Rohtak Ki Aawaz Newspaper - रोहतक की आवाज

  • Home
  • India
  • Rohtak
  • Rohtak Ki Aawaz Newspaper - रोहतक की आवाज

Rohtak Ki Aawaz Newspaper - रोहतक की आवाज हर खबर सच के साथ
(3)

19/04/2024

Deepender Singh Hooda
रोहतकवासियों को गंदा पानी सप्लाई करने वाली सरकार 10 साल में मूलभूत सुविधाओं की देखरेख तक नहीं कर पाई – दीपेन्द्र हुड्डा

• बाबरा मोहल्ला, जसबीर कालोनी, श्रीनगर कॉलोनी, सेक्टर 3,DLF कालोनी ही नहीं पूरा रोहतक शहर गंदे पानी की समस्या से त्रस्त– दीपेन्द्र हुड्डा
• मेरे काम तो खुद बोलते हैं, बीजेपी सांसद अपने काम गिनाएं – दीपेन्द्र हुड्डा
• लोकसभा चुनाव में इस बार झूठे वादे और खोखले दावे करने वालों की हवा निकल जाएगी– दीपेन्द्र हुड्डा
• सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने बाबरा मोहल्ला मार्केट में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया

रोहतक, 19 अप्रैल। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान के तहत बाबरा मोहल्ला मार्केट में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने मार्केट में लोगों से मुलाकात की और हाल-चाल जाना। इस दौरान लोगों ने रोहतक शहर में पीने के पानी की सप्लाई की समस्या को लेकर अपनी बात कही और बताया कि रोहतकवासियों को गंदा पानी सप्लाई किया जा है, तो अनेक इलाकों में महीनों से पानी ही नहीं आ रहा है। बाबरा मोहल्ला, जसबीर कालोनी, श्रीनगर कॉलोनी, सेक्टर 3,DLF कालोनी ही नहीं पूरा रोहतक शहर इस समस्या से त्रस्त है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी और पेयजल समस्या का पहले की तरह जड़ से समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार के समय रोहतक के चारों तरफ वाटर टैंक बनवाकर पीने के पानी की समस्या को जड़ से समाप्त किया गया था। लेकिन मौजूदा सरकार 10 साल में मूलभूत सुविधाओं की देख-रेख करने में भी नाकाम साबित हुई है। इस सरकार को आम जनता की समस्या से कोई लेना देना नहीं है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरकार बताए कि अमृत योजना क्या थी और इस योजना का 300 करोड़ रुपया कहाँ गायब हो गया, कौन घोटाला कर गया।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि उनके काम तो खुद बोलते हैं, रोहतक से मौजूदा बीजेपी सांसद अपने काम गिनाएं। दीपेन्द्र हुड्डा ने याद दिलाया कि मौजूदा BJP सांसद ने ये आरोप लगाकर कांग्रेस छोड़ी थी कि दीपेंद्र हुड्डा ने सारे काम रोहतक में ही करवा दिए। लेकिन BJP में जाने के बाद अब कहने लगे कि दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक में काम ही नहीं करवाए। BJP के मौजूदा सांसद जब करनाल से सांसद थे तब हमारे द्वारा कराए चहुंमुखी विकास की बारंबार तारीफ करते थे। भाजपा सांसद को स्पष्ट करना चाहिए कि जनता उनके कौन से बयान को सही माने। बाबरा मोहल्ला मार्केट में डोर-टू-डोर जनसंपर्क के दौरान विधायक बीबी बतरा भी मौजूद रहे।

इससे पहले दीपेन्द्र हुड्डा ने माता दरवाजा चौक स्थित प्राचीन श्री शीतला माता मंदिर में माथा टेककर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि 10 साल की कांग्रेस सरकार में रोहतक ही नहीं पूरे हरियाणा का खूब विकास हुआ। रोहतक भी दिल्ली की तरह विकसित हुआ। दीपेन्द्र हुड्डा ने रोहतक लोकसभा में कराए गए अपने काम का जिक्र करते हुए बताया कि IMT रोहतक, फुटवियर पार्क, थर्मल प्लांट, रोहतक-रेवाड़ी रेलवे लाइन, हांसी-महम रेलवे लाइन, 19 बाइपास, 15 ओवरब्रिज, हेल्थ यूनिवर्सिटी, आईआईएम, लख्मीचंद यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट, एम्स-2, बहादुरगढ़ तक मेट्रो, आईआईटी बाढ़सा, कैंसर इंस्टीट्यूट जैसे विश्वस्तरीय संस्थान उन्होंने ही अपने कार्यकाल के दौरान मंजूर कराकर स्थापित कराए। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 2014 में सरकार बदलने के बाद जो मेट्रो बहादुरगढ़ से आगे रोहतक पहुंचती वो बहादुरगढ़ में ही रुक गयी और इसके साथ ही इलाके का विकास भी रुक गया।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि आज रोहतक ही नहीं पूरे हरियाणा की जनता बीजेपी सरकार से परेशान और त्रस्त है। रोहतक लोकसभा क्षेत्र के लोगों में इस बात को लेकर भारी रोष है कि मौजूदा बीजेपी सांसद ने कभी इलाके की सुध नहीं ली। वोट लेने के बाद उन्होंने न तो लोकसभा में रोहतक के हित में मजबूती से आवाज उठाई न ही इलाके के विकास के लिए मिलने वाली सांसद निधि को विकास कार्यों पर खर्च करना जरूरी समझा। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि रोहतक की जनता इस बार बदलाव का मन बना चुकी है। लोकसभा चुनाव में इस बार झूठे वादे और खोखले दावे करने वालों की हवा निकल जाएगी। बीजेपी सांसद के पास गिनवाने के लिए कोई काम नहीं है, जबकि 10 साल से विपक्ष में होते हुए भी कांग्रेस अपने विकास कार्यों के नाम पर वोट मांग रही है।
***

18/04/2024

Naveen Jaihind

330 लोगों ने करवाया आंखों  का चेकअप, 24 का हुआ मोतियाबिंद ऑपरेशन- गरनावठी कैंप में 208 को बांटे फ्री चस्मे, दवाईयां * जि...
17/04/2024

330 लोगों ने करवाया आंखों का चेकअप, 24 का हुआ मोतियाबिंद ऑपरेशन
- गरनावठी कैंप में 208 को बांटे फ्री चस्मे, दवाईयां
* जिला पार्षद जयदेव डागर ने हवन यज्ञ कर गांव की शांति की प्रार्थना की
* 100 से अधिक लोगों का हड्डी व जोड़ों से संबंधित रोगों की जांच की व दवाइयां बाटी
रोहतक।

जिला परिषद वार्ड 10 के गांव गरनावठी में सोमवार को आंखों का कैंप आयोजित किया गया। जिला पार्षद जयदेव डागर और समाजसेवी नवीन अहलावत डीघल ने बताया कि कैंप में 330 लोगों ने आंखों का चेक अप करवाया और सभी को फ्री चस्मे और दवाईयां वितरित की गई। इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय में 24 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया। साथ ही हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीन ने लोगों को फ्री दवाईयां दी।
जिला पार्षद जयदेव डागर ने बताया कि गांव गरनावठी की मंदिर वाली चौपाल में हवन यज्ञ कर गांव की शांति की प्रार्थना की। कैंप में इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय के डॉक्टरों की टीम पहुंची। उनके वार्ड में यह पांचवा कैंप रहा। कैंप में 24 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। मंगलवार को सभी का सफल ऑपरेशन हुआ। उन्होंने बताया कि अब तक वह वार्ड के करीब 200 बुजर्गों की निशुल्क आंखें बनवा चुके हैं। जयदेव डागर ने समाजसेवी नवीन डीघल का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे समाज हित में हमेशा तत्पर रहते हैं और आमजन की सेवा निस्वार्थ भाव से करते हैं। इस मौके पर गरनावठी सरपंच सतबीर बड़क, सतगामा खाप प्रधान श्रीपाल, पूर्व सरपंच राजेंद्र, दिलजीत आर्य, चेतन, जीता, राहुल नंबरदार, बब्लू व अन्य मौजूद रहे।

17/04/2024

Deepender Singh Hooda ने रोहतक में अरविंद शर्मा पर किया पलटवार.....

17/04/2024

Dr. Arvind Sharma रोहतक में भाजपा उम्मीदवार का दीपेंद्र हुड्‌डा को चैलेंज:अरविंद शर्मा बोले- हिम्मत है तो आएं सामने, दिखाएं सबूत, मैं दूंगा जवाब
"रोहतक से भाजपा के उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा ने पत्रकार वार्ता करते हुए कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा को खुला चैलेंज दिया। डॉ. अरविंद शर्मा ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो दीपेंद्र खुले मैदान में सामने आएं और जो वे आरोप लगा रहे हैं, उनके सबूत दें। मैं खुद दीपेंद्र की सभी बातों का जवाब दूंगा।"

हरियाणा कांग्रेस में हुई महत्वपूर्ण नियुक्तियां हरियाणा कांग्रेस के कई विभागों के बनाए गए चेयरमैननियुक्त हुए सभी सदस्यों...
16/04/2024

हरियाणा कांग्रेस में हुई महत्वपूर्ण नियुक्तियां

हरियाणा कांग्रेस के कई विभागों के बनाए गए चेयरमैन

नियुक्त हुए सभी सदस्यों को प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने दी बधाई, कहा - कांग्रेस की मजबूती के लिए करें काम

चंडीगढ़, 16 अप्रैल:- हरियाणा कांग्रेस में चौधरी उदयभान द्वारा महत्वपूर्ण नियक्तिया की गई हैं। कांग्रेस नेता राकेश गर्ग को हरियाणा कांग्रेस के केमिस्ट सेल का चेयरमैन बनाया गया, रिटायर्ड आईएएस चंद्र प्रकाश को दस्तकार और शिल्पकार सेल, डॉक्टर राजेश शर्मा को डॉक्टर सेल, अशोक बुवानीवाला को इंडस्ट्रीज सेल, महावीर मलिक को रिटायर्ड गवर्नमेंट एंप्लॉयज सेल, श्री लखन सिंघला को व्यापार मंडल सेल के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है।

इस दौरान चौधरी उदयभान ने नियुक्त किए गए सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि सभी मिलकर पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे। और सभी लोग लोकसभा और विधानसभा चुनाव की लड़ाई को मजबूती से लड़ेंगे, ताकि हर वर्ग का शोषण कर रही इस सरकार को सत्ता से बाहर किया जा सके।

उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग इस सरकार से विमुख हो चुका है और प्रदेश की जनता इस सरकार की असल सच्चाई जान चुकी है, इसलिए प्रदेश में अबकी बार बदलाव पहले से ही तय है और निश्चित तौर पर देश में भी और प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी।

16/04/2024

Deepender Singh Hooda अपने पैतृक गांव #सांघी में पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

16/04/2024

Deepender Singh Hooda रोहतक एमडीयू में संविधान जानो विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसके लिए कुछ विद्यार्थियों ने एमडीयू प्रशासन से विधि विभाग के पास अंबेडकर हॉल में कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति ली थी। मंगलवार को जब कार्यक्रम शुरू हुआ तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने आचार संहिता का हवाला देते हुए राजनीति कार्यक्रम नहीं करने की बात कही। इससे एनएसयूआई व सीवाईएसएस के सदस्य पेपर पड़े और नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद सभी अंबेडकर हॉल से नारेबाजी करते हुए एमडीयू के गेट नंबर 2 पर पहुंचे और यहां विरोध प्रदर्शन किया। सांसद दीपेंद्र हुड्डा गेट नंबर 2 पर पहुंचे। यहां डॉक्टर अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के दिल्ली एमएलए वीरेंद्र कादयान, डीयू का पूर्व अध्यक्ष अरुण हुड्डा सुमित अनेक लोग मौके पर पहुंचे। यह सभी कार्यक्रम नहीं होने के चलते वापस लौट गए।
भाजपा चाहती है टकराव हो, हम शांति बनाए हुए हैं- दीपेंद्र हुड्डा
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा के लोग चाहते हैं, टकराव की स्थिति पैदा हो। इसके लिए बार-बार हमें उकसाने का प्रयास किया जा रहा है। चार दिन पहले गांधी कैंप में भी निगम कर्मचारियों ने कार्यक्रम के दौरान ही पार्टी के झंडे व लड़ियां उतारे थे। अब एमडीयू परिसर में अनुमति देने के बाद कार्यक्रम रद कर दिया गया है। यह गैर लोकतांत्रिक रवैया है।

16/04/2024

Naveen Jaihind के पास पहुंचे जसबीर कॉलोनीवासियों,क्या समस्या लेकर आए.....

कुरुक्षेत्र लोकसभा से INDIA गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. सुशील कुमार गुप्ता  और APP हरियाणा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग...
15/04/2024

कुरुक्षेत्र लोकसभा से INDIA गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. सुशील कुमार गुप्ता और APP हरियाणा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा की उपस्थिति में प्रदेश सह सचिव श्री जगबीर हुड्डा और आम आदमी पार्टी के क्रांतिकारी युवा नेता राहुल दादू ने कुरुक्षेत्र लोकसभा के 300 से अधिक नौजवानों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई ।

बेरोजगारी हरियाणा में सबसे बड़ा मुद्दा, बीजेपी के घोषणापत्र में रोजगार का जिक्र तक नहीं- दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस सरकार ...
15/04/2024

बेरोजगारी हरियाणा में सबसे बड़ा मुद्दा, बीजेपी के घोषणापत्र में रोजगार का जिक्र तक नहीं- दीपेंद्र हुड्डा
कांग्रेस सरकार करेगी हरियाणा में 2 लाख पदों पर मेरिट के आधार पर समयबद्ध पक्की भर्तियां- दीपेंद्र हुड्डा
डिजिटल लेबर चौक है कौशल रोजगार निगम, कम वेतन में युवाओं का शोषण कर रही बीजेपी- दीपेंद्र हुड्डा
बीजेपी ने हरियाणा को बनाया दूसरे प्रदेशों व देशों को मजदूर सप्लाई करने वाला लेबर चौक- दीपेंद्र हुड्डा
महम (रोहतक), 15 अप्रैलः राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि बेरोजगारी आज देश और प्रदेश का सबसे बड़ा मुद्दा है। लेकिन बीजेपी के अपने घोषणापत्र में रोजगार का जिक्र तक नहीं किया। इससे स्पष्ट है कि बेरोजगारी पर नकेल कसने के लिए बीजेपी के पास कोई रोडमैप नहीं है। जबकि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में पहले ही साल 30 लाख पक्की नौकरियां देने का वादा किया है। हरियाणा कांग्रेस की तरफ से भी सरकारी विभागों में खाली पड़े 2 लाख पदों को भरने का वादा किया गया है।
जबकि बेरोजगारी के मामले में हरियाणा को देश का नंबर वन राज्य बनाने वाली भाजपा लगातार पक्की नौकरियों को खत्म कर रही है। बिना किसी मेरिट, बिना किसी पेपर, बिना आरक्षण और बिना भर्ती प्रक्रिया के युवाओं को हरियाणा कौशल रोजगार निगम में लगाया जा रहा है। कौशल निगम एक ऐसा डिजिटल लेबर चौक है, जहां युवाओं को उनके काम के मुताबिक दिहाड़ी जितनी सैलरी भी नहीं मिलती। कम वेतन और बिना किसी जॉब गारंटी के युवाओं का शोषण किया जा रहा है।
दीपेंद्र हुड्डा पंजाबी धर्मशाला बलराम दांगी द्वारा आयोजित जनमिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के भीतर रोजगार देने में नाकाम बीजेपी अब कौशल निगम के जरिए हरियाणवी युवाओं को मजदूरी करने के लिए युद्ध प्रभावित इजराइल में भेज रही है। जबकि वहां हालात इतने खराब हैं कि तमाम देशों ने अपने नागरिकों को वहां से निकाल लिया है। लेकिन बीजेपी ने हरियाणा को दूसरे प्रदेशों व दूसरे देशों को मजदूर सप्लाई करने वाला लेबर चौक बना दिया है। इसलिए हरियाणा के युवाओं ने इसबार बीजेपी को उखाड़ कर फेंकने का मन बना लिया है। युवाओं का नारा है।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बेरोजगारी नशे और अपराध को भी जन्म देती है। बेरोजगारी के चलते ही प्रदेश में नशा और अपराध बेकाबू हो गए हैं। क्राइम रेट बढ़ने के चलते प्रदेश में नया निवेश आना भी बंद हो गया है। निवेश के अभाव में प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार सृजन नहीं हो रहा। यानी सरकारी और प्राइवेट दोनों ही क्षेत्र युवाओं को रोजगार देने में सक्षम नहीं है। इसीलिए कांग्रेस ने प्रदेश में फिर से निवेश बढ़ाने और पक्की भर्तियां करने का ऐलान वादा किया है। कांग्रेस सरकार बनने पर बिना पेपर लीक, पूरी पारदर्शिता व मेरिट के आधार पर समयबद्ध भर्तियां होंगी।

15/04/2024

रोहतक में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला की प्रेस कॉन्फ्रेंस BJP Haryana

14/04/2024

संविधान बचाओ जन आक्रोश रैली में दीपेंद्र हुड्डा ने किया ‘जय भीम’ का उद्घोष
हजारों लोगों ने ली इसबार संविधान बचाने के लिए वोट करने की शपथ
संविधान को बदलने व कुचलना की मानसिकता वाली बीजेपी को जनता वोट की चोट से देगी जवाब- दीपेंद्र हुड्डा
बीजेपी सांसद ने खुद पूर्व मंत्री व मुख्यमंत्री कार्यालय पर लगाया था 300 करोड़ के अमृत घोटाले का आरोप- दीपेंद्र हुड्डा
बीजेपी सरकार ने ना कोई काम किया, ना किसी का सम्मान किया- दीपेंद्र हुड्डा
रोहतक लोकसभा के नतीजे से पड़ेगी हरियाणा में सत्ता परिवर्तन की नींव, फिर बनेगी कांग्रेस सरकार- दीपेंद्र हुड्डा
हुड्डा सरकार ने किया बाबा साहेब की सीख को अमलीजामा पहनाने का काम- भुक्कल
हुड्डा सरकार ने दिया 20 लाख एससी, ओबीसी व गरीब बच्चों को देश में सबसे ज्यादा वजीफा व मुफ्त शिक्षा- भुक्कल
झज्जर, 14 अप्रैलः हर एक हरियाणवी इसबार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान को बचाने के लिए अपना वोट करेगा। संविधान को बदलने व कुचलना की मानसिकता रखने वाली बीजेपी को जनता वोट की चोट से जवाब देगी। ये ऐलान किया है राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने। दीपेंद्र हुड्डा डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर झज्जर में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक गीता भुक्कल ने इस ‘संविधान बचाओ जन आक्रोश रैली’ का आयोजन करवाया था।
इस मौके सांसद दीपेंद्र ने ‘जय भीम’ के उद्घोष के साथ हजारों लोगों को संविधान की रक्षा के लिए शपथ दिलाई। लोगों ने शपथ ली कि कि इसबार वो अपना वोट संविधान की रक्षा के लिए करेंगे। संविधान को बदलने की साजिश रचने वाली ताकतों को वो कभी कामयाब नहीं होने देंगे।
अपने संबोधन में दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी के नेता खुले मंचों से 400 पार सीटें मिलने पर संविधान को बदलने का ऐलान कर रहे हैं। हर वर्ग को समानता का अधिकार व वंचित वर्गों को आरक्षण देने वाले संविधान को बीजेपी खत्म करना चाहती है। ऐसे में संविधान की रक्षा करना बाबासाहेब अंबेडकर को मानने वाले प्रत्येक व्यक्ति और भारत के हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
सांसद दीपेंद्र ने कहा कि बीजेपी 2014 में जो नारे देकर सत्ता में आई थी, आज ठीक इसके विपरीत काम कर रही है। बीजेपी ने कालाधन देश में लाने का वादा किया था, लेकिन आज कालेधन वालों को बीजेपी में शामिल करवाया जा रहा है। बीजेपी ने बेटी बचाने का वादा किया था, लेकिन आज देश का मान बढ़ाने वाली पहलवान बेटियों को दिल्ली की सड़कों पर घसीटा जा रहा है। बीजेपी ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन उन किसानों की शहादत लेने का काम किया जा रहा है।
बीजेपी ने युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन आज युवाओं को मजदूरी करने के लिए युद्ध क्षेत्र इजराइल में भेजा जा रहा है। बीजेपी ने भ्रष्टाचार मिटाने का दावा किया था, लेकिन आज खुद रोहतक से बीजेपी सांसद, बीजेपी के ही एक पूर्व मंत्री और मुख्यमंत्री कार्यालय पर 300 करोड़ के अमृत घोटाले का आरोप लगा रहे हैं। खुद सत्ता की सहयोगी रही जेजेपी के विधायक रामकुमार गौतम सरकार पर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगा रहे हैं।
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 10 साल में मौजूदा सरकार ने पूरे हरियाणा में एक भी ऐसा काम नहीं किया, जिसके नाम पर यह जनता के बीच जाकर वोट मांगे जा सकें। खासतौर पर रोहतक लोकसभा के साथ भाजपा ने भयंकर भेदभाव किया। बीजेपी सरकार ने ना कोई काम किया और ना ही किसी वर्ग का सम्मान किया। किसान, मजदूर, कर्मचारी, सफाईकर्मी, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, अध्यापक और सरपंच समेत हर वर्ग से सरकार ने लाठी और अहंकार की भाषा में बात की। बाबासाहेब द्वारा दिए गए संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए जिस भी वर्ग ने सरकार के विरुद्ध आवाज उठाई। उसे बीजेपी ने असंवैधानिक तरीकों से कुचलने का काम किया।
लेकिन इसबार लोकसभा चुनाव के नतीजे से हरियाणा में सत्ता परिवर्तन की नींव पड़ जाएगी। फिर से हरियाणा में हुड्डा साहब के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनेगी। फिर से रोहतक समेत पूरा हरियाणा विकास की पटरी पर सरपट दौड़ेगा।
इस मौके पर गीता भुक्कल ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने हमेशा लोगों को शिक्षित बनने का संदेश दिया। उनकी सीख को अमलीजामा पहनाने के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने 20 लाख एससी, ओबीसी व गरीब बच्चों को देश में सबसे ज्यादा वजीफा देने की योजना चलाई। कांग्रेस सरकार ने अंबेडकर मेधावी छात्र योजना की शुरुआत की। बाबा साहेब के नाम पर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी स्थापित की गई और गांव-गांव में स्कूल खोले गए। हरियाणा के इतिहास में सबसे ज्यादा अध्यापकों की भर्तियां हुड्डा सरकार के दौरान हुईं। ऐसे कार्यों के चलते वंचित वर्गों के बच्चे मुफ्त शिक्षा का लाभ उठा सकें और आगे बढ़े। यही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि है।
भुक्कल ने रोहतक लोकसभा में दीपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि सांसद दीपेंद्र ने झज्जर में एम्स, आईआईएम, 4 कॉलेज, 3 आईटीआई, इंजीनियरिंग कॉलेज, कई स्कूल, रेलवे लाइन, मेट्रो लाइन, एनटीपीसी प्लांट, सड़कें, बाईपास, पुल, आरओबी, कई धर्मशालाएं, चौपाल समेत अनगिनत विकास के कार्य किए। उनके कार्यकाल में रोहतक लोकसभा के भीतर 20 से ज्यादा बड़े उद्योग स्थापित हुए, जिनमें आज भी हजारों युवा रोजगार पा रहे हैं।
लेकिन मौजूदा भाजपा सांसद ने वोट लेने के बाद 5 साल कभी रोहतक की सुध नहीं ली। विकास के लिए कोई बड़ी परियोजना लाना तो बहुत दूर की बात है, भाजपा सांसद ने कभी रोहतक की आवाज तक लोकसभा में नहीं उठाई। इसलिए इस बार रोहतक की जनता ने कांग्रेस को भारी मतों से विजय बनाने का मन बना लिया है।
संविधान बचाओ रैली में आज विधायक डॉ. रघुवीर कादयान, जगबीर सिंह मलिक, आफताब अहमद, पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह, विधायक बलबीर वाल्मिकी, जयवीर वाल्मिकी, कुलदीप वत्स, नीरज शर्मा, इंदुराज नरवाल समेत कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए।

एक देश एक चुनाव, फ्री बिजली, मोदी की अहम गारंटी : शमशेर सिंह खरकरामवीर चाहर को संकल्प पत्र की पहली कॉपी सौंपकर पीएम मोदी...
14/04/2024

एक देश एक चुनाव, फ्री बिजली, मोदी की अहम गारंटी : शमशेर सिंह खरक
रामवीर चाहर को संकल्प पत्र की पहली कॉपी सौंपकर पीएम मोदी ने हरियाणा का मान बढ़ाया : खरक
रोहतक, 14 अप्रैल। भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी शमशेर सिंह खरक ने कहा कि एक देश एक चुनाव, फ्री बिजली, मोदी की अहम गारंटी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने गरीब, किसान, महिला और युवा शक्ति का खास ध्यान रखा है। श्री खरक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा के जिला झज्जर के गांव सिलानी, पाना-केशो के रहने वाले जागरूक किसान रामवीर चाहर को संकल्प पत्र की प्रथम कॉपी सौंपकर हरियाणा का मान और सम्मान बढ़ाया है।
शमशेर सिंह खरक ने कहा कि संकल्प पत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक की गारंटी का इलाज और गरीबों को 4 करोड़ पक्के मकान देने का वादा किया है। प्रधानमंत्री मोदी का अगले पांच साल में भारत को दुनिया के हर उभरते सेक्टर को ग्लोबल हब बनाने का संकल्प है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अगले पांच सालों में भारत को विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने की गारंटी दी है।
शमशेर सिंह खरक ने कहा कि भाजपा अपने वादे को हर हाल में पूरा करती है। भाजपा की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है और अब तो हर देशवासी मोदी की गारंटी पर विश्वास करता है। 370 हटाने की बात कही थी मोदी सरकार ने खत्म कर दी। महिलाओं के लिए आरक्षण की बात कही थी, नारी शक्ति वंदन अधिनियम के साथ यह पूरा किया। राम मंदिर की बात कही थी, वो भी पूरा किया। आत्म निर्भर भारत की दिशा में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। समावेशी विकास की बात कही थी। देश के 80 फीसदी से ज्यादा गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। 2029 तक योजना चलाने का संकल्प है।
शमशेर सिंह खरक ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम मोदी ने संकल्प पत्र में 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है और नमो ड्रोन दीदी योजना का विस्तार की गारंटी दी है। धरती मां की रक्षा के लिए प्राकृतिक खेती पर बल दिया जाएगा। भारत रिवोल्यूशनी काम शुरू किया है और सफलता मिली है। नैनो यूरिया पर जोर दिया जाएगा। किसान समृद्धि केंद्रों का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने संकल्प पत्र में फसलों की एमएसपी में वृद्धि और किसान सम्मान निधि योजना जारी रखने का वादा किया है इससे किसान समृद्ध होंगे और विकसित भारत बनाने में सहयोगी बनेंगे।

14/04/2024

जयहिन्द ने तम्बू में की कोर कमांडर की मीटिंग, 19 मई को पहरावर में कर सकते है बड़ा धमाका

14/04/2024

रोहतक के संजय नगर राहड रोड डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए Dr. Arvind Sharma

सैनी शिक्षण संस्था को विकास के नये आयाम पर पहुँचआना ही लक्षय : अविनाश सैनीशपथ के बाद प्रधान ने प्रबंधक कमेटी के साथ कार्...
13/04/2024

सैनी शिक्षण संस्था को विकास के नये आयाम पर पहुँचआना ही लक्षय : अविनाश सैनी
शपथ के बाद प्रधान ने प्रबंधक कमेटी के साथ कार्यभार संभाला
सैनी एजुकेशन सोसाइटी की प्रबंधक कमेटी व सभी कॉलेजियम सदस्यों को प्रशासक मुकुंद तंवर ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
सैनी कन्या स्कूल में हुए शपथ ग्रहण समारोह में प्रशासक मुकंद तंवर ने कहा कि संस्था की चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष, शांतिपूर्वक व लोकतांत्रिक तरीके से पूरी हुई है। उन्होंने विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में होने वाले लोकसभा चुनाव में भारी संख्या में मतदान करने की अपील भी की। मतदान करना और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना एक जिम्मेदार नागरिक की पहचान है।
प्रबंधक कमेटी की शपथ के बाद प्रधान अवनीश सैनी ने प्रशासक व निर्वाचन अधिकारी का संस्था के शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न करवाने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। प्रधान ने संस्था के हित में सभी को साथ लेकर काम करने की अपनी इच्छा जाहिर की और साथ ही संस्था के शैक्षणिक व भौतिक विकास में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी ऐसा उन्होंने समाज को विश्वास दिलाया। इसके बाद उन्होंने सोसायटी कार्यालय जाकर प्रबंधक कमेटी के साथ प्रधान का पदभार संभाला।
इस शपथ ग्रहण समारोह में निर्वाचन अधिकारी खेमचंद सैनी, उप प्रधान बुधराम सैनी, सचिव जगदीश कुमार सैनी, सह-सचिव रविंद्र सैनी, कैशियर नफे सिंह, कार्यकारी सदस्य ऋतुराज सैनी, बलवंत सैनी ,राजपाल सैनी के साथ कालेजियम सदस्य बलजीत सैनी,धर्म सिंह दहिया, श्याम कटारिया, डॉ. राजेश सैनी, जगदीश सैनी बाबरा, मनीष कटारिया ,नरेंद्र सैनी, गौतम सैनी, प्रवीण सैनी,मनीष दिग्विजय सैनी, के अलावा सुमित सैनी, अमित सैनी, डॉ. करतार सैनी, दया सिंह, देवेंद्र सैनी, राकेश सैनी, एडवोकेट विपिन सैनी, मोतीराम सैनी,अमित सैनी बालाजी आदि सदस्य के साथ गणमान्य व्यक्ति और सभी स्कूल व कॉलेज के प्रिंसिपल्स मौजूद रहे।

13/04/2024

Dr. Arvind Sharma रोहतक में सभा को संबोधित करते हुए BJP Haryana

13/04/2024

आशीर्वाद समारोह, बहादुरगढ़

हमारे चैनल के नाम का गलत प्रयोग किया जा रहा है। इसको तुरंत बंद किया जाए। अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह आखरी च...
12/04/2024

हमारे चैनल के नाम का गलत प्रयोग किया जा रहा है। इसको तुरंत बंद किया जाए। अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह आखरी चेतावनी है।

12/04/2024

स्कूल हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे दीपेंद्र सिंह हुड्डा

कहा- परिवारों पर टूटा है दुखों का पहाड़, हरसंभव मदद करे सरकार

पीड़ित परिवारों ने कहा कि ये हादसा नहीं हत्या, मिलना चाहिए न्याय- दीपेंद्र हुड्डा

हादसे के लिए स्कूल प्रबंधन से लेकर स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार- दीपेंद्र हुड्डा

परिवारजनों की मांग माने सरकार, पूरे मामले की होनी चाहिए न्यायिक जांच- दीपेंद्र हुड्डा

पूरे प्रदेश की स्कूल बसों का सुरक्षा रिव्यू करे सरकार, ताकि भविष्य में ना हो कोई हादसा- दीपेंद्र हुड्डा

कनीना, 12 अप्रैलः राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा आज उनहानी गांव के पास हुए स्कूल बस हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे। उन्होंने अपने बच्चों को खोने वाले परिजनों से मिलकर ढांढ़स बंधाया। सांसद दीपेंद्र ने बच्चों की दु:खद मौत पर गहरा दुख प्रकट किया और परमात्मा से प्रार्थना की कि वो परिवारजनों को ये दुःख सहने की क्षमता दे। उन्होंने चोटिल छात्रों का हालचाल भी जाना व उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

इसके बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस हादसे की वजह से परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पीड़ित परिवारों ने कहा कि यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है। क्योंकि अभिभावकों ने कई बार इस ड्राइवर के विरुद्ध शिकायत भी की थी, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उसे अनसुना कर दिया। हादसे के दिन बस ड्राइवर के शराब पी रखी थी। यहां तक पता चला है कि एक गांव में लोगों ने ड्राइवर को रोक भी लिया था उससे बस की चाबी छीन ली थी। लेकिन हैरानी की बात है कि फिर भी स्कूल प्रबंधन ने उसी ड्राइवर से बस चलवाई।

सवाल यह भी है कि ईद की छुट्टी के बावजूद बच्चों को स्कूल क्यों बुलाया गया? सवाल स्कूल व्हीकल की सर्टिफिकेशन व नियमों की उल्लंघना के भी उठ रहे हैं। यानी हादसे के लिए ड्राइवर के शराब पीने से लेकर स्कूल प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन की कई स्तर पर हुई लापरवाही जिम्मेदार है। इसलिए जरूरी है पूरे मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। ताकि सच्चाई सामने आए और परिजनों को न्याय मिल सके। परिजनों की मांग है कि एक भी दोषी बख्शा ना जाए।

Deepender Singh Hooda ने कहा कि दोषियों पर ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए, जो नियमों की अनदेखी करने वाले स्कूलों के लिए सबक साबित हो। साथ ही पूरे हरियाणा की स्कूल बसों की सुरक्षा को पूरी तरह रिव्यू किया जाए ताकि भविष्य में ऐसा कोई हादसा पेश ना आए। उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवारों के लिए हरसंभव मदद व घायल बच्चों के इलाज के लिए तमाम जरूरी व्यवस्थाएं करने की भी मांग की।

12/04/2024

Naveen Jaihind थारा फूफा जिंदा है विवाद, कोर्ट में पेश हुए वकील, मांगा समय, नीरज चोपड़ा सहित 5 के जारी हुए थे सम्मन, अगली तारिख 8 मई
रोहतक कोर्ट से थारा फूफा जिंदा है फिल्म विवाद को लेकर दोनों पक्षों के वकील कोर्ट में पेश हुए। इससे पहले नीरज चोपड़ा सहित 5 लोगों के सम्मन जारी किए थे। जिसके बाद उनकी तरफ से वकील न्यायालय में पेश हुए और उन्होंने समय मांगा है। वहीं अब न्यायालय ने 8 मई की तारिख मिली है।
कोर्ट में पेश होने के बाद नवीन जयहिंद ने कहा कि अगर थारा फूफा जिंदा है, शब्द (टाइटल) आंदोलन से पहले किसी ने सुना हो तो वे खुद भी जुर्माना देने के लिए तैयार हैं। यह लड़ाई मान-सम्मान की है, पैसे की नहीं। यह लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक लड़ी जाएगी। रोहतक न्यायालय द्वारा गोल्डन ब्वॉय ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, हरीश छाबड़ा, विश्वास चौहान, संजय बैंस व एप के हेड ऑफिस को सम्मन भेजे थे।

रेवेन्यू करें दान
नवीन जयहिंद ने कहा कि फैमिली आईडी में बुजुर्ग करीब 102 वर्षीय दुलीचंद को मृत दिखाकर पेंशन काट दी थी। जिसके बाद सितंबर 2022 में आंदोलन किया गया और दादा दुलीचंद की बारात निकाली गई। इस आंदोलन को थारा फूफा जिंदा है दिया गया। इसके बाद कई बुजुर्गों व विधवाओं की पेंशन बनी। इस आंदोलन के ब्रांड एंबेस्टर दादा दुलीचंद हैं। लेकिन अब उसके नाम से एक फिल्म बनाई गई है। जिसकी दादा दुलीचंद से कोई अनुमति नहीं ली गई।
आंदोलन लोगों की आवाज उठाने के लिए चला था, लेकिन अब इस पर फिल्म बनाकर निर्माता मुनाफा कमाना चाहते हैं। इसके लिए दादा दुलीचंद से अनुमति लेनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि हमें मुनाफा नहीं चाहिए। फिल्म निर्माता इसके लिए माफी मांगे और फिल्म से जो रेवेन्यू मिले उसे वृद्ध आश्रम या गोशाला में दान करें। उन्हें पैसे नहीं चाहिए, लेकिन उनके आंदोलन का कंटेंट चोरी किया गया है।

12/04/2024

रोहतक जाट भवन मे भ्राष्टाचार पर विवाद

11/04/2024

रोहतक से Dr. Arvind Sharma BJP Haryana

11/04/2024

रोहतक में BKU पूर्व जिलाध्यक्ष रणधीर काले ने बीजेपी जेजेपी नेताओं का विरोध करने वाले के बारे में क्या कहा.....

रुड़की गांव के बुजुर्गों का हवाई यात्रा का सपना हुआ साकार आम आदमी पार्टी के प्रदेश से सचिव और जन सेवक जगबीर हुड्डा ने अप...
11/04/2024

रुड़की गांव के बुजुर्गों का हवाई यात्रा का सपना हुआ साकार आम आदमी पार्टी के प्रदेश से सचिव और जन सेवक जगबीर हुड्डा ने अपने गांव रुड़की के दर्जनों बुजुर्गों का सपना साकार करते हुए उन्हें फ्री में हवाई यात्रा करवाई। उन्होंने बुजुर्गों को 3 दिन का मुंबई भ्रमण करवाया। इस दौरान बुजुर्गों ने कहा कि उन्होंने अपने खेतों के ऊपर से उठाते हुए हवाई जहाज को देखा था लेकिन कभी यह नहीं सोचा था कि एक दिन उनका भी हवाई जहाज में यात्रा का सपना साकार हो पाएगा। लेकिन जगबीर हुड्डा ने एक बेटे की तरह अपना फर्ज निभाते हुए उनके इस सपने को साकार किया है हवाई जहाज में बैठने के बाद लगा कि वह बादलों के बीच नई दुनिया में पहुंच गए हैं। यात्रा के बाद गांव में लौटे बुजुर्गों ने बताया मुंबई में कई स्थानों का उन्होंने भ्रमण किया। बुजुर्गों ने जन सेवक जगबीर हुड्डा को दिया आशीर्वाद और कहां की इसी तरह वह समाज सेवा आगे भी करते रहें। इसके अलावा वह समय-समय पर निशुल्क नेत्र रोग जांच शिविर भी लगाते रहे और शिविर में आने वाले मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन गुड़गांव के निजी अस्पताल में करवाते हैं। गांव में जगबीर हुड्डा ने युवाओं के लिए निशुल्क कुश्ती अकादमी का संचालन करते हैं।

10/04/2024

Deepender Singh Hooda कलानौर में दुकानदारों से मिलते हुए...

10/04/2024

रथ पर सवार हो कर असली फूफा दादा दुलीचंद के साथ रोहतक कोर्ट पहुंचे Naveen Jaihind

09/04/2024

Deepender Singh Hooda रोहतक में दुकानदारों से मिलते हुए

09/04/2024

BJP की विजय संकल्प रैली महम से Nayab Saini BJP Haryana Dr. Arvind Sharma

Address

Rohtak Road
Rohtak
124001

Telephone

+918199065555

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rohtak Ki Aawaz Newspaper - रोहतक की आवाज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rohtak Ki Aawaz Newspaper - रोहतक की आवाज:

Videos

Share