09/10/2019
*PNN न्यूज़ 24 पर 1 बजे की बड़ी खबरे।*
➡दिल्ली- प्रियंका गांधी ने किसानों को लेकर किया ट्वीट ,यूपी किसानों के कर्ज माफी पर ट्वीट किया,परेशान करने के कई तरीके ईजाद किए हैं,यूपी सरकार ने कई तरीके ईजाद किए हैं,किसानों को परेशान करने के कई तरीके ईजाद किए हैं, कर्जमाफी के नाम पर धोखा किया,बिजली बिल के नाम पर उनको जेल में डाला, फसल बर्बादी का कोई मुआवजा नहीं मिल रहा,यूपी सरकार को किसानों की याद विज्ञापन में आती है,किसान की याद केवल विज्ञापन में आती है- प्रियंका
➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने दी श्रद्धांजलि, कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, भावभीनी श्रद्धांजलि,श्रद्धा सुमन अर्पित की, कांशीरामजी जानते थे चुनौतियां आएंगे , उपेक्षितों के हक में उनका संघर्ष था , वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा , जातिवादी,संकीर्ण ताकतें चुनौतिया देती रहेंगी , साम,दाम दण्य,भेद हथकंडों से चुनौतियां देंगे, जिलका सूझबूझ से मुकाबला कर आगे बढ़ना है, जिसका बेहतरीन उदाहरण उत्तर प्रदेश है , कांशीराम जी जानते थे भविष्य में ऐसा होगा , दिल्ली के रकाबगंज प्रेरणा केन्द्र में श्रद्धांजलि दी , लखनऊ में पुष्पांजलि,श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया, लखनऊ में कांशीराम स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि दी गई, उनके सपनों को साकार करने का संकल्प-माया
➡लखनऊ - डांडिया नाइट का आयोजन आज ,आशियाना कॉलोनी के सेक्टर N में आयोजन ,अमर निवास गार्डन में होगा आयोजन।
➡संभल- अलकायदा का प्रमुख आसिम उमर मारा गया, संभल निवासी था इंटरनेशनल आतंकी आसिम, 1991 में दारुल उलूम से की थी स्नातक की पढ़ाई, स्नातक के बाद आसिम भाग गया था पाकिस्तान,अफगानिस्तान के तालिबानी अड्डे पर मारा गया, अमेरिका का वांटेड आतंकवादी था आसिम उमर, पाक जाने के बाद परिवार से टूट गए थे रिश्ते।
➡लखीमपुर- NH बनाने को 8 हजार पेड़ काटे जाएंगे,पर्यावरण पर पड़ेगा बेहद विपरीत असर,सिसैया से गोला खुटार तक बनेगा NH-730,निर्माण कार्य को लेकर तैयारियां की गई तेज़,दस मीटर तक चौड़ी की जाएगी सड़क,आधा किमी जंगल के पेड़ भी काटे जाएंगे,पर्यावरणविदों ने कटान को लेकर जताई नाराज़गी।
➡लखीमपुर खीरी- डग्गामार वाहन सड़कों पर भर रहे फर्राटा,पुलिस,ARTO के संरक्षण में चल रहे डग्गामार, तीन गुनी सवारियां बैठा दौड़ रहे डग्गामार , बड़े हादसे के इंतेजार में है प्रशासन।
➡लखीमपुर खीरी- दहेज के लिए पति ने दिया तीन तलाक, तीन तलाक से जुड़े मामले में केस दर्ज, डेढ़ लाख रुपए न देने पर दिया था तीन तलाक, सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज।
➡रामपुर - शराब पीकर दंपति का हाइवे किनारे हंगामा, पति ने पत्नी के बाल पकड़कर जमकर पीटा, एक दूसरे पर आरोप लगाकर किया हंगामा, सिविल लाइन के पायल होटल के पास की घटना।
➡बागपत- मैजिक वाहन-बाइक की भीषण भिड़ंत,सड़क हादसे में 3 लोग गंभीह घायल,घायलो की सीएचसी में कराया भर्ती, बागपत के चांदीनगर रोड पर हादसा।
➡बस्ती - मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा का मामला,मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया,400-500 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया,हिंसा फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज
सड़कों पर फेंके गए थे मांस के टुकड़े,छावनी थाना क्षेत्र के अमोढ़ा का मामला।
➡उन्नाव- गंगा में पैसे ढूंढ रहा युवक डूबा, गंगा में डूबने से युवक की मौत, गोताखोरों ने शव बाहर निकाला, मिर्गी का दौरा पड़ने से डूबा युवक, गंगाघाट क्षेत्र के बालूघाट की घटना।
➡झांसी- पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर का मामला, पुष्पेंद्र के अंतिम संस्कार पर पुलिस घिरी, पुलिस पीआरओ सेल ने वीडियो जारी किया, झांसी पुलिस ने वीडियो जारी कर दी सफाई, पुष्पेंद्र के घर के सामने सीओ मौजूद दिख रहे, माइक से परिजनों को सीओ दे रहे सूचना , अंतिम संस्कार में शामिल होने की कर रहे अपील, वीडियो में परिजन के विरोध की आवाज सुनाई दे रही, वीडियो में अंतिम संस्कार का स्थल बता रहे सीओ।
➡बलरामपुर- व्यक्ति का शव मिलने से नसनसी, गड्ढे में पड़ा मिला व्यक्ति का शव, अधिक शराब पीने से मौत की आशंका, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रेहरा क्षेत्र के बहेरेकुंया गांव की घटना।
➡आगरा - ताज से मासूम के लापता होने का मामला,पुलिस ने मासूम आयूष को किया बरामद,मासूम के मिलने पर परिजनों का शुक्रिया लेटर,पुलिस के लिए लेटर में लिखा अतिथि देवो भव:,पुलिस की अच्छी कार्यशैली पर शुक्रिया लेटर,मासूम भीड़ में परिजनों से बिछड़ा गया था,आगरा ताजमहल के पूर्वी गेट का मामला।
➡बुलंदशहर - युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने दी जान,सिपाही ने शादी करने से किया था इनकार,आरोपी सिपाही पहले से हैं शादीशुदा,थाना अहमदगढ़ क्षेत्र का मामला।