Rohtak News

Rohtak News First official page of Rohtak city, which provide Beautiful extra ordinary photos of Rohtak City through Megapixel Pro Photography.

जिला बार एसोसिएशन के महासचिव दीपक हुड्डा का कहना है कि जिला अदालत को 15 किलोमीटर दूर सुनारिया पुलिस कांप्लेक्स के पास शि...
27/05/2022

जिला बार एसोसिएशन के महासचिव दीपक हुड्डा का कहना है कि जिला अदालत को 15 किलोमीटर दूर सुनारिया पुलिस कांप्लेक्स के पास शिफ्ट नहीं होने दिया जाएगा। क्योंकि इतनी दूर आम आदमी व वकील कैसे जाएंगे। चाहे इसके लिए सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई क्यों न लड़नी पड़े। हुड्डा वीरवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

उन्होेंने कहा कि सरकार द्वारा कोर्ट कांप्लेक्स शिफ्टिंग की बात से वकीलों व आम आदमियों में रोष है। वकीलों की तरफ से न तो कोई ऐसा प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है और न ही सरकार ने इस मामले में वकीलों से बात की है। वकीलों ने अपनी कड़ी मेहनत से चैंबर बनाए हैं। इन पर काफी पैसा खर्च किया है। सरकार ने अभी तक यह भी नहीं बताया कि इन चैंबरों का क्या होगा तथा आगे कहां और कैसे चैंबर अलॉट होंगे। उन्होंने कहा कि इस कोर्ट कांप्लेक्स के शिफ्टिंग में कुछ लोग फायदा उठाना चाहते हैं। सुनारिया में जिस जगह पर सरकार कोर्ट शिफ्ट करना चाहती है वहां पर पिछले कुछ समय में कुछ लोगों ने जमीनें खरीद ली है। अब फायदे की तलाश में हैं। रोहतक कोर्ट कांप्लेक्स शहर के बीचोंबीच पड़ता है तथा यहां पर जिले के चारों तरफ से आम आदमी आसानी से पहुंच जाता है। वहीं, एडवोकेट नवीन कुमार सिंघल ने कहा कि सुनारिया तक जाना महम कोर्ट में जाने के बराबर होगा। कोर्ट कांप्लेक्स के साथ ही आयकर कार्यालय भी है जहां भी काफी वकील अभ्यास करते हैं। इस शिफ्टिंग से उन वकीलों को भी काफी परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि सुनारिया में पिछले कुछ समय में किन-किन लोगों ने जमीनें खरीदी हैं इस संबंध में पता लगाने के लिए आरटीआई भी लगाई है। जिससे जल्द ही साफ हो जाएगा कि यह कोर्ट शिफ्टिंग किसके षड्यंत्र से हो रही है। इस मौके पर उप प्रधान रोहित सुहाग, सह सचिव तृप्ता शर्मा, प्रदीप ब्रह्मनान, नवीन कुमार सिंघल, रणबीर अहलावत, जयपाल शर्मा, साहिल हुड्डा, मुकेश कश्यप, शिवचरण शर्मा भी मौजूद रहे।

शहर के प्रधाना, कायस्थान मोहल्ला और जुलाहा चौक पर चार दिन से पानी नहीं आने से परेशान महिलाओं ने वीरवार को दोपहर बाद साढ़...
27/05/2022

शहर के प्रधाना, कायस्थान मोहल्ला और जुलाहा चौक पर चार दिन से पानी नहीं आने से परेशान महिलाओं ने वीरवार को दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से शाम साढ़े छह बजे तक सल्लारा मोहल्ला चौक पर रोड जाम कर दिया। महिलाओं ने किसी भी वाहन को नहीं निकलने दिया। जाम की सूचना मिलने पर नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर एवं वार्ड 17 के पार्षद राजकमल सहगल जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। महिलाओं को समझाकर जाम खुलवाया। जाम खोलने के दो घंटे बाद साढ़े 8 बजे पानी सप्लाई हो गई।

मनीषा शर्मा ने बताया कि जुलाहा चौक पर पानी का बूस्टर है, जहां से पानी लिफ्ट करके प्रधाना मोहल्ला, कायस्थान मोहल्ला व दूसरे ऊंचाई वाले घरों में पानी की सप्लाई होती है। बूस्टर की मोटर चल गई थी। इस कारण नीचे वाले एरिया में पानी आ रहा था, लेकिन ऊंचाई वाले एरिया में सप्लाई ठप हो गई। जब विभाग के अधिकारियों से कहा तो उन्होंने पुरानी मोटर लगा दी। मोटर फिर जल गई। चार दिन से पानी न आने से महिलाओं का धैर्य जवाब दे गया। सैंकडों महिलाएं वीरवार को साढ़े तीन बजे सल्लारा मोहल्ला चौक पर पहुंची और रोड जाम कर दिया। माता दरवाजा चौक व पुराना गोहाना अड्डे की तरफ से आने वाले वाहन रुक गए। नजदीक सल्लारा मोहल्ला पुलिस चौकी थी, लेकिन पुलिस कर्मी एक घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे। वाहन मालिक गलियों के रास्ते इधर से उधर गुजरे। महिलाओं ने दोपहिया वाहन मालिकों से लेकर नगर निगम के कचरा ढोने वाले ट्रैक्टर तक को नहीं आने दिया। इसके बाद सूचना पाकर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, जनस्वास्थ्य विभाग के जेई मौके पर पहुंचे। बूस्टर की जली मोटर को बदला गया। इसके बाद महिलाओं ने जाम खोला। महिलाओं ने बताया कि रात को पानी आ गया था। अगर दोबारा परेशानी हुई तो वे सड़क पर आने से परहेज नहीं करेंगी।

रोहतक रेलवे स्टेशन पर लगाए गए कोच डिस्प्लेे बोर्ड यात्रियों के सामने मुसीबत खड़ी कर रहे हैं। अधिकांश ट्रेन का सही डिस्प्...
26/05/2022

रोहतक रेलवे स्टेशन पर लगाए गए कोच डिस्प्लेे बोर्ड यात्रियों के सामने मुसीबत खड़ी कर रहे हैं। अधिकांश ट्रेन का सही डिस्प्लेे नहीं होने पर यात्री इधर-उधर भागते नजर आते हैं, क्योंकि लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव दो मिनट है। वहीं, ट्रेनों के आने का समय बताने के लिए लगाई गई एलईडी स्क्रीन गाड़ियों की समय सारणी न प्रदर्शित कर केवल विज्ञान दिखाने तक ही सिमट कर रह गई है। लंबे समय से चल रही यह समस्या सिर्फ रेलवे अफसरों का एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराने की वजह से खत्म नहीं हो रही।

रेलवे प्रशासन ने करीब दो साल पहले स्टेशन पर कई बड़ी एलईडी लगवाई थी। तब अधिकारियों का कहना था कि एलईडी पर यात्रियों को ट्रेनों के आने का समय बताया जाएगा। बीच-बीच में विज्ञापन और मनोरंजन के लिए गीत-संगीत दिखाए जाएंगे। शुरू में यह एलईडी काफी समय से बंद रही तब अधिकारियों ने बताया कि कनेक्शन नहीं होने की वजह से चालू नहीं हुई है। अब काफी समय से एलईडी चल रही है तो उस पर सिर्फ विज्ञान दिखाए जा रहे हैं। 24 घंटे में एक भी बार यात्रियों को ट्रेन के आने-जाने का समय नहीं दिखाया जाता है। इस वजह से यात्रियों को बार-बार पूछताछ केंद्र पर जाना पड़ता है।

वहीं, स्टेशन पर आने वाली लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों के कोच का डिस्प्लेे सही नहीं होता है। यात्री रेलवे की तरफ से किए गए डिस्प्लेे के हिसाब से अपने आरक्षित कोच में चढ़ने के लिए खड़े होते हैं मगर जब ट्रेन आती है तो कोच आगे-पीछे होते हैं। चूंकि ट्रेनें दो मिनट रुकती हैं, इसलिए यात्रियों को कोच में सवार होने के लिए इधर-उधर भागना पड़ता है। सिग्नल होने की स्थिति में यात्रियों को नजदीकी कोच में चढ़ने के लिए मजबूर होना पड़ता है। ऐसा नहीं है कि यात्रियों को होने वाली परेशानी से रेलवे अधिकारी अनभिज्ञ हैं। अधिकारी जानते हैं, मगर समस्या का निदान करने के बजाय एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराकर पल्ला झाड़ लेते हैं।

एसएनटी (सिग्नल एंड टेलीकम्यूनिकेशन) विभाग को कनेक्टविटी करनी है तभी बड़ी एलईडी पर ट्रेनों का समय डिस्प्लेे होगा। यही कोच डिस्प्लेे बोर्ड की समस्या का निदान करेंगे। पहले भी अधिकारियों को अवगत कराया है। -पंकज राजपाल, सीएमआई रोहतक

हमारी जिम्मेदारी सिर्फ डिस्प्लेे का सही संचालन करने की है। यदि कोई खराबी आती है, तो हम दूर करेंगे। ट्रेनों के समय व कोच डिस्प्लेे की सूचना कामर्शियल विभाग की तरफ से दी जाती है, हमारी तरफ से नहीं। -पीटर, इंचार्ज एसएनटी रोहतक।

पश्चिमी विक्षाेभ की बरसात ने पारे के तेवर ढीले कर दिए हैं। रातभर में हुई 18 एमएम औसत बरसात से ज्येष्ठ के महीने मं भी मौस...
25/05/2022

पश्चिमी विक्षाेभ की बरसात ने पारे के तेवर ढीले कर दिए हैं। रातभर में हुई 18 एमएम औसत बरसात से ज्येष्ठ के महीने मं भी मौसम का अहसास सावन जैसा रहा। दिनभर धूप तो चटक निकली, लेकिन हवाओं ने ठंडक का अहसास करवाया। तापमान में 8 डिग्री की गिरावट आई है। इससे अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान भी 7 डिग्री की गिरावट के बाद 18.8 डिग्री पहुंच गया है।

बुधवार से शुरू होने वाले नौतपा की शुरूआत सामान्य तापमान से हो सकती है। एनसीआर में आने वाले हरियाणा के अधिकतर जिलों में मौसम की हलचल की वजह से अधिकतम व न्यूनतम पारे में गिरावट दर्ज हुई है। अभी मौसम परिवर्तनशील रहने वाला है।

एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ हो रहे सक्रिय: माैसम विशेषज्ञों के मुताबिक ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं। इस कारण मैदानी राज्यों में मौसम परिवर्तनशील बना है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पंजाब पर एक प्रेरित चक्रवाती वायुदाब बनने जा रहा है। इसकी वजह से पवनों की दिशा दक्षिणी पूर्वी व दक्षिणी पश्चिमी हो जाएगी और एक टर्फ रेखा पंजाब से हरियाणा होती हुई बंगाल की खाड़ी तक बननी शुरू हो गई है। इस मौसमी प्रणाली को प्रचुर मात्रा में नमी बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से मिलेगी।

रोहिणी नक्षत्र की दृष्टि सूर्य पर पड़ने से होता है नौतपा

ज्योतिष के अनुसार साल में एक बार रोहिणी नक्षत्र की दृष्टि सूर्य पर पड़ती है। यह नक्षत्र 15 दिन रहता है, लेकिन शुरू के पहले चंद्रमा जिन 9 नक्षत्रों पर रहता है वे दिन नौतपा कहलाते हैं। इसी कारण इन दिनों में गर्मी अधिक रहती है। मई के आखिरी सप्ताह में सूर्य और पृथ्वी के बीच दूरी कम हो जाती है। ज्येष्ठ माह में सूर्य के वृष राशि के 1 अंश से 23 अंश 40 कला तक नौतपा कहलाता है। जबकि वैज्ञानिक इस दौरान तेज गर्मी को ही अपना तर्क मानते हैं।

👇👇👇
24/05/2022

👇👇👇

23/05/2022

रोहतक का मौसम..... ⚡⚡⚡

23/05/2022

रोहतक मे रात से जारी तेज तुफान...... 🌩️🌩️⛈️⛈️

बारिश से गर्मी छूमंतर.

Big_Breaking..... 👇👇👇
22/05/2022

Big_Breaking..... 👇👇👇

गर्मी में शहरवासियों को गंभीर पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। लोग इधर-उधर से पानी का इंतजाम करने में जुटे रहे। कोई पानी ...
22/05/2022

गर्मी में शहरवासियों को गंभीर पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। लोग इधर-उधर से पानी का इंतजाम करने में जुटे रहे। कोई पानी का टैंकर खरीद रहा है तो कोई टैंकर से पानी भरने के लिए लाइन में लगा रहा। पेयजल समस्या से उपायुक्त भी अछूते नहीं रहे।

जनस्वास्थ्य विभाग पिछले चार दिन से एक समय पेयजल सप्लाई कर रहा है। जेएलएन नहर में पानी नहीं आने पर एक समय की पेयजल सप्लाई में भी कटौती कर दी गई है, जो 30 से 40 मिनट की रह गई है। कम प्रेशर में 30-40 मिनट पेयजल सप्लाई होने से पानी कई इलाकों में नहीं पहुंच रहा है। इससे लोगों को भीषण गर्मी में गंभीर पेयजल सप्लाई से जूझना पड़ रहा है। वहीं कुछ लोगों ने पानी का टैंकर खरीदकर काम चलाया तो कोई टैंकर आने पर लंबी लाइन में लगा रहा। आला अधिकारी भी पानी का संकट झेल रहे हैं मगर जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने इनके आवास पर टैंकर भेज दिया।

शनिवार की सुबह उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के आवास पर पानी का संकट हुआ तो जनस्वास्थ्य विभाग ने टैंकर भरकर भेज दिया। यही नहीं, जैसे ही बिजली सप्लाई सुचारु हुई तो वैसे ही सप्लाई भी शुरू कर दी गई।

गांधी कैंप में आ रहा बदबूदार पानी
गांधी कैंप में शनिवार को महिलाओं ने एकत्रित होकर आरोप लगाया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में सिर्फ एक समय सप्लाई आ रही है। जितना भी पानी सप्लाई आता है, उसमें काला और बदबूदार पानी होता है। हालात यह है कि यदि नलों से आने वाले दूषित पानी को पी लिया जाए तो गर्मी में संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं। पार्षद से लेकर प्रशासन तक से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई राहत नहीं मिल रही।

सुबह के समय बिजली नहीं थी, जिससे उपायुक्त आवास पर पानी का टैंकर भेजा गया। दोपहर करीब सवा तीन बजे बिजली आई तो सप्लाई सुचारु कर दी गई। जब भी डिमांड आती है, तभी टैंकर भेज दिया जाता है।
- देवेंद्र, जूनियर इंजीनियर जन स्वास्थ्य विभाग

जेएलएन में 20 मई को खुबडू हेड से पानी छोड़ा जाना था मगर छोड़ा नहीं गया। शनिवार देर रात तक पानी छोड़ने की सूचना है। यदि रात को पानी नहीं छोड़ा तो रविवार को गंभीर पेयजल संकट रहेगा। यदि पानी छोड़ दिया जाता है, तो शाम को सप्लाई सुचारु हो जाएगी।

Big Breaking...... 👇👇👇
21/05/2022

Big Breaking...... 👇👇👇

कलानौर कस्बे में तीन युवकों ने रिवॉल्वर दिखाकर शुक्रवार शाम पौने पांच बजे भिवानी के रिटायर नेवी अफसर की कार छीन ली। वारद...
21/05/2022

कलानौर कस्बे में तीन युवकों ने रिवॉल्वर दिखाकर शुक्रवार शाम पौने पांच बजे भिवानी के रिटायर नेवी अफसर की कार छीन ली। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। तीनों युवक सफेद रंग का परना ओढ़े हुए कार के नजदीक दिखाई दे रहे हैं। इस संबंध में कलानौर थाने में मामला दर्ज किया गया है। सीआईए की टीम चालक से पूछताछ कर रही है, ताकि युवकों तक पहुंचा जा सके।

भिवानी के विद्या नगर निवासी महा सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने बेटे के पास गुरुग्राम गया था। वहां पर बेटे के परिचित के मकान का उद्घाटन था। दोपहर बाद वह पत्नी के साथ कार में सवार होकर भिवानी लौट रहा था तो कलानौर के पुराने बस स्टैंड के नजदीक अपने परिचित डॉक्टर के पास रुक गया। कर चालक कार में ही बैठा रहा। तभी तीन युवक कार के पास आए। एक युवक आगे निकल गया, जबकि एक पीछे रह गया। बीच वाले युवक ने चालक को रिवॉल्वर दिखाकर नीचे उतार दिया। इसके बाद तीनों युवक कार लेकर फरार हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर कार लेकर भागने वाले युवकों की तलाश कर रही है।

बच गए पांच लाख के जेवरात
पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि दंपति के पास पांच लाख रुपये के जेवरात थे, जो महिला ने अपने पास बैग में ले रखे थे। अगर जेवरात गाड़ी में होते तो वे भी जा चुके होते।

शहर के प्रताप मोहल्ले में चोर दिनदहाड़े कपड़ा व्यापारी के घर में घुसकर 1 लाख 70 हजार रुपये चोरी कर लिए। इस संबंध में पुर...
20/05/2022

शहर के प्रताप मोहल्ले में चोर दिनदहाड़े कपड़ा व्यापारी के घर में घुसकर 1 लाख 70 हजार रुपये चोरी कर लिए। इस संबंध में पुरानी सब्जी मंडी थाने में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक प्रताप मोहल्ला निवासी हितेष बुद्धिराजा ने दी शिकायत में बताया कि उसका कपड़े का कारोबार है। वीरवार को वह दिल्ली गया हुआ था। घर पर मां मंजू और पत्नी अंशु थीं। दोपहर करीब 11 बजे दोनों रस्म क्रिया में चली गईं। बाहर ताला लगाकर चाबी पड़ोस में दे दी। करीब सवा 12 बजे वह दिल्ली से वापस लौटा तो घर पर ताला लगा हुआ था। उसने पड़ोस से चॉबी ली और अंदर चला गया। अंदर जाकर देखा तो अलमारी का ताला टूटा था। इसके बाद ऊपर वाले कमरे में जाकर देखा तो उसका भी ताला टूटा मिला। कोई नीचे वाली अलमारी से एक लाख 50 हजार रुपये व ऊपर वाली अलमारी से 20 हजार रुपये चोरी कर लिए। अन्य कोई सामान चोरी नहीं किया गया है। मामले की सूचना पुलिस व परिजनों को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

👇👇👇👇
19/05/2022

👇👇👇👇

भीषण गर्मी में लगातार कट से लोग बेहाल हैं। दिन में कई बार 10 मिनट से 30 मिनट तक के अघोषित कट लग रहे हैं, जबकि ग्रिड से प...
18/05/2022

भीषण गर्मी में लगातार कट से लोग बेहाल हैं। दिन में कई बार 10 मिनट से 30 मिनट तक के अघोषित कट लग रहे हैं, जबकि ग्रिड से पर्याप्त बिजली मिल रही है, लेकिन फीडर और लाइनें ओवरलोड हो रहे हैं। 3 घंटे लगातार सप्लाई नहीं हो रही है। मंगलवार दोपहर 12 से 2 बजे लोड 50 लाख यूनिट तक पहुंचा। इसके साथ ही कट लगने शुरू हुए। किसी भी फीडर से 3 घंटे से ज्यादा लगातार बिजली सप्लाई नहीं हुई। बिजली निगम के पास रोजाना 200 से अधिक शिकायतें पहुंची हैं। कट का कारण लाइन में गड़बड़ी बताया जाता है। वहीं एक्सईएन महताब सिंह ने कहा कि लोड बढ़ने से समस्याएं आ रही हैं। उपकरणों को दुरुस्त करने के लिए 15 जून तक अभियान चलाया है।

शिकायत सेंटर पर रोजाना 200 से अधिक शिकायतें आ रहीं; कट की वजह पूछने पर लाइन में गड़बड़ी बता रहे

तहसील में दिनभर चला आंख मिचाैली का खेल: तहसील में 10 से 15 मिनट के कट दिन में कई बार लगे। इससे कामकाज प्रभावित हो गया। लोगों के काम करने के लिए कर्मचारी कंप्यूटर स्टार्ट करते तभी लाइट चली जाती। फिर लाइट आने पर काफी देर कंप्यूटर चालू करने में लगती रही। इस दौरान लोग इंतजार करने के लिए मजबूर हो गए। इसके अलावा, गुरुनानक कॉलोनी, लाढ़ौत रोड, आदर्श नगर, विकास पुरी, सेक्टर-3, सेक्टर-5, सेक्टर-8 बड़ा बाजार, पुरानी हाउसिंग बोर्ड, हिसार रोड, सुखपुरा चौक में दिनभर में लगातार कट लगते रहे।

शहर को 82 लाख यूनिट तक मिल रही बिजली

50 लाख यूनिट तक पहुंचा लोड
एसी से 4 गुणा तक खपत ज्यादा
थम नहीं रही बिजली चोरी

इन्सुलेटर खराब लूज हो गए कंडक्टर: लोड के कारण फीडरों और लाइन पर लगे इंसुलेटर जवाब दे गए हैं। कंडक्टर लूज हो गए। केबल व लाइन के तारों के जॉइंट ढीले होने के बाद स्पार्किंग करने लगे हैं।

पानीपत से मथुरा की रिफाइनरी में जा रही हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड  (एचपीसीएल) की पाइपलाइन में गांव गिझी के ...
17/05/2022

पानीपत से मथुरा की रिफाइनरी में जा रही हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की पाइपलाइन में गांव गिझी के खेतों में सेंध लगाकर चोर तीन घंटे में 35 लाख रुपये का डीजल चोरी कर चार टैंकरों में भरकर ले गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झज्जर जिले के गांव आसौधा निवासी नरेंद्र उर्फ अन्ना उर्फ टिंकू (28), दहकौरा निवासी जयकुंवार (46) व रोहतक जिले के गांव कुलताना निवासी प्रमोद (36) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 8 हजार लीटर डीजल, 3 लाख 83 हजार रुपये व चार टैंकर बरामद हुए हैं। सोमवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें छह दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। वारदात का मास्टरमाइंड अभी फरार है।

एसपी उदय सिंह मीना ने बताया कि एचपीसीएल की तेल पाइपलाइन पानीपत से होते हुए गोहाना के बाद रोहतक जिले के कई गांवों से होकर गुजरती है। पाइपलाइन की सुरक्षा की जिम्मेदारी एक निजी कंपनी करती है। सात मई को एचपीसीएल का सिक्योरिटी अलार्म 8 से 10 बजे के बीच बजने लगे।

जांच करने पर पता चला कि पाइपलाइन में रोहतक जिले के गांव गिझी के खेतों में छेड़छाड़ हुई है। तत्काल पाइपलाइन की सुरक्षा एजेंसी के फील्ड ऑफिसर सतेंद्र निवासी फरीदाबाद ने जिला पुलिस को सूचित किया। आईजी ममता सिंह, एसपी रोहतक व एसपी झज्जर सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। उस समय ज्यादातर टैंकर जा चुके थे, लेकिन पुलिस को मौके से पाइपलाइन में सेंध लगाने वाले उपकरण मिल गए थे।

सीसीटीवी फुटेज से खुला राज, कड़ी से कड़ी जोड़कर पहुंची पुलिस
एसपी ने बताया कि पुलिस ने पेट्रोलियम एवं मिनरल पाइपलाइन (एक्यूजीशन ऑफ राइट टू यूजर इन लैंड) एक्ट 1962 की धारा 15 व 16, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम-1988 की धारा 3 व 4, प्रिवेंशन ऑफ डैमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट-1987 की धारा 3 व 4 व आईपीसी की धारा 268, 285, 286, 379 व 511 व आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की। एएसपी मेधा भूषण के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी में सीआईए प्रथम, सांपला पुलिस व साइबर सेल की टीम को भी शामिल किया गया। जांच में पता चला कि 7 मई की शाम को 7 बजकर 44 मिनट से 10 बजकर 52 तक रेड अलार्म बजा था।

जांच में गिझी व समचाना के बीच खेतों में खुदाई करके मिट्टी हटाकर देखा तो अत्याधुनिक तकनीक से पाइपलाइन में छेद करके तेल निकालना पाया गया। इसके बाद पुलिस ने आसपास के इलाके की सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जांच में टैंकर आते-जाते दिखाई दिए। वहीं से सुराग ढूंढते हुए पुलिस की टीम ने वारदात के एक सप्ताह बाद अब आसौदा निवासी टिंकू, जयकुंवार निवासी दहकौरा व कुलताना निवासी प्रमोद को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 3 लाख 83 हजार रुपये की नकदी, चार टैंकर व 8 हजार लीटर डीजल बरामद किया है।

जिला प्लान के तहत जनता कॉलोनी की एक सड़क कागज पर बन गई है। इसका 31 मार्च को 3.99 लाख रुपये का भुगतान भी हो गया है। वार्ड...
16/05/2022

जिला प्लान के तहत जनता कॉलोनी की एक सड़क कागज पर बन गई है। इसका 31 मार्च को 3.99 लाख रुपये का भुगतान भी हो गया है। वार्ड नंबर-18 की पार्षद दीपिका ने बीडीपीओ की मिलीभगत से घोटाले का आरोप लगाया है।

सांसद डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने छह दिसंबर 2021 को मेयर को पत्र लिखा, जिसमें सांसद जनता कॉलोनी में जोगीराम भारद्वाज की गली नजदीक विद्या सागर पार्क की सड़क डी (जिला) प्लान के तहत बनाने का अनुरोध किया। मेयर ने अपनी संस्तुति करते हुए पत्र निगम आयुक्त के पास भेज दिया। निगम आयुक्त डॉ. नरहरि बांगड़ ने 24 दिसंबर 2021 एडीसी (एडिशनल डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर) महेंद्रपाल को पत्र भेजकर सड़क बनाने का 4.72 लाख रुपये का एस्टीमेट भेज दिया। जिस पर 15 फरवरी 2022 को डी प्लान के तहत सड़क बनाने के लिए 4.61 लाख रुपये स्वीकृत कर दिए गए। तब से लेकर अभी तक सड़क का निर्माण नहीं किया गया, मगर कागजों में वह बनकर तैयार हो गई है। वहीं, जब परेशान लोगों ने पार्षद से सड़क बनाने की मांग की तो उन्होंने निगम के अधिकारियों से संपर्क किया। तब पता चला कि सड़क बनाने का डी-प्लान के तहत 4.61 लाख रुपये का बजट स्वीकृत हो गया है। जब पार्षद के प्रतिनिधि देवेंद्र नारा ने जानकारी हासिल की तो पता चला कि सड़क बनाने का 31 मार्च को 3.99 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। सड़क बनाने के लिए भुगतान की गई राशि को हड़पा जा सकता है।

वहीं, पार्षद दीपिका ने आरोप लगाया है कि उनके वार्ड की सड़क को कागज में बनाकर अधिकारियों ने 3.99 लाख रुपये का घोटाला किया है। उन्होंने पूरे मामले की उच्च अधिकारियों से जांच कराने की मांग की है। वहीं, जूनियर इंजीनियर मोहन गौतम का कहना है कि डी-प्लान में स्वीकृत धनराशि 31 मार्च को लैप्स हो जाती है, धनराशि निकाल ली गई। सड़क निर्माण सामग्री का स्टॉक ले लिया है। घोटाले का आरोप निराधार है।

Mannat Haveli RohtakRate Taste & Service experience..... 👇👇👇⭐⭐⭐⭐⭐
15/05/2022

Mannat Haveli Rohtak

Rate Taste & Service experience..... 👇👇👇
⭐⭐⭐⭐⭐

रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से तपा रोहतक शहर, सड़कों पर उगल रही आग.... 🔥🔥🔥आउटर बाईपास पर लाढ़ोत चौंक के पास रोड़ से गुजरते राहगीर...
15/05/2022

रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से तपा रोहतक शहर, सड़कों पर उगल रही आग.... 🔥🔥🔥

आउटर बाईपास पर लाढ़ोत चौंक के पास रोड़ से गुजरते राहगीर.

हिसार रोड के चौड़ीकरण की जद में आ रहीं दुकानों के मालिकों ने तय किया है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक दुकानें त...
15/05/2022

हिसार रोड के चौड़ीकरण की जद में आ रहीं दुकानों के मालिकों ने तय किया है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक दुकानें तोड़ने के लिए खाली नहीं करेंगे। जिस तरह से नई दुकानें बन रही हैं, वह हमेशा के लिए परेशानी का सबब बनी रहेंगी। वहीं, दुकानदारों ने मांगों से संबंधित पत्र मेयर व संयुक्त नगर आयुक्त को सौंपा है। ऐसे में हिसार रोड के चौड़ीकरण का कार्य फिलहाल रुकना तय है।

छोटूराम चौक, पालिका बाजार, भिवानी स्टैंड, दुर्गा भवन मंदिर के नजदीक, पुरानी सब्जी मंडी, पुराना बस स्टैंड में जाम की समस्या का निदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने आंबेडकर चौक से हिसार रोड तक एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत तीन मई 2018 में हिसार रोड के चौड़ीकरण की घोषणा की।

रोड के चौड़ीकरण की जद में हिसार रोड की 73 और पुरानी सब्जी मंडी रोड की 108 दुकानें आ रही हैं। इन दुकानों को शिफ्ट करने के लिए नगर निगम ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से नजदीक में जमीन खरीदी। इस पर निगम प्रशासन दुकानें बनवा रहा है मगर अभी तक दुकानदारों की मांगों को पूरा नहीं किया गया है। अभी तक न तो हिसार रोड के 73 दुकानदारों की रजहै।ट्री हुई है और न प्रॉपर्टी आईडी बन सकी है। बावजूद इसके दुकान बनाने वाला ठेकेदार दुकानदारों पर 15-15 दुकानें तोड़ने के लिए खाली करने का दबाव बना रहा है। वहीं, दुकानों का निर्माण होता देख दुकानदारों में आक्रोश बढ़ने लगा है। इसके चलते हिसार रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन ने शनिवार को दुकानें खाली नहीं करने का फैसला लिया है।
बारिश में दुकानों तक होता है जलभराव
एसोसिएशन के प्रधान श्यामलाल सचदेवा ने बताया कि वर्तमान में दुकानें साढ़े तीन फुट ऊंचाई पर बनी हैं फिर भी बारिश में दुकानों तक जलभराव होता है। नई दुकानें कम ऊंचाई पर बन रही हैं, जिससे बारिश में जलभराव होगा। दुकानों को अंदर छत पर जाने के लिए सीढ़ी नहीं बनाई जा रही है, ऐसे में वह छत इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। शुरू से लेंटर 12 फुट की ऊंचाई पर डालने की मांग है मगर 10 फुट पर लेंटर डालने की तैयारी है। जिन दुकानदारों की दो या तीन दुकानें हैं, उनकी दुकान में एक शटर लगाने की मांग की जा रही है मगर उसे भी नहीं माना जा रहा है। इन हालातों में दुकानें बनाकर दी जाएंगी तो दुकानदार के लिए हमेशा के लिए परेशानी का सबब बनी रहेंगी। इसलिए तय हुआ है कि जब तक मांगों को नहीं मानी जाएंगी, तब तक दुकानदार अपनी दुकानें खाली नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि 11 मई को मेयर और निगम अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कहा गया था कि मांगों से संबंधित पत्र दिया जाए तब कोई फैसला होगा। इसके चलते मेयर मनमोहन गोयल और निगम आयुक्त के नहीं होने पर संयुक्त निगम आयुक्त महेश कुमार को मांग से संबंधित पत्र सौंप दिया है।
ये कहना है दुकानदारों का
दुकानदारों की मांगों से संबंधित पत्र मेयर मनमोहन गोयल व संयुक्त निगम आयुक्त को सौंप दिया है। जब तक मांगें नहीं मानी जाएंगी, तब तक दुकानें खाली नहीं करेंगे।

- श्यामलाल सचदेवा, प्रधान हिसार रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन
दुकानें ढाई फुट की ऊंचाई पर बन रही हैं और लेंटर 10 फुट ऊंचा। ऐसे में दुकानदार को दुकान सिर्फ आठ फुट ऊंची मिलेगी। न सिर्फ जलभराव होगा बल्कि तमाम दिक्कत होगी।

इन दिनों जिले में भयंकर रिकार्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है जिससे स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा ...
13/05/2022

इन दिनों जिले में भयंकर रिकार्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है जिससे स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी की वजह से बच्चों में बुखार, उलटी और जुकाम के काफी केस आ रहे हैं। हालात को देखते हुए चाहिए कि कम से कम 5वीं तक के छोटे बच्चों का ग्रीष्म अवकाश घोषित किया जाए। .....🙏🙏🙏

रेलवे रोड, गांधी कैंप के बाद अब ग्राहक व दुकानदार के बीच हुई कहासुनी के बाद किला रोड बाजार में विवाद हो गया। आरोप है कि ...
13/05/2022

रेलवे रोड, गांधी कैंप के बाद अब ग्राहक व दुकानदार के बीच हुई कहासुनी के बाद किला रोड बाजार में विवाद हो गया। आरोप है कि एक दर्जन से ज्यादा युवक एक दुकान के अंदर घुसे और कर्मचारियों की वीडियोग्राफी की। इसके बाद एक कर्मचारी को पीटना शुरू कर दिया। बचाव में आए अन्य से भी मारपीट की गई। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। किला रोड चौकी पुलिस जांच कर रही है। दोनों पक्षों में समझौता कराने की तैयारी है, इसके चलते अभी एफआईआर नहीं हुई है।

पुलिस के मुताबिक दुकानदार गौरव ने दी शिकायत में बताया कि उसकी किला रोड पर गारमेंट व जूते की दुकान है। वीरवार दोपहर करीब 12 बजे आधा दर्जन युवक दुकान के अंदर आए और झगड़ा शुरू कर दिया। पूरा घटनाक्रम दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। किला रोड चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी प्रभारी राजेश ने बताया कि शिकायत लेकर जांच पड़ताल कर रहे हैं।

आरोपी पक्ष बोला, गलतफहमी से हुआ विवाद, आज फिर होगी बैठक
मामले को लेकर व्यापारी नेताओं ने दोनों पक्षों से बात की। किला रोड चौकी व चौकी से बाहर काफी देर तक बातचीत चली। आरोपी पक्ष की तरफ से लिखित में बताया गया कि गलतफहमी के चलते विवाद हुआ। इसके लिए उन्हें खेद है। पीड़ित पक्ष ने कहा कि जब तक मारपीट करने वाले सभी युवक सबके बीच में माफी नहीं मांग नहीं लेते, तब तक समझौता नहीं होगा। अब शुक्रवार को दोबारा दोनों पक्षों से व्यापारी नेता बातचीत करेंगे।

मामले में दुकानदार ने लिखित शिकायत दी है। मामले में जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में समझौते की बात भी चल रही है। एएसआई राजेश कुमार, प्रभारी किला रोड पुलिस चौकी

प्रदेश के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान पीजीआई में नर्सिंग स्टाफ (नर्सिंग ऑफिसर), नर्सिंग सिस्टर (सीनियर नर्सिंग ऑफिसर) समे...
12/05/2022

प्रदेश के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान पीजीआई में नर्सिंग स्टाफ (नर्सिंग ऑफिसर), नर्सिंग सिस्टर (सीनियर नर्सिंग ऑफिसर) समेत विभिन्न पदों पर स्टाफ की भारी कमी है। संस्थान में मरीजों की बढ़ती भीड़ के हिसाब से 3000 से ज्यादा नर्सों की जरूरत है, जबकि यहां पहले से स्वीकृत 1392 पदों में से ही 227 पद रिक्त हैं। ऐसे में संस्थान में एनएमसी (नेशनल मेडिकल कमीशन) व आईएनसी (इंडिया नर्सिंग काउंसिल) के नियमानुसार नर्सिंग स्टाफ का अभाव है। फिलहाल संस्थान में स्वीकृत पदों से दोगुना से भी ज्यादा नर्सों को भर्ती किए जाने की जरूरत है।

नर्स को किसी अस्पताल की रीढ़ कहा जाता है। चिकित्सक के बाद मरीजों की देखभाल व उसे स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने की जिम्मेदारी इन्हीं की होती है। अस्पताल में मरीज को समय पर दवा देना, ड्रिप लगाना, घाव साफ करना, मरीज को संक्रमण से बचाने समेत सभी काम उन्हीं को करने होते हैं। इसके लिए सामान्य वार्ड में प्रत्येक तीन मरीजों की देखभाल के लिए एक नर्स होती है। इसके लिए 35 प्रतिशत लिव रिजर्व रखना जरूरी है। आईसीयू में मरीज के लिए एक नर्स एक शिफ्ट के लिए होनी जरूरी है। इस हिसाब से तीन शिफ्टों के लिए तीन व एक नर्स रिजर्व रखना होता है। संस्थान में सामान्य वार्ड, आईसीयू, ट्रामा सेंटर, आपात विभाग, ऑपरेशन थियेटर, सुपर स्पेसिलिटी में नर्सों की जरूरत है। यहां स्टाफ पर काम का अतिरिक्त भार बना हुआ है।

पिछले एक दशक से नहीं है चीफ नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट
पीजीआई में नर्सिंग स्टाफ के विभिन्न पद हैं। इनमें चीफ नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट, नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट, डिप्टी नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट, एसिस्टेंट नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट, नर्सिंग सिस्टर (सीनियर नर्सिंग ऑफिसर) व स्टाफ नर्स (नर्सिंग ऑफिसर) पद शामिल हैं। इनमें से पिछले एक दशक से भी अधिक समय से चीफ नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट ही नहीं है। डिप्टी नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट के भी पांच स्वीकृत पदों पर भी किसी की नियुक्ति नहीं की गई है। नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट के तीन में से दो पद रिक्त हैं। एसिस्टेंट नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट के छह, नर्सिंग सिस्टर के 28 व स्टाफ नर्स के 185 पद रिक्त पड़े हैं। यानी स्वीकृत पदों में से ही बड़ी संख्या में पद रिक्त हैं।

बगैर नर्सिंग मंजूरी के चल रहे विभाग
पीजीआई में मरीजों का लोड है। यहां मरीजों के हिसाब से नर्सिंग स्टाफ कम है। नियमों के हिसाब से संस्थान में 3000 से अधिक नर्सों की जरूरत है। संस्थान में स्वीकृत पदों में से ही बड़ी संख्या में रिक्त पड़े हैं। यही नहीं, कई विभाग बगैर नर्सिंग मंजूरी के ही चल रहे हैं। इनके लिए स्टाफ की मंजूरी जरूरी है। संस्थान में रिक्त पदों पर स्टाफ की भर्ती के अलावा मरीजों की संख्या के हिसाब से जरूरी पद स्वीकृत किए जाएं। -अशोक कुमार, प्रधान, नर्सिंग एसोसिएशन पीजीआईए।

संस्थान में नर्सिंग स्टाफ की कमी है। नियमानुसार करीब चार हजार नर्सें चाहिए। इस संबंध में सरकार को मांग भेजी हुई है। वहां से मंजूरी मिलने पर ही भर्ती की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मौजूदा स्टाफ से बेहतर व्यवस्था बनाने का प्रयास जारी है। -डॉ. ईश्वर सिंह, चिकित्सा अधीक्षक, पीजीआई।

बोहर के पास 15 करोड़ रुपये से बना तीसरा जलघर अभी चालू नहीं हुआ है। इससे करीब एक लाख आबादी को गर्मी में पेयजल संकट का साम...
12/05/2022

बोहर के पास 15 करोड़ रुपये से बना तीसरा जलघर अभी चालू नहीं हुआ है। इससे करीब एक लाख आबादी को गर्मी में पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में मेयर का कहना है कि ठेकेदार कनेक्शन नहीं जोड़ रहा है। अफसरों को नोटिस देकर कार्रवाई करने के लिए कहा है, मगर वह नोटिस भी नहीं दे रहे हैं। अधिशासी अभियंता हेड क्वार्टर का कहना है कि ठेकेदार को नोटिस दे दिया है। सोमवार तक कनेक्शन जोड़कर पानी सप्लाई शुरू करवा दी जाएगी।

शहर की नेहरू कॉलोनी, संजय कॉलोनी, जींद चौक एरिया, खोखरा कोट, बसी नगर, फौजी कॉलोनी, रामजोहड़ी, सलाला मोहल्ला, कच्चा चमारिया रोड, हनुमान कॉलोनी, रूप नगर, तेज कॉलोनी आदि इलाकों के लगभग एक लाख लोग लंबे समय से पेयजल संकट झेल रहे हैं। इनमें कोई इलाका ऊंचाई तो कोई अंतिम छोर पर होने की वजह से पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इस समस्या का निदान करने के लिए अमरुत योजना के तहत बोहर के पास 15 करोड़ रुपये की लागत से तीसरा जलघर बनवाया गया है, जिसकी क्षमता 22 एमएलडी है। जलघर को बनाने का काम 2020 में शुरू हुआ था, मगर अभी तक चालू नहीं हुआ है।

अधिकारियों का कहना है कि जलघर के चालू नहीं होने की वजह पानी का कनेक्शन नहीं होना है। इसको लेकर मेयर मनमोहन गोयल कई बार अधिकारियों से कह चुके हैं, मगर कोई गंभीरता से नहीं ले रहा है। मेयर का कहना है कि ठेकेदार पाइपलाइन नहीं जोड़ रहा है, जिसकी वजह से पेयजल संकट बना हुआ है। निगम अधिकारी को काम पूरा नहीं करने पर ठेकेदार को नोटिस देकर कार्रवाई करने के लिए कहा है, मगर ठेकेदार को नोटिस तक नहीं दिया है। जब तक पाइपलाइन नहीं जुड़ेगी तब तक पानी सप्लाई नहीं होगी। वहीं, निगम के अधिशासी अभियंता हेड क्वार्टर का कहना है कि सोमवार तक कनेक्शन जोड़कर पानी सप्लाई शुरू करवा दी जाएगी।

मेयर के कहने पर ठेकेदार को नोटिस दे दिया है। एक पाइपलाइन बिछनी बाकी है। सोमवार तक लाइन बिछाकर जलघर चालू करके पानी सप्लाई शुरू करवा दी जाएगी। -मनजीत दहिया, अधिशासी अभियंता, हेडक्वार्टर नगर निगम।
ठेकेदार पाइपलाइन नहीं जोड़ रहा है। निगम अधिकारी से ठेकेदार को नोटिस देकर कार्रवाई करने के लिए कहा है, मगर नोटिस भी नहीं दिया। जब तक लाइन नहीं जुड़ेगी पानी संकट रहेगा। -मनमोहन गोयल, मेयर।

हिसार रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में रात को चोर एक फैक्टरी का ताला तोड़कर 3 लाख कीमत के नट-बोल्ट चुराकर ले गए। इस संबंध ...
11/05/2022

हिसार रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में रात को चोर एक फैक्टरी का ताला तोड़कर 3 लाख कीमत के नट-बोल्ट चुराकर ले गए। इस संबंध में फैक्टरी मालिक ने सिटी थाने में केस दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने फैक्टरी में चोरी के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, जींद के गांव बड़ोदा निवासी सतीश कुमार ने दी शिकायत में बताया कि उसकी हिसार रोड पर नट-बोल्ट की फैक्टरी है। सात मई की शाम को वह फैक्टरी बंद करके घर चला गया। सोमवार को वापस आया तो फैक्टरी का ताला टूटा मिला। अंदर से लोहे की दो टंकी, 5 ट्रे व 4 बैग गायब मिले, जिनमें 1100 किलो नट-बोल्ट डाले हुए थे। उसे शक है कि कोई गाड़ी में लोड करके माल चुराकर ले गया है। मामले की सूचना पाकर इंदिरा कॉलोनी चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर केस दर्ज किया गया। इंदिरा कॉलोनी चौकी प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस ने भिवानी चुंगी निवासी कृष्ण, वीरेंद्र व सुनील को काबू कर लिया। साथ ही उनके कब्जे से तीन लाख रुपये के नट-बोल्ट भी बरामद कर लिए हैं।

बजरंग भवन सनातन धर्म मंदिर, रोहतक #मंगलवार  #जयश्रीराम🚩
10/05/2022

बजरंग भवन सनातन धर्म मंदिर, रोहतक

#मंगलवार #जयश्रीराम🚩

गर्मी में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। एक बार फिर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग लोगों की प्यास बुझाने में नाकाम साबित ...
10/05/2022

गर्मी में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। एक बार फिर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग लोगों की प्यास बुझाने में नाकाम साबित हो रहा है। इस समस्या से शहर से लेकर गांव तक लोग परेशान हैं। सोमवार को एक ओर खेड़ी साध में व शहर में अमृत कॉलोनी व श्रीराम नगर के लोगों ने पेयजल संकट पर विरोध जताया।

सुबह खेड़ी साध के ग्रामीणों ने गांव के जलघर पर पानी की समस्या पर विरोध जताया। ग्रामीणों ने कहा कि विभाग की अनदेखी के चलते उन्हें पीने का पानी नहीं मिल रहा है। उनकी मांग है कि नहरी पानी रोजाना चाहिए। ट्यूबवेल का पानी खारा आता है।

अनिल खेड़ी साध ने बताया कि उनकी समस्या सुनने विधायक शकुंतला खटक भी आई थीं। उन्होंने इस संबंध में विभाग के अधिकारियों से मौके पर बात भी की है। फिलहाल उनको आश्वासन दिया गया है कि जल्द पेयजल समस्या का समाधान हो जाएगा। ग्रामीणों की समस्या है कि दस दिन में उन्हें ट्यूबवेल का पानी दिया जाता है। गांव निगम में होने के चलते टैक्स शहर का लिया जाता है और सुविधा गांव की भी नहीं है। यहां कोई ग्रांट नहीं है कि उससे ही काम करा लिया जाए। खेड़ी साध के हजारों ग्रामीण इस समस्या से लंबे समय से परेशान हैं। विरोध करनेहोंगे। में अनिल खेड़ी, मनोज, चांद वकील, बंसी, रणबीर, महेंद्र, राजेंद्र आदि मौजूद रहे।
श्रीराम नगर में दो माह से पानी नहीं तो अमृत कॉलोनीके लोग भी त्रस्त
शहर में श्रीराम नगर व अमृत कॉलोनी के लोगों ने पेयजल समस्या को लेकर जिला उपायुक्त से मुलाकात की। स्थानीय लोगों ने बताया कि श्रीराम नगर में तो दो माह से पानी नहीं आया है। जबकि अमृत कॉलोनी में महज पांच मिनट पानी मिल रहा है। विरोध कर रहे लोगों के साथ आई आप की जिला सचिव महिला संगठन मनीषा सुहाग ने बताया कि उन्होंने अपना मांगपत्र जिला उपायुक्त को सौंपा है। इसके बाद उन्होंने अधीक्षण अभियंता व कार्यकारी अभियंता से फोन पर मिलने की बात की, लेकिन वह जैसे ही मौके पर पहुंचे वह पहले ही निकल चुके थे। मौके पर कनिष्ठ अभियंता अमित व सुरेश मिले और उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान करा दिया जाएगा। शाम से पानी देने की दोनों अधिकारियों ने बात की। महिला नेत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोनों कॉलोनियों में पूरा पेयजल नहीं मिलता तो वह विरोध करने पर मजबूर होंगे।
ये पेयजल संबंधी समस्या मेरे संज्ञान में नहीं है। इस संबंध में कार्यकारी अभियंता, उपमंडल अभियंता व कनिष्ठ अभियंता बता सकते हैं। उन्हीं की जिम्मेदारी इस समस्या का समाधान करने की है। -राजीव गुप्ता, अधीक्षण अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग

बताया जा रहा है प्रोपर्टी को लेकर भाईयों में चली गोली.
09/05/2022

बताया जा रहा है प्रोपर्टी को लेकर भाईयों में चली गोली.

रोहतक के लाखनमाजरा खंड के गांव चिड़ी में रविवार शाम को कृषि मंत्री जेपी दलाल को 10 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की आधारशिला ...
09/05/2022

रोहतक के लाखनमाजरा खंड के गांव चिड़ी में रविवार शाम को कृषि मंत्री जेपी दलाल को 10 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की आधारशिला रखनी है। इसके एक दिन पहले प्रोजेक्ट को लेकर गांव के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। न केवल हवाई फायरिंग की गई, बल्कि दो लोग घायल भी हो गए। एसपी का कहना है कि दोनों पक्षों से पूछताछ कर रहे हैं। जिस पक्ष की गलती होगी, उसके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

सिंचाई विभाग के मुताबिक ड्रेन नंबर आठ में खिड़वाली लिंक ड्रेन मिलती है, जो चिड़ी, कटवाड़ा, खिड़वाली व आसपास के बारिश के पानी की निकासी करती है। योजना के तहत इस ड्रेन को पक्का किया जाना है। साथ ही चिड़ी गांव से खिड़वाली लिंक ड्रेन में एक अलग लिंक ड्रेन बनाई जानी है। 10 करोड़ के इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास रविवार को प्रदेश के कृषि मंत्री को करना है। चिड़ी की लिंक ड्रेन की खुदाई का कार्य बुलडेजर से शनिवार को विभाग ने शुरू करवाया था। अचानक चिड़ी गांव से दो गुट मौके पर पहुंचे और ड्रेन को लेकर आपस में उलझ गए।

बताया जा रहा है कि एक पक्ष के युवक ने दूसरे पक्ष के युवक को मुंह पर थप्पड़ मार दिया। दूसरे पक्ष के एक युवक ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से हवाई फायर कर दिया। मामला बिगड़ने पर भारी संख्या में पुलिस बल गांव में पहुंचा और दोनों पक्षों को लेकर लाखनमाजरा थाने में लाया गया।

कृषि मंत्री का शनिवार शाम चार बजे का कार्यक्रम तय, विवाद से टल भी सकता है दौरा
जिला प्रशासन की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक पहले से तय कार्यक्रम के तहत कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल रविवार शाम 4 बजे गांव चिड़ी में आएंगे। वहां पर लिंक ड्रेन की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही वे पानी निकासी के उद्देश्य से अंडर ग्राउंड वाटर पाइप लाइन एवं सोलर ट्यूबवेल की भी नींव रखेंगे। उधर, जानकारों का कहना है कि चिड़ी गांव के दो पक्षों के बीच लिंक ड्रेन को लेकर हुए आपसी विवाद के चलते कार्यक्रम टल भी सकता है।

एक पक्ष पर थप्पड़ मारने का आरोप है, जबकि दूसरे पक्ष द्वारा हवाई फायर करने की बात सामने आई है। अब सवाल उठता है कि झगड़ा पहले किसने किया। क्या दूसरे पक्ष ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से बचाव में फायर किया है या दहशत फैलाने के लिए। हर दृष्टिकोण से जांच-पड़ताल कर रहे हैं। दोषियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। -उदय सिंह मीना, एसपी रोहतक।

10 करोड़ के प्रोजेक्ट के तहत खिड़वाली लिंक ड्रेन को पक्का किया जाएगा और चिड़ी लिंक ड्रेन को उसमें मिलाया जाएगा। साथ ही ड्रेन नंबर आठ के पास पंप सिस्टम लगाया जाएगा, ताकि तेजी से पानी को खेतों से निकाला जा सके। रविवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल परियोजना की आधारशिला रखेंगे। उससे पहले शनिवार को जब विभाग की टीम बुलडोजर से खुदाई कर रही थी तो चिड़ी के दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद काम बंद करना पड़ा। -रामनिवास, कार्यकारी अभियंता भालौठ सब ब्रांच

Address

Model Town
Rohtak
124001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rohtak News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rohtak News:

Share

The Rohtak City

आपको जानकर हैरानी होगी कि देश में एक ऐसा शहर मौजूद है, जहां करीब 226 जगहों पर भारतीय संस्कृति का इतिहास दफन है और इनकी पहचान भी कर ली गई है। हम बात कर रहे हैं, हरियाणा के रोहतक जिले की। यहां की जमीन में 226 जगह इतिहास दफन है। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि पुरातत्वविदों की टीम ने जिले में किए गए शोध में यह खुलासा किया है। इन स्थलों में इतिहास से जुड़ी घाघर-हाकड़ा संस्कृति से लेकर मध्यकाल तक की कई ऐसी अहम चीजें मिली हैं, जो प्रमाणित करतीं हैं कि ऐतिहासिक दृष्टि से रोहतक कितना महत्व है। दरअसल, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से अनुमति मिलने के बाद जाट कॉलेज के इतिहासकार डॉ. विवेक दांगी और एमडीयू के पूर्व प्रोफेसर डॉ. मनमोहन सिंह ने टीम के साथ जिले की ऐतिहासिक वास्तु स्थिति जानने के लिए शोध शुरू था। शोध के माध्यम से जिले के विभिन्न गांवों जाकर बुजुर्गों से बातचीत की गई और खेतों-जंगलों में जाकर वहां की पुरातात्विक स्थिति देखी। इसमें जो खुलासा हुआ उससे पुरातत्वविद भी अचंभित रह गए। अभी तक जिले में ऐतिहासिक दृष्टि से 109 पुरास्थल ज्ञात थे। शोध में 117 और ऐसे मिले जो पांच से सात हजार साल पहले की घाघर-हाकड़ा संस्कृति से लेकर मध्यकाल ई. के अवशेषों के बारे में जानकारी देते हैं। पुरातत्वविदों ने अध्ययन किया कि किस संस्कृति के कितने पुरास्थल हैं। उसमें भी मध्यकाल के कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं। इस शोध से इतना तो स्पष्ट है कि पुरानी संस्कृति का यहां से काफी जुड़ाव रहा है।



You may also like