Central News

Central News Incident ll Cause ll Efect ll

08/03/2024
08/03/2024

श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा 2024

29/12/2023

ललन सिंह के जदयू अध्यक्ष पद से इस्तिफे के बाद सम्राट चौधरी की प्रतिक्रिया

21/10/2023

भक्ति संगीत।।

21/10/2023

अखंडवासिनी मंदिर, गोलघर, पटना में माँ के भक्तो की लगी भीड़.

05/10/2023

के स्वागत में भाजपा महिला कार्यकर्तायों का ड्रम बैंड

05/10/2023

■ अब तक जेल गए AAP के नेताओं की लिस्ट :-

◆ मनीष सिसोदिया - शराब घोटाला 2022

◆ सत्येंद्र जैन - ED द्वारा गिरफ्तार

◆ संजय सिंह - ED द्वारा गिरफ्तार

◆ सोमनाथ भारती - AAP MLA, 2021 में 2 साल की जेल

◆ गोपाल इटालिया - AAP नेता, 2021 में हुए थे गिरफ्तार

◆ ताहिर हुसैन - AAP पार्षद, दिल्ली दंगे में गिरफ्तार

05/10/2023

नेपाल में पहली बार हिन्दूओं को नेपाली पुलिस ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा.

05/10/2023

शिखर धवन और आयेशा मुखर्जी का आज तलाक हो गया

कोर्ट ने पाया कि आएशा मुखर्जी शिखर धवन के ऊपर क्रुएलिटी यानी अत्याचार कर रही है और इसी आधार पर कोर्ट ने तलाक दे दिया

आएशा मुखर्जी की पहले विवाह से दो बेटियां थी अदालत ने पाया कि अपनी दोनों बेटियों को पूर्व पति से मिलवाने के नाम पर वह महीनो अपने पूर्व पति के घर रहती थी और यह शिखर धवन पर मानसिक अत्याचार माना जाएगा

दूसरी बात यह कि उन्होंने शिखर धवन की दो कंपनियों में से 90% फंड और शेयर ट्रांसफर करवा लिए यह भी मानसिक अत्याचार माना जाएगा

तीसरी सबूत यह कि जब दोनों के बीच में खटपट शुरू हुआ तब आयेसा मुखर्जी ने शिखर धवन के बारे में मीडिया में और बीसीसीआई को जो तमाम मेल्स भेजें वह भी मानसिक अत्याचार की श्रेणी में माना जाएगा

और इस आधार पर कोर्ट ने शिखर धवन हो रहा है आएशा मुखर्जी का तलाक करवा दिया और शिखर धवन और आयेशा मुखर्जी से पैदा हुए बेटे जोझावर को मिलने का अधिकार महीने में एक बार दिया गया है बाद में बालिक होने पर जो जोसावर यह तय करेगा कि वह किसके पास रहना चाहता है

05/10/2023

#भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रदेश भाजपा कार्यालय मे महिलायों ने किया भव्य स्वागत.

04/10/2023

जातिगत जनगणना की रिपोर्ट पर भाजपा ने उठाए सवाल

कोलकाता टू लंदनआप जानना चाहते हैं बस के इस दुनिया के सबसे लंबे रूट के बारे मेंआज से 72 साल पहले कोलकाता से लंदन और लंदन ...
10/06/2023

कोलकाता टू लंदन
आप जानना चाहते हैं बस के इस दुनिया के सबसे लंबे रूट के बारे में
आज से 72 साल पहले कोलकाता से लंदन और लंदन से ऑस्ट्रेलिया के बीच लग्जरी बस सेवा चलती थी। यह दुनिया का सबसे लंबा बस रूट था।
Calcutta से london की बस सेवा करीब 1973 तक जारी रही। इन दिनों कोलकाता-लंदन बस सेवा की दिलचस्प रूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Bus to London: क्या आपने कभी भारत से लंदन बस से जाने के बारे में सोचा है? दुनिया भर के देशों में बढ़ते विवाद की वजह से अब भले ही आपको यह नामुमकिन लग रहा हो, लेकिन यह सच है कि साल 1950 में कोलकाता से लंदन और लंदन से ऑस्ट्रेलिया के बीच लग्जरी बस सेवा चलती थी। लंदन-कोलकाता दुनिया का सबसे लंबा बस रूट था। यह बस सेवा करीब 1973 तक जारी रही। इन दिनों सोशल मीडिया पर लंदन-कोलकाता के दिलचस्प रूट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
लंदन से कलकत्ता की बस यात्रा में 45 दिन लगते थे। इसका एक तरफ का किराया उस समय 145 पाउंड था। उस समय के हिसाब से यह किराया बहुत महंगा था। कोलकाता आने वाली यह बस लंदन, बेल्जियम, पश्चिम जर्मनी, ऑस्ट्रिया, यूगोस्लाविया, बुल्गारिया, तुर्की, ईरान, अफगानिस्तान, पश्चिम पाकिस्तान होते हुए भारत पहुंचती थी।

21/12/2022
16/12/2022

हमारी फिल्म * जुगनू * का ये गाना आपको शुकून देगी...

04/06/2022

, सूनी गोद भरती है मां जगदम्बा करौटा स्थान | Karuta Maa Jagdamba Mandir, Naruli, Karuta |

विश्व का एक मात्र मंदिर जहां शिव-पार्वती विराजते हैं एक लिंग में
02/06/2022

विश्व का एक मात्र मंदिर जहां शिव-पार्वती विराजते हैं एक लिंग में

, ,

31/05/2022

खासकर इस बैठक की अध्यक्षता लालू प्रसाद कर रहे हो तो यह बिहार की सियासत में और महत्वपूर्ण हो जाती है। ऐसे यह बैठक जात...

आज उस महामानव की  #जन्म_जयंती है जो अगर नहीं होता तो आज भारत या तो  #इस्लामिक देश होता या चीन श्रीलंका की तरह  #बुद्धिस्...
07/05/2022

आज उस महामानव की #जन्म_जयंती है जो अगर नहीं होता तो आज भारत या तो #इस्लामिक देश होता या चीन श्रीलंका की तरह #बुद्धिस्ट देश होता, इस्लामिक उन्माद और बुद्ध विचार की आंधी में भारत में अंतिम सांस गिन रहे सनातन को फिर से पूरे भारत की पैदल यात्रा करके पुनर्जीवित कर फिर से सनातन बहुल भारत बनाने वाले और फिर कभी सनातन के ऊपर ऐसी परिस्थिति ना आपाए उसकी व्यवस्था देश के चारों कोनों पर चार धाम सनातन सुरक्षा कवच बनाने वाले समाप्त हो चुके शास्त्रों को पुनर्निर्माण करने वाले सनातन की सुरक्षा के लिए अखाड़ा परंपरा की शुरुआत करने वाले मोटो का निर्माण कर हर स्तर पर सनातन को मजबूत बनाने के लिए मात्र 32 साल की उम्र में पूरे देश में भ्रमण कर इस्लामिक और बुद्धत्व की आंधी में उखड़ चुके सनातन को फिर से मजबूती के साथ पुनर्स्थापित करने वाले,पुज्य आदिगुरु शंकराचार्य जी का जन्मदिवस अगर आपको याद नही है और आपके घर मे उनकी तस्वीर नही है तो इससे बड़ा कोई दुर्भाग्य नहीं होसकता। अद्वैत वेदांत के प्रवर्तक, चार सिद्ध पीठों के संस्थापक, राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने वाले सनातन धर्म के ध्वजवाहक सनातन के सिरमोर सनातन की अद्भुत योद्धा, 'जगद्गुरु' आदि शंकराचार्य जी की पावन जयंती पर कोटिशः नमन।

मैं शेर का बेटा हूँ लोजपा प्रमुख चिराग पासवान प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपने चाचा पशुपति पारस पर जमकर प्रहार किया, साथ ही...
16/06/2021

मैं शेर का बेटा हूँ

लोजपा प्रमुख चिराग पासवान प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपने चाचा पशुपति पारस पर जमकर प्रहार किया, साथ ही नीतीश कुमार पर आरोप लगया की उन्ही के इशारे पर लोजपा में टूट हुई ।

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, में एक शेर का बेटा हूं, जब उस समय विधानसभा चुनाव में अकेले जा सकता हूं तो आज तो साथियों, पदाधिकारियों, बिहार की जनता के आशीर्वाद के साथ हूं. साथ ही उन्होंने साफ़-साफ़ संकेत देते हुए कहा कि, वे ये कानून की लंबी लड़ाई लड़ेंगे. साथ ही कहा कि, किसी को भी पद से हटाने का अधिकार पारस के पास नहीं हैं.

खूब पसंद आ रहा कौव्वाली के तर्ज पर रिलीज पारम्परिक शादी गीत 'चाँद जैसी दुल्हन' विजय लक्ष्मी म्यूजिक की नई पेशकश पारम्परि...
16/06/2021

खूब पसंद आ रहा कौव्वाली के तर्ज पर रिलीज पारम्परिक शादी गीत 'चाँद जैसी दुल्हन'

विजय लक्ष्मी म्यूजिक की नई पेशकश पारम्परिक शादी गीत 'चाँद जैसी दुल्हन' रिलीज के साथ खूब देखी जा रही है. इस गीत को अब तक 4 लाख लोगों ने देखा है. शादी गीत 'चाँद जैसी दुल्हन' की खास बात ये है कि इसको कौव्वाली के तर्ज पर बनाया गया है, जिसमें आनंद मोहन पांडेय की भूमिका शानदार है. यह गीत विजय लक्ष्मी भोजुपरी ट्यून से रिलीज हुआ है. 2021 में यह गीत लोगों को खूब पसंद आ रही है.

जीकेसी ने सुलभ श्रीवास्तव हत्या मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग कीसुलभ श्रीवास्तव हत्या मामले में जीकेसी की जांच समिति...
16/06/2021

जीकेसी ने सुलभ श्रीवास्तव हत्या मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की
सुलभ श्रीवास्तव हत्या मामले में जीकेसी की जांच समिति गठित
सुलभ श्रीवास्तव हत्या मामले में दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की जाये : राजीव रंजन प्रसाद
पटना, लखनऊ, 15 जून ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी) के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने प्रतापगढ़ के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की हत्या की घोर निंदा करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार से उच्चस्तरीय जांच कराये जाने और दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बारिश के कारण उत्पन्न होने वाली जल-जमाव की स्थिति की समीक्षा कीकेंद्रीय विधि एवं न्याय...
16/06/2021

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बारिश के कारण उत्पन्न होने वाली जल-जमाव की स्थिति की समीक्षा की

केंद्रीय विधि एवं न्याय, संचार तथा सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने आज दिनांक 16.06.2021 को पटना में जल-जमाव की समस्या पर बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से आयोजित की गई वर्चुअल बैठक में भाग लिया। इस बैठक में केन्द्रीय मंत्री श्री प्रसाद के साथ पाटलिपुत्र से सांसद श्री राम कृपाल यादव, दीघा से विधायक श्री संजीव चैरसिया के अतिरिक्त बिहार शहरी अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, पटना नगर निगम के अध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

जाप ने फूंका केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतलापेट्रोलियम पदार्थों के दामों को नियंत्रित करे सरकार:-  राजेश रंजन ...
16/06/2021

जाप ने फूंका केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला

पेट्रोलियम पदार्थों के दामों को नियंत्रित करे सरकार:- राजेश रंजन पप्पू

पटना 16 जून, पटना में बढ़ती हुई पेट्रोल- की कीमत के जन अधिकार पार्टी ने पटना में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका. गांधी मैदान स्थित जे पी गोलम्बर पर आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जाप के राष्ट्रीय महासचिव राजेश पप्पू ने कहा कि मोदी सरकार महंगाई कम करने के वादे के साथ सरकार में आई थी, लेकिन महंगाई बढ़ती ही गई.आज पेट्रोल 100 रुपया से ज्यादा में बिक रहा हैं। कोरोना काल में बढ़ती महंगाई के कारण गरीबों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया हैं। राजेश रंजन पप्पू ने कहा कि सरकार को बढ़ते पेट्रोल के दामों को कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।

गरीबों के बीच जाप नेताओं ने किया भोजन वितरणपटना 02 जून । कोरोना महामारी से जहाँ पूरा बिहार त्रस्त है। वही इसकी दोहरी मार...
02/06/2021

गरीबों के बीच जाप नेताओं ने किया भोजन वितरण

पटना 02 जून । कोरोना महामारी से जहाँ पूरा बिहार त्रस्त है। वही इसकी दोहरी मार गरीबों पर पड़ रही है । कोरोना महामारी के चलते बिहार में लॉक डाउन है और इसकी वजह से कोई काम - धंधा नही मिलने के कारण गरीबों को भोजन पर भी आफ़त आ गयी हैं।

वही गरीबों के बीच जाप नेतओं ने भोजन वितरण किया। भोजन गरीबों की सेवा ही जनाधिकार पार्टी का प्रमुख काम हैं। भाई दिनेश ने राजेन्द्र नगर स्टेडियम के पास रहने वाले गरीब लोंगों के लिए सरकार की तरफ से कोई भी सहायता प्रदान नहीं कि जाति हैं। आज पार्टी ने गरीबों को भोजन दिया हैं आगे भी हमसब इनके बीच भोजन का वितरण करेंगें और गरीब मजदूर के अधिकार की लड़ाई को जारी रखेंगें।

भोजन वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जाप के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह ने बताया कि लगभग एक महीने से पार्टी के द्वारा भोजन का वितरण किया जा रहा हैं। हमने सेवादारी का संकल्प लिया हैं। पप्पू जी के निर्देशानुसार हमरा प्रयास होता है की सभी गरीब और बीमार लोगों को हरसम्भव सहायता प्रदान की जाए। जाप के राष्ट्रीय महासचिव राजेश पप्पू ने बताया कि आज बुधवार को राजेंद्रनगर के सभी वार्डों में भोजन व राहत सामग्री का वितरण किया गया। विकलांग, विधवा, असहाय गरीब-मजदूरों के बीच हमारे नेताओं ने राहत सामग्री का वितरण किया। इस दैरान 1000 से ज्यादा परिवारों उनके घरों तक जाकर राहत सामग्री व भोजन का वितरण किया गया। मौके पर जन अधिकार महिला परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष रानी चौबे, पटना जिला अध्यक्ष सचितानन्द यादव,महिला महासचिव पूनम झा, आजाद चांद,नगेन्द्र जी, यस कुमार, सुरेंद्र जी सहित कई लोग उपलब्ध थे।

01/04/2021

साइबर अपराधियों के हाथ में बिहार की एम्बुलेंस सेवा

11/03/2021

हर हर महादेव।। श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव।।
खाजपुरा, बेली रोड, पटना।।

Address

77/a Nirala Nagar Digha Ghat Patna
Patna

Telephone

+918789244967

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Central News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Central News:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Patna

Show All

You may also like