Journalist Virag Pandey

Journalist Virag Pandey राष्ट्रवादी और निष्पक्ष पत्रकारिता

02/02/2025

अमित शाह बौखला गए हैं पगला गए हैं और गुंडागर्दी कर रहे हैं : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 मतदान से 2 दिन पहले अरविंद केजरीवाल मैं भाजपा पर बोला हमला

02/02/2025

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "यह बजट सर्व-समावेशी, समाज के हर वर्ग को आर्थिक शक्ति प्रदान करने वाला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' के लक्ष्य को साकार करने वाला है..."

02/02/2025

मुस्तफाबाद, दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आप नेता मनीष सिसोदिया ने भागकर सीट बदल ली। 52 में से 26 विधायकों को टिकट नहीं दिया गया, वह भी मानते हैं कि हम हार रहे हैं। इन्हें मालूम है कि दिल्ली में 3G की सरकार चल रही है..."

02/02/2025

यूपी के मिर्जापुर में डीएम फरियाद सुन रही थीं, वहीं CMO देख रहे थे इंस्टाग्राम पर रील समाधान दिवस में सनसनीखेज घटना !!

समाधान दिवस के दौरान रील देखने का वीडियो हुआ वायरल !!
लालगंज तहसील का मामला !!

01/02/2025

दिल्ली: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पर कहा, "हमारे लिए बजट के आंकड़ों से ज़्यादा ज़रूरी महाकुंभ में मारे गए लोगों के आंकड़े हैं, जिसे सरकार छिपा रही है..."

01/02/2025

"यह सुनकर दुख हुआ कि हमारे कुछ साधु-संतों ने योगी जी महाराज पर अभद्र टिप्पणी की : Baba Ramdev

01/02/2025

भाजपा समर्थकों को अरविंद केजरीवाल की सलाह

01/02/2025

बजट सत्र से पहले सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर विवादित बयान देकर कांग्रेस को बुरा फंसा दिया, जानिए कैसे।

01/02/2025

विदिशा के देहात थाने में पदस्थ एएसआई संजय सिंह चौहान को भोपाल लोकायुक्त की टीम ने 3500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार, ASI ने मांगी थी 10 हजार रुपए की घूस

EOW उज्जैन की कार्यवाही : जनपद आलोट जिला रतलाम के सहायक लेखा अधिकारी (मनरेगा) श्री मनीष ललावत उम 50 वर्ष को 15 हजार की र...
01/02/2025

EOW उज्जैन की कार्यवाही : जनपद आलोट जिला रतलाम के सहायक लेखा अधिकारी (मनरेगा) श्री मनीष ललावत उम 50 वर्ष को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाँथो पकड़ा

दिनांक 31-01-2025 को EOW उज्जैन की टीम द्वारा आलोट जनपद पंचायत जिला रतलाम के सहायक लेखा अधिकारी मनरेगा मनीष ललावत को 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी द्वारा उक्त रिश्वत की माँग फरियादी सत्यनारायण बोड़ाना सरपंच ग्राम पंचायत लोनी जनपद पंचायत आलोट से नंदन फलोद्यान योजना के दो लाख रुपये के बिल को भुगतान किये जाने के एवज में 8 प्रतिशत कमीशन के रूप में की गई थी। उक्त कार्यवाही डीएसपी अमित वट्टी के नेतृत्व में की गई।

टीम में डीएसपी अजय कैथवास, डीएसपी संदीप निगवाल, निरीक्षक रीमा यादव, उपनिरीक्षक अर्जुन मालवीय, एएसआई अशोक राव, प्रधान आरक्षक मोहन पाल, संतोष शर्मा, मनोज सिरवईया, गौरव जोशी, विशाल बादल आरक्षक चंद्रशेखर, राकेश जटिया शामिल है। मौके पर कार्यवाही जारी है।

01/02/2025

ऐसे पत्रकारों को सैल्यूट कीजिए ।।
शाबाश विपिन चौबे 🔥🔥🔥👇

कुंभ के DIG का ये कहना कि दूसरी भगदड़ हुई या नहीं ये उनके संज्ञान में नहीं है , यही अपने आप में साबित कर देता है कि घटना...
31/01/2025

कुंभ के DIG का ये कहना कि दूसरी भगदड़ हुई या नहीं ये उनके संज्ञान में नहीं है , यही अपने आप में साबित कर देता है कि घटना हुई या नहीं। चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी लगा है, कितने करोड़ लोग डुबकी लगा ले रहे इसकी गिनती हो जा रही है लेकिन एक घटना हुई या नहीं ये DIG लेवल के अधिकारी को नहीं पता? ये संभव है क्या? और नहीं पता तो CCTV फुटेज देखकर पता कीजिए और सबको दिखाकर बताइए भी। लीपापोती से जो इतने दिनों अच्छा काम किया वो भी कूड़ा कर दे रहे हैं। वो जो भी लोग रहे होंगे वो भी किसी के बाप भाई बहन माँ रहे होंगे बॉस, सिर्फ़ नंबर नहीं हैं वो।

31/01/2025

अगर Google पर ‘सबसे भ्रष्ट प्रदेश’ सर्च करें, तो मध्य प्रदेश शीर्ष पर नजर आएगा। जीतू पटवारी

31/01/2025

सोश्ल मीडिया पर वाईरल न्यूज़ कि 04/02/2025 तक प्रयागराज मे वाहनो का प्रवेश प्रतिबंध रहेगा पर समस्त नागरिकों को अवगत कराया गया कि यह खबर पूरी तरह निराधार है तथा प्रयागराज कमिश्नरेट क्षेत्र मे किसी भी तरह का वाहनों पर कोई प्रतिबंध नही है।



31/01/2025

वाराणसी -GRP पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने, कैंट स्टेशन पर नाबालिग श्रद्धालु के साथ किया दुर्व्यवहार

खुले में शौच करने पर नाबालिग के साथ किया दुर्व्यवहार, पिता के सामने बेटे को घसीटकर थाने ले जा रही पुलिस

जानकारी न होने का हवाला देकर पिता-पुत्र मांगते रहे माफी, दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर का मामला

30/01/2025

#महाकुंभ_2025_प्रयागराज में लोग भूखे प्यासे हैं, स्थानीय लोग मदद को आगे आ रहे हैं
तो देखिए उनके खाने में मिट्टी मिला दी जा रही है.

30/01/2025

*महाकुंभ 2025 फिर से #भीषण #आग*

*झूसी #छतनाग घाट #नागेश्वर घाट सेक्टर 22 के पास महाकुंभ मेले में लगी भीषण आग कई टेंट जलकर हुए राख*

Address

Singrauli
486886

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Journalist Virag Pandey posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Journalist Virag Pandey:

Videos

Share