BiharBest

BiharBest BiharBest share you the beauty of Bihar's Culture, Heritage, Nature, People, Foods, Art, Architectur
(4)

18/06/2022

ट्रेन फूंक दी, बस फूंक दी, पुलिस चौकी फूंक दी, लेकिन बुलडोज़र चलाने की मांग कोई नहीं कर रहा। ‘पुलिस लट्ठ चलाओ हम तुम्हारे साथ हैं’ वाले नारे भी सुनाई नहीं दे रहे हैं। ट्विटर पर बुलडोज़र की मांग के लिये ट्रेंड भी नहीं चल रहे हैं। क्या हुआ? अब देश की संपत्ति देश की नहीं रही? या ये वाले उपद्रवी ‘अपने’ हैं, इसलिये चुप हैं। वाराणसी के सीपी सतीश भारद्वाज कह रहे हैं 'ये हमारे ही बच्चे हैं इनको समझाने की ज़रूरत है।' ज़रा बताएंगे कि जिन्हें हवालात में बंद करके जानवरों की तरह पीटा जा रहा था वे किसके बच्चे थे?

Via Wasim Akram Tyagi

18/06/2022

Wah Modiji Wah
Like, 🔊comment or share ➡️ करना बिलकुल न भूलें

14/06/2022

भारत की हर गली हर मोहल्ले में सिर्फ एक एक युवक इसी तरह उठ जाएं समाज निर्माण में तो पूरे भारत से नफरत का खात्मा हो जाएगा।
इस नोजवान को दिल से सलाम 🌹🙏

05/06/2022

ये सोचा-समझा पाप है

मत लूटो किसी के घर को
शादी का नाम देकर
दे वो जो खुशी से
रख लो उसे तुम
उनका आशीर्वाद समझ कर

दे न सके अगर दहेज वो
शादी से इनकार मत कर देना तुम
ये शादी है बिजनेस नहीं
इसे शादी की तरह समझना तुम

ये शादी दो परिवारों
के दिलों का मिलन
इनके विश्वासों पर
खड़े उतरना तुम
इसे बिजनेस मत समझ लेना तुम

काला धब्बा है ये
हमारे समाज पर
लूट मचा रखी है
दहेज के नाम पर

कितनी मर गई इस
दहेज के जाल में
वो सुन-सुन कर
घुट रही थी ससुराल
के इस काल में

हे सासू माँ उसे
अपनी बेटी समझना तुम
दहेज के लिए कभी
अपनी बहू को
प्रताड़ित मत करना तुम

किस्सा ये दहेज का
खत्म कर देना तुम
आ गई है बहू घर में
हमेशा उसे इज्जत देना तुम

ये दहेज नहीं ये अभिशाप है
ये सोचा समझा पाप है

ये दीमक है समाज के लिए
ये खतरा है हम सबके लिए
बचाना है अपने समाज को इससे
लड़ना है हम सभी को मिल-जुल कर इससे

शादी को शादी की तरह समझना तुम
इसे बिजनेस मत समझ लेना तुम
ये दहेज नहीं अभिशाप है
ये सोचा समझा पाप है।

मुझे शक है कि इस ईमारत के नीचे भारत का संविधान दफन हैमैं दावा तो नही कर रहा,पर खुदाई कर मेरा शक दूर किया जाये
16/05/2022

मुझे शक है कि इस ईमारत के नीचे भारत का संविधान दफन है

मैं दावा तो नही कर रहा,पर खुदाई कर मेरा शक दूर किया जाये

बिहार के माथे पर एक और कलंक की बिंदी लगा दिया बीपीएससी ने! अभ्यार्थी घर छोड़, किराये के छोटे कमरे में रहकर, सालों की मेह...
08/05/2022

बिहार के माथे पर एक और कलंक की बिंदी लगा दिया बीपीएससी ने!

अभ्यार्थी घर छोड़, किराये के छोटे कमरे में रहकर, सालों की मेहनत और माता - पिता के पसीने की कमाई, घर - जमीन गिरवी रखकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता है, ताकि एक दिन वह एक अधिकारी बनकर देश और राज्य की सेवा तो कर ही सके, उसके साथ एक बेहतर जिंदगी भी जी सके। मगर जब वो परीक्षा सेंटर पर पहुंचता है तो पता चलता है.... कि जिस परीक्षा को देकर वो अपनी जिंदगी को बदलने का ख़्वाब देख रहा था, उसका प्रश्नपत्र परीक्षा से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। उनके सालों की मेहनत पर लोगों के नोट भारी पड़ गए।

बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का पेपर परीक्षा से पहले वायरल हो गया। विभिन्‍न टेलीग्राम ग्रुप पर प्रश्न पत्र परीक्षा से कुछ मिनट पहले वायरल किए गए थे। परीक्षा खत्म होने के बाद वायरल प्रश्न पत्र मूल प्रश्न पत्र से मैच कर गए हैं।

पटना : राजधानी पटना स्थित पीएमसीएच (PMCH) में जीएनएम नर्सिंग की छात्राओं (GNM Nursing student of PMCH) पर शुक्रवार को पु...
07/05/2022

पटना : राजधानी पटना स्थित पीएमसीएच (PMCH) में जीएनएम नर्सिंग की छात्राओं (GNM Nursing student of PMCH) पर शुक्रवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस ने सभी छात्राओं को अस्पताल परिसर में खदेड़- खदेड़कर मारा। दरअसल, छात्राएं अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को पीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय के बाहर अनिश्चिकालीन हड़ताल पर बैठी थी। इस दौरान उन लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया। छात्राओं का कहना है कि जेएनएम तीन साल का कोर्स है लेकिन अब हम लोगों को वैशाली जाने को कहा जा रहा है। छात्राओं का कहना है कि यहां पर आईसीयू से लेकर हर तरह की फैसिलिटी है ऐसे में दूसरे जगह कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

Patna ❣️Like, 🔊comment or share ➡️ करना बिलकुल न भूलें
01/05/2022

Patna ❣️
Like, 🔊comment or share ➡️ करना बिलकुल न भूलें

ईद की तैयारियों को देखते हुए पटना नगर निगम की ओर से सभी मस्जिदों के आसपास एवं गांधी मैदान परिसर साफ सफाई के बाद पानी का ...
01/05/2022

ईद की तैयारियों को देखते हुए पटना नगर निगम की ओर से सभी मस्जिदों के आसपास एवं गांधी मैदान परिसर साफ सफाई के बाद पानी का छिड़काव किया जा रहा है जिससे धूल न उड़े और नमाज़ियों को नमाज़ के समय किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े ।

India में भारी Coal संकट, अंधेरे में डूब सकता है देशमोदी सरकार की एक और बड़ी उपलब्धि.
30/04/2022

India में भारी Coal संकट, अंधेरे में डूब सकता है देश

मोदी सरकार की एक और बड़ी उपलब्धि.

ईद उल फित्र की नमाज़ के लिए गाँधी मैदान में तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेते हुए पटना डीएम एसएसपी समेत ज़िला...
30/04/2022

ईद उल फित्र की नमाज़ के लिए गाँधी मैदान में तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेते हुए पटना डीएम एसएसपी समेत ज़िला प्रशासन के अधिकारी और ईदैन कमिटी के मेंबरान । ज़िला प्रशासन ने सभी लोगों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेफिक्र रह कर ईद मनाने के लिए कहा है चप्पे चप्पे पर CCTV / ड्रोन कैमरा से निगरानी के साथ पटना पुलिस, RAF के अलावा अर्धसैनिक बलों की फ्लैगमार्च और तैनाती रहेगी ।
नमाज़ : सुबह 8 बजे अदा की जाएगी

ईद-उल-फित्र (ईद) के अवसर पर राजधानी के गांधी मैदान में नमाज अदा करने की व्यवस्था की गई है। नमाजियों को कोई परेशानी न हो ...
28/04/2022

ईद-उल-फित्र (ईद) के अवसर पर राजधानी के गांधी मैदान में नमाज अदा करने की व्यवस्था की गई है। नमाजियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए गांधी मैदान में समुचित व्यवस्था करायी जा रही है। ईद की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह गांधी मैदान पहुंच गए। मैदान में ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बुलवा लिया। डीएम ने कहा कि पैदल अथवा वाहन के साथ आने वाले नमाजियों का प्रवेश गांधी मैदान के गेट नं 5, 7 एवं 10 से होगा।
Like, 🔊comment or share ➡️ करना बिलकुल न भूलें

👈 follow🌙Ramzan Shopping in Patna Market Like, 🔊comment or share ➡️ करना बिलकुल न भूलें                                 ...
24/04/2022

👈 follow
🌙Ramzan Shopping in Patna Market
Like, 🔊comment or share ➡️ करना बिलकुल न भूलें

आज R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल के दावत-ए-इफ्तार के कुछ क्षण...
22/04/2022

आज R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल के दावत-ए-इफ्तार के कुछ क्षण...

Sheer Chai ☕, A special type of Tea which was originated in Patna and It is served specially during Ramadan 🌙Like, 🔊comm...
20/04/2022

Sheer Chai ☕, A special type of Tea which was originated in Patna and It is served specially during Ramadan 🌙
Like, 🔊comment or share ➡️ करना बिलकुल न भूलें

Maszid Abdul Qadeer Khan Popularly known as Ch**te wali Maszid....Like, 🔊comment or share ➡️ करना बिलकुल न भूलें        ...
12/04/2022

Maszid Abdul Qadeer Khan Popularly known as Ch**te wali Maszid....
Like, 🔊comment or share ➡️ करना बिलकुल न भूलें

किस राज्य में कितना टैक्स लगता है एक लीटर पेट्रोल पर देख लीजिए-Like, 🔊comment or share ➡️ करना बिलकुल न भूलें           ...
28/03/2022

किस राज्य में कितना टैक्स लगता है एक लीटर पेट्रोल पर देख लीजिए-
Like, 🔊comment or share ➡️ करना बिलकुल न भूलें

A new eight storeyed (basement, ground plus six-storey) building was being constructed at an estimated expenditure of Rs...
25/03/2022

A new eight storeyed (basement, ground plus six-storey) building was being constructed at an estimated expenditure of Rs 39.14 crore in the premises of old Anjuman Islamia Hall at the Ashok Rajpath.
Like, 🔊comment or share ➡️ करना बिलकुल न भूलें
Via

आज प्रधानमंत्री को अपनी सभा में इस पर बोलना चाहिए भास्कर की यह रिपोर्ट है। इस अख़बार के पास एक से एक शानदार रिपोर्टर हैं...
25/02/2022

आज प्रधानमंत्री को अपनी सभा में इस पर बोलना चाहिए

भास्कर की यह रिपोर्ट है। इस अख़बार के पास एक से एक शानदार रिपोर्टर हैं। उन्हें मौक़ा मिले तो टॉप क्लास रिपोर्टिंग कर सकते हैं। इस तरह की खबरें ग़ायब हो गई है। ज़्यादातर अख़बार अब नहीं करते। न्यूज़ चैनल भी नहीं। कभी कभार तो छापते हैं लेकिन इस तरह इंवेस्टिगेशन की निरंतरता का प्रदर्शन भास्कर ही कर रहा है।

विश्वगुरु
24/02/2022

विश्वगुरु

PK Wala remoTwa patNa me mila h😂😂Like, 🔊comment or share ➡️ करना बिलकुल न भूलेंPC                                       ...
21/02/2022

PK Wala remoTwa patNa me mila h😂😂
Like, 🔊comment or share ➡️ करना बिलकुल न भूलें
PC

WestsideLike, 🔊comment or share ➡️ करना बिलकुल न भूलेंPC ❤️❤️❤️❤️
20/02/2022

Westside
Like, 🔊comment or share ➡️ करना बिलकुल न भूलें
PC
❤️❤️❤️❤️

Sakibul Gani, from Motihari, Bihar became the  -ever player in   to score a triple century on his First-Class debut
18/02/2022

Sakibul Gani, from Motihari, Bihar became the -ever player in to score a triple century on his First-Class debut

How Patna looks from Pind Baluchi..Like, 🔊comment or share ➡️ करना बिलकुल न भूलेंVia - ._03                             ...
18/02/2022

How Patna looks from Pind Baluchi..
Like, 🔊comment or share ➡️ करना बिलकुल न भूलें
Via - ._03

भाग गए न सारे आरोपी ! मोदी सरकार सारे बड़े घोटालेबाजों को सेफ पैसेज देकर देश से रवाना कर देती हैं यह बात एक बार फिर से स...
18/02/2022

भाग गए न सारे आरोपी ! मोदी सरकार सारे बड़े घोटालेबाजों को सेफ पैसेज देकर देश से रवाना कर देती हैं यह बात एक बार फिर से सिद्ध हो गईं हैं ......देश का सबसे बड़ा बैंकिंग लोन स्कैम के आरोपी FIR दर्ज होने से पहले ही देश छोड़कर फरार हो गए हैं सूत्रों के अनुसार ऋषी अग्रवाल सिंगापुर भाग गया है

सांप निकल गया लकीर पीटते रहे की कहावत चरितार्थ करते हुए CBI ने एबीजी शिपयार्ड के मुख्य आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है।

लुकआउट सर्कुलर किसी आरोपी को एयरपोर्ट और अन्य तरीकों से देश की सीमा से बाहर जाने से रोकने के लिए जारी किया जाता है। लेकिन भारतीय स्टेट बैंक ने तो 2019 में मे ही ऋषी अग्रवाल के खिलाफ वर्ष 2019 में लुक आउट नोटिस जारी करवा चुकी थी.......

भास्कर ने आज पत्रकारिता के मूल्यों का निर्वाहन करते हुए आज फ्रंट पेज पर जो इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट छापी हैं वह मोदी सरकार की इस केस में की गई हीला- हवाली की सारी पोल खोल देती है इस लेख में बताया गया है कि यह मामला तो 2018 में ही डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल अहमदाबाद के सामने आ गया था। तब देना बैंक, ICICI बैंक और SBI की 3 अलग-अलग शिकायतों पर 3 अलग-अलग फैसले दिए गए थे।

देना बैंक के पहले फैसले ट्रिब्यूनल ने 27 दिसंबर 2018 को ब्याज (सालाना 12.7% की दर से) सहित 35 हजार करोड़ रु. रिकवरी का आदेश दिया था।

दूसरे फैसले में ICICI बैंक द्वारा दर्ज कराए गए मामले पर ट्रिब्यूनल ने 2 अक्टूबर 2018 को आदेश दिया कि जिम्मेदारों से क्रमश: 4503.94 करोड़ रु. और 174.7 करोड़ रु. दो महीने के अंदर वसूले जाए

12 अप्रैल 2018 को SBI ने भी ट्रिब्यूनल में केस कराया था। इस पर आदेश दिया गया था कि ऋषि अग्रवाल से 2510 करोड़ रु. वसूले जाएं

इन तीनों फैसलों मे यह भी कहा था कि रिकवरी न हो सके तो बैंक कंपनी की चल-अचल संपत्ति बेचकर वसूली करे।

अगर इतने स्पष्ट आदेश थे तो कार्यवाही क्यो नही की गई ? 2018 से 2022 केसे हो गया

यह भी झूठ हैं कि 2014 के बाद ऋषि अग्रवाल को नया लोन नहीं दिया गया ....इसी ख़बर मे कहा गया है कि 31 मार्च 2016 को ऋषि अग्रवाल ने 2.66 लाख करोड़ रु. की चल-अचल संपत्ति बताकर 1935 करोड़ का लोन लिया था। और बैंकों से लिए लोन को करार के अनुसार चुकाने के समझौते भी किए,

इन सारे कर्ज को 2017 में एनपीए घोषित कर दिया गया। सबसे बड़ा सवाल यही है कि देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले में मोदी सरकार 4 साल तक मुंह में दही जमाकर बैठी क्यों रही

"ज़िंदगी की खूबसूरती देखना है तो कभी सफर पर निकलो।"Like, 🔊comment or share ➡️ करना बिलकुल न भूलेंVia -                   ...
16/02/2022

"ज़िंदगी की खूबसूरती देखना है तो कभी सफर पर निकलो।"
Like, 🔊comment or share ➡️ करना बिलकुल न भूलें
Via -

भाभी पे रहम नही किया भाई __ मोटरसाइकिल पे तो रहम कर दो 😁®
13/02/2022

भाभी पे रहम नही किया भाई __ मोटरसाइकिल पे तो रहम कर दो 😁
®

महबूब नमाज पढ़कर लौट रहे थे। सामने एक रेलवे ट्रैक था। वे गुजर रहे थे कि अचानक उन्हें चीख सुनाई देती है। जिस मालगाड़ी पर ...
13/02/2022

महबूब नमाज पढ़कर लौट रहे थे। सामने एक रेलवे ट्रैक था। वे गुजर रहे थे कि अचानक उन्हें चीख सुनाई देती है। जिस मालगाड़ी पर चढ़कर वे ट्रैक पार रहे हैं, उसी के नीचे एक लड़की फंस गई है। गाड़ी चल चुकी है। महबूब अली फुर्ती के साथ गाड़ी के नीचे कूद गए, लड़की का सिर पकड़ कर जमीन से चिपट कर लेटे रहे और गाड़ी के 27 डिब्बे उन पर गुजर गए। लड़की की जान बच गई।

दरअसल, मालगाड़ी खड़ी हो गई थी। महबूब अपने दोस्त के साथ गाड़ी पर चढ़कर उस पार निकल गए। कुछ और लोग उसके नीचे से पटरी पार कर रहे थे। तभी एक नाबालिग लड़की का पैर फंस गया। इसी दौरान गाड़ी चल पड़ी और लड़की गाड़ी के नीचे ही फंस गई।

पेशे से कारपेंटर महबूब ने लड़की को बचाने के लिए एक सेकेंड गंवाए बिना अपनी जान की बाजी लगा दी। किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है।

यह घटना भोपाल के बरखेड़ी फाटक की है। महबूब ने बताया कि वह फर्नीचर बनाने का काम करते हैं। 5 फरवरी को सोनिया कॉलोनी से नमाज पढ़कर आ रहे थे। बरखेड़ी फाटक के पास एक मालगाड़ी धीरे-धीरे आकर रूक गई। वह और उनका एक दोस्त मालगाड़ी के ऊपर से निकल गए। तभी एक लड़की नीचे से निकल रही थी और इसी दौरान मालगाड़ी चलने लगी। वह घबराकर चिल्लाने लगी तभी मैं तुरंत अंदर घुस गया और लड़की को लेकर पटरी पर लेट गया। हादसे के बाद लड़की अपने परिजनों के साथ चली गई।

महबूब ने अपनी जान की परवाह किए बगैर लड़की की जिंदगी बचाई। इसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया है। एक स्वयंसेवी संस्था ने महबूब को उपहार स्वरूप मोबाइल फोन दिया है क्योंकि उनके पास फोन नहीं था।

मैं यह कहानी सुबह से लिखना चाहता था। बहुत थकने के बाद भी मन नहीं माना। भले ही चार लोगों तक पहुंचा सकूं लेकिन दुनिया को यह बताना जरूरी है कि महबूब जैसे निश्छल और नेकदिल लोग कम होते हैं। इंसानियत यही है जो महबूब ने किया।

इस देश का मुखिया कहता है कि दंगाइयों को कपड़ों से पहचाना जा सकता है। क्या इस दाढ़ी और टोपी वाले मसीहा को देखकर आप बता सकते हैं कि वह एक लड़की के लिए आज खुदा बन गए और उसकी जान बचा ली? आपको बरगलाया जा रहा है। कपड़े और हुलिए से इंसान नहीं पहचाने जा सकते। कपड़ा, हुलिया, रंग, क्षेत्र, जाति, धर्म से नफरत पहचानी जाती है। इन सबसे जुड़े जज्बात नफरत के कारोबारियों के औजार हैं।

किसी बहुरुपिये के चक्कर में मत फंसिए। आपके आसपास भी तमाम महबूब होंगे। आपसे कहा जा रहा कि उनके पहनावे और पहचान के आधार पर उनसे नफरत कीजिए। आपको यह नहीं करना है। क्या पता किसी दिन आप फिसल जाएं और जो हाथ आपको थाम ले, वह किसी महबूब का ही हो। अपने दोस्त के

क्या कहेंगे! यही कि फलाने हैं तो मुमकिन है! या नेहरू पाकिस्तान, आईएसआई, कनाडा, खालिस्तान का राग अलापेंगे? खैर जो भी कहना...
13/02/2022

क्या कहेंगे! यही कि फलाने हैं तो मुमकिन है! या नेहरू पाकिस्तान, आईएसआई, कनाडा, खालिस्तान का राग अलापेंगे? खैर जो भी कहना है वो आप ही तय करें, मुझे बस इतना ही कहना है कि यह देश 'अब्दुल' से नफ़रत करने की बहुत बड़ी क़ीमत चुका रहा है।

Address

Patna

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BiharBest posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BiharBest:

Videos

Share