01/04/2023
पानी के पम्प फट जाए उसकी मरमत किसके द्वारा हो, मोकामा नगर परिषद या वार्ड परिषद या ग्रामवासियो के द्वारा होगा?
मोकामा : Mokama नगर परिषद के अंतर्गत आने वाली वार्ड नंबर 25 माढ़ो टोला में सप्लाई पानी की व्यवस्था है। लेकिन यहाँ पर एक नज़ारा देखिए की सप्लाई पानी का पम्प एक स्थान पर बहुत दिनों से फटा था और वहां से पानी नाली में चली जाती थी लेकिन देखने वाला कोई नहीं।
ग्रामवासियो ने इसकी जानकारी मोकामा परिषद और वार्ड परिषद को दी है की नहीं लेकिन सूत्रों ने जानकारी दी है की वार्ड परिषद महीनों हो जाता है लेकिन देखने तक नहीं आता है क्या सुधार और विकास कराना है।
इस तस्वीर जो आप देख रहे है यहाँ पर पम्प फटा था जब कोई देखने वाला नहीं था तो ग्रामवासियो ने ख़ुद से इसकी मरोमत की और साईकिल के टियू का उपयोग करते हुई फटे स्थान पर बांध कर कुछ हद तक पानी को रोकने की कोशिश जरूरत की है।
ग्रामवासियो ने बताया की हमने पीने वाले पानी को बहुत दिनों से नाली में जाते देख रहा था, जब कोई देखने वाला नहीं था तो ख़ुद से इसकी मरोमत कर पानी को बहने से रोनके की कोशिश की।
सवाल यहाँ उठता है क्या? वार्ड परिषद या नगर परिषद से इसी मरमत नहीं कराया जा सकता है क्योंकि हम सब जानते है की पीने वाले पानी की कितनी कमी है, ऐसे कई वार्ड और जगहों पर हो सकते है सभी को ठीक किया जाना चाहिए।
इसी पानी के नगर परिषद के द्वारा टेक्स के रूप में 480 रुपये लिए गए है। फिर इसकी मरोमत की व्यवस्था उसके द्वारा किया जाए और इस फटे पम्प को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए।
लेख का उदेश्य किसी पर सवाल या काम पर सवाल उठाना नहीं बल्कि इसी सुधार जल्द से जल्द करने की मांग के लिए लिखा गया है।
रिपोर्ट :- दिव्या बिहार