Bishnoi Network

Bishnoi Network बिश्नोई समाज का सबसे बड़ा पेज और यूट्यू

29/01/2025

बिशनोई महासभा का अध्यक्ष सीधा जनता के द्वारा चुना हुआ होना चाहिए किसी कार्यकारणी के मेम्बरों द्वारा अध्य्क्ष नही बनना नही चाहिए! चुनाव की पहली शर्त यह होगी।

29/01/2025
29/01/2025
28/01/2025

किरजादा के समर्थकों अपनी बहन का ध्यान रखना कहीं उनको अमरीका जाना हो या नोकरी लगनी हो और तो ओर कहीं सलमान के साथ फ़िल्म बनवानी हो तो उनका पाला सर् जी से न पड़ जाए। बाद में रोते फिरोगे कि अध्यक्ष जी ने रेप तो किया पर बहन को सुपरस्टार नही बनाया।

28/01/2025

एक बात मन मे बैठाना कि एक मीडिया वाला था जो हर बात बिना डर के और बिना किसी पक्ष के बात करता था उसका नाम बिशनोई नेटवर्क था। तुम लोग किसी लायक नही रहोगे जिस दिन हमारी कलम ने लिखना छोड़ दिया तो।

28/01/2025

जिसको भी बिशनोई नेटवर्क से प्रॉब्लम है वो या तो ब्लॉक या अनफॉलो कर दो ताकि वो किरजादा की चाटते रहे, ओर जिनको ज्यादा चाटना है ओर ज्यादा दिक्कत है तो रिपोर्ट कर दो। ताकि जिसकी वो चाटते है वो खुश रहे और नींद आ जाए।

28/01/2025

कादमपुर में एक ऐसी देवी है जिसको पता ही नही चला कि उसका बार बार रेप हुआ उसको तो एक महान व्यक्ति जो खुद को समाज का पता नही क्या क्या (मालिक) बोलता है उसने बताया कि देवी जी आपके साथ मे रेप हुआ है आप केस कर दो!

27/01/2025

भारत मे एक ऐसी महान देवी है जिसको अपना रेप होने का पता 6 महीने बाद चला।

27/01/2025

समाज के साथ जो भी ऐसी घटिया हरकत करके खिलवाड़ कर रहा है सोच लेना इसका परिणाम बहुत बुरा होगा, ये बात नॉट रखना कि ऊपर वाले कि लाठी में आवाज नही होती।

27/01/2025

रेप होने के तुरंत बाद केस क्यो नही करवाया और दूसरी बार बुलाया गया तो पता था कि दरन्दगी होगी तो वहाँ गई ही क्यो ? अगर जान से मारने की धमकी दी थी तो आज अध्यक्ष जी ने ये बोला था क्या कि अब तुम केस कर दो में तुम्हे जान से नही मारूंगा। अगर ऐसा नही बोला था तो केस अब ही क्यों किया? समाज साजिश समझ चुका है कौन कैसा है।

27/01/2025

देवेन्द्र जी ने अपनी इज्जत दांव पर रख कर बिशनोई समाज की संस्था आजाद करवाई है, अगर देवेन्द्र जी चाहते तो घटिया लोगो के साथ मिलकर उनका साथ देकर हमेशा के लिए अध्यक्ष बन सकते थे, पर वो चाहते है संस्था लोकतांत्रिक हो और व्यक्ति विशेष की तानाशाही खत्म हो, इसके लिए चाहे वो खुद अध्यक्ष रहे चाहे ना रहे पर समाज का अध्यक्ष समाज से चुना हुआ ही होना चाहिए।

27/01/2025

देवेन्द्र जी बुड़िया अगर नही होते तो शायद ही बिशनोई महासभा व्यक्ति विशेष से मुक्त नही होती।

27/01/2025

Address

Jaipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bishnoi Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bishnoi Network:

Videos

Share