Aagaz News

Aagaz News news

17/01/2025

थानाधिकारी बने नाना तो पुलिसकर्मी मामा, थाने में खाना बनाने वाले की बेटी का भरा मायरा

#अलवर पुलिस का दिखा एक बार फिर मानवीय चेहरा, थाने के लांगरी की बेटी के लिए भरा भात

अलवर सदर थाना पुलिस ने लांगरी की बेटी की शादी में 1 लाख 11 हजार 100 रुपए का भात भरकर संदेश दिया, तेज सिंह नामक व्यक्ति 35 साल से लांगरी का काम कर रहा था, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रियंका रघुवंशी सहित थानाधिकारी सदर अरुण पूनिया और तमाम स्टाफ मौजूद रहे, परिवार की आंखों में खुशी के आंसू नजर आए, सभी ने मिलकर परिवार की जरूरत का सामान दिया

17/01/2025

#अलवर - #अयोध्या में राम प्रतिष्ठा के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में स्वर्ग रोड व्यापार समिति व स्वर्ग रोड निवासियों के सहयोग से भंडारे का किया आयोजन

16/01/2025

UGC ने राजस्थान की तीन यूनिवर्सिटी पर लगाया बैन
1.ओपीजेएस विश्वविद्यालय, चूरू राजस्थान
2. सनराइज विश्वविद्यालय, अलवर, राजस्थान
3. सिंघानिया विश्वविद्यालय, झुंझुनू, राजस्थान

16/01/2025

#अलवर में मनसा माता मंदिर की पहाड़ी पर बुधवार शाम दो-दो लेपर्ड को देखा गया, मंदिर गए परिवार ने उसका वीडियो भी बनाया, लेपर्ड इससे पहले पहाड़गंज सहित आसपास के मोहल्ले और RR कॉलेज में भी आ चुका है। जिसे कंपनी बाग के अंदर से ट्रैंकुलाइज किया गया था।

सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारियों के तबादले
15/01/2025

सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारियों के तबादले

15/01/2025

#अलवर -मकर संक्रांति का त्यौहार स्कीम 4 राजेंद्र नगर विकास समिति द्वारा विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

26 जनवरी को ध्वजारोहण के लिए मंत्रियों को किया अधिकृत, सीकर में यूडीएच मंत्री माननीय झाबर सिंह खर्रा करेंगे झंडारोहण।
13/01/2025

26 जनवरी को ध्वजारोहण के लिए मंत्रियों को किया अधिकृत, सीकर में यूडीएच मंत्री माननीय झाबर सिंह खर्रा करेंगे झंडारोहण।

अलवर कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों की 14 से 18 जनवरी तक छुट्टियां,,शीत लहर को देखते हुए DM dr.अर्तिका शुक्ला ने किए आदेश
13/01/2025

अलवर कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों की 14 से 18 जनवरी तक छुट्टियां,,शीत लहर को देखते हुए DM dr.अर्तिका शुक्ला ने किए आदेश

13/01/2025

#अलवर -भ्रष्टाचार की खुली पोल ,दिल्ली रोड j.s.four-wheel के सामने खड़ा हुआ डंपर सड़क में धसा,,,

12/01/2025

#भिवाड़ी के फूल बाग के अंतर्गत नांगलिया गांव में स्थित मनीष कॉलोनी में बड़ा और दर्दनाक हादसा, कमरे में सिंगड़ी जलाकर सो रहे तीन लोगों की मौत, पिता पुत्र और पड़ोस के लड़के की दम घुटने से हुई मौत, बिहार के रहने वाले थे तीनों मृतक,

 #शीतलहर को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को राहत, दिनांक 13 जनवरी को रहेगा अवकाश, जयपुर जिले के सभी राज्य के एवं ...
12/01/2025

#शीतलहर को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को राहत, दिनांक 13 जनवरी को रहेगा अवकाश, जयपुर जिले के सभी राज्य के एवं गैर राजकीय विद्यालय के लिए आदेश जारी, जिला कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए...

11/01/2025

#अलवर शहर में अवैध रूप से संचालित स्पा और कैफे पर दबिश, कैफे से युवक-युवतियों को पकड़ा, पुलिस को मिली थी शिकायत, सीओ सिटी अंगद शर्मा के नेतृत्व में अवैध कैफे पर कार्रवाई, पकड़े गए युवक, युवतियों को किया गया पाबंद, अवैध चल रहे कैफे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की कही बात

11/01/2025

#कन्नौज रलवे स्टेशन का निर्माणाधीन लिंटर ढहा।
हादसे में करीब 50 मजदूर दबे होने की आशंका ।
कई मजदूरों की हादसे में मरने की आशंका।
मौके पर रेलवे सहित, पुलिस व प्रशानिक अफसर मौजूद।

10/01/2025

राजस्थान के बारां में अब 6 महीने की बच्ची HMPV पॉजिटिव, सर्वे के लिए गांव पहुंची 3 टीमें

10/01/2025

अहमदाबाद में 8 साल छात्रा की हार्टअटैक से मौत ।
स्कूल की सीढ़ियां चढ़ते समय हुआ सीने में दर्द।

09/01/2025

अलवर कोर्ट परिसर में ACB की बड़ी कार्रवाई, एसीबी ने वरिष्ठ सहायक जितेंद्र मीना को किया ट्रैप, राजस्व अपील अधिकरण में कार्यरत है आरोपी, ACB ने 1 लाख 50 हज़ार की रिश्वत लेते किया ट्रैप, स्थगन आदेश को हटवाने की एवज में मांगी थी घूस, डीएसपी महेंद्र मीना ने दिया कार्रवाई को अंजाम...

Address

Alwar City
301001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aagaz News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share