11/07/2024
knowledge with VRV आखिर और कितनी गिरे गी ये सरकार, अब इसकी जवाबही कोन ?
110 एकड़ जमीन, दुकानें, फ्लैट्स, गाड़ियां... IAS से जुड़े इस खुलासे ने हंगामा मचा दिया ! महाराष्ट्र की प्रोबेशनरी IAS अफ़सर पूजा खेडकर फिर चर्चा में हैं. बीते दिनों सत्ता का दुरुपयोग करने के आरोप में उनका तबादला कर दिया गया था. अब पुणे ज़िला कलेक्टर के साथ उनकी 'वॉट्सऐप चैट' सामने आई है. इस कथित चैट में उन्होंने अपने लिए एक अलग ऑफ़िस, एक कार और एक घर की मांग की थी. ये मांगें उन्होंने पुणे में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में कार्यभार संभालने के पहले की थीं. इसके अलावा IAS अफ़सर के पिता दिलीप खेडकर की संपत्ति के बारे में भी कई खुलासे हुए हैं.
कलेक्टर ने इन 'असामान्य मांगों' की जानकारी मुख्य सचिव को दी थी.
अपनी रिपोर्ट में कलेक्टर ने सुझाव दिया कि पुणे में खेडकर की ट्रेनिंग
जारी रखना ठीक नहीं होगा. उन्होंने कहा था कि इससे आगे
प्रशासनिक मुश्किलें सामने आएंगी. इंडिया टुडे से जुड़े ओमकार वाबले
की रिपोर्ट के मुताबिक़, कलेक्टर की रिपोर्ट में बताया गया कि पूजा को
अपना ख़ुद का चैंबर ऑफ़र किया गया था. हालांकि, अटैच्ड बाथरूम
ना होने से उन्होंने इसे लेने से मना कर दिया.