बिहार में मोदी सरकार की नई सेना भर्ती स्कीम अग्निपथ का विरोध, बक्सर में ट्रेन पर पथराव,..
बिहार में मोदी सरकार की नई सेना भर्ती स्कीम अग्निपथ का विरोध, बक्सर में ट्रेन पर पथराव, मुजफ्फरपुर में सड़क जाम कर हंगामा
मोदी सरकार की सेना में 4 साल के लिए युवाओं को अग्निवीर के तौर पर भर्ती करने वाली अग्निपथ स्कीम का विरोध शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत बिहार से हुई है, जहां बक्सर में युवाओं ने ट्रेन पर पत्थर फेंके हैं तो वहीं मुजफ्फरपुर में लोग सड़कों पर उतर आए हैं।
बक्सर में आक्रोशित युवाओं ने ट्रेन पर पथराव किया। जानकारी के मुताबिक पटना जा रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस पर पथराव किया गया। इस बीच काशी पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस करीब 18 मिनट तक प्लेटफॉ़र्म संख्या एक पर रुकी रही। इससे रेल प्रशासन और यात्री परेशान दिखे।
उधर मुजफ्फरपुर में भी सेना भर्ती के युवाओं का प्रदर्शन शुरू हो गया है। प्रदर्शनकारी युवाओं ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के पास चक्कर चौक पर हंगामा कि
बिहार में 1710 करोड़ की लागत से गंगा नदी पर बन रहे फोरलेन पुल का सुपर स्ट्रक्चर गि
आंधी-बारिश का कहर: बिहार में 1710 करोड़ की लागत से गंगा नदी पर बन रहे फोरलेन पुल का सुपर स्ट्रक्चर गिरा
बिहार में भागलपुर और खगड़िया को जोड़ने वाले फोरलेन पुल का सुपर स्ट्रक्चर शुक्रवार देर रात तेज आंधी और बारिश में गिर गया। सुल्तानगंज की तरफ से पोल नंबर 4, 5 और 6 के बीच ढलाई के लिए बनाया गया सुपर स्ट्रक्चर गिर गया।
केबल लगे होने के बावजूद पुल के सुपर स्ट्रक्चर का गिरना इंजीनियर की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है। यह स्ट्रक्चर करीब 100 फीट से ज्यादा लंबा था। गनीमत रही की कोई इसकी चपेट में नहीं आया।
बता दें कि गंगा नदी पर इस पुल का निर्माण ₹1710.77 करोड़ की लागत से किया जाना है। एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन लिमिटेड इस फोरलेन पुल का निर्माण कर रही है।
यह पुल अगुवानी और सुल्तानगंज घाट (भागलपुर जिला) के बीच तैयार हो रहा है। सुल्तानगंज की तरफ से पोल नंबर 4, 5 और 6 के बीच ढलाई का काम चल रहा था, ज
मस्जिद के सामने ढाल बनकर खड़े रहे हिंदू
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के नाम रामनवमी के पावन मौके पर निकलने वाले जुलूसों में जहाँ देश भर से सांप्रदायिक हिंसा की खबरें आती रहीं, वहीं बिहार के कटिहार जिले के रामभक्तों ने श्रीराम के सच्चे आदर्शों का प्रतिपालन करते हुए धर्म और इंसानियत की अद्भुत मिसाल पेश की।
मस्जिद के सामने ढाल बनकर खड़े रहे हिंदू, फिर सामने से गुजरा जुलूस।
Sushant Singh Rajput Birth Anniversary
Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: कभी नहीं भूल पाएंगे तुम्हें! सबके दिलों में तुम हमेशा जिंदा रहोगे सुशांत
अगर सुशांत सिंह राजपूत आज जिंदा होते, तो वह अपना 36वां जन्मदिन बेहद ही धूमधाम से मना रहे होते।
21 जनवरी, 1986 को पटना में पैदा हुए सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनके 36वें बर्थडे पर बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उन्हें यादगार करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में श्वेता ने सुशांत के बर्थडे ईयर यानी 1986 से लेकर अनंत काल तक उनका सफर दिखाने की कोशिश की है। इस वीडिये में सुशांत की यादगार फिल्मों के सीन्स के साथ ही उनकी उपलब्धियों की झलक भी दिखाई गई है।
सुशांत सिंह राजपूत अपनी चार बहनों में इकलौते भाई थे। उनके जन्म के लिए उनकी मां उषा सिंह ने कई मंदिरों में जाकर माथा टेका था और इसी वजह से ये कहा जा सकता है कि अभिनेता का जन्म कई मन्नतों के बाद हुआ था। सुशांत की
'कमाल के राम'
पत्रकारिता जगत में कुछ खबरों के लिए की गई रिपोर्टिंग किसी पुरानी पसंदीदा गानों के एल्बम सरीखी है, जिसे अच्छे मूड में या फिर मूड अच्छा करने को सुनने का जी चाहता है ..
या फिर एक जरूरी गाइड बुक की तरह, जिसके पन्नों को सही दिशा निर्देश के लिए वक्त-वक्त पर पलटना जरूरी होता है।
ऐसी हीं थी कमाल खान द्वारा की गईं कई खबरें..
बेहतरीन- बेमिसाल खबरें नहीं होतीं, उन्हें कहने और व्यक्त करने का अंदाज होता है..
खबर सुनाने और उस पर टिप्पणी करने का उनका अपना खास अंदाज था। उनकी गूंजती आवाज़ ही उनका परिचय थी।
खास लखनवी अंदाज वाली उनकी खनकती हिन्दोस्तानी जुबान पर्दे पर संगीत की तरह बजती थी।
टिप्पणीकार के परिचय के लिए पर्दे पर उनकी तस्वीर और नाम के उभरने का इंतजार नहीं करना पड़ता था; जैसे ही वह बोलते पता चल जाता यह कमाल खान ही हैं।
कमाल खान सचमुच कमाल के पत्रकार थे।
देखें उनकी ऐसी ही ए
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं #makarsankranti
This guy Sings Yeh Jism hai toh kya at -14°c ❤🔥
This guy Sings Yeh Jism hai toh kya at -14°c
#viral
दया प्रकाश सिन्हा द्वारा सम्राट अशोक की तुलना औरंगजेब के साथ किये जाने पर राजद प्रवक्ता...
दया प्रकाश सिन्हा द्वारा सम्राट अशोक की तुलना औरंगजेब के साथ किये जाने पर राजद प्रवक्ता प्रो॰ सुबोध कुमार ने दी प्रतिक्रिया।
देखें वीडियो
देखें वो रोमांचक पल जब भारत के नाम हुआ 70 वां मिस यूनिवर्स का खिताब
देखें वो रोमांचक पल जब भारत के नाम हुआ 70 वां मिस यूनिवर्स का खिताब
हरनाज संधू को बहुत बहुत बधाई
आपको बता दें कि मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स एंड्रिया मेजा हरनाज संधू को ताज पहनाया।
हरनाज ने साल 2017 में मिस चंड़ीगढ़ का खिताब जीता था। इसके बाद उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया और तब वह टॉप 12 तक पहुंची थीं। इसके अलावा हरनाज कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, जिसमें यारा दियां पू बारां और बाई जी कुट्टांगे शामिल हैं।
मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद हरनाज़ ने कहा, "मैं सर्वशक्तिमान, मेरे माता-पिता और मिस इंडिया संगठन का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मेरा मार्गदर्शन और समर्थन किया। प्रार्थना करने वाले और मेरे लिए ताज की कामना करने वाले सभी लोगों के लिए ढेर सारा प्यार।
#HarnaazSandhu #MissUniverse #india
Great moments! Excellent initiative by Neeraj Chopra to go among young students at Sanskardham and motivate them on sports and fitness.
Great moments!
Excellent initiative by Neeraj Chopra to go among young students at Sanskardham and motivate them on sports and fitness.
''हम बॉबी देओल को ढूंढ रहे हैं'': बजरंग दल ने आश्रम वेब सीरीज के सेट पर किया हमला, प्रकाश झा के मुंह पर..
''हम बॉबी देओल को ढूंढ रहे हैं'': बजरंग दल ने आश्रम वेब सीरीज के सेट पर किया हमला, प्रकाश झा के मुंह पर फेंकी स्याही
मध्य प्रदेश: बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम के दोनों सीजन को बहुत पसंद किया गया था। अब प्रकाश झा ने सीरीज के तीसरे सीजन की तैयारी शुरू कर दी है। भोपाल में आश्रम 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। ये सीरीज पहले भी सुर्खियों का हिस्सा रह चुकी है और अब एक बार फिर सुर्खियों का हिस्सा बन गई है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार, भोपाल में रविवार को फिल्म निर्देशक प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां घुस आए और प्रकाश झा के साथ बदसलूकी कर उनके चेहरे पर स्याही फेंक दी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने अपने मोबाइल फोन में घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें देखा जा सकता है कि बजरंग दल के सदस्य क्रू के सदस्यों का पीछा करते हैं और उनमें से एक
Delhi: Firing Inside Court room in Rohini
दिल्ली : रोहिणी कोर्ट में ताबड़तोड़ फायरिंग, गैंगस्टर गोगी समेत चार की मौत, वकील बनकर आए थे हमलावर
राजधानी दिल्ली की हाई सिक्योरिटी वाली रोहिणी कोर्ट में दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात हुई है। इस फायरिंग में कुख्यात बदमाश गोगी मारा गया है। पुलिस ने भी बदमाशों की फायरिंग का जवाब दिया।
रोहिणी कोर्ट में दो हथियारबंद बदमाश वकील के वेश में आए थे और इसके चलते ही उन्हें पहचाना नहीं जा सका। कहा जा रहा है कि ये लोग कुख्यात बदमाश गोगी को ही मारने के लिए आए थे।
गोगी तिहाड़ जेल में बंद था। आज उसे पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था।
घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। इलाके को सील कर दिया गया है।
#news #delhi
दिल्ली में ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री के अधिकारियों ने किया #Tesla Model 3 का टेस्ट ड्राइव
दिल्ली में ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री के अधिकारियों ने किया #Tesla Model 3 का टेस्ट ड्राइव..
जल्द ही लाँच होने की संभावना।
कोलकाता पुलिस ने लालबाजार में ओलंपिक चैंपियन को सम्मानित किया।
कोलकाता पुलिस ने लालबाजार में ओलंपिक चैंपियन को सम्मानित किया।
नीरज चोपड़ा को कोलकाता में बुधवार को एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया, जिसमें ,क्रिकेटर और बंगाल के खेल और युवा मामलों के राज्य मंत्री मनोज तिवारी शामिल थे।
#NeerajChopra #kolkata
भारी बारिश के कारण जलमग्न हुआ Indira Gandhi International Airport,Delhi
भारी बारिश के कारण जलमग्न हुआ Indira Gandhi International Airport,Delhi
#delhi #igiairport
रस्सी और बाँस लगाकर लोग पहले से ही टूटे हुए सड़क को बचा रहे हैं ताकि गाँव से संपर्क बना रहे।
#पूर्णिया
#CitizenJournalism
वीडियो अमौर विधानसभा क्षेत्र के डमराहा, दुलालगंज गाँव का है।
महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण यह गाँव तबाह होने के कगार पर है।
रस्सी और बाँस लगाकर लोग पहले से ही टूटे हुए सड़क को बचा रहे हैं ताकि गाँव से संपर्क बना रहे।
CMO Bihar Nitish Kumar District Administration, Purnea
#Bihar #BiharNews #BiharFlood #IPRDBihar
तेज आंधी आई और इसी दरमियान भुइमाड़ के पास स्थित देवरी बांध से पानी ऊपर आसमान की ओर जाने लगा।
मध्यप्रदेश में सीधी जिले के भुईमाड़ में सोमवार को देवरी बांध में एक अद्भुत जलबवंडर जैसा नजारा दिखा, स्थानीय लोगों के मुताबिक तकरीबन शाम 4 बजे से 4:30 के बीच में तेज आंधी सी आई और इसी दरमियान भुइमाड़ के पास स्थित देवरी बांध से पानी ऊपर आसमान की ओर जाने लगा।
#viral
टोक्यो पैरालंपिक 2020: भाविना पटेल ने जीता भारत के लिए पहला मेडल
टोक्यो पैरालंपिक 2020: भाविना पटेल ने जीता भारत के लिए पहला मेडल
टोक्यो पैरालंपिक में भारत को पहला मेडल मिल गया है। टेबल टेनिस प्लेयर भाविना पटेल ने सिल्वर मेडल जीता है। वो फाइनल में 3-0 के अंतर से हारकर गोल्ड जीतने से चूक गईं।
महिला एकल वर्ग 4 टेबल टेनिस स्पर्धा के फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए भाविना का मुकाबला चीन की पैरा एथलीथट यिंग झोउ से हुआ। हालांकि फाइनल में भाविना को हार का सामना करना पड़ा लेकिन देश के लिए सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।
भावना पटेल का सफर बेहद ही संघर्ष भरा रहा है। 6 नवंबर 1986 में गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर के एक छोटे से गांव में जन्मीं भाविना जब केवल साल की रहीं थी तो उन्हें पोलिया हो गया था। पैसों और उचित इलाज के आभाव में भाविना को फिर अपनी पूरी जिन्दगी के लिए व्हीलचेयर को अपनाना पड़ा।
उन्होंने खुद को फिट रखने के लिए केवल शौक के तौर पर ट