल सर्जिकल एक्सीलेंस और मरीज केंद्रित केयर को और आगे बढ़ा रहा है. यह सहयोग सीके बिरला और इंटुएटिव के साझा टारगेट को अचीव करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जिसमें मिनिमली इनवेसिव तकनीक के जरिए मरीजों को इलाज मुहैया कराना है जोकि वर्तमान समय में बहुत जरूरी है

इंटुएटिव की फोर्थ जनरेशन रोबोटिक असिस्टेड तकनीक सपोर्ट के लिए तैयार है. इसकी मदद से सर्जरी, सटीकता, बेहतर रिजल्ट और सर्जरी के बाद की दिक्कतों में कमी जैसे फायदे मिलेंगे. दा विंची सिस्टम के इनोवेटिक फीचर्स जैसे कि एडवांस उपकरण और विजन की सहायता से डॉक्टरों को फायदा मिलता है, वो पूरे कंट्रोल और सटीकता के साथ सर्जरी कर पाते हैं.

विपुल जैन ने कहा कि हमारा मकसद अपने मरीजों को एडवांस तकनीक का इस्तेमाल करते हुए वर्ल्ड स्टैंडर्ड की स्वास्थ्य सेवाएं देना है रोबोट की मदद से इलाज देकर सर्जरी की प्रैक्टिस को बेहतर बनाना है. रोबोटिक असिस्टेड सर्जरी के कई फायदे हैं. इसमें ब्लड लॉस कम होता है, दर्द कम होता है, रिकवरी तेजी से होती है और सर्जरी एकदम सटीक होती है. दा विंची सिस्टम के आने से हमारी प्रतिबद्धता को औरp मजबूती मिलेगी और मरीजों के लिए हम बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया करा पाएंगे।

इस नई तकनीक का उपयोग ऑन्कोलॉजी, यूरोलॉजी, मिनिमल एक्सेस, बेरिएट्रिक और रोबोटिक सर्जरी, स्त्री रोग, सामान्य सर्जरी और थोरेसिक सर्जरी जैसे कई तरह के इलाज में किया जाएगा. इस उन्नत प्लेटफ़ॉर्म का लाभ उठाकर, सर्जन कंसोल (रोबोट का ऑपरेटिंग सिस्टम)) द्वारा बताए गए उपकरणों में बदलाव भी कर सकते हैं, जिससे रोबोट की सहायता से कम से कम घाव होने वाली प्रक्रियाओं की सुविधा ली जा सके।

इस अवसर पर इंटुएटिव इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंड, चीफ कमर्शियल एंड मार्केटिंग ऑफिसर हेनरी चार्ल्टन और वाइस प्रेसिडेंट व कंट्री जीएम मंदीप सिंह कुमार भी मौजूद रहे.

पानीपत (अमित जैन)  रक्षाबंधन पर महिलाओं को तोहफाहरियाणा सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा देते हुए हरियाणा राज्य पर...
22/08/2023

पानीपत (अमित जैन)

रक्षाबंधन पर महिलाओं को तोहफा

हरियाणा सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा देते हुए हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में इस वर्ष भी मुफ्त यात्रा सुविधा देने का निर्णय लिया है ताकि बहनें अपने भाइयों के घर जाकर राखी बांध सकें।

उपायुक्त डॉ वीरेंद्र दहिया ने बताया कि हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा जनहित में पिछले कई वर्षों से रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही है। इस वर्ष भी पिछले वर्ष की भांति महिलाएं अपने 15 साल तक के बच्चों के साथ इस नि:शुल्क यात्रा सुविधा का लाभ ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा की सुविधा 29 अगस्त, 2023 को दोपहर 12 बजे से आरम्भ होगी तथा 30 अगस्त, 2023 रक्षाबंधन के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक रहेगी। यह सुविधा साधारण व स्टैंडर्ड बसों में दी जाएगी।

पानीपत (अमित जैन)स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में लगाया विशाल रक्तदान शिविर।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय अग्रवाल भवन ...
21/08/2023

पानीपत (अमित जैन)

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में लगाया विशाल रक्तदान शिविर।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय अग्रवाल भवन में भारत विकास परिषद द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध समाजसेवी मुकेश गुप्ता (गुप्ता टिंबर) , ईश्वर गोयल रहे।

मुख्य वक्ता वीरेंद्र बड़खलसा (OSD CM HARYANA) रहे उन्होंने भारत विकास परिषद के द्वारा समाज हित किए जा रहे सेवा कार्यों से अवगत करवाते हुए पूरी टीम की खूब सराहना की व अपनी ओर से हर तरह की सहायता के लिए परिषद को आश्वासन दिया।

अन्य अतिथि गणों में ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा के भाई हरपाल ढांडा,नगर महापौर अवनीत कौर एवं पार्षद शिव कुमार शर्मा ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

प्रांत सयोजक सुरेश रावल जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान शिविर में युवाओं के साथ-साथ हर वर्ग के लोगो ने रक्तदान किया जिसमे लगभग 114 यूनिट हुईं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी को जीवन में समय-समय रक्तदान अवश्य करना चाहिए इसके साथ ही मुख्य अतिथियों ने सभी रक्तदाताओं को बैच लगाकर एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष शिवकुमार मित्तल, प्रांत महिला से सयोजिका दीपिका सिंगला,शाखा सचिव दीपक गर्ग,शाखा कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, शाखा महिला सयोजिका शिप्रा बटला, शाखा उपाध्यक्ष राजेश गोयल, विकास गोयल, सचिन गुप्ता, कैलाश गुप्ता,ओम प्रकाश गुप्ता, संजय गुप्ता,दीपक गोयल, नितेश जिंदल,विकास जैन, हितेश जैन,मुकेश जैन,संदीप गुप्ता, अनिल सिंगला,यश गुप्ता नितिका गोयल,अमित गोयल,पिंकी गर्ग,मंजू गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

भारत विकास परिषद द्वारा लगाया जाएगा विशाल रक्तदान शिविर
16/08/2023

भारत विकास परिषद द्वारा लगाया जाएगा विशाल रक्तदान शिविर

पानीपत (अमित जैन)जीवन में रक्तदान अवश्य करें : सचिन कुंडूस्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन एवं...
15/08/2023

पानीपत (अमित जैन)

जीवन में रक्तदान अवश्य करें : सचिन कुंडू

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन एवं हेल्पेज ऑर्फ़न्स द्वारा स्थानीय कमालिया भवन में 10वां रक्तदान शिविर लगाया गया | जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सचिन कुंडू और विशिष्ट अतिथि बालकृष्ण मलिक,देवेन्द्र कादियान,डॉ.अर्चना गुप्ता, पार्षद लोकेश नांगरू,समाजवसेवी संजय अग्रवाल,कंचन सागर एवं अनीता बत्तरा रहे।

क्लब की मीडिया प्रभारी स्वाति गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि समय-समय पर टीम रक्त शिविर व चिकित्सा शिविर) आयोजित करती है। इस वर्ष रक्तदाताओं की संख्या 300 से अधिक रही। रक्तदान में युवा पीढ़ी के साथ लड़कियों बल्कि महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

मुख्य अतिथि ने रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हम सबको अपने जीवन में रक्तदान अवश्य ही करना चाहिए इससे हमारा कुछ भी नहीं घटता बल्कि रक्त शुद्ध होता है और हर तीन महीने बाद हम फिर से रक्तदान कर सकते हैं। क्योंकि हमारे द्वारा दिया गया रक्त ना जाने कब किसकी जान बचा ले।

अन्य अतिथि गणों ने सभी रक्तदाताओं को बैच व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर टीम की ओर से अध्यक्ष नीतू छाबड़ा, कोषाध्यक्ष रूपाली चोपड़ा, आईएसओ मंजरी गोयल,पूर्व अध्यक्ष सीमा बब्बर, प्रियंका दुआ,अनिता बत्रा और सदस्य मोनिका बट्ठला,मोनिका बेदी , साधिका, वंदना, दीप्ति , डॉ. ज्योति, मोनिका , पिंकी , शालिनी गोयल,अंबिका,सुगंधा , डॉ प्रियंका आदि उपस्थित थे।

हरियाणा न्यूज़ एक्सप्रेस एवं समस्त पाठकों की ओर से सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
15/08/2023

हरियाणा न्यूज़ एक्सप्रेस एवं समस्त पाठकों की ओर से सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

हरियाणा वासियों के लिए मुख्यमंत्री ने दिया स्वतंत्रता दिवस का उपहारअब एक लाख 80 हज़ार से ₹3,00,000 तक की वार्षिक आय वाले...
12/08/2023

हरियाणा वासियों के लिए मुख्यमंत्री ने दिया स्वतंत्रता दिवस का उपहार

अब एक लाख 80 हज़ार से ₹3,00,000 तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को भी ‘आयुष्मान भारत योजना’ का लाभ दिया जाएगा।

आगामी 15 अगस्त से इस योजना के तहत कार्ड बनवाने के लिए पोर्टल खोल दिया जाएगा।

पानीपत रणबीर गंगवा एवं संजय भाटिया करेंगे ध्वजारोहण । पानीपत उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बत...
12/08/2023

पानीपत

रणबीर गंगवा एवं संजय भाटिया करेंगे ध्वजारोहण ।

पानीपत उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यालय से जारी सूची के अनुसार इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा पानीपत में जबकि समलखा में करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया तिरंगा ध्वजारोहण करेंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष पानीपत के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। व समालखा के कार्यक्रम में करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया मुख्य अतिथि होंगे। उपायुक्त ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस बार स्वतंत्रता दिवस पर भव्य समारोह आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में ना केवल परेड का प्रदर्शन होगा बल्कि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी होगी।

हरियाणा न्यूज़ एक्सप्रेस परिवार एवं समस्त पाठकों की ओर से आपको विवाह वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं।
12/08/2023

हरियाणा न्यूज़ एक्सप्रेस परिवार एवं समस्त पाठकों की ओर से आपको विवाह वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं।

पानीपत (अमित जैन)इको फ्रेंडली पर्यावरण बनाने पर दिया जाए जोर :नीतू छाबड़ापर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए ह...
11/08/2023

पानीपत (अमित जैन)

इको फ्रेंडली पर्यावरण बनाने पर दिया जाए जोर :नीतू छाबड़ा

पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए हम सब की भागीदारी होना बहुत आवश्यक है। इसी विषय पर काम करते हुए इन्नरव्हील कल्ब पानीपत मिडटाऊन की प्रधान नीतू छाबड़ा और सचिव डा.अनु कालड़ा ने संयुक्त रूप से प्रयास किया कि कचरा एकत्रित न करके उसके द्वारा उपयोग सम्बन्धी वस्तुएँ बनाईं जाएँ।

जिसके लिए उन्होंने हॉली अपना स्कूल में विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल कर के दिखाया। की किस प्रकार से हम इस्तेमाल हो चुकीं सी.डी,चिकनी मिट्टी,थर्मोकोल,आइस क्रीम की स्टिक्स,चार्ट पेपर और ख़ाली बोतलों के ढक्कन से उपयोग में लेकर विभिन्न सजावट की चीज बना सकते हैं।

विद्यार्थियों ने बड़ी लग्न से सीखा और चीजों को बनाकर दिखाया। बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें पुरस्कार दिए। स्कूल प्रिंसिपल प्रिया लूथरा ने कल्ब के सभी सदस्यों को इस कार्य के लिए तहे दिल से आभार प्रकट किया और कहा कि समय-समय पर इस तरह के कार्य में स्कूल में करवाते रहें ताकि बच्चों को हर बार कुछ नया सीखने को मिले। इस मौके साधिका मिगलानी स्वाति गोयल, आदि मौजूद रहे।

ब्यूरो हरियाणा में अब जल्द दौड़ेगी डबल डेकर ट्रेन।रेल का सफर करना हम सभी के लिए सुगम,सरल सस्ता होने के साथ-साथ जब हम कही...
10/08/2023

ब्यूरो

हरियाणा में अब जल्द दौड़ेगी डबल डेकर ट्रेन।

रेल का सफर करना हम सभी के लिए सुगम,सरल सस्ता होने के साथ-साथ जब हम कहीं घूमने जाते हैं तो यह हमारे लिए बहुत ही रोमांचकारी होता है। इस सफर को और भी आरामदायक वह मनोरंजन भरा बनाने के लिए भारतीय रेलवे नई परियोजनाओं के जरिए यात्रियों को नई सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। देश भर में सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों से लेकर स्टेशनों के आधुनिकीकरण के साथ-साथ भारतीय रेलवे पुलों और सुरंगों तक प्रमुख परियोजनाओं पर काम चल रहा है।

जिसके चलते रेलवे अब जुड़वां सुरंगें बनाने पर काम कर रहा है हरियाणा रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एचआरआईडीसी) अरावली पहाड़ियों में 4 से 5 किमी लंबी जुड़वां सुरंग का निर्माण करेगा। यह भारत में इस तरह की पहली सुरंग होगी. आपको बता दें कि
अरावली की पहाड़ियों में बनने वाली इस सुरंग का निर्माण वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के तहत किया जाएगा. यह भारत की पहली सुरंग होगी जिससे एक साथ दो ट्रेनें गुजर सकेंगी। सुरंग करीब 25 मीटर ऊंची होगी और हरियाणा ऑर्बिट डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का हिस्सा होगी

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे के किनारे ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। पहाड़ियों के बीच से सुरंगों को हटाना बेहद चुनौतीपूर्ण काम है. इसलिए, परियोजना के सभी तकनीकी मानकों का मूल्यांकन करने के बाद बोली आयोजित की जाएगी और निर्माण 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

यह कॉरिडोर ट्रेनों के लिए बाईपास का काम करेगा
हरियाणा के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर पर चलने वाली माल और यात्री ट्रेनें सुरंग से होकर गुजरेंगी। यह मार्ग सोहना और मानेसर के रास्ते पलवल और सोनीपत को जोड़ता है। यह सुरंग हरियाणा के सोहना और नूंह जिलों को रेल मार्ग से जोड़ेगी। जुड़वां सुरंग दिल्ली-एनसीआर रेलवे लाइन पर यातायात को कम करेगी। यह कॉरिडोर यात्री ट्रेनों को 160 किमी प्रति घंटे की गति से यात्रा करने की अनुमति देगा।

अमित जैन (पानीपत)गुरु सुदर्शन के जीवन पर आधारित दिखाई जाएगी फिल्मश्री एस.एस श्वेतांबर जैन सभा के महामंत्री राजेंद्र जैन ...
10/08/2023

अमित जैन (पानीपत)

गुरु सुदर्शन के जीवन पर आधारित दिखाई जाएगी फिल्म

श्री एस.एस श्वेतांबर जैन सभा के महामंत्री राजेंद्र जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि हम सब गुरु सुदर्शन भक्तों के लिए बड़े ही हर्ष का विषय है कि देश के जाने-माने फिल्म निर्माता-निर्देशक अनिल कुलचैनिया ने गुरु महाराज की जीवनी “सूर्योदय से सूर्यास्त तक” से प्रभावित होकर गुरुदेव जी के जीवन पर 2 घंटे 40 मिनट अवधि की एक फिल्म बनाई है जिसमें सिनेमा एवं टी.वी. जगत के अनेक प्रमुख कलाकारों ने काम किया है तथा प्रसिद्ध गायक उदित नारायण, सुदेश भोंसले, सुरेश वाडेकर, पामेला जैन आदि ने गानों को अपनी मधुर आवाज में गाया है। उन्होंने बताया कि किसी भी जैन श्वेतांबर मुनि के जीवन पर बनने वाली देश की यह पहली फिल्म है। इससे पहले अनिल कुलचैनिया ने ही दिगंबर समाज के श्रद्धेय आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के जीवन पर पिछले वर्ष “अंतर्यात्री-एक महापुरुष” फिल्म बनाई थी।

गुरुदेव सुदर्शन लाल जी महाराज के जीवन पर बनी फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य: फिल्म का नाम : The Rise of Sudarshan है।जिसमे प्रमुख कलाकार : विवेक मिश्रा, यशपाल शर्मा, राकेश पांडे, विजय टंडन,प्रीति,झिंगरानी, लता सभरवाल गीतकार : सुधाकर शर्मा संगीत,सुनील देहरा आदि है।
सिनेमाघरों में रिलीज की संभावित तिथि : 25 अगस्त 2023 है जो की बिल्कुल निशुल्क दिखाई जाएगी और प्रत्येक युवा को यह फिल्म देखनी चाहिए और गुरु महाराज के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। हम सभी गुरु भक्त अनिल कुलचैनिया के आभारी हैं। हम सबका दायित्व है कि इस फिल्म को अधिक से अधिक लोगों में प्रचारित करें तथा गुरुदेव श्री सुदर्शन लाल जी महाराज के जीवन तथा संदेशों को जन- जन तक पहुंचाएं!
निवेदक
गुरु सुदर्शन भक्त

पानीपतहरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली परीक्षा के दृष्टिगत हरियाणा राज्य परिवहन अभ्यर्थियों की सुविधा के लि...
05/08/2023

पानीपत

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली परीक्षा के दृष्टिगत हरियाणा राज्य परिवहन अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए तत्पर है। उपायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि 6 अगस्त को निर्धारित एचएसएससी के CET के लिए हरियाणा राज्य परिवहन पानीपत डिपो ने पानीपत से पंचकुला, हिसार और कुरुक्षेत्र के लिए बसों का शेड्यूल जारी किया है ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में कोई परेशानी न हो।
उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए एचएसएससी ने 7 अगस्त की तिथि निर्धारित की है। उन्होंने बताया कि 7 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए भी अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बसें चलाई जाएंगी।

पानीपत (अमित जैन)पौधारोपण कर मनाया जन्मदिवस।नई राह संस्था के सदस्य लगातार पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए प्रय...
04/08/2023

पानीपत (अमित जैन)

पौधारोपण कर मनाया जन्मदिवस।

नई राह संस्था के सदस्य लगातार पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए प्रयासरत हैं जिसके चलते वे पिछले 3 साल से उन्होंने शहर को हरा भरा बनाने के लिए नेनो जंगल का अभियान शुरू किया हुआ है इसी के तहत संस्था के एक सदस्य ने अपने जन्मदिवस के उपलक्ष में नैनो जंगल 11 का शुभारंभ देवी लाल पार्क के पीछे सेक्टर 7 के आस-पास वाली सड़क को तार बंदी और बांस लगा कर सुरक्षित किया।

जिसमें लगभग 300 से अधिक पौधे लगाएं गये और उसे नैनो जंगल 11 का रूप दिया गया जिसमें नीम, जामुन, चांदनी, चंपा ,गुड़हल,शीशम, आदि के पौधे है। संस्था की प्रधान डॉ हेमा रमन ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा पानीपत शहर उद्योगिक क्षेत्र है जिस कारण से प्रदूषण स्तर ज्यादा हो जाता है नैनो जंगल प्रदूषण कम करने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए बहुत जरुरी होने के साथ-साथ आज इसकी बहुत आवश्यकता भी है।

यह सड़क के किनारों वाली खाली जगह को अच्छे से उपयोग में लाया जाता है।जिसके बहुत सारे फायदे हैं यह वायु प्रदूषण साथ-साथ ध्वनि प्रदूषण को भी कम करता है, इसके अलावा जहां भी यह जंगल होते हैं उन घर का तापमान भी चार से 5 डिग्री कम रहता है।

इसलिए हम सभी शहर वासियों से अपील करते हैं कि वह इस कार्य में बढ़-चढ़कर अपना सहयोग दे जिससे हम आने वाली पीढ़ी को शुद्ध ऑक्सीजन दे पाएंगे। इस अवसर पर डॉ राज और हेमा ने सब से इस मानसून में पौधे लगाने के साथ उसकी देखभाल करने का अनुरोध किया।

CM Manohar Lal live at international yoga Day.
21/06/2023

CM Manohar Lal live at international yoga Day.

पानीपत अमित जैनविश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में वेबिनार का किया आयोजन।पानीपत  रिफ़ाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स द्व...
13/01/2021

पानीपत अमित जैन

विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में वेबिनार का किया आयोजन।

पानीपत रिफ़ाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स द्वारा विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में एक व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम गोपाल चन्द्र सिकदर, कार्यकारी निदेशक व रिफ़ाइनरी प्रमुख की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मुख्य व्याख्यता के रूप में काशी हिन्दू विश्वविधालय से प्रोफसर आशीष त्रिपाठी को व्याख्यान के आमंत्रित किया गया। इस मोके सिकदर ने “अगले 20 वर्षों में हिन्दी के भविष्य” पर अपने विचार रखे । उन्होंने बताया कि आज भारत सरकार द्वारा हर वो संभव प्रयास किए जा रहे हैं जिनसे हिन्दी को आगे बढ़ाया जा सके । इसी संदर्भ में नई शिक्षा नीति भी लायी गयी है , जिससे भारतीय भाषाओं और मातृभाषा पर बल दिया जाएगा। आशीष ने ‘भूमंडलीकरण और हिन्दी का भविष्य ‘ विषय पर अपना व्याख्यान दिया । उन्होंने विषय वस्तु पर गहराई से और विस्तार से प्रकाश डाला तथा बताया कि विदेशों में हिन्दी गिरमिटियाँ मजदूरों के द्वारा पहुंची जो सिर्फ हिन्दी जानते थे और हिन्दी को विश्व के अन्य देशों में पहुँचाने में उनका योगदान अहम रहा है।

कार्यक्रम की शुरुआत में वीरेंद्र सिंह रावत उप महाप्रबन्धक (प्रशा. व क.) ने कार्यक्रम से जुड़े सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया श्रीमती महुआ बसु मुख्य महाप्रबन्धक ( मा . स . ) ने रूपरेखा से सभी को अवगत कराया संतोष कुमार त्रिपाठी महाप्रबन्धक (प्रशा. व क सीसी,सीएसआर) ने समीक्षा की तथा आशीष त्रिपाठी के लाभकारी व्याख्यान के लिए उनका आभार प्रकट किया । कार्यक्रम के अंत में राजभाषा कार्यान्वयन समिति के उपस्थित विजेता सदस्य कार्यालयों को अध्यक्ष नराकास द्वारा “ राजभाषा शील्ड और प्रमाण पत्र “ देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन प्रीति साह, हिन्दी अधिकारी ने किया तथा समापन राकेश रौशन, वरिष्ठ प्रबन्धक (सीसी,सीएसआर एवं हिन्दी) के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ ।

पानीपत अमित जैन आई.बी.कॉलेज में मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह दिवस।स्थानीय आई.बी. कॉलेज में  सोमवार को 32 वें राष्ट्रीय ...
11/01/2021

पानीपत अमित जैन

आई.बी.कॉलेज में मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह दिवस।

स्थानीय आई.बी. कॉलेज में सोमवार को 32 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह जिला प्रशाशन, पानीपत एवं रेड क्रॉस सोसिटी के सहयोग से मनाया गया जिसका शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय गर्ग, रमेश नागपाल मेम्बर, गवर्निंग बॉडी, उप-प्राचार्य डॉ. मधु शर्मा, प्रो पी.के.नरूला, डॉ. मोहम्मद ईसाक, डॉ निधान सिंह आदि के कर कमलों द्वारा किया गया।

सुरक्षा सप्ताह एन.एस.एस, एनसीसी, संस्कारशाला क्लब एवं रोड सेफ्टी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया I इस मौके प्राचार्य एवं रमेश नागपाल द्वारा कॉलेज परिसर में पौधा रोपण भी किया गया I प्राचार्य ने कहा की सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने का मुख्य उदेश्य आम जनता को इस बारे में जागरूक करना है, जनवरी माह में धुंद के कारण एक्सीडेंट्स ज्यादा होते हैं, तो लोगों को ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए I आजकल आमतौर पर देखा जाता है कि युवा पीढ़ी लापरवाही से वाहन चलाते हैं, जिसके मद्देनजर उन सभी को सड़क सुरक्षा का सख्ती से पालन करना चाहिए I

मंच संचालन प्रो अश्वनी गुप्ता ने किया , उन्होंने कहा की सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रतिदिन लोगों को जागरूक करने की लिए कार्यक्रम किये जायेंगे। आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटिका सड़क सुरक्षा नाटिका का मंचन इन्सार बाज़ार के चौक में किया गयाI आम जनता ने बड़े उत्साह से इसका आनंद लिया एवं दोनों लघु नाटिकाओं की सराहना कीI उसके बाद सड़क सुरक्षा पर एक रैली निकाली गई जो कि लाल बत्ती चौक से पालिका बाजार तक पहुंची और पब्लिक को सड़क सुरक्षा के बारे में बताया गया I

इस अवसर पर एनएसएस इकाई के डॉ. जोगेश, एनसीसी इकाई के लेफ्टिनेंट राजेश, संस्कारशाला क्लब के संयोजक श्री अश्विनी गुप्ता, रोड सेफ्टी क्लब की तरफ से प्रो. पवन, डॉ शशि प्रभा ,प्रो. रामेश्वर दास, प्रो. रंजना, डॉ सुनीत शर्मा, प्रो. विक्रम, प्रो सोनिया, डॉ निधि, प्रो. माधवी आदि उपस्थित रहेI सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन संस्कारशाला क्लब से प्रो विनय भारती, प्रो. वनिता, , प्रो. आकांक्षा, प्रो. वंदना रूहल, प्रो. मनीष नांदल ,प्रो सोनिया, रामप्रसाद, अमित कुमार , कुलदीप ,लीलू का भी खासा योगदान रहा।

24/11/2020

पानीपत ब्यूरो

हरियाणा सरकार ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है जिसमें बताया गया है कि आगामी 25 नवंबर व 26 नवंबर 2020 को सडक़ द्वारा पंजाब से हरियाणा में प्रवेश करने वाले स्थानों तथा 26 नवंबर व 27 नवंबर 2020 को हरियाणा से दिल्ली में प्रवेश करने वाले स्थानों पर यातायात-अवरोधों का सामना करना पड़ सकता है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि विभिन्न किसान संगठनों द्वारा 26 नवंबर व 27 नवंबर 2020 को ‘दिल्ली चलो’ का आह्वान किया गया है, उसके मद्देनजर राज्य में नागरिक और पुलिस प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन प्रबंधों का प्राथमिक उद्देश्य प्रदेश में कानून और व्यवस्था बनाए रखना, किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने व सार्वजनिक शांति बनाए रखने, यातायात व सार्वजनिक परिवहन प्रणालियों के कामकाज को सुविधाजनक सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी की स्थिति के कारण लागू होने वाले निर्देशों को भी ध्यान में रखा गया है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि पुलिस विभाग को मिली सूचनाओं के अनुसार दिल्ली जाने के लिए बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों द्वारा विभिन्न बॉर्डर प्वाइंटस से होते हुए पंजाब से हरियाणा में प्रवेश करने की संभावना है। इसके अलावा, हरियाणा से दिल्ली जाने वाले प्रदर्शनकारियों का मुख्य फोकस चार प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग अंबाला से दिल्ली, हिसार से दिल्ली, रेवाड़ी से दिल्ली और पलवल से दिल्ली होंगे। उन्होंने बताया कि अंबाला जिला के शंभू बॉर्डर, भिवानी जिला के गांव मुढ़ाल चौक, करनाल जिला की घरौंडा अनाज मंडी, झज्जर जिला के बहादुरगढ़ में टिकरी बॉर्डर तथा सोनीपत जिला के राई राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में भी प्रदर्शनकारियों द्वारा एकत्रित होने का एक विशेष आह्वान किया गया है।
उन्होंने बताया कि उचित कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए यह भी संभव है कि पुलिस द्वारा पंचकूला, अंबाला, कैथल, जींद, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में सडक़ों के माध्यम से पंजाब से हरियाणा में प्रवेश करने वाले बॉर्डर प्वाइंटस पर 25, 26 और 27 नवंबर, 2020 को यातायात को मोड़ा जा सकता है या सडक़ को अवरुद्घ किया जा सकता है। इसी प्रकार, दिल्ली की ओर जाने वाले चार प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों, यानी अंबाला से दिल्ली, हिसार से दिल्ली, रेवाड़ी से दिल्ली और पलवल से दिल्ली की तरफ भी अंबाला जिला के शंभू बॉर्डर, भिवानी जिला के गांव मुढ़ाल चौक, करनाल जिला की घरौंडा अनाज मंडी, झज्जर जिला के बहादुरगढ़ में टिकरी बॉर्डर तथा सोनीपत जिला के राई राजीव गांधी एजुकेशन सिटी से यातायात को मोड़ा जा सकता है या सडक़ को अवरुद्घ किया जा सकता है।
प्रवक्ता ने बताया कि सभी नागरिकों को पुलिस विभाग द्वारा की जा रही इन व्यवस्थाओं के बारे में पहले से इसलिए सूचित किया जा रहा है ताकि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना उक्त दिनों के लिए पहले से ही बना सकें अथवा उसमें संशोधन कर सकें। उन्होंने बताया कि सभी जिलों को भी ‘दिल्ली चलो’ प्रदर्शन बारे स्थानीय-सलाह (लोकल एडवाइजरी)जारी करने की सलाह दी गई है।

Address

Ram Nagar
Ambala
133001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana News Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana News Live:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Ambala

Show All