01/06/2020
जगाधरी बुढ़िया चौक स्थित श्मशान घाट में आवश्यक विकास कार्यों व सुंदर पार्क बनाने के लिए कैबिनेट शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने की 11 लाख रुपए का आनुदान देने की घोषणा की
पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति जड़ौदा गेट ,जगाधरी ने अपना 16 वां स्थापना दिवस मनाया ,स्थापना दिवस के अवसर पर हरियाणा सरकार में शिक्षा व वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदुमन सिंह लाड्डी, मंडल अध्यक्ष विपूल गर्ग,पार्षद प्रवीन शर्मा पिन्नी रहे , इस उपलक्ष पर पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति जड़ौदा गेट जगाघरी ने बुढ़िया चौंक स्थित श्मशान भूमि पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया, पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कंवरपाल गुर्जर ने फल एवं छायादार पौधों को श्मशान घाट भूमि पर पौधरोपण किया उनके साथ पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति जडौदा गेट जगाघरी एवं श्मशान घाट समिति के सदस्यों ने भी पौधारोपण किया ,इस अवसर पर बोलते हुए शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि वह श्मशान घाट भूमि में समिति बहुत अच्छा विकास कार्य कर रही है और वह श्मशानघाट भूमि पर आवश्यक कार्यो व सुंदर पार्क बनाने के लिए ₹11 लाख रुपये देने की घोषणा करते हैं ,
वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि अगर समाज जागरूक होगा तो सब सभी नागरिक जागरूक होंगे ,किसी देश को चलाने में समाज की सराहनीय भूमिका होती है ,कोरोना में भी भोजन की व्यवस्था समाज के लोगों ने अच्छे तरीकों से संभाली है, शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि समाज में अच्छा कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करना चाहिए शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति जड़ौदा गेट जगाघरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि समिति ने कोरोना से प्रभावित लोगों जरूरतमंद लोगों की सहायता करने में अपना सराहनीय योगदान दिया है इसके लिए हरियाणा सरकार की ओर से वो उनका धन्यवाद करते हैं
इस दौरान मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदुमन सिंह लाड्डी,जगाघरी मंडल अध्यक्ष विपूल गर्ग, पार्षद प्रवीण शर्मा पिन्नी, पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति जडौदा गेट जगाघरी के चेयरमैन सुरेंद्र सिंगला ,प्रधान राकेश मंगला, महासचिव अनिल पाराशर ,सुमित बंसल ,केवल कृष्ण सैनी ,मनीष गोयल, दीपक अग्रवाल एवं श्मशान घाट भूमि के प्रधान भरत गर्ग,रमन बंसल, प्रवेश कुमार ,रामकुमार ,जगदीश विद्यार्थी ,सीता राम मित्तल,भाजपा नेता निशचल चौधरी, निकुंज गर्ग व भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग आदि मौजूद रहे