पल पल पूर्णियाँ

पल पल पूर्णियाँ खबरों की एक नई शुरुआत पल पल पूर्णियाँ

21/12/2024
21/12/2024

जी डी गोयंका के बच्चों की प्रस्तुति

 #चार प्रखंडों का म्यूटेशन  #असंतोषजनक समय पर  #निष्पादन का निर्देश डीएम की अध्यक्षता में म्यूटेशन एवं परिमार्जन तथा ई-म...
20/12/2024

#चार प्रखंडों का म्यूटेशन #असंतोषजनक समय पर #निष्पादन का निर्देश

डीएम की अध्यक्षता में म्यूटेशन एवं परिमार्जन तथा ई-मापी की अद्यतन प्रगति तथा उपलब्धि को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता तथा अंचलाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में पहले दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर विस्तृत समीक्षा किया गया। डीएम ने अंचल एवं अनुमंडलवार म्यूटेशन एवं परिमार्जन तथा ई-मापी की अद्यतन प्रगति एवं उपलब्धि की गहन समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 30 अक्टूबर 2024 तक वित्तीय वर्ष 2023-24 के जिले में दाखिल खारिज के कुल 7720 लम्बित मामलें का निष्पादन कैंप मोड में शत प्रतिशत कर लिया गया है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त म्यूटेशन के आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अंचल अमौर, के०नगर, पूर्णिया पूर्व एवं कसबा की उपलब्धि संतोषजनक नहीं है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी ने संबंधित डीसीएलआर एवं अनुमंडल पदाधिकारी को अपने अधीनस्थ अंचलों की समीक्षा कर कैंप मोड में सभी लंबित वादों का निष्पादन नियमानुसार निर्धारित समय सीमा के अंदर कराने का निर्देश दिया गया। परिमार्जन की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में परिमार्जन हेतु कुल 47334 आवेदन प्राप्त है। जिसमें 32411 परिमार्जन के आवेदनों का निष्पादन किया गया है। जिसमें सबसे अच्छी प्रगति अंचल रुपौली का पाया गया।
अंचल वायसी,अमौर,कसबा, पूर्णिया पूर्व एवं के०नगर की प्रगति काफी धीमी पाई गई। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने अधीनस्थ राजस्व कर्मचारियों को प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित करें एवं लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत निष्पादन करना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि लगातार उसकी नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें और अपेक्षित प्रगति निर्धारित समय सीमा के अंदर लाना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता एवं वरीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि म्यूटेशन के अस्वीकृत किए गए आवेदनों की सूची प्राप्त कर उसकी गहन अनुश्रवण करें और अस्वीकृत करने का कारण नियमानुसार नहीं पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि म्यूटेशन, परिमार्जन तथा ई-मापी के लिए आवेदन देने वाले लोगों की सुविधा एवं सहुलियत के लिए सहायता केंद्र को नियमित रूप से क्रियाशील रखना सुनिश्चित करें।

जिला पदाधिकारी द्वारा अपर समाहर्ता पूर्णिया तथा प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा पूर्णिया को प्रतिदिन सभी राजस्व कर्मचारी एवं अंचल अधिकारियों और भूमि सुधार उप समाहर्ता के साथ समन्वय स्थापित कर लम्बित मामलों का त्वरित गति से निष्पादन कराने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में म्यूटेशन केस के निष्पादन में अनावश्यक विलंब तथा किसी भी प्रकार के अनियमितता को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा म्यूटेशन एवं परिमार्जन तथा ई-मापी में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारियों एवं राजस्व कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करने की हिदायत दी गई।

बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता,अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था,अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता सदर पूर्णिया, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा पूर्णिया तथा अंचलाधिकारी पूर्णिया पूर्व अमौर, के ०नगर और सभी अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर सीओ तथा संबंधित पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।

 #एक साल तक  #निष्क्रिय रहनेवाले खेल क्लब की  #सदस्यता होगी समाप्त डीएम कुंदन कुमार ने जिला खेल पदाधिकारी के साथ बैठक कर...
20/12/2024

#एक साल तक #निष्क्रिय रहनेवाले खेल क्लब की #सदस्यता होगी समाप्त

डीएम कुंदन कुमार ने जिला खेल पदाधिकारी के साथ बैठक कर जिले के सभी नगर एवं ग्राम पंचायत में खेल क्लब का गठन करने का निर्देश दिया। खेल क्लब के गठन का उद्देश्य खेल के माहौल को विकसित करना तथा स्वस्थ्य एवं सक्रिय जीवन शैली को बढ़ावा देना है। डीएम ने जिला खेल पदाधिकारी से जिला में खेल क्लब के गठन की स्थिति के संबंध में पृच्छा किया। जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी ने बताया कि खेल क्लब के गठन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाना है। सरकार द्वारा आवेदन हेतु दिनांक 25.02.2025 तक अवधि विस्तार किया गया है।

निबंधन हेतु बिहार खेल प्राधिकरण पटना के ऑनलाइन पोर्टल https://club.biharsports.org/auth/login जाकर निबंधन कराया जा सकता है।

ऑनलाइन पोर्टल पर खेल क्लब तथा व्यक्तिगत रूप दोनों तरीके से निबंधन कर आवेदन समर्पित किया जा सकता है।व्यक्तिगत वर्ग से आवेदन करने वाले संबंधित खेल क्लब के सदस्य के रूप में चिन्हित किए जा सकेंगे। डीएम ने बताया कि खेल क्लबों की भूमिका जिले में स्थापित खेलों तथा वर्तमान में उभरते हुए खेलो एवं उक्त खेलो के खिलाड़ियों को उत्साहित/प्रोत्साहित करना तथा ग्रामीण क्षेत्रों में छुपे हुए खेल प्रतिभा को उभरना एवं निखारना है गठन के पश्चात खेल क्लब शारीरिक गतिविधियों तथा प्रतिभाओं के विकास के लिए सामुदायिक केंद्र के रूप में कार्य करेंगे।
बिहार सरकार द्वारा सभी खेल क्लबों को खेल केंद्रित माहौल विकसित करने हेतु आवश्यक सहायता प्रदान किया जाएगा।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा राज्य में खेलों को बढ़ावा देने हेतु 17 खेल विधाओं का चयन किया गया है।चयनित खेल विधाओं में एथलेटिक्स, तलवारबाजी, कबड्डी, साइक्लिंग, तीरंदाजी, वॉलीबॉल, रग्बी, हॉकी, बैडमिंटन, कुश्ती, शूटिंग, भारोत्तोलन, हैंडबॉल, फुटबॉल,टेबल टेनिस, बॉक्सिंग शामिल है। जिला खेल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक पंचायत में एक एक खेल क्लब पंजीकृत होगी । खेल क्लब के गठन में पात्रता बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा निर्धारित किया गया है:
1.पंचायत स्थित खेल क्लब में उसी पंचायत के निवासी ही सदस्य होने चाहिए ।
2.सदस्यों की आयु सीमा 14 से 45 वर्ष तक होनी चाहिए ।
3.क्लब के सदस्यों में यथा संभव महिला एवं पुरुष दोनों की भागीदारी होनी चाहिए।
4.प्राथमिकता चिन्हित खेल विधाओं में रुचि रखने वाले ही सदस्य के रूप में मान्य होंगे ।
5.क्लब के सदस्यों में यथा संभव शारीरिक शिक्षक, राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी एवं NIS प्रशिक्षक में से एक होना चाहिए।
सभी खेल क्लबों का अनुश्रवण करने हेतु जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति का गठन किया जाएगा ।नगर पंचायत क्लबों के देख रेख के लिए कार्यपालक पदाधिकारी तथा जिला खेल पदाधिकारी को दायित्व सौंपा। ग्राम पंचायत खेल क्लबों का अनुश्रवण जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं जिला खेल पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जो भी क्लब एक बर्ष तक निष्क्रिय रहेंगे या दायित्व के निर्वहन में विफल रहेंगे उनकी मान्यता समाप्त कर दी जाएगी। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला खेल पदाधिकारी पूर्णिया को सभी संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कैंप मोड में खेल क्लबों का गठन हेतु ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कराने का निर्देश दिया इस मौके पर उप विकास आयुक्त,निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा ,अपर समाहर्ता , अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था ,वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

20/12/2024

#नौ खेल #मैदान कार्य का #शिलान्यास

सदर विधायक विजय खेमका ने बिहार सरकार द्वारा खेल के विकास एवं खिलाडी को प्रोत्साहित करने के लिए पंचायतों में खेल मैदान के निर्माण कार्य के शुभारम्भ को एतिहासिक बताया। पूर्णिया पूर्व प्रखंड के नौ पंचायतों में चिन्हित स्थान पर पटना से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से खेल मैदान निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया तथा शेष पांच पंचायत में भी खेल मैदान निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा। विधायक ने कहा कि सरकार के योजना के मुताबिक ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निर्माण किये जाने वाले खेल मैदान पर बास्केट बॉल, वालीलीबॉल, रनिंग ट्रैक और बैडमिन्टन खेल की सुविधा होगी। इसके अलावा ऊँची कूद, लम्बी कूद, कबड्डी, खो खो खेल का भी विकास होगा। विधायक ने पूर्णिया डिपो को आठ नयी डीलक्स बस देने तथा पंचायतों में खेल मैदान निर्माण कार्य का शुभारम्भ करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। विधायक ने कहा कि एनडीए की सरकार में बिहार का चहुमुंखी विकास हो रहा है। केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लाभुकों तक पहुँच रहा है। विधायक ने कहा कि विधान सभा के चुनाव में 225 सीट जीतकर एनडीए की सरकार बनेगी जबकि महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

20/12/2024

सर्किट हाऊस से तेजस्वी यादव लाइव

 #सुपर ग्रिड का होगा  #निर्माण  #उपभोक्ताओं को लो  #वोल्टेज और  #फ्लक्चुएशन से मिलेगा निजातजिला पदाधिकारी ने अधीक्षण अभि...
19/12/2024

#सुपर ग्रिड का होगा #निर्माण #उपभोक्ताओं को लो #वोल्टेज और #फ्लक्चुएशन से मिलेगा निजात

जिला पदाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता, इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन के साथ पूर्णिया जिले के विद्युत से संबंधित आधारभूत संरचनाओं के निर्माण की समीक्षा की। डीएम ने पूर्णिया जिले के विद्युत खपत के बढ़ने के आलोक में विद्युत ट्रांसमिशन तथा आपूर्ति संबंधित आधारभूत संरचनाओं को बढ़ाने का निर्देश दिया। इसी क्रम में जिला कार्यपालक अभियंता, ट्रांसमिशन पूर्णिया के द्वारा बताया गया कि पूर्णिया जिले में 220/132/33केवी का सुपर ग्रिड बनाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है। 220/132/33केवी के नए सुपर ग्रिड के निर्माण हो जाने से पूर्णिया जिले के उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज तथा वोल्टेज फ्लक्चुएशन से राहत मिलेगी। नए सुपर ग्रिड के निर्माण होने से पूर्णिया जिले के उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति का भी लाभ मिलेगा। पूर्णिया जिले को वर्तमान में खगड़िया सुपर ग्रिड तथा केंद्र सरकार के पूर्णिया ग्रिड से विद्युत आपूर्ति हो रही है। नए प्रस्तावित सुपर ग्रिड का निर्माण राज्य सरकार के द्वारा कराया जाएगा । इसके बन जाने से पूर्णिया की अन्य विद्युत ग्रिड पर निर्भरता समाप्त हो जाएगी।
डीएम ने बताया कि पूर्णिया जिले में लगातार नए उद्योगों की स्थापना स्टार्टअप पूर्णिया तथा अन्य इनिशिएटिव के द्वारा कराया जा रहा है साथ ही पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण से भी पूर्णिया जिले के विकास में उत्तरोत्तर वृद्धि होगी जिससे विद्युत आपूर्ति की मांग बढ़ेगी। नए सुपर ग्रिड के निर्माण होने से पूर्णिया की भविष्य की विद्युत आपूर्ति की आवश्यकताओं को पूर्ण किया जा सकेगा। पूर्णिया में 220/132/33केवी के सुपर ग्रिड का निर्माण लगभग 20 एकड़ भूमि में किया जाएगा। इस हेतु भूमि का चयन कर लिया गया है जिसे जल्द ही विभाग को सुपर ग्रिड के निर्माण हेतु उपलब्ध करा दिया जाएगा। जिला पदाधिकारी द्वारा अधीक्षण अभियंता, इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन पूर्णिया को सुपर ग्रिड के निर्माण हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त , अधीक्षण अभियंता, इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा अनुमंडल पदाधिकारी सदर कार्यपालक अभियंता, विद्युत ट्रांसमिशन तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

 #सदर विधायक ने  #स्कूल प्रबंधन  #समिति के साथ किया बैठक दिये  #आवश्यक निर्देश मधुबनी स्थित मां काली उच्च विद्यालय प्रबं...
19/12/2024

#सदर विधायक ने #स्कूल प्रबंधन #समिति के साथ किया बैठक दिये #आवश्यक निर्देश

मधुबनी स्थित मां काली उच्च विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में विधायक विजय खेमका ने हिस्सा लिया। इसमें विद्यालय के विकास, पठन-पाठन एवं छात्र-छात्राओं की सुविधा हेतु प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ समीक्षा की एवं सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए। विधायक ने कक्षा नवमी के छात्र छात्राओं से चलते वर्ग में कई जानकारी प्राप्त की तथा विद्यालय में आए हुए अभिभावक की कठिनाइयों से अवगत हुए। विधायक ने प्रभारी प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों से विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण बनाने पर विशेष ध्यान देने एवं विद्यालय में साफ सफाई रखने तथा छात्र छात्राओं की उपस्थिति के लिए अभिभावक से संपर्क बनाए रखने को कहा। विधायक ने कहा कि एनडीए की सरकार में विद्यालय की आधारभूत संरचना को दुरुस्त किया गया है तथा विद्यालय में बिजली पानी, शौचालय, डेस्क, बेंच, स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर क्लास आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं। विधायक ने विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम का वृक्षारोपण किया। प्रबंध समिति की बैठक में शिक्षा प्रेमी शकुंतला देवी, अजीत सिन्हा, अभिजीत तिवारी, चंदन यादव सुधीर मेहता, उपेंद्र मेहता, किशोर कुमार केसरी सहित प्रभारी प्रधानाचार्य एवं अभिभावक उपस्थित थे।

 #केंद्रीय  #गृहमंत्री का  #बयान  #बाबा साहेब  #अंबेडकर को लेकर  #घमासान  #इस्तीफे की मांगकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के...
19/12/2024

#केंद्रीय #गृहमंत्री का #बयान #बाबा साहेब #अंबेडकर को लेकर #घमासान #इस्तीफे की मांग

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेदकर पर दिये गये आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर देश की राजनीति गरमा गई है। महज ग्यारह सेकेंड के वीडियो पर कोहराम मच रहा है। इसी मुद्दे को लेकर पूर्णिया जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष नीरज कुमार उर्फ छोटू सिंह के नेतृत्व में आर एन साह चौक पर अमित शाह का पुतला दहन कर सरकार विरोधी नारे लगाए कार्यकर्ताओं ने बीजेपी हाय हाय कहा। बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सरबत जहाँ फातिमा ने कहा कि देश के गृह मंत्री ने संविधान के मंदिर में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव राव अम्बेडकर का अपमान किया है वो देश का अपमान है। आज भाजपा का दलित विरोधी चेहरा उजागर हो गया है। महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार अमित शाह को बर्खास्त करें उन्हें इस्तीफा देना होगा। ऐसा नहीं होने पर कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करेगी। आगे कहा कि कांग्रेस पूरी तरह मजबूत है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के तेवर से बीजेपी घबरा गई है। जिलाध्यक्ष नीरज सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया। उनकी संसद की सदस्यता बर्खास्त करने की मांग की। युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जयवर्धन सिंह ने कहा कि गृहमंत्री के बयान से यह जाहिर हो गया कि भाजपा दलित विरोधी है। हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं। इस मामले को लेकर सरकार चुप नहीं बैठेगी।इस मौके पर आश नारायण चौधरी,मो अल्लीमुदिन प्रदेश प्रवक्ता जयवर्द्धन सिंह जवाहर किशोर उर्फ रिंकू यादव, मीता चंदक, मुन्नी मरांडी, सद्दाम शेख, करण यादव मो कालू, दिनेश पोद्दार,
मजहरुल बारी ,गुलाम रब्बानी डॉ महरूफ हुसैन ,शाहिद हुसैन परवेज अंजुम मिथिलेश कुमार मुन्ना सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजेद थे।

 #मेदांता  #हॉस्पिटल के  #डॉक्टरों ने नि:शुल्क  #जांच शिविर में  #मरीजों को दिया  #हेल्थ टिप्सलाइन बाजार स्थित एन एच 31 ...
19/12/2024

#मेदांता #हॉस्पिटल के #डॉक्टरों ने नि:शुल्क #जांच शिविर में #मरीजों को दिया #हेल्थ टिप्स

लाइन बाजार स्थित एन एच 31 के नजदीक जीवन ज्योति मेडिकल एजेंसी परिसर में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। पटना से मेदांता हास्पिटल के डाक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने मरीजों की जांच की। इसमें मरीजों के ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और ऑक्सीजन लेवल की जांच हुई। हर उम्र के लोग इसमें शामिल हुए। गरीब तबके के मरीजों के बीच मुफ्त दवा का वितरण किया गया। मेदांता हास्पिटल के डाक्टर राहुल ने बताया कि मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें स्वस्थ रहने की सलाह दी गयी। समय पर दवा का सेवन और मार्निंग वाक करने को कहा। जीवन ज्योति एजेंसी के प्रोपराइटर रमण सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गयी। इसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मरीज ने स्वास्थ्य जांच शिविर की सराहना करते हुए कहा कि यह बेहतर कार्य है इससे आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को काफी लाभ मिलता है।

 #दवा सप्लाई  #वाहन की  #शुरुआत हर प्रखंड में  #पहुंचेगी दवासभी लोगों को घर के नजदीकी संचालित अस्पतालों में उपचार के बाद...
18/12/2024

#दवा सप्लाई #वाहन की #शुरुआत हर प्रखंड में #पहुंचेगी दवा

सभी लोगों को घर के नजदीकी संचालित अस्पतालों में उपचार के बाद सभी दवा उपलब्ध कराने के लिए बिहार सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। समुदाय स्तर पर संचालित अस्पतालों में समय से दवा उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्णिया जिले को एक दवा सप्लाई वाहन उपलब्ध कराया गया है। दवा सप्लाई वाहन द्वारा जिले के दवा स्टोर केंद्र से सभी दवा संबंधित प्रखंड को समय पर उपलब्ध कराई जाएगी। इससे स्थानीय लोगों को सरकारी अस्पताल में चिकित्सकीय परामर्श और उपचार कराने के बाद बाहर से दवा खरीदने से छुटकारा मिल सकेगा। सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि पहले जिला से प्रखंड अस्पतालों को समय से दवा उपलब्ध कराने के लिए कोई दवा सप्लाई वाहन उपलब्ध नहीं था जिस कारण सभी प्रखंड से निजी वाहनों द्वारा दवा जिला से उपलब्ध कराया जाता था। निजी वाहनों द्वारा जिला से दवा उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को एक निश्चित राशि उपलब्ध कराई जाती थी। इससे समय से प्रखंड स्तर पर दवा उपलब्धता सुनिश्चित करने में बहुत समस्या होती थी और प्रचुर दवा जिला स्टोर में ही बहुत समय तक स्टोर में रह जाता था। पूर्णिया जिला में एक दवा सप्लाई वाहन होने से सभी प्रखंड को समय पर दवा उपलब्धता सुनिश्चित किया जाएगा जिससे कि सभी अस्पतालों में उपलब्ध मरीजों को निःशुल्क लाभ उपलब्ध हो सके। सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि मरीजों को नजदीकी अस्पताल में आसानी से चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने के लिए सभी प्रखंड अस्पताल द्वारा समुदाय स्तर पर संचालित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को भी दवा उपलब्ध कराई जाती है। जिला दवा स्टोर केंद्र से समय पर दवा उपलब्ध कराने पर समुदाय स्तर पर संचालित अस्पतालों को भी प्रखंड द्वारा सही समय तक दवा उपलब्ध कराई जाएगी। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य से और दवा सप्लाई वाहन की मांग की गई है जो बहुत जल्द पूरा हो जाएगा। इससे सभी प्रखंड में दवा उपलब्ध हो सकेगा और मरीजों को दवा नहीं होने के कारण उपचार के लिए बड़े अस्पतालों का चक्कर लगाने से सुरक्षित रहने का लाभ मिलेगा। लोगों द्वारा समुदाय स्तर के अस्पतालों से सामान्य चिकित्सकीय उपचार का लाभ उठाते हुए विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित रह सकते हैं।

 #जनजातीय कला  #उत्थान  #महोत्सव की तैयारी पूरीकलाभवन के मुक्ताकाश मंच पर कलाकार अपनी कल का जौहर दिखाएंगे। पूर्वी क्षेत्...
18/12/2024

#जनजातीय कला #उत्थान #महोत्सव की तैयारी पूरी

कलाभवन के मुक्ताकाश मंच पर कलाकार अपनी कल का जौहर दिखाएंगे। पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता और संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से कलाभवन नाटक विभाग के द्वारा विलुप्त लोक एवं जनजातीय कला उत्थान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सदर विधायक विजय खेमका इसका उद्घाटन करेंगे। इस महोत्सव में विदेशिया गायन, बिहुला विषहरी लोकगाथा लोकनृत्य, झिझिया, जाट जटिन लोकनृत्य की प्रस्तुति होगी। समारोह के संयोजक विश्वजीत सिंह ने कहा कि तैयारी पूरी की जा चुकी है।

 #स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड  #योजना का छात्रों को मिले लाभ  #आईटीआई और  #बीएड कोर्स शामिलसमाहरणालय के विकास भवन स्थित सभागा...
18/12/2024

#स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड #योजना का छात्रों को मिले लाभ #आईटीआई और #बीएड कोर्स शामिल

समाहरणालय के विकास भवन स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त चंद्रिमा आत्रे की अध्यक्षता में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की अद्यतन कार्य प्रगति एवं उपलब्धि के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल ने हिस्सा लिया।
समीक्षा बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा सभी प्रिंसिपल को निर्देशित किया गया कि योजना के निर्धारित लक्ष्य 1700 को शत प्रतिशत प्राप्त करना सुनिश्चित करें।सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल को निर्देशित किया गया कि अपने अपने कॉलेजों से कम से कम 75 बच्चों का बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड अंतर्गत आवेदन करवाना सुनिश्चित करें। अगर इसमें किसी तरह की समस्या उत्पन्न होती है तो तुरंत डीआरसीसी की टीम को सूचित करें साथ ही योजना अंतर्गत दो नए कोर्स आईटीआई एवं B.Ed भी सम्मिलित किया गया है।इस पर भी विस्तृत प्रकाश डाला गया। बैठक में निदेशक DRDA, सहायक जिला योजना पदाधिकारी, प्रबंधक जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र एवं सहायक प्रबंधक उपस्थित थे। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना:- जैसा कि आप जानते हैं कि कई विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करते रहते हैं,लेकिन वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण आगे की पढ़ाई ठीक से नहीं कर पाते हैं। ऐसे सभी छात्र अपनी पढ़ाई सही ढंग से कर सकें इसी समस्या को देखते हुए बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को ऋण सुलभ कराने के उद्देश्य से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को शुरू किया गया है। राज्य के ऐसे विद्यार्थी जो आर्थिक तंगी के कारण अपने आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं।वे इस योजना के तहत लोन प्राप्त कर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।
यह योजना काफी मददगार है। इस योजना के तहत विद्यार्थियों को 12 वीं कक्षा के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए बिहार सरकार द्वारा चार लाख की राशि प्रदान करने का प्रावधान है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको बहुत कम ब्याज देना पड़ेगा इस योजना का लाभ उठाकर छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

 #तीस रुपये में  #विमान पर  #करें सैर  #विदेशी झूले का मिलेगा  #आनंद शहर के ठाकुरबाड़ी स्थित परिसर में डिज्नीलैंड मेला क...
18/12/2024

#तीस रुपये में #विमान पर #करें सैर #विदेशी झूले का मिलेगा #आनंद

शहर के ठाकुरबाड़ी स्थित परिसर में डिज्नीलैंड मेला का उद्घाटन हुआ बीजेपी के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार उपाध्यक्ष अनंत भारती और मुरारी बाबा ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया इस मेले में हवाई जहाज का स्वरूप आकर्षण का केंद्र है इसके अलावा सिंगापुर सिटी थीम, दुबई सिटी थीम,एफिल टावर बुर्ज खलीफा, ट्वीन टावर, घंटाघर, टावर झूला,ब्रेक डांस,ज्वाइंट व्हील, टोला टोला,कोलंबस झूला,ड्रेगन ट्रेन, सुनामी झूला, रेंजर झूला, डबल बीस, रोलिंग टावर, रशियन झूला, नाव झूला, मिनी ट्रेन, जंगल माउस, बेबी ट्रेन जंपिंग झूला आया है। विभिन्न प्रांतो से व्यापारी अपने सामान को लेकर यहां पहुंच रहे हैं जिसमें उत्तर प्रदेश का कालीन सहारनपुर का फर्नीचर बंगाल का मिठाई अचार जूट का बैग जूता चप्पल श्रृंगार के समान सहित अन्य चीजें मिलेंगी। मेला प्रबंधक नसीम ने बताया कि इस बार बिल्कुल नए अंदाज में मेला लगाया गया है जिसमें लोगों के मनोरंजन के लिए झूला के अलावा खाने-पीने के सामान का स्टाल भी लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गेट के इंट्री पर एयर इंडिया के विमान की तर्ज पर एक प्रतिकृति बनाया गया है जो सेल्फी प्वाइंट है। भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि इस मेले में हर कुछ अलग हटकर है भागदौड़ भरी जिंदगी में मेला हम सबों को जोड़ता है। भाजपा उपाध्यक्ष अनंत भारती ने कहा कि पूर्णिया में एयरपोर्ट बन रहा है और डिज़्नीलैंड संचालक ने विमान की आकृति बनाकर लोगों का ध्यान खींचने का काम किया है। उन्होंने आमलोगों से परिवार के साथ मेले में आने की अपील की।

18/12/2024

#पूर्णियां में #उतरा ये #विमान

 #किसानों को  #ड्रोन  #खरीदने के लिए ६०  #फीसदी मिलेगा  #अनुदान पोर्टल पर करें आवेदनजिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक...
17/12/2024

#किसानों को #ड्रोन #खरीदने के लिए ६० #फीसदी मिलेगा #अनुदान पोर्टल पर करें आवेदन

जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में कृषि टास्कफोर्स की समीक्षा बैठक का आयोजन प्रज्ञान सभागार में आयोजित किया गया। कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर योजनावार विस्तृत समीक्षा किया गया।
समीक्षा के क्रम में सहायक निदेशक पौधा संरक्षण द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा किसानों को ड्रोन क्रय हेतु 60% अनुदान राशि देने का प्रावधान किया गया है। प्रत्येक अनुमंडल में एक ड्रोन दिया जाएगा।
चयन लॉटरी के माध्यम से किया जा सकता है। चयनित लाभार्थियों को अनुदान की राशि क्रय मूल्य का 60% या 3.65 लाख रुपए जो कम हो दिया जाएगा। ड्रोन के क्रय हेतु किसानों से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक किसान अपना आवेदन कृषि विभाग यांत्रिकीकरण पोर्टल OFMAS पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 26 दिसम्बर 2024, तक निर्धारित है। उक्त योजना का लाभ लेने के लिए किसान को इंटरमीडिएट विज्ञान उतीर्ण का प्रमाण पत्र तथा जाति प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा। बैठक में उप विकास आयुक्त पूर्णिया,अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, सहायक निदेशक रसायन (कृषि ) तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

17/12/2024

#बायसी में #खुलेगा #मिट्टी जांच #प्रयोगशाला #किसानों को मिलेगा #लाभ

जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में कृषि विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई। समीक्षा के क्रम में सहायक निदेशक (रसायन) मिट्टी जांच प्रयोगशाला ने बताया कि बायसी अनुमंडल के ई० किसान भवन में मिट्टी जाँच प्रयोगशाला की स्थापना के लिए विभाग द्वारा स्वीकृति मिल गई है।
उक्त प्रयोगशाला का संस्थापन इसी माह में कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पूर्णियाँ जिला में संयुक्त कृषि भवन, खुश्कीबाग, पूर्णियाँ में एक मात्र मिट्टी जाँच प्रयोगशाला कार्यरत है।
जिसकी वित्तीय वर्ष 2024-25 में जाँच का लक्ष्य 13100 निर्धारित है। प्रयोगशाला में पी०एच०, ई०सी, जैविक कार्बन, नाईट्रोजन, फास्फोरस, पोटैशियम, सल्फर, बारोन, जिंक, आयरन, मैंगनीज एवं कॉपर कुल 12 पारामीटर पर मिट्टी की जाँच की जाती है।
मिट्टी जाँचोपरान्त किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड निर्गत किया जाता है। समीक्षा के दौरान डीएम ने सहायक निदेशक रसायन मिट्टी जांच प्रयोगशाला को निर्देशित किया कि मिट्टी जांच कृषि के लिए एक प्रभावशाली साधन है। मिट्टी जांच से गुणवत्ता एवं पैदावार बढ़ाने के लिए आवश्यक सूचना प्राप्त होती है। जिससे किसान जरूरत के अनुसार खेतों में संतुलित उर्वरक का प्रयोग कर पैदावार को बढ़ा सकें। इसके लिए सरकार भी प्रयासरत है कि किसानों की आय में वृद्धि हो और उनकी माली हालत में सुधार लाया जा सकें। जिला पदाधिकारी ने बताया कि सहायक निदेशक रसायन मिट्टी जांच प्रयोगशाला पूर्णिया को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी आवश्यक पारामीटर के साथ मिट्टी जांच प्रयोगशाला का संस्थापन एवं संचालन नियमित रूप से कराना सुनिश्चित करें। ताकि किसान अपनी मिट्टी की जांच समय पर कराकर उत्पादन में वृद्धि ला सकें। बायसी अनुमंडल के ई० किसान भवन में मिट्टी जांच प्रयोगशाला संस्थापित होने से बायसी अनुमंडल क्षेत्र के कृषकों को अपनी मिट्टी की जांच ससमय कराने में काफी सहूलियत मिलेगी और खुश्कीबाग मिट्टी जांच प्रयोगशाला पूर्णिया नहीं आना पड़ेगा। बैठक में कृषि विभाग के संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

 #पीएम कुसुम  #योजना से  #किसानों की आय में  होगी  #वृद्धि डीएम कुंदन कुमार ने सभी कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्र...
17/12/2024

#पीएम कुसुम #योजना से #किसानों की आय में होगी #वृद्धि

डीएम कुंदन कुमार ने सभी कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया के साथ बैठक कर विद्युत आपूर्ति तथा सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। जिला पदाधिकारी द्वारा पीएम कुसुम (फीडर सोलराइजेशन ) योजना के संबंध में पूछताछ किया गया। कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया के द्वारा बताया गया कि पीएम कुसुम (फीडर सोलराइजेशन) योजना के तहत पूर्णिया के वर्तमान 35 पावर सब स्टेशन में से 27 पावर सब स्टेशन में तथा राज्य के 1235 कृषि / मिश्रित फीडरों को सौर ऊर्जा से ऊर्जान्वित किया जाएगा। इस योजना में पूर्णिया जिले के 27 विद्युत उपकेंद्रों के लगभग 5 किलोमीटर दायरे के अंदर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित कर सकते हैं। पीएम कुसुम योजना का मुख्य लक्ष्य किसानों की आमदनी में वृद्धि के साथ हरित ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा देना है। इस योजना अंतर्गत भारत सरकार द्वारा अधिकतम 1.05 करोड़ रुपए प्रति मेगावाट तथा बिहार सरकार द्वारा 45 लाख रुपए प्रति मेगावाट की दर से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। केंद्रीय वित्तीय सहायता कृषि फीडर पर मौजूद लोड के आधार पर प्रदान की जाएगी तथा राज्य सरकार द्वारा प्राप्त होने वाली वित्तीय सहायता निविदा में वर्णित संयंत्र की क्षमता के अनुरूप होगी। इच्छुक लोगों के द्वारा भागीदारी हेतु वेबसाइट http://eproc2.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज /इंस्ट्रूमेंट : डिजिटल सिग्नेचर, पैन कार्ड, ईमेल आईडी, दूरभाष संख्या डिजिटल सिग्नेचर, https://emudhra.com/से किया जा सकता है। आवेदकों को निविदा में भाग लेने हेतु निम्नांकित शुल्क जमा करना होगाः

निविदा प्रसंस्करण शुल्क 590 रुपए
निविदा शुल्क 23600 रुपए
अग्रिम धनराशि बैंक गारंटी के रूप में 100,000 रुपए प्रति मेगावाट की दर से उपकेंद्र-वार जमा करना होगा

सम्बंधित उपकेंद्र से लगभग 5 किलोमीटर के दायरे में भूमि की पहचान कर इसका स्वामित्व या पट्टा का अधिकार हासिल करना। उक्त भूमि पर संयंत्र की स्थापना।
ट्रांसमिशन लाइन द्वारा सौर ऊर्जा संयंत्र को विद्युत उपकेंद्रा से जोड़ना। महत्वपूर्ण तिथियाँ एवम् आवश्यकताएँ। 15 महीने के भीतर कार्य सम्पन्न करना

आवेदन कि अंतिम तिथि 04/07/2024
निविदा संख्या-02/PR/BSPGCL/202
पात्रता मापदंड एकल या अधिकतम तीन सदस्यों का कंसोर्सियम ।

कंपनी, अधिनियम 1956/2013 के तहत लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप / पार्टनरशिप, अधिनियम 2008 के तहत
भारत में साझेदारी अधिनियम 1932 के तहत पंजीकृत फर्म। भूमि की आवश्यकता लगभग 4 एकड़ प्रति मेगावाट
परियोजना की अनुमानित लागत (भूमि सहित)- 5 करोड़ रुपए प्रति मेगावाट
सरकारी वित्तीय सहायता 1.5 करोड रुपए प्रति मेगावाट (भारत सरकार अधिकतम 1.05 करोड़ रुपए प्रति मेगावाट तथा बिहार सरकार- अधिकतम 45 लाख मेगावाट)
जिला पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया को निदेश दिया गया कि इस योजना का ज्यादसे ज्यादा प्रचार करना सुनिश्चित किया जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आवेदन कर सके।
इस योजना से हरित ऊर्जा के साथ साथ आय का साधन भी उपलब्ध होगा ।

बैठक में उप विकास आयुक्त पूर्णिया, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, सभी कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Address

Purnea
854301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पल पल पूर्णियाँ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to पल पल पूर्णियाँ:

Videos

Share