Journlist atul dwivedi

Journlist atul dwivedi braking news only गांव की चौपाल से राजधानी भोपाल तक की हर खबर अब सीधे आपके पास अतुल के साथ

-- नवागत कलेक्टर श्री चंद्र शेखर शुक्ला ने सिंगरौली कलेक्टर का कार्यभार ग्रहण किया।--
16/03/2024

-- नवागत कलेक्टर श्री चंद्र शेखर शुक्ला ने सिंगरौली कलेक्टर का कार्यभार ग्रहण किया।--

सिंगरौली कलेक्टर सिंगरौली होंगे चन्द्रशेखर शुक्ला।
15/03/2024

सिंगरौली

कलेक्टर सिंगरौली होंगे चन्द्रशेखर शुक्ला।

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 आदर्श आचरण संहिता के दौरान दंड प्रक्रिया संहिता,1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश।Chi...
09/10/2023

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 आदर्श आचरण संहिता के दौरान दंड प्रक्रिया संहिता,1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश।
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh

पीएचक्यू भोपाल से जारी हुई निरीक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट ।सिंगरौली जिले को मिले 8 थाना प्रभारी । जिले से 7 थाना प्रभारी ह...
19/07/2023

पीएचक्यू भोपाल से जारी हुई निरीक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट ।

सिंगरौली जिले को मिले 8 थाना प्रभारी । जिले से 7 थाना प्रभारी हुए बाहर ।

सिंगरौली  जिले के नवानगर थाना प्रभारी आदरणीय रावेन्द्र द्रिवेदी  जी को कोतवाली का  प्रभारी बनाए जाने पर ढेर सारी बधाई एव...
13/07/2023

सिंगरौली जिले के नवानगर थाना प्रभारी आदरणीय रावेन्द्र द्रिवेदी जी को कोतवाली का प्रभारी बनाए जाने पर ढेर सारी बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं भग... Read more

25/03/2023

Singrauli Superintendent of Police Mr. Virendra Kumar Singh transferred to Rajgarh district

Yusuf Qureshi will be the new police captain of Singrauli district

22/01/2023
सिंगरौली, बरगंवा, सरई, इत्यादि स्टेशन से शक्तिपूज् से जबलपुर जाने वाले यात्री कृपा ध्यान दे  सिंगरौली से  जबलपुर जाने के...
13/12/2022

सिंगरौली, बरगंवा, सरई, इत्यादि स्टेशन से शक्तिपूज् से जबलपुर जाने वाले यात्री कृपा ध्यान दे सिंगरौली से जबलपुर जाने के लिए मात्र एक साधन इंटरसिटी और बरगवां से मेमो एक्सप्रेस कटनी तक के लिए रहेगी आगामी तिथि तक।

07/11/2022

श्री सरोधन सिंह होंगे सिंगरौली जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी

Braking news14 अगस्त से जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी ट्रेन सेवा को शुरू किया जायेगा ll
04/08/2022

Braking news

14 अगस्त से जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी ट्रेन सेवा को शुरू किया जायेगा ll

सिंगरौली : यातायात पुलिस ने प्रारंभ किया ई-चालान, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में दी गई ट्रेनिंग।जन राष्ट्र न्यूज़ (ब्...
29/07/2022

सिंगरौली : यातायात पुलिस ने प्रारंभ किया ई-चालान, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में दी गई ट्रेनिंग।

जन राष्ट्र न्यूज़ (ब्यूरो रिपोर्ट, सिंगरौली)। यातायात प्रबंधन प्रणाली में उच्च स्तर की जवाबदेही पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने के लिए सिंगरौली में अब ई-चालान प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह ने एएसपी, सीएसपी व यातायात प्रभारी दिपेन्द्र सिंह की उपस्थिति में चालान अधिकारियों की बैठक ली। जहां बैठक में चालान अधिकारियों को ई-चालान संबंधी नियम बताए गए। ई-चालान प्रणाली का उद्देश्य नए मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार ई-चालान उपकरणों के माध्यम से उल्लंघन करने वालों द्वारा मौके पर लगाए गए जुर्माना का अहसास कराना है ताकि असुविधा महसूस न हो।

अधिकारी ने विशेष रूप से अपने एटीएम और क्रेडिट कार्ड के साथ रखने के लिए आम जनता पर ध्यान केंद्रित किया ताकि चालान अधिकारियों द्वारा ई-चालान उपकरणों के माध्यम से आसानी से मौके पर ही जुर्माना लगाया जा सके। एसपी ने चालान अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे कैमरा पहनना सुनिश्चित करें ताकि चालान करते समय और ओवरलोडिंग जैसे दिखने वाले अपराधों पर विशेष ध्यान दिया जाए। बताया गया कि इस लेनदेन के लिए स्टेट बैंक आफ इंडिया से मध्यप्रदेश पुलिस ने टाइअप किया है। इसके लिए डेविट कार्ड/एटीएम और नेट बैंकिंग आदि का उपयोग होगा।

आने वाले दिनों में यूपीआई क्यू आर कोड सिस्टम भी लागू हो जाएगा। अगर कोई नकद भुगतान करना चाहता है तो इस पर गाड़ी का नंबर और नियम के उल्लंघन की जानकारी फीड करते ही पर्ची निकल जाएगी। इसके बाद नकद भुगतान लिया जा सकेगा।

ट्रैफिक नियमो की धाराएं और उनके जुर्माने की राशि फीड है मशीन में एसपी ने बताया कि पीओएस मशीन में कई तरह से काम करेगी। इसमें एक साफ्ट वेयर है। इसके पीछे एक कैमरा भी लगा है जो मोके की फोटो उतारेगा। जिसमे ट्रैफिक नियमो की नए मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक विभिन्न धाराओं और उनके जुर्माने की राशि फीड है। जिस धारा का उल्लंघन होगा उसको भरते ही जुर्माने की राशि सामने आ जायेगी और उसे भरना पड़ेगा।

एक से अधिक दफा नियमो को तोड़ा तो बताएगी मशीन

एक से अधिक दफा ट्रैफिक नियमो को तोडऩे वालों की अब खेर नही है। यदि पहले ई-चालान कटा है और दूसरी दफा फिर नियमो को तोड़ते पकड़े गए तो यह पीओएस मशीन पुराना रिकार्ड बता देगी। कई दफा नियमो को तोडऩे वालों के ड्राईविंग लायसेंस और मोटर विहकल एक्ट के तहत अन्य वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

सिंगरौली - महापौर पद के लिये कुल 12 उम्मीदवार खड़े थेकिसको कितने मिले वोट देखे👇
17/07/2022

सिंगरौली - महापौर पद के लिये कुल 12 उम्मीदवार खड़े थे

किसको कितने मिले वोट देखे

👇

 #सिंगरौली नगरीय निकाय निर्वाचन-2022, सभी वार्डो के पार्षदों परिणाम की जानकारी
17/07/2022

#सिंगरौली नगरीय निकाय निर्वाचन-2022, सभी वार्डो के पार्षदों परिणाम की जानकारी

सिंगरौली- ब्रेकिंग आम आदमी पार्टी प्रत्याशी रानी अग्रवाल की महापौर जीत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बधाई ...
17/07/2022

सिंगरौली- ब्रेकिंग

आम आदमी पार्टी प्रत्याशी रानी अग्रवाल की महापौर जीत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बधाई दी

ट्वीट कर कहा- देश के हर कोने में अब जनता आम आदमी पार्टी की काम की ईमानदार राजनीति को पसंद कर रही है।

औद्योगिक कम्पनिया पुनर्वास नीति का पालन करते हुये विस्थापितो को सुविधा प्रदान करेः-कलेक्टरऔद्योगिक कंम्पनियो द्वारा किये...
03/07/2021

औद्योगिक कम्पनिया पुनर्वास नीति का पालन करते हुये विस्थापितो को सुविधा प्रदान करेः-कलेक्टर

औद्योगिक कंम्पनियो द्वारा किये जा रहे कार्यो के प्रगति से संबधित बैठक आयोजित

सिंगरौली 3 जुलाई 2021 जिले मे कार्यरत औद्योगिक कंम्पनी सुलियरी कोल ब्लाक, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड एवं धरौली कोल माईन्स सहित बंधा कोल माईन्स के द्वारा अर्जन की जाने वाली भूमियो सहित विस्थापित हो रहे परिवारो को पुनर्वास से नीति के तहत दी जाने वाली सुविधाओ के संबंध मे कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता एवं देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा के गरिमामय उपस्थित मे कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक आयोजित हुई।
​बैठक के प्रारंभ मे कलेक्टर के द्वारा सर्वप्रथम सुलियरी कोल ब्लाक के द्वारा अर्जन की गई भूमि एवं विस्थापित परिवारो के पुनर्वास सहित उन्हे दी जाने वाली अन्य सुविधाओ की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि विस्थापित परिवारो को कंम्पनिया पुनर्वास हेतु चयनित किये गये स्थलो पर पुनर्वास की समुचित व्यवस्था करे।उन्होने निर्देश दिया कि पुनर्वास कालोनियो मे विद्य़ुत पेयजल सहित स्वास्थ्य एवं शिक्षा के साथ साथ जो भी दूसरी सुविधाऐ दी जानी है उन्हे उपलंब्ध कराये। उन्होने निर्देश दिया इन कार्यो मे प्रगति लाई जाये। उन्होने कहा कि परियोजना क्षेत्र से प्रभावित होने वाले ऐसे विस्थापित परिवार या मुखिया जो महुआ या तेदुपत्ता का संग्रहण करके अपने परिवार का जीवन यापन करते थे उन व्यक्तियो के आवेदन पंत्र के आधार पर वन विभाग से पुष्टि कर पूर्व बैठक मे लिए गये निणर्य के अनुसार उन्हे लाभ प्रदान कराये।
​ कलेक्टर ने कहा कि कंम्पानियो के द्वारा विस्थापितो के अंदर स्वंय का रोजगार स्थापित करने की क्षमता को विकशित करने के लिए कौशल विकास से संबंधित प्रशिक्षण भी आयोजित कराये जाये। कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि संबंधित कंम्पनियो द्वारा विस्थापितो के जीवन से जुड़ी आवश्यक सामंग्रियो के प्रदायगी को सुलभ बनाने के लिए हाट बाजार, सामुदायिक भवन उनके बच्चो के शिक्षा के लिए अच्छे विद्यालयो , सर्वजनिक खेल मैदान सहित अन्य सुविधाऐ उपलंब्ध कराये।बैठक मे टीएचडीसी ,धरौली कोल माईन्स के साथ ही बंधा कोल माईस के द्वारा किये जा रहे भूमि अर्जन कार्यो के साथ ही उनकी कार्य योजनाओ के संबंध मे जानकारी ली गई। इसके साथ ही बैठक मे लितपुर सिंगरौली रेलवे लाईन एवं सीधी सिंगरौली रोड निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी संबंधित विभागो के अधिकारियो एवं प्रतिनिधियो से ली गई। बैठक के दौरान देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष बर्मा के द्वारा संबंधित कंम्पनियो को विस्थापित हो रहे परिवारो को पुनर्वास नीति के तहत दिये जाने वाले लाभ से लाभान्वित कराने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर बी.पी पाण्डेय एसडीएम विकास सिंह, एसडीएम नीलेष शर्मा सहित संबंधित कम्पनियो के अधिकारी उपस्थित रहे।

*कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते ब्यावसायिक गतिविधियों के संचालन आदेश के प्रभावी होने की समय सीमा का हुआ विस्तार* ▪️उक्त आद...
30/06/2021

*कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते ब्यावसायिक गतिविधियों के संचालन आदेश के प्रभावी होने की समय सीमा का हुआ विस्तार*

▪️उक्त आदेश 7 जुलाई 2021 तक रहेगा प्रभावशील
▪️उक्त आदेश के प्रभावशील रहने की अवधि तक सिंगरौली जिले में समस्त रेस्टोरेंट एवं क्लब 50 प्रतिशत छमता के साथ रात्रि 10 बजे तक खुले रहेंगे

▪️शेष आदेश पूर्व की तरह रहेगा प्रभावी

एमपी के कल से   .. सात तारीख़ तक पुरानी पाबंदियाँ लागू रहेगी..
30/06/2021

एमपी के कल से .. सात तारीख़ तक पुरानी पाबंदियाँ लागू रहेगी..

अनलॉक में कोविड प्रोटोकॉल आदेश *अनलॉक में रहेंगी निम्न रियायतें* ▪️ब्यावसायिक गतिविधियों का पूर्व आदेश के अनुसार रहेगा स...
17/06/2021

अनलॉक में कोविड प्रोटोकॉल आदेश

*अनलॉक में रहेंगी निम्न रियायतें*

▪️ब्यावसायिक गतिविधियों का पूर्व आदेश के अनुसार रहेगा संचालन
संशोधित आदेश के तहत अन्य नियम एवं छूटें--
▪️1-वैवाहिक कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकॉल के तहत 25-25 दोनों पक्षों के 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति नियमों के तहत संबंधित उपखण्ड अधिकारी से प्राप्त होने पर होगी
▪️जिले में सामाजिक/राजनैतिक/खेल/मनोरंजन/सांस्कृतिक/धार्मिक आयोजन/मेले/ब्यावसायिक हाट बाजार प्रतिबंधित रहेंगे
▪️जिले में स्कूल, कालेज, शैक्षणिक प्रशिक्षण/कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे--ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी
▪️जिले में समस्त शासकीय, अर्धशासकीय,निगम, मंडल कार्यालय 100% छमता के साथ खुलेंगे
▪️जिले में नाई की दुकान/सैलून/ब्यूटी पार्लर,जिम, ब्यायाम शालाओ को कोविड नियमों का पालन करते अधिकतम 6 ब्यक्ति की सीमा तक संचालित करने की होगी अनुमति
▪️सभी दुकानें, ब्यावसायिक प्रतिष्ठान तथा निजी कार्यालय,शॉपिंग मॉल, जिम प्रातः 9 बजे से शायं 8 बजे तक खुलेंगे,
▪️स्पा,सिनेमा घर, स्वीमिंग पूल, सभागृह आदि का संचालन प्रतिबंधित
▪️सभी उद्योग धंधे पूर्ण छमता से खुलेंगे
▪️नगरीय क्षेत्रों में प्रत्येक दिन रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक *रात्रिकालीन कर्फ़्यू* और नगरीय क्षेत्रों में प्रत्येक रविवार को यानी शनिवार 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक *जनता कर्फ़्यू* रहेगा

▪️-यह आदेश 16-06-2021 को प्रातः 1 बजे से दिनाँक 30-06-2021 को रात्रि 12 बजे तक रहेगा प्रभावशाली

मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारियों के लिए कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम ए...
15/06/2021

मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारियों के लिए कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

——अन्लॉक संशोधित आदेश——-सम्पूर्ण जिले में केमिस्ट (मेडिकल स्टोर) का संचालन नियमित रूप से अपने निर्धारित समय के अनुसार कि...
01/06/2021

——अन्लॉक संशोधित आदेश——-

सम्पूर्ण जिले में केमिस्ट (मेडिकल स्टोर) का संचालन नियमित रूप से अपने निर्धारित समय के अनुसार किया जा सकेगा

किराना दुकान,फल और सब्जियां, डेयरी एवं दुग्ध केन्द्र,आटा चक्की, पशु आहार की दुकानों* का संचालन प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से 6 बजे शाम तक किया जा सकेगा

मोदी सरकार के सफलतापूर्वक 7वर्ष पूर्ण होने पर, सेवा ही संगठन के अभियान के तहत,राजेंद्र सिंह परमार युवा मोर्चा और उनकी टी...
31/05/2021

मोदी सरकार के सफलतापूर्वक 7वर्ष पूर्ण होने पर, सेवा ही संगठन के अभियान के तहत,
राजेंद्र सिंह परमार युवा मोर्चा और उनकी टीम के द्वारा, कल दिनांक 30/05/2021को भाजपा जिला अध्यक्ष बीरेंद्र गोयल के निर्देश पर, लोकप्रिय विधायक रामलल्लू वैश्य की उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 31के 200 परिवारों को खाद्यान्न वितरित किया गया और ट्रामा सेंटर जिला अस्पताल में 300 मरीजों को फल वितरित किया गया,
जिसमे राजेंद्र सिंह परमार विन्ध्यनर मंडल प्रभारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा,
राजेश विश्वकर्मा, सोनू शाह, आशुतोष गुप्ता, सतीश गुप्ता भगवानदास वर्मा उपस्थित रहे

SINGRAULI- नमस्कार कोविड -19 अनलॉक की प्रक्रिया अब शुरू हो रही है।जिला प्रसाशन ने सरकार के निर्देश के बाद सिंगरौली को ले...
30/05/2021

SINGRAULI- नमस्कार कोविड -19 अनलॉक की प्रक्रिया अब शुरू हो रही है।

जिला प्रसाशन ने सरकार के निर्देश के बाद सिंगरौली को लेकर क्या आदेश जारी किये हैं पढ़ें।

जिले में 1 जून से 15 जून तक विशेष महत्वपूर्ण चीजों पर ढ़ील दी गई है।

केमिस्ट दुकाने, राशन दुकानें, फल और सब्जियां, डेयरी सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित होंगी

हर रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा

सम्पूर्ण सिंगरौली जिले में रूल ऑफ सिक्स के तहत एकसाथ 6 लोगों से ज्यादा इकट्ठा होना प्रतिबंधित रहेगा

सामाजिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक, मनोरंजन ,खेल, धार्मिक आयोजन मेले जिसमे भीड़ इकट्ठे होते हो वे प्रतिबंधित रहेंगे

कोविड के लिये जारी नियमों को कड़ाई से करना होगा पालन

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी के चलते उपार्जन का कार्य स्थग...
26/05/2021

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी के चलते उपार्जन का कार्य स्थगित करने का निर्णय लिया है।

रीवा, शहडोल एवं जबलपुर संभाग के जिलों में 26 मई 2021 की शाम से 29 मई 2021 तक आंधी, तूफान, वर्षा होने की संभावना है।

singrauli - एक बार पुनः बढ़ गया लॉक डाउन,पढिये आदेशअतुल द्विवेदी ब्यूरो सिंगरौली सिंगरौली- जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समिति...
22/05/2021

singrauli - एक बार पुनः बढ़ गया लॉक डाउन,पढिये आदेश

अतुल द्विवेदी
ब्यूरो सिंगरौली

सिंगरौली- जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समिति (कोविड-19) जिला सिंगरौली की बैठक दिनांक 22.05.2021 में सदस्यों से विचार विमर्श एवं प्राप्त सुझावों के अनुसार सिंगरौली जिले में कोरोना संक्रमण की वर्तमान वृद्धि दर को दृष्टिगत रखते हुए आमजन की स्वास्थ की सुरक्षा हेतु जिले में प्रभावशाली वर्तमान टोटल लॉकडाउन /कोरोना कर्फ़्यू की अवधि विस्तारित किए जाने का निर्णय लिया गया है
निर्णय के अनुसार
सिंगरौली जिले में प्रभावशाली टोटल लॉकडाउन / कोरोना कर्फ़्यू की अवधि दिनांक 31.05.2021 को रात्रि 12:00 बजे तक विस्तारित किया जाता है

अधिकारी सेवा, समर्पण भाव से सौपे गये दायित्वो का निर्वहन करेः-कलेक्टरसिंगरौली 20 अप्रैल 2021कलेक्ट्रेट सभागार मे व्हीसी ...
20/05/2021

अधिकारी सेवा, समर्पण भाव से सौपे गये दायित्वो का निर्वहन करेः-कलेक्टर

सिंगरौली 20 अप्रैल 2021कलेक्ट्रेट सभागार मे व्हीसी के माध्यम से आयोजित बैठक मे कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने आर.आरटी टीम के नोडल अधिकारियो सहित कोविड 19 मे लगे अधिकारियो को होम आईसोलेशन के रोगियो की सघन मानीटरिंग करने के निर्देश दिये।उन्होने कहा कि कोरोना वायरस का संकट जिले के लिए असाधारण परिस्थिति है। उन्होने कहा कि इस समय हमारा प्रमुख कार्य कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के साथ इससे पिड़ित मरीजो को उचित उपचार उपलंब्ध कराना है।
​कलेक्टर ने कहा हमारे जिले के अधिकारियो के दलो द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। अधिकारी कोरोना संकट को चुनौती मानकर पूरी जिम्मेदारी से सौपे गये कार्य को करे। उन्होने कहा कि जिले के डाक्टर तथा मेडिकल के अन्य कर्मचारी कठिन परिस्थितियो मे कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच पीपीई किट पहनकर भीषण गर्मी कोरोना वार्ड मे भर्ती मरीजो का उपचार कर रहे है। उन्होने कहा कि अधिकारी सेवा, समर्पण भाव से कार्य करे। उन्होने आर.आरटी टीम के अधिकारियो एवं नगर निगम 45 वार्डो मे तैनात नोडल अधिकारियो सहित बिकास खण्डो मे तैनात अधिकारियो को निर्देश दिये कि कोरोना टेस्ट मे पाजीटिव मिलने वाले रोगियो को तत्काल मेडिकल किट मुहैया कराये। उन्होने कहा कि किट वितरण की गूगल सीट तथा सार्थक एप के माध्यम से निगरानी की जाये।
​कलेक्टर ने कहा कि होम आईसोलेशन का उल्लघन करने वाले या कोरोना कर्फ्यू का जो भी उल्लघन करते हुये पाये जाये उनके विरूद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि सुबह से ही आर.आरटी टीम अपने अपने वार्डो मे भ्रमण कर होम आईसोलेट किये गये मरीजो के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करे। बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर बी.पी पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, सम्पदा सर्राफ, डिप्टी कलेक्टर एसपी मिश्रा सहित अन्य अधिकारी व्हीसी के माध्यम से बैठक मे शामिल रहे।

SINGRAULI ट्रामा सेंटर पहुचे कलेक्टर कोविड वार्डो सहित अन्य आवश्यक कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने का दिये निर्देशसुरंक्षा व्...
20/05/2021

SINGRAULI ट्रामा सेंटर पहुचे कलेक्टर कोविड वार्डो सहित अन्य आवश्यक कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने का दिये निर्देश

सुरंक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने हेतु गार्डो की संख्या बडाने का दिये निर्देश

सिंगरौली | 20-मई-2021कलेक्टर राजीव रंजन मीना ,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय के साथ ट्रामा सेटर सह जिला चिकित्सालय मे पहुचकर ट्रामा सेटर मे संचालित कोविड वार्डो मे की गई स्वस्थाओ सहित चिकित्सालय मे संचालित फीवर क्लीनिक आदि के संबंध मे जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि जिन आवश्यक कार्यो की जरूरत हो उन्हे शीघ्र पूर्ण कराये जाये। साथ ही आवश्यकता अनुसार सुरंक्षा व्यवस्था हेतु सुरंक्षा गोर्डो की संख्या बडाई जाये। वही पीआईयू के कार्यपालन यंत्री को भी निर्देश दिये गये कि ट्रामा सेटर के जो कार्य अभी तक अपूर्ण है उन्हे शीघ्र पूर्ण कराया जाये।

Address

Singrauli
486886

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Journlist atul dwivedi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Journlist atul dwivedi:

Videos

Share



You may also like