THE BIHAR NEWS LIVE 24×7

THE BIHAR NEWS LIVE 24×7 खबर वहीं जो सच हों

19/02/2024

मुजफ्फरपुर:-सर 20 लाख की EMI भर रहा हूं अब ... गर्लफ्रेंड के खिलाफ बिहार पुलिस के पास पहुंचा आशिक

16/02/2024

मुंगेर:-साईबर अपराधियों के ताबुत में आखरी किल ठोक रहें साईबर थाना अध्यक्ष सह ट्रैफिक डीएसपी मुंगेर प्रभात रंजन,
साईबर अपराधियों पर नकेल कसने में हो रहे कामयाब देखिए खबर विशेष
Munger Police
Bihar Police

07/02/2024

बखरी;-पर्यावरण मित्र बनकर विषैले जीवों से लोगों की बचा रहा जान, सांप समेत कई जंगली जीवों को पकड़कर लोगों की कर रहा रक्षा, घर-घर पहुंचकर लोगों की कर रहा है मदद, जारी किया खुद का हेल्पलाइन नम्बर
Bolta Khagaria
Koshi24News
Koshi24News
News Sadan Tak
Ash*t Singh
MNL News BIHAR
सहनी जी
Laxman Kumar
Neeraj Kumar pali
ETV Bharat Bihar
News18 Bihar

06/02/2024

बेगूसराय:-शिक्षकों ने के के पाठक के तुगलकी फरमान के प्रति को जलाया , शिक्षकों ने दिखाई एकजुटता कारवाई का आदेश

05/02/2024

हिमालया हॉस्पिटल स्टेशन रोड बखरी द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

आप सभी को सूचित किया जाता है की कल ही दिल्ली एम्स के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सुमित आनन्द ऑर्थोपेडिक( हड्डी रोग विशेषज्ञ) , डॉ आशित (फिजिशियन एण्ड क्रिटिकल) एवम् डॉ समानता (स्त्री, प्रसुति एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ ) के द्वारा दिनांक 5 और 6 फरवरी 2024 को हिमालया हॉस्पिटल स्टेशन रोड बखरी (बेगू.) में समय : प्रात 10 बजे से शाम 5 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया हैं जिसमें निःशुल्क जांच और मुफ़्त दवाइयाँ दी जायेगी।
अपना रजिस्ट्रेशन इस नंबर पर करवा लें ।
9971588055
9939450039
धन्यवाद 🙏

01/02/2024

बिहार से बड़ी खबर/खगड़िया :-एक ही परिवार के चार लोगों मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका,जमीनी विवाद में चली गोली

01/02/2024

इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू हो रही है। 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे। इस बार। के अध्यक्ष #आनंद_किशोर ने कहा ठंड के मद्देनजर इंटमीडिएट परीक्षा में इस बार छात्र छात्राओं को जूते-मोजे पहनने की होगी छूट।

30/10/2023

बेगूसराय मामले में पुलिस ने 11 उपद्रवियों को पकड़ा, बोले एसपी- एसडीएम की हत्या के फिराक में थे अपराधी

विवश जनता आखिर क्यों करें भ्रष्ट सिस्टम पर हमला जल्द मिडिया ट्रायल में होगा खुलासा

बलिया मामला पर बिहार न्यूज की हैं पैनी नजर
कारण जिले में पुर्व में हुए दंगा के अभियूक्त फिलहाल खुले में घुमते नजर आते हैं
जल्द बेगुसराय के बलिया मामला का होगा मिडिया ट्रायल

16/10/2023

द बिहार न्यूज का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

*ये हैं प्रभात रंजन बिहार के मुंगेर में ट्रैफिक डीएसपी हैं इनके साथ इनका ड्राईवर हैं और साथ खाना खाने की तैयारी हैं ये ह...
15/09/2023

*ये हैं प्रभात रंजन बिहार के मुंगेर में ट्रैफिक डीएसपी हैं इनके साथ इनका ड्राईवर हैं और साथ खाना खाने की तैयारी हैं ये हमारे बेगुसराय जिला के चेरियाबरियारपुर थाना में प्रशिक्षण के दौरान थाना अध्यक्ष थे जहां अपने सहकर्मियों से सैल्यूट लेना इन्हें पसंद नहीं था और ऐक कांस्टेबल , ड्राईवर, चौकीदार,ASI,SI से ये हाथ मिलाकर उनको ऐक समान सम्मान प्रदान करते थे और अभी तक करते हैं जबकि और पदाधिकारी अपना ड्राईवर और बोडिगार्ड को तुच्छ मानसिकता से देखते हैं गजब सादगी हैं इस महान अधिकारी का*

30/06/2023

बेगुसराय नगर थाना के समीप बिजली करेंट से अधेड़ की मौत

विडियो साभार
सोनु कुमार राय

27/06/2023

जिस पति ने पढ़ाकर बनाया अफसर अब उसी को दिया धोखा


22/06/2023

बेगूसराय के बड़े उद्योगपति और CM नीतीश के करीबी के यहां ED और IT रेड,मंत्री विजय चौधरी का पीसी
Sanjay Jaiswal
Samrat Choudhary

वयोवृद्ध भाकपा कार्यकर्ता जीतन सहनी के आकस्मिक निधन पर श्रधांजलि सभा का आयोजन।बखरी। परिहारा गांव के भारतीय कम्युनिष्ट पा...
21/06/2023

वयोवृद्ध भाकपा कार्यकर्ता जीतन सहनी के आकस्मिक निधन पर श्रधांजलि सभा का आयोजन।

बखरी। परिहारा गांव के भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के आजीवन सदस्य रहे वयोवृद्ध जीतन सहनी जीवन के अंतिम क्षण तक लाल झंडा थामे रहे,यह उनकी बड़प्पन है, आज उनके पैतृक निवास स्थान पर उनके निधन के उपरांत आयोजित श्रधांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा जिला कार्यकारणी सदस्य संजीव कुमार सिंह ने कहा उन्होंने आगे कहा कि शहीद कॉमरेड दिगंबर सिंह के जमाने मे भाकपा की सदस्यता लेकर मजदूरों,किसानों की हक-हकूक की लड़ाई में अपने जीवन को न्यौछावर किये रहे,इसलिये उनके निधन के उपरांत भाकपा कार्यकर्ता सहित यहां के सर्वहारा वर्ग मायूस हैं।वही श्रधांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए बखरी भाकपा सहायक अंचल मंत्री जितेन्द्र जीतू ने कहा कि जीवित कोई भी व्यक्ति आदर्श नही बन पाता है, क्योंकि कभी भी वो अपने पथ से भटक सकता है, लेकिन व्यक्ति मृत्यु के बाद आदर्श जरूर कहलाता है यदि अपने अंत समय तक वो अपने पथ से नही भटके, और जितना सहनी अंतिम समय तक भाकपा से जुड़े रहे यह यहां के पार्टी सदस्यों के लिए उन्होंने नजीर पेश किया।कार्यक्रम को बहुआरा के सरपंच रोबिन सहनी, परिहारा मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन तांती,परिहारा उपमुखिया चन्दन कुमार,उपसरपंच रामचंद्र साव,भाकपा नेता कन्तलाल पोद्दार,शाखा सदस्य,सुजीत शर्मा,शिवदेव शर्मा,विक्रम शर्मा,राजेश शर्मा,सागर सहनी, राजकुमार सहनी अन्य आदि लोगों ने श्रधांजलि अर्पित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाश ठाकुर उर्फ गोखले जी ने किया।

21/06/2023

बहुचर्चित आंदोलन

♦️इतना शेयर करें कि रेल मंत्री तक पहुंच जाएं ♦️

बखरी:- ट्रेनों के ठहराव के लिए जल सत्याग्रह का आयोजन

अनुमंडल मुख्यालय के सलौना स्टेशन पर मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांगों को लेकर सलौना रेल यात्री संघर्ष समिति के बैनर तले आशा पोखर में जल सत्याग्रह का आयोजन किया गया है
देखें खबर विशेष
सुमन शांडिल्य के साथ लक्ष्मण कुमार ग्राउंड रिपोर्ट
Koshi24News ETV Bharat Bihar Neeraj Kumar pali News Sadan Tak Ash*t Singh Bolta Khagaria सुमन शांडिल्य Laxman Kumar Rishu Rajput Koshi24News News18 Bihar Risky Vicky
MNL News BIHAR

व्यवहार न्यायालय में योग शिविर आयोजितबखरी(बेगूसराय) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बखरी व्यवहार न्यायालय में बुधवार ...
21/06/2023

व्यवहार न्यायालय में योग शिविर आयोजित

बखरी(बेगूसराय) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बखरी व्यवहार न्यायालय में बुधवार को योग शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान न्यायाधीश एवं न्यायालय कर्मीयो ने योग किया। एसीजेएम रवींद्र कुमार
ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है,योग लोगों को रोगमुक्त बनाता है। इसे प्रत्येक दिन करने से बिमारी दुर रहता है। तथा ताजकी महसूस होता है। मौके पर मुंसिफ सुधीर कुमार पासवान, अभियोजन पदाधिकारी अजय कुमार गुप्ता, अधिवक्ता संघ के महासचिव राजकुमार, सचिव गौरव कुमार, पेशकार श्याम किशोर, मनीष झा, गौतम भारद्वाज, मुकुंद झा, संदीप कुमार, लिपिक अभिषेक कुमार, मुन्ना झा, पंकज कुमार आदि ने योगासन कर स्वस्थ जीवन जीने का संकल्प लिया।

21/06/2023

पुलिस में हु कहीं कुछ नहीं होने देंगें!!सिनियर को खुश कर दो 3 हजार रूपया भी मिलेगा और मेरा प्रमोशन
#वायरल #ऑडियो

20/06/2023

खगड़िया में जदयू विधायक के भतीजा ने महिला को कोड़ों से पिटा
#खगड़िया

16/06/2023

भोजपुरी अभिनेता लोकगायक Neeraj Kumar pali और पुजा गुप्ता का शानदार इंटरव्यू द बिहार न्यूज लाईव पर

16/06/2023

बखरी सलौना रेल यात्री संघर्ष समिति के बैनर तले लंबी दुरी के ट्रेनों के लिए धरना

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard!Sourav Singh Raghuvanshi, Mukti Lal Paswan, Ankit Sharma S...
16/06/2023

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard!

Sourav Singh Raghuvanshi, Mukti Lal Paswan, Ankit Sharma Sur, जय गिरी महाराज जी

11/06/2023

फर्जी गिरफ्तारी का आरोप एक बार फिर लगा परबत्ता के जदयू विधायक पर, रिटायर्ड आर्मी मैन व पत्रकार संतोष राय ने अपनी गिरफ्तारी को बताया फर्जी, कहा - अगुवानी पुल भ्रष्टाचार में विधायक की संलिप्तता, सत्ता के अहंकार में शासन - प्रशासन और कानून की उड़ा रहे हैं धज्जियां

Koshi24News Koshi24News News18 Bihar ETV Bharat Bihar Bolta Khagaria News Sadan Tak

09/06/2023

भारत में सेवा करने वाले ब्रिटिश अधिकारियों को इंग्लैंड लौटने पर सार्वजनिक पद/जिम्मेदारी नहीं दी जाती थी। तर्क यह था कि उन्होंने एक गुलाम राष्ट्र पर शासन किया है जिसकी वजह से उनके दृष्टिकोण और व्यवहार में फर्क आ गया होगा। अगर उनको यहां ऐसी जिम्मेदारी दी जाए, तो वह आजाद ब्रिटिश नागरिकों के साथ भी उसी तरह से ही व्यवहार करेंगे। इस बात को समझने के लिए नीचे दिया गया वाकया जरूर पढ़ें...

एक ब्रिटिश महिला जिसका पति ब्रिटिश शासन के दौरान पाकिस्तान और भारत में एक सिविल सेवा अधिकारी था। महिला ने अपने जीवन के कई साल भारत के विभिन्न हिस्सों में बिताए, अपनी वापसी पर उन्होंने अपने संस्मरणों पर आधारित एक सुंदर पुस्तक लिखी।

महिला ने लिखा कि जब मेरे पति एक जिले के डिप्टी कमिश्नर थे तो मेरा बेटा करीब चार साल का था और मेरी बेटी एक साल की थी। डिप्टी कलेक्टर को मिलने वाली कई एकड़ में बनी एक हवेली में रहते थे। सैकड़ों लोग डीसी के घर और परिवार की सेवा में लगे रहते थे। हर दिन पार्टियां होती थीं, जिले के बड़े जमींदार हमें अपने शिकार कार्यक्रमों में आमंत्रित करने में गर्व महसूस करते थे और हम जिसके पास जाते थे, वह इसे सम्मान मानता था। हमारी शान और शौकत ऐसी थी कि ब्रिटेन में महारानी और शाही परिवार भी मुश्किल से मिलती होगी।

ट्रेन यात्रा के दौरान डिप्टी कमिश्नर के परिवार के लिए नवाबी ठाट से लैस एक आलीशान कंपार्टमेंट आरक्षित किया जाता था। जब हम ट्रेन में चढ़ते तो सफेद कपड़े वाला ड्राइवर दोनों हाथ बांधकर हमारे सामने खड़ा हो जाता और यात्रा शुरू करने की अनुमति मांगता। अनुमति मिलने के बाद ही ट्रेन चलने लगती।

एक बार जब हम यात्रा के लिए ट्रेन में सवार हुए, तो परंपरा के अनुसार, ड्राइवर आया और अनुमति मांगी। इससे पहले कि मैं कुछ बोल पाती, मेरे बेटे का किसी कारण से मूड खराब था। उसने ड्राइवर को गाड़ी न चलाने को कहा। ड्राइवर ने हुक्म बजा लाते हुए कहा, जो हुक्म छोटे सरकार। कुछ देर बाद स्टेशन मास्टर समेत पूरा स्टाफ इकट्ठा हो गया और मेरे चार साल के बेटे से भीख मांगने लगा, लेकिन उसने ट्रेन को चलाने से मना कर दिया। आखिरकार, बड़ी मुश्किल से, मैंने अपने बेटे को कई चॉकलेट के वादे पर ट्रेन चलाने के लिए राजी किया और यात्रा शुरू हुई।

कुछ महीने बाद, वह महिला अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलने यूके लौट आई। वह जहाज से लंदन पहुंचे, उनकी रिहाइश वेल्स में एक काउंटी में थी जिसके लिए उन्हें ट्रेन से यात्रा करनी थी। वह महिला स्टेशन पर एक बेंच पर अपनी बेटी और बेटे को बैठाकर टिकट लेने चली गई। लंबी कतार के कारण बहुत देर हो चुकी थी, जिससे उस महिला का बेटा बहुत परेशान हो गया था। जब वह ट्रेन में चढ़े तो आलीशान कंपाउंड की जगह फर्स्ट क्लास की सीटें देखकर उस बच्चे को फिर गुस्सा आ गया।

ट्रेन ने समय पर यात्रा शुरू की तो वह बच्चा लगातार चीखने-चिल्लाने लगा। वह ज़ोर से कह रहा था, "यह कैसा उल्लू का पट्ठा ड्राइवर है। उसने हमारी अनुमति के बिना ट्रेन चलाना शुरू कर दी है। मैं पापा को बोल कर इसे जूते लगवा लूंगा।" महिला को बच्चे को यह समझाना मुश्किल हो रहा था कि यह उसके पिता का जिला नहीं है, यह एक स्वतंत्र देश है। यहां डिप्टी कमिश्नर जैसा तीसरे दर्जे का सरकारी अफसर तो क्या प्रधानमंत्री और राजा को भी यह अख्तियार नहीं है कि वह लोगों को अपने अहंकार को संतुष्ट करने के लिए अपमानित कर सके।

आज भले ही हमने अंग्रेजों को खदेड़ दिया है लेकिन हमने गुलामी को अभी तक देश बदर नहीं किया। आज भी कई अधिकारी, एसपी, मंत्री, सलाहकार और राजनेता अपने अहंकार को संतुष्ट करने के लिए आम लोगों को घंटों सड़कों पर परेशान करते हैं।

प्रोटोकॉल आम जनता की सुविधा के लिए होना चाहिए, ना कि उनके लिए परेशानी का कारण।
The World Classes, Jaipur

07/06/2023

बखरी में फिर आग ने मचाई तबाही 9 घरों को किया राख

मामला बखरी प्रखंड अंतर्गत बागबन पंचायत के डरहा थान सिंह का हैं

04/06/2023

अभी अभी खगड़िया को जोड़ने वाली ऐक मात्र पुल सुल्तानगंज गंगा पुल को देखिए लाईव गिरते हुए
नीतीश कुमार के राज में पुल ध्वस्त का मामला में भारी उछाल

*शांति निकेतन बलिया को हराकर आराध्या नीलेश इलेवन फाइनल में*महेशवारा में चल रहे तेरहवें शहीद चंदन सिंह स्मृति जिला स्तरीय...
03/06/2023

*शांति निकेतन बलिया को हराकर आराध्या नीलेश इलेवन फाइनल में*

महेशवारा में चल रहे तेरहवें शहीद चंदन सिंह स्मृति जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आखरी सेमीफाइनल मुकाबला शांति निकेतन बलिया बनाम आराध्या नीलेश इलेवन के बीच खेला गया । मैच में टॉस शांति निकेतन बलिया ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए बलिया को ऑपनर राहुल यादव और गोविंदा ने तेज शुरुआत दी लेकिन बीच के ओवर में आराध्या इलेवन के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की लेकिन सोनू बंगाली और अप्पू सरकार के बीच चौथे विकेट के लिए 146 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत बलिया ने निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 248 रनों का विशाल टोटल खड़ा किया ।जिसमें राहुल यादव,सोनू बंगाली,अप्पू सरकार ने क्रमशः 39,70 और 56 रनों का योगदान दिया ।
गेंदबाजी में आराध्या नीलेश इलेवन की तरफ से विक्रम एक्सप्रेस व रासबिहारी ने दो-दो सफलता व तुषार अमर में एक विकेट अपने नाम किया ।

निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए आराध्या नीलेश इलेवन के ऑपनर आदर्श ने तेज शुरुआत दी, लेकिन मध्यक्रम की बल्लेबाजी में जल्दी जल्दी विकेट गिरने की वजह आराध्या नीलेश इलेवन मैच में पिछड़ने लगी, लेकिन मैच में पिछड़ रही आराध्या नीलेश इलेवन को मंजीत,बिट्टू यादव, रामप्रीत,राजू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रोमांचक मुकाबले में शांति निकेतन बलिया को आखरी ओवर के आखरी बॉल पर हराकर फाइनल में प्रवेश किया ।आराध्या नीलेश इलेवन की तरफ से आदर्श,मंजीत,बिट्टू यादव,राजू,रामप्रीत ने क्रमशः 38,33,57,27 और 28 छोटा मगर तेज बल्लेबाजी कर अहम योगदान देकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया ।
इस प्रकार आराध्या नीलेश इलेवन ने शानदार 2 विकेट से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जाने वाली आखरी टीम में अपना नाम दर्ज करवाया ।
आराध्या नीलेश इलेवन टीम की तरफ से बल्लेबाजी में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले बिट्टू यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार इंग्लिश क्लासेज के डायरेक्टर अमित आनंद व रेलकर्मी मनीष कुमार के द्वारा दिया गया ।
मौक पर टूर्नामेंट के अध्यक्ष सुनील रॉय व्यवस्थापक नीतीश कमल उपाध्यक्ष मोनू कुमार, प्रबंधक सुमन कुमार कार्यकर्ता नीतीश अकेला,सिंटू दोनों अंपायर प्रभात, संजीत दोनों स्कोरर आलोक,मनीष व कमेंटेटर अलीशेर समेत काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे ।
फाइनल मुकाबला 4 तारीख रविवार को महेशवारा-ए बनाम आराध्या नीलेश इलेवन के बीच खेला जायेगा ।

02/06/2023

बखरी में अलग अलग जगहों पर आग ने मचायी तबाही राटन सहित हेमनपुर गांव में आग के आतंक से सैकरों लोग हलकान , दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

दही व्यवसायी के घर लगी आग,लाखों की संपत्ति जलकर राखबखरी ।दही व्यवसायी के घर लगी आग,आग इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि को...
01/06/2023

दही व्यवसायी के घर लगी आग,लाखों की संपत्ति जलकर राख

बखरी ।दही व्यवसायी के घर लगी आग,आग इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि कोई भी समान घर से निकालना मुश्किल हो गया।

राटन पंचायत के बभइन गांव के कृष्णनंदन यादव के घर आज दोपहर करीब डेढ़ बजे आग उस समय लग गयी जब घर मे सबलोग कड़ी धूप में आराम कर रहे थे।आग लगते ही इतना न विकराल रूप धारण कर लिया कि घर लोग भागकर किसी तरह अपना जान बचाने में ही कामयाब रहे बांकी सबकुछ जलकर स्वाहा हो गया।
बताया जाता है कि बिजकी से घर मे आग लगी,जिससे घर रखे गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया,गैस सिलेंडर फट कर लगभग 500 मीटर की दूरी लालो ठीकेदार के घर के आगे गिरा जिसे वाहन भी आग पकड़ लिया,लेकिन उपलब्ध लोगों की तत्प्रता से तुरत आग बुझा दिया।साथ ही लगभग 200 मीटर की दूरी पर शंकर महतों के दरबाजे पर खड़ी स्कार्पियो का पिछला भाग आग से पिघल गया।
जबतक बखरी से दमकल आया तबतक स्थानीय लोग किसी तरह आग पर काबू पा लिया,संयोग था कि अगले में में दो पम्पिंग सेट चल रहा था जो आग बुझाने में सहायक सिद्ध हुआ।

अचानक लगी आग से घर मे रखा दो बड़ा फ्रीज,दो बड़ा ट्रंक,चदरा का चार कोठी,लगभग 50 भरी चांदी की जेवरात,पच्चास हजार नगद रुपिया,दो मोटरसाइकिल,दूध का 10 केन,लगभग लाखों रुपिया का दही,लगभग बीस क्विंटल अनाज,घर मे रखा फर्नीचर,कपड़ा,बक्सा आदि समान जलकर राख हो गया।पीड़ित कृष्णनंदन यादव दही का कारबार करते हैं।

Address

Patna
800001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when THE BIHAR NEWS LIVE 24×7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Media/News Companies in Patna

Show All