Smart City Rohtak स्मार्ट सिटी रोहतक

  • Home
  • India
  • Rohtak
  • Smart City Rohtak स्मार्ट सिटी रोहतक

Smart City Rohtak स्मार्ट सिटी रोहतक रोहतक शहर को स्मार्ट सिटी बनवाने के लिए पेज को लाइक करें और रोहतक की आवाज बने
(93)

13/06/2024

रोहतक शहर के किस किस हिस्से में लाइट गई हुई है?

लगभग पूरे शहर की लाइट गायब, जनता परेशान।

28/05/2024

रोहतक शहर में जनता कॉलोनी के एक बड़े हिस्से की पिछले 10 घंटे से लाइट नही, रात 9 बजे बिजली विभाग ने लगाया नया ट्रांसफार्मर भी हुआ बंद, कॉलोनी निवासी परेशान।

21/05/2024

जिस रोहतक शहर में आज जेपी नड्डा जी रोड शो कर रहे है वहा की जनता क्या कहती है सुनिए

माननीय जेपी नड्डा जी :

1. इस शहर में लोगो को पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं मिलता, शहर का एक बहुत बड़ा हिस्सा इस भीषण गर्मी में जल के लिए जूझ रहा है।

2. इस शहर में पिछले 20 दिनों से रात के समय लोगो के घरों लाइट नहीं है, बच्चे बूढ़े सब बेबस लाचार है, आपके आने से पहले कल रात को भी शहर का एक बड़ा हिस्सा बिना बिजली के रात गुजार रहा था।

3. इस शहर में आपकी सरकार साफ सुथरी सड़के लोगो को नही दे पाई, पिछले 10 साल रोहतकवासी टूटी फूटी सड़को पर चलने को मजबूर है, आम आदमी की बाइक कार इन सड़को पर टूट टूटकर खत्म हो गए है

4. आपके कार्यकाल में इस रोहतक लोकसभा को कोई नया स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और हॉस्पिटल नही मिला है ना ही कोई मेट्रो विस्तार हुआ ना कोई नई रेल सेवा, पूरे रोहतक लोकसभा में बताने के लिए आपके पास कोनसा प्रोजेक्ट है जो आपकी सरकार ने पिछले 5 साल में दिया हो ?

आप रोहतक आए हो तो ये जरूर बता के जाना की पिछले 10 साल से नर्क भारी जिंदगी जीने को मजबूर रोहतक के लिए जिम्मेदार कौन ?

20/05/2024

रात 10 बजे से लेकर अभी 4 बजे तक रोहतक शहर के एक बड़े हिस्से की बिजली आपूर्ति ठप, कही लाइट गायब तो कही आ रही डीम, गर्मी की शुरुवात होते ही पिछले 20 दिन से हर रोज शहर के अलग अलग हिस्सों में बिजली की खराब व्यवस्था के कारण रोहतक की जनता परेशान।

जिम्मेदार कौन ?

रोहतक शहर का कई सालों से टूटा हुआ सबसे लंबा इंटर कनेक्टिविटी वाला सर्कुलर रोड का निर्माण कार्य रातों रात शुरू, लंबे अरसे...
05/05/2024

रोहतक शहर का कई सालों से टूटा हुआ सबसे लंबा इंटर कनेक्टिविटी वाला सर्कुलर रोड का निर्माण कार्य रातों रात शुरू, लंबे अरसे से रोहतक की जनता इस टूटे रोड से थी परेशान, आज रात से ही सुनारिया चौक से झज्जर चुंगी तक का रोड निर्माण कार्य जारी,

हालांकि इस रोड को बनाते समय पहले पुराने रोड को उखाड़ा जाना चाहिए जिसे नही उखाड़ा गया है, बड़ी ही आनन फानन में उसी पुराने रोड पर नया रोड बिछाया जा रहा है ।

मैच देखने स्टेडियम पहुंचे पीएम मोदी ।
19/11/2023

मैच देखने स्टेडियम पहुंचे पीएम मोदी ।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 के लिए मैच शुरु ❤️
19/11/2023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 के लिए मैच शुरु ❤️

रूपया चौक से झज्जर चुंगी तक सड़क निर्माण कार्य शुरू।टूटी फूटी सड़को के सर्वे में 16% लोगो ने इस सड़क को खराब बताया था ।
30/10/2023

रूपया चौक से झज्जर चुंगी तक सड़क निर्माण कार्य शुरू।

टूटी फूटी सड़को के सर्वे में 16% लोगो ने इस सड़क को खराब बताया था ।

95% लोगो रावण दहन को कैमरे में कैद कर रहे है, जबकि सिर्फ 5% लोग ही ऐसे है जो शांति से रावण दहन देख रहे है ।
27/10/2023

95% लोगो रावण दहन को कैमरे में कैद कर रहे है,

जबकि सिर्फ 5% लोग ही ऐसे है जो शांति से रावण दहन देख रहे है ।

रोहतक के ओल्ड आईटीआई ग्राउंड में हुआ दशहरा मेले का आयोजन, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बतौर मुख्य अतिथि हुए शा...
25/10/2023

रोहतक के ओल्ड आईटीआई ग्राउंड में हुआ दशहरा मेले का आयोजन, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल, साथ में रोहतक विधायक भारत भूषण बत्रा रहे मौजूद।

रोहतक वासियों ने 9 साल बाद देखी इतनी साफ सुथरी बिना गड्ढों वाली सड़क 🙂रुपया चौक से कन्हेली फ्लाईओवर तक ।
21/10/2023

रोहतक वासियों ने 9 साल बाद देखी इतनी साफ सुथरी बिना गड्ढों वाली सड़क 🙂
रुपया चौक से कन्हेली फ्लाईओवर तक ।

एक मूवी थियेटर ने एक लघु फिल्म प्रदर्शित की जो कमरे की छत के स्नैपशॉट से शुरू हुई जिसका कोई विवरण नहीं, कोई रंग नहीं. बस...
13/10/2023

एक मूवी थियेटर ने एक लघु फिल्म प्रदर्शित की जो कमरे की छत के स्नैपशॉट से शुरू हुई जिसका कोई विवरण नहीं, कोई रंग नहीं. बस एक सफेद छत.

लगभग 6 मिनट तक वही दृश्य प्रदर्शित होता रहा जब फिल्म देखने वाले निराश होने लगे। कुछ ने शिकायत की, कि फिल्म से उनका समय बर्बाद हो रहा है और कुछ ने फिल्म छोड़नी शुरू कर दी।

अचानक, कैमरे का लेंस धीरे-धीरे हिलना शुरू हो गया जब तक कि वह नीचे फर्श की ओर नहीं पहुंच गया। एक छोटा बच्चा जो अपाहिज लग रहा था, रीढ़ की हड्डी टूटने से पीड़ित होकर बिस्तर पर लेटा हुआ था।

इसके बाद कैमरा निम्नलिखित शब्दों के साथ वापस छत की ओर चला जाता है:

"हमने आपको इस बच्चे की दैनिक गतिविधि के केवल 8 मिनट दिखाए, उस दृश्य के केवल 8 मिनट दिखाए जो यह विकलांग बच्चा अपने जीवन के सभी घंटों में देखता है, और आपने शिकायत की और 6 मिनट के लिए भी धैर्य नहीं रखा, आप इसे सहन नहीं कर सके इस पर नजर रखें.."

कभी-कभी हमें खुद को दूसरों की जगह रखकर यह समझने की ज़रूरत होती है कि हमें जो आशीर्वाद दिया गया है उसकी महत्ता क्या है और हमें ऐसे आशीर्वाद देने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहिए जिन्हें हम हल्के में लेते हैं।

रामलीला उत्सव कमेटी द्वारा आयोजित ओल्ड आईटीआई ग्राउंड में होने वाली राम लीला महोत्सव की तैयारी जोरों से चल रही है।
12/10/2023

रामलीला उत्सव कमेटी द्वारा आयोजित ओल्ड आईटीआई ग्राउंड में होने वाली राम लीला महोत्सव की तैयारी जोरों से चल रही है।

सड़क निर्माण के चलते कन्हेली फ्लाईओवर दिल्ली बायपास की तरफ से बंद, दूसरी लेन में कार और बाइक की आमने सामने से टक्कर, बाइ...
10/10/2023

सड़क निर्माण के चलते कन्हेली फ्लाईओवर दिल्ली बायपास की तरफ से बंद, दूसरी लेन में कार और बाइक की आमने सामने से टक्कर, बाइक सवार व्यक्ति हुआ जख्मी।

02/09/2023

रोहतक में बिजली कहा कहा गई हुई है ?

Address

Model Town
Rohtak
124001

Opening Hours

Monday 6am - 11pm
Tuesday 6am - 11pm
Wednesday 6am - 11pm
Thursday 6am - 11pm
Friday 6am - 11pm
Saturday 6am - 11pm
Sunday 6am - 11pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Smart City Rohtak स्मार्ट सिटी रोहतक posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Smart City Rohtak स्मार्ट सिटी रोहतक:

Videos

Share