SMG News Network

SMG News Network सबसे पहले ओर सबसे सटीक जानकारी,
ब्रेकिंग न्यूज़, विस्तृत समाचार के लिये इस पेज को लाइक ओर फॉलो करे।

03/04/2024

राज्य के 33 हजार निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के आवेदन आज से शुरू

RTE के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन, 3 अप्रैल से 21 अप्रैल तक किए जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, प्रत्येक विद्यार्थी को 5 स्कूलों का चयन करना होगा, विद्यार्थियों को एडमिशन में मिलेगी प्राथमिकता, शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने बताया, दो कक्षाओं के लिए ही होंगे आवेदन ऑनलाइन, लॉटरी 23 अप्रैल को NIC की और से जारी की जाएगी, 23 से 30 अप्रैल तक अभिभावक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे, पिछले साल RTE के तहत राज्य में 1.90 लाख विद्यार्थियों को मिला निःशुल्क प्रवेश

भाजपा प्रत्याशी भुपेंद्र यादव के समर्थन में राष्ट्रीय संत व उतराखंड सरकार में केबिनेट मंत्री  #सतपाल_महाराज अलवर शहर के ...
03/04/2024

भाजपा प्रत्याशी भुपेंद्र यादव के समर्थन में राष्ट्रीय संत व उतराखंड सरकार में केबिनेट मंत्री #सतपाल_महाराज अलवर शहर के राजर्षि अभय समाज में 5 अप्रैल को शाम 4:30 बजे करेंगे सभा...

Bhupender Yadav BJP

03/04/2024

कांग्रेस अब तक 231 लोकसभा चुनाव उम्मीदवार और बीजेपी 400 से ज्यादा उम्मीदवार घोषित कर चुकी है!

03/04/2024

सरकार ने ऑनलाइन फ्रॉड पर कसा शिकंजा, स्मार्टफोन पर 15 से कॉल फॉरवर्डिंग बंद, टेलीकॉम कंपनियों को ढूंढने होंगे वैकल्पिक तरीके

03/04/2024

CBSE Exam 2024 - खत्म हुई बारहवीं की परीक्षाएं, मई में निकलेंगे रिजल्ट

03/04/2024

5 मई को आयोजित होगी NEET परीक्षा, अलवर में 21 केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा, क़रीब 8 हज़ार विधार्थी होंगे शामिल...

https://youtu.be/9bz04aYbsLYदस वर्षो में जो हुआ वो ट्रेलर, आने वाला कार्यकाल ऐतिहासिक व निर्णायक फैसलों का होगा :- मोदीप...
03/04/2024

https://youtu.be/9bz04aYbsLY
दस वर्षो में जो हुआ वो ट्रेलर, आने वाला कार्यकाल ऐतिहासिक व निर्णायक फैसलों का होगा :- मोदी

पीएम मोदी की जनसभा में दिखा जोश, जुनून, आनन्द, उत्साह और उल्लास

भाजपा प्रत्याशी राव राजेन्द्र सिंह के समर्थन में विशाल विजय शंखनाद रैली जनसभा का आयोजन

लाखों की संख्या में उमड़ी भीड़, कार्यकर्ताओं के नारों से गुंज उठा पाण्डाल

मोदी बोले :- मैं परिवारवादी पार्टीयों व भ्रष्टाचारियों के निशाने पर, कहते है मेरा कोई परिवार नहीं, लेकिन इस देश की 140 करोड़ जनता ही मेरा परिवार

मंच पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रत्याशी राव राजेन्द्र सिंह समेत अन्य रहे मौजूद

कोटपूतली-बहरोड़। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कोटपूतली की धरती से अपने चुनाव प्रचार अभियान का आगाज किया। पीएम मोदी ने जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर ग्राम मोलाहेड़ा में जयपुर ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी राव राजेन्द्र सिंह के समर्थन में विशाल विजय शंखनाद रैली जनसभा को सम्बोधित किया। जनसभा में पीएम को सुनने के लिये लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ी। पार्टी सूत्रों का दावा है कि करीब एक लाख से अधिक लोग सभा में पहुँचे। तोरावाटी की धरती से पीएम मोदी ने जयपुर ग्रामीण समेत अलवर, सीकर, झुन्झुनु, दौसा, जयपुर शहर व हरियाणा की महेन्द्रगढ़-भिवानी एवं गुरूग्राम लोकसभा सीटों के समीकरणों को साधा। पीएम की सभा में उमड़ी भीड़ में अपार जोश, जुनून, आनन्द, उत्साह व उल्लास देखने को मिला। इसकी बानगी तब सामने आई जब पीएम शाम करीब 04 बजे हैलीकॉप्टर से सभा को सम्बोधित करने पहुँचे तो कई मिनट तक जोश और उत्साह से लबरेज कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी, अबकी बार 400 पार के नारे लगाये। लगभग 34 मिनट 15 सैकण्ड के सम्बोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी व इण्डिया अलायंस को घेरते हुये जमकर निशाने साधे। इस दौरान उत्साहित भीड़ ने बार-बार नारेबाजी कर अपना समर्थन व्यक्त किया। पीएम ने कहा कि जब मैं भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही करता हॅू तो परिवारवादी पार्टीयों के निशाने पर आ जाता हॅू, विपक्ष के लोग मुझे गालियां देते हुये कहते है कि मोदी का कोई परिवार नहीं, मेरे लिये तो इस देश की 140 करोड़ जनता ही मेरा परिवार है। आज पहला चुनाव है जब सारे भ्रष्टाचारी मिलकर भ्रष्टाचार पर कार्यवाही रोकने के लिये रैली कर रहे है। उनका आरोप है कि मुझे भ्रष्टाचार की जरूरत नहीं क्योंकि मेरा परिवार नहीं है। अब आप ही बताईये उनका परिवार है तो क्या भ्रष्टाचार का लाईसेंस मिल जाता है।

मोदी मौज करने के लिये पैदा नहीं हुआ

अपने सम्बोधन में पीएम ने कहा कि मोदी मौज नहीं बल्कि मेहनत करने के लिये पैदा हुआ है। विगत दस वर्षो में जो हुआ वह तो ट्रेलर है अभी बहुत कुछ करना बाकी है। आपका भाजपा उम्मीदवार को दिया गया एक-एक वोट मेरी ताकत बढ़ायेगा। अभी तक जो कुछ हुआ वो ट्रेलर था, आने वाला तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक व निर्णायक फैसलों का होगा। पीएम ने कहा कि नीयत सही होती है तो नतीजे हमेशा सही आते है। राजस्थान ने पिछले दो चुनावों में भाजपा व एनडीए को 25 की 25 सीटें दी है। इस बार भी राजस्थान सभी 25 सीटे भाजपा को देने का फैसला कर चुका है। पुरा राजस्थान कह रहा है 04 जून-400 पार।

दाल-बाटी-चूरमा, वोटर म्हारो सूरमा

पीएम ने अपने भाषण की शुरूआत ढुंढ़ाड़ की संस्कृति को इंगित करते हुये की। उन्होंने कहा कि उनका पिछला चुनाव प्रचार अभियान भी ढुंढ़ाड़ से ही शुरू हुआ था। पीएम ने अपने सम्बोधन की शुरूआत में गुर्जर समाज के आराध्य भगवान श्री देवनारायण व जाट समाज के आराध्य श्री तेजाजी महाराज की जय के नारे लगाते हुये जातिगत समीकरणों को भी साधा। पीएम ने मतदाताओं से यहाँ की संस्कृति के अनुरूप दाल-बाटी-चूरमा, वोटर म्हारो सूरमा की लोकोक्ति से रिझाते हुये वोट मांगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि है, चाहे कितनी भी गर्मी हो पहले मतदान उसके बाद ही जल पान करना। आमजन तक पीएम का यह संदेश जरूर पहुँचाना। राजस्थान के लोग हमेशा देश की मजबुती के लिये खड़े रहे है। जयपुर में कुछ दिन पहले फ्रांस के राष्ट्रपति के कार्यक्रम को पुरी दुनिया ने देखा।

पीएम बोले भव्य राम मंदिर बना, दीपक जले लेकिन आग नहीं लगी :- पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुये कहा कि इन लोगों ने देश की जनता को डरा कर रखा था कि राम मंदिर का नाम लोगे तो देश जल जायेगा, आग लग जायेगी। आज भव्य श्रीराम मंदिर बन चुका है, करोड़ों दीपक जले लेकिन देश में कहीं भी आग नहीं लगी। पीएम ने यह भी कहा कि कश्मीर से धारा 370 को लेकर ऐसी धारणा बनाई थी कि इसे कोई छुयेगा तो भयंकर करन्ट लग जायेगा, लेकिन उन्हें यह पता नहीं था कि यह मोदी है।

कांग्रेस की लगाई आग बुझा रहा हॅू

आज जनता के दरबार में हार चुका इण्डिया गठबंधन कैसे मंसूबे पाल चुका है इसकी झलक दिख रही है। कांग्रेस के बड़े नेता खुद के जीतने की बात नहीं कर रहे है, लेकिन देश को धमकी दे रहे है कि अगर भाजपा जीती तो आग लग जायेगी। मोदी दस वर्षो से तुम्हारी लगाई आग को बुझा रहा है, कांग्रेस के लोगों ने अपने खतरनाक ईरादे जताना शुरू कर दिये है। एक और भाजपा देश को परिवार मानती है दुसरी और कांग्रेस परिवार को देश से बड़ा मानती है। भाजपा दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाती है तो कांग्रेसी विदेश में जाकर भारत को गाली देते है। राजस्थान की जनता ऐसी देश विरोधी ताकतों के विरूद्ध हमेशा ढ़ाल बनकर खड़ी रही है।

*गिनवाये विकास कार्य- अपने सम्बोधन में पीएम ने पिछले दस वर्षो में किये विकास कार्य भी गिनवाये। उन्होंने कहा कि मैने कभी भी यह दावा नहीं किया कि दस वर्षो में हमने सब कुछ पुरा कर दिया। लेकिन आजादी के शुरूआती 5-6 दशकों में जो हुआ उससे कई गुणा गति से कार्य हुये है। वर्ष 2014 तक 20 हजार किमी रेल लाईन बिजली से जुड़ी थी, दस वर्षो में 40 हजार किमी से ज्यादा रेल लाईन को बिजली से जोड़ा। कांग्रेस ने केवल गरीबी हटाओ का नारा दिया जबकि भाजपा सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। पीएम ने किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत इज्जत घर के रूप में शौचालय जैसी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुये कहा कि देश की गरीब जनता को केन्द्र सरकार ने इज्जत से जीने का मार्ग प्रशस्त किया है। पीएम ने कहा कि भारत को नई तकनीकी व रक्षा उपकरणों के लिये विदेशों की ओर देखना पड़ता था। कांग्रेस ने कभी भारत की सेना को आत्मनिर्भर नहीं बनने दिया। कांग्रेस कार्यकाल में भारत की पहचान दुनिया के सबसे बड़े हथियार के खरीददारों के रूप में थी। आज भाजपा शासन में भारत 80 से अधिक देशों को भारत निर्मित रक्षा उपकरण निर्यात कर रहा है। पीएम ने कहा कि वे गरीब के घर का चुल्हा बुझने नहीं देगें। केन्द्र सरकार 80 करोड़ परिवारों को मुफ्त राशन दे रही है। वहीं राजस्थान के 84 लाख किसानों को अभी तक 20 हजार करोड़ रूपयों की राशि भी भिजवाई जा चुकी है।

100 दिन में राजस्थान सरकार ने ऐतिहासिक व जनकल्याणकारी कार्य किये

पीएम मोदी के सम्बोधन से पहले मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि 100 दिनों में भाजपा सरकार ने ऐतिहासिक कार्य व जनकल्याणकारी योजनायें दी है। राज्य सरकार ने राजस्थान के 21 जिलों को ईआरसीपी योजना दी है। राजस्थान सरकार पीएम मोदी की हर गारन्टी को पूरा कर रही है। भ्रष्टाचारी जेल जा रहे है, विकास कार्य के अनेकों कार्य शुरू हुये है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों को बदलने के लिये मजबुर कर दिया। आज देश में बड़ा परिवर्तन हुआ है। जिससे हमारा स्वाभिमान बढ़ा है। सीएम शर्मा ने पीएम मोदी का साफा व भाजपा प्रत्याशी राव राजेन्द्र सिंह ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। वहीं मातृ शक्ति की ओर से महिला नेताओं ने गोविन्द देव जी का चित्र भेंट किया। जनसभा को भाजपा प्रत्याशी राव राजेन्द्र सिंह, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां व अरूण चतुर्वेदी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ व किरोड़ी लाल मीणा, विधायक हंसराज पटेल, बहरोड़ विधायक डॉ. जसवंत यादव, जमवारामगढ़ विधायक महेन्द्र पाल मीणा, बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत, पूर्व विधायक निर्मल कुमावत फुलेरा, जिला प्रमुख रमा चौपड़ा आदि ने भी सम्बोधित किया। संचालन विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ व भाजपा प्रवक्ता राखी राठौड़ ने किया। इस दौरान सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर, पूर्व केन्द्रिय मंत्री लालचन्द कटारिया, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत व राजेन्द्र सिंह यादव, प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शर्मा, जिला प्रभारी सत्यवीर यादव, लोकसभा सह प्रभारी विमल अग्रवाल, उपेन यादव, सभापति पुष्पा सैनी, प्रधान नेहा गुर्जर, पावटा प्रधान पूजा चौधरी समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गुर्जर व मीणा राम-लक्ष्मण की जोड़ी

मंच पर विधायक हंसराज पटेल के सम्बोधन के दौरान कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा खड़े होकर पटेल के पास पहुंच गये। किरोड़ी ने कहा कि पटेल कोटपूतली के लोकप्रिय नेता है उन्हें आज पता चला। जिस तरह का जोश लोगों में है ऐसा जोश तो पायलट की रैली में भी देखने को नहीं मिलता। किरोड़ी ने कहा कि लोग मुझे बाबा कहते है, कोटपूतली में पटेल को बाबा कहते है। हम दोनों गुर्जर व मीणा राम-लक्ष्मण बनकर सभी 36 जातियों के साथ जयपुर ग्रामीण से भाजपा को लाखों वोटों से विजयी बनाकर मोदी जी की झोली में डालेगें। विधायक पटेल ने अपने सम्बोधन में कोटपूतली मेडीकल कॉलेज सहित अन्य विकास कार्य करवाये जाने की मांग की।

कटारिया व यादव के पहुंचने पर हुई हुटिंग

सभा में पूर्व सांसद, केन्द्र व राज्य सरकार में मंत्री रहे लालचन्द कटारिया एवं पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के पहुँचने पर हुटिंग भी देखने को मिली। उल्लेखनीय है कि कटारिया व यादव हाल ही में भाजपा में शामिल हुये है। इस दौरान मंच पर अजीबो गरीब राजनैतिक चित्रण भी देखने को मिला। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से लालचन्द कटारिया व भाजपा से राव राजेन्द्र सिंह प्रत्याशी थे एवं हाल ही के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से राजेन्द्र सिंह यादव व भाजपा से हंसराज पटेल प्रत्याशी थे। ऐसे में आमने-सामने चुनाव लडऩे वाले दो अलग-अलग प्रतिद्वंदियों ने एक साथ पीएम का मंच साझा किया।

मसानी माता का मेला व रात्रि जागरण का आयोजन हुआ #नीमराना। कस्बे के ऐतिहासिक बावड़ी के पास प्राचीन मसानी माता का मेला व जा...
03/04/2024

मसानी माता का मेला व रात्रि जागरण का आयोजन हुआ

#नीमराना। कस्बे के ऐतिहासिक बावड़ी के पास प्राचीन मसानी माता का मेला व जागरण रात्रि को आयोजित हुआ अलसुबह से ही महिलाओं ने नए परिधान पहनकर माता के दरबार में मनौती मांगी। देसी घी के चुरमे की पिंडी का भोग लगाया गया। महेंद्र यादव राम जी एंड पार्टी के द्वारा राधेश्याम शर्मा ने गणेश वंदना के द्वारा "तेरी जय हो गणेश "से शुभारंभ किया कलाकार देवेंद्र यादव"हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में" के द्वारा रीना चौधरी ने "मेरी बिगड़ी बना दे ओ मेरी शेरावाली मैया" मधु शर्मा के द्वारा "आजा माई आजा ओ मसाणी री" माता के भजनों की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि अशोक पनवाल व एडवोकेट मुकेश सिरोहीवाल रहे इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विजय चौहान एडवोकेट, गजेंद्र एडवोकेट, रुपेश यादव, प्रदीप यादव, रूप सिंह प्रधानाचार्य, अजीत जोशी युवा समाजसेवी रहे। इस कार्यक्रम के सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट अशोक पनवाल व अजीत जोशी ने ग्रामीण व महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा भारतीय संस्कृति में मेलों का बहुत बड़ा महत्व है हमें मंदिरों के प्रति आस्था को रखते हुए मंदिर जीर्णोद्धार के लिए भामाशाह को भागीदारी निभाकर धार्मिक कार्यों में पुण्य कमाए। ऐसे सामाजिक आयोजनों से आपसी भाईचारा, समन्वय, सौहार्द, बना रहता है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पुजारी सतवीर महाराज ने की। मंच का संचालन युवा नेता रिंकू बड़सीवाल ने किया। अतिथियों का माल व स्मृति चिन्ह भेंट किया कार्यक्रम के आयोजक मसानी माता मंदिर कमेटी राजेंद्र प्रजापत कैलाश प्रजापत, कुलजीत हनुमान प्रजापत, योगेश प्रजापत, प्रीतम, जीतू, सुनील, अनिल खरेरा, लक्ष्मण सिंह चौहान, विष्णु गुप्ता, चंद्र मोहन भार्गव, मुकेश भार्गव, देवपाल जांगिड़, विष्णु प्रजापत, बंसी प्रजापत, जगदीश प्रजापत पार्षद प्रतिनिधि, मोहनलाल,भवानी योगी, राहुल सिंह चौहान, महिलाएं व ग्रामीण मौजूद रहे।

लोहे के दरवाजे चोरी करने के आरोप में कबाड़ी सहित तीन गिरफ्तारअलवर।  #राजगढ़ थाना पुलिस ने चोरी किये गए दो जोड़ी लोहे के ...
03/04/2024

लोहे के दरवाजे चोरी करने के आरोप में कबाड़ी सहित तीन गिरफ्तार

अलवर। #राजगढ़ थाना पुलिस ने चोरी किये गए दो जोड़ी लोहे के गेट सहित दो शातिर चोर व चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 30 मार्च 2024 को परिवादी ने मामला दर्ज करवाया था कि उसकी बगीची जो कांदोली में है। जिसके लोहे के गेटों को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम गठित की। टीम ने आसूचना संकलित कर चोरी के दो आरोपी छाजूरामपुरा निवासी भागचंद पुत्र जुवान्या मीणा व रतनपुरा टहला निवासी छोटेलाल पुत्र रामेश्वर मीना को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी साबोला बांध निवासी कालूराम पुत्र सावंतसिंह बंजारा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की इत्तला से चोरी किये गए लोहे के दो जोड़ी गेटों को भी बरामद किया है।

मसानी माता का भरा मेला, श्रद्धालुओं ने धोक लगाई #बहरोड़। कस्बे के जेल रोड़ पर बने हुए मसानी माता के मंदिर पर होली के बाद ...
03/04/2024

मसानी माता का भरा मेला, श्रद्धालुओं ने धोक लगाई

#बहरोड़। कस्बे के जेल रोड़ पर बने हुए मसानी माता के मंदिर पर होली के बाद दूसरे मंगलवार को मेले का आयोजन हुआ। यहां ग्रामीण समेत शहरी क्षेत्र की सैकड़ों महिलाएं घरों में बने पकवान की थाली सजाए मांगलिक गीत गाते हुए माता दरबार पहुंची। खीर और मखाने का प्रसाद चढ़ाया। महिलाओं ने माता को भोग लगाने के साथ-साथ परिवार और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। रंग-बिरंगे परिधानों में सजी महिलाएं मेले में व्यंजनों, शीतल पेय पदार्थों, आइस्क्रीम का लुत्फ उठाने के साथ-साथ घरेलू दैनिक उपयोगी सामान और बच्चों के लिए खिलौने खरीद कर रही है। शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं घर में बने हुए देसी घी का चूरमा, पूआ-पकौड़ी, हलुआ समेत अन्य पकवान लेकर मांगलिक गीत गाते हुए माता के दरबार में पहुंची। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है। मंदिर में नवजात शिशुओं की भी धोक लगाई गई। इस दौरान मंदिर के अंदर जगह कम होने से महिलाओं को पूजन करने में खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा। वर्षों के लंबे इंतजार के बाद मंदिर की पिछले साल कायाकल्प हुई है। यहां माता के श्रद्धालुओं ने मन्दिर के बाहर टीन शेड लगाकर छाया की व्यवस्था की गई है। ताकि बारिश और गर्मी के दिनों में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी का सामना नहीं उठाना पड़े। लेकिन वाहन पार्किंग आज भी नहीं है। इस तरफ उप कारागार, डिस्कॉम ऑफिस, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय और पुलिस के सरकारी क्वार्टर के अलावा कॉलोनी के लोग रहते हैं। जिससे ट्रेफिक का लगातार आवागमन लगा रहता है। मेले में दौरान बार-बार जाम लगने से ट्रैफिक की व्यवस्था खराब हो जाती है।

पीएम  #मोदी का पूरा भाषण ?, सुनिए....https://youtu.be/9bz04aYbsLYhttps://youtu.be/9bz04aYbsLY
02/04/2024

पीएम #मोदी का पूरा भाषण ?, सुनिए....
https://youtu.be/9bz04aYbsLY
https://youtu.be/9bz04aYbsLY

& Subscribe - SMG News #कोटपूतली में जनसैलाब को देख मोदी गरजे, बोले - ये जोश दे रहा है 4 जून का संकेतमैं परिवारवादी पा...

प्रधानमंत्री मोदी की कोटपूतली में एतिहासिक जनसभा !मोदी को सुनने  #कोटपूतली पहुंचे बड़ी संख्या में लोग, लगभग 80 हजार से ए...
02/04/2024

प्रधानमंत्री मोदी की कोटपूतली में एतिहासिक जनसभा !

मोदी को सुनने #कोटपूतली पहुंचे बड़ी संख्या में लोग, लगभग 80 हजार से एक लाख लोगों की भीड़ जुटने का दावा, सभा स्थल पर मौजूद भीड़ के बीच दिखा प्रधानमंत्री का जबरदस्त क्रेज, दूर दराज से आए लोगों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे....

02/04/2024

अलवर:- भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय ने तत्कालीन विधुत सहायक निरीक्षक रामप्रसाद मीणा को सुनाई तीन साल की सजा, साथ में 10 हजार रुपये के जुर्माने से किया दंडित, 2014 का था प्रकरण, परिवादी से ली थीं, सहायक निरीक्षक ने 7000 रूपये की रिश्वत, अभियुक्त मीणा वैर भरतपुर का था रहने वाला, अलवर मे थी पोस्टिंग, 10 साल बाद आया न्यायालय का फैसला।

बहरोड़ विधायक डॉ जसवंत सिंह यादव ने पीएम मोदी के साथ ली  #सेल्फी...
02/04/2024

बहरोड़ विधायक डॉ जसवंत सिंह यादव ने पीएम मोदी के साथ ली #सेल्फी...

02/04/2024

#कोटपूतली में जनसैलाब को देख मोदी गरजे, बोले - ये जोश दे रहा है 4 जून का संकेत

मैं परिवारवादी पार्टियों और उनके भ्रष्टाचार पर सवाल उठाता हूं, इसलिए मैं उनके निशाने पर हूं।

वो मुझे गालियां देते हैं और कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है।

मेरे लिए तो आप ही मेरा परिवार हैं। मेरा भारत, मेरा परिवार है।

02/04/2024

अशोक गहलोत का बड़ा हमला, कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से डरते हैं भाजपा के नेता

 #कोटपूतली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा, नेशनल हाईवे स्थित डेंटल कॉलेज के सामने आयोजित हो रही सभा, दोपहर 3 बजे आ...
02/04/2024

#कोटपूतली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा, नेशनल हाईवे स्थित डेंटल कॉलेज के सामने आयोजित हो रही सभा, दोपहर 3 बजे आएंगे प्रधानमंत्री कोटपूतली में!, जयपुर ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित होगी विशाल जनसभा, सभा को लेकर है खासा उत्साह, बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंच रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने, मंच के सामने बनाए गए हैं तीन डोम....

 #कोटपूतली में पीएम मोदी की सभा,  #बहरोड़ में ट्रैफिक डायवर्ट, दिल्ली से जयपुर जाने वालों वाहनों को इंडस्ट्रीज एरिया अलवर...
02/04/2024

#कोटपूतली में पीएम मोदी की सभा, #बहरोड़ में ट्रैफिक डायवर्ट, दिल्ली से जयपुर जाने वालों वाहनों को इंडस्ट्रीज एरिया अलवर रोड़ से निकलना होगा...

इधर ट्रैफिक डायवर्ट की वजह से कोटपूतली बहरोड़ के बीच नेशनल हाइवे सुनसान नजर आया...

प्रधानमंत्री नरेंद्र  #मोदी के  #कोटपूतली दौरे का स्कूली बच्चों में भी छाया उत्साह, 7 वीं कक्षा में पढ़ने वाले स्कूली बाल...
02/04/2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र #मोदी के #कोटपूतली दौरे का स्कूली बच्चों में भी छाया उत्साह, 7 वीं कक्षा में पढ़ने वाले स्कूली बालक ने बनाई पीएम की पेंसिल से पेंटिंग...

Narendra Modi BJP Rajasthan
Bhupender Yadav BJP Bhajanlal Sharma
Mahant Balaknath Yogi

02/04/2024

पिछले दस साल में जो हुआ वो तो ट्रेलर था - नरेंद्र मोदी

02/04/2024

पंतजलि मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

रामदेव और बालकृष्ण को SC से कड़ी फटकार

चेतावनी के बावजूद आपने उल्लंघन क्यों किया-SC

माफी स्वीकार नहीं, अवमानना की कार्रवाई होगी-SC

02/04/2024

जो डर भागकर भाजपा में आ रहे हैं उन्हें कुछ नहीं मिलेगा, वे आपकी जगह नहीं ले सकते हैं- यह बात भाजपा कार्यकर्ताओं से अमित शाह ने कही

02/04/2024

CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान

कहा- "पिछली सरकारों में केवल गुंडे सुरक्षित थे, आज वे खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं"

होम वोटिंग 5 अप्रैल से, सेक्टर ऑफिसर को मतदान दलों की मॉनिटरिंग के निर्देश #अलवर। लोकसभा चुनाव के तहत 5 अप्रैल से होम वो...
02/04/2024

होम वोटिंग 5 अप्रैल से, सेक्टर ऑफिसर को मतदान दलों की मॉनिटरिंग के निर्देश

#अलवर। लोकसभा चुनाव के तहत 5 अप्रैल से होम वोटिंग शुरू हो जाएगी। इसलिए सेक्टर ऑफिसर होम वोटिंग में लगे मतदान दलों की प्रभावी मॉनिटरिंग करें और फील्ड में रहकर बीएलओ से समन्वय करते हुए मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराएं। यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने सोमवार को सेक्टर ऑफिसर्स व पुलिस अधिकारियों की बैठक के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि जिन 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की जानी है उन मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि वहां लगे कैमरे चालू अवस्था में रहें। मतदान दिवस पर नियमानुसार मॉक पोल कराएं तथा ईवीएम में कोई तकनीकी खामी की सूचना मिलते ही तुरन्त ईवीएम को रिप्लेस कराने की कार्रवाई करें।

02/04/2024

प्रधानमंत्री के यात्रा कार्यक्रम को देखते हुए आज वाहनों को किया जाएगा डायवर्ट

#बहरोड़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कोटपुतली यात्रा के कार्यक्रम को देखते हुए आज मंगलवार को दिल्ली से जयपुर की ओर जाने वाले एवं जयपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया गया है। दिल्ली से जयपुर की ओर जाने वाले वाहन बहरोड़ चैराहे से वाया ततारपुर, विराटनगर होते हुए अलवर तिराहे से जयपुर की ओर जाएंगे तथा जयपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन मनोहरपुर से पहले दोसा बाईपास से अथवा अलवर तिराहे से विराटनगर, ततारपुर होकर बहरोड़ चौराहे से दिल्ली की ओर जाएंगे। उक्त कार्यक्रम के दौरान केवल पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहन एवं लोकल वाहनों की आवाजाही में छूट रहेगी। गुड्स वाहन एवं निजी वाहन जो सीधे दिल्ली से जयपुर व जयपुर से दिल्ली आने जाने वाले पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। उनको डाइवर्ट रूट से ही जाना होगा। आज अलवर तिराहे से वाया कोटपूतली बहरोड़ के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर ट्रैफिक संचालन पूर्णतया बंद रहेगा। केवल प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आने वाले वाहनों को अनुमति दी गई है।

श्रद्धा के साथ मनाया शीतलाष्टमी का पर्व #बहरोड़। शहर सहित ग्रामीण इलाकों में बास्योडा (शीतलाष्टमी) सोमवार को श्रद्धा से म...
02/04/2024

श्रद्धा के साथ मनाया शीतलाष्टमी का पर्व

#बहरोड़। शहर सहित ग्रामीण इलाकों में बास्योडा (शीतलाष्टमी) सोमवार को श्रद्धा से मनाया गया। महिलाएं सुबह ही स्नान कर पूजा की थाली व ठंडे पकवानों के साथ शीतला मंदिर पहुंची। बहरोड़ शहर समेत आसपास के गांव में स्थित शीतला मंदिर में अल सुबह से ही महिलाओं की पूजा अर्चना करने के लिए भीड़ लगी रही। माता को पुए, पापड़ी, पुड़ी, राबड़ी, गुलगले, चावल आदि ठंडे पकवानों का भोग लगाकर बच्चों के चिरायु, परिवार को शारीरिक और मानसिक रोगों को दूर व निरोग रखने व सुख समृद्धि की कामना की। इसके बाद घर पहुंचकर परिवार के सदस्यों के तिलक लगाया। घर के सभी सदस्यों ने इस दिन ठंडे व्यंजनों का ही भोजन किया। माता से क्षेत्र में सुख समृद्धि बनी रहे इसकी कामना की।

शीतला अष्टमी पर्व आज, महिलाओं ने शीतला माता को चढ़ाया ठंडे पकवानों का भोग, गाए मंगल गीत...

अवैध शराब कारोबारियों में मचा हड़कंप #बहरोड़। अवैध शराब बनाने वाले ठिकानों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही से अवैध शराब कारोबारियों म...
02/04/2024

अवैध शराब कारोबारियों में मचा हड़कंप

#बहरोड़। अवैध शराब बनाने वाले ठिकानों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 केे मध्यनजर उच्चाधिकारियों केे निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी गिरवर शर्मा, सहायक आबकारी अधिकारी कुलभूषण मिश्रा, आबकारी थाना अधिकारी रमेश कुमार गुर्जर, आबकारी थाना व पुलिस थाना सदर थानाधिकारी राजेश यादव बहरोड़ व उपनिरीक्षक सुरेन्द्र यादव केे साथ विधानसभा क्षेत्र बहरोड के मोहम्मदपुर, जखराना, जाटगावंडा आदि गाॅवों में अवैध हथकड़ शराब के निर्माण व बेचान करने वाले ठिकानों पर दबिश देकर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई। जिसमें 05 भटटी, लगभग 5500 लीटर उतेजित वास व शराब बनाने केे उपकरणों को भी मौके पर नष्ट किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 330000 रूपये है।

01/04/2024

पीएम मोदी की विजय शंखनाद रैली एवं संकल्प सभा, आज पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पहुंचे #कोटपूतली, यहाँ सभा स्थल पर व्यवस्थाओं का किया अवलोकन, दिये आवश्यक दिशा निर्देश....

Bhajanlal Sharma

01/04/2024

5 अप्रैल को घोषणा पत्र जारी करेगी कांग्रेस, दिल्ली में AICC कार्यालय से जारी होगा घोषणा पत्र

01/04/2024

#कोटपूतली;- PM नरेंद्र मोदी के यात्रा कार्यक्रम को ले कर वाहनों के हाइवे रुट में फिर से किया गया बदलाव, LBS महाविधालय में कॉलेज परीक्षा को देखते हुए किया गया बदलाव, हेवी वाहनों की आवाजाही सुबह से ही रहेगी बंद, वहीं पब्लिक ट्रांसपोर्ट बसों का सुचारू रूप से किया जाएगा परिवहन, पीएम की सभा से कुछ घण्टे पहले आवश्यकतानुसार किया जा सकता है बंद, परीक्षार्थियों को नही होगी कोई परेशानी, SP वन्दिता राणा ने दी जानकारी।

Address

Alwar City

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SMG News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SMG News Network:

Videos

Share

Nearby media companies



You may also like