इंदौर में पुलिसकर्मी की डंडों से पिटाई का वीडियो वायरल, नशे में धुत युवक पुलिस कांस्टेबल की बेरहमी से कर रहा पिटाई, पुलिस जवान ने भागकर बचाई जान।
मध्य प्रदेश, सिंगरौली
आदिवासियों ने सरई तहसील क्षेत्र में गोंड बांध को रोकने के लिए किया अजूबा प्रयास, आदिवासियों का दावा है कि जो पहले सामने आएगा बांध निर्माण में जरूर कुछ ना कुछ उसके साथ क्षति होगी।
सिंगरौली,बरगवां
बरगवां रेंज अंतर्गत ओवरी बिट क्षेत्र के 578 प्लाट में लगी भीषण आग,ग्रामीणों ने तत्काल बिट प्रभारी छाविलाल प्रजापति को सूचना दिए,सूचना मिलते ही बिट प्रभारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीण
रजनीश विश्वकर्मा, राजेंद्र शाह, मालसाय सिंह,बाबुंदे प्रजापति ने आग को बुझाने में सहयोग किए।
अंकल 6:00 बजे लाइट कटवा दीजिए, 6 साल के बच्चे की वीडियो खूब वायरल हो रही है।
सिंगरौली,सरई
नायब तहसीलदार सरई श्री शारदा प्रजापति के सामने एक बुजुर्ग ने ऐसा क्या बोल दिया कि वीडियो हो रहा है वायरल
💥समता स्वर न्यूज💥
ज्ञानेन्द्र प्रजापति,9009258521
यह मामला सरई तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत दियागड़ई का बताया जा रहा है आपको बता दें कि बीते 15 नवम्बर 2021 को चल रहे टीकाकरण का महा अभियान में शामिल समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो पहला डोज लगवाने के बाद दूसरा डोज नहीं लगवा रहे हैं ऐसे लोगों को उनके घर जाकर टीकाकरण के लाभ को बताया जा रहा है और उन्हें हर हाल में टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
▪️सरई तहसील के नायब तहसीलदार श्री शारदा प्रजापति जी के सामने। बुजुर्ग ने बड़ी बात कही है, वीडियो में साफ बुजुर्ग ने कहा है कि जब तक हमारा बटनवारा सही नहीं होता तब तक हम टीका नहीं लगवाएंगे बटनवारा से नारा
सिंगरौली विधायक राम लल्लू बैस जी के नाम पर पानी वाला टैंकर हुआ लांच।
मोदी जी प्रधानमंत्री होते तो महंगाई कम होती
सिंगरौली,मध्यप्रदेश वायरल वीडियो जनपद पंचायत देवसर में बैठे बाबू राजेश पांडे कर्मकार बनाने के नाम पर मजदूर लोगों से लेते हैं 1000 रिश्वत वीडियो वायरल,
Viral Video ki pushti ham nahin karte
मध्यप्रदेश ,भोपाल,शिवराज का रक्षाबंधन उपहार,
बहनों पर किया लाठियों से वार।
“शर्म करो फर्जी मामा शिवराज”
SINGRAULI,GANNAI अस्पताल में जलजमाव,से मरीज हुए परेशान-
अस्पताल के आस -पास जलजमाव होने के कारण मरीज और स्वास्थ्य कर्मचारियों को परेशान होना पड़ रहा है। सिंगरौली जिले के स्वास्थय केन्द्र गन्नई में बारिश के बाद परिसर में पानी भर गया है। जिससे आने जाने वालों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
स्वास्थय केन्द्र गन्नई गेट से लेकर स्पताल तक जलजामव हो गया है।जिससे इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। अस्पताल परिसर में जलजमाव होने के कारण मरीजों के साथ ही स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी परेशान होना पड़ रहा है। स्वास्थय केन्द्र के सामने पूरी तरह पानी भरा हुआ है। जिसके चलते अस्पताल परिसर में जाना मुस्किल हो गया है।
सिंगरौली, गड़ईगाव
शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक सुरेश जायसवाल ने कर दिया कोटेदार सब्द को बदनाम
पूरा मामला सिंगरौली जिले के ग्राम पंचायत गड़ईगांव शासकीय उचित मूल्य की दुकान है जहाँ सेकड़ो ग्रामीडो ने एक होकर कोटेदार को हटाने की मांग की है
बता दें की आज से नही बल्कि सालों से कोटेदार सुरेश जायसवाल ग्रामीणों को परेशान कर रहा है
इतना ही नहीं ग्रामीणों ने कहा सराब पीकर आता है कोटेदार और मा बहन की गाली बकता है