Rohtak News

Rohtak News रोहतक की अपनी खबर अब आप तक !

House for sale in Model town558 sq ft land1360 sq ft builtCall:  +91 96207 52444
21/03/2024

House for sale in Model town
558 sq ft land
1360 sq ft built

Call: +91 96207 52444

हेमंत बक्शी को कांग्रेस से मिली बड़ी जिम्मेदारी।रोहतक लोकसभा में मिला मीडिया कार्डिनेटर का पद   🇮🇳✌️
10/03/2024

हेमंत बक्शी को कांग्रेस से मिली बड़ी जिम्मेदारी।रोहतक लोकसभा में मिला मीडिया कार्डिनेटर का पद
🇮🇳✌️

04/03/2024
Rohtak Basketball League
16/02/2024

Rohtak Basketball League

Vinesh Phogat ने जयपुर में आयोजित सीनियर नेशनल रेसलिंग चेम्पियन में जीता गोल्ड मेडल! SakshiMalik Kadian ने दी बधाई।
08/02/2024

Vinesh Phogat ने जयपुर में आयोजित सीनियर नेशनल रेसलिंग चेम्पियन में जीता गोल्ड मेडल! SakshiMalik Kadian ने दी बधाई।

ROHTAK बताओं बताओं जल्दी से। 🤔
21/01/2024

ROHTAK बताओं बताओं जल्दी से। 🤔

देश के शिक्षा मंत्रालय द्वारा घोषित नए दिशानिर्देश के मुताबिक कोचिंग संस्थान 16 साल से कम उम्र के विद्यार्थियों को अपने ...
19/01/2024

देश के शिक्षा मंत्रालय द्वारा घोषित नए दिशानिर्देश के मुताबिक कोचिंग संस्थान 16 साल से कम उम्र के विद्यार्थियों को अपने यहां दाखिल नहीं कर सकेंगे और अच्छे नंबर या रैंक दिलाने की गारंटी जैसे भ्रामक वादे भी नहीं कर सकेंगे ।

03/08/2023

दीपेंद्र सिंह हुड्डा - नूह की घटना पर मुख्यमंत्री जी का ये बयान कि ‘प्रदेश में पुलिस बल की संख्या पर्याप्त नहीं है और हर व्यक्ति को सुरक्षा नहीं दी जा सकती’ बेहद ग़ैर-जिमम्मेदाराना है।

यदि खट्टर साहब इस जिम्मेदारी को निभाने में असमर्थ है तो इस्तीफा दें और हमें कमान सौंपें। हम दिखायेंगे कि हर व्यक्ति को सुरक्षा कैसे दी जाती है। हुड्डा सरकार के 10 साल के कार्यकाल में हरियाणा में कभी कोई दंगा नहीं हुआ और कभी कानून व्यवस्था की व्यापक विफलता का कोई ऐसा उदाहारण देखने को नहीं मिला।

खट्टर साहब के इस बयान से न केवल आम जनता का मनोबल टूटेगा अपितु अपराधियों के हौसले भी बढ़ेंगे। प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करना सरकार का पहला काम है।

Deepender Singh Hooda Bhupinder Singh Hooda SakshiMalik Kadian Vinesh Phogat Bajrang Punia Manish Grover Manohar Lal BJP Haryana Rakesh Tikait Brij Bhushan Sharan Singh Raju Sehgal Rohtak Manmohan Goel लवलीन टुटेजा लवली आम आदमी पार्टी हरियाणा Hemant Bakshi BJP Rohtak Anurag Dhanda Yogeshwar Dutt Ramesh Bohar Deepak Punia Babita Phogat

जिम में अभ्यास करने पहुंचे युवक को नहीं पता था कि उसके लिए बदमाश घात लगाकर इंतजार कर रहे हैं। युवक हर रोज सरकारी स्कूल क...
02/08/2023

जिम में अभ्यास करने पहुंचे युवक को नहीं पता था कि उसके लिए बदमाश घात लगाकर इंतजार कर रहे हैं। युवक हर रोज सरकारी स्कूल के परिसर में बनाई गई व्यायामशाला में कसरत करने के लिए आता था। रोज की तरह बुधवार सुबह भी वह कसरत करने पहुंचा और अभ्यास करने लगा।

अचानक चार-पांच हमलावर आए और ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। घटना के दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई और हमलावर हथियार लहराते हुए भाग निकले। युवक को 8 से 10 गोली मारी गई है। हत्या किसने और किन कारणों के चलते की, यह अभी स्पष्ट नहीं है। मामला बहादुरगढ़ के सोलधा गांव का है।
बाइकों पर सवार होकर आए हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। मृतक की पहचान करीब 30 वर्षीय श्रीकिशन के रूप में हुई है। श्रीकिशन के शरीर में गोलियों के कई निशान हैं। करीब दस खोल शव के पास पाए गए। उसे किसने और किन कारणों के चलते मौके के घाट उतारा, यह फिलहाल सवाल बना हुआ है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह मामला रंजिश का परिणाम हो सकता है। श्रीकृष्ण के खिलाफ भी दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से एक मामला सोनीपत के सदर थाना में दर्ज है। हत्या का यह मामला वर्ष 2009 में दर्ज हुआ था। मृतक श्री कृष्ण अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी तीन बहने हैं। सूत्रों ने बताया कि श्री कृष्ण ने गांव गुभाना की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। बाद में दोनों परिवारों की सहमति होने पर परंपरागत तरीके से विवाह संपन्न किया गया। यह शादी पिछले साल हुई थी।

उसकी किसके साथ रंजिश थी, पुलिस पता लगा रही है। विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है। वारदात स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही। अभ्यास करने वाले युवाओं से भी पूछताछ चल रही है। श्रीकृष्ण के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया है। परिजनों के बयान पर प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शव का पोस्टमार्टम होगा।

मामले के अनुसार सोलधा का निवासी श्रीकिशन खेतीबाड़ी करता था। गांव में सरकारी स्कूल ग्राउंड में बनी व्यायामशाला में अभ्यास करता था। रोजमर्रा की तरह बुधवार की सुबह अभ्यास करने आया था। सुबह करीब सात बजे जब कसरत कर रहा था तो अचानक चार-पांच हमलावर आए और ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। उसको मौत के घाट उतारने के बाद हमलावर हवा में पिस्तौल लहराते हुए भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ।

थाना सदर प्रभारी मनोज कुमार दल बल के साथ पहुंचे और जांच की जा रही है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि कृष्ण की हत्या क्यों की गई। एफएसएल टीम को बुलाया गया। डीएसपी अरविंद दहिया ने भी वारदात स्थल का जायजा लिया।डीएसपी अरविंद दहिया ने कहा कि सोलधा में सुबह मर्डर की सूचना मिली थी। तुरंत मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी गई। परिजनों के बयान पर शव का पोस्टमार्टम शुरू करवा दिया गया है। विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी गई है।

Address

Rohtak
124001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rohtak News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rohtak News:

Videos

Share