इंडिया TV MP तक

इंडिया TV MP तक Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from इंडिया TV MP तक, News & Media Website, Padari Post padari distik singrauli, Singrauli.

सिंगरौली 31 मार्च 2024/ लोकसभा चुनाव के लिए सीधी संसदीय क्षेत्र क्रमांक 11 में 19 अप्रैल को मतदान होगा। शासन द्वारा 19 अ...
01/04/2024

सिंगरौली 31 मार्च 2024/ लोकसभा चुनाव के लिए सीधी संसदीय क्षेत्र क्रमांक 11 में 19 अप्रैल को मतदान होगा। शासन द्वारा 19 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने बताया कि यह अवकाश निगोशिएबल इंस्ट्रुमेन्ट एक्ट के तहत घोषित किया गया है। यह अवकाश सभी शिक्षण संस्थाओं, शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, प्रतिष्ठानों, दुकानों तथा कारखानों पर लागू होगा। उन्होंने कहा है कि जो कारखाने तथा उत्पादन इकाईयां लगातार कार्य कर रही हैं उनके कर्मचारियों एवं मजदूरों को क्रम से पारी बनाकर सवैतनिक अवकाश दिया जाएगा। सभी दुकान तथा प्रतिष्ठान संचालक अपने कर्मचारियों को मतदान के लिए पूरा अवकाश दें।

सिंगरौली 31 मार्च 2024/ लोकसभा चुनाव के लिए सीधी संसदीय क्षेत्र क्रमांक 11 में 19 अप्रैल को मतदान होगा। शासन द्वारा 19 अप्र....

सिंगरौली/देवसर- स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत की कल्पना तभी संभव है जब स्वच्छता नगर में कायम रहे।हालांकि ऐसा भी नहीं है कि स्व...
01/04/2024

सिंगरौली/देवसर- स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत की कल्पना तभी संभव है जब स्वच्छता नगर में कायम रहे।हालांकि ऐसा भी नहीं है कि स्वच्छता के लिए कार्य नहीं किया जा रहा है,दरअसल स्वच्छता कायम रखने तरह-तरह के अभियान भी चलाए जाते हैं इतना ही नहीं बल्कि देवसर नगर में ट्रैक्टर वाहन से कचरा उठाने की व्यवस्था भी अनवरत चल रही है।वहीं यह जानकर हैरानी भी होगी कि जहां एक ओर स्वच्छता के बेहतरी हेतु कार्य किए जा रहे हैं तो दूसरी ओर देवसर खंड प्रशासन की ढुलमुल रवैया भी सामने आ रही है।कहा तो ऐसा जा रहा है कि कचरा उठाने की व्यवस्था के साथ-साथ कचरा निष्पादन की भी समुचित व्यवस्था होनी चाहिए,किंतु ऐसा नहीं है।प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो जहां करोड़ों की लागत से अंबेडकर सब्जी मंडी का निर्माण पूर्व उपखंड अधिकारी आकाश सिंह के द्वारा पूरे लगन और मेहनत के साथ कराया गया था वहीं इन दिनों कचरा निष्पादन का केंद्र बन गया है।कहा तो ऐसा भी जा रहा है कि कुछ दिनों तक देवसर नगर से उठने वाला कचरा बाजार के बाहर ले जाकर निष्पादित किया जाता था, किंतु कुछ महीनों पूर्व वहां कचरा निष्पादन पर आसपास के रहवासियों ने रोक दिया था,उसके बाद विकल्प के तौर पर अन्यत्र कचरा निष्पादित किया जाने लगा,लेकिन वह भी फॉरेस्ट की भूमि निकली वहां भी कचरा निष्पादन रोक दिया गया,फिर भी समस्याओं से जूझते हुए कचरा उठाव की व्यवस्था अनवरत जारी रही,लेकिन निष्पादन कहां किया जाए इस पर जिम्मेदारों ने गम्भीरता नहीं दिखाई जिसकी वजह से शासकीय भूमि सब्जी मंडी को ही कचरा निष्पादन का सुगम और सरल केंद्र बना दिया गया।हालांकि ऐसा भी नहीं है कि जिम्मेदारों को इसकी खबर नहीं है,खबर तो है लेकिन वह जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ने नजर आ रहे हैं।...

सिंगरौली/देवसर- स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत की कल्पना तभी संभव है जब स्वच्छता नगर में कायम रहे।हालांकि ऐसा भी नहीं है .....

सिंगरौली,सीधी सिंगरौली संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे कमलेश्वर पटेल की राह और ज्यादा कठिन ...
01/04/2024

सिंगरौली,सीधी सिंगरौली संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे कमलेश्वर पटेल की राह और ज्यादा कठिन होती जा रही है,विधानसभा चुनाव में पटखनी खाने के बाद कमलेश्वर पटेल उबर नहीं पाए थे कि अब लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमाने चुनावी रणभूमि में कूद पड़े,इधर उनके संसदीय क्षेत्र के एक सक्रिय नेता देवसर के कटौली निवासी रोहित विजय पाण्डेय ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में सदस्यता ले ली है,...

https://indiatvmptak.in/archives/5944

सिंगरौली अनुरोध शुक्ला सिंगरौली/- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सिंगरौली चन्द्रशेखर शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन एवं खनिज अध...
01/04/2024

सिंगरौली अनुरोध शुक्ला सिंगरौली/- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सिंगरौली चन्द्रशेखर शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन एवं खनिज अधिकारी सिंगरौली 4ए.के.राय के अथक प्रयास से खनिज विभाग सिंगरौली द्वारा वर्ष 2023-24 हेतु निर्धारित खनिज राजस्व लक्ष्य राशि रु. 3445.00 करोड़ के विरुद्ध दिनांक 30/03/2024 की स्थिति में ही राशि रु. 3445.85 करोड़ की खनिज राजस्व वसूली कर ली गई है।इसी प्रकार म.प्र. ग्रामीण अवसंचना तथा सड़क विकास कर हेतु निर्धारित लक्ष्य से राशि रु....

सिंगरौली अनुरोध शुक्ला

सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब अज्ञात बदमाशों ने एक घर में घुसकर एक महिला की निर्मम ह...
01/04/2024

सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब अज्ञात बदमाशों ने एक घर में घुसकर एक महिला की निर्मम हत्या कर उसकी बेटी को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। मौके पर ही महिला की मौत हो गई। बेटी गंभीर रूप से घायल है । इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि है कि बेटी के हालत के बारे में 24 घंटे के बाद ही कुछ कहा जा सकता है ।...

सिंगरौली एसपी निवेदिता गुप्ता ने पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के स्‍वजनों को सांत्‍वना देते हुए कहा क....

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन प्रदेश अध्यक्ष आशीष सिंह चंदेल ने पूरे देश एवं प्रदेशवासियों को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभक...
25/03/2024

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन प्रदेश अध्यक्ष आशीष सिंह चंदेल ने पूरे देश एवं प्रदेशवासियों को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं है,तथा अपील की है कि शांति पूर्ण तरीके से एवं सौहार्द पूर्वक होली का त्यौहार मनाएं,

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन प्रदेश अध्यक्ष आशीष सिंह चंदेल ने पूरे देश एवं प्रदेशवासियों को होली की हार्दिक बधाई ...

राज्य सरकार के द्वारा 1.20 करोड़ पात्र महिलाओं के लिए हर महीने 1250 रुपए की राशि को हस्तांतरित किया जा रहा है जिसमें काफ...
16/03/2024

राज्य सरकार के द्वारा 1.20 करोड़ पात्र महिलाओं के लिए हर महीने 1250 रुपए की राशि को हस्तांतरित किया जा रहा है जिसमें काफी महिलाओं ने पिछली बार आवेदन किया था और उनमें से कुछ महिलाओं को अपात्र घोषित हो जाने पर भी उनको किसी का पैसा अभी भी मिल रहा है.

राज्य सरकार के द्वारा 1.20 करोड़ पात्र महिलाओं के लिए हर महीने 1250 रुपए की राशि को हस्तांतरित किया जा रहा है जिसमें काफ.....

राज्य सरकार ने केंद्रीय चुनाव आयोग की तरफ से जारी पत्र को आधार बनाकर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधीक्षक भू अभिलेख, सहायक अ...
15/03/2024

राज्य सरकार ने केंद्रीय चुनाव आयोग की तरफ से जारी पत्र को आधार बनाकर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधीक्षक भू अभिलेख, सहायक अधीक्षक भू अभिलेख और जनपद पंचायत के सीईओ के समेत ट्रायबल विभाग के 215 का ट्रांसफर किया था। लेकिन ट्रांसफ़र आदेश के खिलाफ याचिकाएं लगने के बाद हाईकोर्ट ने इसे निरस्त कर दिया है। बता दें, राज्य सरकार ने जारी पत्र के आधार पर जारी पत्र के आधार पर राज्य सरकार ने एक ही संसदीय क्षेत्र में तीन साल या उससे अधिक समय होने वाले अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे। 27 फ़रवरी को केंद्रीय चुनाव आयोग ने एक पत्र जारी कर 23 फरवरी के पत्र में दिए गए आदेश को स्पष्ट किया था। 27 फरवरी को जारी पत्र से 23 फ़रवरी के पत्र के आधार पर ट्रांसफ़र का आधार समाप्त हो गया था।

राज्य सरकार ने केंद्रीय चुनाव आयोग की तरफ से जारी पत्र को आधार बनाकर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधीक्षक भू अभिलेख, सह....

आईपीएस अधिकारियों का तबादला, सिंगरौली एसपी होगी निवेदिता गुप्ता ; पूरी
15/03/2024

आईपीएस अधिकारियों का तबादला, सिंगरौली एसपी होगी निवेदिता गुप्ता ; पूरी

आईपीएस अधिकारियों का तबादला, सिंगरौली एसपी होगी निवेदिता गुप्ता ; पूरी

दरअसल पिछले दिनों हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने शहर में संचालित पटखा दुकानो...
07/03/2024

दरअसल पिछले दिनों हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने शहर में संचालित पटखा दुकानों और गोदाम का निरीक्षण किया था, जिसमें कटौंदा स्थित कुछ दुकानों और गोदाम पर रजिस्टर मेंटेन न करने तथा नियमों का पालन न करने पर कलेक्टर ने दुकानों को सील करने की आदेश दे दिए थे। एसडीएम अधारताल पुष्पेंद्र अहाके और तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे ने बिना भौतिक सत्यापन और जांच किए बिना ही उन दुकानों को खुलवा दिया। इसी आधार पर कलेक्टर ने इसे गंभीर लापरवाही बरतने और आदेश का पालन न करने के आरोप में निलंबन की कार्रवाई की सिफारिश की थी। संभागीय कमिश्नर अभय वर्मा ने इस निलंबन के कार्रवाई के साथ ही यह कहा है कि दोनों ही सस्पेंड अधिकारियों को निलंबन की अवधि तक कलेक्टर कार्यालय में अटैच किया जाए।

दरअसल पिछले दिनों हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने शहर में संचालित पटखा ...

जिनका लाभ एक बड़ी संख्या में लोग ले रहे हैं। फिर चाहे वो शहरी इलाकों में रहते हैं या फिर दूर-दराज गंवों में, लाभ सभी को ...
07/03/2024

जिनका लाभ एक बड़ी संख्या में लोग ले रहे हैं। फिर चाहे वो शहरी इलाकों में रहते हैं या फिर दूर-दराज गंवों में, लाभ सभी को मिल रहा है। जैसे- आप 'आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना' को ही ले लीजिए। इस स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मुफ्त इलाज का लाभ मिलता है। ऐसे में अगर आप भी इस योजना से जुड़कर लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको पहले ये जानना होता है कि आप पात्र हैं या नहीं। तो चलिए जानते हैं आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्रता क्या है। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में विस्तार से जान सकते हैं......

जिनका लाभ एक बड़ी संख्या में लोग ले रहे हैं। फिर चाहे वो शहरी इलाकों में रहते हैं या फिर दूर-दराज गंवों में, लाभ सभी क...

सरकारी नियम अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में विशेष छूट का भी प्रावधान दिया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थी आवेदन फार्म के साथ...
05/03/2024

सरकारी नियम अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में विशेष छूट का भी प्रावधान दिया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थी आवेदन फार्म के साथ में किसी बोर्ड कक्षा की अंक तालिका या जन्मतिथि प्रमाण पत्र को अवश्य संलग्न करें। शैक्षणिक योग्यता स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर भर्ती के आवेदन कर्ता के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट पास रखी गई है।...

सरकारी नियम अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में विशेष छूट का भी प्रावधान दिया जाएगा।

जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग में कंप्यूटर ऑपरेटर पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा। इन ...
05/03/2024

जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग में कंप्यूटर ऑपरेटर पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई हैं। वेकेंसी के बारे में विस्तृत एवं डिटेल जानकारी पोस्ट में नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई जा रही हैं। आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां विद्युत विभाग कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरे जा रहे हैं।...

जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग में कंप्यूटर ऑपरेटर पदों पर भर्ती का आयोजन किया जा.....

सिंगरौली/-प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आगामी 7 मार्च को आगमन प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सफल आय...
04/03/2024

सिंगरौली/-प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आगामी 7 मार्च को आगमन प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिन अधिकरियो को दायित्व सौपे गये सभी दायित्वो को समय पर पूर्ण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। साथ जन अभियान के दौरान जिले में पात्र मिले सभी बैगा परिवारो को शासन की जन कल्याणकारी योजना के लाभ से शत प्रतिशत लाभान्वित कराया जाये उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर अरूण परमार के द्वारा उपस्थित अधिकारियो को दिया गया।...

सिंगरौली/-प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आगामी 7 मार्च को आगमन प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के .....

छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप को लेकर जारी कार्रवाई भोपाल तक पहुंच चुकी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भोपाल के गिरीश तल...
04/03/2024

छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप को लेकर जारी कार्रवाई भोपाल तक पहुंच चुकी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भोपाल के गिरीश तलरेजा के ठिकानों पर कुछ माह पहले भी छापा मारा था। बीती रात ईडी की एक टीम ने गिरीश तलरेजा को भोपाल स्थित उसके निवास से गिरफ्तार कर लिया है। गिरीश तलरेजा महावेद सट्टा एप के मुख्य प्रमोटर्स में शामिल है। इसके साथ ही भोपाल के रतनलाल जैन की भी तलाश की जा रही है। …...

छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप को लेकर जारी कार्रवाई भोपाल तक पहुंच चुकी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भोपाल के गि.....

सीधी/कुसमी। मध्य प्रदेश के अन्य जिलों सहित सीधी जिले में भी विगत दिनों से लगातार मौसम का मिजाज बदला हुआ है ऐसे में घने ब...
04/03/2024

सीधी/कुसमी। मध्य प्रदेश के अन्य जिलों सहित सीधी जिले में भी विगत दिनों से लगातार मौसम का मिजाज बदला हुआ है ऐसे में घने बादल और ठंड हवाएं बीच-बीच में झीमक झीमक कर बारिश आज कई दिनों से लगा हुआ है आज जिले के वनांचल क्षेत्र कुसमी के कई गांव में आज अचानक भयंकर रूप से मौसम का मिजाज बदल गया और लगभग 100 से 150 ग्राम के ऊपर के साइज की बर्फबारी हुई है बर्फबारी इतनी भयानक थी कि खेत से लेकर छप्पर और रोड खलिहानों में बर्फ की चादर बीछ गई जहां भी नजर डालो सिर्फ बर्फ ही बर्फ नजर आएंगी जिससे वनांचल क्षेत्र में गांव के गांव भयंकर ओला वृष्टि से फसले तबाह हो चुकी हैं...

ये भी पढ़े ख़बर

शादी के लिए लड़की देखने भांडी से वाराणसी जा रहा था शर्मा परिवार, रेनूकोट में हुआ हादसा सिंगरौली। सिंगरौली जिले के भाड़ी ग्...
04/03/2024

शादी के लिए लड़की देखने भांडी से वाराणसी जा रहा था शर्मा परिवार, रेनूकोट में हुआ हादसा सिंगरौली। सिंगरौली जिले के भाड़ी ग्राम के निवासी शर्मा परिवार शादी के लिए वाराणसी लड़की देखने जा रहा था, अल्टो कर जैसे ही रेनूकोट पहुंची सामने से आ रहे राखड़ लोड हाइवा अनियंत्रित होकर उसके ऊपर पलट गई। दुर्घटना में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई। …...

शादी के लिए लड़की देखने भांडी से वाराणसी जा रहा था शर्मा परिवार, रेनूकोट में हुआ हादसा

सिंगरौली 3 मार्च। एनटीपीसी के विंध्यनगर के सभागार में रविवार की दोपहर रीवा रेन्ज के आईजी डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार की मौ...
04/03/2024

सिंगरौली 3 मार्च। एनटीपीसी के विंध्यनगर के सभागार में रविवार की दोपहर रीवा रेन्ज के आईजी डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार की मौजूदगी में जनसंवाद का आयोजन किया गया। जहां शहर के यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने समेत आरटीओ उपचेक पोस्टो पर मालवाहक चालको से हो रही बेजावसूली का मुद्दा उठाया गया। जहां आईजी ने इसकी जानकारी भोपाल एवं आरटीओ आयुक्त ग्वालियर के यहां भेजना का आश्वसन दिये। जनसंवाद का आयोजन जिले के सभी थाना एवं पुलिस चौकियों में थाना एवं चौकी इन्चार्ज ने किया।...

सिंगरौली 3 मार्च। एनटीपीसी के विंध्यनगर के सभागार में रविवार की दोपहर रीवा रेन्ज के आईजी डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार...

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट आ गई। मध्य प्रदेश की 29 में से 24 सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार घोषित ...
03/03/2024

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट आ गई। मध्य प्रदेश की 29 में से 24 सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं, जबकि पांच सीटों पर अभी फैसला नहीं हुआ है। बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में उन नेताओं पर भी दांव लगाया है जो हाल ही में विधानसभा चुनाव हार गए हैं। बीजेपी ने इस बार 400 पार का नारा दिया है। बीजेपी के टिकट वितरण में सभी वर्गों को साधने की कोशिश की गई इसके साथ ही महिला उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है। आइए जानते हैं कौन से हैं वे नेता जो विधानसभा चुनाव हार गए हैं पर उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है।...

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट आ गई। मध्य प्रदेश की 29 में से 24 सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार घोषित कि...

सिंगरौली/- सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत निगरी पुलिस चौकी क्षेत्र ग्राम पंचायत निगरी में इन दिनों चोरी की वारदातों में काफी इ...
03/03/2024

सिंगरौली/- सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत निगरी पुलिस चौकी क्षेत्र ग्राम पंचायत निगरी में इन दिनों चोरी की वारदातों में काफी इजाफा हो रहा है। विदित हो कि लम्बे अर्से से निगरी जेपी कम्पनी में कबाड़ चोरी का सिलसिला तो आये दिन चलता ही रहता है किन्तु इन दिनों चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि बिना किसी डर भय के शाम ढलते ही चोरी को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पिछले लगभग 2 माह पहले आया था जहां पुष्पजीत साहू के द्वारा सिंचाई के लिए लगाए गए दो पंप चोरों ने उड़ा दिए। हालाकि लिखित सूचना पुलिस चौकी निगरी को दिया गया,किन्तु आज तक उसका कोई सुराग नहीं लगा। इतना ही नहीं बल्कि क्षेत्र में चोरों का आतंक इस कदर हावी है कि घरों के बाहर लगे बल्ब भी नहीं बच पा रहे हैं। गौरतलब हो कि घर के बाहर लगा बल्ब को एक चोर रात्रि 12 बजे के बाद मोटरसाइकिल से आता है और रोड़ किनारे मोटरसाइकिल अपनी खड़ी करता है और मंकी वाला टोपी पहना शीशी टीबी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि 12बज कर 16 मिनट पर एक -एक कर दोनों एलडी सीएफएल बल्ब चोरी कर आसानी से चला जाता है। चोर को मालूम है कि यहां शीशी टीबी कैमरा लगा हुआ है बड़े ही सातीर दिमाग से चेहरा छुपा कर रखा था।दो माह के भीतर घरों में बाहर लगे दर्जनों बल्ब पार कर दिए। सूत्रों की माने तो पुलिस की गस्त भी सड़क-सड़क ही होती है,वो भी कभी कभार।...

https://indiatvmptak.in/archives/5568

इंडिया टीवी एमपी तक सिंगरौली अनुरोध शुक्ला सिंगरौली/-अदाणी फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में छात्राओं को उच्च शिक्षा...
03/03/2024

इंडिया टीवी एमपी तक सिंगरौली अनुरोध शुक्ला सिंगरौली/-अदाणी फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से 10 वीं कक्षा में अध्ययनरत 87 छात्राओं को फ्री साइकिल दी गयी। देवसर तहसील अंतर्गत गोंडबहेरा उज्जैनी परियोजना के आसपास के गांव तीनगुड़ी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जहां 60 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल बांटे गए वहीं शासकीय माध्यमिक विद्यालय, उज्जैनी में 27 छात्राओं को साइकिल देकर उच्च शिक्षा के प्रति उनका रुझान बढ़ाया गया। अब साइकिल मिल जाने से दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही इन छात्राओं का समय बचेगा और स्कूल आने में हो रही कठिनाई भी दूर हो जाएगी। इस मौके पर तीनगुड़ी के सरपंचपति कमलचंद गुप्ता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल देवी लाल द्विवेदी, शासकीय माध्यमिक विद्यालय, उज्जैनी के वरीय शिक्षक चन्द्रकेश द्विवेदी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया। उन्होंने दूर-दराज के गांवों की छात्राओं को निःशुल्क साइकिल प्रदान किये जाने के लिए अदाणी फाउंडेशन की सराहना करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया। जबकि अदाणी ग्रुप के तरफ से साइट हेड कटला सुधीर, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अमितेश प्रताप सिंह, देबाशीष मंडल, शोभित प्रताप सिंह, हर्ष सिंह, कुणाल एवं ऋषिकेश ने कार्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। साइट हेड कटला सुधीर ने कहा कि, साइकिल के वितरण से निश्चित रूप से जहां स्कूलों में छात्राओं की दैनिक उपस्थिति बढ़ेगी, वहीं उनके नामांकन दर में वृद्धि से लेकर शैक्षणिक प्रदर्शन में भी सुधार होगा और बालिका शिक्षा के लिए अनुकूल माहौल बनाने में सकारात्मक योगदान मिलेगा।गौरतबल है कि इस इलाके में दूर-दराज के कई गांवों के बच्चों को पढ़ाई के लिए समुचित परिवहन के साधन के अभाव में 5-6 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर अथवा जैसे-तैसे किसी अन्य साधन से स्कूल आना पड़ता है। ऐसे में छात्राओं के बीच अदाणी फाउंडेशन द्वारा सामाजिक दायित्व के निर्वहन के अंतर्गत निःशुल्क साइकिल वितरण से शिक्षा संस्थानों तक पहुंचने में आनेवाली बाधाएं कम होंगी और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करेंगे। इसके साथ ही छात्राओं की स्कूल छोड़ने की दर में सकारात्मक कमी आएगी और साक्षरता दर में इजाफा होगा। अदाणी फाउंडेशन द्वारा विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर परियोजना क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक विकास जैसे मुद्दों पर लगातार काम किया जा रहा है।

सिंगरौली/-अदाणी फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु प्रोत्साहन देने के ....

अनुरोध शुक्ला की खास रिपोर्ट सिंगरौली/-देवसर सिंगरौली जिले के पशु चिकित्सालय देवसर में इन दिनों पूरी तरह से चिकित्सकों क...
03/03/2024

अनुरोध शुक्ला की खास रिपोर्ट सिंगरौली/-देवसर सिंगरौली जिले के पशु चिकित्सालय देवसर में इन दिनों पूरी तरह से चिकित्सकों की मनमानी चल रही है,चिकित्सक जिला मुख्यालय में अपना आशियाना बनाए हुए हैं और मवेशियों का इलाज भगवान भरोसे चल रहा है साथ ही पशु चिकित्सालय परिसर में पूरी तरह से गंदगी का अंबार लगा हुआ है,चिकित्सालय का सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ है,इसके अलावा भी बताया जाता है कि चिकित्सकों की उदाशिनता की वजह से पशु चिकित्सालय की रिक्त पड़ी जमीन में बेजा कब्जा किया जा रहा है,चारों तरफ लोग कब्जा किए जा रहे हैं और चिकित्सक पूरी तरह से उदाशीन हैं,इनकी उदाशीनता देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि इनके संरक्षण में जमीन में कब्जा किया जा रहा है फिलहाल इन दिनों पशु चिकित्सालय देवसर अव्यवस्थाओं से गुजर रहा है...

अनुरोध शुक्ला की खास रिपोर्ट

सिंगरौली/-भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद कर दिया है। पार्टी ने शनिवार को अपनी पहली सूची जारी कर दी है...
03/03/2024

सिंगरौली/-भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद कर दिया है। पार्टी ने शनिवार को अपनी पहली सूची जारी कर दी है। सीधी लोकसभा सीट से बीजेपी ने सीधी जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने सीधी लोकसभा सीट से डॉक्टर राजेश मिश्रा पर भरोसा जताते हुए चुनावी रण में अपनी पहली सियासी चाल चल दी है । टिकट मिलने के बाद समर्थकों में जश्न का माहौल है।...

सिंगरौली/-भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद कर दिया है। पार्टी ने शनिवार को अपनी पहली सूची जारी कर दी .....

सिंगरौली/चितरंगी- विकासखंड चिंतरगी अंतर्गत कुल 126 पंचायतें हैं। वहीं लगभग एक सैकड़ा के आसपास पंचायतों में नाडेफ कूड़ादान...
03/03/2024

सिंगरौली/चितरंगी- विकासखंड चिंतरगी अंतर्गत कुल 126 पंचायतें हैं। वहीं लगभग एक सैकड़ा के आसपास पंचायतों में नाडेफ कूड़ादान का निर्माण किया गया है।गौरतलब हो कि एक चौथाई पंचायतों में यही नाडेफ कूड़ादान बेहतर तरीके से बनाए गए हैं तो अन्य पंचायतों में मानक के विपरीत बेहद घटिया किस्म का कूडादान बनाने का मामला सामने आया है।हालांकि जिन पंचायतों में मानक के विपरीत कूड़ादान बनें हैं उसके संबंध में खबरें भी प्रकाशित की गई है।किन्तु जिम्मेदार हैं कि उक्त मामले को लेकर गंभीरता दिखाने की बात तो दूर बल्कि लीपापोती में पूरा जोर झोंकते नजर आ रहे हैं।...

सिंगरौली/चितरंगी- विकासखंड चिंतरगी अंतर्गत कुल 126 पंचायतें हैं। वहीं लगभग एक सैकड़ा के आसपास पंचायतों में नाडेफ क.....

Age Gap Relationship: ऐसा कहा जाता है कि शादी के लिए लड़की की उम्र कम और लड़के की ज्यादा होनी चाहिए. लेकिन यह जरूरी नहीं...
03/03/2024

Age Gap Relationship: ऐसा कहा जाता है कि शादी के लिए लड़की की उम्र कम और लड़के की ज्यादा होनी चाहिए. लेकिन यह जरूरी नहीं है क्योंकि प्यार अपने से बड़ी उम्र के साथ भी हो सकता है. आपको बता दें कि आज के समय में ज्यादातर लड़कियां इन कारणों से अपने से बड़ी उम्र के पुरूष पसंद आते है लड़कियां जल्दी उनकी ओर आकर्षित हो जाती है तो आइए जानते है इसके पीछे क्या कारण है......

Age Gap Relationship: ऐसा कहा जाता है कि शादी के लिए लड़की की उम्र कम और लड़के की ज्यादा होनी चाहिए. लेकिन यह जरूरी नहीं है क्योंक.....

आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने अपने नीति में जीवन से संबंधित, रिश्तों के बारे में बहुत सारी बातों को बताए हैं। जिन्...
03/03/2024

आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने अपने नीति में जीवन से संबंधित, रिश्तों के बारे में बहुत सारी बातों को बताए हैं। जिन्हें अपनाकर आप अपने संबंधों को बचा सकते हैं। आज के इस युग में लोग कुछ जरूरी बातें भूल जाते हैं और अपनों को ठेस पहुंचाते रहते हैं। इसलिए आज इस खबर में रिश्तों से संबंधित कुछ ऐसे चाणक्य नीति के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है। तो आइए विस्तार से जानते हैं।...

आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने अपने नीति में जीवन से संबंधित, रिश्तों के बारे में बहुत सारी बातों को बताए हैं। जिन्हें अप.....

इस कार पर ग्राहक खूब जान लुटाते हैं और हो भी क्यों ना, इस कार में आपको किफायती कीमत में शानदार फीचर्स बेहतरीन लुक और डैश...
03/03/2024

इस कार पर ग्राहक खूब जान लुटाते हैं और हो भी क्यों ना, इस कार में आपको किफायती कीमत में शानदार फीचर्स बेहतरीन लुक और डैशिंग लुक भी मिल जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं Maruti Suzuki Fronx के फीचर्स और कीमत के बारे में – आपको बता दें कि Maruti Suzuki Fronx कई दमदार और आधुनिक फीचर्स से लैस है, जिसकी वजह से ग्राहक इस कार को काफी पसंद करते हैं। इस कार में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, एलइडी डिस्पले, वन टच सेल्फ स्टार्ट, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, वायरलेस चार्जर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंडिकेटर जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।...

इस कार पर ग्राहक खूब जान लुटाते हैं और हो भी क्यों ना, इस कार में आपको किफायती कीमत में शानदार फीचर्स बेहतरीन लुक और ....

आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने जारी किया लिस्ट लोकसभा चुनाव को लेकर 1)भोपाल – आलोक शर्मा ...
02/03/2024

आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने जारी किया लिस्ट लोकसभा चुनाव को लेकर 1)भोपाल – आलोक शर्मा 2)मुरैना – शिवमंगल सिंह तोमर 3)भिंड – संध्या राय 4)ग्वालियर – भारत सिंह कुशवाहा 5)गुना – ज्योतिरादित्य सिंधिया 6)सागर- श्रीमती लता वानखेड़े 7)राजगढ़ से रोडमल नागर 8)टीकमगढ़ – वीरेंद्र खटीक 9)दमोह – राहुल लोधी 10)खजुराहो – वीडी शर्मा...

आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने जारी किया लिस्ट लोकसभा चुनाव को लेकर

बैढ़न के कचनी गावं का मामला,17 डिस्मिल की कराना था रजिस्ट्री सिंगरौली/ देवसर पुल्लीफाट के बहाने रजिस्ट्री कराकर 17 डिस्म...
02/03/2024

बैढ़न के कचनी गावं का मामला,17 डिस्मिल की कराना था रजिस्ट्री सिंगरौली/ देवसर पुल्लीफाट के बहाने रजिस्ट्री कराकर 17 डिस्मिल भूमि बेचने के लिए कचनी के एक प्रजापति परिवार को अंधेरे में रखकर क्रेता ने करोड़ो रूपये का चूना लगाया है। बैढऩ शहर के समीपी कचनी गावं की उक्त भूमि की कीमत करोड़ो में हैं। पीडि़त पक्ष का आरोप है कि क्रे ता ने उप पंजीयक से सांठ-गांठ बनाकर छलकपट किया है। अब पीडि़त पक्ष न्याय पाने के लिए कलेक्टर,एसपी के यहां के जन सुनवाई में लगातार चक्कर लगा रहे हैं।सिंगरौली तहसील शहर के समीपस्थ ग्राम कचनी निवासी रामाप्रसाद,रूद्र प्रसाद एवं रामलला ललन पिता जयपत प्रजापति ने बताया की कचनी गावं स्थित आराजी नम्बर 2507, 1212,1215,1052 सहित 31 किता कुल जमीन 1 एकड़ 80 डिस्मिल की जमीन छलकपट के साथ 17 मई 2023 को उप पंजीयक कार्यालय बैढऩ में रात करीब 8 बजे क्रेता ने रजिस्ट्री कराई है। विक्रेताओं का आरोप है कि हम लोग कोई पढ़े- लिखे नही हैं। के्रता भगवान दास पटवा एवं उसके सहयोगी अनिरूद्ध साकेत तथा अन्य व्यक्ति कृष्णा राम पुल्लीफांट कराने एवं उक्त आराजी के रकवे में से 17 डिस्मिल जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए लाया गया। किंतु रजिस्ट्री 17 डिस्मिल के बदले 1 एकड़ 80 डिस्मिल की कर दी गई। उप पंजीयक ने हम लोग से कोई जानकारी नही लिये। इसमें कइयों का षडय़ंत्र है। उप पंजीयक की भी सहभागिता है। उन्होंने स्थल का निरीक्षण नही किया । जमीन की एवज में 60 लाख रूपये का चेक एसबीआई का रजिस्ट्री में उल्लेख है। लेकिन चेक हम लोग नही मिला है। अलग-अलग क्रमांक के 6 चेक दर्ज हैं। आगे बताया की उक्त जमीन की कीमत करोड़ो में है। विक्रेता एवं दलाल तथा सेवाप्रदाता की सांठ-गांठ है। भूमि की रजिस्ट्री के बाद जब जानकारी लगी तो नामान्तरण रोकने तहसीलदार के यहां आपत्ति किया। परिणाम शून्य निकला। पीड़ित पक्ष ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई। ये भी पढ़े ख़बर

बैढ़न के कचनी गावं का मामला,17 डिस्मिल की कराना था रजिस्ट्री

गौरतलब है कि लिपिक शिवराज को कार्यालय में शराब पीने के मामले में पूर्व में सस्पेंड किया गया था वहीं बाद में कार्यवाही कर...
01/03/2024

गौरतलब है कि लिपिक शिवराज को कार्यालय में शराब पीने के मामले में पूर्व में सस्पेंड किया गया था वहीं बाद में कार्यवाही करते हुए सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। आज लिपिक शिवराज सिंह व उनकी पत्नी का शव घर पर फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिला है। घटना की जानकारी मृतक शिवराज के बड़े भाई पुष्पराज सिंह को तब लगी जब वह उनका कुशल छेम पूछने घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शिवराज के बच्चे पीएनबी बैंक में कार्यरत हैं वह लगातार उन्हें फोन कर रहे थे, मगर कोई फोन नहीं उठा रहा था। तब उन्होंने उनके बड़े भाई पुष्पराज सिंह को सूचित किया। जिसके बाद वह उनका हाल जाने घर पहुंचे तो घर का मंजर देखकर आवाक रह गए। आनन फानन में उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।...

गौरतलब है कि लिपिक शिवराज को कार्यालय में शराब पीने के मामले में पूर्व में सस्पेंड किया गया था वहीं बाद में कार्यव.....

Address

Padari Post Padari Distik Singrauli
Singrauli
486892

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when इंडिया TV MP तक posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to इंडिया TV MP तक:

Videos

Share



You may also like