समय सवेरा

समय सवेरा गावों के गली-मोहल्ले से लेकर सीधी एवं सिंगरौली के वार्डों तक की हर खबर, केवल दैनिक समय सवेरा के संग
(1)

Disclaimer:

The information provided on this page is for general informational purposes only. We do not guarantee the accuracy, completeness, or reliability of the information presented. The content on this page is collected from third-party sources, and we have not independently verified the credibility or authenticity of the news articles or sources. Therefore, we cannot be held responsible for

any disputes, inaccuracies, or errors in the information provided. The content on this page may include copyrighted materials, the use of which has not always been specifically authorized by the copyright owner. We believe that this constitutes a "fair use" of any such copyrighted material as provided for in Section 107 of the Copyright Act 1976. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational, or personal use tips the balance in favor of fair use. The views and opinions expressed on this page are solely those of the authors and do not necessarily reflect our own views or opinions. Any reliance you place on the information provided on this page is strictly at your own risk. We recommend conducting further research and seeking professional advice before making any decisions based on the information found here. By using this page, you acknowledge that you have read, understood, and agree to be bound by this disclaimer. If you do not agree with any part of this disclaimer, please refrain from using this page.

08/06/2024

लोकसभा की जीत लाखों कार्यकर्ताओं के परिश्रम और जनकल्याणकारी योजनाओं की जीत - देवकुमार सीधी। भारतीय जनत...

🔥  नवनिर्वाचित सांसद का सिंगरौली में हुआ भव्य स्वागत 🔥
05/06/2024

🔥 नवनिर्वाचित सांसद का सिंगरौली में हुआ भव्य स्वागत 🔥

सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा कार्यकर्ताओं से मिलने सिंगरौली पहुंचे। न...

04/06/2024

🔥 विजय जुलूस 🔥
🔥 सीधी संसदीय क्षेत्र से डॉक्टर राजेश मिश्रा ने 2 लाख वोटो से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को पीछा छोड़ा 🔥

🔥 कम संसाधनों से अच्छा कर दिखाया ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय विद्यालय नकझर कला ने 🔥👉 सीधी जिले के सुदूर पूर्व सिहावल ब्लाक...
22/05/2024

🔥 कम संसाधनों से अच्छा कर दिखाया ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय विद्यालय नकझर कला ने 🔥
👉 सीधी जिले के सुदूर पूर्व सिहावल ब्लाक में सोन नदी के पास स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नकझरकला पूर्णतः ग्रामीण परिवेश का विद्यालय है। इस स्कूल में कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थी अध्ययन करते हैं। विद्यालय माध्यमिक शाला भवन में संचालित होती है। स्थानाभाव एवं कई कठिनाईयों के बाद भी सत्र 2023-24 में बोर्ड परीक्षा का परिणाम अच्छा रहा। कक्षा 10वीं में 113 शामिल विद्यार्थियों में से 99 पास हुये जिसमें 62 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में एवं 37 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुये परीक्षा परिणाम 88 प्रतिशत रहा। कक्षा 12वीं में 94 शामिल छात्रों मे से 80 छात्र उत्तीर्ण हुये प्रथम श्रेणी में 68 और द्वितीय श्रेणी में 12 विद्यार्थी पास हुये और परीक्षा परिणाम 85 प्रतिशत रहा।
अच्छे परीक्षा परिणाम के लिये इस विद्यालय में तिमाही एवं छमाही परीक्षा उपरांत कमजोर बच्चों की पहचान कर अच्छे विद्यार्थियों के साथ ग्रुप बना कर अध्यापन कार्य कराया गया। लिखावट सुधार हेतु अभियान चलाया गया और नियमित रूप से गृहकार्य की कापी का मूल्यांकन कराया गया तथा गलती को गोलाकर या रेखांकित कर सुधार के प्रयास किये गये।
विद्यार्थियों में स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा जागृत की गई जैसे सुपर 100, मेधावी विद्यार्थी योजना, लैपटाप योजना, स्कूटी योजना के बारे में समय-समय पर विद्यार्थियों को अवगत कराया जाता रहा। विद्यार्थी एक दूसरे से आगे निकलने की चाहत में अध्ययन से जुड़े रहे। इतना ही नहीं विद्यार्थियों का मासिक टेस्ट लेकर रैंक दिया गया जिससे विद्यार्थियों में पढ़ने की रूचि बढ़ी।
नियमित प्रायोगिक कार्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बालसभा आदि के कारण उपस्थित में वृद्धि हुई। इसके अतिरिक्त अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को शिक्षकों में बाट दिया गया जिससे शिक्षक बच्चों से और उनके अभिभावकों से दूरभाष के माध्यम से निरंतर सम्पर्क में रहे जिससे उपस्थिति बढ़ी और उपस्थिति बढ़ने के कारण परीक्षा परिणाम संतोषप्रद रहा। प्राचार्य का कहना है कि यह सफलता वरिष्ठ अधिकारियों के नियमित मोटीवेशन, शिक्षकों के अथक प्रयास, अभिभावकों के सहयोग के कारण प्राप्त हुई है। अगले वर्ष शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम का लक्ष्य है।

22/05/2024

सिंगरौली। एनटीपीसी सिंगरौली के सीएसआर विभाग के द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन सत्र के तहत 18 मई ....

18/05/2024

मुफ्त के लाटरी,इनाम के झांसे में न आये :- राहुल सक्सेना सिंगरौली। दुनियाभर में 17 मई को वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन एंड इ.....

18/05/2024

पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों को समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का दिये निर्देश - श्री चन्द्रशेखर शुक्ला .....

16/05/2024

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में महिला अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। 6 महीने पहले परीक्षा देने आई 9वीं की छात्....

15/05/2024

नक्सा सुधार के नाम पर किसान से 40 हजार वसूले, और जमीन कर दी दूसरों के नाम सीधी। मनमानी को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वा.....

13/05/2024

सिंगरौली। विश्व नर्स डे के अवसर हिंडालको महान के हॉस्पिटल में कार्यरत नर्सो के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम क...

13/05/2024

सीधी। सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत के मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर के पास दिनांक 13/05/2024 को नवांकुर संस्था विंध्य कौ...

13/05/2024

सीएम हेल्पलाइन के शिकायतों के निराकरण की की गई समीक्षा सीधी। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार सभी खण्ड ...

🔥 अमिलिया पुलिस ने 7.50 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा मय दो मोटर सायकल के साथ तीन व्यक्तियो को किया गिरफ्तार 🔥
11/05/2024

🔥 अमिलिया पुलिस ने 7.50 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा मय दो मोटर सायकल के साथ तीन व्यक्तियो को किया गिरफ्तार 🔥

सीधी। श्रीमान डा. रविन्द्र वर्मा जी पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी के कुशल निर्देशन तथा श्रीमान अरविन्द कुमार श्रीवास्...

🔥 बोर्ड परीक्षाओं में एकलव्य स्कूल के छात्र–छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन 🔥👉 सीधी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं राज्य शि...
09/05/2024

🔥 बोर्ड परीक्षाओं में एकलव्य स्कूल के छात्र–छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन 🔥
👉 सीधी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं राज्य शिक्षा केंद्र का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है जिसमें एकलव्य पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल हड़बड़ो के छात्र-छात्राओं ने बहुत ही उतकृष्ट प्रदर्शन किया है एवं विद्यालय और अभिभावकों का नाम रोशन किया है। विद्यालय से कक्षा 10वी में शिवांग सिंह 93% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, इसके साथ ही प्राची द्विवेदी 92.4%, अर्पिता पाठक 91%, वागीश विश्वकर्मा 89.6%, साक्षी विश्वकर्मा 89.2%, शुभम पटेल 89.2%, दिलीप कुशवाहा 87%, अंकुश द्विवेदी 86.4%, प्रियांशी सिंह 86.2%, विकास साकेत 86% एवं रागिनी मिश्रा 85.8% तथा माध्यमिक में कक्षा 8वी के छात्रों में से प्रशांत पाण्डेय 95.16%, प्रज्ञांसी सिंह 94.33%, पदमिनी सिंह 93.66%, अभिषेक कोल 93.66%, आंचल यादव 92.66%, गरिमा दुबे 92.33%, आदर्श सिंह चंदेल 91.83%, अंकुश सोंधिया 91.83%, ओम सिंह 91.66%, अनुराग तिवारी 91.50%, आदर्श सिंह 91.33%, अभय सिंह 91.16%, मानेंद्र मौर्या 91.16%, प्रिया सिंह 91.16%, सुभी सिंह 90.83%, योगिता सिंह 90.66%, आशी मिश्रा 90.50%, रैना सिंह 90.33%, आरशु सिंह 90.16%, ध्रुव सिंह 90.16%, कोमल मिश्रा 90.16% एवं आनंद रजक 90% तथा प्राथमिक कक्षा 5वी में खुशी केवट 87.50%,खुशी सिंह 87.25%, ऊषा सिंह 86.25%, ओम यादव 86%, प्रबलदीप पाण्डेय 85.50%, वैष्णवी माली 85.25% एवं रुद्र प्रताप सिंह 85% तथा हायर सेकेण्डरी में कक्षा 12वी में रेशू यादव प्रथम, विपिन पाण्डेय द्वितीय एवं शिवांगी पाण्डेय तृतीय स्थान के साथ उत्तीर्ण कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है| ज्ञात हो कि विद्यालय में इन छात्र-छात्राओं के साथ अन्य छात्र-छात्रा भी जैसे कक्षा 10वी में 39, कक्षा 8वी में 70, कक्षा 5वी में 34 छात्र छात्राओं ने 75% से अधिक अंक एवं कक्षा 12वी के 10 छात्र–छात्राओं ने प्रथम् श्रेणी अर्जित किया है इसके साथ ही सभी छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस वर्ष का परीक्षा परिणाम विगत वर्षों की अपेक्षा काफी अच्छा रहा है।
छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के संचालक ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, नीतू सिंह, संरक्षक शीलध्वज सिंह, प्रबंधक विनोद सिंह, श्यामलाल शर्मा, प्राचार्य स्वेता सिंह, राजेंद्र द्विवेदी, वरिष्ठ शिक्षक मनीता सिंह, प्रीति शुक्ला, मनोज खरे, संजय पाण्डेय, सचिन सिंह, विदित सिंह, ध्रुवदेव सिंह, अरविंद सिंह, शशिमा सिंह, संध्या शुक्ला, अमिता सिंह, नमिता सिंह, सुनीता विश्वकर्मा, ज्योतिप्रभा द्विवेदी, करूणा मिश्रा, जयप्रकाश पाण्डेय, सोनू सिंह, रूचि सिंह, सपना तिवारी, माधव सिंह, अर्पिता सिंह, अनूप लखेरा, अंकिता सेन, संतोष यादव, अमन वर्मा, सन्नी बैगा, शैलेंद्र तिवारी, अंकिता सिंह, बीना सिंह, रजनीश पांडेय एवं समस्त विद्यालयीन परिवार एवं अभिभावकों द्वारा छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।

🔥बनियाडोल के पास लग्जरी बस और बोलेरो की हुई टक्कर, 13 लोग घायल🔥👉 मध्यप्रदेश के सीधी जिले में सोमवार को सड़क हादसा हुआ है...
07/05/2024

🔥बनियाडोल के पास लग्जरी बस और बोलेरो की हुई टक्कर, 13 लोग घायल🔥
👉 मध्यप्रदेश के सीधी जिले में सोमवार को सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 13 लोग घायल हुए है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
👉 सीधी जिले में लगातार सड़क हादसे हुए हैं। जहां सोमवार शाम करीब चार बजे लग्जरी बस और बोलेरो की आपस में टक्कर हो गई, जिसकी वजह से 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल सीधी और कुछ लोगों को संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया है।
👉 मिली जानकारी के अनुसार, लग्जरी बस सीधी से ग्वालियर जा रही थी। वहीं, दूसरी तरफ बोलेरो वाहन मैहर से माता का दर्शन करते हुए बम्हनी आ रहा था। तभी शाम तकरीबन चार बजे बनियाडोल के पास दोनों की टक्कर हो गई, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
👉 वहीं, जानकारी लगते ही चौकी प्रभारी बम्हनी नीरज साकेत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए घायलों को अस्पताल में एंबुलेंस और प्राइवेट वाहन के माध्यम से भेज दिया गया है।

🔥 सीधी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा की 15 अप्रैल को होगी ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं 🔥👉 कांग्रेस से जीतू पटवारी, अजय ...
14/04/2024

🔥 सीधी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा की 15 अप्रैल को होगी ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं 🔥
👉 कांग्रेस से जीतू पटवारी, अजय सिंह राहुल, उमंग सिंघार, अरुण यादव सभा को करेंगे सम्बोधित
👉 भाजपा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सभा को करेंगे सम्बोधित
👉 सीधी संसदीय क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है चुनावी समर में कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल के पक्ष में जनता का आशीर्वाद और समर्थन मांगने आज 15 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पूर्व नेता प्रतिपक्ष विधायक चुरहट अजय सिंह राहुल नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव हेलीकॉप्टर से ताबड़तोड़ सभाएं करेंगे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सीधी जिले के बरमबाबा में दोपहर 1.00 बजे और बहरी में शाम 4:00 कुबरी में शाम 5:00 पनवार चौहानन टोला में शाम 6:00 बजे विशाल चुनावी सभा का आयोजन किया गया है साथ ही सीधी संसदीय क्षेत्र के व्यहारी दुधमनिया में भी जनसभा का आयोजन किया गया है।
👉 पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 15 अप्रैल को शाम 4 बजे सीधी हवाई पट्टी पर पहुंचने के पश्चात धौहनी विधानसभा के महुआगांव में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेते हुए विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके पश्चात शाम 7 बजे सीधी नगर में विशाल रोड शो करते हुए भाजपा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा के लिए विजय श्री का आशीर्वाद मांगेंगे। रात्रि विश्राम सीधी में ही रहेगा।
Tags :- Shivraj Singh Chouhan Jitu Patwari Dev Kumar Singh Chauhan Kunwar Singh Tekam Riti Pathak Sharadendu Tiwari Rajesh Mishra bjp Ajay Singh Kamleshwar Patel Umang Singhar Arun Yadav Vishwamitra Pathak Gyan Singh Chauhan BJP4Sidhi जिला कांग्रेस कमेटी सीधी

🔥 लोकसभा निर्वाचन को लेकर सिंगरौली में बॉर्डर मीटिंग आयोजित  🔥👉 आपसी सामंजस्य बनाकर अवैध गतिविधियों पर करें कड़ी कार्यवाह...
05/04/2024

🔥 लोकसभा निर्वाचन को लेकर सिंगरौली में बॉर्डर मीटिंग आयोजित 🔥
👉 आपसी सामंजस्य बनाकर अवैध गतिविधियों पर करें कड़ी कार्यवाही - कमिश्नर रीवा
👉 पुलिस एवं राजस्व के अधिकारी जिले के बार्डर के समीप अंतर्राज्यीय सीमाओं के अधिकारी आपसी सामंजस्य बनाकर लोकसभा निर्वाचन 2024 सफल बनाने के लिए कार्य करें। बार्डर से निकालने वाली अवैध मादक पदार्थों एवं निर्वाचन को प्रभावित करने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी निगरानी रखें, ताकि बिना डर भय निर्वाचन सम्पन्न कराया जा सके। उक्ताशय के विचार सिंगरौली जिले के सूर्या भवन में आयोजित अंतर्राज्यीय बार्डर मिटिंग के दौरान रीवा संभाग के कमिश्नर गोपाल चंद डाड ने रखी।
👉 आयोजित बैठक में रीवा रेंज के आईजी महेन्द्र सिंह सिकरवार, छत्तीसगढ़ प्रदेश के संभाग सरगुजा के आईजी अंकित गर्ग, सूरजपुर के डीआईजी एम.आर आहिरे, कलेक्टर सीधी स्वरोचिष सोमवंशी, कलेक्टर सिंगरौली चन्द्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविन्द्र वर्मा, पुलिस अधीक्षक सिंगरौली निवेदिता गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार, अपर कलेक्टर सिंगरौली पी.के सेन गुप्ता, अपर कलेक्टर कोरिया अरूण के. मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली शिवकुमार वर्मा, संयुक्त कलेक्टर संजीव कुमार पाण्डेय, एसडीएम सिंगरौली सृजन वर्मा, एसडीएम माड़ा राजेश शुक्ला, एसडीएम देवसर अखिलेश सिंह, एसडीएम चितरंगी सुरेश जाधव उपस्थित रहे।
👉 बैठक के अंत में दोनों प्रदेशों के अधिकारियों द्वारा यह सहमति प्रदान किया गया कि आपसी सामंजस्य बनाकर कार्यवाही की जायेगी ताकि लोकसभा निर्वाचन का कार्य बिना भय एवं निष्पक्षता के साथ कराया जा सके।
Tags :- Collector Office Sidhi PRO Sidhi Collector Office Singrauli PRO Singrauli

🔥 भाजपा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा आज भरेंगे नामांकन, सीएम, डिप्टी सीएम सहित कई दिग्गज रहेंगे मौजूद 🔥👉 जनसभा की करें ऐतिह...
19/03/2024

🔥 भाजपा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा आज भरेंगे नामांकन, सीएम, डिप्टी सीएम सहित कई दिग्गज रहेंगे मौजूद 🔥
👉 जनसभा की करें ऐतिहासिक तैयारी - देवकुमार
👉 भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा के नामांकन दाखिल करने हेतु मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं क्लस्टर प्रभारी प्रहलाद सिंह पटेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह सहित पार्टी के कई दिग्गज स्थानीय छत्रसाल स्टेडियम में 20 मार्च को सुबह 10 बजे पहुंच रहे हैं।

👉 स्टेडियम में होगी विशाल जनसभा

भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान की अध्यक्षता में स्टेडियम में विशाल आम सभा होगी। जिसमें लोकसभा संसदीय क्षेत्र से लाखों की संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे।

👉 उपस्थित रहेंगे पार्टी के दिग्गज नेता

लोकसभा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा के नामांकन में मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कांति देव सिंह, प्रदेश महामंत्री एवं रीवा संभाग संगठन प्रभारी रणवीर सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री और पूर्व चुरहट विधायक शरदेन्दु तिवारी, लोकसभा प्रभारी कमलेश्वर सिंह, प्रदेश मंत्री एवं जिला संगठन प्रभारी राजेश पांडे, सिंगरौली जिला संगठन प्रभारी श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी, सिंगरौली भाजपा जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता, सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक, धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक, सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम, व्यौहारी विधायक शरद कोल और लोकसभा संयोजन के के तिवारी सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

👉 भव्य काफिले के साथ होगा विशाल रोड शो

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे ने बताया कि स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित करने के पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला सहित सभी मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी रोड शो के माध्यम से स्थानीय कलेक्ट्रेट पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा का नामांकन फार्म दाखिल करेंगे।

👉 आयोजित हुई तैयारी बैठक

स्थानीय वैश्णवी गार्डन में भाजपा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा के नामांकन की तैयारी बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी और मंडल अध्यक्षों की उपस्थिति में संपन्न हुई। जिसे संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान ने कहा कि जनसभा ऐतिहासिक और भव्य हो, इसके लिए सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी अच्छी मेहनत करें। भाजपा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा ने दोनों हाथ जोड़कर सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार करते हुए कहा कि हम सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनने के लिए भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करना चाहिए। भावनात्मक अपील करते हुए डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि आप सब मेरे लिए केवल पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता नहीं है, बल्कि मेरे अपने परिवार के सदस्य हैं। लोकसभा संयोजक के के तिवारी ने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी आम जनों को लेकर समय पर स्टेडियम पहुंचे। लोकसभा के विस्तारक डॉ संदीप मेहता ने कहा कि मैं बाबा महाकाल उज्जैन की नगरी से आया हूं और बाबा का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा के साथ है। जीत सुनिश्चित है, उसे प्रचंड बनाने के लिए हम सभी को जुटना है। बैठक का संचालन जिला महामंत्री डॉक्टर मनोज मिश्रा और आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री विनोद साकेत ने किया। इस अवसर पर मोर्चे के प्रदेश मंत्री एवं रामपुर नैकिन नगर पंचायत के अध्यक्ष रामकुमार साहू के साथ-साथ पार्टी के जिला पदाधिकारी और सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।

👉 भारी एवं मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी ने आदेश जारी कर पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा-115 सहपठित म.प्र. मोटरयान नियम, 1994 के नियम 215 में प्रदत्त शक्तियों के तहत सभी भारी एवं मालवाहक वाहनों (खाली अथवा लोडेड) का आवागमन निम्नानुसार मार्गों में दिनांक 19.03.2024 की रात्रि 10 बजे से दिनांक 20.03.2024 की रात्रि 10 बजे तक के लिये प्रतिबंधित किया गया है -
- चुरहट से सीधी की ओर आने वाले वाहन
- मझौली से सीधी की ओर आने वाले वाहन
- कमर्जी से सीधी की ओर आने वाले वाहन
- टिकरी से सीधी की ओर आने वाले वाहन
- बहरी से सीधी की ओर आने वाले वाहन
उपरोक्त आदेश के उल्लंघन की दशा में संबंधित के विरुद्ध आई.पी.सी. की धारा 188 साथ ही मोटरयान अधिनियम के प्रावधानों के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी। यह आदेश निर्धारित दिनांक व समय तक प्रभावशील रहेगा।

Tags :- Dev Kumar Singh Chauhan Rajesh Mishra bjp Rajesh Pandey Dr Mohan Yadav Rajendra Shukla Prahlad Singh Patel Mla Radha Singh Kant Deo Singh Ranveer Singh Rawat Sharadendu Tiwari Krishna Kumar Tiwari Pragya Tripathi Ramsumiran Gupta Riti Pathak Kunwar Singh Tekam Vishwamitra Pathak Ram Niwas Shah Rajendra Meshram Sharad Juglal Kol Surendra mani dubey Dr. Manoj Mishra

🔥 लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित, निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता लागू 🔥👉 निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार शांतिपूर्ण...
16/03/2024

🔥 लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित, निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता लागू 🔥
👉 निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराया जायेगा लोकसभा निर्वाचन - जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमवंशी
👉 चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था की कड़ी निगरानी की जायेगी - पुलिस अधीक्षक डॉ वर्मा
👉 कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी ने लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है। इसके साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो गयी है। सीधी संसदीय क्षेत्र में 8 विधानसभा क्षेत्र चुरहट, सीधी, सिहावल, धौहनी, चितरंगी, सिंगरौली, देवसर एवं ब्यौहारी शामिल हैं।
👉 लोकसभा चुनाव के अधिसूचना 20 मार्च 2024 को जारी की जायेगी। इसी दिन से नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 मार्च 2024 है। नोमिनेशन कार्यालय कलेक्टर कोर्ट जिला सीधी में लिया जावेगा। दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को की जायेगी। उम्मीदवार 30 मार्च तक नाम वापस ले सकते हैं। नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की जायेगी। इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे। लोकसभा क्षेत्र में निर्धारित मतदान केन्द्रों में 19 अप्रैल 2024 को मतदान होगा। मतगणना संबंधित जिला मुख्यालय में 04 जून को होगी। मतदान वीवीपैट मशीन के माध्यम से कराया जायेगा। जिसमें मतदाता अपने मतदान की पुष्टिकरण पर्ची देख सकता है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम घोषित करने के साथ ही चुनाव की आदर्श आचरण संहिता जिले भर में लागू हो गई है।
👉 जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष संपन्न कराये जायेंगे। लोकसभा चुनाव के लिये निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार सभी तैयारियां की जा रही हैं। सम्पत्ति विरूपण अधिनियम, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम सहित विभिन्न वैधानिक प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों में पानी, छाया, शौचालय आदि की व्यवस्था कर दी गयी है। जहां भी सामान्य तौर पर कमियां है उनको जल्द दूर कर लिया जावेगा। जिले में 85 वर्ष से अधिक वोटर की संख्या 5760 है जिनको होम वोटिंग की सुविधा दी जावेगी। जिले में 11150 दिव्यांग मतदाता है जिनको मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्रों पर सहायता हेतु सहायक अधिकारी एवं उपकरण उपलब्ध कराये जावेगा।
👉 कलेक्टर ने बताया कि मतदाता सूची पूरी शुद्धता से तैयार की गयी है। सभी मतदान केन्द्रों में बीएलओ ने सराहनीय कार्य करके पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़े हैं। मतदाता सूची के पुनरीक्षण दौरान जिले में 14 हजार 282 मतदाताओं के नाम शामिल किये गये हैं तथा 5 हजार 928 मतदाताओं के नाम हटाये गयें है। महिलाओं के बड़ी संख्या के नाम शामिल करने से जेंडर रेशियो बढ़कर 928.30 हो गया है। मतदाताओं की कुल संख्या 20 लाख 24 हजार 176 है। इसमें 10 लाख 49 हजार 352 पुरूष, 9 लाख 74 हजार 810 महिला मतदाता एवं 07 अन्य मतदाता हैं। लोकसभा क्षेत्र में कुल 2372 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जिसमें विधानसभा क्षेत्र चुरहट में 313, सीधी में 297, सिहावल में 305, धौहनी में 292, चितरंगी में 284, सिंगरौली में 261, देवसर में 270 एवं ब्यौहारी में 350 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।
👉 जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विभिन्न प्रकार के अधिकारियों आरओ, एआरओ, एफएसटी, एसएसटी, व्हीएसटी, एटी, व्हीव्हीटी एवं एमसीएमसी नोडल अफिसर एवं अन्य की नियुक्ति की जा चुकी है। जिले के 1207 मतदान केन्द्रों में से 40 मतदान केन्द्र शैडो एरिया के अंतर्गत आते है जहां पर निर्वाचन दिवस के दिन सूचना के लिए अतिरिक्त रनर की व्यवस्था की जावेगी। उन्होने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में कुल 21 बल्नरेवल हैमलेट चिन्हित किये गये थे जिनके द्वारा 21 मतदान केन्द्र प्रभावित पाये गये थे। प्रभावित इन हैमलेट में प्रभावित होने वालो की संख्या 371 एवं प्रभावित करने वालों की संख्या 46 पहचानी गई थी। प्रभावित करने वालों के खिलाफ विधि अनुरूप कार्यवाही की गई थी। जिले में कुल 1207 मतदान केन्द्रों के 60 प्रतिशत लगभग 720 मतदान केन्द्रों से वेब कॉस्टिंग की जावेगी। जिले में 267 मतदान केन्द्र क्रिटिकल पाये गये थे। कलेक्टर ने बताया कि 24 घंटे के अंदर समस्त शासकीय संपत्तियों से प्रचार प्रसार सामग्री एवं बैनर पोस्टर हटा लिए जाएंगे। 48 घंटे में सार्वजनिक स्थलों से संपत्तियों से प्रचार-प्रसार सामग्री एवं वैनर पोस्टर हटा लिए जाएंगे। 72 घंटे के अंदर संपत्ति विरूपण के तहत सभी कार्यवाहियां पूर्ण कर ली जावेंगी।
👉 टोल फ्री नम्बर 1950
नागरिकों और मतदाताओं की सुविधा के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 जिले के निर्वाचन सदन में स्थापित किया गया है। इस नम्बर पर मतदाता परिचय पत्र, अपने मतदान केन्द्र सहित निर्वाचन संबंधी जानकारी और समस्याओं के निराकरण किया जावेगा। इस नम्बर पर निर्वाचन संबंधी शिकायतों को भी दर्ज कराया जावेगा। जिले में कुल 1580 बीयू 125 प्रतिशत, 1411 सीयू 116 प्रतिशत, 1629 व्हीव्हीपीएटी 135 प्रतिशत एफएलसी ओके मशीने उपलब्ध है।
👉 बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा ने लोकसभा चुनाव में किये जा रहे सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी दी। उन्होंने ने बताया कि चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था की कड़ी निगरानी की जायेगी। सभी प्रमुख मार्गों पर चेकपोस्ट बना दिये गये हैं। इनमें पुलिस और राजस्व के साथ-साथ आबकारी, वन तथा कामर्सियल टैक्स के अधिकारी भी तैनात रहेंगे। पुलिस अधीक्षक डॉ वर्मा ने बताया कि केन्द्रीय सुरक्षा बल, होम गार्ड, जिला पुलिस बल तथा विशेष पुलिस अधिकारियों के माध्यम से स्थिति पर निगरानी रखी जाएगी। जिले की छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पर चार अन्तर्राज्यीय नाके तथा 19 अंतर्जिला नाके लगाये जाएंगे। सभी मतदान केन्द्रों पर सेक्टर अधिकारी, सेक्टर पुलिस अधिकारी तथा क्विक रिस्पांस टीम के माध्यम से सुरक्षा सुनिश्चित की जावेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन की प्रक्रिया को बाधित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
👉 वार्ता में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास प्रिया पाठक, संयुक्त कलेक्टर नीलेश शर्मा, सहायक संचालक जनसंपर्क मुकेश मिश्रा, मास्टर ट्रेनर डॉ. अरविन्द कुमार त्रिपाठी एवं जिले के प्रिंट एवं इलेक्टानिक मीडिया के पत्रकारगण उपस्थित रहे।

🔥 स्वरोचित सोमवंसी होंगे सीधी के नए कलेक्टर 🔥👉 मध्य प्रदेश सरकार ने शनिवार देर रात फिर 12 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर ...
10/03/2024

🔥 स्वरोचित सोमवंसी होंगे सीधी के नए कलेक्टर 🔥

👉 मध्य प्रदेश सरकार ने शनिवार देर रात फिर 12 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। जिसमें सीधी, उमरिया, झाबुआ, दमोह, विदिशा और रतलाम में नए कलेक्टर की पदस्थापना की गई है।
PRO Sidhi Collector Office Sidhi SP SIDHI

🔥 जनता जनार्दन की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सीधी से भोपाल और भोपाल से दिल्ली एक कर दूंगा - भाजपा प्रत्याशी डॉ राजेश...
03/03/2024

🔥 जनता जनार्दन की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सीधी से भोपाल और भोपाल से दिल्ली एक कर दूंगा - भाजपा प्रत्याशी डॉ राजेश 🔥
👉 हर कार्यकर्ता डॉ राजेश बनकर परिश्रम की पराकाष्ठा कर, विजयश्री का करें वरण -- देव कुमार
👉 भाजपा प्रत्याशी डॉ मिश्रा का लोकसभा कार्यालय में हुआ नागरिक अभिनंदन
👉 सीधी। भारतीय जनता पार्टी के सीधी लोकसभा संसदीय क्षेत्र 11 के सांसद प्रत्याशी डॉक्टर राजेश मिश्रा ने लोकसभा संसदीय क्षेत्र के कार्यालय में कार्यकर्ताओं के जन सैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि मैं हर कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र की जनता जनार्दन की आशा और आकांक्षा पर पर खड़ा उतरने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा करते हुए सीधी से भोपाल और भोपाल से दिल्ली एक कर दूंगा। भावुक हुए डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र की जनता का सदैव सेवक बनाकर रहा हूं और आप सभी को साक्षी मानकर यह विश्वास दिलाता हूँ कि लोकसभा के सर्वांगीण विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा।
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान के अगुवाई और अध्यक्षता में लोकसभा संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ, जिसे संबोधित करते हुए पार्टी के लोकसभा के अधिकृत प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा ने दोनों हाथ जोड़कर सिर झुक कर उपस्थित जन सैलाब का अभिनंदन करते हुए कहा कि मैं क्षेत्र की जनता के लिए 24 घंटे समर्पित भाव से कार्य करूंगा। हमारे पास कार्यकर्ताओं की लंबी फौज और लाखों जनता जनार्दन का आशीर्वाद हमारी पूंजी हैं ।
सांसद पद के प्रत्याशी डॉ मिश्रा ने केंद्रीय एवं प्रदेश के साथ-साथ जिला नेतृत्व के प्रति पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने पर दोनों हाथ जोड़कर आभार व्यापित किया।
अध्यक्षीय उदबोधन में अभिनंदन करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता डॉ राजेश मिश्रा बनकर प्रचंड मतों से जीत सुनिश्चित करें। यह जीत का अंतर इतना विशाल और भव्य होना चाहिए कि आज तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाए, जिसका उपस्थित जनसमुदाय ने तालियों की गड़गड़ाहट से भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए समर्थन किया। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चौहान ने कहा कि हमारा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा के रूप में तय हो चुका है। हमारा चुनाव चिन्ह कमल पहले से ही लोगों के दिल और दिमाग में बसा हुआ है। 2047 तक भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन 400 पार में सीधी लोकसभा को जीतने के लिए जुट जाएं।
👉 शिवराज की तरह डॉ राजेश -- कुंवर सिंह
भाजपा द्वारा सीधी लोकसभा का प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा को बनाए जाने पर धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने डॉ राजेश मिश्रा की तुलना पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की। विधायक श्री टेकाम ने कहा कि जैसे शिवराज सिंह जी रात दिन जनता की सेवा में लगे हुए है, उसी प्रकार डॉक्टर राजेश मिश्रा पाँव- पाँव वाले भैया की तरह लगे हुए हैं। जिसका उपस्थित जन समुदाय ने तालियां बजाकर समर्थन किया।
👉 डॉ राजेश मिश्रा का व्यक्तित्व कार्यकर्ता निष्ठ -- के के तिवारी
लोकसभा चुनाव संचालन समिति के जिला संयोजक और पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष के के तिवारी ने कहा कि डॉ राजेश मिश्रा का व्यक्तित्व कार्यकर्ता निष्ठ है। पार्टी ने एक अच्छे व्यक्तित्व को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है।
👉 डॉक्टर साहब को प्रचंड मतों से विजई बनाएं -- इंद्र शरण
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य और पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान ने कहा कि डॉ राजेश मिश्रा को पार्टी ने लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है। डॉक्टर साहब को रिकार्ड मतों से विजई बनाएं, जिससे जनकल्याण की योजनाएं किसान सम्मान निधि, आयुष्मान नल जल और अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं अविरल रूप से चलती रहे और राम राज्य की स्थापना हो।
👉 डॉ राजेश का व्यकत्व व्यक्तित्व बेमिसाल -- देवेंद्र सिंह
नगर पालिका परिषद के दो बार के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मुन्नू ने डॉ राजेश मिश्रा की तारीफों का पुल बांधे । डॉ राजेश मिश्रा का व्यक्तित्व सहज, सरल और सेवाभावी है ऐसे प्रत्याशी निश्चित रूप से लोकसभा का समग्र विकास करेंगे। कार्यक्रम को रामपुर नैकिन नगर परिषद के अध्यक्ष और मोर्चे के प्रदेश मंत्री रामकुमार साहू ने भी डॉ राजेश मिश्रा की जमकर तारीफ की और शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष अमलेश्वर चतुर्वेदी और आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री विनोद साकेत ने किया। इस अवसर पर लोकसभा संसदीय क्षेत्र सीधी, सिंगरौली और ब्यौहारी के जिला पदाधिकारी, मोर्चा मंडल के अध्यक्ष और पदाधिकारी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।
Tags : - Dev Kumar Singh Chauhan Dev Kumar Singh Chauhan Rajesh Mishra bjp Kunwar Singh Tekam Krishna Kumar Tiwari Indrasharan Singh Chauhan BJP4Singrauli BJP4 Deosar,Singrauli BJP4Sihawal Devendra Singh Chauhan - Munnu Bjp4majhauli - Sidhi

🔥 सतना से सीधी आ रही बस की पेड़ से हुई भीषण टक्कर 15 यात्री हुए घायल 🔥👉 सीधी। जिले में आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे है ज...
27/02/2024

🔥 सतना से सीधी आ रही बस की पेड़ से हुई भीषण टक्कर 15 यात्री हुए घायल 🔥
👉 सीधी। जिले में आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे है जहा बीती रात हादसे की रात ताजा हो गई, सतना से सीधी आ रही बस सीधी जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर पेड़ से जा टकराई घटना की सूचना पर जिले के प्रशासनिक अधिकारी एडीएम, एसडीएम, एएसपी, डीएसपी सहित पुलिस थानों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। बस सवार 15 यात्रियों को आई चोट, 2 यात्रियों को बेहतर उपचार हेतु रीवा किया गया रेफर।

Tags :- PRO Sidhi Collector Office Sidhi SP SIDHI

🔥 भारतीय जनता पार्टी के नए जिला उपाध्यक्ष एवं महामंत्री हुए नियुक्त  🔥👉 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष...
22/02/2024

🔥 भारतीय जनता पार्टी के नए जिला उपाध्यक्ष एवं महामंत्री हुए नियुक्त 🔥
👉 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णु दत्त शर्मा द्वारा सीधी जिले के रिक्त पद एवं वर्तमान पदाधिकारियों के स्थान पर नवीन जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है जिसमे रविचन्द्र सिंह परिहार की जगह पर सुरेश सिंह चौहान, बद्रीश मिश्रा के स्थान पर संदीप कुमार द्विवेदी, एवं सरस्वती बहेलिया को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है वही विनोद साकेत को जिला महामंत्री नियुक्त किया गया है।

Tags:- BJP4Sidhi Dev Kumar Singh Chauhan

🔥 पीएम जनमन महाअभियान अंतर्गत टमसार में मेगा इवेन्ट आयोजित 🔥🔥 प्रधानमंत्री ने हितग्राहियों से किया संवाद 🔥🔥 बैगा परिवारो...
15/01/2024

🔥 पीएम जनमन महाअभियान अंतर्गत टमसार में मेगा इवेन्ट आयोजित 🔥
🔥 प्रधानमंत्री ने हितग्राहियों से किया संवाद 🔥
🔥 बैगा परिवारों को शत-प्रतिशत योजनाओं से लाभान्वित करें-राज्यमंत्री श्रीमती सिंह 🔥
👉 जिले के कुसमी विकासखण्ड के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय टमसार में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान का आयोजन पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राधा सिंह के मुख्य आतिथ्य तथा विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, जनपद अध्यक्ष श्यामवती सिंह, जिला पंचायत सदस्य पूजा सिंह कुशराम, हीराबाई सिंह, जनपद सदस्य जमुनी देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें। इसके साथ ही कलेक्टर साकेत मालवीय, वनमण्डलाधिकारी क्षितिज कुमार, सीईओ जिला पंचायत राहुल धोटे, उपखण्ड अधिकारी आर.पी. त्रिपाठी, सहायक आयुक्त डॉ. डी.के. द्विवेदी सहित अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहें। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री जनमन अभियान अंतर्गत पात्र जनजातीय परिवारों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों की सदैव चिन्ता करते हैं। नित नई जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उनके जीवन में खुशहाली लाने के लिए प्रयत्नशील रहते हैं। प्रधानमंत्री जी ने देश की सबसे पिछड़ी 75 जनजातियों के लिए पीएम जनमन अभियान के माध्यम से सौगात लेकर आए हैं। इन परिवारों के सभी पात्र व्यक्तियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से शत-प्रतिशत लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा है। राज्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पिछड़ी जनजातियों में शामिल जिले के बैगा जनजाति के सभी परिवारों को शत-प्रतिशत योजनाओं से लाभान्वित करें। कोई भी व्यक्ति योजनाओं के हित लाभ से वंचित नहीं रहे। राज्य मंत्री ने हितग्राहियों से भी आहवान किया और कहा कि योजनाओं के प्रति जागरूक बने तथा लाभ लें और दूसरों को भी लाभ दिलाएं।

राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है। वह गरीबों के कष्ट को समझते हैं इसलिए उनके उत्थान के लिए प्रतिदिन 18-18 घंटे कार्य करते हैं। राज्यमंत्री ने कहा कि विकास के लिए पैसे की कमी नहीं है। जनकल्याणकारी योजनाएं पूर्व की तरह चलती रहेंगी। उन्होने कहा कि वह जिले में बैगा प्रोजेक्ट के लिए प्रयास करेंगी।

विधायक धौहनी श्री टेकाम ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के जनमन अभियान ने पिछले 75 वर्ष से विकास से अछूते बैगाओं को विकास की कड़ी से जोड़ने का कार्य किया है। इस अभियान के पूरा होने पर प्रत्येक बैगा परिवार सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो जाएगा। सभी को पक्का आवास, हर घर नल से जल, सड़क, बिजली, मोबाइल नेटवर्क, आयुष्मान कार्ड आदि की सुविधा मिलेगी। विधायक ने जिला प्रशासन तथा वन विभाग को बैगाओं के लिए विशेष प्रयास करने को कहा है। विधायक ने कहा कि बैगा परिवारों की विशेष सहायता की जाए जिससे प्रधानमंत्री जी की मंशानुसार उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आए। विधायक ने मुख्यमंत्री बाल आर्शिवाद योजना के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा है।

राज्यसभा सांसद श्री सिंह ने कहा कि अपने अतीत का अध्ययन करने पर आप पायेंगे कि प्रत्येक महापुरूष को उत्कर्ष तक पहुंचाने में आदिवासी भाई बहनों का योगदान सबसे महत्वपूर्ण रहा है। राजकुमार राम को मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम बनाने का श्रेय आदिवासी भाई बहनों को ही है। बुराई के आतंक के प्रतीक रावण का वध कर वह भगवान श्री राम बने। राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने गरीबी, अशिक्षा, अंधकार, भूख, बीमारी एवं अभावों के रावण को मारने का संकल्प लिया है। सभी मजबूरियों को समाप्त करने का संकल्प लिया है। यही पीएम जनमन अभियान है। प्रधानमंत्री जी सभी के साथ आगे बढ़ने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ हैं। हमें 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प को पूरा करने में उनका सहयोग करना होगा।

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जनमन अभियान तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्यों के विषय में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होने कहा कि जनजातिय बंधुओं के जीवन में समृद्धि लाने के उद्देश्य से पीएम जनमन अभियान शुरू किया गया है। सभी चिन्हित ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी प्रकार विकसित भारत संकल्प यात्रा का भी प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है।

कार्यक्रम के प्रारंभ मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बंका बैगा के छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजति दी गई। कार्यक्रम में जनजातीय लोक कलाकारों द्वारा लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में अतिथियों का बैगा बांस टोपी से सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन भी किया गया।

Tags :- Kunwar Singh Tekam Ajay Pratap Singh Manju Ramji Singh Pooja Singh kushram Dev Kumar Singh Chauhan Collector Office Sidhi PRO Sidhi BJP4Sidhi BJP4Sidhi

Address

Rajeev Complex
Singrauli
486661

Opening Hours

Monday 11am - 5pm
Tuesday 11am - 5pm
Wednesday 11am - 5pm
Thursday 11am - 5pm
Friday 11am - 5pm
Saturday 11am - 5pm
Sunday 11am - 5pm

Telephone

+919993333269

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when समय सवेरा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to समय सवेरा:

Videos

Share

दैनिक समय के इतिहास की एक झलक !

🔥 दैनिक समय जिला - सीधी से प्रकाशित एक मात्र स्थानीय अखबार है 🔥

जिसका शुभारंभ गाँधीवादी एवं समाजवादी विचारधारा के साथ सीधी जिले मे 1954 मे किया गया था |

Nearby media companies