Ntv time news singrauli

Ntv time news singrauli ntv time singrauli official page

NTV TIME NEWS MPजनता की बात जनता के साथएनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत में सीबीआई का छापा सिविल विभाग के इंजीनिय...
18/09/2022

NTV TIME NEWS MP
जनता की बात जनता के साथ

एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत में सीबीआई का छापा सिविल विभाग के इंजीनियर को ₹50000 का रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

शोभनाथ रजक
सिंगरौली ब्यूरो
सिंगरौली मध्य प्रदेश

सिंगरौली। भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत में जबलपुर की सीबीआई टीम ताबड़तोड़ छापे मार करवाई की है।जिसमें सिविल विभाग के इंजीनियर आर मीणा एवं मनदीप गुप्ता को ₹50000 का रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है सीबीआई के जबलपुर टीम को शिकायत मिली थी कि ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में इंजीनियर के द्वारा ₹200000 की मांग किया जा रहा था जिसमे पहली किस्त के रूप में ₹50000 का रिश्तवत लेते हुए सीबीआई जबलपुर की टीम ने सिविल विभाग के इंजीनियर आर मीणा को धर दबोचा है इस कार्रवाई में सीबीआई के दर्जनों भर अधिकारी सम्मिलित रहे इस कार्यवाही से नेहरू चिकित्सालय में हड़कंप की स्थिति बनी रही सीबीआई की टीम 6 घंटे से ज्यादा समय तक सिविल विभाग के एक एक दस्तावेज को खंगालती रही । नेहरू चिकित्सालय के सीएमएचओ डॉ विवेक खरे से भी सीबीआई टीम ने लंबी पूछताछ की है lआरोपियों को लेकर सीबीआई की टीम जबलपुर के लिए रवाना हुई है

मध्य प्रदेश के मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने शिवराज सरकार पर बोला बड़ा हमला विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा विं...
09/10/2021

मध्य प्रदेश के मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने शिवराज सरकार पर बोला बड़ा हमला विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा विंध्य की जनता अब जागरूक हो चुकी है अब तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नींद खुल जानी चाहिए और प्रधानमंत्री जी को विंध्य को अलग प्रदेश की मांग की जानकारी देना चाहिए
*NTV TIME*

NTV TIME हिंदी न्‍यूज चैनल है । NTVTIME न्‍यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल कर....

एस्सार पावर की सेवा यान  पूनम बस एवं खुटार चौकी प्रभारी की बोलोरो वाहन  में हुए जबरदस्त भिड़ंत बाल बाल बचे चौकी प्रभारी ...
02/10/2021

एस्सार पावर की सेवा यान पूनम बस एवं खुटार चौकी प्रभारी की बोलोरो वाहन में हुए जबरदस्त भिड़ंत बाल बाल बचे चौकी प्रभारी खुटार

NTV TIME हिंदी न्‍यूज चैनल है । NTVTIME न्‍यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल कर....

सिंगरौली जिले के वैढ़न  थाना क्षेत्र के बलियरी में किराने की दुकानों में भी हो रहे अवैध शराब की बिक्री मोहल्ले की महिलाओ...
31/08/2021

सिंगरौली जिले के वैढ़न थाना क्षेत्र के बलियरी में किराने की दुकानों में भी हो रहे अवैध शराब की बिक्री मोहल्ले की महिलाओं ने थाना प्रभारी अरुण पांडेय से लगाई कार्यवाही की गुहार

NTV TIME हिंदी न्‍यूज चैनल है । NTVTIME न्‍यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल कर....

सिंगरौली हेल्थ बुलेटिन23/5/2021 कोरोना के नए प्रकरण 21 मृत्यु के नए प्रकरण  1 नए स्वास्थ्य हुए 110 कुल एक्टिवकेश 912
23/05/2021

सिंगरौली हेल्थ बुलेटिन
23/5/2021

कोरोना के नए प्रकरण 21
मृत्यु के नए प्रकरण 1
नए स्वास्थ्य हुए 110
कुल एक्टिवकेश 912

16/02/2021

सीधी से सतना के लिए जा रही बस क्रमांक एमपी 18 82 परिहार Travels हादसे का शिकार हो गई है चुहिया घाटी में जाम लगने के वजह से बस अपना रूट बदलकर सतना के लिए जा रही थी कि अचानक बस अनियंत्रित होकर रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के पटना पुल बाणसागर के नहर मे जा गिरी जिसमें 47 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई है मृतकों में अधिकतर नर्सीिग के परीक्षार्थी थे वही प्रशासन के द्वारा राहत एवं बचाव का कार्य जारी है क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाल लिया गया है

NTV TIME NEWS MP जनता की बात जनता के साथlनैकहवा मे आयोजित ग्रामोदय शिविर मे पहुचेः- विधायक एवं कलेक्टरविशेष संवाददाता सि...
10/02/2021

NTV TIME NEWS MP
जनता की बात जनता के साथl

नैकहवा मे आयोजित ग्रामोदय शिविर मे पहुचेः- विधायक एवं कलेक्टर

विशेष संवाददाता
सिंगरौली /मध्य प्रदेश
सिंगरौली 10फरवरी 2021/

चितरंगी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत नैकहवा मे ग्रामोदय शिविर का आयोजन चितरंगी विधानसभा के विधायक श्री अमर सिंह एवं कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के उपस्थित मे आयोजित हुआ। शिविर के दौरान मौके पर उपस्थित पात्र हितग्राहियो को शासन द्वारा संचालित कई जन कल्याणकारी से लाभान्वित कराया गया एवं उनकी समस्याओ का त्वारित निराकरण किया गया।
शिविर के दौरान विधायक श्री अमर सिंह ने उपस्थित ग्रामीणो को संबोधित करते हुये कहा कि ग्रामोदय शिविर के माध्यम से शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ ग्रामीण जनो को उनके पंचायतो मे ही दिया जाना है इसके साथ ही उनकी समस्याओ को निरकरण भी करना है ताकि उनके शासकीय कार्यालयो के चक्कर नही लगाना पड़े। उन्होने आम जनो से अपील किया कि अधिक अधिक लोग शिविरो मे पहुचकर योजनाओ का लाभ उठाये।

इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने कहा कि इन शिविरो का आयोजित तिथि निर्धारित कर पंचायतवार किया जा रहा है। उन्होने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जनो की समस्याओ को पंचायत स्तर पर निराकरण कर उन्हे शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ को लाभ दिलाया जाना हैं ताकि उनके समय की बचत हो सके उन्हे शासकीय कार्यालयो तक नही आना पड़े।
शिविर मे हितग्राहियो मूलक योजनाओ से भी पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित किया गया। शिविर के दौरान अविवादित वटनवारा, नामातरण, फौती नामतरण प्रकरणो का निराकरण, नक्शा तरमीम प्रकरणो का निराकरण हल्का अंतर्गत प्रत्येक गाव की खतौनी का वाचन,कब्जा संबंधित प्रकरणो का निपटारा, खसरा-बी 1 का वितरण, ऋण पुस्तिका का वितरण आयुष्मान कार्ड सहित पेशन, पात्रता पंर्ची का वितरण, सीमाकन के प्रकरणो का निराकरण, किसानो के कम्प्युटरीकृत खातो मे आधार नम्बर दर्ज किये गये। शिविर मे जिला पंचायत के उपाध्यक्ष डॉ. रविन्द सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, एसडीएम चितरंगी नीलेष शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सुलभ सिंह पोषाम, कार्यपालन यंत्री पीआईयू प्रदीप चढाक, अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

NTV TIME NEWS MPजनता की बात जनता के साथlलक्ष्य के अनुरूप प्रधानमंत्री आवासो की स्वीकृती एवं जीईओ टैगिग किया जायेः-कलेक्ट...
07/02/2021

NTV TIME NEWS MP
जनता की बात जनता के साथl

लक्ष्य के अनुरूप प्रधानमंत्री आवासो की स्वीकृती एवं जीईओ टैगिग किया जायेः-कलेक्टर
लेबर बजट पूर्ति के लिए जनपद पंचायतो मे प्रति दिन के लिए लक्ष्य किया गया निर्धारित

विशेष संवाददाता
सिंगरौली/ मध्य प्रदेश

सिंगरौली 6 फरवरी 2021/ जनपद पंचायत क्षेत्रान्तर्गत आगामी 2020 एवं 2021 के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लक्ष्य के तहत स्वीकृती एवं जीईओ टैगिंग का कार्य निर्धारित समय सीमा मे पूर्ण किया जाये, एवं लेबर बजट पूर्ति हेतु निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पंचायत के कार्यो मजदूरो को कार्य दिया जाना सुनिश्चित करे उक्त आशय के निर्देश जिला पंचायत सभागार मे आयोजित ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा समस्त जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो सहित कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्रियो को दिया गया।
बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री साकेत मालवीय के द्वारा जनपदवार पंचायतो मे स्वीकृती हेतु निर्धारित किये गये प्रधानमंत्री आवास सहित मनरेगा के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो के प्रगति के संबंध मे कलेक्टर को अवगत कराया गया।
कलेक्टर ने बैठक मे उपस्थित जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो एवं सहायक यंत्रियो से प्रत्येक पंचायतो मे वर्ष 2020 एवं 2021 के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवासो की जीईओ टैगिंग के साथ साथ मनरेगा योजना अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो लेबर बजट आदि के संबंध मे विस्तृत रूप से जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि जितने निर्माण कार्य चल रहे है उनके 50 प्रतिशत कार्यो के मस्टर हर समय जारी रखे बड़े निर्माण कार्यो के मस्टर की माग एक संप्ताह पूर्व से ही करे। उन्होने जनपद वार लेबर बजट हेतु लक्ष्य निर्धारित करते हुये निर्देश दिये कि जनपद पंचायत देवसर मे 2500, चितरंगी मे दो हजार एवं बैढ़न जनपद मे 1500 प्रति दिवस के आधार पर अपने क्षेत्रान्तर्गत के पंचायतो मे मजदूरो को कार्य उपलंब्ध कराये।
कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो सहित ऐसे कार्य जो स्वीकृत है कितु अभी तक प्रारंभ नही किये गये है उन्हे पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होने निर्देश दिये कि जो भी निर्माण कार्य प्रगति पर है गुणवत्ता के साथ समय सीमा मे पूर्ण कराये , खेत, तालाब योजना के तहत हितग्राहियो का चयन कर उन्हे अधिक से अधिक लाभ दिलाये। उन्होने सीएम हेल्प लाईन पर लंबित प्रकरणो के निराकरण के संबंध मे निर्देश दिये कि जनपद एवं पंचायत स्तर जो प्रकरण लंबित है उनका निराकरण संतुष्टि पूर्वक एल-1 पर किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
उप यंत्री का सात दिन का वेतन काटने के निर्देशः- कलेक्टर के द्वारा बिना संक्षम स्वीकृती के बैठक मे अनुपस्थित रहने एवं कार्य मे लक्ष्य के अनुसार प्रगति नही होने पर उपयंत्री ऋतुराज का सात दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया। कलेक्टर के द्वारा उपस्थित सभी सहायक यंत्रियो उपयंत्रियो को इस आशय का निर्देश दिया गया कि अपने अपने क्षेत्रो की सभी पंचायतो मे स्वीकृत प्रधानमंत्री आवासो सहित अन्य कार्यो को लक्ष्य के अनुरूप कराया जाना सुनिश्चित करे। यदि लक्ष्य के अनुरूप कार्य नही किया गया तो संबंधित विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। बैठक के दौरान जनपद पंचायत के बैढ़न के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रमोद ओझा, देवसर जनपद पंचायत के सीईओ बी.के सिंह, चितरंगी जनपद पंचायत के सीईओ सुलभ सिंह पोषम सहित कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री, उपयंत्री उपस्थित रहे।

05/02/2021

...

NTV TIME NEWS MP जनता की बात जनता के साथबैकर्स शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ करें निराक...
16/12/2020

NTV TIME NEWS MP
जनता की बात जनता के साथ

बैकर्स शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ करें निराकरण-कलेक्टर

विशेष संवाददाता
शोभनाथ रजक
सिंगरौली/ मध्य प्रदेश

सिंगरौली 16 दिसंबर- जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने जिले के आर्थिक विकास एवं नवीन गतिविधियों सहित शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं के लंबित प्रकरणो की समीक्षा बैंकवार करने के उपरांत निर्देश दिये कि सभी बैंकर्स प्राथमिकता के आधार पर प्रकरणाों का निराकरण कर हितग्राहियों को लाभ प्रदान करें। उन्होने नवीन गतिविधियों की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुये बैंको एवं योजनाओं को संचालित करने वाले विभाग के अधिकारियों को कहा कि सिंगरौली जिले में नवीन गतिविधियों को प्रारंभ करने की प्रबल संभावनाएं हैं। इन गतिविधियों के माध्यम से रोजगार के अवसर बढ़ेगे तथा जिला विकास की ओर अग्रसर होगा। कलेक्टर ने सभी योजनाओं का क्रमवार समीक्षा करते हुये बैंको को पीएम आत्म निर्भर निधि योजना तथा मुख्यमंत्री पथ विके्रता,पशुपालको ,मछली पालको को केसीसी सहित विभिन्न योजनाओं से लंबित प्रकरणों का निराकरण कर हितग्राहियों को लाभ प्रदान करने का निर्देश दिये। कलेक्टर ने बैंको से अपेक्षा किया कि आगे आकर कार्य करेंगे। एवं प्रकरणों के निराकरण के क्रियान्वयन में गति लायेंगे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ साकेत मालवीय,अपर कलेक्टर डीपी बर्मन,एसडीएम ऋषि पवार,नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह,संयुक्त कलेक्टर बीपी पाण्डेय,डिप्टी कलेक्टर संपदा सर्राफ,अग्रणी बैंक के एलडीएम सहित जिला अधिकारी एवं बैंक के अधिकारी उपस्थित रहे।

NTV TIME NEWS MPजनता की बात जनता के साथगोरवी ब्‍लाक बी परियोजना से प्रभावित 260 व्‍यक्तियों ने अपनी समस्‍याओं का आवेदन द...
16/12/2020

NTV TIME NEWS MP
जनता की बात जनता के साथ

गोरवी ब्‍लाक बी परियोजना से प्रभावित 260 व्‍यक्तियों ने अपनी समस्‍याओं का आवेदन दिया कलेक्‍टर को
कलेक्‍टर ने समस्‍याओं को गंभीरता से सुनते हुए निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करने का दिये निर्देश!

विशेष संवाददाता
शोभनाथ रजक
सिंगरौली/ मध्य प्रदेश

सिंगरौली 15 दिसम्‍बर – कलेक्‍टर श्री राजीव रंजन मीना ने परियोजना से प्रभावित व्‍यक्तियों की समस्‍याओं के निराकरण हेतु विशेष जनसुनवाई की तिथियॉ घोषित किये हैं उसी तार्यतम्‍य में आज अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में गोरवी ब्‍लाक बी परियोजना से प्रभावित व्‍यक्तियों की समस्‍याओं की जनसुनवाई आयोजित की गई जिसमें दो सौ साठ व्‍यक्तियों के द्वारा अपनी समस्‍याओं का आवेदन कलेक्‍टर श्री मीणा को दिया।
कलेक्‍टर ने सभी आवेदन को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए मौके पर ही प्राप्‍त आवेदन पत्रों को समीक्षा पोर्टल पर दर्ज कराते हुए निर्धारित समय-सीमा के अन्‍दर निराकरण किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्‍टर डीपी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, डिप्‍टी कलेक्‍टर सम्‍पदा सर्राफ सहित एन0सी0एल0 परियोजना के अधिकारी रविशंकर चतुर्वेदी, संजय खरे आदि उपस्थित रहे।

NTV TIME NEWS MPजनता की बात जनता के साथ।मध्यप्रदेश/सिंगरौली कोविड-19 से निपटने सिंगरौली कलेक्टर ने नियुक्त किये कार्यपाल...
12/07/2020

NTV TIME NEWS MP
जनता की बात जनता के साथ।

मध्यप्रदेश/सिंगरौली
कोविड-19 से निपटने सिंगरौली कलेक्टर ने नियुक्त किये कार्यपालिक मजिस्ट्रेटl

शोभनाथ रजक
सिगंरौली/MP

कोविड-19 के प्रभाव से निपटने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 धारा 144 के तहत सिंगरौली जिले में प्रत्येक रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट राजीव रंजन मीना के द्वारा घोषित किया गया है एवं प्रत्येक बुधवार को जिले में सभी हाट बाजार, दुकानें बंद करने का आदेश जारी किया गया है। उपरोक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने एवं जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी आगामी आदेश तक की गयी है। जिसके तहत कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के लिए बीके पाण्डेय अपर जिला मजिस्ट्रेट सिंगरौली तथा पुलिस अधिकारी के रूप में प्रदीप कुमार शेण्डे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संपूर्ण जिला सिंगरौली की देख-रेख करेंगे। वहीं ऋषि पवार उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं देवेश कुमार पाठक नगर पुलिस अधीक्षक सिंगरौली अनुभाग, विकास कुमार सिंह उपखण्ड मजिस्ट्रेट देवसर, आशुतोष द्विवेदी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संपूर्ण अनुभाग देवसर, नीलेश कुमार शर्मा उपखण्ड मजिस्ट्रेट चितरंगी एवं नीरज नामदेव अनुविभागीय पुलिस अधिकारी संपूर्ण अनुभाग चितरंगी, एसपी मिश्रा डिप्टी कलेक्टर एवं चन्द्रशेखर पाण्डेय डीएसपी संपूर्ण अनुभाग माड़ा, रवि मालवीय डिप्टी कलेक्टर एवं राघवेन्द्र द्विवेदी थाना प्रभारी विन्ध्यनगर पुलिस थाना विन्ध्यनगर, श्रीमती जान्हवी शुक्ला नायब तहसीलदार एवं अरूण पाण्डेय थाना प्रभारी बैढऩ पुलिस थाना बैढऩ क्षेत्र, जितेन्द्र कुमार वर्मा तहसीलदार एवं मनीष त्रिपाठी थाना प्रभारी पुलिस थाना मोरवा क्षेत्रांतर्गत, सुमित कुमार गुप्ता नायब तहसीलदार एवं यूपी सिंह थाना प्रभारी पुलिस थाना नवानगर क्षेत्रांतर्गत, सुश्री दिव्या सिंह नायब तहसीलदार एवं राकेश सिंह उप निरीक्षक पुलिस थाना माड़ा, शारदा प्रसाद प्रजापति नायब तहसीलदार एवं नागेन्द्र प्रताप सिंह थाना प्रभारी संपूर्ण बरगवां क्षेत्र, दिवाकर सिंह तहसीलदार एवं नेहरू सिंह खण्डाते पुलिस थाना जियावन क्षेत्रांतर्गत, कुनाल राउत नायब तहसीलदार एवं जबर सिंह उइके थाना प्रभारी पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत चितरंगी, संजय कुमार जाट नायब तहसीलदार एवं संतोष तिवारी थाना प्रभारी पुलिस थाना गढ़वा क्षेत्र, सुश्री सम्पदा सर्राफ डिप्टी कलेक्टर एवं शंखधर द्विवेदी थाना प्रभारी पुलिस थाना सरई क्षेत्रांतर्गत, बंशराखन सिंह नायब तहसीलदार एवं जितेन्द्र सिंह भदौरिया पुलिस थाना लंघाडोल क्षेत्रांतर्गत के लिए नियुक्त किये गये हैं।

कलेक्टर द्वारा कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक शनिवार को रात्रि 10 बजे से सोमवार को प्रात: 5 बजे तक घोषित लॉकडाउन के दौरान एवं बुधवार को घोषित बाजार बंदी के दौरान उनके साथ नियुक्त किये गये पुलिस अधिकारियों से समन्वय बनाकर लॉकडाउन आदेश का पालन करायेंगे तथा कोरोना कोविड-19 वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु इस कार्यालय एवं शासन से जारी निर्देशों के अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे।

NTV TIME NEWS MPजनता की बात जनता के साथ।शोभनाथ रजकसिगंरौली/मप्र5.6.2020विश्व पर्यावरण दिवस पर कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट परिस...
05/06/2020

NTV TIME NEWS MP
जनता की बात जनता के साथ।

शोभनाथ रजक
सिगंरौली/मप्र
5.6.2020

विश्व पर्यावरण दिवस पर कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट परिसर मे किया पौधारोपण

सीईओ जिला पंचायत सहित अधिकारियों ने भी किया पौधारोपण

सिंगरौली 5 जून 2020/विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर मे पौधारापण किया । इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्या कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज, अपर कलेक्टर बी.के पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर एस.पी मिश्रा, सहित जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन, सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर.एन साहू, उप निरीक्षक आबकारी नीलिमा मार्को, उपनिरीक्षक श्वेता सिंह सहित अलोक सिंह, रमाकांत शुक्ला, संत कुमार के द्वारा पौधारोपण किया गया।

सिंगरौली एनसीएल ने सिंगरौली व पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर श्रमिक एक्सप्रेस मे बांटे खाने के पैकेट व पानी*सिंगरौली स्...
02/06/2020

सिंगरौली एनसीएल ने सिंगरौली व पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर श्रमिक एक्सप्रेस मे बांटे खाने के पैकेट व पानी*
सिंगरौली स्टेशन से गुजरने वाले श्रमिकों में कुल 22500 पैकेट बांटने की है योजना*
कोशिश है कि एनसीएल परिक्षेत्र से कोई श्रमिक गुजरे, तो भूखा न रहे*

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) कोविड 19 जनित वैश्विक महामारी के परिपेक्ष्य में सीधे तौर पर और जिला व स्थानीय प्रशासन के माध्यम से निरंतर जरूरतमन्द लोगों तक खाद्य व अन्य राहत सामग्री पहुँचाने के सार्थक प्रयास कर रही है |

देश भर में विस्थापित मजदूरों को विभिन्न परिवहन माध्यमों से उनके गृह राज्य तक पहुंचाए जाने के प्रयासों के तहत, बांद्रा से मुर्शिदाबाद जा रही श्रमिक एक्सप्रेस के सोमवार को सिंगरौली स्टेशन से गुजरी |

कोविड 19 जनित कठिन परिस्थितियों से प्रभावित जरूरतमन्द लोगों तक हर संभव मदद पहुँचाने के प्रयासों के तहत एनसीएल ने सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत सिंगरौली स्टेशन पर श्रमिक एक्सप्रेस से अपने घर लौट रहे लोगों को 1500 खाने के पैकेट व पानी कि बोतल उपलब्ध कराये |

एन अन्य प्रयास के तहत सोमवार को ही एनसीएल ने पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर मडगांव से बांका जा रही 05024 श्रमिक एक्सप्रेस से घर जा रहे श्रमिकों के लिए 1500 पैकेट खाना व पानी का वितरण किया |

ज्ञात हो कि वैश्विक महामारी के इस संकटकाल में एनसीएल की सामाजिक निगमित दायित्व के तहत घर वापस जा रहे श्रमिकों के लिये सिंगरौली स्टेशन से गुजरने वाली 15 ट्रेन में कुल 22500 पैकेट खाना व पानी उपलब्ध की योजना है |

*सिंगरौली* :-जिले मे निर्मित होने वाली हवाई पट्टी के लिए 1 करोड़ 25 की सहभागिता देने के लिए एपीएमडीसी कंम्पनी के द्वारा अ...
02/06/2020

*सिंगरौली* :-जिले मे निर्मित होने वाली हवाई पट्टी के लिए 1 करोड़ 25 की सहभागिता देने के लिए एपीएमडीसी कंम्पनी के द्वारा अपनी सहमति प्रदान की गई थी। जिसके तहत आज प्रथम किस्त के तौर पर 60 लाख की डी.डी. तैयार कर संबंधित कंम्पनी के द्वारा कलेक्टर को सौपा गया।

NTV TIME NEWS MPजनता की बात जनता के साथ।जिले के देवसर विकाशखण्ड के अन्तर्गत  गा्म पोखरा मे आकाशीय बिजली गिरने से युवक की...
31/05/2020

NTV TIME NEWS MP
जनता की बात जनता के साथ।

जिले के देवसर विकाशखण्ड के अन्तर्गत गा्म पोखरा मे आकाशीय बिजली गिरने से युवक की हुई मौत।

by
शोभनाथ रजक
सिगंरौली/MP
31.5.2020

सिगंरौली जिले के
गा्म पंचायत पोखरा मे अमृतलाल बैगा पिता रामदास बैगा की आकाशीय बिजली के चपेट मे आ जाने दर्दनाक मृत्यु हो गई है।परिजनों के माने तो मृतक स्नान करने हैन्डपम्प पर 3:30 बजे गया था इसी बीच तेज तूफान बारिस और ओला गिरने लगा ओला से बचने के लिए अमृतलाल बैगा पास के ही बहेडा़ के पेड़ के नीचे चला गया जहा आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर मृत्यु हो गई ।

25/05/2020

NTV TIME MP
जनता की बात जनता के साथ।
25.5.2020

सिंगरौली ब्रेकिंग- सिंगरौली में 4 और कोरोना पाजिटिव मरीज मिले
जिले में कोरोना पाजिटीव मरीजों की संख्या हुई 11
जिला कलेक्टर केवीएस चौधरी ने कि पुष्टि
आज रीवा लैब से 82 रिपोर्ट प्राप्त हुए हैं जिसमें से चार व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है।
इन चार व्यक्तियों में से तीन व्यक्ति ठठरा गांव ग्राम के हैं, जो अन्य व्यक्तियों के साथ मुंबई में रहते थे और 17 तारीख को लौट कर आए थे।
चौथा व्यक्ति रमदिहा ग्राम के निवासी है जो पहले ही पॉजिटिव पाया जा चुके व्यक्ति के घर के परिवार के सदस्य हैं। वर्तमान में प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी स्वस्थ है।

सभी व्यक्ति पहले ही घोषित कंटेनमेंट एरिया के अंदर के ही निवासी है। जिला प्रशासन के द्वार कल फिर सघन सर्वे कराया जाएगा और सैंपल लिए जाएंगे।

NTV TiME MPजनता की बात जनता के साथ।सिगंरौली/MPदिनांक "   25.05.2020दिनांक 28 मई 2020 को भोपाल से केरला एवं तमिलनाडु हेतु...
25/05/2020

NTV TiME MP
जनता की बात जनता के साथ।
सिगंरौली/MP
दिनांक "
25.05.2020

दिनांक 28 मई 2020 को भोपाल से केरला एवं तमिलनाडु हेतु स्पेशल ट्रेन रवाना होगी
----------------------------------------
सिंगरौली। बैढ़न :- 28 मई को भोपाल से केरला एवं तमिलनाडु के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना की जा रही है । केरल तथा तमिलनाडु राज्य के निवासी जो सिंगरौली जिले में हैं तथा वापस जाना चाहते हैं वे सभी व्यक्ति सिंगरौली में स्थित जिला प्रशासन कंट्रोल रूम में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं ।

कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 7587981392 एवं 7587981396 हैं ।

NTV TIME MP NEWSजनता की बात जनता के साथ।दिनांक "19.05.2020सिंगरौली में भी कोरोना ने दिया दस्तक मिला पहला कोरोना पॉजिटिव ...
19/05/2020

NTV TIME MP NEWS
जनता की बात जनता के साथ।

दिनांक "
19.05.2020
सिंगरौली में भी कोरोना ने दिया दस्तक मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज।
----------------------------------------
सिंगरौली बैढ़न :- जिले में कोरोना का पहला मरीज मिलाहै। फिलहाल युवक को इलाज के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिया है और जिला प्रशासन गांव को कंटेंटमेंट एरिया घोषित करने में लग गया है। युवक चितरंगी के रमडीहा एरिया का रहने वाला है और 15 मई को मुंबई से उत्तर प्रदेश के घोरावल के रास्ते होते हुए अपने गांव आया हुआ था। 16 मई को उसकी तबीयत खराब हो गई उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था और वहीं से उसकी सेम्पलिंग भी कराई गई थी। कल रात मरीज के सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है फिलहाल प्रशासन ने इलाज के लिए रीवा भेजा है और गांव की बसाहट की एरिया को कंटेंटमेंट घोषित किया जा रहा है। सिगंरौलीवासियो को अब बिशेस सतर्क रहने की जरूरत है।

जनता की बात जनता के साथ।
19/05/2020

जनता की बात जनता के साथ।

Address

Singrauli

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ntv time news singrauli posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share



You may also like