Vidroh news

Vidroh news Fight against discrimination,unemployment and curruption

10/02/2020
09/02/2020
30/01/2020

*नदियों को बचाने को लेकर युवा कांग्रेस का बड़ा अभियान*

विद्रोह न्यूज़- हर खबर आप के साथ।

*सिंगरौली* *नदियों के संरक्षण में युवा कांग्रेस के द्वारा निकाली जाएगी बाइक रैली*
सिंगरौली में हो रहे अवैध रेत खनन के विरोध में सिंगरौली के युवा कांग्रेस की टीम में एक आक्रोश देखने को मिला अवैध रूप से चल रहे रेत खनन को रोकने के लिए युवा कांग्रेस ने 1 फरवरी 2020 को एक विशाल बाइक रैली का आवाहन किया है जिसमें बाइक महाजन मोड़ से चलकर जहां अवैध रूप से रेत खनन हो रहा है वहां अनशन पर बैठ जाएगी यह कार्य *यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान* एवं *एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पंकज पांडे* के नेतृत्व में किया जाएगा यूथ कांग्रेस के *जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान* ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं से समूचे प्रदेश की जनता में हर्ष व्याप्त है। किंतु सिंगरौली जिले में भाजपा के विधायकों सहित अन्य भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा विगत कई दिनों से सरकार को बदनाम करने की साजिश के तहत बार-बार मंत्रियों के नाम को पेपर मीडिया के माध्यम से अवैध रेत उत्खनन का आरोप लगाया जा रहा है। जो कि वास्तव में रेत का अवैध उत्खनन भाजपा के नेताओं के द्वारा कराया जा रहा है और सरकार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है जिसके विरोध में नदिया तथा प्राकृतिक संपदा के संरक्षण में सिंगरौली के युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई संयुक्त रूप से दिनांक 1 फरवरी 2020 को बाइक रैली निकालकर जिले के सभी नदियों तक पहुंचेगी जहां उत्खनन पाया जाएगा वहीं युवा कांग्रेस और एनएसयूआई द्वारा धरना दिया जाएगा।
यह संपूर्ण सूचना की जानकारी युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष *अजय सिंह चंदेल (डब्बू)* के द्वारा दी गई।

*अब आएंगे अपने आदतों से बाज़ या फिर छोड़ ही देंगे सराब*नमस्कार आप देख रहें हैं विद्रोह न्यूज़ - हर खबर आप के साथ*सिंगरौली* ...
29/01/2020

*अब आएंगे अपने आदतों से बाज़ या फिर छोड़ ही देंगे सराब*

नमस्कार आप देख रहें हैं विद्रोह न्यूज़ - हर खबर आप के साथ

*सिंगरौली*
जहां एक ओर पुलिस प्रशासन बहोत ही अच्छे भाव ओर ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करते नज़र आ रही है वहीं दूसरे ओर कुछ लोग अपने ही आनन फानन में देखे जा रहे हैं | हाल ही में हमे देखने मिल रहा था कि जो लोग यातायात व्यवस्था का पालन ईमानदारी से कर रहे थे उन्हें भेट स्वरूप मिठाइयां एवं फूल माला पहनाकर उनकी प्रसंसा एवं उनके मनोबल को बढ़ाया जा रहा था लेकिन आज तो यह सुनने मिल रहा है कि *सराब ही तो पी है कोई चोरी डकैती थोड़ी न कि है 100-200 ले कर छोड़ो हटाओ* जी हां मामला बैढन का है जहाँ तीन गाड़ियों पर सवार हो कर लोग आ रहे थे जिनमें से कुछ महिलाएं भी थी ,यातायात चेकिंग के दौरान जब उन्हें रोको गया और चेक किया गया तो मालूम पड़ा कि कुछ लोगो ने सराब पी रख्खी थी | जब वाहन चालक को साहब के पास बुलाया गया गया तो एक सज्जन ने बोला सराब ही तो पी है कोई चोरी या डकैती थोड़ी न कि है।

सिंगरौली :                सिंगरौली जिले के  बैढ़न शहर में इन दिनों एक नाम चर्चा का विषय बना हुआ है | अरविंद जयसवाल जोकि ...
28/01/2020

सिंगरौली :
सिंगरौली जिले के बैढ़न शहर में इन दिनों एक नाम चर्चा का विषय बना हुआ है | अरविंद जयसवाल जोकि लक्ष्मी मेगा मार्ट के नाम की दुकान का के संचालक हैं ,उन्होंने ब्राह्मणों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया अथवा उन्हें गालियां भी दी जिसके कारण आज बैढ़न मैं स्थित एसपी कार्यालय में जाकर सभी ब्राह्मण समाज ने उनके खिलाफ शिकायत भी की|

बताया जा रहा है कि अरविंद जायसवाल अभी शहर में नहीं है और वह दिल्ली में बैठकर यह सब फेसबुक के माध्यम से कर रहे हैं |एसपी साहब ने इस पर कहा है कि सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी एवं निष्पक्ष फैसला भी दिया जाएगा|

Address

Waidhan
Singrauli

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vidroh news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share



You may also like