समता स्वर समाचार मध्यप्रदेश

  • Home
  • India
  • Singrauli
  • समता स्वर समाचार मध्यप्रदेश

समता स्वर समाचार मध्यप्रदेश Samtswar Samachar a digital news publisher

15/02/2023
15/02/2023

पर्यावरण स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई से लाइव

15/02/2023

पर्यावरण स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई बंधा TSDC
से लाइव विडीओ -

29/01/2023

नया वायरल विडीओ जो काफी सुर्ख़ियों मे आ रहा है यह विडीओ मध्यप्रदेश मे उज्जैन जिले के समीप शाजापुर मक्सी थाने के ASI जीतेंन दुबे व उनके साथियों द्वारा किया गया ।

25/01/2023
ब्रेकिंग न्यूज़ 👉 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर के उप-स्वास्थ्य केंद्र खमरौध मे दो शिर वाला दूसरी बार खमरौध मे बच्चा ...
21/01/2023

ब्रेकिंग न्यूज़ 👉
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर के उप-स्वास्थ्य केंद्र खमरौध मे दो शिर वाला दूसरी बार खमरौध मे बच्चा जन्म लिया है ।
✍️ समता स्वर समाचार मध्यप्रदेश 📰

20/01/2023

👉✴️ ब्रेकिंग ✴️

समता स्वर समाचार के संपादक श्री अम्ब्रेश कुमार दुबे द्वारा जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को लिखित रूप में आवेदन देकर मुख्यमंत्री जी के आम सभा मे मिलने का किया अनुरोध सिंगरौली के मुद्दे व भ्रष्टाचार पर सवाल करने के लिए।

👉क्या समता स्वर समाचार के संपादक श्री अम्ब्रेश कुमार दुबे जी को जिला प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा मुख्यमंत्री जी के आम सभा में मिलने की अनुमति दी जाएगी?

17/01/2023

शिव मंदिर नागवा मे शिव जी का पूजा करते हुए समता स्वर समाचार संपादक व दूर - दराज से महादेव का दर्शन करने के लिए आए दिन भक्त रोज़ आते रहते हैं तथा शिव जी का पूजा करते हैं ।
कई वर्षो से शिवमन्दिर के पुजारी श्रीमती देवकुमारी तिवारी द्वारा मंदिर को लेकर अपना सुझाव साझा किया ।

15/01/2023
10/01/2023

👉ब्रेकिंग

बैढ़न कोतवाली से लाइव

क्या है पूरा मामला

👉देखें पूरी रिपोर्ट

01/01/2023

👉✴️ ब्रेकिंग न्यूज़ ✴️

👉✴️ समता स्वर समाचार ✴️

👉✴️ मध्य प्रदेश सिंगरौली ✴️

समता स्वर समाचार के संपादक अंब्रेश दुबे जी पर्यावरण को लेकर चिंतित!
APMDC कम्पनी प्रबंधक व जिला प्रशासन को हरे-भरे पेड़- पौधों पर भी ध्यान देंना होगा।

👉देखें पूरी रिपोर्ट

01/01/2023

👉✴️ ब्रेकिंग न्यूज़ ✴️

👉✴️ समता स्वर समाचार ✴️

👉✴️ मध्य प्रदेश सिंगरौली ✴️

👉🏼 तहसीलदार, धरने पर बैठे विस्थापित लोग से बात कर, समता स्वर समाचार को भी दी जानकारी।
👉🏼APMDC कंपनी प्रबंधक एवं भू अर्जन अधिकारी की मिलीभगत तो नहीं,जो आज दिनांक तक विस्थापितों का माॅग पूरा नहीं कर पा रहे।
👉🏼 जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि क्यों है अब तक मौन, सबसे बड़ा सवाल।

👉देखें पूरी रिपोर्ट

👉अपने क्षेत्र की खबर देखने के लिए और हम से जुड़ने के लिए संपर्क करें हमारे मोबाइल नंबर पर

👉ऑफिस-7999741084/9165920020

👉मोहम्मद इब्राहिम -9926516676

31/12/2022

👉 ✴️ ब्रेकिंग न्यूज़ ✴️

👉✴️ समता स्वर समाचार ✴️

👉✴️ मध्य प्रदेश सिंगरौली ✴️

एपीएमडीसी सुलियरी कोल ब्लॉक व अडानी से हो रहे विस्थापित लोग आज दिनांक 31/12/2022 पुनः धरने पर बैठे हैं अपनी मांगों को लेकर।

आखिर जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि विस्थापित लोगों को कब तक गुमराह करती रहेगी?

👉देखें पूरी रिपोर्ट

👉अपने क्षेत्र की खबर देखने के लिए और हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें हमारे मोबाइल नंबर पर

👉ऑफिस - 9165920020 / 7999741084

👉मोहम्मद इब्राहिम - 9926516676

:-ईओडब्ल्यू की कार्यवाही  SDM विकास सिंह तक पहुंचने की संभावना।:- समता स्वर समाचार द्वारा भू- अर्जन में मुआवजा राशि में ...
29/12/2022

:-ईओडब्ल्यू की कार्यवाही SDM विकास सिंह तक पहुंचने की संभावना।

:- समता स्वर समाचार द्वारा भू- अर्जन में मुआवजा राशि में किये गये गड़बड़ियों को कई बार समाचार प्रकाशित, शासन -प्रशासन को लिखित आवेदन देकर जानकारी दी गई है।

:- सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत् जानकारी भी मांगी गई थी, जो जानकारी ना देकर गुमराह किया जा रहा है।
:- अब देखना यह है कि क्या वास्तव में भ्रष्ट /अधिकारी /कर्मचारियों के किये गये अपराध की सजा मिलती है या सेटिंग कर छोड़ दिया जाएगा।

https://youtu.be/KprEtenuWA8
10/11/2022

https://youtu.be/KprEtenuWA8

सिंगरौली,डोंगरीवीडियो देखने के लिए सबसे नीचे लिंक पर टच करें।👉🏼देवसर विधायक पर लगा गम्भीर आरोप,कम्पनी का काम करत...

10/11/2022

सिंगरौली,डोंगरी
वीडियो देखने के लिए सबसे नीचे लिंक पर टच करें।
👉🏼देवसर विधायक पर लगा गम्भीर आरोप,कम्पनी का काम करते हैं ना की जनता का।
👉🏼अडानी कम्पनी के बच्चा प्रसाद जिला प्रशासन व अपने आगे किसी को कुछ नहीं समझते।
👉🏼कम्पनी व प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा विस्थापितों का शोषण किया जा रहा है।
👉🏼कलेक्टर आफिस के लोग विस्थापित लोगो को मुआवजा राशि देने के लिए कमीशन मांगते है।
👉🏼बड़े बड़े अधिकारियों का भू- अर्जन क्षेत्रों में मकान बना है, यहा तक मजदूरों का पैसा भी नहीं दिये है।
👉🏼आवाज उठाने वाले के ऊपर फ़र्जी मुकदमा दर्ज किया गया है।
👉🏼ऊपर से लेकर नीचे तक ,व पक्ष विपक्ष पार्टी मिली हुई है शायद इसलिए जनता का काम नहीं हो रहा है।
👉🏼हमारे साथ कुछ भी होता है तो इसके जिम्मेदार एसडीएम विकास सिंह और विकास सिंह के संरक्षण में पल रहे भू- माफिया ,दलाल होगे।

07/11/2022

APMDC से प्रभावित विस्थापित लोगों से धरने पर मिलने प्रशासनिक अधिकारियों का आगमन हुआ, देखते हैं क्या होती है बातचीत विस्थापितों एवं प्रशासन के बीच।

*सिंगरौली – APMDC कोल माइंस से हो रहे विस्थापित 9 गांव के लोग धरने पर!**👉🏼अगर सही व ईमानदारी से जांच हो जाए भू- अर्जन मे...
05/11/2022

*सिंगरौली – APMDC कोल माइंस से हो रहे विस्थापित 9 गांव के लोग धरने पर!*
*👉🏼अगर सही व ईमानदारी से जांच हो जाए भू- अर्जन में मुआवजा राशि को लेकर तो बड़े बड़े लोगों की लोकप्रियता जनता के सामने आ जाए।*
पूरी खबर👇
https://samtaswarnews.com/5646

🔊 Listen to this सिंगरौली – APMDC कोल माइंस से हो रहे विस्थापित 9 गांव के लोग धरने पर, कंपनी के अधिकारी कर रहे हैं चर्चा विस्थापि.....

22/10/2022

।।सिगरौली, मध्यप्रदेश ।।

💥 समता स्वर समाचार 💥

👉🏼समाजवादी पार्टी नेता के द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

👉🏼जय स्तम्भ प्रांगण बैढ़न में आज दिनांक 21/10/2022 को, भावपूर्ण श्रद्धांजलि, धरती पुत्र नेता जी :- मुलायम सिंह यादव को दी गई एव नेता जी के बताये गये राह पर चलने का उपस्थित सभी समाजवादी पार्टी के नेता ने संकल्प लिया।
👉🏼उपस्थिति नेता मे लक्ष्मी चन्द्र दुवे, हरिशचन्द्र सोनी, हीरामणी बसोर, स्वारथ सोनी, दीपक सिह यादव, सुदरमन सिंह यादव, विनोद यादव, जय भारत यादव, राममिलन साकेत , हरिवंश यादव ताकेश्वर सिंह चन्देल, हीरालाल शाह अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
👉🏼देखे पूरी रिपोर्ट क्या कुछ बताये नेता जी के बारे में।

*SINGRAULI – कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में नशामुक्ति अभियान को लेकर निकली जागरूकता रैली।* https://samtaswarnew...
13/10/2022

*SINGRAULI – कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में नशामुक्ति अभियान को लेकर निकली जागरूकता रैली।*

https://samtaswarnews.com/5636

🔊 Listen to this सिंगरौली 13 अक्टूबर 2022 राज्य शासन के मंशानुसार जिले को नशामुक्त बनाने के साथ दोपहिया वाहन चालको को हेलमेट लग...

सिंगरौली,सरई*जेल में रहकर चुनाव जीते, मिली जमानत* https://samtaswarnews.com/5640
13/10/2022

सिंगरौली,सरई
*जेल में रहकर चुनाव जीते, मिली जमानत*

https://samtaswarnews.com/5640

🔊 Listen to this सिंगरौली। सरई क्षेत्र के जाने-माने चर्चित समाजसेवी व आदिवासी क्षेत्र में जरूरत मंदो के मसीहा एवं नवगठित न....

सिंगरौली*जिला कौशल समिति की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई आयोजित।।* https://samtaswarnews.com/5631
13/10/2022

सिंगरौली
*जिला कौशल समिति की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई आयोजित।।*

https://samtaswarnews.com/5631

🔊 Listen to this कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रायल ने जिले के सकल्प योजना के तहत एक प्रशिक्षण परियोजना को दी मंजूरी सिंगरौल....

*मध्य प्रदेश–गरीब का पैसा खाने वालों को शासकीय सेवा में रहने का अधिकार नहीं – मुख्यमंत्री श्री चौहान* https://samtaswarn...
13/10/2022

*मध्य प्रदेश–गरीब का पैसा खाने वालों को शासकीय सेवा में रहने का अधिकार नहीं – मुख्यमंत्री श्री चौहान*

https://samtaswarnews.com/5622

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश,रीवा 13 अक्टूबर 2022. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह 7 बजे से आयोजित वीडियो कान्फ्रेंसि...

मध्य प्रदेश, रीवा*खनिज मद की राशि का उपयोग मानव सूचकांकों को बेहतर करने में करें – कलेक्टर* https://samtaswarnews.com/56...
12/10/2022

मध्य प्रदेश, रीवा
*खनिज मद की राशि का उपयोग मानव सूचकांकों को बेहतर करने में करें – कलेक्टर*

https://samtaswarnews.com/5613

🔊 Listen to this रीवा 12 अक्टूबर 2022. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प ने खनिज मद से स्वीकृत कार्यों क.....

छत्तीसगढ़*बिलासपुर,राजस्व मामलों का निपटारा जल्द करने के निर्देश* https://samtaswarnews.com/5618
12/10/2022

छत्तीसगढ़
*बिलासपुर,राजस्व मामलों का निपटारा जल्द करने के निर्देश*

https://samtaswarnews.com/5618

🔊 Listen to this छत्तीसगढ़,बिलासपुर 12 अक्टूबर 2022 कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के निर्देश पर जिले के सभी राजस्व निरीक्षकों एवं हल....

।।मध्यप्रदेश, सिगरौली।। 👉समता स्वर समाचार 👉प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा उज्जैन में महाकाल का लोकार्पण के अवस...
12/10/2022

।।मध्यप्रदेश, सिगरौली।।

👉समता स्वर समाचार

👉प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा उज्जैन में महाकाल का लोकार्पण के अवसर पर सिंगरौली मे मोरवा के प्रसिद्ध शिव मंदिर में दीपोत्सव- भजन कीर्तन किया गया, जिसमें सिंगरौली के लोकप्रिय विधायक श्री राम लल्लू वैश्य जी, मंडल महामंत्री आलोक यादव, कालिका गुप्ता,राजेश्वर वैश्य, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष नम्रता सिंह, शिप्रा दत्ता, किरन सागर, शारदा भारती,पिंकी सिंह व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

11/10/2022

👉💥 ब्रेकिंग न्यूज़ 💥

👉💥 समता स्वर समाचार 💥

👉💥 मध्य प्रदेश सिंगरौली💥
👇
श्री महाकाल लोक
।। लोकार्पण ।।
11 अक्टूबर 2022 शाम 6:00 बजे उज्जैन

लोकार्पण के उपलक्ष में श्री हनुमान मंदिर बैढ़न में
लोग व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए साथ ही जनप्रतिनिधि एवं तमाम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

👉देखें पूरी रिपोर्ट

महर्षि  वाल्मीकि जयंती के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा ।    समता स्वर समाचार सिगरौली, मध्यप्रदेश। महर्षि बाल्मीकि जयंती के अ...
11/10/2022

महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा ।

समता स्वर समाचार

सिगरौली, मध्यप्रदेश।
महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर, सिंगरौली में पहली बार महर्षि बाल्मीकि जी की भव्य शोभा यात्रा निकाला गया, वार्ड नंबर 5, चीप हाउस एनसीएल कॉलोनी स्थित महर्षि बाल्मिकी मंदिर से, सर्किट हाउस सिंगरौली मार्केट होते हुए झिगुरदह तक निकाला गया इस अवसर पर वार्ड नंबर 9 के पार्षद शेखर सिह जी,बूढ़ी माई मंदिर के अध्यक्ष विनय सिंह जी, भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष राजेश्वर वैश्य, बाल्मिकी मंदिर के अध्यक्ष सागर बाल्मीकि, कोषाध्यक्ष महेश बाल्मिकी, उपाध्यक्ष अजय बाल्मीकि, सहकोषाअध्यक्ष शिवानंद बाल्मीकि, समाजसेवी लक्ष्मीचंद बाल्मीकि, सेवक सुरेश बाल्मीकि, शारदा भारती, रेखा सिंह और कई अन्य लोग भारी संख्या में उपस्थित हुए।

महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा। सिगरौली, मध्यप्रदेश। महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर, सिंगरौली में प...
11/10/2022

महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा।

सिगरौली, मध्यप्रदेश।

महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर, सिंगरौली में पहली बार महर्षि बाल्मीकि जी की भव्य शोभा यात्रा निकाला गया, वार्ड नंबर 5, चीप हाउस एनसीएल कॉलोनी स्थित महर्षि बाल्मिकी मंदिर से, सर्किट हाउस सिंगरौली मार्केट होते हुए झिगुरदह तक निकाला गया इस अवसर पर वार्ड नंबर 9 के पार्षद शेखर सिह जी,बूढ़ी माई मंदिर के अध्यक्ष विनय सिंह जी, भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष राजेश्वर वैश्य, बाल्मिकी मंदिर के अध्यक्ष सागर बाल्मीकि, कोषाध्यक्ष महेश बाल्मिकी, उपाध्यक्ष अजय बाल्मीकि, सहकोषाअध्यक्ष शिवानंद बाल्मीकि, समाजसेवी लक्ष्मीचंद बाल्मीकि, सेवक सुरेश बाल्मीकि, शारदा भारती, रेखा सिंह और कई अन्य लोग भारी संख्या में उपस्थित हुए।

💥समता स्वर समाचार 💥।।मध्यप्रदेश, रीवा।। 👉🏼विंध्य  क्षेत्र की विद्युत पारेषण व्यवस्था में हुआ उल्लेखनीय सुधार।👉🏼मध्य प्रद...
04/10/2022

💥समता स्वर समाचार 💥

।।मध्यप्रदेश, रीवा।।

👉🏼विंध्य क्षेत्र की विद्युत पारेषण व्यवस्था में हुआ उल्लेखनीय सुधार।
👉🏼मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के नये 220 के व्ही फीडर से सप्लाई प्रारंभ

👉🏼रीवा 04 अक्टूबर 2022.मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने अपने महत्वाकांक्षी डबल सर्किट फीडर 220 के व्ही रम्स(गुढ़)-सिलपरा (रीवा) का निर्माण कार्य पूरा कर एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। जिससे विंध्य क्षेत्र में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के पारेषण नेटवर्क की विश्वसनीयता में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। गत दिवस इस लाइन के ऊर्जीकृत होने के साथ गुढ़ में स्थापित केंद्रीय पावर ग्रिड सबस्टेशन से बिजली का पारेषण मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के सिलपरा रीवा सबस्टेशन तक पारेषण लाईन से प्रारंभ हो गया। रीवा एवं सतना जिलों को रीवा स्थित 220 के व्ही सबस्टेशन सिलपरा एंव सतना स्थित 220 के व्ही सबस्टेशन कोटर को पावर ग्रिड से बिजली की उपलब्धता होगी।

कठिन मैदानी परिस्थितियों में पेचीदा आर ओ डब्ल्यू समस्याओं से जूझने के बाद मिली सफलता -
मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य अभियंता श्री आर. के. खंडेलवाल ने बताया कि 220 के व्ही रम्स(गुढ़)-सिलपरा रीवा के निर्माण के दौरान अनेक चुनौतियों का सामना मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी को करना पड़ा। लाइन निर्माण के समय अनेक पेचीदा आर ओ डब्ल्यू (जमीन मुआवजे के प्रकरण) आये और कई स्थानों पर निर्माण को लेकर विवाद होने से न्यायालयीन प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ा। लेकिन इन तमाम बाधाओं के बावजूद मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी इसका निर्माण करवाने में सफल रही। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के लिए इसका निर्माण मेसर्स यूनिटेक पावर ट्राँसमिशन ने किया।

विंध्य में पहली बार अत्याधुनिक तकनीक केएच.टी.एल.एस. कंडक्टर का उपयोग हुआ - श्री खंडेलवाल ने बताया कि विंध्य क्षेत्र में पहली बार इस 33 किलोमीटर लंबी डबल सर्किट लाइन में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने अत्याधुनिक तकनीक के एच.टी.एल.एस. कंडक्टर का उपयोग किया। प्रचलित जेबरा कंडक्टर के मुकाबले लगभग 2 गुना अधिक लोड सहन करने वाले इस कंडक्टर से गर्मी व लोड सीजन में भी रीवा-सतना समेत पूरे विंध्य क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण एंव विश्वसनीय विद्युत पारेषण संभव हो सकेगा।

*सिंगरौली की बेटी कुसुम यादव पटना पहुंचकर  बनी सिंगर**समता स्वर समाचार*देवी गीत, स्वर – सिंगर कुसुम यादवhttps://youtu.be...
29/09/2022

*सिंगरौली की बेटी कुसुम यादव पटना पहुंचकर बनी सिंगर*

*समता स्वर समाचार*

देवी गीत, स्वर – सिंगर कुसुम यादव

https://youtu.be/AViaOoKixw4

बिहार, मधुबनी जिला 2 अक्टूबर को होगा झमाझम कार्यक्रम मनीषा माही और सिंगरौली की बेटी सिंगर कुसुम यादव रहेंगी।

*जानिए कुसुम यादव के सिंगर बनने तक का सफर*

मैं सिंगर कुसुम यादव अब सिंगर इसलिए लिखी हूं क्योंकि मेरा गाना आ गया है। पहले मैं सिर्फ कुसुम यादव लिखती थी मेरा घर सुदा है ग्राम कुडनिया पोस्ट सुधा तहसील चितरंगी जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। पिता का नाम राम जी यादव। मैं अपनी इच्छा अनुसार संगीत सीखने और अपना नाम रोशन करने के लिए अपने घर से निकली हूं और मां सरस्वती का आशीर्वाद जो मेरा एल्बम भी आ गया है एल्बम का नाम। माई ले आई है चुनरिया जो एल्बम रिलीज हुई है जो यूरोटे फिल्म्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी से। जो आप तमाम हिंदुस्तान के वासियों इस ऑडियो और वीडियो को सुन सकते हैं मुझे प्यार आशीर्वाद दे सकते हैं। घर से निकलने के बाद जो सफर रहा वह बहुत दयनीय रहा और बहुत परीक्षा भरा रहा। बनारस स्टेशन पर 2 दिन भूखे प्यासे रहना पड़ा उस वक्त मुझे खोजने वाला कोई नहीं था। और मैं अपने आपको ठान ली थी या तो मैं कुछ करूंगी नहीं तो इस दुनिया से चली जाऊंगी। फिर मैं वहां से किसी तरह पटना आई पटना आने के बाद भी मुझे दो-तीन दिन भूखे प्यासे यहां स्टेशन पर रोड पर सोना पड़ा कोई रास्ता नहीं मिल रहा था। कहा जाऊं क्या करूं। फिर मैंने किसी के मोबाइल से एक कंपनी का नाम देखा और ऑडियो वीडियो प्रोग्राम के लिए संपर्क करें– कंपनी का नाम है भोला बाबा इंटरटेनमेंट इवेंट् शो कंपनी। उनसे बात हुई तो वह बाहर सूट पर थे लेकिन मैंने पूरी बात बताई रोने लगी तो बोले ठीक है तुम मेरे मित्र के दोस्त के यहां चले जाओ एक चाहत नाम की लड़की है जो कलाकार है उनके घर पर मैं चली गई। फिर आए मुझे मिले मैं बहुत रोई मेरी हालत बहुत खराब था फिर वह घर ले गए मम्मी पापा से मिलाने अपने घर और अभी मेरा एल्बम रिलीज हो गया है और मैंने अभी एक सो भी किया है 2 सितंबर के भोला बाबा इवेंट शो बैनर तले सुपरस्टार नायिका गायिका माही मनीषा जी के साथ और आगे साथ में निशा दुबे जी के साथ नवमी के दसवीं के कल्याण पांडे जी के साथ में आर्यन बाबू तमाम लोगों के साथ में काम कर रही बस आप सब लोग आशीर्वाद प्यार दीजिए विशेष उस गांव के उस जन्म धरती को अपने मां-बाप का नाम रोशन करना है जिस धरती पर हमने जन्म लिया है आपकी प्यारी लाडली सिंगर कुसुम यादव दिल से थैंक आप सब को मेरे जीवन के सबसे अनमोल व्यक्ति या कंपनी मलिक भोला बाबा इंटरटेनमेंट एवं भोला बाबा जी। जिन्होंने मुझ पर भरोसा करके एल्बम बनवाए हैं अपने परिवार में जगह दीए है और प्रोग्राम भी दे रहे हैं दुनिया में आज भी अच्छे लोग हैं जिसके कारण दुनिया चल रही है दिल से थैंक्स भोला यादव एमडी भोला बाबा इंटरटेनमेंट इवेंट शो कंपनी। 9340632787। खास करके मां, पिता जी और अपने समाज के सभी लोगों को चरण स्पर्श बस आप सब लोग आशीर्वाद दीजिए मैं जहां भी हूं बेहतर हूं और अच्छा हूं इस दुनिया में एक दिन ऐसा नाम करूंगी जरूर याद करेंगे आपकी सिंगर कुसुम यादव भोला बाबा इंटरटेनमेंट इवेंट्स यूरोटेकफिल्में म्यूजिक कंपनी भोजपुरी जय श्री कृष्णा हर हर महादेव भोले शंकर जय मां सरस्वती।

*एसआई ने पत्रकार को जान से मारने की नियत से कार चढ़ाने का आरोप!*समता स्वर समाचार के  सम्पादक  अम्ब्रेश कुमार दुवे  ने बत...
28/09/2022

*एसआई ने पत्रकार को जान से मारने की नियत से कार चढ़ाने का आरोप!*

समता स्वर समाचार के सम्पादक अम्ब्रेश कुमार दुवे ने बताया की स्टेट हेड मध्यप्रदेश के विनय सिंह सेंगर के ऊपर जान लेवा हमला किया गया है जो बहुत ही निंदनीय है, ऐसे लोगों के ऊपर अगर उचित कार्यवाही नहीं की जाती तो, पूरे मध्यप्रदेश में संगठन व हम सब प्रत्रकार अलग अलग जिलो में उग्र आंदोलन करेंगे।
आगे बताते हैं की भोपाल एमपी नगर थाने के एसआई लखन साहू के द्वारा विनय सिंह सेंगर को जान से मारने के नियत से कार चढ़ाने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में सूत्रों के द्वारा बताया गया की थाना प्रभारी सुधीर आरजरिया का कहना है कि शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है , 26/09/2022 सोमवार की दरमियानी रात 1:15 बजे विनय सिंह सेंगर और दिनेश शाक्लय दुर्गा जी की प्रतिमा लेकर जा रहे थे। वे राजीव नगर से गुजर रहे थे, तभी इसी दौरान एमपी नगर थाने के एसआई लखन साहू ने अपनी फिगो कार उनके ऊपर चढ़ा दी। हादसे में विनय सिंह के दोनों पैर फैक्चर हो गए। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वही दिनेश शाक्लय के हाथ में चोट आई है। बताया जाता है कि पूर्व में एएसआई साहू से उनकी बहस हो गई थी ।जिस पर एसआई ने उन्हें देख लेने की धमकी दी थी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Bhopal Breaking Samta swar news👉भाजपा मंडल अध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज 👉भोपाल के एमपी नगर थाना में हुआ मामला दर्ज 👉मंडल अध्यक...
25/09/2022

Bhopal Breaking
Samta swar news
👉भाजपा मंडल अध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज

👉भोपाल के एमपी नगर थाना में हुआ मामला दर्ज

👉मंडल अध्यक्ष की पत्नी ने घरेलू हिंसा और मारपीट को लेकर थाना एमपी नगर में कराई एफ आई आर दर्ज

👉भाजपा का मंडल अध्यक्ष है मुकुल लोखंडे

👉अरेरा मंडल का अध्यक्ष है मुकुल

👉बीजेपी जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी का खास है मुकुल लोखंडे।

💥खुशखबरी, खुशखबरी,💥👉🏻मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आकर समता स्वर समाचार के संपादक श्री अमरेश कुमार दुबे जी के द्वारा ...
21/09/2022

💥खुशखबरी, खुशखबरी,💥

👉🏻मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आकर समता स्वर समाचार के संपादक श्री अमरेश कुमार दुबे जी के द्वारा सहयोगी मध्य प्रदेश स्टेट हेड एवं छत्तीसगढ़ स्टेट हेड का नियुक्ति किया गया और ब्रांच ऑफिस का ओपनिंग किया गया, एव मध्य प्रदेश के 8 जिलों में ब्यूरो चीफ नियुक्ति किया गया तथा छत्तीसगढ़ में भी 6 जिलों को ओपनिंग किया गया।

👉🏻1-विनय कुमार सिंह जी को स्टेट हेड मध्यप्रदेश का पद भार दिया गया, समता स्वर समाचार के संपादक अम्ब्रेश कुमार दुबे के द्वारा जिम्मेदारी दी गई ।
👉🏻449 डायनामिक सेंटर सेकंड फ्लोर एमपी नगर जोन 1 भोपाल में मध्य प्रदेश का ब्रांच ऑफिस का ओपनिंग किया गया।

👉🏻2- नवीन कुमार सिंह को स्टेट हेड छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी दी गई।

👉🏻मध्य प्रदेश स्टेट हेड विनय कुमार सिंह एवं छत्तीसगढ़ के स्टेट हेड नवीन कुमार सिंह जी को समता स्वर समाचार की ओर से बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं 💐

Address

Shri Hanuman Manidr Road, Waidhan
Singrauli
486886

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when समता स्वर समाचार मध्यप्रदेश posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to समता स्वर समाचार मध्यप्रदेश:

Videos

Share