Yamunanagar Bazaar Hulchul

Yamunanagar Bazaar Hulchul Business News and Updates from and around Yamunanagar

29/11/2023

श्री गुरु नानक देव जी दे प्रकाश पर्व दियां लख-लख वधाईयां जी।
Yamunanagar Hulchul Kapal Mochan Teerath, Bilaspur, Yamunanagar

🚩🚩🚩 राधे राधे 🚩🚩🚩बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है की भगवान लीलारस सिन्धु श्री राधे कृष्ण की असीम अनुकम्पा से हमारे ...
14/11/2021

🚩🚩🚩 राधे राधे 🚩🚩🚩

बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है की भगवान लीलारस सिन्धु श्री राधे कृष्ण की असीम अनुकम्पा से हमारे शहर के "भगवान श्री परशुराम भवन, गोबिंदपुरी, यमुनानगर" में "श्रीमद भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ" का आयोजन "दिनाँक 16 नवम्बर 2021 से 22 नवम्बर 2021" तक निर्धारित किया गया है...!!!

इस पावन ज्ञान यज्ञ में कथा व्यास : "श्री श्याम सुन्दर ठाकुर जी(बरसाना धाम)" अपनी सुमधुर वाणी से भागवत प्रसाद बाँटेंगे

अतः इस शोभायात्रा एवं भागवत भागरीथी में गोता लगाकर अपने देव दुर्लभ मानव जीवन को धन्य बनाएं, आप सभी श्रद्धालुजनों का कोटि-कोटि स्वागत है...!!!
कलश यात्रा - 15 नवम्बर 2021 को सुबह 11:00 बजे शुरू होगी

"कथा का समय दोपहर 02:00 बजे से सायं 06:00 बजे" तक रहेगा
कथा स्थल - "भगवान श्री परशुराम भवन", गोबिन्दपुरी, यमुनानगर (संतोष अस्पताल के सामने)

जय जय श्री राधेश्याम

13/11/2021

*** मेला कपाल मोचन तीर्थ 15 से 19 नवम्बर 2021 तक ***
मेला प्रशासक एवं एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल व डीएसपी आशीष चौधरी ने Kapal Mochan Teerath, Bilaspur, Yamunanagar के तीनों सरोवरों की साफ-सफाई व पानी भराई को लेकर सरोवरों का जायजा लिया। उन्होंने मेले के प्रबन्धों व व्यवस्थाओं को लेकर भी पूरे मेले का दोरा भी किया।
Kapal Mochan Teerath, Bilaspur, Yamunanagar


11/11/2021

मेला कपाल मोचन 15 से 19 नवंबर तक लगेगा
- सुरक्षा की दृष्टि से चार सेक्टरों में किया गया मेले को विभाजित
- मुख्य प्रवेश पर लगाए जाएंगे करीब एक दर्जन नाके
- 2 लाख के करीब बांटे जाएंगे मास्क

Kapal Mochan Teerath, Bilaspur, Yamunanagar : जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने गुरुवार को बिलासपुर में लगने वाले प्रसिद्ध कपाल मोचन मेले की तैयारियों को लेकर लघु सचिवालय में प्रेस वार्ता की। महर्षि वेद व्यास की कर्मस्थली बिलासपुर में Kapal Mochan Teerath, Bilaspur, Yamunanagar कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 15 नवम्बर से 19 नवम्बर 2021 तक लगने वाले प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक अन्तर राज्यीय कपाल मोचन-आदि बद्री मेला 2021 के सफल आयोजन व प्रबन्धों को लेकर इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल सहित मेला के प्रंबधो से जुडे आला अधिकारी भी उपस्थित रहें।

इस मौके पर जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि Kapal Mochan Teerath, Bilaspur, Yamunanagar मेले में 8 लाख से अधिक श्रद्धालु हर साल आते है जिसमें 80 प्रतिशत के लगभग श्रद्धालु सिर्फ पंजाब से आते हैं। बाकी हरियाणा व हिमाचल प्रदेश से आते हैं । उन्होंने बताया कि 15 नवम्बर को दोपहर बाद 3 बजे विधिवत रूप से मेले का उद्घाटन हरियाणा सरकार के एफ.सी.आर संजीव कौशल करेंगे । उन्होंने कहा कि मेले को चार सेक्टर में बांटा गया और हर विभाग की ड्यूटी निश्चित की गई है । कुछ कार्यों की व्यवस्था के लिए टेंडर के माध्यम से सुविधाओं का इंतजाम किया गया है।

उन्होंने कहा कि लगभग 120 एकड़ इस Kapal Mochan Teerath, Bilaspur, Yamunanagar मेले के लिए जगह को एक्वायर किया गया है। इसमें कोरोना महामारी के नियमों की पालना करते हुए 12 नाके एंट्री जोन बनाए गए हैं। जिसमें हर नाके पर स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि वाहनों की पार्किंग के लिए व्यापक इंतजाम किया गए है। उन्होंने बताया कि कपाल मोचन के तीन सरोवर की सफाई का काम पूरा हो चुका है और उसमें स्नान करने के पानी भरा गया है। सुरक्षा की दृष्टि से सरोवरों में सिर्फ ढाई फुट तक ही पानी भरा गया है ताकि इन सरोवरों में किसी के भी डूबने की संभावना कम हो। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि के लिए वेरीगेटिंग का इंतजाम किया गया है ।

उन्होंने कहा कि मेले में सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की सुरक्षा के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 लाख मास्क बांटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि Kapal Mochan Teerath, Bilaspur, Yamunanagar मेले में आने की अनुमति उन्ही श्रद्धालुओं को मिलेगी जो अपना रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन श्रद्धालु ने कोरोना एक एक टीका लगवाया हुआ है और उसकी पास 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट होगी केवल उसी को मेले में आने की इजाजत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की वेबसाइट पर कपाल मोचन 2021 क्लिक कर सभी आनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं । उन्होंने कहा कि अगर कोई कोरोना पाजिटिव मिलता है तो उसके लिए कंटेनमैंट जोन की व्यवस्था भी की गई है । पुलिस सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश भर से आए 1 हजार 7 सौ पुलिसकर्मी मेले की सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे।

उन्होंने कहा कि मेले की सभी तैयारियां 13 नवंबर तक पूरी कर ली जाएंगी और 14 नवम्बर को ड्राई रन होगा और सभी तैयारियों की जानकारी ली जाएगी ।उन्होंने कहा कि मेले में गुमशुदा बच्चों के लिए बाल विभाग व डीपीआरओ के द्वारा केंद्र स्थापित किए जाएंगे ।

Kapal Mochan Teerath, Bilaspur, Yamunanagar मेले की चाक-चौबंद सुरक्षा के लिए हर जगह सीसीटीवी कैमरे का इंतजाम किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बार कड़ी सुरक्षा के चलते ड्रोन से निगरानी रखने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि तीनों सरोवर ऊपर बोट व तैराकों को तैनात किया जाएगा और इसमें एसटीआरएफ की टीमें शामिल रहेगी। उन्होंने कहा कि 13 नवम्बर से आरंभ होकर 20 नवम्बर तक सभी विभाग के कर्मचारी इस मेले में अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को रेल्वे स्टेशन व बस स्टैंड से लाने व ले जाने के लिए बसों की विशेष व्यवस्था भी की जाएगी जिस प्रकार से हर साल की जाती है। उन्होंने कहा कि इस दौरान इस इलाके में शराबबंदी रहेगी व स्कूलों में छुट्टियाँ रहेंगी। उन्होंने कहा कि बच्चों व महिलाओं द्वारा भीख मांगने वालों की चेकिंग के लिए विशेष टीमें बनाई गई है और व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया जाएगा

जिसके प्रचार-प्रसार के लिए हर जगह होल्डिंग मेले में सभी तरह लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के आदिबद्री से कपाल मोचन और कपाल मोचन से और आदिबद्री आने जाने के लिए बसों की विशेष रूप से व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि मेले के नियमों से सम्बंधित जानकारी पंजाब प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों को भेज दी गई है। Kapal Mochan Teerath, Bilaspur, Yamunanagar

09/11/2021
09/11/2021

Special Report on Your Health.- फिट है तो हिट है- किस प्रकार 30 डेज चैलेंज में पार्टिसिपेट करके 30 दिन में 7 किलो तक किया वजन कम।- जरूर देखें ...

06/11/2021
आप सभी को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं ढेरों ढेर शुभकामनाएं।
03/11/2021

आप सभी को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं ढेरों ढेर शुभकामनाएं।

02/11/2021

जिला यमुनानगर हुआ कोरोना मुक्त : सिविल सर्जन
: जिला यमुनानगर के सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने जानकारी देते हुये बताया कि आज जिला यमुनानगर कोरोना मुक्त जिला हो गया है अर्थात जिला यमुनानगर में कोई भी कोविड-19 से ग्रस्त मरीज नहीं है। उन्होंने बताया कि पिछले 10 दिनों में जिला यमुनानगर में कोई नया कोविड का केस नहीं आया है तथा अस्पताल में भर्ती कोविड के एक मात्र मरीज की भी मंगलवार छुट्टी हो गई है।

डॉ. दहिया ने बताया कि पिछले 10 दिनों से कोई भी नया केस ना आने के कारण आज हमारा जिला कोविड से मुक्त हो गया हैं। परन्तु इसके साथ ही सिविल सर्जन ने सभी से अपील भी की है कि जिला को कोविड मुक्त होने का यह मतलब नहीं है कि हम कोविड के स्वास्थ्य दिशा निर्देशों का पालन ना करें, क्योंकि दूसरे जिलों व प्रदेश में अभी भी कोविड के मरीज हैं और हमारे यहाँ भी कभी भी कोविड संक्रमित मरीज आ सकता है।

उन्होने सभी को स्वास्थ्य हिदायतों में कहा है कि सभी मास्क का प्रयोग करते रहें, उचित दूरी बनाये रखें तथा सरकार के सभी दिशा निर्देशों की पालना करते रहें ताकि जिला कोरोना मुक्त बना रहे।

कोविड महामारी से बचाव के लिये टीकाकरण का महत्वपूर्ण योगदान है। अब तक जिले में 88 प्रतिशत लोगों को पहली डॉज का टीका लग चुका है तथा 36 प्रतिशत को दोनों डॉज का टीका लगाया जा चुका है। उन्होने बताया कि जिन लोगों को दूसरी डॉज का टीका नहीं लगा है, उनपर संक्रमण का खतरा अभी भी है, क्योंकि व्यक्ति में दोनों डॉज का टीका लगाने के 14 दिनों के उपरान्त शरीर में एन्टीबॉडी तैयार होती है, जिससे व्यक्ति कोविड संक्रमण से बचता है।

डॉ. दहिया ने बताया कि जिले में लगातार कोविड-19 की जांच की जा रही है। अक्टूबर माह में 26691 व्यक्तियों की कोविड के सैम्पल लेकर जाँच की गई, जिनमें से केवल 14 नये कोविड से संक्रमित मरीज पाये गये थे तथा अब सभी मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं और जिले में लगातार कोविड की जॉच की जा रही है ताकि कोविड को जड से समाप्त किया जा सके।

उन्होने बताया कि अब तक जिले में कुल 4 लाख 57 हजार 501 व्यक्तियों की जाँच की गई, जिनमें से 24711 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये थे तथा दूसरी वैव के बाद अब जिले में कोई भी कोविड से ग्रस्त मरीज नहीं है तथा स्वास्थ्य विभाग पूर्ण रूप से तैयार है ताकि जिले को कोविड मुक्त रखा जा सके। Dr Vijay Dahiya

30/10/2021

नशा रोकने के लिए धरातल पर काम करें जिला पुलिस - S.P.

: पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि शनिवार को पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने सबसे पहले एक्जाम ड्यूटी को लेकर बैठक ली। उसके बाद 2 घंटे क्राईम मीटिंग ली। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि हमें नशा रोकने के लिए खानापूर्ति नहीं बल्कि असल में काम करना है। रिकवरी से हमें खुश नहीं होना चाहिए। धरातल पर काम करने में यकीन रखें। सिस्टम को बदलना है। हमने समाज का साथ लेते हुए नशे को रोकना है। ऐसा माहौल बनाना है कि समाज इन तस्करों का बायकाट करना शुरू कर दे। Yamunanagar Police

Please click to read full news : https://www.yamunanagarhulchul.com/2021/10/30/police-should-work-to-stop-intoxication-said-sp-yamunanagar/

30/10/2021

Yamunanagar Hulchul : नई दिल्ली तुगलकाबाद में 18 नवंबर से 6 दिसंबर तक आयोजित होने वाली नैशनल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए जिले के 2 खि....

29/10/2021

Yamunanagar Hulchul : आजादी के अमृत महोत्सव राष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व शिक्षा विभाग, यमुनानगर ...

29/10/2021

मस्तिष्क में रक्त के प्रवाह में अनियमिता होने से होता है स्ट्रोक : डॉ. दहिया

- लगभग 50 से 60 हजार रूपये की कीमत का स्ट्रोक का टीका जिला नागरिक अस्पताल यमुनानगर में मुफ्त में उपलब्ध

स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर के मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल यमुनानगर में सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया के अध्यक्षता मे एन.सी.डी. कार्यक्रम के तहत राष्टीय स्ट्रोक दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के अंर्तगत कार्यशाला के दौरान स्ट्रोक क्या है, इसके शुरूआती चरण के बारे, इसके उपचार व इससे बचाव के बारे विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर कार्यशाला के दौरान सिविल सर्जन के साथ-साथ उप सिविल सर्जन डॉ. दीपिका गुप्ता, डॉ. पुनित कालरा, डॉ. वगीष गुटैन व अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने बताया कि मस्तिष्क में रक्त के प्रवाह में अनियमिता होने से स्ट्रोक होता है। व्यक्ति के शरीर में धमनियों के माध्यम से रक्त और पोषक तत्व पूरे शरीर मे वितरित होते हैं।

मस्तिष्क की एक धमनी अवरुद्ध हो जाने या फटने के कारण रक्त की आपूर्ति नही हो पाती है। अत: रक्त न मिलने के कारण मस्तिष्क को आक्सीजन और पोषक तत्व जरूरी मात्रा मे नही मिलते है, जिससे स्ट्रोक होता है। इसके साथ ही उन्होने बताया कि विश्व मे हर दूसरे सैकंड मे कोई न कोई व्यक्ति स्ट्रोक से ग्रस्त होता है तथा हर 6 सैकंड मे एक व्यक्ति की मृत्यु स्ट्रॉक से हो जाती है या फिर जीवन की गुणवता हमेशा के लिए बदल जाती है जिस कारण वह दूसरों पर निर्भर हो जाता है। विकलांग होने की स्थ्तिी मे वह स्वयं को बोझ समझने लगता है।

डॉ. दहिया ने बताया कि 35 वर्ष से अधिक आयु के किसी भी व्यक्ति को स्ट्रोक आ सकता है तथा उच्च रक्तचाप, अत्याधिक कोलेस्ट्रोल रहने के कारण, मधुमेह का स्तर कण्ट्रोल न रहने के कारण, अत्याधिक शराब का सेवन करना स्ट्रोक के मुख्य कारण होते हैं।

इसके साथ ही सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने कार्यशाला के दौरान उपििसत सभी अधिकारियो व कर्मचारियो से अपील की कि वह स्ट्रोक से संबधित जानकारी अपने परिवार व समाज तक पहुचाएं, जिससे आमजन इस भयावह बीमारी से अवगत हो सके तथा समय पर स्ट्रोक के मरीज का अस्पताल में प्रशिक्षित चिकित्सक से उपचार करायें।

इस अवसर पर फीजिशियन डॉ. नितिन गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा स्ट्रोक से ग्रस्त रोगी को लगने वाला टीका, जो कि लगभग 50 से 60 हजार रूपये की कीमत का है, जिला नागरिक अस्पताल यमुनानगर मे बिलकुल मुफ्त उपलब्ध है, परन्तु इसका सही उपयोग समय पर लगाने से ही होता है।

उन्होंने कहा कि लोग स्ट्रोक से ग्रस्त व्यक्ति को समय से अस्पताल नहीं लाते, जिस कारण समय निकलजाने पर इंजैक्शन भी अपना कार्य नहीं करता। उन्होने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को स्ट्रोक होता है तो मरीज को जितना जल्दी हो सके, अस्पताल मे ले आयें, ताकि उसका समय पर व उचित उपचार किया जा सके। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेहा ने बताया कि हमारा दिमाग शरीर की हर एक गतिविधि को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कण्ट्रोल करता है चाहे वह चलना हो, बोलना हो, यहां तक कि सॉस लेना, बी.पी. ओर हार्ट रेट भी हमारे दिमाग से ही कण्ट्रोल होता है।

इसलिए दिमाख को सूचारू रूप से काम करने के लिए निरंतर ब्लड स्पलाई की आवश्यकता होती है। यदि किसी कारणवश इस ब्लड सप्लाई की कमी हो जाए तो ब्रेन टिशू क्षतिग्रस्त हो जाता है जिससे तंत्रिका संबधी विकार विकसित हो जाते है, इसी को स्ट्रोक कहते है। स्ट्रोक एक मैडिकल ऐमरजैसी है।

अत: इसकी जानकारी मैडिकल फिल्ड के हर कर्मचारी को होनी चाहिए चाहे वह नर्स हो, सर्जन हो या वार्ड मे काम करने वाला एक कर्मचारी हो, जिससे वे अस्पताल में आने वाले मरीजों में स्ट्रोक के मरीज की पहचान कर सके व शिघ्र अति शिघ्र उसका उपचार किया जा सके। इस अवसर पर सुशीला, पूजा, बोबेश पंजेटा, प्रियंका, मनिन्दर, नमिता अग्रवाल, अरूण, छाया, अंन्जू, मिथलेष, शिल्‍पा व दीप्ती के साथ-साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
Dr Vijay Dahiya Digital Yamunanagar डिजिटल यमुनानगर

https://www.yamunanagarhulchul.com/2021/10/29/stroke-occurs-due-to-irregularity-in-blood-flow-to-the-brain-dr-dahiya-told-in-yamunanagar/

25/10/2021

सुविधा के लिए सरस्वती हेरिटेज बोर्ड ने खोला कैफिटेरिया : किरमिच

: हरियाणा सरस्वती हैरिटेज बोर्ड के डिप्टी चेयरमैन धूमनसिंह किरमिच ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व शिक्षा, वन व पर्यटन मंत्री कंवर पाल गुर्जर का भरपूर प्रयास है कि प्रसिद्ध तीर्थ स्थल आदि बद्री क्षेत्र को एक पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाए और यहां पर वह सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए एक पर्यटक स्थल पर मौजूद होती है।

उसी दिशा में हरियाणा सरस्वती हेरिटेज यहाँ पर कार्य कर रहा है आज उसी कड़ी के अंतर्गत हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के डिप्टी चेयरमैन धूमन सिंह किरमिच ने आदि बद्री पवित्र तीर्थ क्षेत्र का दौरा किया व वहां पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। सरस्वती हैरिटेज बोर्ड डिप्टी चेयरमैन धूमनसिंह किरमिच ने आदि बद्री क्षेत्र में पर्यटकों की सुविधा के लिए वहां पर कैफिटेरिया का उद्घाटन किया इससे वहां पर आने वाले पर्यटकों को खान-पान व आराम करने की सुविधा प्राप्त होगी जिससे यहां पर पर्यटन को अत्याधिक बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने वहां बनने वाले बैराज पर हो रही ड्रिलिंग कार्य व मिट्टी का निरीक्षण भी किया। डिप्टी चेयरमैन धूमनसिंह किरमिच ने बताया कि आदि बद्री क्षेत्र को लेकर हरियाणा भाजपा सरकार बहुत सी योजनाओं पर कार्य कर रही हैं। सरस्वती नदी के उदगम स्थान होने के कारण हरियाणा सहित पूरे भारत में इस क्षेत्र का नाम प्रसिद्ध होगा व यहां पर भारत के प्रत्येक राज्य से लोग मां सरस्वती नदी व भगवान आदिबद्री के दर्शन करने के लिए पधारेंगें कोशिश की जाएगी कि इस क्षेत्र में विदेशी पर्यटकों को भी लाया जाए ताकि यहाँ पर पर्यटकों को आने पर सुकून व शांति का माहौल मिल सकें। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सरस्वती नदी को प्रवाहित करने की जिम्मेदारी सरस्वती हैरिटेज बोर्ड को सौंपी है।

डिप्टी चेयरमैन धूमनसिंह किरमिच ने कहा कि देखने में आया है कि बहुत सी जगहों परपानी के धुआंधार अंधाधुंध प्रयोग से बहुत सी जगह वाटर लैवल कम हो रहा है ,इस वाटर लैवल को हम सरस्वती नदी के माध्यम से दूर करेंगे। सरस्वती नदी के साथ करोड़ों भारतीयों की आस्था जुड़ी हुई है। सरस्वती नदी पर सौंदर्यीकरण किया जा रहा है जिससे यहां पर श्रद्धालुओं व पर्यटकों का बड़े पैमाने पर आना शुरू हो जाएगा जिससे इस पूरे इलाके में चहल पहल व रोजगार के साधनों में आत्यधिक बढ़ोतरी होगी। सरस्वती नदी बहुत जल्द धरातल पर प्रवाहित होगी। इस दौरान एक्स.ई.एन. नितीन भट्ट, एस.डी.ओ. सतीश नैन, एस.डी.ओ. नितीन गर्ग, एस.डी.ओ. रविंद्र, वन विभाग डिप्टी रेंजर कमल सैनी साथ रहे।

22/10/2021

शातिर बाइक चोर गिरफ्तार

: पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश अनुसार कार्य करते हुए एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम ने चोरी की बाइक को बेचने जाते हुए एक युवक को बाइक सहित गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया पुलिस मामले की जांच कर रही है। सैल के इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि हरनोल से होते हुए 2 युवक चोरी की बाइक लेकर बेचने के लिए उत्तर प्रदेश जाएंगे।

इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक अनिल राणा, ए.एस.आई. गुरमीत, लाभ सिंह, रविंदर, कमल की टीम का गठन किया गया। टीम ने हरनोल मोड़ पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद दो युवक बाइक पर आते दिखाई दिए। टीम ने उन्हें रोका तो उनमें से एक युवक मौके का फायदा उठाकर गन्ने के खेत से होता हुआ फरार हो गया।

जबकि दूसरे आरोपी को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी पहचान हरनोल निवासी जसविंदर उर्फ नन्ही के नाम से हुई। आरोपी से जो बाइक बरामद की गई है वह बाइक अंबाला जिले की है जो उन्होंने सितंबर माह में चोरी की थी। इसे ही बेचने के लिए वह उत्तर प्रदेश जा रहे थे। इसके अलावा आरोपी से सदर यमुनानगर एरिया से मार्च माह में चोरी की गई बाइक भी बरामद हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक जांच में भेज दिया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है इंचार्ज हो जाएगी आरोपी जसविंदर का साथी सुखबीर अंबाला जिले का रहने वाला है जो जल्द ही गिरफ्तार किया जायगा। Yamunanagar Police

22/10/2021

चुरा पोस्त (भुक्की) सहित युवक काबू

: पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश अनुसार कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नशीले पदार्थों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। जिसके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

सैल के इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि बरौली माजरा मोड पर एक युवक नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है।इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक धर्म सिंह, अमित, पंकज, सुखविंदर सिंह की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया।

मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट पशु चिकित्सक डॉ. नंद किशोर को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 900 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। पूछताछ में जिसकी पहचान कोटडा खान सिंह निवासी नदीम के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक जांच में भेज दिया। Yamunanagar Police

22/10/2021

मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिये जागरूकता अभियान शुरू

: मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिये जिला यमुनानगर में शुक्रवार को एक जागरूकता अभियान का आरम्भ किया गया। जिसका शुभारम्भ सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया द्वारा 10 जागरूकता वाहनों (ई-रिक्षा) को हरी झण्डी दिखा कर किया गया।

इस जागरूकता अभियान बारे जानकारी देते हुये सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने बताया कि इस मौसम में प्रतिवर्ष मच्छर जनित रोगों का संचार होता है तथा लापरवाही के चलते यह सभी रोग जानलेवा भी हो सकते है। अत: जिला यमुनानगर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के सभी प्रयास किये जा रहे हैं, जिससे की इन बीमारियों को फैलने से रोका जा सके। इसी के चलते आज सिविल सर्जन कार्यालय से 10 जागरूकता वाहनों को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मुनादी के लिये रवाना किया गया है।

उन्होने बताया कि यह सभी ई-रिक्षा अपने-अपने क्षेत्रों में मच्छरों की पैदावार पर रोकथाम, बीमारी से बचाव व स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी का प्रचार व प्रसार करेंगे। डॉ. दहिया ने यह भी बताया कि प्रत्येक ई-रिक्षा के साथ 2 ब्रीडिंग चैकरस् की भी नियुक्ति की गई जो अपने क्षेत्र का जायजा लेंगे तथा मच्छर पैदा होने वाली जगहों का निरक्षण कर मच्छरों की पैदावार पर रोक के उपाय करेंगे।

इसके साथ ही सिविज सर्जन डॉ. दहिया ने इन बीमारियों से बचाव हेतु कुछ उपाय भी बताये, उन्होने बताया कि मलेरिया/डेंगू से बचाव के लिये हमें पूरी बाजू के कपडे पहनने चाहिये, अपने घर के आस-पास पानी खडा नहीं होने देना चाहिये। उन्होने विशेषकर कहा कि इस मौसम में अपने बच्चों का पूर्ण ख्याल रखें, घर में कहीं भी पानी को एकत्र ना होने दें, क्योंकि मच्छरों का लारवा साफ पानी में पनपता है तथा समय-समय पर कूलर की सफाई भी करते रहें।

डॉ. विजय दहिया ने बताया कि जिला यमुनानगर में अब तक डेंगू के 107 कन्फर्म केस पाए जा चूके हैं। अत: उन्होने सभी से अपील की है कि यदि घर में किसी भी सदस्य को बुखार हो तो उसकी पूर्ण जॉंच अवश्य करवायें तथा अस्पताल में आकर मरीज का उचित उपचार करायें ताकि समय पर बीमारी की रोकथाम की जा सकें। इस कार्यक्रम के दौरान उप सिविल सर्जन (मलेरिया) डॉ. वागीश गुटैन, डॉ. राजेश परमार के साथ-साथ निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं (मलेरिया) हरियाणा पंचकूला से चमन लाल एम.पी.एच.डब्ल्यु. (मेल) के साथ-साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। Dr Vijay Dahiya

22/10/2021

PM Modi's address to the nation

22/10/2021

MAHAN GURMAT SAMAGAM : Gurudwara Shri Guru Singh Sabha, Model Colony, Yamunanagar.
Click for LIVE Program : https://www.youtube.com/watch?v=8l-9HQYmtJI
--
साहिब श्री गुरु गुरु ग्रंथ साहिब जी दे
गुरता गद्दी अते श्री गुरु रामदास जी दे
जन्‍म दिहाडे नूं समर्पित महान गुरमत समागम
गुरुद्वारा माडल कालोनी (महाराणा प्रताप पार्क) एवं गुरुद्वारा मॉडल टाउन (नेहरू पार्क) में
गुरु मान्‍यो ग्रंथ सेवा सोसायटी की ओर से
में 20 अक्‍तूबर 2021 तों 22 अक्‍तूबर तक मनाया जा रहया है।
----
आप जी परिवार सहित पहुंचकर गुरु घर दियां खुशियां प्राप्‍त करो जी।

Covid Vaccination Schedule - 22.10.2021
21/10/2021

Covid Vaccination Schedule - 22.10.2021

Address

Yamunanagar Bazaar Hulchul
Yamunanagar
135001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yamunanagar Bazaar Hulchul posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Yamunanagar

Show All