Shane Ambala News

Shane Ambala News news channel

हरियाणा में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गांधीनगर में चल रहे 10वें वाइब्रेंट गु...
12/01/2024

हरियाणा में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गांधीनगर में चल रहे 10वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024 में जापान और अमेरिका की लगभग 10 बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों से वन-टू-वन बातचीत की और उन्हें हरियाणा में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश का नाम सारे विश्व में चमकाने...
12/01/2024

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश का नाम सारे विश्व में चमकाने का काम किया है। पहले विदेशों में भारतीयों को हीन भावना से देखा जाता था लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जलवे से हर देश में हिन्दुस्तान को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। मोदी जी ने हिन्दुस्तान की तकदीर बदल दी है। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज वीरवार को शाहपुर व शिवाला मंडी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे और यह अभिव्यक्ति उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। यहां पहुुंचने पर लोगों ने गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री का फूल-मालाओं से भव्य अभिनंदन किया।
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर उपस्थित सभी को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलवाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर उन्नति के पथ की ओर अग्रसर हो रहा है। विदेशों में भारतीयों का गौरव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जोबेडन द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आटोग्राफ मांगना, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यू आर द बॉस कहना तथा न्यू पपुआ गिनी देश के प्रधानमंत्री द्वारा नरेन्द्र मोदी के पैर छूकर उनका अभिनंदन करना हमारे देश के लिए गर्व की बात है। एक राष्ट्र द्वारा दूसरे राष्ट्र का अभिनंदन करना बडे ही गर्व की बात है। यानि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जलवा पूरे विश्व में है।
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस भूमंडल पर तीन तरह के राष्ट्र हैं, जिनमें एक अविकसित राष्ट्र है, जिसमें किसी प्रकार का कोई काम नही हुआ है, दूसरा विकासशील देख जैसे हमारा भारत देश है, जो निरंतर विकास कर रहा है और तीसरा विकसित देश हैं, जिनमें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं, ऐसे 37 देश हैं। हमें उन 37 देशों की श्रेणी में शामिल होने के लिये संकल्प लेकर अपने राष्ट्र को भी विकसित राष्ट्र बनाना है। कोई भी कार्य लोगों के सहयोग के बिना पूरा नही होता, इसलिये हम सबको मिलकर अपने भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करना है। उन्होंने कहा कि जब देश अपने आजादी की 100वीं वर्षगांठ मनायेगा तो हम उस समय 37 विकसित राष्ट्रों की सूचि में शामिल होंगे। यानि हमारा देश 38वां विकसित राष्ट्र बनेगा।
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर यह भी कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाडी के माध्यम से केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जो योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं, उन योजनाओं बारे यहां पर लोगों को जानकारी देकर उनका लाभ देने का काम किया जा रहा है। सारी सरकार यानि सारे विभाग आपके गांव में चलकर आए हैं। लोगों को अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नही हैं, यहीं पर मौके पर ही लोगों को योजनाओं की जानकारी देकर पात्र व्यक्तियों को उनका लाभ दिलवाने का काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिन्दुस्तान की तकदीर बदल दी है क्योंकि वे गरीबों के दुख-दर्द एवं तकलीफो को समझते हैं। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत सम्बन्धित लाभार्थियों को 5 लाख रूपये तक का निशुल्क ईलाज भी उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा है। आज यहां पर स्टालों के अवलोकन के दौरान विभागों द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं उनकी उन्होंने सराहना की और कहा कि स्वास्थ्य विभाग के स्टाल के दौरान उन्होने आयुष्मान भारत योजना के तहत कितने लोगों केे कार्ड बने है तो सम्बन्धित ने बताया कि यहां पर 54 आयुष्मान कार्ड बनाए गये हैं । इसके साथ-साथ अन्य लाभार्थियों को भी योजनाअेां का लाभ दिलवाया जा रहा है।
उन्होने इस मौके पर यह भी कहा कि आपके आशीर्वाद से अम्बाला छावनी में निरंतर विकास कार्यों की ब्यार बह रही है। मेरे से पहले के सारा समय जोड़ लें और उस समय के विकास कार्यों का आंकलन कर लें तो पूर्व सरकारों से ज्यादा मैंने विकास कार्यों को करवाने का काम किया है। हमने हमेशा काम करने की राजनीति की है और आगे भी काम करने की राजनीति के मूल मंत्र के साथ कार्य करेंगे। विकास कार्यों के तहत अम्बाला-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग अम्बाला छावनी में 500 करोड रूपये की लागत से आजादी की पहली लड़ाई का शहीदी स्मारक, साईस म्यूजियम, लघु सचिवालय, आल वैदर स्वीमिंग पुल, जिम्नास्टिक हाल, कार पार्किंग, अनाज मंडी, नागरिक अस्पताल अम्बाला छावनी, अटल कैंसर केयर सैंटर, बैंक स्कवेयर कम शॉपिंग मॉल, सुभाष पार्क, होम्योपैथिक कॉलेज के साथ-साथ अनेको-अनगिनत विकास कार्य है जिनमें से अधिकतर पर कार्य किया जा चुका है और कुछ पर कार्य शेष बचे हैं। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि अम्बाला के चारों तरफ रिंग रोड़ बनाने का काम किया जा रहा है और यह रिंग रोड शाहपुर के नजदीक के निकलेगी जिससे इस गांव को काफी फायदा मिलेगा। उन्होने यह भी कहा कि अम्बाला में डोमैस्टिक एयरपोर्ट का भी शिलान्यास किया गया है और यह कार्य भी तेजीसे किया जा रहा है। मेहनत की है कि मेरा शहर भी तरक्कीशील शहरों की गिनती में हो, आज हरियाणा में यदि कहीं पर भी विकास की बात होती है तो अम्बाला छावनी का नाम लिया जाता है।
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर यह भी कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भ्रष्टाचार पर लगाम कसने का काम किया है। नौकरियों के नाम पर जो पैसों की दुकान होती थी उस पर ताला लगाया है। आज योग्य उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुरूप पारदर्शी तरीके से नौकरी दी जा रही है। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए पोर्टल बनाए गये हैं। इस मौके पर उन्होंने स्कूली विद्यार्थियों द्वारा जो प्रस्तुति दी गई उसकी सराहना की। इस दौरान उन्होंने स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सार्इंस से सम्बन्धित जो प्रोजैक्ट तैयार किए गये थे उसकी भी भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इससे पहले गांव के युवा नेता राजबीर ने मुख्य अतिथि अनिल विज का यहां पहुंचने पर गांववासियों की ओर से उनका धन्यवाद करते हुए यहां पर करोड़ों रूपये की लागत से किए गये विकास कार्यों के लिए उनका दिल की गहराईयों से उनका आभार प्रकट किया। युवा नेता ने बताया कि यहां पर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के कुशल मार्गदर्शन में 16 करोड रूपये की लागत से विकास कार्यों को करवाने का काम किया गया है। स्कूल के अपग्रेडेशन के लिए उन्होने गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आभार प्रकट किया।
बॉक्स:- गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शिवाला मंडी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलवाते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की सबसे बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा आयुष्मान भारत योजना शुरू की है जिसके माध्यम से 5 लाख रूपये तक निशुल्क ईलाज सम्बन्धित परिवारों का किया जा रहा है। इसके साथ-साथ अनेकों योजनाओं का लाभ सम्बन्धित पात्रों को उपलब्ध करवाया जा रहा है।
इस मौके पर एसडीएम लक्षित सरीन, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त पुनीत कुमार, ईओ जरनैल सिंह, सचिव राजेश कुमार, डीएसपी आशीष, मंडल प्रधान किरण पाल चौहान, मंडल प्रधान राजीव डिम्पल, बलविन्द्र सिंह शाहपुर, सुरजीत सिंह, राजबीर सिंह, रवि चौधरी, ललिता प्रसाद, दीपक ऑबरॉय, प्रिंसीपल उषा देवी, प्रमोद लक्की शिवाला मंडी, जंग बहादुर के साथ-साथ गांव के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

*श्रीराम जी के 14 साल के बाद आयोध्या आने पर दीवाली मनाई गई थी, परंतु अब वे 500 साल बाद वापिस आयोध्या आ रहे हैं और सारे द...
12/01/2024

*श्रीराम जी के 14 साल के बाद आयोध्या आने पर दीवाली मनाई गई थी, परंतु अब वे 500 साल बाद वापिस आयोध्या आ रहे हैं और सारे देश में 22 जनवरी को दीवाली मनाई जाएगी- गृह मंत्री अनिल विज*

*‘‘श्रीराम जी में हमारी श्रद्धा है, हमारी आस्था है और हमारा विश्वास है’’- अनिल विज*

*‘‘कांग्रेस वोटें गिनती हैं, कि वोटों का क्या फायदा व नुकसान होगा’’- विज*

*‘‘ये धार्मिक कार्यक्रम है और जिनके मन में राम जी के प्रति धार्मिक भावना व प्यार है, वे लोग जाएगें’’- विज*

*जो वाहन लेन को बदलेगा उस पर जुर्माना लगाया जाएगा- विज*

अंबाला, 11 जनवरी- हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि श्रीराम जी के 14 साल के बाद आयोध्या आने पर दीवाली मनाई गई थी, परंतु अब वे 500 साल बाद वापिस आयोध्या आ रहे हैं और सारे देश में दीवाली मनाई जाएगी।

श्री विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा श्रीराम जी के कार्यक्रम को लेकर पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।

गृह मंत्री ने कहा कि ‘‘आज सारा देश आयोध्या जाना चाहता है, जब समय मिलेगा तो हम भी जाएंगें’’। उन्होंने कहा कि हमारे जाने या न जाने का धार्मिक और धार्मिक भावना का फैसला है, जबकि कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों ने इस संबंध में राजनीतिक निर्णय लिया गया है। इन दोनों निर्णयों में अंतर है, वो (कांग्रेस) वोटें गिनते हैं, कि वोटों का क्या फायदा व नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि श्रीराम जी में हमारी श्रद्धा है, हमारी आस्था है और हमारा विश्वास है, तथा 500 सालों के बाद श्री रामजी अपने स्थान पर विराजमान हो रहे है। इसलिए 22 जनवरी को हम झूम कर दीवाली मनाएंगें।

*‘‘ये धार्मिक कार्यक्रम है और जिनके मन में राम जी के प्रति धार्मिक भावना व प्यार है, वे लोग जाएगें’’- विज*

सोनिया गांधी के संध और भाजपा के कार्यक्रम को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये धार्मिक कार्यक्रम है और जिनके मन में राम जी के प्रति धार्मिक भावना व प्यार है, वे लोग जाएगें, तथा जिसके मन में नहीं है वो नहीं जाएगा।

*जो वाहन लेन को बदलेगा उस पर जुर्माना लगाया जाएगा- विज*

सडक दुर्घटनाओं के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सडकों पर ज्यादातर दुर्घटनाएं लेन बदलने के कारण से होती है। हर वाहन को अपनी लेन में चलने को लेकर उन्होंने कहा कि हमने इस पर सख्ती की है कि अपनी लेन में वाहन चलें। उन्होंने कहा कि जो वाहन लेन को बदलेगा उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।

*अंबाला से लेकर दिल्ली तक हाइवे पर कैमरे भी स्थापित कर दिए गए हैं- विज*

अंबाला से लेकर दिल्ली तक हाइवे पर कैमरे भी स्थापित कर दिए गए हैं, कैमरे अपने आप भी नंबर देखकर चालान किया करेंगें। उन्होंने कहा कि साल में लगभग 6 हजार लोग सडक दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं इसलिए हम इस मामले में सख्ती कर रहे हैं तथा ज्यादातर दुर्घटनाएं अचानक इस लेन बदलने और एक-दूसरे से आगे निकलने की दौड के कारण होती हैं।

स्नैचिंग के मामले में आरोपी गिरफ्तारपुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा ...
12/01/2024

स्नैचिंग के मामले में आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा चोरी/ स्नैचिंग की वारदातों पर अकुंश लगाने के लिए
चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना बलदेव नगर में दर्ज स्नैचिंग के मामले में 10 जनवरी 2024 को सीआईए-1 अम्बाला के पुलिस दल ने निरीक्षक हरजिन्द्र सिहँ के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी रजत सिहँ निवासी गाँव बेरपुरा थाना शहजादपुरा जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया । इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री गौरव कुमार निवासी गावँ जलालपुर ने 30 दिसम्बर 2023 को थाना बलदेव नगर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 30 दिसम्बर 2023 को आरोपी रजत सिहँ व अन्य ने नारायणगढ़ मोड़ बलदेव नगर अम्बाला शहर के पास से उससे नकद राशि छीन ली है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सीआईए-1 अम्बाला के पुलिस दल को सौंप दी थी।

कहते हैं अपनों के लिए तो सभी करते हैं लेकिन जो सुख हमें  दूसरों के लिए करने से मिलता है वह कहीं और नहीं। जितना हम लोगों ...
12/01/2024

कहते हैं अपनों के लिए तो सभी करते हैं लेकिन जो सुख हमें दूसरों के लिए करने से मिलता है वह कहीं और नहीं। जितना हम लोगों की मदद करेंगे भगवान हमारी उससे ज्यादा मदद करते हैं। गरीब मजदूर बेसहारा लोगों के लिए बना हुआ सहारा समाज सेवक विकास अग्रवाल पिछले कई सालों से कोरोना जैसी महामारी के कारण कहीं भी लोग जा नहीं पा रहे थे लेकिन अब इस बीमारी से लोग बाहर निकल चुके हैं और उन्होंने हर धार्मिक स्थान पर जाने का मन बना लिया है पिछले कुछ दिनों से भगवान श्री राम जी का चारों तरफ गुणगान हो रहा है 22 जनवरी को भगवान श्री राम जी अयोध्या जी के मंदिर में विराजमान हो जाएंगे उसको लेकर भी लोगों में उत्साह देखा जा रहा है साथ ही भगवान श्री खाटू श्याम जी और वृंदावन के लिए भी लोग जा रहे हैं। सभी साधु संत भी लगातार अपने भक्तों के द्वारा धार्मिक स्थानों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं साथ ही भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है चारों तरफ भगवान की भक्ति के भजन गाए जा रहे हैं इसी अवसर पर श्री श्री 1008 रामा अंकित जी से आज मुलाकात हुई मिलकर बहुत अच्छा लगा और उनके मुख से भगवान जी के भजन सुनकर बहुत अच्छा लगा।

12/01/2024

दुखद खबर

आपको बड़े ही दुख के साथ सुचित करना पड़ रहा है कि आज दिनांक 11 1 2024 को श्री श्याम सुंदर शर्मा 9416499748 सेवा निवृत्त प्रिंसीपल वासी कांचघर अम्बाला के युवा पुत्र का अचानक स्वर्गवास हो गया है। दाह संस्कार लगभग 12 बजे दोपहर किया जायेगा।

सूूूचित कर्ता - राजेन्द्र कौशिक अम्बाला। -90343 87353

01/03/2023

भ्रष्टाचार विरोधी कार्य समूह G20 की पहली बैठक 1से 4 मार्च 2023 तक गुरुग्राम, हरियाणा में होगी।G20 शिष्टमंडल का हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने हार्दिक स्वागत किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत का जी 20 एजेंडा समावेशी, महत्वाकांक्षी कार्रवाई प्रमुख और निर्णायक होगा। भारत की जी20 अध्यक्षता को संरक्षण, सद्भाव और उम्मीद की अध्यक्षता बनाने के लिए एकजुट होकर, मानव-केंद्रित वैश्वीकरण के एक नए प्रतिमान को स्वरूप देने के लिए मिलकर काम करने की आवश्यकता है।

24/01/2023

राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी, 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

हमारी बेटियों से महके घर का हर कोना

लिंगानुपात जो वर्ष 2014 में 876 था, सुधरकर अब 917 हुआ। 'सुकन्या समृद्धि खाता योजना' के तहत डाकघरों में 6 लाख से अधिक खाते खोले ।

'आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना' के तहत अब तीसरी बेटी के जन्म पर भी 21,000 रुपये की बीमा राशि का प्रावधान।

'मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना' के तहत कोचिड के कारण अनाथ हुई लड़कियों को 51,000 रुपये की वित्तीय सहायता ।

72 राजकीय महाविद्यालयों में से 31 राजकीय महाविद्यालय केवल लड़कियों के लिए।

छात्राओं की स्नातक स्तर पर ट्यूशन फीस माफ।

ITI में पढ़ने वाली लड़कियों को प्रतिमाह 500 रुपये वजीफा।

छात्राओं के लिए रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा ।

बालिकाओं की सुरक्षा हेतु 'दुर्गा शक्ति रैपिड एक्शन फोर्स' ।

गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह पर दी जानी वाली शगुन राशि बढ़ाकर 71,000 रुपये तक की।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में अम्बाला मण्डल पुलिस बीते वर्ष 2022 में अपराधों व अपराधियों पर अंकुश लगाने में रह...
19/01/2023

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में अम्बाला मण्डल पुलिस बीते वर्ष 2022 में अपराधों व अपराधियों पर अंकुश लगाने में रही कामयाब
अम्बाला 19 जनवरी
आज कार्यालय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अम्बाला मण्डल, अम्बाला छावनी द्वारा जानकारी देते हुए बतलाया कि श्रीकान्त जाधव भा.पु.से. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अम्बाला मण्डल, अम्बाला छावनी वा प्रमुख हरियाणा नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो मधुबन के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में अम्बाला मण्डल के अधीन जिला पुलिस द्वारा वर्ष 2022 में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाते हुए विभिन्न उपलब्धियां हासिल की गई। अम्बाला मण्डल पुलिस द्वारा लूट, डकैती, स्नैचिंग, गृह भेदन करने वालों, नशा तस्करों, गौ तस्करों, वाहन चोरों, शराब तस्करों, इनामी बदमाशों, जुआ/सट्टा और अवैध हथियार रखने वालों समेत सभी अपराधियों पर नकेल कसने में सराहनीय प्रयास किए गए जिसके परिणामस्वरुप अम्बाला मण्डल पुलिस द्वारा विभिन्न सनसनीखेज मामलों को हल करने में सफलता हासिल की गई। जिला अम्बाला में एम.एम. यूनिवर्सिटी धूलकोट के समीप जिंदा ग्रेनेड प्लांट करने वाले आतंकवादियों पर कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया। तीन सनसनी खेज हत्याकांड में संलिप्त 2013 से वांछित ईनामी बदमाश मोहित कुमार उर्फ मैंटल वासी गांव महुआखेड़ी को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार जिला यमुनानगर में बैंक में पैसे जमा कराने आए व्यापारी के चालक को गोली मारकर 50 लाख नकद रुपए छीनने के सनसनी खेज मामले को हल करते हुए वारदात में शामिल सभी 10 आरोपियों को गिरफ्तार करके नकदी बरामद की गई।
अम्बाला मण्डल पुलिस द्वारा डकैती करने वालों पर कार्यवाही करते हुए कुल 13 अभियोग दर्ज करके 34 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 61 लाख 85 हजार 600 रुपए की सम्पति बरामद की गई।
लूट में शामिल अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए अम्बाला मण्डल पुलिस द्वारा कुल 153 अभियोग दर्ज करके 209 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 64 लाख 22 हजार 400 रुपए की सम्पति बरामद की गई।
स्नैचिंग में शामिल अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए अम्बाला मण्डल पुलिस द्वारा कुल 290 अभियोग दर्ज करके 224 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 56 लाख 12 हजार 220 रुपए की सम्पति बरामद की गई।
गृह भेदन में शामिल अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए अम्बाला मण्डल पुलिस द्वारा कुल 1502 अभियोग दर्ज करके 669 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 2 करोड़ 56 लाख 66 हजार 842 रुपए की सम्पति बरामद की गई।

चोरी में शामिल अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए अम्बाला मण्डल पुलिस द्वारा कुल 1061 अभियोग दर्ज करके 515 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 72 लाख 72 हजार 365 रुपए की सम्पति बरामद की गई।
चोरी की सम्पत्ति खरीदने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 67 अभियोग अंकित करके 105 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 1 करोड़ 38 हजार 600 रुपए की चोरी की सम्पत्ति बरामद की गई।
वाहन चोरी करने वाले अपराधियों पर अंकुश लगाते हुए अम्बाला मण्डल पुलिस द्वारा कुल 2065 अभियोग दर्ज करके 736 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 2 करोड़ 80 लाख 36 हजार 250 रुपए की सम्पति बरामद की गई।
नशा तस्करी के अपराधियों पर प्रहार करते हुए अम्बाला मण्डल पुलिस द्वारा कुल 546 अभियोग दर्ज करके 809 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 264.343 किलो गांजा पत्ती, 2.707 किलो स्मैक, 49.190 किलो अफीम, 4.47 किलो चरस, 2928.709 किलो चूरोपोस्त, 6.368 किलो हिरोइन, 2099 नशीले इन्जैक्शन, 87784 नशीली गोलियां, 26618 कैप्सूल व 271.057 ग्राम पाउडर बरामद किया गया।
अवैध हथियार रखने व बेचने वाले अपराधियों पर नकेल कसते हुए अम्बाला मण्डल पुलिस द्वारा कुल 196 अभियोग दर्ज करते हुए 223 आरोपियों को गिरफ्तार करके 119 देसी कट्टा, 57 पिस्टल, 195 कार्टरिज, 3 मैगजिन, 29 चाकू बरामद किए गए ।
अवैध शराब तस्करों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए अम्बाला मण्डल पुलिस द्वारा कुल 2275 अभियोग दर्ज करते हुए 2445 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार जुआ/सट्टा खेलने वालों पर अम्बाला मण्डल पुलिस द्वारा कुल 1241 अभियोग दर्ज करके 1496 आरोपियों को गिरफ्तार करके 39 लाख 55 हजार 634 रुपए बरामद किए गए।
श्रीकान्त जाधव भा.पु.से. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अम्बाला मण्डल, अम्बाला छावनी वा प्रमुख हरियाणा नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो मधुबन द्वारा उपरोक्त उपलब्धियों पर अंबाला मंडल पुलिस की सराहना करते हुए भविष्य में और अधिक मेहनत वा लगन से कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी है। इसके साथ साथ जनता से अपील की है कि अपराध वा अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का हर संभव सहयोग करें।

18/01/2023

अम्बाला की सैन्टल जेल में चली गोली से बंदी महिला हुई घायल
अम्बाला,18 जनवरी:
अम्बाला की सैन्ट्रल जेल में गोली चलने का सनसनीखेज समाचार प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोली एक जेल की महिला बंदी के पैर में लगी। जिसे इलाज के लिए नागरिक हस्पताल के ट्रामा सेंटर में लाया गया। इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि दोपहर लगभग 1 बजे एक महिला को पुलिस इलाज के लिए लाई जिसके पैर से खून निकल रहा था। महिला का कहना था कि एक जोरदार आवाज सुनकर वह गिर गई जिससे उसे यह चोट आई है। सिविल सर्जन ने बताया कि धाव ताजा और गहरा था जिसमें खून रिस रहा था कारण जानने के लिए जब उसका एक्स -रे करवाया गया तो पता चला कि उसके पांव के अन्दर एक गोली फंसी हुई है और जख्म भी ताजा था। गोली लगने के कारण उसके पैर के निचले हिस्से में जिसे बड़ी टीवीआर कहा जाता है, फ्रैक्चर आ गया था। गोली को निकाल कर उसका पुलिंदा बनाकर पुलिस को सौंप दिया गया है तथा महिला के जख्म का उपचार करके उस पर प्लास्टर लगा दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक गोली कैसे चली अभी इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

भगवान परशुराम मंदिर पिपली बाजार अंबाला शहर में मकर संक्रांति के अवसर पर हवन यज्ञ के उपरांत कचोरीयों का भंडारा लगाया गया।...
14/01/2023

भगवान परशुराम मंदिर पिपली बाजार अंबाला शहर में मकर संक्रांति के अवसर पर हवन यज्ञ के उपरांत कचोरीयों का भंडारा लगाया गया। इसके उपरांत मंदिर में नियमित रूप से आने वाली संगत को शाल , दोशाले भी वितरित की गई

अपनी डयूटी को पूरी निष्ठा और इमानदारी से निभा रहे हैं सब इंस्पैक्टर जगरूप सिंहअम्बाला शहर। पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रं...
09/01/2023

अपनी डयूटी को पूरी निष्ठा और इमानदारी से निभा रहे हैं सब इंस्पैक्टर जगरूप सिंह

अम्बाला शहर। पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा के निर्देशानुसार राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा में अग्रसैन चौक अम्बाला मंे तैनात चौकी नं. 1 के सब इंस्पैक्टर जगरूप सिंह अपनी टीम के साथ इस कंड़कड़ाती सर्दी में भी अपनी डयूटी पूरी निष्ठा, ईमानदारी और लग्न से निभाते हुए मुस्तैद दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि सब इंस्पैक्टर जगरूप सिंह में अपनी डयूटी के साथ-साथ समाज सेवा का भाव भी कूट-कूट कर भरा है। डयूटी के दौरान उनके पास जो भी फरियादी अपनी समस्या लेकर आता है उसका समाधान वे तुरंत ही कर देते हैं। जिसके चलते आज वे जनता के दिलों पर अपना राज कर रहे हैं। उनकी इस कर्तव्य परायणता एवं निष्ठा पर उन्हें सैल्यूट है।

22/12/2022

दोपहर में होगी पीएम मोदी की कोरोना पर समीक्षा बैठक

अम्बाला, 21 दिसम्बरअम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन बुधवार को ...
21/12/2022

अम्बाला, 21 दिसम्बर

अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन बुधवार को हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने अपने कर-कमलों से किया। इन कार्यों का उद्घाटन होने से विकास कार्यों की झड़ी अम्बाला छावनी में लग गई है।

गृह मंत्री अनिल विज ने कुल 3.70 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न धर्मशालाओं, पार्क, बैडमिंटन हॉल, व्यायामशाला व सड़कों के उद्घाटन कर इसे जनता के समर्पित किए। प्रात: से शुरू हुए विकास कार्यों के उद्घाटन कार्यक्रम दोपहर को संपन्न हुए। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर गृह मंत्री अनिल विज का क्षेत्र की जनता की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। कहीं उन्हें फूल-मालाएं पहनाई गई तो कहीं फूलों की बरखा उनपर की गई। इस दौरान विशेष तौर पर बुजुर्ग, महिलाएं एवं अन्य ने विकास कार्य करवाने के लिए गृह मंत्री अनिल विज का हार्दिक धन्यवाद किया। लोगों ने कहा कि दशकों से अम्बाला छावनी को विकास की दरकार थी, मगर अब गृह मंत्री अनिल विज की बदौलत विकास का बयार बह रही है और इसका जनता को भरपूर लाभ मिल रहा है।

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कुल 3.70 करोड़ के कार्यों का जिनमें धर्मशालाएं, पार्क, बैडमिंटन हॉल, व्यायामशाला का उद्घाटन किया गया है। कई प्रोजेक्ट का आज उद्घाटन अलग-अलग स्थानों पर किया गया है और इनका अम्बाला छावनी के निवासियों को भरपूर लाभ मिलेगा।

धर्मशालाएं बनने से हो सकेंगे सामूहिक आयोजन

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्रयासों से बुधवार को छावनी के विभिन्न क्षेत्रों में धर्मशालाओं का उद्घाटन किया गया। इन धर्मशालाओं के बनने से विभिन्न क्षेत्रों के निवासियों को भरपूर लाभ मिलेगा। क्षेत्रवासियों ने बताया कि अब तक उन्हें विभिन्न आयोजनों के लिए दिक्कत होती थी, मगर अब इन धर्मशालाओं के बनने से आयोजन आसानी से हो सकेंगे। मंत्री विज की बदौलत उन्हें यह सौगात मिल सकी है।

पार्क, व्यायामशाला व बैडमिंटन हॉल बनने से फिट होंगे लोग

गृह मंत्री अनिल विज द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में पार्क, व्यायामशाला व बैडमिंटन हॉल का भी उद्घाटन किया गया जिनके बनने से लोग फिटनेस लेवल में सुधार कर सकेंगे। व्यायामशाला में प्रतिदिन योग आसन करवाए जाएंगे जबकि बैडमिंटन हॉल में खासकर युवा बैडमिंटन का अभ्यास कर सकेंगे। इसी तरह पार्क में सुबह-शाम सैर-सपाटा कर लोग फिटनेस को भी हासिल कर सकेंगे।

करोड़ों के विकास कार्य हुए अब तक छावनी में

गृह मंत्री अनिल विज की बदौलत अब तक अम्बाला छावनी में करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य पूरे हो चुके हैं जिनका जनता को लाभ मिल रहा है। छावनी सिविल अस्पताल, सुभाष पार्क, लघु सचिवालय, अटल कैंसर केयर सेंटर, अम्बाला-जगाधरी साहा रोड, ऑल वेदर स्वीमिंग पूल, जिम्नास्टिक हॉल, स्पोर्टस होस्टल सहित कई विकास कार्यों की सौगात अम्बाला छावनी को अब तक मिल चुकी है जबकि कई कार्य आगे पूरे होने वाले हैं जिससे अम्बाला छावनी का स्वरूप पूरी तरह से बदल जाएगा।

कार्यक्रमों में यह लोग मौजूद रहे

विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन के दौरान मौके पर नगर परिषद के प्रशासक दिनेश कुमार, एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, मंडल प्रधान राजीव डिम्पल, मंडल प्रधान किरण पाल चौहान, मंडल प्रधान अजय पराशर, योगा फेडरेशन के अध्यक्ष राजिंद्र विज, ओम सहगल, ललित चौधरी, सुरेन्द्र तिवारी, श्याम सुंदर अरोड़ा, नरेन्द्र राणा, अजय बवेजा, आशीष अग्रवाल, आशीष तायल, आशीष गुलाटी, बिजेन्द्र चौहान, दीपक भसीन, विजय गुप्ता, रवि सहगल, बलकेश वत्स, राम बाबू यादव, जसबीर जस्सी, राजू बाली, मोहन लाल बग्गन, बलविन्द्र सिंह शाहपुर सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

-----------------------------------

21/12/2022

अम्बाला, 21 दिसम्बर:-
बैसाखी के अवसर पर अप्रैल 2023 में जो श्रद्धालू पाकिस्तान के गुरूद्वारों में जाना चाहते हैं, वह 10 जनवरी 2023 तक अपने आवेदन उपायुक्त कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। दस जनवरी 2023 के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार नही किया जाएगा। यह जानकारी नगराधीश मुकुंद ने दी।

इनेलो परिवर्तन पद यात्रा होगी ऐतिहासिक:- सुनैना चौटालाअम्बाला इनेलो जिला कार्यालय अम्बाला में जिला पदाधिकारियों कि बैठक ...
21/12/2022

इनेलो परिवर्तन पद यात्रा होगी ऐतिहासिक:- सुनैना चौटाला
अम्बाला

इनेलो जिला कार्यालय अम्बाला में जिला पदाधिकारियों कि बैठक इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला, प्रकाश भारती व सुरजीत संधू कि उपस्थिति व शीशपाल जंधेड़ी कि अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक इनेलो द्वारा फरवरी माह में आयोजित परिवर्तन पद यात्रा के संदर्भ में हुई. सुनैना चौटाला ने बताया पद यात्रा को लेकर जनता में भारी उत्साह है यह यात्रा प्रदेश में परिवर्तन करने का काम करेगी. यह यात्रा एक ऐतिहासिक यात्रा होगी. जनता इस गूंगी बहरी सरकार से तंग आ चुकी है प्रदेश में महंगाई व बेरोजगारी ज्यादा होने के कारण त्राहि-त्राहि मची हुई है इस गठबंधन सरकार से युवा वर्ग, मजदूर वर्ग, व्यापारी वर्ग, किसानो सहीत सभी वर्ग तंग आ चुके हैं सुरजीत संधू ने परिवर्तन यात्रा को लेकर युवाओं कि ड्यूटी लगाई. इस मौके पर प्रकाश भारती ने बताया प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज ही नही है हर रोज चोरी, लूटपाट, डकैती, हत्याओं जैसे मामले सामने आते रहते हैं विपक्ष का काम केवल इनेलो ही कर रही है आमजन के हर तरह के मुद्दों को इनेलो द्वारा ही उठाया जाता है भूपेंद्र हुड्डा भाजपा की टीम बन कर काम कर रहे हैं जनता चुनावों का इंतजार कर रही है इस बार हरियाणा में जनता ने इनेलो का राज बनाने का मन बना लिया है इस मौके पर शीशपाल जंधेड़ी ने कहा जिला अम्बाला के लोगों में परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए भारी जोश है अम्बाला से हजारों कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल होंगे. वहीं इस मौके पर जगमाल रोलौं, लाली भानोखेड़ी, कृष्ण राणा,तेजपाल शर्मा, अवतार सिंह शेरगिल, जसविंद्र सकराहों,भूप सिंह गुर्जर, शशी केसरी, रजनी साहनी,उर्मिला हुड्डा, चरनजीत मौहड़ी,अमनदीप केसरी, ओंकार सिंह,जंगवीर राणा, लक्की नगौली, संदीप गुर्जर मुकुंदपुर, हनी शर्मा बलाना, अशोक लाला, इंद्रजीत बलाना,अंकुर चौधरी, तुषार कोशीक,समृत बरौली,अकरम खान ,जगदीश बुड्ढाखेड़ा,जीत धूरकड़ा,तेजा सिंह धूरकड़ा, अमरजीत धूरकड़ा,राजा राम, कैप्टन सुरेंद्र सिंह, डिम्पल बलजीत भानोखेड़ी, चेतन नगगल,गुलाब सिंह बांहपुर, संदीप सुललर ,सूभाष राणा, बृजभूषण पूंडीर,पूर्व सरपंच गोल्डी बतौरा, शमशेर फजैलपुर,फौजी पटवी,रिंकू जटवाड़,मौसिम खान, मनीष गुर्जर,तारा सिंह रछेड़ी,राजू गगनेजा,इकबाल सिंह,गुरजंट सपेड़ा,अशोक धवन,अफजल खान बराड़ा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.ला

इनेलो जिला कार्यालय अम्बाला में जिला पदाधिकारियों कि बैठक इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला, प्रकाश भारती व सुरजीत संधू कि उपस्थिति व शीशपाल जंधेड़ी कि अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक इनेलो द्वारा फरवरी माह में आयोजित परिवर्तन पद यात्रा के संदर्भ में हुई. सुनैना चौटाला ने बताया पद यात्रा को लेकर जनता में भारी उत्साह है यह यात्रा प्रदेश में परिवर्तन करने का काम करेगी. यह यात्रा एक ऐतिहासिक यात्रा होगी. जनता इस गूंगी बहरी सरकार से तंग आ चुकी है प्रदेश में महंगाई व बेरोजगारी ज्यादा होने के कारण त्राहि-त्राहि मची हुई है इस गठबंधन सरकार से युवा वर्ग, मजदूर वर्ग, व्यापारी वर्ग, किसानो सहीत सभी वर्ग तंग आ चुके हैं सुरजीत संधू ने परिवर्तन यात्रा को लेकर युवाओं कि ड्यूटी लगाई. इस मौके पर प्रकाश भारती ने बताया प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज ही नही है हर रोज चोरी, लूटपाट, डकैती, हत्याओं जैसे मामले सामने आते रहते हैं विपक्ष का काम केवल इनेलो ही कर रही है आमजन के हर तरह के मुद्दों को इनेलो द्वारा ही उठाया जाता है भूपेंद्र हुड्डा भाजपा की टीम बन कर काम कर रहे हैं जनता चुनावों का इंतजार कर रही है इस बार हरियाणा में जनता ने इनेलो का राज बनाने का मन बना लिया है इस मौके पर शीशपाल जंधेड़ी ने कहा जिला अम्बाला के लोगों में परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए भारी जोश है अम्बाला से हजारों कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल होंगे. वहीं इस मौके पर जगमाल रोलौं, लाली भानोखेड़ी, कृष्ण राणा,तेजपाल शर्मा, अवतार सिंह शेरगिल, जसविंद्र सकराहों,भूप सिंह गुर्जर, शशी केसरी, रजनी साहनी,उर्मिला हुड्डा, चरनजीत मौहड़ी,अमनदीप केसरी, ओंकार सिंह,जंगवीर राणा, लक्की नगौली, संदीप गुर्जर मुकुंदपुर, हनी शर्मा बलाना, अशोक लाला, इंद्रजीत बलाना,अंकुर चौधरी, तुषार कोशीक,समृत बरौली,अकरम खान ,जगदीश बुड्ढाखेड़ा,जीत धूरकड़ा,तेजा सिंह धूरकड़ा, अमरजीत धूरकड़ा,राजा राम, कैप्टन सुरेंद्र सिंह, डिम्पल बलजीत भानोखेड़ी, चेतन नगगल,गुलाब सिंह बांहपुर, संदीप सुललर ,सूभाष राणा, बृजभूषण पूंडीर,पूर्व सरपंच गोल्डी बतौरा, शमशेर फजैलपुर,फौजी पटवी,रिंकू जटवाड़,मौसिम खान, मनीष गुर्जर,तारा सिंह रछेड़ी,राजू गगनेजा,इकबाल सिंह,गुरजंट सपेड़ा,अशोक धवन,अफजल खान बराड़ा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

16/12/2022

*ज्योतिष एक गाइडलाइन जिसका अनुसरण कर हम बना सकते हैं अपना जीवन सुगम : विशाल कालिया*
अंबाला 16 दिसंबर :
प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य, वास्तु विद एवं राशि रतन विशेषज्ञ विशाल कालिया ने हर बार की तरह इस शुक्रवार को भी ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से बताया कि वे आज जन्म कुंडली के भेद ले कर आए हैं। उन्होंने कहा कि ज्योतिष में कुंडली दो प्रकार की होती है। लग्न कुंडली और वर्षफल कुंडली। लग्न कुंडली वह होती है जिस समय आपका जन्म हुआ था और वर्ष फल कुंडली उस दिन निर्मित होती है जब आपके जन्म दिन पर ग्रह आपके वर्ष लग्न चार्ट में अपना स्थान बदलते है। उन्होंने कहा कि आप सबसे पहले अपनी लग्न कुंडली का किसी विशेषज्ञ ज्योतिषाचार्य से विश्लेषण करवायें। उसके बाद हर साल जन्मदिन पर अपना वर्षफल ज़रूर बनवायें ताकि अगले 12 महीनों में आपके जीवन में घटित होने वाली घटनाओं का आंकलन किया जा सके । ज्योतिषाचार्य विशाल ने यह भी बताया कि ज्योतिष एक गाइडलाइन होती है जिस पर चलकर हम अपने जीवन को सरल एवं सुगम बना सकते हैं।

इस शनिवार लगेगा गृह मंत्री अनिल विज का जनता कैम्प, दोपहर एक बजे तक आने वाले लोगों की समस्याओं को सुना जाएगाअम्बाला, 14 द...
14/12/2022

इस शनिवार लगेगा गृह मंत्री अनिल विज का जनता कैम्प, दोपहर एक बजे तक आने वाले लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा

अम्बाला, 14 दिसम्बर

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का जनता कैम्प प्रदेश की जनता के लिए शनिवार, 17 दिसम्बर को प्रात: 10 से बजे अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित किया जाएगा। जनता कैम्प में दोपहर एक बजे तक आने वाले फरियादियों की ही समस्याओं को सुना जाएगा।

गौरतलब है कि गृह मंत्री अनिल विज का जनता कैम्प प्रदेशभर में प्रचलित है जिसमें हर शनिवार प्रदेशभर से हजारों की संख्या में लोग शिकायतें लेकर पहुंचते हैं। दरबार में मौके पर ही गृह मंत्री हर समस्या को स्वयं सुनते हुए उनके निवारण के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हैं।

14/12/2022

नगर निगम अंबाला शहर के तहत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन सिस्टम आज से बंद हो गया है डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन सिस्टम बंद होने से आने वाले दिनों में शहर में गंदगी के ढेर लगने के पूरे आसार हैं हालांकि नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि निगम के सफाई कर्मी खुद ही सफाई व्यवस्था की कमान संभालेंगे । प्राप्त जानकारी के अनुसार संबंधित एजेंसी का ठेका नवंबर माह में ही खत्म हो गया था लेकिन निगम अधिकारियों के कहने पर एजेंसी काम करती रही सूत्रों का यह भी कहना है कि इस संबंध में निगम कमिश्नर या मेयर से एक्सटेंशन की अप्रूवल नहीं ली गई थी। सीएसआई कमिश्नर से जब बैक डेट में अप्रूवल मांगी गई तो उन्होंने अप्रूवल देने से मना कर दिया था। जानकारी मिली है कि गत दिवस जब मेयर शक्ति रानी के समक्ष एजेंसी द्वारा दी गई लेटर मिली तो उन्होंने निगम अधिकारियों को फटकार लगाई थी जब अक्टूबर में हाउस की बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया था कि डोर टू डोर का टेंडर लगाया जाए तो इसके पूर्व में टेंडर क्यों नहीं लगाया गया। उनका कहना था कि एजेंसी को काम ना करने के संबंध में लेटर कमिश्नर को देना चाहिए था।

एडीसी ने किया बाल सुधार गृह का दौरा                                                                     अम्बाला, 14 दिसम...
14/12/2022

एडीसी ने किया बाल सुधार गृह का दौरा अम्बाला, 14 दिसम्बर
अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बुधवार को बाल सुधार गृह (ऑब्जवेशन होम) का दौरा करते हुए यहां पर बच्चों (जुविनाईलों)को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। यहां पहुंचने पर बाल संरक्षण अधिकारी ममता रानी व अन्य सदस्यों ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने बाल सुधार गृह में जुविनाईलों को जो सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है उसकी जानकारी हासिल की। उन्होंने इस मौके पर बाल सुधार गृह के अधीक्षक से यहां पर कितने जुविनाईल रह है उस बारे जानकारी ली तथा सुविधाओं बारे पूछा। अधीक्षक अश्वनी चौहान ने अतिरिक्त उपायुक्त को बताया कि यहां पर बाल सुधार गृह में 41 जुविनाईल रह रहे हैं जिनमें 12 जिलों के जुविनाईलों को सैल्टर दिया गया है। यहां पर रह रहे जुविनाईलों को रहने, खाने, पढने के साथ-साथ स्कील ट्रेनिंग व वैकेशनल ट्रेनिंग भी दी जा रही है। साथ ही साथ यहां पर लाईब्रेरी की व्यवस्था है व खेलने के लिए भी यहां पर व्यवस्था करवाई गई है। अतिरिक्त उपायुक्त ने इस मौके पर जहां पर जुविनाईलों के रहने की व्यवस्था है उस स्थान के साथ-साथ लाईब्रेरी व रसोई घर का जायजा लिया। अतिरिक्त उपायुक्त ने सम्बधिंत अधिकारी को कहां की ऑब्र्जवेशन होम में रहने वाले बच्चों के लिए समय-समय आउट डोर गेमस और खेल सम्बधी प्रतियोगिताएं भी करवाई जाए ताकि उनकी उर्जा सकारात्मकता की ओर जा सकें और वे भी मानसिक और शारीरिक रूप से और मजबूत हो सकें। उन्होनें एनआरएलएम केन्द्र द्वारा यहां पर बच्चों (जुविनाईलों) के लिए कुशल एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण शुरू करने बारे भी सम्बधिंत अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुमन, संरक्षण अधिकारी ममता रानी, अधीक्षक अश्वनी चोहान, डीसीडब्ल्यूओ शिवानी सूद, बाल कल्याण समिति की चेयरमैन रंजिता सचदेवा, जेजेबी सदस्य टीना मित्तल, डॉ0 राजेन्द्र राय, के साथ-साथ अन्य मौजूद रहे।

गांव पसियाला के नवनिर्वाचित सरपंच विजय कुमार के साथ उनके सैकड़ों साथी व पसियाला से ही ब्लॉक समिति सदस्य हरदीप कौर तथा सब...
14/12/2022

गांव पसियाला के नवनिर्वाचित सरपंच विजय कुमार के साथ उनके सैकड़ों साथी व पसियाला से ही ब्लॉक समिति सदस्य हरदीप कौर तथा सबका गांव से सतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की
अम्बाला, 14 दिसम्बर
भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा की अध्यक्षता में गांव पसियाला के नवनिर्वाचित सरपंच विजय कुमार के साथ उनके सैकड़ों साथी तथा पसियाला से ही ब्लॉक समिति सदस्य हरदीप कौर व सबका गांव से सतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा ने सभी साथियों का पार्टी में स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान दिए जाने की बात कही। कार्यक्रम का आयोजन भानू राणा व ब्लॉक समिति सदस्य हरदीप राठौर की अध्यक्षता में किया गया।
भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा ने इस मौके पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक मजबूत संगठन एवं पार्टी हैं। भारतीय जनता पार्टी का छोटे से छोटा कार्यकत्र्ता आज पार्टी में बड़े पदों पर सुशोभित होकर जनहित के लिए निरन्तर कार्य कर रहें है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कुशल नेतृत्व में 90 विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से निरन्तर विकास कार्यो को करवाने का काम किया जा रहा हैं। गांवों को शहरों की भांति सुन्दर एवं विकसित बनाने का काम किया जा रहा है, ग्रामीण आंचल में आज जहां 24 घंटे निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति जारी है वहीं गांवों के कई स्कूलों को संस्कृति मॉडल स्कूल का दर्जा दिलवाते हुए विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा हैं। नौकरियों में भी पारदर्शिता के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को नौकरियां दी जा रही हैं। क्षेत्रवाद, भतीजावाद व पर्ची पर पूरी तरह से अंकु श लगाने का काम किया गया हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले सभी सदस्यों को कहा कि गांवो की जो भी सामूहिक समस्या या विकास कार्य बताए जाएगें उन्हें करवाने का काम किया जाएगा।
इस मौके पर किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिल राणा, जिला उपाध्यक्ष सतीश मेहता, मंडल अध्यक्ष सतीश राणा, महामंत्री सचिन लाम्बा और प्रवीण शर्मा, नितिन चौहान, माम सिंह सबका, रामपाल छपरा, राम कुमार सरोहा, अमित राणा, बृजपाल राणा, अंकुश शर्मा, कमल तनेजा, संजय धीमान, बिशम्बर, गुरदीप सिंह, धीरज धनौरा, कर्मचन्द सैनी के साथ काफी संख्या में ग्रामीण एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Address

Bara Thakur Dwara, Ambala City
Ambala
134003

Telephone

+19416192899

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shane Ambala News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shane Ambala News:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Ambala

Show All