Ptv Bihar

Ptv Bihar खबर ही हमारी पहचान
(1)

11/06/2024

पूर्णिया में फर्नीचर दुकानदार द्वारा मुकदमा दर्ज किए जाने पर पप्पू यादव ने दी अपनी प्रतिक्रिया

सुप्रीम कोर्ट के अधीन इसकी निष्पक्ष जांच करवाई जाय, जो दोषी हो उसे फांसी दे दें। सांसद पप्पू यादव

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा के लिए उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 60 रुपौली व...
10/06/2024

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा के लिए उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 60 रुपौली विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतदान की तिथि 10 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है। इसके लिए 14 जून 2024 से नाम निर्देशन शुरू होगा। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून 2024 है। नाम निर्देशन पत्र के संवीक्षा की तिथि 24 जून 2024 तो वही अभ्यर्थिताए वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून 2024 निर्धारित है।
मतगणना की तिथि 13 जुलाई 2024 निर्धारित है।

14 जून 2024 से नॉमिनेशन शुरू होगा।
321 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान।
कुल मतदाताओं की संख्या 313599 है जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 161688 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 151895 तथा अन्य 16 हैं।
विधानसभा उप चुनाव 2024 की पूर्व तैयारी को लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी श्री कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में निर्वाची पदाधिकारी एवं कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में आहूत की गई। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा 60 रुपौली विधानसभा उपचुनाव 2024 के निमित्त चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता धमदाहा, कोषांगो के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उप चुनाव 2024 की घोषणा के पश्चात ही आदर्श आचार संहिता के निमित्त मतदान एवं मतगणना की पूर्व तैयारी से संबंधित एजेंडा वार विस्तृत चर्चा की गई :-
आयोग के निदेशानुसार ऑनलाइन एवं ऑफलाइन संबंधित प्रतिवेदन ससमय भेजने तथा निषेधाज्ञा का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने और सरकारी भवनों ,पब्लिक प्रॉपर्टी से बैनर ,पोस्टर, वॉल राइटिंग हटाने, कम्युनिकेशन प्लान तैयार करने,
मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा से संबंधित तथा डिस्पैच सेंटर पर सुगम व्यवस्था की तैयारी, सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्था,वाहनों की व्यवस्था, अर्धसैनिक बलों के आवासन, परिवहन,अंतर्जिला सीमा पर चौकसी बढ़ाने,चेक पोस्ट पुलिस,परिवहन, उत्पाद आदि के माध्यम से पर्यवेक्षण,सीसीए की कार्रवाई, सेक्टर पदाधिकारी, फ्लाइंग स्क्वायड टीम, स्टेटिक सर्विलांस टीम,शराब बंदी का कड़ाई से अनुपालन,सोशल मीडिया पर निगरानी,इवीएम डिस्पैच सेंटर की सिक्योरिटी,चिन्हित 85 प्लस वृद्धजन एवं 40% से ऊपर दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था जो मतदाता केंद्र पर जाने में सक्षम नहीं है उन्हें सुनिश्चित कराने आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी तथा सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग को जिस स्कूल तथा सामुदायिक भवन,आंगनबाड़ी केंद्रों पर मतदान केंद्र बनाया गया है। वहां दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया।
कम्युनिकेशन प्लान तैयार कर निर्धारित समय सीमा के अंदर भेजने का निर्देश संबंधित निर्वाची पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।
सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी को सामग्री वितरण की बेहतर तैयारी समय पर करने का निर्देश दिया गया।
निर्वाची पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि आपस में बेहतर समन्वय बनाकर बुथों से वाहन की मैपिंग समय पर करना सुनिश्चित करें।
सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा संबंधित वरीय पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि आदर्श आचार संहिता एवं विधि व्यवस्था का अनुपालन मुस्तैदी के साथ कराना सुनिश्चित करें।
बिहार में शराब पूर्ण रूप से बंद है। जीरो टॉलरेंस पर कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया।
सभी पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में कम उम्र के बच्चों को किसी भी काम पर लगाना गैर कानूनी है ।इसका अनुपालन शक्ति से करने का निर्देश दिया गया

सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया की गर्मी में आग लगने की संभावना रहती है इसलिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की जांच करा कर क्रियाशील बनाने का निर्देश दिया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं संबंधी पदाधिकारी को अच्छा से प्लानिंग कर कार्य करने का निर्देश दिया गया।

निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः गुणवत्तापूर्ण अनुपालन ससमय करने का निर्देश सभी कोषागों के नोडल पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता,अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त नगर निगम पूर्णिया,विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा सह निदेशक डीआरडीए,निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता धमदाहा तथा सभी कोषांगो के नोडल पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

ब्रेकिंग पटना, राज्य के सभी स्कूलों में छूती 11 से 15 जून तक रहेगी छुट्टी गर्मी को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग का फै...
10/06/2024

ब्रेकिंग
पटना, राज्य के सभी स्कूलों में छूती
11 से 15 जून तक रहेगी छुट्टी
गर्मी को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग का फैसला
पूरे राज्य में भीषण गर्मी का किया गया है अलर्ट जारी

10/06/2024

रूपौली विधानसभा चुनाव के तारिख का घोषणा 10 जुलाई को वोटिंग,14 जून से 21 जून तक नामांकन का प्रक्रिया

09/06/2024

भवानीपुर थाना क्षेत्र में 3 लाख 98 हजार की लूट कि कहानी निकली झूठी, माँ और बेटे ही निकले लुटेरे,राशि गबन करने कि नियत से रचि थी झूठी साजिश, दोनों गिरफ्तार
https://youtu.be/3mtgcP7M6Ug?si=EdJd4JhciTE0oTT6

PTV बिहार न्यूज़ को किसी प्रकार की खबर या विज्ञापन के लिए सूचना देने के लिए हमारे ऑफिशल नंबर 8877764777 ,9304616654 पर स...
07/06/2024

PTV बिहार न्यूज़ को किसी प्रकार की खबर या विज्ञापन के लिए सूचना देने के लिए हमारे ऑफिशल नंबर 8877764777 ,9304616654 पर सूचना दे सकते हैं

पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का 23847 वोट से जीत दर्ज
04/06/2024

पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का 23847 वोट से जीत दर्ज

04/06/2024

Lok Sabha Elections Result 2024: पूर्णिया में जीत के बाद भावुक हुए पप्पू यादव

04/06/2024

पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने जदयू के संतोष कुशवाहा से मतों में भारी लीड बनाया

चौदहवां राउंड में पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने जदयू के संतोष कुशवाहा को पछाड़ा  9673 मतों से पप्पू यादव ...
04/06/2024

चौदहवां राउंड में पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने जदयू के संतोष कुशवाहा को पछाड़ा 9673 मतों से पप्पू यादव हुए आगे,

ब्रेक: 5वे राउंड में पूर्णिया से जदयू के संतोष कुशवाहा 7746 वोटों से आगे।प्राप्त मत 117770पप्पू यादव 110024.
04/06/2024

ब्रेक: 5वे राउंड में पूर्णिया से जदयू के संतोष कुशवाहा 7746 वोटों से आगे।
प्राप्त मत 117770

पप्पू यादव 110024.

चौथे राउंड की गिनती में संतोष कुशवाहा 5391 वोट से आगे।कुल मत 94705पप्पू यादवकुल मत 89314
04/06/2024

चौथे राउंड की गिनती में संतोष कुशवाहा 5391 वोट से आगे।
कुल मत 94705

पप्पू यादव
कुल मत 89314

तीसरे राउंड की गिनती में संतोष कुशवाहा 1782 वोट से आगे।कुल मत 70459.पप्पू यादवकुल मत 68677
04/06/2024

तीसरे राउंड की गिनती में संतोष कुशवाहा 1782 वोट से आगे।
कुल मत 70459.

पप्पू यादव
कुल मत 68677

संतोष कुशवाहा 3995वोट से आगे
04/06/2024

संतोष कुशवाहा 3995वोट से आगे

संतोष कुशवाहा 1111 वोट से आगे
04/06/2024

संतोष कुशवाहा 1111 वोट से आगे

संतोष कुशवाहा 2938 वोट से आगे
04/06/2024

संतोष कुशवाहा 2938 वोट से आगे

पहला राउंड पूर्णिया लोकसभा मतसंतोष कुशवाहा- 33855पप्पू यादव- 29837 जदयू के संतोष कुशवाहा 4018 से पूर्णिया लोकसभा में आगे
04/06/2024

पहला राउंड पूर्णिया लोकसभा मत

संतोष कुशवाहा- 33855

पप्पू यादव- 29837

जदयू के संतोष कुशवाहा 4018 से पूर्णिया लोकसभा में आगे

03/06/2024

भवानीपुर:—व्यवसाई गोपाल यादुका कि हत्या के दूसरे दिन भी बंद रही भवानीपुर बाजार ,व्यवसाई के अंतिम दर्शन मे उमरा जनसैलाब :-
https://youtu.be/AgEEE7cbwiw?si=Urw_uys8FMw44G1z
*Ptv Bihar*

02/06/2024

पूर्णिया जिले के भवानीपुर मे व्यवसाई को दुकान मे मारी गोली, इलाज के लिए ले जाने क्रम मे हुई मौत :-
https://youtu.be/spinmfYKQy4?si=WZoGRRq6k9ueAlvl

22/05/2024

नवादा में पोलारिस हेयर स्टाईल ' सैलून का हुआ भव्यशुभारंभ,विदेश से सिख कर आए हेयर स्टाइलिस्ट के द्वारा हेयर स्टाइल किया जा रहा है

20/05/2024

भवानीपुर रूपौली:— वृद्ध किसान कि हत्या करने वाला सगा भाई और भतीजा सहित 7 गिरफ्तार
https://youtu.be/XEe8RZZtI7w?si=oiVDCb9Wyi_YEZBV

19/05/2024

भवानीपुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद मे वृद्ध कि गोली मार कर और धारदार हथियार से कर दी हत्या
https://youtu.be/QQLhS5kBBUM?si=d-aAnUwyHD-6aBGT

18/05/2024

पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर में जमीनी विवाद मे युवक कि गोली मारकर ह:त्या
https://youtu.be/BSXDgZ9yv88?si=1F6Q5vByvYm13XMn

11/05/2024

नवादा जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल नवादा का मना 13वां वार्षिकोत्सव, छात्र -छात्राओं ने बिखेरे जलवे

11/05/2024

अररिया/ रानीगंज :— सयाजी सीड्स द्वारा फसल कटाई दिवस का आयोजित किया गया।

11/05/2024

पूर्णिया:—कटहल के फल में ओम की आकृति देख, श्रद्धालुओं में हो रही है चर्चा, देखने को उमड रही भीड

*Ptv बिहार इस आकृति की पुष्टि नहीं करता है*

10/05/2024

भवानीपुर अज्ञात शव की हुई पहचान ,मधेपुरा जिले के बभनपुरा बासा का रहनेवाला था मृतक युवक,पूर्णिया मे रहकर ऑटो ड्राइवर का करता था काम :-

09/05/2024

भवानीपुर के सोनदीप मे सड़क किनारे मिला अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

03/05/2024

दुर्गापुर में आग लगने से चार परिवार के करीब 15 लाख नगदी सहित 8 लाख के जेवर और सामान जल कर राख

30/04/2024

भवानीपुर आपसी विवाद मे छात्र को घर मे बंद कर पीटा, दिए बिजली के झटके ,पुलिस के आने के बाद युवक को कराया गया रिहा

Address

Purnea
854301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ptv Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ptv Bihar:

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Purnea

Show All

You may also like