हमने यह सिद्ध करके दिखाया है कि भाजपा वोट के लिए नहीं व्यवस्था के लिए काम करती है: मुख्यमंत्री नायब सैनी
अफवाहों के बीच आंदोलन समाप्त होने की घोषणा करते किसान नेता वंशज राकेश टिकैत।
F-पत्रकार आकर्षण उप्पल मामले में पीड़िता तहसिलदार पक्ष के वकील ने आज की कार्यवाही में क्या कहा,
याद रहे अब इस मामले में पहले की धाराओं के साथ ही उगाही करने की धारा आइपीसी 384 जोड़ी गई है!
आपको क्या लगता है अगर इन वकील साहब की याचिका मंजूर हो जाती है तो कितना बदलाव आ सकता है?
वीडियो वायरल :
डूबने वाले
को
आखिर
किसने
और
क्यों
बचाया;
उतराखंड पुलिस:
ऑपरेशन मर्यादा के तहत गंगा घाटों व धार्मिक स्थलों के आस- पास गश्त के दौरान टिहरी पुलिस के जवानों द्वारा शिवपुरी क्षेत्र में गंगा नदी में डूब रहे व्यक्ति को लाइफ जैकेट की सहायता से बचाकर प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया ।
#UttarakhandPolice
#UKPoliceHaiSaath
हरियाणा पुलिस के भरोसे कितनी सुरक्षित हैं बेटियां?
कितनी तत्पर है 24 घंटे आपकी सेवा में तत्पर रहने वाली हरियाणा पुलिस?
क्या नाबालिक बालकों को मिलती है त्वरित कानूनी सुरक्षा और साथ?
उतराखंड वासियों के लिए जनहित में जारी।
क्या आपके आसपास कोई वाहन ट्रैफिक नियम तोड़ रहा है?
बनिए पुलिस के सहयोगी और #uttarakhandpoliceapp में जाकर 'ट्रैफिक आई' पर अपनी शिकायत दर्ज करें।
एप डाउनलोड करें
एंड्रॉइड: tiny.cc/728wuz
एपल: tiny.cc/de3yuz
#UKPoliceHaiSaath #UttarakhandPolice
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 Vishakha Bhadane आज केदारनाथ धाम सुरक्षा व्यवस्थाओं के पर्यवेक्षण हेतु केदारनाथ धाम में मौजूद थीं। इस दौरान महाराष्ट्र से आयी श्रद्धालु उनसे मिलकर काफी प्रसन्न नजर आयी। अपनी भाषा (मराठी) में इन्होंने अपने भाव प्रकट किये .....
#UKPoliceHaiSaath #Suraksh*tCharDham #RudraprayagPolice #UttarakhandPolice
लिखने की आजादी, वैचारिक आजादी का क्या ये मतलब निकाला जा सकता है की आप किसी के भी कार्य स्थल में जबरदस्ती घुस जाओ और अगर वो अधिकारी या व्यक्ति वहां न मिले तो उसका वो स्थल की आप तलाशी लेना शुरू कर दो और अगर गलती से वो अपना वाशरूम टॉयलेट में हो तो आप पहले उसकी वीडियो बना लो और बाद में उससे मनचाहा काम करवाने की डिमांड करो और आपकी योजना यदि सिरे नही चढ़ी तो वीडियो को एडिट करके उस को बदनाम कर दो फिर चाहे वो पुरुष हो या महिला!
किसी छोटे चपरासी पद पर हो चाहे बड़े आधिकारिक पद तहसीलदार पर ही क्यों न हो?
और यदि वो अधिकारी काम नहीं कर रही तो इसके पीछे आप शांतिपूर्वक इसका कारण पूछ सकते हो?
हरियाणा की अधिकतर तहसीलों में रजिस्ट्री नही हो रही हैं,इसका मतलब आप तहसीलदार के बाथरूम तक में घुसकर उसकी वीडियो बनाकर उसको ब्लैकमेल करोगे?
क्या यह पत्रकारिता है?
यह पत्रकारिता किसी गुंडई संस्था
जन जागरण मीडिया
#उत्तराखंड_पुलिस
05 मई की देर रात्रि तपोवन ऋषिकेश क्षेत्र स्थित आनंद आश्रम धाम रोड पर नशे में धुत एक युवक द्वारा सांड के ऊपर सवार होकर भरे बाजार में आमजन की जान जोखिम डालने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। स्थानीय इनटेल के आधार पर पुलिस द्वारा वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एक युवक को आइडेंटी फाई किया गया और इस युवक के विरूध वैधानिक कार्यवाही अमल में लाते हुए युवक को चेतावनी दी गयी कि पशुओं के साथ भविष्य में इस प्रकार दुर्व्यवहार न करें ।
उक्त युवक ने माफी मांगते हुए भविष्य में सावधान रहने की बात कही।
जागरण अपडेट: केदारनाथ धाम हेतु आने/जाने वाले श्रद्धालुओं को अवगत कराया जाता है कि आपके लिये केदारनाथ यात्रा को कल पूर्वाह्न में 11 बजे से पुनः प्रारम्भ किया जाएगा।
केदारनाथ धाम में काफी बर्फबारी हुई है, ऐसे में यहां पर अत्यधिक ठण्ड रहेगी।
• अपने साथ गर्म कपड़े, बरसाती, जरूरी दवाईयां साथ रखें ताकि किसी भी आपात स्थिति में आपको किसी भी तरह की दिक्कत न आए।
• बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
आपकी यात्रा मंगलमय हो।
#Suraksh*tCharDham
#KedarnathYatra2023
#RudraprayagPolice
महिलाओं के ऊपर अत्याचार का सिलसिला नही थम रहा, खासकर की जहां महिला अकेली हो और ज़मीन जायदाद भी हो तो पड़ोसी उसे हर तरह से परेशान करते हैं।
ताज़ा मामला कुरुक्षेत्र जिले के गांव खानपुर जट्टन का बताया जा रहा है जहां पर एक विधवा महिला को उसके पड़ोसी ने उसकी अपनी जगह में निर्माण कार्य करने से रोका और मार पिटाई की,
उसका शोर सुन जब पड़ोसी ने बीच बचाव किया तो तब भी उस विधवा महिला को खूब गालियां पति पत्नी कैमरा में कैद हो गए।
थाना शाहबाद का कर्मचारी अमित को शिकायत मिली तो पीड़िता को कह रहा की मैं कोई आपका मजदूर नोकर थोड़े ही हूं जो आपका काम करूं, आपके गांव के पंचायती आपकी समस्या निबटाएंगे।
और महिला की शिकायत आज तक दर्ज नहीं की गई, फिलहाल डीएसपी शाहबाद को इस मामले से अवगत करवाया गया है,उम्मीद है कोई कार्यवाही हो जाए।
वीडियो सोर्स: सोशल मीडिया।