
04/02/2025
रोहतकः जाट शिक्षण संस्थान के प्रधान ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की 80 वर्ष पुरानी शाखा के नवीनीकरण का किया उद्घाटन
रोहतक, 4 फरवरी। जाट शिक्षण संस्था के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना ने मंगलवार को सुभाष रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के नवीनीकरण का उद्घाटन किया। यह शाखा 80 वर्ष से पुरानी है। सिविल अस्पताल के सामने स्थित इस शाखा की स्थापना वर्ष 1944 में हुई थी।
इस अवसर पर गुलाब सिंह दिमाना ने बैंक के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने बैंक की ओर से उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। दिमाना ने बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जाट शिक्षण संस्था में भी शाखा स्थापित की गई है। बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख अजय दुआ ने बताया कि बैंक के मुंबई स्थित केंद्रीय कार्यालय की ओर से देश भर में शाखाओं के सौंदर्यकरण की मुहिम चलाई गई है ताकि बैंक में आने वाले ग्राहकों को बेहतर महसूस हो। उन्होंने बताया कि रोहतक क्षेत्र में बैंक की 56 शाखाएं हैं और जल्द ही सांपला मंे भी एक शाखा खोली जाएगी। सभी शाखाओं में ऋण और जमा की हर प्रकार की सेवाएं उपलब्ध हैं। बैंक के ब्रांच प्रमुख आरके मलिक ने बताया कि सभी प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं भी उपलब्ध हैं।