Bihar Bulletin

Bihar Bulletin बिहार की तमाम खबरों से रहे अवगत बिहार ?

11/10/2024

कैमूर् ( संजय कुमार ) दुर्गावती पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 198 पेटी शराब सहित चालक, सहचालक गिरफ्तार। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी ।

08/10/2024

कैमूर ( संजय कुमार ) कैमूर प्रशासन ने दुर्गा पूजा को लेकर किया फ्लैग मार्च। कैमूर पुलिस की असमाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर।

19/09/2024

कैमूर ( संजय कुमार ) लापता पुत्र की तलाश में दर-दर की ठोकरे खा रही मां, प्रशासन से मदद की लगाई गुहार ।

18/09/2024

कैमूर ( संजय कुमार ) एनएचएआई की लापरवाही से एंबुलेंस सहित 3 गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, ग्रामीण बारी बारी से गाड़ियों का करा रहे परिचालन ।

18/09/2024

कैमूर ( संजय कुमार जिले के दुर्गावती प्रखंड के अशोका स्मोकलेस कम्पनी में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया ।

15/09/2024

कैमूर ( संजय कुमार ) मुंडेश्वरी धाम परिसर में इको पार्क का उद्घाटन करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 16 सितंबर को होगा आगमन ।

15/09/2024

कैमूर ( संजय कुमार ) हिंदी दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन ।

15/09/2024

कैमूर ( संजय कुमार ) अंचलाधिकारी सदानंद कुमार के जनता दरबार में पहुंचे फरियादी, मामले का हुआ निष्पादन |

10/09/2024

कैमूर ( संजय कुमार ) जिले में वाहन चोरी की हो रही घटनाओं को लेकर पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए अबाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर 5 चोरों को किया गिरफ्तार ।

10/09/2024

कैमूर (संजय कुमार ) भूमि सर्वे के दौरान आ रही समस्याओं का किया जाएगा समाधान । कैमूर जिलाधिकारी सावन कुमार

09/09/2024

कैमूर ( संजय कुमार ) अनियंत्रित वाहन से सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत, क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर।

07/09/2024

कैमूर (संजय कुमार )कैमूर में दुर्गावती पुलिस ने 40 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

07/09/2024

कैमूर (संजय कुमार ) भभुआ में बिहार पाठशाला टेस्ट सीरीज का किया गया उद्घाटन ।

31/08/2024

पटना ( संवाददाता ) जिसके साये में बच्चे शिक्षा की प्यास को बुझाते हैं आज वह वर्षों वर्षों अऩुदान के बिना जीवन यापन कर रहे हैं। शिक्षक प्रतिनिधि अफाक अहमद।

अनुदान नहीं वेतनमान फोरम के के प्रांतीय संयोजक प्रो. रौशन कुमार के नेतृत्व में विधान परिषद, शिक्षक प्रतिनिधि आफाक अहमद के आवास का घेराव घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम के तहत किया गया। बिहार प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये शिक्षकों ने अपनी तीन सूत्री मांग अनुदान के बदले वेतनमान, बकाये अनुदान का एकमुश्त शिक्षक/शिक्षकेत्तर कर्मियों के खाते में भुगतान और सभी कोटि के वित्त अनुदानित संस्थानों का सम्बद्धता पूर्ववत बहाल रखने को लेकर किया । जिसके समर्थन में शिक्षक प्रतिनिधि आफाक अहमद भी शिक्षकों के साथ उनकी मांग को लेकर अपने आवास के सामने धरने पर बैठ गए। मिडिया से बातचीत के दौरान विधान परिषद ने कहा कि जो सरस्वती के मंदिर का संरक्षक रक्षक है उसके साए में बच्चे शिक्षा के प्यास को बुझाते हैं।आज वह वर्षों वर्षों से अनुदान के बिना अपने जीवन का यापन कर रहा है। यह सरकार के लिए काफी शर्मनाक है साथ ही कहा कि जो दूसरे के बच्चों को पढ़कर बड़ा अफसर बनाया उनके बच्चे रोड पर भटक रहे हैं इसलिए कि उनके पिता के पास पढ़ने-लिखने के लिए पैसा नहीं है साथी कहा कि जिसने अपनी पूरी जवानी दूसरे को शिक्षित करने में लगा दिया आज वही भूखे मर रहे हैं । महावीर के धरती पर नालंदा जैसे विश्वविद्यालय में विदेश से आकर जहां लोग ज्ञान प्राप्त करते थे आज इन्हीं के धरती पर शिक्षक भूखा है यह बहुत ही शर्म की बात है।ऐसे शिक्षकों के बारे में सरकार को सोचना चाहिए।

07/08/2024

On Vinesh Phogat's disqualification, President of the Indian Olympic Association (IOA) PT Usha says, "Vinesh's disqualification is very shocking. I met Vines...

18/03/2024

कैमूर (संजय कुमार )कैमूर में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर मौके पर हुई पति की मौत, पत्नी हुई गंभीर रूप से घायल ।

18/03/2024

कैमूर (संजय कुमार ) दुर्गावती के छांव रोड स्थित काशी प्लाईवुड फैक्ट्री में कार्य करने के दौरान अचानक एक मज़दूर की हुई मौत ।

17/03/2024

कैमूर (संजय कुमार ) मोहनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर मोटरसाइकिल एवं टेंपो की जोरदार टक्कर में लोग गंभीर रूप से घायल ।

09/03/2024

कैमूर (संजय कुमार ) दुर्गावती थाना परिसर में अंचलाधिकारी सदानंद कुमार के द्वारा जनता दरबार लगाया गया जहां डीएसपी पवन कुमार यादव थाना अध्यक्ष राज्य रंजन सिंह की मौजूदगी में चार मामलों का निष्पादन हुआ ।

09/03/2024

कैमूर (संजय कुमार) कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड प्रमुख का चुनाव अनुमंडल पदाधिकारी मोहनिया के कार्यालय में संपन्न हुआ जिसमें हसीना बीवी और श्याम जी गुप्ता दो प्रतिद्वंदियों ने प्रमुख के लिए अपना पर्चा दाखिल किया जिसमें श्याम जी गुप्ता को 9 वोट वोट मिले तो वही हसीना बीवी को 7 वोट मिला वही एक वोट वोकस करार दिया गया।

08/03/2024

सासाराम ( संवाददाता) देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है महाशिवरात्रि का पर्व। महाशिवरात्रि पर तिलेश्वर नाथ मंदिर में सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।

03/03/2024

सासाराम (संवाददाता) सासाराम में नेहरू पार्क के समीप चोरों ने इस्कान संस्था के उमेश प्रभु की गाड़ी से पासपोर्ट, वीजा सहित कीमती सामान ले भागा।

02/03/2024

नई दिल्ली । शिक्षा, चिकित्सा, कला एवं समाजसेवा व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कई विशिष्ट लोगों को...

02/03/2024

कैमूर (संजय कुमार ) हरनाथपुर गांव में किसान संगोष्ठी का हुआ आयोजन। इस संगोष्ठी में जिले भर के वैसे किसान पहुंचे थे जो परंपरागत खेती से हटकर नई विधि और नए प्रकार का उपज अपने खेतों से प्राप्त कर रहे हैं।

25/02/2024

सासाराम ( संवाददाता ) सासाराम तकिया स्थित बाबा तिलेश्वर नाथ धाम परिसर में आयोजित होने वाले 37वां श्री शंकर ज्ञान महायज्ञ के लिए जल लेने हेतु कवारियां का दल बाजार समिति से बस द्वारा बक्सर के लिए रवाना किया गया।

Address

Patna
Patna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar Bulletin posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bihar Bulletin:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Patna

Show All