Janadhikar news24x7

Janadhikar news24x7 JANADHIKAR NEWS 24X7

अजमेर में 7 घंटे से सिलेंडर हो रहे ब्लास्ट : विमला मार्केट में इमारत तोड़कर आग बुझाने का प्रयास, 80 दमकल जुटी अजमेर के व...
12/04/2024

अजमेर में 7 घंटे से सिलेंडर हो रहे ब्लास्ट : विमला मार्केट में इमारत तोड़कर आग बुझाने का प्रयास, 80 दमकल जुटी अजमेर के विमला मार्केट स्थित तीन मंजिला बिल्डिंग में आज सुबह करीब 9 बजे आग लग गई। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर AC में गैस भरने का गोदाम है l गोदाम में रखे सिलेंडर ब्लास्ट हो गए और उछल कर सड़क् पर आ गिरे। धमाके सुनकर आसपास रहने वाले लोग घबरा कर घरों से बाहर आ गए। सिलेंडर लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं। सूचना पर क्लॉक टावर व अलवर गेट थाना थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाडियां मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की 80 दमकल आग बुझाने में जुटी हुई है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस ने बिल्डिंग के चारों तरफ की 100 से ज्यादा दुकानों को बंद करवा दिया है। आसपास के लोगों को बिल्डिंग से दूर कर दिया गया है। क्षेत्र की बिजली सप्लाई भी काट दी गई है अजमेर दक्षिण विधायक अनीता भदेल और अजमेर रेंज आईजी लता मनोज कुमार भी मुख्य पर पहुंची।

अजमेर में 7 घंटे से सिलेंडर हो रहे ब्लास्ट : विमला मार्केट में इमारत तोड़कर आग बुझाने का प्रयास, 80 दमकल जुटी अजमेर के ....

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव सेवक गुप्त जी ने। श्री मती कल्पना सागर जी की अनुमोदन पर श्रीमती सुषमा पारीक वरिष्ठ अधिवक्ता क...
11/04/2024

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव सेवक गुप्त जी ने। श्री मती कल्पना सागर जी की अनुमोदन पर श्रीमती सुषमा पारीक वरिष्ठ अधिवक्ता को राष्ट्रीय प्रभारी अखिल भारतीय संयुक्त मानवाधिकार परिषद भारत मनोनयन पर उनके सम्मान में राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर परिसर के कैंटीन में समारोह आयोजित किया गया जिसमें श्री भुवनेश शर्मा मुख्य संरक्षक , को-चेयरमैन , अतिरिक्त महाधिवक्ता राज उच्च न्यायालय जयपुर पीठ एवं प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार,गजेन्द्र सिंह राठौड़ समाज सेवी , दिनेश वशिष्ठ वरिष्ठ प्रदेश अध्यक्ष , पंकज भारद्वाज, शिवपाल , गुलपादिया , दीपेश शर्मा , विष्णु खण्डेलवाल प्रकाश ठाकुरिया जी ....

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव सेवक गुप्त जी ने। श्री मती कल्पना सागर जी  की अनुमोदन पर श्रीमती सुषमा पारीक वरिष्ठ अध.....

*प्रियंका मीना बनी जयपुर चॉइस अवार्ड 2024 की ब्रांड एंबेसडर* जयपुर: गोल्ड इवेंट्स की ओर से 20 अप्रैल को आयोजित होने वाले...
08/04/2024

*प्रियंका मीना बनी जयपुर चॉइस अवार्ड 2024 की ब्रांड एंबेसडर* जयपुर: गोल्ड इवेंट्स की ओर से 20 अप्रैल को आयोजित होने वाले कार्यक्रम जयपुर चॉइस अवार्ड 2024 का ब्रांड एम्बेसडर प्रियंका मीना को बनाया गया है, प्रियंका ने मिसेज ग्लैमर राजस्थान 2023 का खिताब जीता था जबकि 2023 में ही मिसेज राजस्थान बॉडी ब्यूटीफुल टाइटल भी जीता था, मॉडलिंग के साथ-साथ प्रियंका मीणा समाज सेवा के क्षेत्र में भी उत्कर्ष कार्य कर रही है वर्तमान में प्रियंका बेटी फाउंडेशन की मानसरोवर जोन उपाध्यक्ष की पद पर कार्य कर रही है ! प्रियंका की बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए संस्था ने ब्रांड एंबेसडर के पद पर नियुक्त किया है !

*प्रियंका मीना बनी जयपुर चॉइस अवार्ड 2024 की ब्रांड एंबेसडर*जयपुर: गोल्ड इवेंट्स की ओर से 20 अप्रैल को आयोजित होने वाले ...

अखिल भारतीय मानवाधिकार परिषद के प्रभारी पद पर मनोनीत हुई श्रीमती सुषमा पारीक अखिल भारतीय मानवाधिकार परिषद भारत के संस्था...
03/04/2024

अखिल भारतीय मानवाधिकार परिषद के प्रभारी पद पर मनोनीत हुई श्रीमती सुषमा पारीक अखिल भारतीय मानवाधिकार परिषद भारत के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेवक वह महिला प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कल्पना सागर के अनुमोदन से सुषमा पारीक अधिवक्ता राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर एवं समाज सेवी को अखिल भारतीय संयुक्त मानवाधिकार परिषद भारत का महिला प्रकोष्ठ का प्रभारी मनोनीत किया गया है...

अखिल भारतीय मानवाधिकार परिषद के प्रभारी पद पर मनोनीत हुई श्रीमती सुषमा पारीक अखिल भारतीय मानवाधिकार परिषद भारत क...

वक्फ सम्पति बचाओ बिंग इकाई धरती पुत्र राजस्थान के जिला झुन्झूनू अध्यक्ष जनाब अब्दुल कदीर जाफरी ने आज रोजा इफ्तार कार्यक्...
02/04/2024

वक्फ सम्पति बचाओ बिंग इकाई धरती पुत्र राजस्थान के जिला झुन्झूनू अध्यक्ष जनाब अब्दुल कदीर जाफरी ने आज रोजा इफ्तार कार्यक्रम रखा इसमें संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य शहजाद पीर साहब सैकड़ों लोग शामिल हुएरोजा खोलने के बाद मगरिव कि नमाज अदा की गई जिसमें संगठन के लिए दुआ मांगी गई साथ मे देश के लिए अमन और चैन की दुआ मांगी गई

वक्फ सम्पति बचाओ बिंग इकाई धरती पुत्र राजस्थान के जिला झुन्झूनू अध्यक्ष जनाब अब्दुल कदीर जाफरी ने आज रोजा इफ्तार ....

होली स्नेह मिलन समारोह का हुआ आयोजन5 हजार से ज्यादा जयपुर वासियों ने की शिरकत JANADHIKAR NEWS24X7 9352199136 एक दूसरे को...
30/03/2024

होली स्नेह मिलन समारोह का हुआ आयोजन5 हजार से ज्यादा जयपुर वासियों ने की शिरकत JANADHIKAR NEWS24X7 9352199136 एक दूसरे को रामा-श्यामा करते मनाए होली मिलन समारोह जयपुरवासी साथ ही राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं भी दी जयपुर।30 मार्च। संस्कृति युवा संस्था की ओर से आज जयपुर का सबसे बड़ा होली स्नेह मिलन समारोह बनीपार्क स्थित खण्डाका हाउस में आयोजित हुआ जिसमें 5 हजार से ज्यादा जयपुरवासियों ने शिरकत की। होली मिलन के साथ साथ आज राजस्थान दिवस था, तो सभी ने एक दुसरे को राजस्थान दिवस की बधाई भी दी।...

होली स्नेह मिलन समारोह का हुआ आयोजन5 हजार से ज्यादा जयपुर वासियों ने की शिरकत JANADHIKAR NEWS24X7 9352199136 एक दूसरे को रामा-श्यामा क.....

गणगौर महिला क्लब की ओर से 16 दिन का गणगौर पूजन शुरू हुआ जयपुर। गणगौर महिला क्लब की ओर से 16 दिवसीय गणगौर पूजन का आयोजन क...
29/03/2024

गणगौर महिला क्लब की ओर से 16 दिन का गणगौर पूजन शुरू हुआ जयपुर। गणगौर महिला क्लब की ओर से 16 दिवसीय गणगौर पूजन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें तकरीबन 25 महिलाएं 16 दिन का पूजन करेंगी अपने सुहाग की लंबी कामना के लिए यह पूजन किया जाता है गणगौर महिला क्लब की अध्यक्ष क्रांति बंधु ने सभी महिला साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहां की महिलाओं की ओर से इतना लंबा समय देना सौभाग्य की बात है

गणगौर महिला क्लब की ओर से 16 दिन का गणगौर पूजन शुरू हुआ जयपुर। गणगौर महिला क्लब की ओर से 16 दिवसीय गणगौर पूजन का आयोजन क...

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 200 से अधिक लोग लाभांवित। नित्या फाउंडेशन ने जरुरतमंदों को चश्मे, दवाइयों का किया वितरण। जयप...
29/03/2024

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 200 से अधिक लोग लाभांवित। नित्या फाउंडेशन ने जरुरतमंदों को चश्मे, दवाइयों का किया वितरण। जयपुर। ज्योति नगर स्थित कठपुतली नगर में नित्या फाउंडेशन की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 200 से अधिक लोग लाभांवित हुए। शिविर में विभिन्न प्रकार की जांचें तथा दवाइयों का नि:शुल्क वितरण किया गया। जिसमें फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती वर्षा जैन व राजस्थान कच्ची बस्ती महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ....

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 200 से अधिक लोग लाभांवित।नित्या फाउंडेशन ने जरुरतमंदों को चश्मे, दवाइयों का किया वितरण.....

अलवर भाजपा लोकसभा प्रत्याशी भूपेन्द्र यादव काभाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागतJANADHIKAR NEWS2...
29/03/2024

अलवर भाजपा लोकसभा प्रत्याशी भूपेन्द्र यादव काभाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागतJANADHIKAR NEWS24X7 9352199136भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने51 किलो की माला पहनाकर किया यादव का भव्य स्वागत 29 मार्च, 2024 अलवर भाजपा लोकसभा प्रत्याशी भूपेन्द्र यादव जनसम्पर्क के तहत विधानसभा क्षेत्र अलवर ग्रामीण के गांव नांगलहीरा पहुंचने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती के नेतृत्व में मोर्चा के सैकडों कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय निवासियों ने भूपेन्द्र यादव को 51 किलो की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया एवं उन्हें विजयी होने का आर्शीवाद दिया।...

अलवर भाजपा लोकसभा प्रत्याशी भूपेन्द्र यादव काभाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागतJANADHIKAR NEWS2...

"अंतर्राष्ट्रीय टॉर्च कैम्पेन" की शुरुआत नई दिल्ली से. 7वें नई दिल्ली फिल्म फेस्टिवल में नवाजी गई देश विदेश की फ़िल्में....
28/03/2024

"अंतर्राष्ट्रीय टॉर्च कैम्पेन" की शुरुआत नई दिल्ली से. 7वें नई दिल्ली फिल्म फेस्टिवल में नवाजी गई देश विदेश की फ़िल्में. नई दिल्ली, 28 मार्च: जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल (जिफ) ट्रस्ट द्वारा देश की राजधानी में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली से सिनेमा के लिए गुरूवार को एक सराहनीय प्रयास "इंटरनेशनल टॉर्च कैम्पेन" की शुरुआत की गयी. इसकी शुरुआत जिफ के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने टॉर्च जलाकर देश विदेश से आये 300 फिल्मकारों के हाथों में सौंपी....

“अंतर्राष्ट्रीय टॉर्च कैम्पेन” की शुरुआत नई दिल्ली से.7वें नई दिल्ली फिल्म फेस्टिवल में नवाजी गई देश विदेश की फ़ि....

आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट का पैसा नहीं लौटने पर रजिस्ट्रार सहकारी समिति को कार्यवाह...
28/03/2024

आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट का पैसा नहीं लौटने पर रजिस्ट्रार सहकारी समिति को कार्यवाही करने के हाईकोर्ट ने दिए सख्त निर्देश...

आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट का पैसा नहीं लौटने पर रजिस्ट्रार सहकारी समिति क.....

दौसा में तीन उम्मीदवारों ने दाखिल किए अपने अपने नामांकन जन अधिकार न्यूज़ 24x7रिपोर्टर शफीक अली दौसा। में तीन उम्मीदवारों...
27/03/2024

दौसा में तीन उम्मीदवारों ने दाखिल किए अपने अपने नामांकन जन अधिकार न्यूज़ 24x7रिपोर्टर शफीक अली दौसा। में तीन उम्मीदवारों ने दाखिल किए अपने अपने नामांकन कांग्रेस से मुरारी लाल मीणा, बीजेपी से कन्हैयालाल मीणा व कांग्रेस के बागी नरेश मीणा ने भरा लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए नामांकन भरने के अंतिम दिन बुधवार को कांग्रेस उम्मीदवार मुरारी लाल मीणा, भाजपा उम्मीदवार कन्हैयालाल मीणा व कांग्रेस के बाग़ी नरेश मीणा ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र कुमार के समक्ष नामांकन दाखिल किया वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान तीनों उम्मीदवारों ने अपनी अपनी जीत की दावा किया है

दौसा में तीन उम्मीदवारों ने दाखिल किए अपने अपने नामांकन जन अधिकार न्यूज़ 24×7रिपोर्टर शफीक अलीदौसा। में तीन उम्मीद....

धूमधाम से मनाया गया होली का पावन पर्व सी-स्कीम स्थित श्री रमणेश्वर महादेव मंदिर में होली के धुलंडी का आयोजन किया गया। कु...
25/03/2024

धूमधाम से मनाया गया होली का पावन पर्व सी-स्कीम स्थित श्री रमणेश्वर महादेव मंदिर में होली के धुलंडी का आयोजन किया गया। कुमारी रेनू शर्मा ने बताया कि हर वर्ष फाल्गुन माह में फागोत्सव कार्यक्रम मनाया जाता है। मिसेज के ग्रुप में कई मेहमान वहां मौजूद रहे. आकृति शर्मा , कमलेश शर्मा, सविता , प्रिया , इंदु , कांतिका , पूनम शर्मा, करुणा , पंकज शर्मा, अलका शर्मा, पारुल शर्मा और माया शर्मा सहित कई महिलाओं ने होली खेलकर एक दूसरे को रंग लगाकर होली में रंगों का लुफ्त उठाया

धूमधाम से मनाया गया होली का पावन पर्व सी-स्कीम स्थित श्री रमणेश्वर महादेव मंदिर में होली के धुलंडी का  आयोजन किया ग...

ललित शर्मा बने भारत सरकार के अधिवक्ता जयपुर दौसा ज़िले के निवासी एडवोकेट ललित शर्मा को भारत सरकार के क़ानून व विधि मंत्र...
18/03/2024

ललित शर्मा बने भारत सरकार के अधिवक्ता जयपुर दौसा ज़िले के निवासी एडवोकेट ललित शर्मा को भारत सरकार के क़ानून व विधि मंत्रालय ने राजस्थान हाईकोर्ट में सेंट्रल गवर्नमेंट(भारत सरकार) का अधिवक्ता नियुक्त किया है इस नियुक्ति के बाद ललित शर्मा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट में पैरवी करेंगे । ललित शर्मा ने विधि की शिक्षा राजस्थान विश्वविद्यालय से अर्जित की है , वहीं वे पिछले 20 वर्ष से राजस्थान हाईकोर्ट में विभिन्न मामलों की पैरवी कर रहे है ।...

ललित शर्मा बने भारत सरकार के अधिवक्ता जयपुर दौसा ज़िले के निवासी एडवोकेट ललित शर्मा को भारत सरकार के क़ानून व विधि...

ब्रेकिंग-- 1-शाहपुरा(जयपुर)- जयपुर-अजमेर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा इको कार और ट्रेलर में भयंकर टक्कर हादसे में 4 जनों की म...
18/03/2024

ब्रेकिंग-- 1-शाहपुरा(जयपुर)- जयपुर-अजमेर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा इको कार और ट्रेलर में भयंकर टक्कर हादसे में 4 जनों की मौत, 3 गंभीर घायल, हादसे में शाहपुरा निवासी पवन बुनकर, संजना देवी बुनकर, नीमकाथाना निवासी मोनिका व कपूरी देवी की हुई मौत शाहपुरा के खातेडी निवासी सुनील बुनकर, पवन बुनकर व बीरबल बुनकर हुए गंभीर घायल कार सवार बुटाटी धाम में दर्शन कर लौट रहे थे शाहपुरा...

ब्रेकिंग– 1-शाहपुरा(जयपुर)- जयपुर-अजमेर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा इको कार और ट्रेलर में भयंकर टक्कर हादसे में 4 जनों की ...

युवा शक्ति एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज मीना से छात्रों ने सचिवालय में मुलाकात करी। जन अधिकार न्यूज़ 24x7 शफीक अ...
15/03/2024

युवा शक्ति एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज मीना से छात्रों ने सचिवालय में मुलाकात करी। जन अधिकार न्यूज़ 24x7 शफीक अली मनोज मीणा ने छात्रों को विश्वास दिलाया है कि में आप सबके साथ में खड़ा हूं। मनोज मीना ने माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल जी से निवेदन है की अभी हाल में RSMSSB बोर्ड द्वारा कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती की ज़ारी विज्ञप्ति में फिटर, इलेक्ट्रीशियन, आरएसी, मैकेनिक डीजल की एग्जाम जून माह में घोषित की गई है। जिसके के कारण से अभी सीआईटीएस अपेरिंग वाले समस्त अभ्यर्थी इस परीक्षा से वंचित हो रहे है। और छात्रों को तैयारी का समय बहुत कम मिल रहा है।...

युवा शक्ति एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज मीना से छात्रों ने सचिवालय में मुलाकात करी।जन अधिकार न्यूज़ 24×7शफ....

जुम्मे की नमाज के दौरान श्रद्धालूओं ने खाटूश्याम पदयात्रा रोकी,जयपुर में गंगा-जमुनी तेहजीब की दी एक बड़ी मिशाल’’’’’’’’’’’...
15/03/2024

जुम्मे की नमाज के दौरान श्रद्धालूओं ने खाटूश्याम पदयात्रा रोकी,जयपुर में गंगा-जमुनी तेहजीब की दी एक बड़ी मिशाल’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चें ने संभाली जिम्मेदारी, नमाज के बाद पदयात्रा का गुलाब के फुलों से पुष्पवर्षा कर इस्तकबाल किया’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’ 15 मार्च, 2024 जयपुर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती के नेतृत्व में मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने डीजे, ढोल-नगाडो के साथ निकल रही खाटूश्याम पदयात्रा का पुष्प वर्षा कर इस्तकबाल किया।...

जुम्मे की नमाज के दौरान श्रद्धालूओं ने खाटूश्याम पदयात्रा रोकी,जयपुर में गंगा-जमुनी तेहजीब की दी एक बड़ी मिशाल’’’.....

भारतीय संस्था ने 10 मार्च को फागोतस्व भजन प्रतियोगिता और अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया ।जिसमे सब ने खूब मस्ती धम...
13/03/2024

भारतीय संस्था ने 10 मार्च को फागोतस्व भजन प्रतियोगिता और अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया ।जिसमे सब ने खूब मस्ती धमाल किया फूलों की और ग़ुलाल की होली खेलीप्रतिभागियो को तुलसी के पौधे उपहार स्वरूप भेंट कियेवार्ड 70 के पार्षद पारस जैन द्वारा महिला अंतराष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष में केक मंगाया गयामुख्य अतिथि रहे संजय बाहेती,,व विशिष्ट अतिथि गोविन्द अग्रवाल , लक्मी मित्तल , राजेश , गोपाल , मनोहर , जिनका स्वागत पुष्पमाला देकर किया गया...

भारतीय संस्था ने 10 मार्च को फागोतस्व भजन प्रतियोगिता और अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया  ।जिसमे सब ने खूब मस...

एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स राजस्थान (चैप्टर) की ओर से अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के अधिकार ...
09/03/2024

एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स राजस्थान (चैप्टर) की ओर से अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के अधिकार और वर्तमान स्थिति विषय पर 9 मार्च 2024 को संगोष्ठी का आयोजन ए. पी. सी. आर. के प्रदेश ऑफिस आदर्श नगर में किया गया।जिसमें असिस्टेंट कॉओर्डिनेटर ए. पी. सी. आर. रब्बे खान ने APCR का तआरूफ बताया। वर्तमान में महिलाओं की स्थिति पर चर्चा की इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए शबीना फैज ने अपनी बात रखते हुए बताया महिलाओं को आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है और हमे इस विषय में काम करना चहिये। सबिहा खान ने कहा कि इस समय में महिलाओ में लीगल ट्रेनिंग की बहुत जरूरत है। एडवोकेट यदिया वकार ने महिलाओ को लीगल मुद्दों को बिना डरे कैसे हल किया जाए उस पर अपनी बात रखी। सभी महिलाओ ने अपने विचार व्यक्त किये। संगोष्ठी के अंत में रुखसाना उस्मान एग्जीक्यूटिव मेंबर ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स राजस्थान (चैप्टर) की ओर से अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के अ...

राजपूताना ओल्ड बॉयज एसोसियेशन(ROBA) के अध्यक्ष और ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कान्फ्रेंस के सेंट्रल कमेटी मेंबर डॉ. फरहत चौध...
09/03/2024

राजपूताना ओल्ड बॉयज एसोसियेशन(ROBA) के अध्यक्ष और ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कान्फ्रेंस के सेंट्रल कमेटी मेंबर डॉ. फरहत चौधरी ने पूर्व निदेशक डॉ. फय्याज अहमद साहब को उनके आवास पर जाकर मुलाक़ात की और उनको ईमानदारी से की गई उनकी सरकारी सेवाओं के लिए धन्यवाद और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। डॉ. फरहत चौधरी ने बताया कि डॉ. फय्याज साहब अपने कार्यकाल में एक ईमानदार,कर्मठ और यूनानी के लिए समर्पित अधिकारी रहे डॉ. फय्याज अहमद साहब को यूनानी डिपार्टमेंट के लिए किए गए उनके कार्यों के लिए सदैव याद किया जाएगा।

राजपूताना ओल्ड बॉयज एसोसियेशन(ROBA) के अध्यक्ष और ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कान्फ्रेंस के सेंट्रल कमेटी मेंबर डॉ. फरहत...

जिला भरतपुर की भाजपा अल्पसंख्यक स्नेह संवाद की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मोदी सरकार की जनकल्याण...
08/03/2024

जिला भरतपुर की भाजपा अल्पसंख्यक स्नेह संवाद की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाएगा जन-जन तक: हमीद खान मेवाती आज दिनांक 08.03.2024 को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला भरतपुर द्वारा अल्पसंख्यक स्नेह संवाद अभियान जिला कार्यशाला भाजपा कार्यालय जिला भरतपुर में जिला अध्यक्ष मनोज भारद्वाज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती, रहे जिसमें भाजपा की मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों से अवगत कराया नमो ऐप और सरल ऐप डाउनलोड करवाया गया।अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष याकूब खान राजपूत ने भी अपने विचार रखें जिसमें मोदी सरकार की विश्व तट पर उपलब्धियों को विस्तार से बताया एक बार फिर से मोदी सरकार 400 के पार का संकल्प लिया।...

जिला भरतपुर की भाजपा अल्पसंख्यक स्नेह संवाद की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मोदी सरकार की ...

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाएगा जन-जन तक: हमीद खान मेवाती आज दिनांक 08.03.2024 क...
08/03/2024

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाएगा जन-जन तक: हमीद खान मेवाती आज दिनांक 08.03.2024 को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला भरतपुर द्वारा अल्पसंख्यक स्नेह संवाद अभियान जिला कार्यशाला भाजपा कार्यालय जिला भरतपुर में जिला अध्यक्ष मनोज भारद्वाज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती, रहे जिसमें भाजपा की मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों से अवगत कराया नमो ऐप और सरल ऐप डाउनलोड करवाया गया।अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष याकूब खान राजपूत ने भी अपने विचार रखें जिसमें मोदी सरकार की विश्व तट पर उपलब्धियों को विस्तार से बताया एक बार फिर से मोदी सरकार 400 के पार का संकल्प लिया।...

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाएगा जन-जन तक: हमीद खान मेवाती आज दिनांक 08.03.2024 क...

अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद राजस्थान द्वारा महिला सम्मान समारोह का आयोजन राजस्थान हाईकोर्ट के सतीश चन्द्रा सभागार...
08/03/2024

अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद राजस्थान द्वारा महिला सम्मान समारोह का आयोजन राजस्थान हाईकोर्ट के सतीश चन्द्रा सभागार में किया गया मुख्य अतिथि के रूप में माननीय न्यायाधिपति श्री अनूपकुमार ढनड न्यायाधीश राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर पीठ एवं संरक्षक .अतिरिक्त महाधिवक्ता को चेयरमैन बार काउंसिल ऑफ़ राजस्थान श्री भुवनेश शर्मा द्वारा समारोह की अध्यक्षता की गई विशिष्ठ अतिथि श्री प्रह्लाद शर्मा अध्यक्ष राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर एवं महासचिव श्री सुशील शर्मा रहे | श्री मती सुषमा पारीक अधिवक्ता एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद राजस्थान ने बताया कि...

अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद राजस्थान द्वारा महिला सम्मान समारोह का आयोजन राजस्थान हाईकोर्ट के सतीश चन्द.....

ग्राम पंचायत ख्याली वाला के गांव चार एफडी के मनरेगा श्रमिकों ने सरपंच पर लगाए गंभीर आरोप रायसिंहनगर पंचायत समिति के ग्रा...
04/03/2024

ग्राम पंचायत ख्याली वाला के गांव चार एफडी के मनरेगा श्रमिकों ने सरपंच पर लगाए गंभीर आरोप रायसिंहनगर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत ख्याली वाला के गांव 4 एफ, डी, के मनरेगा श्रमिकों ने सरपंच पर लगाए गंभीर आरोप श्रमिकों पंचायत समिति कार्यालय के बाहर की खूब नारेबाजी फिर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को सरपंच के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विज्ञापन सोपा जहां उन्होंने सरपंच पर मनरेगा में मनमानी तरीके से अपने कहते दूसरे गांव के मेटों को चार एफडी में कार्य दिए जा रहा है जिसके चलते मनरेगा श्रमिकों मैं भारी रोष उत्पन्न हो गया और अपने ही गांव के मेट को कार्य देने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया इस मौके पर श्रमिकों ने सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि हमें मनरेगा के फार्म भरवाने के लिए भी रिश्वत देनी पड़ती है और पानी का कनेक्शन देने के लिए₹1000 हमसे वसूले गए हैं वह अन्य कार्यों में भ्रष्टाचार कर रहा है जिसके चलते मजबूरन आज हमें सरपंच के खिलाफ एसडीएम कार्यालय में पंचायत समिति में प्रदर्शन करना पड़ा इस मौके पर भारी संख्या में मनरेगा श्रमिक उपस्थित रहे

ग्राम पंचायत ख्याली वाला के गांव चार एफडी के मनरेगा श्रमिकों ने सरपंच पर लगाए गंभीर आरोप रायसिंहनगर पंचायत समिति ....

भगवान श्री रामलला को श्रीमद् भागवत कथा का निमंत्रण देने के लिए अयोध्या के लिए प्रस्थान किया। संत ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य ...
26/02/2024

भगवान श्री रामलला को श्रीमद् भागवत कथा का निमंत्रण देने के लिए अयोध्या के लिए प्रस्थान किया। संत ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य महाराज के सानिध्य में भक्त राकेश जी महाराज (महंत श्री चमत्कार बालाजी धाम) निमंत्रण पत्र भगवान श्री गणेश का वैदिक पूजन कर भगवान गणेश जी को समर्पित कर, पंचदेवों का पूजन कर 11 भगवा ध्वज एवं डीजे के साथ पदयात्रा करते हुए अयोध्या यात्रा की शुरुआत की ।भाजपा वरिष्ठ नेता महेश बसावतिया, पतंजलि योगपीठ के प्रमोद बलौदा, राजेंद्र झेरली वाला (वरिष्ठ पत्रकार संपादक) शेखर सोनी, विकास सैनी, सुभाष सोनी, अजय सोनी, सुरेश जांगिड़,नवनिर्मित भगवान राम मंदिर में भक्तगण जाकर के भगवान को भी आमंत्रित करेंगे। बालाजी महाराज का विधिपूर्वक पूजन आरती हनुमान चालीसा पाठ के बाद प्रमोद महरिया, मुन्ना लाल महिचा, शेखर सोनी, सुरेश जांगिड़, विष्णु राव, जगदीश हालिया, सहित् अनेक माता माता बहने शामिल पुष्प वर्षा करते हुए नाचते गाते हुए विदा किया ।

भगवान श्री रामलला को श्रीमद् भागवत कथा का निमंत्रण देने के लिए अयोध्या के लिए प्रस्थान किया। संत ब्रह्मचारी गणेश ....

समर्पण संस्था के 14 वें रक्तदान शिविर में 180 युनिट रक्त एकत्रित ।“रक्तदान, अंगदान व देहदान का महत्व ” विषय पर सेमिनार आ...
25/02/2024

समर्पण संस्था के 14 वें रक्तदान शिविर में 180 युनिट रक्त एकत्रित ।“रक्तदान, अंगदान व देहदान का महत्व ” विषय पर सेमिनार आयोजित । उत्कृष्ट समाज सेवा है रक्तदान ।- डॉ. सुधीर भण्डारी जयपुर , 25 फ़रवरी । मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा रविवार को प्रताप नगर सेक्टर 11 स्थित सामुदायिक केन्द्र में आयोजित 14 वें रक्तदान शिविर में कुल 180 युनिट रक्त एकत्रित किया गया । शिविर में सवाई मानसिंह चिकित्सालय ब्लड बैंक द्वारा 71 , राजकीय जयपुरिया हॉस्पिटल ब्लड बैंक द्वारा 50 व स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक द्वारा 59 युनिट रक्त एकत्रित किया गया । शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि RUHS के वाइस चांसलर व स्टेट ऑर्गन ट्रासप्लांट ऑर्गेनाइज़ेशन के चेयरमैन डॉ....

समर्पण संस्था के 14 वें रक्तदान शिविर में 180 युनिट रक्त एकत्रित ।“रक्तदान, अंगदान व देहदान का महत्व ” विषय पर सेमिनार...

विश्व विख्यात यूनानी चिकित्सक डॉ. लियाकत अली मंसूरी का एस.एम.एस. अस्पताल में स्थानांतरण_______________________________रा...
25/02/2024

विश्व विख्यात यूनानी चिकित्सक डॉ. लियाकत अली मंसूरी का एस.एम.एस. अस्पताल में स्थानांतरण_______________________________राजस्थान सरकार ने विश्व विख्यात यूनानी चिकित्सक डॉ लियाकत अली मंसूरी का स्थानांतरण राजकीय यूनानी औषधालय, देवली, टोंक से एसएमएस अस्पताल जयपुर में कर दिया है । अब डॉ . लियाकत अली मंसूरी की सेवाएं एसएमएस अस्पताल में ली जायेगी । गौरतलब है कि डॉ. लियाकत अली मंसूरी ने कोरोना काल में टोंक जिले में तन मन और धन से निस्वार्थ अपनी सेवाएं दी थी । इस पर टोंक जिले के कलेक्टर तन्मय गोपाल जी ने उन्हें ज़िला स्तर के सम्मान से नवाजा था । साथ ही डॉ....

विश्व विख्यात यूनानी चिकित्सक डॉ. लियाकत अली मंसूरी का एस.एम.एस. अस्पताल में स्थानांतरण_______________________________राजस्थान सरकार...

*श्रीमद् भागवत कथा का निमंत्रण देने जाएंगे राम मंदिर अयोध्या, फतेहपुर* शेखावाटी से श्री चमत्कार बालाजी धाम में 9 अप्रैल ...
24/02/2024

*श्रीमद् भागवत कथा का निमंत्रण देने जाएंगे राम मंदिर अयोध्या, फतेहपुर* शेखावाटी से श्री चमत्कार बालाजी धाम में 9 अप्रैल से होने वाली होने वाली श्रीमद् भागवत कथा का निमंत्रण देने के लिए संत योगी शांतिनाथ जी महाराज के सानिध्य में ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य महाराज, भगत राकेश जी महाराज, राजेंद्र झेरली वाला, भाजपा वरिष्ठ नेता महेश बसावतिया, पतंजलि योगपीठ के प्रमोद बलौदा जाएंगे राम मंदिर भगवान रामलला को श्रीमद् भागवत कथा में आमंत्रित करने के लिए। श्री चमत्कार बालाजी धाम फतेहपुर पर आज हुई कार्यकर्ता बैठक में तय हुआ नवनिर्मित भगवान राम मंदिर में भक्तगण जाकर के भगवान को भी आमंत्रित करेंगे। साथ ही संत ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य महाराज के सानिध्य में कार्यकर्ताओं को पदभार दिया गया। कार्यक्रम में बालाजी महाराज का विधिपूर्वक पूजन आरती कर हनुमान चालीसा पाठ किया गया। प्रमोद महरिया, मुन्ना लाल महिचा, शेखर सोनी, सुनील पारीक, रामावतार गढ़वाल, सुरेश जांगिड़, ताराचंद शर्मा, पवन हटवाल, विकास सैनी, विष्णु राव, जगदीश हालिया, सहित् अनेक माता माता बहने बैठक में शामिल रही जिन्होंने बालाजी महाराज के भजन गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया।

*श्रीमद् भागवत कथा का निमंत्रण देने जाएंगे राम मंदिर अयोध्या, फतेहपुर* शेखावाटी से श्री चमत्कार बालाजी धाम में 9 अप....

जैन धर्म के छठे तीर्थंकर भगवान पदमप्रभ का मोक्ष कल्याणक 28 फरवरी को--- होगे पदमपुरा जैन मंदिर में विराजमान विशाल खड्गासन...
24/02/2024

जैन धर्म के छठे तीर्थंकर भगवान पदमप्रभ का मोक्ष कल्याणक 28 फरवरी को--- होगे पदमपुरा जैन मंदिर में विराजमान विशाल खड्गासन प्रतिमा पर महामस्तकाभिषेक जयपुर। जैन धर्म के छठे तीर्थंकर भगवान पदमप्रभ स्वामी का मोक्षकल्याणक पर्व 28 फरवरी 2024 को मिती फाल्गुन कृष्ण चतुर्थी संवत 2080 के दिन श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जायेगा। इस अवसर पर राजधानी के टोंक रोड़ स्थित दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा में मुख्य आयोजन किया जायेगा और मंदिर में विराजमान भगवान पदमप्रभ की विशाल एवं खड्गासन प्रतिमा पर पंचामृतों महामत्काभिषेक का भव्य आयोजन के साथ छठे तीर्थंकर भगवान को छः किलों का निर्वाण लड्डू मंत्रोच्चारण के साथ चढ़ाया जायेगा।...

जैन धर्म के छठे तीर्थंकर भगवान पदमप्रभ का मोक्ष कल्याणक 28 फरवरी को— होगे पदमपुरा जैन मंदिर में विराजमान विशाल खड्.....

मुख्य मंत्री से ख़्वाजा साहब अजमेर दरगाह के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वालों पर सख़्त कार्यवाही किये जाने की माँग:“मुस्...
23/02/2024

मुख्य मंत्री से ख़्वाजा साहब अजमेर दरगाह के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वालों पर सख़्त कार्यवाही किये जाने की माँग:“मुस्लिम प्रोग्रेसिव फ़ेडरेशन” जयपुर मुस्लिम प्रोग्रेसिव फेडरेशन के कन्वीनर अब्दुल सलाम जौहर ने आज मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा से अजमेर में विश्व प्रसिद्ध श्रद्धेय सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के खिलाफ की गई अपमानजनक गंभीर टिप्पणियों से संबंधित हालिया घटना के संबंध में अपनी गहरी चिंता और आक्रोश व्यक्त किया गया है और इस संबंध में अविलंब सख़्त कार्यवाही किये जाने की मुख्य मंत्री से माँग की है !...

मुख्य मंत्री से ख़्वाजा साहब अजमेर दरगाह के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वालों पर सख़्त कार्यवाही किये जाने की माँ....

Address

Jaipur
302002

Telephone

+17737122832

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Janadhikar news24x7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Janadhikar news24x7:

Videos

Share



You may also like