My Basopatti Update

My Basopatti Update "Thanks for Supporting"
(4)

My Basopatti Update, an Hindi News Portal that covers all latest and breaking news on Sports, Bollywood, Business, Technology, Health and Lifestyle
many more from India and around the world.

04/06/2024

LIVE: Victory celebrations of Lok Sabha Elections 2024 at BJP headquarters in New Delhi.

गुमशुदा महिला कि खोज नाम - संगीता देवी उम्र -30 वर्ष पिता - रामहित मंडल घर - कान्हरपटटी पोस्ट - कौआहा बरही थाना - हरलाखी...
30/05/2024

गुमशुदा महिला कि खोज

नाम - संगीता देवी
उम्र -30 वर्ष
पिता - रामहित मंडल
घर - कान्हरपटटी
पोस्ट - कौआहा बरही
थाना - हरलाखी
जिला - मधुबनी

दो दिन पहले बैंक के कार्य से अपने सासुर सितामढी जिला के एक बैंक में गई हुई थी।
परंतु वह लौट कर घर वापस नहीं आ सकी।

कृपया इन्हें खोजने में परिजनों की मदद करें।

मोबाइल नं - 7758030200

धन्यवाद।

Live now
29/05/2024

Live now

स्मार्ट ब्रेन ट्रेडिंग के साथ अपनी ट्रेडिंग यात्रा शुरू करेंhttps://www.youtube.com/
23/05/2024

स्मार्ट ब्रेन ट्रेडिंग के साथ अपनी ट्रेडिंग यात्रा शुरू करें

https://www.youtube.com/

पावन 'बुद्ध पूर्णिमा' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! भगवान बुद्ध ने संपूर्ण सृष्टि को धर्म, करुणा, अहिंसा और शांति का म...
23/05/2024

पावन 'बुद्ध पूर्णिमा' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! भगवान बुद्ध ने संपूर्ण सृष्टि को धर्म, करुणा, अहिंसा और शांति का मार्ग दिखाया।
बुद्धं शरणं गच्छामि 🙏🏽

वैदेही कला परिषद द्वार मासिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन सभी कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया...
20/05/2024

वैदेही कला परिषद द्वार मासिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सभी कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया

दर्शकों ने भी सभी कलाकारों को तालियों की गर गराहट से और मनोबल को खुस मिजाज कर दिया

मधुबनी

सोमवार को मिथिलांचल की जानी मानी संस्था वैदेही कला परिषद का मासिक कार्यक्रम बड़े ही धूम धाम से आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत आशुतोष मिश्र के तबला वादन से हुआ जिनके साथ वैष्णवी मिश्रा ने हारमोनियम पर संगत की। उनके बाद वैष्णवी मिश्रा ने राग हमीर तथा गज़ल (नियते शौख) गाकर खूब तालियां बटोरी।
कार्यक्रम के मध्य में बाल कलाकार अंश मिश्र ने राग मेघ गाकर सुंदर समा बांध दिया तत्पचात स्नेहा कुमारी ने राग काफी, चांदनी कुमारी ने भजन तथा डॉली सिंह ने लोकगीतों के प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में मिथिलांचल के सुप्रसिद्ध कलाकार चंदन सिंह और सुभाष राय ने हिंदी सदाबहार गानों से सभी को भावविभोर कर दिया। अर्चना कुमारी तथा आर्यन झा ने भी सुंदर प्रस्तुति दी।
तत्पश्चात बनारस से आए कलाकार सर्वोत्तम मिश्र ने सितार वादन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया उनके साथ दो संगत कलाकार धीरज मिश्र तथा आशुतोष मिश्र ने तबला पर संगत करके एक अनोखा दृश्य प्रस्तुत किया।
तबला पर संगत रविशंकर मिश्र , धीरज मिश्र ने किया तथा हारमोनियम पर शिवम मिश्रा तथा आशुतोष मिश्र ने संगत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भोलानंद झा ने किया। उक्त कार्यक्रम में उदय जायसवाल , भुवन भूषण, वेदानंद शाह,उमेश मिश्रा,रेवती रमण झा, अर्चना कुमारी ,कुमारी पूजा,रत्ना देवी, नीलम झा सहित अन्य संगीत प्रेमी उपस्थित थे।

माता जानकी जी के प्रकट दिवस के दिन जन्मी कन्याओं का जन्म उत्सव मनाया गया। नवजात बच्ची और उसकी मां को साड़ी, ड्रेस, खिलौन...
19/05/2024

माता जानकी जी के प्रकट दिवस के दिन जन्मी कन्याओं का जन्म उत्सव मनाया गया। नवजात बच्ची और उसकी मां को साड़ी, ड्रेस, खिलौने, हॉर्लिक्स, बिस्किट, चुनरी नगद राशि इत्यादि मिले उपहार।

अजय धारी सिंह 18 मई 2024

मधुबनी:-

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति मधुबनी शाखा के बैनर तले शनिवार को माता सीता के जन्म दिवस के अगले दिन सत्र 2024-26 में सदर अस्पताल में जिस भी कन्या ने जन्म लिया उसका जन्म उत्सव मनाया गया। उपरोक्त कार्यक्रम नारी सशक्तिकरण और कन्या जन्म को प्रोत्साहन देने के लिए किया गया। मधुबनी शाखा के सदस्यों के द्वारा नवजात बच्ची और उनकी मां को साड़ी, ड्रेस, खिलौने, हॉर्लिक्स, बिस्किट, चुनरी नगद राशि आदि भी उपहार स्वरूप दिए गए। सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर नरेश भीमसरिया ने कहा नारी शक्ति और कन्या उत्थान के साथ साथ उसके परिवार के मदद के लिए उठाया गया कदम बहुत ही सराहनीय है।

*नारी सशक्तिकरण और कन्या जन्म को प्रोत्साहन देने के लिए एक छोटा प्रयास है: प्रीति बैरोलिया*

इस अवसर पर मधुबनी मारवाड़ी महिला समिति शाखा की सचिव प्रीति बरौलीया ने कहा कि मधुबनी की शाखा अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का ही एक अंग है और यह संस्था उनके साथ-साथ चल रहा है। माता जानकी जी के प्रकट दिवस के दिन जन्मी कन्याओं का जन्म उत्सव कार्यक्रम में सदर अस्पताल के सभी पदाधिकारी का बहुत सहयोग रहा। सभी ने सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर नरेश भीमसरिया और डॉक्टर रविन्द्र कुमार सिंह को पाग और डोपटा से समानित भी किया गया। वर्ष 2024-26 में मधुबनी शाखा के सदस्यों के द्वारा नवजात बच्ची और उनकी मां को साड़ी, ड्रेस, खिलौने, हॉर्लिक्स, बिस्किट, चुनरी नगद राशि आदि भी उपहार स्वरूप दिए गए। कार्यक्रम नारी सशक्तिकरण और कन्या जन्म को प्रोत्साहन देने के लिए किया गया। इससे पहले भी मारवाड़ी महिला समाज मधुबनी विभिन्न तरह के सामाजिक कार्य में लगी रहती है और आगे भी हम लोग पूर्व की भाँति विभिन्न सामाजिक कार्यों में सहयोग करते रहेंगे। इस तरह के कार्य में हमारी सहभागिता हमेशा रहती है और आगे भी रहेगी।

*बेटे के जन्म की खुशी मनाई जाती है लेकिन बेटी के जन्म की नही, इससे एक संदेश मिलेगा: सीएस*

माता जानकी जी के प्रकट दिवस के दिन जन्मी कन्याओं का मधुबनी मारवाड़ी महिला समिति द्वारा जन्म उत्सव मनाने को लेकर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर नरेश भीमसरिया ने मारवाड़ी महिला समिति के इस कार्य का की बहुत ही सराहना की। उन्होंने कहा नारी शक्ति और कन्या उत्थान के साथ साथ उसके परिवार के मदद के लिए उठाया गया कदम बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा की समाज में बेटे के जन्म की खुशी मनाई जाती है लेकिन बेटी के जन्म की नही, इससे हमारे समाज को एक संदेश मिलेगा। इस कार्यक्रम में सदर अस्पताल के एसडीएम डॉ० रविंद्र सिंह, यूनिसेफ हेड प्रमोद झा, अस्पताल के प्रबंधक अब्दुल मजीद, डीपीएम शंकर मिश्रा जी, मारवाड़ी महिला समिति मधुबनी शाखा की
की अध्यक्ष वर्षा गोयंका, सचिव प्रीति बरोलिया, कोषाध्यक्ष डोली श्रॉफ, मंजू मुरारका, रीना अग्रवाल, आशा बुनना, मंजू बुनना, अनुराधा अग्रवाल, दीप्ति खंडवाल, नमिता गोएंका सहित कई लोग उपस्थित थे। आपको बता दें की शुक्रवार को माता सीता के जन्म दिवस पर विभिन्न जगहों पर जानकी नवमी को लेकर कई कार्यक्रम भी किए गए थे और जानकी नवमी के अवसर पर बिहार सरकार ने शुक्रवार को एक दिन की छुट्टी भी दी थी।

12/05/2024

Tejaswi yadav live

बच्चों के नामकरण के सुअवसर पर बाबा नाम केवलम अष्टाक्षरी सिद्ध महामंत्र के साथ कीर्तन का हुआ आयोजनहरलाखी शनिवार को प्रखंड...
05/05/2024

बच्चों के नामकरण के सुअवसर पर बाबा नाम केवलम अष्टाक्षरी सिद्ध महामंत्र के साथ कीर्तन का हुआ आयोजन

हरलाखी

शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के कान्हरपटटी गांव निवासी वरिष्ठ आनंद मार्गी व सेवानिवृत्त शिक्षक रामप्रसाद मंडल के पौत्री के नामकरण एवं अन्नप्राशन संस्कार कार्यक्रम आनंद मार्ग पद्धति से किया गया। जिसमें नामकरण कार्य आनंदमार्ग की दीदी अवधुतिका आनन्द अनिमा आचार्या द्वारा किया गया। इस अवसर पर आचार्य सुभगतानंन्द अवधूत, आचार्य रक्तमुक्तानंद अवधूत , आचार्य जगदात्मानंन्द अवधूत भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी आचार्यो ने आनंन्द मार्ग के संबंध में लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। अवधुतिका दीदी ने इस अवसर पर गायें गये सिद्ध अष्टाक्षरी मंत्र बाबा नाम केवलम के अर्थ को लोगों को बारीकी से बताया। सभी आचार्या के द्वारा बच्चों का नाम तृप्ति रखा गया। बाबा नाम केवलम कि जयघोष से पुरे गांव आनंन्द मैय रहा। नामकरण के उपरांत नारायण सेवा किया गया। सभी आगंतुकों ने बच्चों को आशिर्वाद दिया और बेहतर भविष्य और स्वास्थ्य कि कामना किया। मौके पर आनंन्दमार्गी डाॅ ज्ञान देव, आनंन्द, डाॅ चित्तरंजन देव, उदन दादा, दिवाकर दादा, विक्रम दादा , सरोज कुमार, विकास, मनिरंजन,प्रिंस , गंगा मंडल, तुलसी, कल्याणी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

27 अप्रैल को बासोपट्टी के ईश्वर सचिदानंद उच्च विद्यालय के फील्ड में पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं वीआईपी के सुप्रीमो मुकेश सह...
26/04/2024

27 अप्रैल को बासोपट्टी के ईश्वर सचिदानंद उच्च विद्यालय के फील्ड में पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं वीआईपी के सुप्रीमो मुकेश सहनी का आगमन होने जा रहा है ।

झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से VIP ने सुमन कुमार महासेठ को दी टिकट।
14/04/2024

झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से VIP ने सुमन कुमार महासेठ को दी टिकट।

राहुल विद्यार्थी ग्रुप ऑफ कंपनी  के 3वी वार्षिक महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गयामधुबनी राहुल विद्यार्थी ग्रुप ऑफ कंपन...
14/04/2024

राहुल विद्यार्थी ग्रुप ऑफ कंपनी के 3वी वार्षिक महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया

मधुबनी

राहुल विद्यार्थी ग्रुप ऑफ कंपनी के 3 वर्ष पुर्ण हो जाने के उपलक्ष मे वार्षिक महोत्सव केक काटकर मनाया गया।
राहुल विद्यार्थी ग्रुप ऑफ कंपनी इस प्रकार हैं
1. राहुल विद्यार्थी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड
2. राहुल विद्यार्थी फाउंडेशन
3.आरवी लाइव 24 न्यूज़ प्राइवेट लिमिटेड
4.आरवी आईटी & सर्विस प्रोवाइडर कंपनी
5. आइकॉन प्रोग्रेसिव लाइफ प्रोडक्ट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड
6.राहविद कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड
इस कंपनी के संस्थापक एवं चेयरमैन ई0 राहुल विद्यार्थी ने कहा की आज हमारी कंपनी का तीन वर्ष पूरे हो गया है । इस अवसर पर केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया है , हमारी कंपनी का उद्देश्य लोगो को रोजगार से जोड़ना है फिलहाल हमारी कंपनी से जुड़कर सैकड़ों लोग काम कर रहे हैं रोजगार कि संख्या में वृद्धि हो इसके लिए हम और हमारी टीम लगातार काम कर रही है,उम्मीद है की इस वित्तीय वर्ष में हमारी कंपनी पाँच करोड़ के टर्नओवर तक पहुंच सकती है।
मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण मुरारी ने कहा की आज जिस उम्र में युवा नौकरी के लिए भटकते है उस उम्र में आपने इस कंपनी को बनाकर सैकड़ों लोगों को रोजगार देकर सराहनीय कार्य कर रहे हैं जो काबिले तारीफ है।
मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रहिका योगेन्द्र कुमार, सब इंस्पेक्टर कैलाश पासवान, विजय कुमार , शिक्षक लीलाधर पासवान, आशुतोष कुमार, ललन ठाकुर, विजय ठाकुर, पत्रकार सरोज कुमार राम, धर्मेंद्र यादव,मो कैफ ,अभीजीत कुमार, नीलांबर निराला,रितिक, राजेश, रंजित पासवान,राजा, संतोष कुमार, बीआरपी अमित ठाकुर, सितेश साफी, स्थानीय कई पदाधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रौशन कुमार राम ने 428 अंक प्राप्त कर परिवार सहित गांव का नाम किया रौशनजयनगर रविवार की दोपहर बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद ...
01/04/2024

रौशन कुमार राम ने 428 अंक प्राप्त कर परिवार सहित गांव का नाम किया रौशन

जयनगर

रविवार की दोपहर बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मैट्रिक के वार्षिक परीक्षा में सफल छात्र छात्राओं का परिणाम जारी किया। जिसमें स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के आमाटोल उसराही गांव निवासी उमेश राम के पुत्र रौशन कुमार राम ने 428 अंक प्राप्त कर परिवार सहित गांव का नाम रौशन किया है। रिजल्ट घोषित होते ही परिवार सहित गांव में खुशी का माहौल बन गया। परिवार के सभी सदस्यों ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मिठा किया और आगे इससे भी बेहतर परिणाम लाए उसको लेकर आशिर्वाद दिया।
उक्त छात्र +2 उच्च विद्यालय जयनगर में नामांकित था और वहीं से पढ़ाई करता था। साथ ही एक प्राइवेट शिक्षण संस्थान में स्कूल करने के बाद ट्यूशन पढ़ता था।
बेहतर परिणाम आने पर स्कूल के शिक्षक और ट्यूशन के शिक्षक सहित सभी गुरूजनों ने प्रसन्न व्यक्त किया है और भविष्य में और बेहतर करे इसको लेकर आशिर्वाद दिया है।
परिवार के लोग एवं सभी गुरुजनों ने बताया कि सभी छात्र छात्राएं बहुत लगनशील था अपने पढ़ाई-लिखाई में हमेशा एक्टिव रहते थे इसी का परिणाम है कि आज हम सभी को गौरवान्वित किया है।

राधा ने 453 अंक तो विशाल ने 405 एवं अंजली ने 367 अंक प्राप्त कर परिवार सहित गांव का नाम किया रौशनहरलाखीरविवार की दोपहर ब...
31/03/2024

राधा ने 453 अंक तो विशाल ने 405 एवं अंजली ने 367 अंक प्राप्त कर परिवार सहित गांव का नाम किया रौशन

हरलाखी

रविवार की दोपहर बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मैट्रिक के वार्षिक परीक्षा में सफल छात्र छात्राओं का परिणाम जारी किया। जिसमें स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कान्हरपटटी गांव निवासी शिक्षक गुलाब राम के पुत्री राधा रानी 453 अंक, लालबाबू राम के पुत्र मयंक कुमार उर्फ विशाल 405 अंक एवं देवलाल राम के पुत्री अंजली कुमारी ने 367 अंक प्राप्त कर परिवार सहित गांव का नाम रौशन किया। रिजल्ट घोषित होते ही परिवार सहित गांव में खुशी का माहौल बन गया। परिवार के सभी सदस्यों ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मिठा किया और आगे और बेहतर परिणाम लाए आशिर्वाद दिया।
उक्त तीनों छात्र छात्राएं राजकीय मिडिल +2 उच्च विद्यालय कौआहा में नामांकित थी और वहीं से पढ़ाई करती थी। साथ ही एक प्राइवेट शिक्षण संस्थान चाणक्य कोचिंग सेंटर कौआहा कान्हरपटटी मोड़ पर स्कूल करने के बाद ट्यूशन पढ़ती थी।
बेहतर परिणाम आने पर स्कूल के शिक्षक और ट्यूशन के शिक्षक सहित सभी गुरूजनों ने प्रसन्न व्यक्त किया है और भविष्य में और बेहतर करे इसको लेकर आशिर्वाद दिया है।
परिवार के लोग एवं सभी गुरुजनों ने बताया कि सभी छात्र छात्राएं बहुत लगनशील थी अपने पढ़ाई-लिखाई में हमेशा एक्टिव रहते थी इसका परिणाम है कि आज हम सभी को गौरवान्वित किया है।

01 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024 तक "प्रवेशोत्सव-विशेष नामांकन अभियान" चलाने के संबंध में।
28/03/2024

01 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024 तक "प्रवेशोत्सव-विशेष नामांकन अभियान" चलाने के संबंध में।

🔈भारी मात्रा में ब्राउन शुगर, हशीश,गाँजा, प्रतिबंधित दबाईयों,भारतीय एवं नेपाली मुद्रा के साथ महिनाथपुर से पकड़े गए दो तस्...
28/03/2024

🔈भारी मात्रा में ब्राउन शुगर, हशीश,गाँजा, प्रतिबंधित दबाईयों,भारतीय एवं नेपाली मुद्रा के साथ महिनाथपुर से पकड़े गए दो तस्कर ।
दिनांक 27/03/2024 को 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी जानकीनगर के जिम्मेवारी के इलाके महिनाथपुर में सशस्त्र सीमा बल के जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। श्री विवेक ओझा उप-कमांडेंट/प्रचालन की गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम को बाह्य सीमा चौकी कमला से तथा दूसरी टीम को बाह्य सीमा चौकी उसराही से गठित की गयी। इस पूरे ऑपरेशन को श्री विवेक ओझा उप-कमांडेंट/प्रचालन 48वीं वाहिनी की अगुवाई में किया गया । विशेष गठित टीमों के द्वारा तस्कर के निजी घर पर रेड की गयी जो कि भारतीय-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 273/35 से 500 मी० भारतीय क्षेत्र में है । रेड के दौरान 02 तस्करो को भारी मात्रा में ब्राउन शुगर-128 gm , गाँजा-275 gm, हशीश-49 gm , मोटरसाईकल-01 नग, प्रतिबंधित दबाईयों(सिरप-425 नग, टैब्लेट-237 नग एवं कैप्सुल -184 नग), मोबाइल-03, एल जी टैब्लेट-01 नग,लैपटॉप-01 नग, डिजिटल तराजू-01 नग के साथ-साथ भारतीय मुद्रा-रुपय 53,000/- एवं नेपाली मुद्रा- रुपय 29,945/- की जब्ती कर गिरफ्तार किए गए है । इस कार्यवाही में पुलिस को भी सम्मलित किया गया ।
गिरफ्तार किए गए तस्करो का विवरण
01 एमडी० जुमान(उम्र-21) सपुत्र , एमडी० तस्लीम, वार्ड न० -09, गाँव –महिनाथपुर, मधुबनी (बिहार)-847225 ।
02 अजीमा खातून (उम्र- 48) धर्मपत्नी तस्लीम मंसूर , वार्ड न० -09, गाँव –महिनाथपुर, मधुबनी (बिहार)-847225 ।
गिरफ्तार किए गए तस्कर एवं जब्त किए गए भारी मात्रा में ब्राउन शुगर, गाँजा, हशीश,प्रतिबंधित दबाईयों, मोटरसाईकल, मोबाइल और लैपटॉप को सुपुर्द करने की अग्रिम कार्यवाही चल रही है । भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है। आने वाले समय मे भी इसी प्रकार अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा
श्री गोविंद सिंह भण्डारी कमांडेंट, 48वीं वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है और अवैध गतिविधियों को रोका जा रहा है और भारत-नेपाल सीमा पर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के द्वारा सतर्कता बढ़ा दी गई है ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्णरूप से प्रतिबंधित लगाया जा सके ।

बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा के प्रथम चरण की चुनाव को लेकर बिहार में कैंडिडेट्स का नाम लिस्ट किया जारी।
28/03/2024

बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा के प्रथम चरण की चुनाव को लेकर बिहार में कैंडिडेट्स का नाम लिस्ट किया जारी।

🎬 मैथिली सिनेमा 29 मार्च सऽ देखू  #राजा_सालहेश अपन नजदीकी सिनेमा हॉल बासोपट्टी में ।ॐ पिक्चर्स बासोपट्टी   #बासोपट्टी
28/03/2024

🎬 मैथिली सिनेमा
29 मार्च सऽ देखू #राजा_सालहेश अपन नजदीकी सिनेमा हॉल बासोपट्टी में ।

ॐ पिक्चर्स बासोपट्टी


#बासोपट्टी

Happy Holi
25/03/2024

Happy Holi

ब्रेकिंग न्यूजइंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम कल दिन के 1.30 बजे में प्रकाशित किया जाएगा।बिहार एग्जामिनेशन बोर्ड के अध्यक्ष...
22/03/2024

ब्रेकिंग न्यूज

इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम कल दिन के 1.30 बजे में प्रकाशित किया जाएगा।
बिहार एग्जामिनेशन बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने ऑफिशियल फेसबुक हैंडल से जारी किया रिजल्ट प्रकाशित होने का डेट।

दो दिवसीय मिथिला महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते प्रमंडलीय आयुक्त दरभंगा प्रमंडल मनीष कुमार,डीआईजी...
20/03/2024

दो दिवसीय मिथिला महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते प्रमंडलीय आयुक्त दरभंगा प्रमंडल मनीष कुमार,डीआईजी दरभंगा बाबू राम, जिलाधिकारी मधुबनी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार।

*मधुबनी के मेयर अरुण राय, डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान और अधिवक्ता सपन कुमार सिंह के द्वारा फीता काटकर गौशाला चौक पर हुआ ग...
20/03/2024

*मधुबनी के मेयर अरुण राय, डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान और अधिवक्ता सपन कुमार सिंह के द्वारा फीता काटकर गौशाला चौक पर हुआ गीता कंस्ट्रक्शन के कार्यालय का उद्घाटन। मिलेगी एक छत के नीचे कंस्ट्रक्शन की सभी सुविधा।*

*20 मार्च 2024*

*मधुबनी:* गौशाला रोड के समीप गीता कंस्ट्रक्शन कार्यालय का उद्घाटन किया गया। बुधवार दोपहर को मधुबनी के मेयर अरुण राय, उप मेयर अमानुल्लाह खान और अधिवक्ता सपन कुमार सिंह के द्वारा फीता काटकर गीता कंस्ट्रक्शन के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। आपको बता दें कि गीता कंस्ट्रक्शन बिहार सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त है। इस मौके पर मधुबनी के मेयर अरुण राय ने कहा की गीता कंस्ट्रक्शन के मालिक इंजीनियर शशि शेखर सिंह के पिता अधिवक्ता सपन कुमार सिंह काफी कर्मठ व्यक्ति हैं। मुझे उम्मीद है की इनकी तरह की इनके पुत्र मधुबनी की सेवा करेंगे। वहीं उप मेयर अमानुल्ला खान ने कहा की गौशाला परिसर स्थित गीता कंस्ट्रक्शन से आपको वास्तु के अनुसार सभी सुविधा मिलेगी। साथ ही यहां काम के लिए जो मेहनतनामा लिया जा रहा है वो भी काफी किफायती और वाजिब है। अन्य अतिथियों ने बताया कि गीता कंस्ट्रक्शन खुलने से लोगों को घर के लिए सभी तरह का कंस्ट्रक्शन का काम संबंधित सलाह और सुविधा उपलब्ध हर वक्त रहेगा।

इंजीनियर शशि शेखर सिंह ने बताया कि अगर आपको मकान संबंधित कुछ भी किसी भी तरह का कार्य करना है तो आप अपने सभी काम के लिए गीता कंस्ट्रक्शन का रुख कर सकते हैं। यहां मकान और कंस्ट्रक्शन के लिए आपको सभी तरह की तकनीकी सलाह और तकनीकी सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। गीता कंस्ट्रक्शन द्वारा नक्शा बनाना, नक्शा पास कराना, इंटीरियर डिजाइनिंग का काम, साइट सुपरविजन का काम, रिनोवेशन का काम, गृह निर्माण का निर्माण सामग्री के साथ पूरा काम, स्ट्रक्चरल स्ट्रेंथ का काम और अन्य सभी तरह के सिविल काम यहां किया जाता है। साथ ही कंस्ट्रक्शन के मुताबिक हमारे यहां लेबर, सुपरवाइजर, इंजीनियर और अन्य सभी तरह के लोगो का परामर्श और उनलोगों की ऑनसाइट सुविधा भी उपलब्ध है। इस मौके पर मधुबनी के मेयर अरुण राय , उप मेयर अमानुल्ला खान, इंजीनियर शशि शेखर सिंह, सपन कुमार सिंह (अधिवक्ता), इंजीनियर शशांक शेखर सिंह, इंजीनियर संतोष सुमन, रिशव सिंह, डॉक्टर फराज अहमद, डॉक्टर मनीष रंजन, प्रेम कुमार सिंह, रामेश्वर सिंह, अर्जुन मंडल, पुष्कर सिंह, अविनाश कुमार सिंह उर्फ सन्नी सिंह, अशोक कुमार सिंह समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे।

आईरा के स्थापना के 10 वर्ष हुए पूर्ण, मधुबनी जिला मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवसमधुबनीआईरा इंटरनेशनल रिपो...
06/03/2024

आईरा के स्थापना के 10 वर्ष हुए पूर्ण, मधुबनी जिला मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस

मधुबनी

आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) के दस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिला मुख्यालय मधुबनी में स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। 5 मार्च 2024 (मंगलवार) को आईरा की 10वीं स्थापना दिवस में जिले के रहिका, कलुआही, बिस्फी, जयनगर, बासोपट्टी, खजौली, पंडौल, झंझारपुर, अंधराठाड़ी, लौकही, सदर सहित सभी प्रखंड और मधुबनी सहित झंझारपुर, फुलपरास, जयनगर और बेनीपट्टी अनुमंडल से पत्रकार साथियों ने भाग लिया।

आपको बता दें कि दिन के 1बजे आईरा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह वर्तमान में चुनाव कमिटी के समनव्यक अजयधारी सिंह के आवास पर कार्यक्रम का वृहत आयोजन काफी कम समय में किया गया था। कार्यक्रम के शुरुआत जिले के दिवंगत साथियों के लिए दो मिनट मौन रखकर की गई।

इस कार्यक्रम में पूर्व जिला उपाध्यक्ष सह चुनाव कमिटी के मेंबर आईसीयू में भर्ती मो. करीमुल्लाह की तबियत ठीक होने की कामना की गई।

जिसके बाद आईरा के दस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में बनाए गए विशेष केक को सबने मिलकर काटा, साथ ही संगठन के मजबूती और बांकी बचे हुए जगहों पर चुनाव कराने पर भी चर्चा की गई।

इस कार्यक्रम में एबीपी न्यूज के अजयधारी सिंह, कशिश न्यूज के कुमार गौरव, दैनिक सोनभद्र के ब्यूरो समीर मिश्रा दैनिक सोनभद्र एक्सप्रेस अनुमंडल संवाददाता हरिशंकर प्रसाद, राष्ट्रीय सागर के ब्यूरो सुमित राउत, जेके 24 सेवन न्यूज के राजीव कुमार, हिंदुस्तान दैनिक के रामशरण साह और संदीप श्रीवास्तव, दैनिक जागरण के प्रदीप मंडल, दैनिक भास्कर के दिवाकर लाल दास, संजय मिश्रा, बालेश्वर ठाकुर और बिंदेश्वर चौधरी, ई-समास के अभय अमन सिंह, जोशी लाइव के गोविन्द जोशी और गौरव जोशी, सर्वोच्च दर्पण के आलोक कुमार झा, पब्लिक ऐप के नरेंद्र कुमार, एमबीएन मिथिला के पिंकी झा, स्वतंत्र पत्रकार प्रदीप नायक, शादाब अख्तर, इमामुद्दीन, मो० अजहर हुसैन, आकाश मिश्रा, प्रह्लाद कुमार मिश्रा, गौरी शंकर मंडल, टाइम्स नाऊ के अचेंद्र सिसोदिया, हरिशंकर प्रसाद, राष्ट्रीय सागर से सरोज कुमार राम, राजू प्रसाद, जनमत के रितेश कुमार राय, गुड न्यूज टुडे से ललित कुमार बैजू कुमार एवं अन्य दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

25/02/2024

सांसद एवं विधायक ने रहिका में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया उद्घाटन.

बासोपट्टी अंचल के नए अंचलाधिकारी पूजा कुमारी ने योगदान कर पदभार ग्रहण किया।
17/02/2024

बासोपट्टी अंचल के नए अंचलाधिकारी पूजा कुमारी ने योगदान कर पदभार ग्रहण किया।

13/02/2024

Farmers Protest Live: किसानों ने भरी हुंकार, 'खतरे' में मोदी सरकार ?

01/02/2024

Union Budget 2024 LIVE: Finance Minister Nirmala Sitharaman presents Interim Budget 2024

Address

Vill Kanharpatti, Po Kauaha Barhi, PS Harlakhi, Dist Madhubani, State Bihar , Pin Code
Patna
847230

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when My Basopatti Update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to My Basopatti Update:

Videos

Share