लखनऊ
आधी रात सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन
अब प्रियदर्शनी कॉलोनी में शुरू हुआ प्रदर्शन
बिजली कटौती से जूझ रहा पूरा लखनऊ
सैकड़ों की तादात में सड़क पर इकठ्ठा है लोग
दिन भर चिलचिलाती धूप के बाद रात में गर्मी में तड़पने को मजबूर
रोड जाम कर स्थानीय लोगों ने शुरू की नारेबाजी
लखनऊ ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए जगह-जगह लगाए गए बड़े-बड़े कूलर*
*गर्मी के कारण लगातार ट्रांसफार्मर फुंकने व आग लगने की हो रही घटनाएं*
*लखनऊ के जानकीपुरम स्थित सहारा स्टेट पावर हाउस में चारों तरफ लगाए गए बड़े कूलर*
तपती धूप में मोटरसाइकिल को ज्यादा समय तक नहीं रखना चाहिए और अगर बाईक धूप में रहकर गर्म हो गई हो तो उसकी टंकी का ढक्कन कभी नहीं खोलना चाहिए नहीं तो उपरोक्त घटना घटित हो सकती है इसलिए इस प्रकार के जोखिम से स्वयं तथा अन्य लोगों को भी बचाएं।
जनहित में जारी 👆🏻
उन्नाव..
दिल्ली से आ रही AC बस औरहर मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर पलटी,,
सूत्रों की माने तो कुछ यात्रियों को मामूली चोट आयी हैं जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया में भर्ती कराया गया,,
पूरा मामला दही थाना क्षेत्र के अंतर्गत औरहर मोड़ का है।।
नकहा एक्सीडेंट Update-
मौके पर मौजूद गांव वालों और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कम से कम 6 लोगों की मौत...
लखीमपुर नकहा मार्ग पर ओवरलोड वाहनों के चलते आये दिन होते है हादसे
पूर्व में भी इसी मार्ग पर हो चुके हैं कई बड़े हादसे
दो चार दिन खाना पूर्ति के बाद फिर आरटीओ विभाग की मदद से दौड़ने लगते है अनियंत्रित रफ्तार में डग्गामार वाहन
My cute beby @best #Bittu
Lmp- स्टाइल बाजार महाराज नगर पर खड़ी वकील साहब की गाड़ी की डिग्गी से थैला निकलता चोर हुआ सीसीटीवी में कैद सामान खरीदने गए थे वकील साहब थैले में क्लाइंट के थे कागजात चोर लेकर हुआ रफूचक्कर
India Congress कमेटी गठबंधन प्रेस वार्ता 2
India Congress कमेटी गठबंधन प्रेस वार्ता 1
विराट कोहली ने 38 गेंद में बने 72 रन ऑस्ट्रेलिया सेकंड T20 2019 बेंगलुरु में
Aman ####shanti #####news