Helloynr

Helloynr its web channel

27/09/2022
08/03/2022

#सुमन_चौधरी

जिंदगी जीने का नाम है, इसे जबरदस्ती ना जिए, जबरदस्त तरीके से जिएं।देसी जड़ी बूटियों से तैयार, असरदार उत्पाद अपने पते पर ...
26/12/2021

जिंदगी जीने का नाम है, इसे जबरदस्ती ना जिए, जबरदस्त तरीके से जिएं।

देसी जड़ी बूटियों से तैयार, असरदार उत्पाद अपने पते पर मंगवाने के लिए संपर्क करें:- 94665-78714

20/11/2021

संस्था द्वारा संचालित शिक्षा केंद्र के बारे में द ट्रिब्यून इंग्लिश न्यूज़ पेपर 17.11.2018 में प्रकाशित

23/04/2021

यमुनानगर एंटी नार्कोटिक्स सेल को बड़ी कामयाबी मिली है । एंटी नार्कोटिक्स सेल की टीम नशीला पदार्थ 10 किलो गांजा पत्ती के साथ एक व्यक्ति जो गिरफ्तार किया है।टीम को सूचना मिली थी जिस सूचना के आधार पर जब उस व्यक्ति से रोक कर पूछताछ की गई तो उससे 10 किलो गांजा पत्ती मिला।पकड़े गए व्यक्ति पर इससे पहले भी दिल्ली में गांजा पत्ती का मामला दर्ज है ।एंटी नार्कोटिक्स सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर महाबीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही और जांच में बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

वीओ इंस्पेक्टर महाबीर सिंह ने बताया कि हमारी टीम ने अधोया मोड़ से शक के आधार पर काबू किया।मौके पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट को बुलाया गया।उस दौरान उससे 10 किलो गांजा पत्ती बरामद हुई।पकड़े गए व्यक्ति का नाम राकेश कुमार है जो कि सोलन धर्मपुर का रहने वाला है।पहले से बीएसएफ में धोबी के पद पर कार्यरत था।कुछ साल पहले इसने नौकरी छोड़ दी थी।इससे पहले भी दिल्ली में दिल्ली में इस पर गांजा पत्ती का मामला दर्ज है 2020 में ये बाहर आया था और इसने फिर से ये काम शुरू कर दिया।इससे पूछताछ कर पता लगाया जाएगा कि ये कहा कहा सप्लाई करता था ।उम्मीद है कि जांच में बड़े खुलासे होंगे और इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश होगा

22/04/2021

यमुनानगर के पुराना हमीदा में राशन कार्ड धारकों ने अनाज डिपो से मिलने वाले आटे की कमियों को ले कर पुलिस चौकी के पास प्रदर्शन किया और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाए

यमुनानगर जिले में अनाज डिपो में आने वाले आटे को लेकर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं जहां पहले कंसापुर और प्रताप नगर के अलावा कई राशन डिपो पर आटे को लेकर सवाल खड़े हुए थे तो वही अब पुराना हमीदा के राशन कार्ड धारक भी दीपू से मिलने वाले आटे पर सवाल उठा रहे हैं उनका कहना है कि इस आटे को खाकर वह लोग बीमार पड़ रहे हैं और यह बिल्कुल काला आटा आ रहा है जो मनुष्य तो क्या पशुओं के भी खाने लायक नहीं है उन्होंने कहा कि जब वे इस आटे को लेकर अनाज डिपो वापस गए तो डिपो धारक भी इस आटे को लेने से मना कर रहे हैं उनका कहना है कि जब उन्होंने उच्च अधिकारियों से बातचीत की तो वह भी इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं हो रहे हैं जिसके चलते उन्हें आगे प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा उन्होंने मांग उठाई कि इस खराब आटे की जगह उन्हें अच्छा आटा उपलब्ध करवाया जाए नहीं तो वह बड़ा आंदोलन करने को मजबूर हों

22/04/2021

यमुनानगर में स्वास्थ्य कर्मचारी संघ से जुड़े आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर अनाज मंडी गेट से लेकर जिला सचिवालय रोष मार्च निकाला और जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

स्वास्थ्य कर्मचारी संघ से जुड़े आउटसोर्सिंग कर्मचारी बृहस्पतिवार को यमुनानगर के जगाधरी अनाज मंडी गेट पर इकट्ठा हुए और जोरदार नारेबाजी करते हुए अनाज मंडी गेट से जिला सचिवालय पहुंचे इस दौरान उन्होंने कहां की भारतीय मजदूर संघ समय-समय पर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों पर हो रहे शोषण के बारे में प्रशासन और सरकार को प्रदर्शनों के माध्यम से संज्ञान में लाता रहा है लेकिन अब तक उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा उन्होंने कहा कि महामारी के बावजूद भी आउट सोर्स कर्मचारी अपने काम पर डटे हुए हैं लेकिन फिर भी उनकी मुख्य मांगों को अनदेखा किया जा रहा है उन्होंने कहा कि ठेकेदार बदलने पर पुराने कर्मचारियों को हटाने या ट्रांसफर करने का भय दिखा कर आउटसोर्स कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है साथ ही ठेकेदार द्वारा समय पर कर्मचारियों के इपीएफ ईएसआई और लेबर वेलफेयर फंड को भी पूर्ण रूप से जमा नहीं करवाया जाता ज्यादातर जिलों में समय पर कर्मचारियों को वेतन भी नहीं मिलता और कई जिलों में कर्मचारियों को वेतन मिले 10 से 11 महीने का समय हो चुका है जिसके चलते घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है वहीं उन्होंने कहा कि नए कॉन्ट्रैक्ट में सिक्योरिटी गार्ड की पोस्ट को खत्म कर दिया गया है जिससे लगभग साढे 3000 परिवारों पर बेरोजगारी का संकट पैदा हो जाएगा उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए मांग उठाई कि किसी भी सिक्योरिटी गार्ड को ना हटाए जाए और आउटसोर्स कर्मचारियों के साथ जो शोषण किया जा रहा है उस पर नियंत्रण किया जाए

21/04/2021

यमुनानगर के एससी/बीसी वर्ग के स्कॉलरशिप वाले छात्र छात्राओं ने जिला सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

महामारी कोरोना के चलते साल 2020 से लेकर अब तक शिक्षा को लेकर आए दिन नए नए बदलाव हो रहे हैं वही बीसी वर्ग के छात्र-छात्राएं साल 2019 के stipend फंड का इंतजार कर रहे हैं भाई फंड को लेकर आज यमुनानगर जिले के एससी/बीसी वर्ग के छात्र-छात्राएं जगाधरी अनाज मंडी गेट पर इकट्ठा हुए और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए सचिवालय पहुंचे जहां उन्होंने जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा उन्होंने इस दौरान बताया कि साल 2018 से हर साल स्थाई पन जारी करने में या तो देरी की जाती है या फार्म समय से नहीं खोला जाता जिसके परिणामस्वरूप उन्हें अपनी कॉलेज की फीस भरने में देरी होती है और कॉलेज प्रशासन मजबूर हो करें उन्हें खुद फीस भरने के लिए कहता है जिसके चलते उन्होंने आज ज्ञापन सौंपते हुए सरकार को चेतावनी दी है कि वह इस प्रणाली को ठीक करें नहीं तो सभी विद्यार्थी अनिश्चितकाल के लिए हरियाणा सरकार को बर्खास्त करने के लिए जिला स्तरीय प्रदर्शन पूरे प्रदेश भर में कर देंगे उन्होंने बताया कि अब सरकार ने एससी ओबीसी वर्ग में इस प्रणाली के अंदर है भेदभाव करना शुरू कर दिया है जिसका नतीजा यह है कि साल 2019 मैं करीब सभी एससी वर्ग के विद्यार्थियों का स्थाई फंड सरकार ने देरी से डाला और जातीय भेदभाव दिखाते हुए बीसी वर्ग का पाइप अंडर 2019 का अभी तक जारी नहीं हुआ है

21/04/2021

पॉवर लिफिटिंग में अब यमुनानगर की बेटी अब इंटरनेशनल प्रतियोगिता में पोलैंड में लगी भाग।वेट बढ़ाने के लिए जिम गयी थी दीप्ति और धीरे धीरे पॉवर लिफ्टिंग में हाथ आजमाया।और अब नेशनल में ब्रॉन्ज मेडल जीत अब पोलैंड में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने जा रही है।दीप्ति ने कहा कि मन मे लगन और मेहनत करने का जज्बा हो तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है मैंने कभी सोचा नही था की इस तरह कभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लुंगी या इस तरह का स्पोर्ट्स करूंगी।लेकिन परिवार और कोच के स्पॉट से आज इस मुकाम तक पहुंची और पूरी कोशिश करूंगी की पोलैंड में देश का नाम रोशन करू।

वीओ दीप्ति दो साल पहले जिम में वेट बढ़ाने गयी थी और बेहतरीन परफॉरमेंस देखकर पॉवर लिफ्टिंग में हाथ आजमाया अब बनी नेशनल प्लेयर । मॉडल कॉलोनी निवासी दीप्ति ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है ।अब पोलैंड में होने वाली इंटरनेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी । दीप्ति के पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी बनने की कहानी बेहद रोचक है । चंद दिनों में ही पावर लिफ्टिंग की नेशनल खिलाड़ी बनी हैं ।दीप्ति वेट बढ़ाने के लिए जिम गयी थी । यहां पर पावर देखकर कोच ने पावर लिफ्टिंग खेल में भाग्य आजमाने की सलाह दी जिसके बाद पावर लिफ्टिंग खेलना शुरू किया । नेशनल तक पहुंचने के लिए बहुत प्रैक्टिस की और दो साल में छह मेडल जीते हैं ।

21/04/2021

यमुनानगर के इशोपुर स्तिथ पाइन प्लाई बोर्ड में काम करने वाले 45 वर्षीय छोटे लाल की हुई हत्या।फैक्टरी में ही काम करने वाले दूसरे कर्मी ने उसके सिर पर डंडे से वार किया जिससे उसकी मौत हो गयी।

हत्या के पीछे आपसी रंजिश बताई जा रही है कि छोटी छोटी बातों को लेकर बहस होती थी और अब ये हत्या हो गई।इस मामले की सूचना प्लाई बोर्ड फैक्टरी के चौंकी दार ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वीओ छोटी छोटी बातों को लेकर आपसी रंजिश के चलते हुई हत्या।मृतक के भांजे ने संजय बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि उनके मामा की किसी ने डंडा मार कर हत्या कर दी है जिस सूचना पर हम पहुंचे और पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।मेरे मामा बिहार के रहने वाले थे।जानकारी के अनुसार रात के समय जब छोटेलाल सो रहा था।इस दौरान आरोपी आया और उसने डंडे से माथे पर वार किया। इस हमले में छोटे लाल वासी महरानी थाना मेहमूदपुर जिला गोपालगंज बिहार की मौत हो गई।तस्वीरों में देख कर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कितनी तेज डंडे से वार किया होगा।

19/04/2021

जगाधरी के गांव गधौली के गुहारों में आग लग गई। आग फैलती फैलती खेतों तक जा पहुंची और यहां पड़े भूसे में भी आग लग गई। ग्रामीणों के मुताबिक या तो यह आग किसी शरारती तत्व की करतूत है या फिर यह बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी है। उधर सूचना मिलते ही यमुना नगर इंडस्ट्रियल एरिया दमकल केंद्र से दो गाड़ी और जगाधरी दमकल केंद्र से एक गाड़ी आग बुझाने पहुंची। कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पाया और बड़ा नुकसान होने से बचाया। उधर जिला दमकल अधिकारी प्रमोद दुग्गल ने कहा जलती हुई बीड़ी फेंकने से बचें। ये ही मुख्यत आग का कारण बनती है। वहीं भूसे और गेहूं कटाई के दौरान आसपास पानी का प्रबंध भी रखें। ताकि दमकल की गाड़ी आने से पहले आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किया जा सके। हालांकि उन्होंने कहा कि अब हर शहर के नजदीक दमकल की गाड़ी खड़ी है और सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाता है। उनका विभाग काफी हद तक इस प्रयास में सफल भी रहा है।

19/04/2021

यमुनानगर में महिला थाने के खिलाफ एक महिला के साथ उसके समर्थन में शिव सेना ने किया विरोध प्रदर्शन।महिला को इंसाफ दिलवाने की मांग को लेकर थाने के बाहर जमकर नारेबाजी की।प्रदर्शन करने वाली और शिव सेना ने आरोप लगाया कि शिकायत पर कारवाई नही की बल्कि समझौते का दबाव बनाया।वही शिव सेना वालों ने कहा कि हम इस महिला की स्पॉट करने आये तो हमे भी धमकाया जा रहा है।वही इस मामले में महिला थाने की एसएचओ सोमवती ने बताया कि उनके पास शिकायत वीमेन सेल से आई थी और महिला को बयान दर्ज करवाने के लिए कहा गया लेकिन उसने बयान दर्ज नही करवाये।बयान दर्ज करने के बाद ही कारवाई की जाएगी।महिला थाने पर बेवजह बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे है ।यहाँ जो भी शिकायत आती है उस पर जो कारवाई बनती है वो की जाती है।अगर किसी की कोई शिकायत हो तो वो सीधे मुझसे भी मिल सकते है।इस मामले में अब महिला के बयान दर्ज मेडिएशन सेंटर भेजा जाएगी वहां से जो भी आगामी कारवाई बनेगी वो की जाएगी।

19/04/2021

यमुनानगर में सहारा जमाकर्ताओं ने जिला सचिवालय के बाहर इकट्ठा होकर सहारा ग्रुप के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और जिला पुलिस कप्तान को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा

सहारा ग्रुप में एफडी और आरडी करवाने वाले यमुनानगर के लोग 2 साल से अपने ही पैसों का इंतजार कर रहे हैं यमुनानगर के आईटीआई चौक के पास स्थित सहारा कंपनी के ऑफिस के चक्कर काट काट कर यह लोग थक चुके हैं लेकिन इनका भुगतान नहीं किया जा रहा इससे पहले वे ऑफिस पर भी प्रदर्शन कर चुके हैं जहां उन्हें मैनेजर ने जल्द ही उनका भुगतान करवाने का आश्वासन दिया था जिसके बाद यह लोग जिला पुलिस कप्तान के पास पहुंचे उनके सामने गुहार लगाई और इनमें से कुछ लोगों की समस्या का समाधान हुआ और करीब 5000000 रुपए का भुगतान हुआ लेकिन यहां पर लोगों के करोड़ों रुपए बकाया है आज प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों ने बताया कि उन्होंने मेहनत मजदूरी कर सहारा कंपनी पर विश्वास करते हुए अपनी एफडी और आरडी करवाई थी लेकिन कंपनी उनके पैसों का भुगतान नहीं कर रही जिसके चलते वह दर-दर भटकने को मजबूर हो रहे हैं

Address

Model Town Yamunanagar
Yamunanagar
135001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Helloynr posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Helloynr:

Videos

Share