Divya Bihar

Divya Bihar Divya Bihar is Hindi News Channel .

पानी के पम्प फट जाए उसकी मरमत किसके द्वारा हो, मोकामा नगर परिषद या वार्ड परिषद या ग्रामवासियो के द्वारा होगा?मोकामा : Mo...
01/04/2023

पानी के पम्प फट जाए उसकी मरमत किसके द्वारा हो, मोकामा नगर परिषद या वार्ड परिषद या ग्रामवासियो के द्वारा होगा?

मोकामा : Mokama नगर परिषद के अंतर्गत आने वाली वार्ड नंबर 25 माढ़ो टोला में सप्लाई पानी की व्यवस्था है। लेकिन यहाँ पर एक नज़ारा देखिए की सप्लाई पानी का पम्प एक स्थान पर बहुत दिनों से फटा था और वहां से पानी नाली में चली जाती थी लेकिन देखने वाला कोई नहीं।

ग्रामवासियो ने इसकी जानकारी मोकामा परिषद और वार्ड परिषद को दी है की नहीं लेकिन सूत्रों ने जानकारी दी है की वार्ड परिषद महीनों हो जाता है लेकिन देखने तक नहीं आता है क्या सुधार और विकास कराना है।

इस तस्वीर जो आप देख रहे है यहाँ पर पम्प फटा था जब कोई देखने वाला नहीं था तो ग्रामवासियो ने ख़ुद से इसकी मरोमत की और साईकिल के टियू का उपयोग करते हुई फटे स्थान पर बांध कर कुछ हद तक पानी को रोकने की कोशिश जरूरत की है।

ग्रामवासियो ने बताया की हमने पीने वाले पानी को बहुत दिनों से नाली में जाते देख रहा था, जब कोई देखने वाला नहीं था तो ख़ुद से इसकी मरोमत कर पानी को बहने से रोनके की कोशिश की।

सवाल यहाँ उठता है क्या? वार्ड परिषद या नगर परिषद से इसी मरमत नहीं कराया जा सकता है क्योंकि हम सब जानते है की पीने वाले पानी की कितनी कमी है, ऐसे कई वार्ड और जगहों पर हो सकते है सभी को ठीक किया जाना चाहिए।

इसी पानी के नगर परिषद के द्वारा टेक्स के रूप में 480 रुपये लिए गए है। फिर इसकी मरोमत की व्यवस्था उसके द्वारा किया जाए और इस फटे पम्प को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए।

लेख का उदेश्य किसी पर सवाल या काम पर सवाल उठाना नहीं बल्कि इसी सुधार जल्द से जल्द करने की मांग के लिए लिखा गया है।

रिपोर्ट :- दिव्या बिहार

मोकामा के वर्ड न 24 मध्य विद्यालय पंचापहला में आज वार्षिक रिजल्ट सुनाया गया।
31/03/2023

मोकामा के वर्ड न 24 मध्य विद्यालय पंचापहला में आज वार्षिक रिजल्ट सुनाया गया।

Result 10ths
31/03/2023

Result 10ths

29/05/2022

कैमूर : स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में चल रहे अंडर 17 पिंक बॉल समर चैलेंजर ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को ...

29/05/2022

पटना : राशन कार्ड को लेकर चल रहा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस क्रम में सरकार का एक बड़ा बयान सामने आया है. अगर आ....

29/05/2022

मुंबई : महिला टी-20 चैलेंज के फाइनल मैच में सुपरनोवाज ने वेलोसिटी को 4 रन से हराते हुए तीसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया ...

29/05/2022

मुंबई : अपने फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को लेकर अब लोग तरह -तरह की बाते कर रहे है। कोई क्रिकेट छोड़ने तो कोई क्रिकेट .....

28/05/2022

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव के बटेश्वर स्थान में गंगा में स्नान करने के दौरान एमबीबीएस छात्र सहित ती...

28/05/2022

पटना : भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव अपने परिवार को मिल रही धमकियों को लेकर काफी परेशान हैं। खेसारी लाल ने इस मामले ...

28/05/2022

सीवान: सीवान से आरजेडी के दिवंगत सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को राजद की ओर से राज्यसभा का टिकट नही.....

28/05/2022

Home bihar सीवान के आरजेडी पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब अब थामेंगी... biharBihar PolticsBrakingCrimeDistricEducationjara hatkeJharkhandNationalPatnaPoltics सीवान ....

13/04/2022

Hindi Bihar News|Divya Hindi News|Bihar Distric News|Bihar khabar|Bihar Ki Hindi kahabar|

13/04/2022

Hindi Bihar News|Divya Hindi News|Bihar Distric News|Bihar khabar|Bihar Ki Hindi kahabar|

वीर अहीर निर्माण सेना के ब्लॉक ईकाई का गठनवीर अहीर निर्माण सेना का उद्देश्य देश में अहीर रेजिमेंट का गठन करना है । भारती...
11/04/2022

वीर अहीर निर्माण सेना के ब्लॉक ईकाई का गठन

वीर अहीर निर्माण सेना का उद्देश्य देश में अहीर रेजिमेंट का गठन करना है । भारतीय इतिहास में अहीर जाति का देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान रहा है । वह दिन था 18 नवंबर 1962 और पूर्वी लद्दाख के रेजांग ला में 17 हजार फीट की ऊंचाई पर 13 कुमाऊं के अहीर जवान मोर्चा संभाले हुए थे। चीन हमला कर देता है और जिस तरह 120 जवानों वाली यह कंपनी उनसे मुकाबला करती है, बहादुरी की वह गौरवगाथा सदा के लिए अमर हो गई। मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व में 13 कुमाऊं की चार्ली कंपनी ने चीन के सैकड़ों सैनिकों को छठी का दूध याद दिला दिया। 117 जवान मातृभूमि के लिए लड़ते हुए शहीद हो गए जिसमें 114 अहीर थे और गंभीर हालत में केवल तीन सैनिक बचे। शहीद अहीर सैनिक रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ इलाके से ताल्लुक रखते हैं। बताया जाता है कि इन 120 सैनिकों ने चीन के 400 सैनिकों को मार गिराया था, जबकि भारतीय सैनिकों के पास उतने आधुनिक हथियार भी नहीं थे।
अहीर रेजिमेंट की माँग को लेकर वीर अहीर निर्माण सेना का गठन किया गया । शहडोल जिले के युवा जिलाध्यक्ष दिव्यप्रकाश यादव की अध्यक्षता में जयसिंहनगर ब्लॉक ईकाई की कार्यकारिणी के पहले चरण में विभिन्न दायित्वों हेतु नियुक्ति पत्र जारी किए गए ।
जिसमें राजेश कुमार यादव (ब्लॉक अध्यक्ष) , अनिल यादव (महासचिव), राजकुमार यादव (मीडिया प्रभारी) तथा आदित्य यादव को ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया । शहडोल जिले के नवनियुक्त युवा जिलाध्यक्ष दिव्यप्रकाश यादव ने सभी को नियुक्ति पत्र जारी करते हुए संगठन के प्रति पूर्ण मनोयोग से कार्य करने की अपेक्षा व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।

06/04/2022

Hindi Bihar News|Divya Hindi News|Bihar Distric News|Bihar khabar|Bihar Ki Hindi kahabar|

04/04/2022

Hindi Bihar News|Divya Hindi News|Bihar Distric News|Bihar khabar|Bihar Ki Hindi kahabar|

मोकामा के नाज़रेथ हॉस्पिटल मे मरीज को दिखाने के लिए इस व्यवस्था से परेशान है लोग?पटना के मोकामा मे नाज़रेथ हॉस्पिटल मे मरी...
04/04/2022

मोकामा के नाज़रेथ हॉस्पिटल मे मरीज को दिखाने के लिए इस व्यवस्था से परेशान है लोग?

पटना के मोकामा मे नाज़रेथ हॉस्पिटल मे मरीज को दिखाने के लिए नंबर लगाने की व्यवस्था बहुत ही सोचनीय है. लोग डॉक्टर से दिखाने के लिए सुबह 4 बजे से ही अपना नंबर लगाए रहते है.

लोगो का दिव्य बिहार से कहना है कि " इस व्यवस्था से काफ़ी परेशानी होती है, ठंड मे भी यही नियम है सुबह जो पहले आकर गेट के बाहर ही कोई अपनी पहचान के तौर पर कुछ भी रख कर नंबर लगाते है और सुबह 8 बजे का इंतजार करना पड़ता है.

8 बजे के बाद नंबर लगाने के लिए गेट खोलती है और काउंटर पर बुलाया जाता है. ऐसा आखिर क्यों होता आ रहा है. लोगो का मांग है की इस व्यवस्था को नाज़रेथ को बदलना चाहिए.

आप इस तस्वीर मे देख सकते है की किस तरह लोग चपल जूता, हेलमेट अन्य चीज को रखकर अपना नंबर लगाते है उसके बाद ही उसका नंबर मिलता है.

हालांकि ऐसी व्यवस्था इस लिए भी है क्योंकि यहाँ मरीजों का भीड़ बहुत होता है शायद ऐसा कोई अन्य हॉस्पिटल जो मोकामा मे नहीं है. यहाँ पर नंबर लगाने के लिए सुबह चार बजे आते है लेकिन डॉक्टर का डेट एक दिन बाद का मिलता है. क्योंकि डॉक्टर 40-50 मरीज से ज्यादा नहीं देखती है.

03/04/2022

Hindi Bihar News|Divya Hindi News|Bihar Distric News|Bihar khabar|Bihar Ki Hindi kahabar|

01/04/2022

Hindi Bihar News|Divya Hindi News|Bihar Distric News|Bihar khabar|Bihar Ki Hindi kahabar|

01/04/2022

Hindi Bihar News|Divya Hindi News|Bihar Distric News|Bihar khabar|Bihar Ki Hindi kahabar|

मोकामा के इस मंदिर की हालात है जर्जर, लोग मजबूर है टूटे छत के नीचे बैठने को।इस मंदिर को महावीर स्थान(बाबा स्थान) के नाम ...
01/04/2022

मोकामा के इस मंदिर की हालात है जर्जर, लोग मजबूर है टूटे छत के नीचे बैठने को।

इस मंदिर को महावीर स्थान(बाबा स्थान) के नाम से जाना जाता है, यह मोकामा के पंचमहला गाँव एवं रेलवे लाइन से सटे गाँव वार्ड नं 25 माढो टोला का है।

तस्वीर में आप देख सकते है कि इस मंदिर के सामुदायिक भवन जिसकी हालात जर्जर हो चुकी है कब इसके छत टूट कर नीचे गिर जाए,यह कहा जाना मुश्किल है।

बड़ी बात है कि" लोग इसी जर्जर हालत वाले छत के नीचे बैठकर भजन, पूजा अर्जना करते है। यह एक तरह से जोकिम ही है। यहाँ के एक नागरिक ने दिव्यबिहार से कहा" यह छत लंबे समय से जर्जर की हालत में है, कोई देखने वाला नही है छत लगभग टूट ही चुकी है।

भग्त विश्वास के साथ पूजा अर्चना करते है उसी छत के नीचे बैठते है और भजन गाते है। महिलाएं भी हर मंगलवार को शिवचर्चा करने के लिए इसी जर्जर छत के नीचे बैठ भजन गाते है।

नागरिक ने नाम नही लिखने के शर्त पर बताया कि" यहाँ के वार्ड परिषद भी इसको लेकर गंभीर नही है एक बार बात उठी थी इस सामुदायिक भवन को फिर से नए सिरे से बनाया जाएगा लेकिन कोई भी प्रोसेस नही हुआ। मोकामा के विधायक अनंत सिंह से भी कई बार इसे बनाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया लेकिन जिस का तस वही रहा।।

मोकामा नाज़रेथ हॉस्पिटल में 1 अप्रैल के बाद शुरू होगी सभी इलाज के लिए सुविधाएं।अमेरिका के संस्था द्वारा स्थापित बिहार के ...
31/03/2022

मोकामा नाज़रेथ हॉस्पिटल में 1 अप्रैल के बाद शुरू होगी सभी इलाज के लिए सुविधाएं।

अमेरिका के संस्था द्वारा स्थापित बिहार के पटना जिले के मोकामा में इस्तिथ नाज़रेथ हॉस्पिटल की बदहाली बदलने वाली है। 1 अप्रैल के बाद शुरू होगी सभी इलाज के लिए सुविधाएं।

आपको बता दे कि नाज़रेथ हॉस्पिटल को कोरोना काल मे खोलने के लिए एक मुहिम चलाया गया था, जिसके बाद खबर आया कि पटना की महावीर संस्था समिति के द्वारा फिर से मोकामा के नाज़रेथ में सभी सुविधाओं को शुरू किया जाएगा।।

सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि 1 अप्रैल के बाद फिर से मोकामा के नाज़रेथ में सभी बीमारियों का इलाज किया जाएगा। सूत्र की माने तो सभी सुविधाएं महावीर संस्था द्वारा बहाल किया जाएगा, हालांकि दिव्य बिहार इसकी पुष्टि नही करता है पर सूत्र बताते है कि इसके लिए कार्य शुरू हो चुका है।

जो भी बेड ठीक नही है उसे फिर से मर्मत कराया जा रहा है और जल्द ही डॉक्टर की नियक्ति होगी उसके बाद ईलाज शुरू होगा।

कल दोपहर 1 बजे आएगा मैट्रिक का रिजल्ट
30/03/2022

कल दोपहर 1 बजे आएगा मैट्रिक का रिजल्ट

यह है मोकामा रेलवे स्टेशन फाटक, जहाँ लोगो की लापरवाही देखी जा सकती है, एक तरफ से ट्रेन पास कर रही है वही दूसरी तरफ से कब...
30/03/2022

यह है मोकामा रेलवे स्टेशन फाटक, जहाँ लोगो की लापरवाही देखी जा सकती है, एक तरफ से ट्रेन पास कर रही है वही दूसरी तरफ से कब ट्रेन आ जाये यह कहा जाना मुश्किल

यह तस्वीर दर्शाती है कि कैसे लोग जान जोखिक में उठा रखा है। हालांकि लोगो को लगता है कि ट्रेन नही आएगी पर यह कदम कभी नही उठाना चाहिए। यह हमारे सेफ्टी के लिए होता है थोड़ा रुकिए और फिर इतंजार कर के आगे बढ़े।

22/03/2022

Hindi Bihar News|Divya Hindi News|Bihar Distric News|Bihar khabar|Bihar Ki Hindi kahabar|

22/03/2022

स्पोर्ट्स न्यूज़ वेबपोर्टल ,खेलो की दुनिआ का अड्डा ,छोटे से बड़े स्तर के खबर

19/03/2022

Hindi Bihar News|Divya Hindi News|Bihar Distric News|Bihar khabar|Bihar Ki Hindi kahabar|

15/03/2022

Bihar Board 12th Result 2022 date time : बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट इस सप्ताह के अंत में जारी हो सकता है। रिजल्ट जारी होने पर स्टूडेंट्स अपना परिणाम biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकेंगे। बिहार बोर्ड ने इंटर की सभी उत्तर पुस्तिकाएं चेक कर ली हैं। टॉपरों की कॉपियां भी री-चेक कर ली गई हैं। अब टॉपरों के इंटरव्यू लेने की प्रक्रिया चल रही है। बताया जा रहा है कि टॉपरों का वेरिफिकेशन 15 या 16 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। पिछले अकादमिक वर्ष में बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 26 मार्च को जारी हुई था।

बिहार बोर्ड टॉपरों के फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए उन्हें बोर्ड ऑफिस भी बुलाता है। वहां टॉपरों की हैंडराइटिंग का मिलान किया जाता है। उनसे कई सवाल भी पूछे जाते हैं।

14/03/2022
13/03/2022

Hindi Bihar News|Divya Hindi News|Bihar Distric News|Bihar khabar|Bihar Ki Hindi kahabar|

13/03/2022

Hindi Bihar News|Divya Hindi News|Bihar Distric News|Bihar khabar|Bihar Ki Hindi kahabar|

13/03/2022

Suspendisse finibus lacinia varius. Ut justo velit, dictum at aliquet sed, congue ut sapien. Nullam euismod ligula sed est facilisis auctor. Integer vitae venenatis mi. Ut velit sapien, convallis sit amet eleifend quis, aliquam non neque. Integer commodo euismod sapien, ac porttitor turpis tempor vi...

12/03/2022
12/03/2022

Address

PATNA
Patna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Divya Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other Patna media companies

Show All